2025

                         

आज का पांचांग दिन रविवार दिनांक 09/11/2025

                                     

                  🌞सुप्रभातम🌞 

      ⚜️««« *आज का पंचांग* »»»⚜️

       दिनांक:- 09/11/2025, रविवार


*जय श्री राम*

कलियुगाब्द........................5127

विक्रम संवत्.......................2082

शक संवत्...........................1947

रवि.............................दक्षिणायन

मास...............................मार्गशीर्ष

पक्ष....................................कृष्ण

तिथी.................................पंचमी

रात्रि 01.59 पर्यंत पश्चात षष्ठी

सूर्योदय.......प्रातः 06.36.10 पर

सूर्यास्त........संध्या 05.45.55 पर

सूर्य राशि.............................तुला

चन्द्र राशि..........................मिथुन

गुरु राशि.............................कर्क

नक्षत्र.................................आर्द्रा

रात्रि 08.08 पर्यंत पश्चात पुनर्वसु

योग....................................सिद्ध

दोप 03.00 पर्यंत पश्चात साध्य

करण................................कौलव

दोप 03.11 पर्यंत पश्चात तैतिल

ऋतु..........................(सह:) हेमंत

दिन..................................रविवार


🇬🇧 *आंग्ल मतानुसार :-*

09 नवम्बर सन 2025 ईस्वी ।


☸ शुभ अंक.........................9

🔯 शुभ रंग.........................नीला


👁‍🗨 *अभिजीत मुहूर्त :-*

दोप 11.48 से 12.32 तक ।


👁‍🗨*राहुकाल :-*

संध्या 04.18 से 07.41 तक ।


🌞 *उदय लग्न मुहूर्त :-*

*तुला*

04:57:30 07:12:12

*वृश्चिक*

07:12:12 09:28:18

*धनु*

09:28:18 11:33:54

*मकर*

11:33:54 13:21:00

*कुम्भ*

13:21:00 14:54:33

*मीन*

14:54:33 16:25:45

*मेष*

16:25:45 18:06:30

*वृषभ*

18:06:30 20:05:10

*मिथुन*

20:05:10 22:18:53

*कर्क*

22:18:53 24:35:02

*सिंह*

24:35:02 26:46:51

*कन्या*

26:46:51 28:57:30


🚦 *दिशाशूल :-*

पश्चिमदिशा - यदि आवश्यक हो तो दलिया, घी या पान का सेवनकर यात्रा प्रारंभ करें । 


✡ *चौघडिया :-*

प्रात: 08.01 से 09.24 तक चंचल

प्रात: 09.24 से 10.46 तक लाभ

प्रात: 10.46 से 12.09 तक अमृत

दोप. 01.32 से 02.54 तक शुभ

सायं 05.40 से 07.17 तक शुभ

संध्या 07.17 से 08.55 तक अमृत

रात्रि 08.55 से 10.32 तक चंचल । 


💮 *आज का मंत्रः*

॥ ॐ माधवाय नम: ॥


 *संस्कृत सुभाषितानि :-*

*श्रीमद्भगवतगीता (चतुर्दशोऽध्यायः - गुणत्रयविभागयोगः) -*

सत्त्वं रजस्तम इति गुणाः प्रकृतिसंभवाः ।

निबध्नन्ति महाबाहो देहे देहिनमव्ययम् ॥१४- ५॥  

अर्थात :

हे अर्जुन! सत्त्वगुण, रजोगुण और तमोगुण -ये प्रकृति से उत्पन्न तीनों गुण अविनाशी जीवात्मा को शरीर में बाँधते हैं॥5॥ 


🍃 *आरोग्यं सलाह :-*

*फ्लू से लड़ने के लिए आसान घरेलू उपचार -*


*2. शहद और नींबू -*

विटामिन सी का बहुत ही अच्छा स्रोत नींबू एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-वायरल है और संक्रमण की प्रगति को रोकने के लिए उत्कृष्ट है। यह प्रतिरक्षा प्रणाली या इम्यून सिस्टम को मजबूत करता है और ठंड और फ्लू के लक्षणों से छुटकारा पाने में मदद करता है। शहद और नींबू ना सिर्फ स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है बल्कि त्वचा के लिए भी बहुत उपयोगी है। इससे कोलेस्ट्रॉल,वजन, मुंह से दुर्गन्ध इत्यादि कई सारी समस्याओं से छुटकारा पाने में सहायता मिलती है।


⚜ *आज का राशिफल :-*


🐏 *राशि फलादेश मेष :-*

*(चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ)*

नवीन वस्त्राभूषण की प्राप्ति होगी। कोई बड़ा कार्य हो जाने से प्रसन्नता रहेगी। निवेश लाभदायक रहेगा। भाग्योन्नति के प्रयास सफल रहेंगे। रोजगार में वृद्धि होगी। व्यावसायिक यात्रा लाभदायक रहेगी। बेरोजगारी दूर करने के प्रयास सफल रहेंगे। विवाद से बचें। आवश्यक वस्तु गुम हो सकती है।


🐂 *राशि फलादेश वृष :-*

*(ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)*

व्यापार ठीक चलेगा। आय होगी। विवेक का प्रयोग करें। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। मित्रों का सहयोग प्राप्त होगा। व्ययवृद्धि से तनाव रहेगा। किसी व्यक्ति के उकसावे में न आएं। विवाद से बचें। पारिवारिक चिंता बनी रहेगी। काम में मन नहीं लगेगा।


👫 *राशि फलादेश मिथुन :-*

*(का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह)*

नए अनुबंध हो सकते हैं। रोजगार में वृद्धि होगी। रुके कार्य पूर्ण होंगे। प्रसन्नता रहेगी। नौकरी में उच्चाधिकारी की प्रसन्नता प्राप्त होगी। बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे। लंबी यात्रा हो सकती है। लाभ होगा। प्रशंसा मिलेगी। घर-बाहर पूछ-परख रहेगी। प्रमाद न करें।


🦀 *राशि फलादेश कर्क :-*

*(ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)*

व्यवसाय मनोनुकूल लाभ देगा। कार्य पूर्ण होंगे। प्रसन्नता रहेगी। प्रतिष्ठा बढ़ेगी। भाग्य का साथ मिलेगा। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। जोखिम न लें। भाइयों का सहयोग मिलेगा। आय में वृद्धि होगी। आर्थिक उन्नति के प्रयास सफल रहेंगे। कोई बड़ा कार्य कर पाएंगे।


🦁 *राशि फलादेश सिंह :-*

*(मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)*

राजकीय सहयोग से कार्य पूर्ण व लाभदायक रहेंगे। कारोबार मनोनुकूल रहेगा। शेयर मार्केट में जोखिम न लें। नौकरी में चैन रहेगा। घर-बाहर प्रसन्नता बनी रहेगी। दुष्टजन हानि पहुंचा सकते हैं। ध्यान रखें। तीर्थदर्शन हो सकता है। सत्संग का लाभ मिलेगा।


👩‍🦰 *राशि फलादेश कन्या :-*

*(ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)*

व्यापार ठीक चलेगा। जोखिम व जमानत के कार्य बिलकुल न करें। वाहन, मशीनरी व अग्नि आदि के प्रयोग से हानि की आशंका है, सावधानी रखें। दूसरों के झगड़ों में हस्तक्षेप न करें। आवश्यक वस्तु समय पर नहीं मिलने से क्षोभ होगा। फालतू की बातों पर ध्यान न दें।


⚖ *राशि फलादेश तुला :-*

*(रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)*

राजकीय सहयोग प्राप्त होगा। वैवाहिक प्रस्ताव प्राप्त हो सकता है। कारोबार से लाभ होगा। नौकरी में प्रभाव बढ़ेगा। कोई बड़ा कार्य करने की योजना बन सकती है। कार्यसिद्धि होगी। सुख के साधनों पर व्यय होगा। प्रसन्नता रहेगी। प्रमाद न करें। शत्रुओं का पराभव होगा।


🦂 *राशि फलादेश वृश्चिक :-*

*(तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)*

प्रॉपर्टी ब्रोकर्स के लिए सुनहरा मौका साबित हो सकता है। भाग्योन्नति के प्रयास सफल रहेंगे। रोजगार में वृद्धि के योग हैं। स्वास्थ्‍य कमजोर रहेगा। आय में वृद्धि होगी। व्यस्तता रहेगी। मित्रों की सहायता कर पाएंगे। संपत्ति के बड़े सौदे बड़ा लाभ दे सकते हैं।


🏹 *राशि फलादेश धनु :-*

*(ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे)*

बौद्धिक कार्य सफल रहेंगे। किसी प्रबुद्ध व्यक्ति का मार्गदर्शन मिल सकता है। यात्रा मनोरंजक रहेगी। पारिवारिक मांगलिक कार्य हो सकता है। नौकरी में अधिकार बढ़ सकते हैं। उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे। मेहनत का फल पूरा नहीं मिलेगा। स्वास्थ्य खराब हो सकता है।


🐊 *राशि फलादेश मकर :-*

*(भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी)*

आय में निश्चितता रहेगी। व्यवसाय ठीक चलेगा। लेन-देन में सावधानी रखें। किसी भी अपरिचित व्यक्ति पर अंधविश्वास न करें। शोक संदेश मिल सकता है। विवाद को बढ़ावा न दें। किसी के उकसाने में न आएं। व्यस्तता रहेगी। थकान व कमजोरी रहेगी। काम में मन नहीं लगेगा।


🏺 *राशि फलादेश कुंभ :-*

*(गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)*

कार्यसिद्धि से प्रसन्नता रहेगी। आय में वृद्धि होगी। सामाजिक कार्य करने के अवसर मिलेंगे। मेहनत सफल रहेगी। बिगड़े काम बनेंगे। घर-बाहर पूछ-परख रहेगी। जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे। पार्टनरों का सहयोग मिलेगा। समय की अनुकूलता का लाभ लें। धनार्जन होगा।


🐟 *राशि फलादेश मीन :-*

*(दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)*

नए मित्र बनेंगे। अच्‍छी खबर मिलेगी। प्रसन्नता रहेगी। कार्यों में गति आएगी। विवेक का प्रयोग करें। लाभ में वृद्धि होगी। मित्रों के सहयोग से किसी बड़ी समस्या का हल मिलेगा। व्यापार ठीक चलेगा। घर-बाहर सुख-शांति रहेगी। पुराने संगी-साथी व रिश्तेदारों से मुलाकात होगी।


☯ *आज का दिन सभी के लिए मंगलमय हो ।*


।। 🐚 *शुभम भवतु* 🐚 ।।


🇮🇳🇮🇳 *भारत माता की जय*  🚩🚩

 













You Tube: 

1. Youtube:  ग्रह वाणी   
https://youtube.com/shorts/xqc6820XshI?si=3BPhBlfPj8-AJ3Bo

2. Youtube:  B I News
https://youtu.be/VwwU7GSmc8o?si=Y4y_DG_etYEolPQ0


PLEASE:- Like & Share 

                     
🚩🚩भारत माता की जय🚩🚩

                                                              


आज का पांचांग दिन शनिवार दिनांक 08/11/2025



                  🌞सुप्रभातम🌞 

      ⚜️««« *आज का पंचांग* »»»⚜️

       दिनांक:- 08/11/2025, शनिवार


     *जय श्री राम*

*तृतीया, कृष्ण पक्ष,* 

*मार्गशीर्ष*

(समाप्ति काल)


तिथि------------ तृतीया 07:31:35.       तक 

तिथि----- चतुर्थी 28:24:56(क्षय )

पक्ष-------------------------- कृष्ण

नक्षत्र----------मृगशिरा 22:01:29

योग--------------- शिव 18:30:49

करण-------- विष्टि भद्र 07:31:35

करण--------------- बव 17:54:18

करण----------- बालव 28:24:56

वार------------------------ शनिवार

माह---------------------- मार्गशीर्ष

चन्द्र राशि------   वृषभ 11:13:30

चन्द्र राशि-----------------    मिथुन

सूर्य राशि--------------------    तुला

रितु--------------------------- हेमंत

आयन-------------‐---- दक्षिणायण

संवत्सर------------------- विश्वावसु

संवत्सर (उत्तर) --------------सिद्धार्थी

विक्रम संवत---------------- 2082

गुजराती संवत-------------- 2082 

शक संवत------------------ 1947 

कलि संवत------------------ 5126

सूर्योदय---------------- 06:36:01

सूर्यास्त----------------- 17:29:31

दिन काल-------------- 10:53:30

रात्री काल-------------- 13:07:13

चंद्रास्त----------------- 09:43:42

चंद्रोदय----------------- 19:59:55

लग्न ---- तुला 21°40' , 201°40'

सूर्य नक्षत्र----------------- विशाखा

चन्द्र नक्षत्र---------------- मृगशिरा 

नक्षत्र पाया------------------- लोहा 


*🚩💮🚩  पद, चरण  🚩💮🚩*


वो---- मृगशिरा 11:13:30


का---- मृगशिरा 16:36:31


की---- मृगशिरा 22:01:29


 कु---- आर्द्रा 27:28:31


*💮🚩💮    ग्रह गोचर    💮🚩💮*


        ग्रह =राशी   , अंश  ,नक्षत्र,  पद

============================

सूर्य=  तुला 22°49 ,      विशाखा  1       ती

चन्द्र= मेष  04°30 ,      मृगशिरा .  4     की 

बुध = वृश्चिक  12°52 ' अनुराधा   3      नू

शु क्र= तुला 07°05,       स्वाति   , 1      रू

मंगल= वृश्चिक 08°30 '  अनुराधा   2      नी

गुरु= कर्क  00°30       पुनर्वसु,     4      ही 

शनि=मीन 01°58 '    पूo भा o  , 4       दी 

राहू=(व) कुम्भ 20°50 पू o भा o,     1   से 

केतु= (व) सिंह 20°50 पूoफा o   3       टी 

============================


*🚩💮🚩 शुभा$शुभ मुहूर्त 🚩💮🚩*


राहू काल 09:19 - 10:41 अशुभ

यम घंटा 13:24 - 14:46 अशुभ

गुली काल 06:36 - 07:58 अशुभ 

अभिजित 11:41 - 12:25 शुभ

दूर मुहूर्त 08:03 - 08:47 अशुभ

वर्ज्यम 29:40* - 31:08* अशुभ

प्रदोष 17:30 - 20:10        शुभ


💮चोघडिया, दिन


काल 06:36 07:58 अशुभ

शुभ 07:58 - 09:19 शुभ

रोग 09:19 - 10:41 अशुभ

उद्वेग 10:41 - 12:03 अशुभ

चर 12:03 13:24 शुभ

लाभ 13:24 14:46 शुभ

अमृत 14:46 16:08 शुभ

काल 16:08 17:30 अशुभ


🚩चोघडिया, रात


लाभ 17:30 - 19:08 शुभ

उद्वेग 19:08 - 20:46 अशुभ

शुभ 20:46 - 22:25 शुभ

अमृत 22:25 - 24:03* शुभ

चर 24:03* - 25:42* शुभ

रोग 25:42* - 27:20* अशुभ

काल 27:20*28:58* अशुभ

लाभ 28:58* - 30:37* शुभ


💮होरा, दिन


शनि 06:36- 07:30

बृहस्पति 07:30- 08:25

मंगल 08:25- 09:19

सूर्य 09:19- 10:14

शुक्र 10:14 -11:08

बुध 11:08 -12:03

चन्द्र 12:03 -12:57

शनि 12:57- 13:52

बृहस्पति 13:52- 14:46

मंगल 14:46- 15:41

सूर्य 15:41- 16:35

शुक्र 16:35 -17:30


🚩होरा, रात


बुध 17:30- 18:35

चन्द्र 18:35- 19:41

शनि 19:41- 20:46

बृहस्पति 20:46- 21:52

मंगल 21:52- 22:58

सूर्य 22:58 -24:03

शुक्र 24:03-25:09

बुध 25:09-26:14

चन्द्र 26:14-27:20

शनि 27:20-28:26

बृहस्पति 28:26-29:31

मंगल 29:31-30:37


*🚩उदयलग्न प्रवेशकाल  🚩* 


तुला   >  05:02  से  07:14    तक

वृश्चिक > 07:14 से  09:34     तक

धनु     > 09:34  से  11:42     तक

मकर   > 11:42 से  13:14     तक

कुम्भ   > 13:14  से  14:48     तक

मीन    > 14:48  से  16:24     तक

मेष     > 16:24  से  17:54     तक     

वृषभ   > 17:54 से  19:48     तक

मिथुन  > 19:48 से 22:16      तक

कर्क    > 22:16  से 00:28    तक

सिंह    > 00:28 से  02:34      तक

कन्या  > 02:34  से   05:04    तक

=======================


*🚩विभिन्न शहरों का रेखांतर (समय)संस्कार*


       (लगभग-वास्तविक समय के समीप) 

दिल्ली +10मिनट--------- जोधपुर -6 मिनट

जयपुर +5 मिनट------ अहमदाबाद-8 मिनट

कोटा   +5 मिनट------------ मुंबई-7 मिनट

लखनऊ +25 मिनट--------बीकानेर-5 मिनट

कोलकाता +54-----जैसलमेर -15 मिनट


*नोट*-- दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है। 

प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है। 

चर में चक्र चलाइये , उद्वेगे थलगार ।

शुभ में स्त्री श्रृंगार करे,लाभ में करो व्यापार ॥

रोग में रोगी स्नान करे ,काल करो भण्डार ।

अमृत में काम सभी करो , सहाय करो कर्तार ॥

अर्थात- चर में वाहन,मशीन आदि कार्य करें ।

उद्वेग में भूमि सम्बंधित एवं स्थायी कार्य करें ।

शुभ में स्त्री श्रृंगार ,सगाई व चूड़ा पहनना आदि कार्य करें ।

लाभ में व्यापार करें ।

रोग में जब रोगी रोग मुक्त हो जाय तो स्नान करें ।

काल में धन संग्रह करने पर धन वृद्धि होती है ।

अमृत में सभी शुभ कार्य करें ।


*💮दिशा शूल ज्ञान-------------पूर्व*

परिहार-: आवश्यकतानुसार यदि यात्रा करनी हो तो लोंग अथवा कालीमिर्च खाके यात्रा कर सकते है l

इस मंत्र का उच्चारण करें-:

*शीघ्र गौतम गच्छत्वं ग्रामेषु नगरेषु च l*

*भोजनं वसनं यानं मार्गं मे परिकल्पय: ll*


*🚩  अग्नि वास ज्ञान  -:*

*यात्रा विवाह व्रत गोचरेषु,*

*चोलोपनिताद्यखिलव्रतेषु ।*

*दुर्गाविधानेषु सुत प्रसूतौ,*

*नैवाग्नि चक्रं परिचिन्तनियं ।।* *महारुद्र व्रतेSमायां ग्रसतेन्द्वर्कास्त राहुणाम्*

*नित्यनैमित्यके कार्ये अग्निचक्रं न दर्शायेत् ।।*


 15 + 3 + 7 + 1 = 26  ÷ 4 = 2 शेष

 आकाश लोक पर अग्नि वास हवन के लिए अशुभ कारक है l


*🚩💮 ग्रह मुख आहुति ज्ञान 💮🚩*


सूर्य नक्षत्र से अगले 3 नक्षत्र गणना के आधार पर क्रमानुसार सूर्य , बुध , शुक्र , शनि , चन्द्र , मंगल , गुरु , राहु केतु  आहुति जानें । शुभ ग्रह की आहुति हवनादि कृत्य शुभपद होता है


मंगल ग्रह मुखहुति


*💮    शिव वास एवं फल -:*


   18 + 18 + 5 = 41 ÷ 7 =  6 शेष


क्रीड़ायां = शोक, दुःख कारक


*🚩भद्रा वास एवं फल -:*


*स्वर्गे भद्रा धनं धान्यं ,पाताले च धनागम:।*

*मृत्युलोके यदा भद्रा सर्वकार्य विनाशिनी।।*


7:32 तक  समाप्त 


स्वर्ग लोक  =  शुभ कारक 


*💮🚩    विशेष जानकारी   🚩💮*


*चतुर्थी व्रत चंद्रोदय रात्री 19:59*


*चतुर्थी क्षय*


*💮🚩💮   शुभ विचार   💮🚩💮*


अहिं नृपं च शार्दुलं बरटि बालकं तथा ।

परश्वानं च मूर्ख च सप्त सुप्तान्न बोधयेत् ।।

।चाo नीo।।


   इन सातो को नींद से नहीं जगाना चाहिए...

१. साप 

२. राजा 

३. बाघ 

४. डंख करने वाला कीड़ा 

५. छोटा बच्चा 

६. दुसरो का कुत्ता 

७. मुर्ख


*🚩💮🚩  सुभाषितानि  🚩💮🚩*


गीता -: सांख्ययोग - अo-2


विषया विनिवर्तन्ते निराहारस्य देहिनः।

 रसवर्जं रसोऽप्यस्य परं दृष्टवा निवर्तते॥


इन्द्रियों द्वारा विषयों को ग्रहण न करने वाले पुरुष के भी केवल विषय तो निवृत्त हो जाते हैं, परन्तु उनमें रहने वाली आसक्ति निवृत्त नहीं होती। इस स्थितप्रज्ञ पुरुष की तो आसक्ति भी परमात्मा का साक्षात्कार करके निवृत्त हो जाती है

 ॥59॥


*💮🚩   दैनिक राशिफल   🚩💮*


देशे ग्रामे गृहे युद्धे सेवायां व्यवहारके।

नामराशेः प्रधानत्वं जन्मराशिं न चिन्तयेत्।।

विवाहे सर्वमाङ्गल्ये यात्रायां ग्रहगोचरे।

जन्मराशेः प्रधानत्वं नामराशिं न चिन्तयेत ।।


🐏मेष

धन प्राप्ति सुगम होगी। कानूनी बाधा दूर होकर लाभ होगा। पूँजी निवेश बढ़ेगा। पहले किए गए कार्यों का लाभदायी फल आज मिल सकेगा। संतान के कामों से खुशी होगी। व्यापार-व्यवसाय में तरक्की होगी। धर्म-कर्म में रुचि रहेगी। यात्रा सफल रहेगी।


🐂वृष

पुराने संगी-साथियों से मुलाकात होगी। शुभ समाचार प्राप्त होंगे। व्यवसाय ठीक चलेगा। लाभ होगा। परिश्रम का पूरा परिणाम मिलेगा। अच्छी व सुखद स्थितियाँ निर्मित होंगी। विरोधी आपकी छवि खराब करने का प्रयास कर सकते हैं। व्यावसायिक सफलता से मनोबल बढ़ेगा।


👫मिथुन

व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। रोजगार मिलेगा। अप्रत्याशित लाभ होगा। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। विवाद न करें। नौकरी करने वालों को ऐच्छिक स्थानांतरण एवं पदोन्नति मिलने की संभावना है। स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही न करें।


🦀कर्क

फालतू खर्च होगा। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। वाणी पर नियंत्रण रखें। चिंता रहेगी। व्यवसाय ठीक चलेगा। नवीन मुलाकातों से लाभ होगा। आमदनी बढ़ेगी। रुका धन मिलने से निवेश में वृद्धि होने के योग हैं। उदर संबंधी विकार हो सकते हैं।


🐅सिंह

भागदौड़ रहेगी। घर-परिवार का सहयोग प्राप्त होगा। राजकीय सहयोग मिलेगा। कार्यकुशलता सहयोग से लाभान्वित होंगे। काम में मन लगेगा। स्वयं का सोच अनुकूल रहेगा। रिश्तेदारों से संबंधों की मर्यादा बनाए रखें। शारीरिक कष्‍ट से बाधा संभव है।


🙎‍♀️कन्या

प्रयास सफल रहेंगे। प्रशंसा प्राप्त होगी। धन प्राप्ति सुगम होगी। वाणी पर नियंत्रण रखें। लाभ होगा। व्यवसाय अच्छा चलेगा। कार्य क्षेत्र में नई योजनाओं से लाभ होगा। लगन, मेहनत का उचित फल मिल सकेगा। क्रोध एवं उत्तेजना पर संयम रखें। विवाद सुलझेंगे।


⚖️तुला

नया काम, व्यवसाय आदि की बात बनेगी। घर-बाहर तनाव रहेगा। विवाद को बढ़ावा न दें। जल्दबाजी न करें। नई योजना बनेगी। नए अनुबंध होंगे। किसी मामले में कटु अनुभव मिल सकते हैं। सरकारी, कानूनी विवाद सुलझेंगे। जोखिम, लोभ, लालच से बचें।


🦂वृश्चिक

बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे। यात्रा सफल रहेगी। आपसी मतभेद, मनमुटाव बढ़ेगा। किसी से मदद की उम्मीद नहीं रहेगी। आर्थिक समस्या बनी रहेगी। व्यसनाधीनता से बचें। व्यापार, रोजगार मध्यम रहेगा। विवाद से क्लेश होगा। शारीरिक कष्ट संभव है।


🏹धनु

जोखिम व जमानत के कार्य टालें। परिवार की स्थिति अच्छी रहेगी। रचनात्मक काम करेंगे। कर्मचारियों पर निगाह रखें। परिवार की समस्या का उचित समाधान होगा। चोट, चोरी व विवाद आदि से हानि संभव है। पुराना रोग उभर सकता है।


🐊मकर

भूमि व भवन संबंधी बाधा दूर होगी। रोजगार मिलेगा। संतान के स्वास्थ्य में सुधार होगा। सोचे कामों में मनचाही सफलता मिलेगी। व्यापारिक निर्णय समय पर लेना होंगे। पुरानी बीमारी उभर सकती है। चोट व रोग से बाधा संभव है। बेचैनी रहेगी।


🍯कुंभ

पार्टी व पिकनिक का आनंद मिलेगा। विद्यार्थी वर्ग को सफलता मिलेगी। व्यवसाय ठीक चलेगा। प्रमाद न करें। नए कार्यों, योजनाओं की चर्चा होगी। लाभदायी समाचार आएँगे। समाज में आपके कार्यों की प्रशंसा होगी। साहस, पराक्रम बढ़ेगा। विश्वासप्रद माहौल रहेगा।


🐟मीन

धैर्य रखें। अस्वस्थता बनी रहेगी। खुद के प्रयत्नों से ही जनप्रियता एवं सम्मान मिलेगा। रोजगार के क्षेत्र में संभावनाएँ बढ़ेंगी। स्थायी संपत्ति संबंधी खटपट हो सकती है। पुराना रोग उभर सकता है। भागदौड़ रहेगी। दु:खद समाचार मिल सकता है।


*🚩आपका दिन मंगलमय हो🚩**जय श्री राम                                                                           अहंकार सत्य को स्वीकार नहीं करता है और सत्य को जानने वाला कभी अहंकार नहीं करता है*

*अपने सत्य को सिद्ध करने के लिए किसी से भी जिद्द करने की जरूरत नहीं है क्योंकि सत्य खुद सही समय पर स्वयं सिद्ध हो जाता है*                                                                                                          *सुप्रभात.......*               

*आपका दिन मंगलमय हो*











You Tube: 

1. Youtube:  ग्रह वाणी   
https://youtube.com/shorts/xqc6820XshI?si=3BPhBlfPj8-AJ3Bo

2. Youtube:  B I News
https://youtu.be/VwwU7GSmc8o?si=Y4y_DG_etYEolPQ0


PLEASE:- Like & Share 

                     
🚩🚩भारत माता की जय🚩🚩

चिपक कर सोने से हैं गज़ब के फायदे, जो हर कपल को जानने चाहिए, स्वास्थ्य और प्यार दोनों के लिए फायदेमंद

पति पत्नी चिपक कर सोने से क्या फायदा होता है? चिपक के सोना यानी कि अपने पार्टनर को गले लगा कर सोना सिर्फ प्यार का इजहार नहीं बल्कि सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है, इससे तनाव कम होता है, नींद बेहतर आती है और रिश्ता भी मजबूत होता है.
चिपक कर सोने से हैं गज़ब के फायदे, जो हर कपल को जानने चाहिए, स्वास्थ्य और प्यार दोनों के लिए फायदेमंद
कडलिंग यानी अपने पार्टनर को गले लगाकर सोना सिर्फ एक रोमांटिक एहसास नहीं है, बल्कि ये आपके शरीर और मन दोनों के लिए बेहद फायदेमंद है. जब आप अपने पार्टनर के साथ क्लोज होकर सोते हैं, तो सिर्फ प्यार ही नहीं बढ़ता, बल्कि स्ट्रेस कम होता है, नींद गहरी आती है और रिश्ता भी मजबूत होता है. ये नजदीकियां मन को सुकून देती हैं, स्ट्रेस को कम करती हैं और नींद को भी बेहतर बनाती हैं. कई स्टडीज में ये बात सामने आई है कि पार्टनर के साथ क्लोज होकर सोना, शरीर में ऑक्सीटोसिन नाम के हार्मोन को बढ़ाता है, जो हमारे मूड को खुश रखता है, दिल को हेल्दी बनाता है और रिलेशनशिप को गहराई देता है. इसलिए कहा जा सकता है कि चिपक कर सोना सिर्फ प्यार जताने का तरीका नहीं, बल्कि एक हेल्दी और हैप्पी रिलेशनशिप का सीक्रेट है. आइए जानते हैं अपने पार्टनर के साथ क्लोज होकर सोने से आपके शरीर में किस तरह के बदलाव होते हैं या किस तरह का असर नजर आता है.

पार्टनर के साथ चिपक कर सोने के फायदे (Amazing Benefits Of Sleeping While Cuddling With Your Partner)

स्ट्रेस को कम करें (Reduces Stress)

जब आप अपने पार्टनर के साथ गले लगकर सोते हैं, तो शरीर से ऑक्सीटोसिन नामक हार्मोन निकलता है, जिसे लव हार्मोन कहा जाता है. ये हार्मोन मूड को बेहतर करता है, जिससे टेंशन और चिंता कम होती है और आप रिलैक्स महसूस करते हैं.

नींद की क्वालिटी बेहतर करें (Improves Sleep Quality)

पार्टनर की बॉडी हीट और दिल की धड़कन से मिलने वाला सुकून नींद को गहरा और रिलैक्सिंग बनाता है. जो कपल्स साथ सोते हैं, उन्हें सिंगल लोगों की तुलना में बेहतर नींद आती है.

रिलेशनशिप को मजबूत बनाएं (Strengthens Relationship)

गले लगकर सोने से इमोशनल बॉन्ड और ट्रस्ट बढ़ता है. जब आप रोज़ रात को एक-दूसरे को गले लगाकर सोते हैं, तो आपके बीच का प्यार और समझ दोनों गहरी होती जाती हैं.

ब्लड प्रेशर कंट्रोल में रखे (Controls Blood Pressure)

ऑक्सीटोसिन का असर सिर्फ मूड पर ही नहीं, बल्कि शरीर पर भी पड़ता है. इससे ब्लड प्रेशर नॉर्मल रहता है और दिल की सेहत बेहतर होती है.

डिप्रेशन को दूर रखे (Reduces Depression)

पार्टनर का टच और उनकी वॉर्मथ आपके मन को शांत करती है. इससे अकेलापन महसूस नहीं होता और डिप्रेशन का खतरा भी कम होता है.

इम्यूनिटी बढ़ाए (Boosts Immunity)

गले लगने से जो ऑक्सीटोसिन रिलीज होता है, वह इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाता है. इससे शरीर बीमारियों से लड़ने में सक्षम होता है.

बॉडी टेंपरेचर बैलेंस करे (Balances Body Temperature)

स्किन-टू-स्किन टच से शरीर का तापमान संतुलित रहता है. इससे नींद आरामदायक होती है, खासकर सर्दियों में चिपककर सोना बेहद सुखद और सेहतमंद साबित होता है

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. B.I.News (www.newsbin24.com) इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.



नौकरी के बाद क्या PF अकाउंट हो जाता है बंद? जानिए कितने समय तक मिलता है ब्याज, वरना फंस सकता है पैसा........

EPFO के नए नियमों के मुताबिक, अगर कोई व्यक्ति लंबे समय तक बेरोजगार रहता है, तो अब वह अपनी पेंशन (EPS) की रकम 2 महीने बाद नहीं, बल्कि 36 महीने बाद निकाल सकेगा.

अगर आपने हाल ही में नौकरी छोड़ी है या नई जॉब जॉइन करने से पहले ब्रेक लिया है, तो यह खबर आपके लिए बहुत काम की है. कई लोगों के मन में सवाल होता है कि क्या नौकरी छोड़ने पर उनका PF अकाउंट बंद हो जाता है या फिर उस पर ब्याज मिलना रुक जाता है. EPFO (Employees' Provident Fund Organisation) ने इसको लेकर नियम बनाए हुए हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में...

PF अकाउंट क्या है और क्यों जरूरी है?

हर सैलरीड कर्मचारी का PF अकाउंट होता है, जिसे EPFO मैनेज करता है. इसमें हर महीने आपकी बेसिक सैलरी का 12 फीसदी हिस्सा जमा होता है और उतना ही हिस्सा कंपनी की तरफ से भी जोड़ा जाता है. यानी हर महीने आपकी सैलरी से एक तय रकम आपकी सेविंग के रूप में PF अकाउंट में जाती रहती है. यही फंड आगे चलकर आपकी रिटायरमेंट और पेंशन की लाइफलाइन बनता है.

PF अकाउंट नहीं होगा बंद

EPFO के नियमों के मुताबिक, अगर कोई कर्मचारी नौकरी छोड़ देता है या उसकी नौकरी चली जाती है, तब भी उसका PF अकाउंट एक्टिव रहता है. जब तक आपके अकाउंट में पैसा जमा है और आपकी उम्र 58 साल से कम है, तब तक हर साल ब्याज मिलता रहेगा.

यानि कि आपका पैसा रुकता नहीं है, बल्कि साल-दर-साल बढ़ता रहता है. यह ब्याज तब तक मिलता है जब तक आपका अकाउंट इनएक्टिव नहीं माना जाता.

EPFO कितने समय तक देता है ब्याज?

EPFO के नियमों के अनुसार, अगर तीन साल तक आपके PF अकाउंट में कोई नया योगदान (contribution) नहीं आता है, तो अकाउंट “इनऑपरेटिव” हो जाता है. इसका मतलब यह हुआ कि नौकरी छोड़ने के बाद तीन साल तक ब्याज मिलता रहेगा, लेकिन अगर इस दौरान कोई नई जॉब नहीं की और योगदान नहीं हुआ, तो चौथे साल से ब्याज बंद हो जाएगा.

उदाहरण के तौर पर, अगर किसी ने  में  नवंबर 2025 में नौकरी छोड़ी है और उसके बाद किसी नई कंपनी में योगदान नहीं हुआ, तो उसे नवंबर 2028 तक ब्याज मिलेगा. इसके बाद ब्याज मिलना बंद हो जाएगा.हालांकि, यह जरूरी है समझना कि ब्याज रुकने का मतलब आपका पैसा खत्म होना नहीं है. जो रकम पहले से जमा है और जो ब्याज अब तक जुड़ा है, वो सुरक्षित रहता है.

58 की उम्र के बाद क्यों रुक जाता है ब्याज?

EPFO के नियम के मुताबिक, जैसे ही व्यक्ति की उम्र 58 साल होती है, उस पर ब्याज मिलना बंद हो जाता है. सरकार इसे रिटायरमेंट की उम्र मानती है और यह मानकर चलती है कि व्यक्ति अब अपनी PF सेविंग निकाल लेगा. अगर कोई व्यक्ति 58 के बाद भी पैसा खाते में रखता है, तो उसे उस पर कोई अतिरिक्त ब्याज नहीं मिलेगा.

इसलिए एक्सपर्ट सलाह देते हैं कि रिटायरमेंट के बाद अपना PF पैसा निकाल लेना या पेंशन अकाउंट में ट्रांसफर कर लेना ही समझदारी है.

अगर नौकरी छूट गई है तो क्या करें?

अगर आपकी नौकरी चली गई है तो घबराने की जरूरत नहीं है. PF का पैसा आपका है और उस पर ब्याज भी मिलेगा. अगर आप लंबे समय तक बेरोजगार हैं, तो आप चाहें तो अपने PF अकाउंट से पैसा निकाल सकते हैं या फिर जब नई नौकरी मिले तो उसे उसी UAN के जरिए ट्रांसफर कर सकते हैं.

अब सरकार ने PF नियमों में बड़ा बदलाव भी किया है . बेरोजगारी की स्थिति में आप अपने PF बैलेंस का 75 फीसदी हिस्सा तुरंत निकाल सकते हैं. बाकी 25 फीसदी रकम आप एक साल बाद निकाल सकते हैं.

EPS फंड के लिए नया नियम

EPFO के नए प्रावधानों के मुताबिक, अगर कोई व्यक्ति लंबे समय तक बेरोजगार रहता है, तो अब वह अपनी पेंशन (EPS) की रकम 2 महीने बाद नहीं, बल्कि 36 महीने बाद निकाल सकेगा. सरकार का कहना है कि यह कदम लोगों की लॉन्ग-टर्म सोशल सिक्योरिटी यानी भविष्य की पेंशन सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए है.

PF अकाउंट ट्रांसफर करना है सबसे बेहतर तरीका

अगर आप नई नौकरी में जा रहे हैं तो PF अकाउंट को ट्रांसफर करना सबसे सही कदम है. UAN पोर्टल पर कुछ क्लिक में आप अपना PF बैलेंस नई कंपनी के अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं. इससे आपका ब्याज भी लगातार जुड़ता रहेगा और रिटायरमेंट पर एक बड़ी रकम तैयार होगी.

लंबे समय तक अकाउंट इनएक्टिव रहने से क्या दिक्कतें होती हैं?

अगर PF अकाउंट लंबे समय तक इनएक्टिव रहता है, तो न सिर्फ ब्याज रुक जाता है, बल्कि आगे चलकर अकाउंट ट्रैक करना भी मुश्किल हो जाता है. पुराने मोबाइल नंबर या बैंक डिटेल बदल जाने से OTP और क्लेम प्रोसेस में दिक्कत आती है. साथ ही, अगर नॉमिनी अपडेट नहीं है, तो पैसे निकालने में और परेशानी हो सकती है. इसलिए अगर आपने जॉब बदली है या फिलहाल काम नहीं कर रहे हैं, तो या तो PF को ट्रांसफर कर लें या फिर विड्रॉल कर लें.

                                                                

आज का पांचांग दिन शुक्रवार दिनांक 07/11/2025


                  🌞सुप्रभातम🌞 

      ⚜️««« *आज का पंचांग* »»»⚜️

       दिनांक:- 07/11/2025, शुक्रवार

      

     *जय श्री राम*

*द्वितीया, कृष्ण पक्ष,*

*मार्गशीर्ष*

'(समाप्ति काल)


तिथि----------- द्वितीया 11:04:54.      तक 

पक्ष-------------------------- कृष्ण

नक्षत्र----------- रोहिणी 24:32:39

योग-------------- परिघ 22:26:34

करण--------------- गर 11:04:54

करण----------- वणिज 21:15:33

वार------------------------ शुक्रवार

माह---------------------- मार्गशीर्ष

चन्द्र राशि------------------    वृषभ

सूर्य राशि--------------------    तुला

रितु--------------------------- हेमंत

आयन------------------ दक्षिणायण

संवत्सर------‐------------ विश्वावसु

संवत्सर (उत्तर)-----‐-------- सिद्धार्थी

विक्रम संवत---------------- 2082 

गुजराती संवत-------------- 2082 

शक संवत------------------ 1947 

कलि संवत------------------ 5126

सूर्योदय---------------- 06:35:17 

सूर्यास्त----------------- 17:30:07

दिन काल-------------- 10:54:49 

रात्री काल-------------- 13:05:54

चंद्रास्त----------------- 08:32:12 

चंद्रोदय----------------- 18:56:02


लग्न ----  तुला 20°39' , 200°39'


सूर्य नक्षत्र-------‐--------- विशाखा 

चन्द्र नक्षत्र-------------------रोहिणी

नक्षत्र पाया------------------- लोहा 


*🚩💮🚩  पद, चरण  🚩💮🚩*


ओ---- रोहिणी 08:41:52


वा---- रोहिणी 13:57:38


वी---- रोहिणी 19:14:30


वु---- रोहिणी 24:32:39


वे---- मृगशीर्षा 29:52:16


*💮🚩💮    ग्रह गोचर    💮🚩💮*


        ग्रह =राशी   , अंश  ,नक्षत्र,  पद

============================

सूर्य=  तुला 20°49 ,      विशाखा  1       ती

चन्द्र= मेष  11°30 ,      रोहिणी .  1      ओ

बुध = वृश्चिक  12°52 ' अनुराधा   3      नू

शु क्र= तुला 04°05,       चित्रा   , 4      री

मंगल= वृश्चिक 07°30 '  अनुराधा   2      नी

गुरु= कर्क  00°30       पुनर्वसु,     4      ही 

शनि=मीन 01°58 '    पूo भा o  , 4       दी 

राहू=(व) कुम्भ 20°55 पू o भा o,     1   से 

केतु= (व) सिंह 20°55 पूoफा o   3       टी 

============================


*🚩💮🚩 शुभा$शुभ मुहूर्त 🚩💮🚩*


राहू काल 10:41 - 12:03 अशुभ

यम घंटा 14:46 - 16:08 अशुभ

गुली काल 07:57 - 09:19 अशुभ 

अभिजित 11:41 - 12:25 शुभ

दूर मुहूर्त 08:46 - 09:30 अशुभ

दूर मुहूर्त 12:25 - 13:08 अशुभ

वर्ज्यम 17:29 - 18:53 अशुभ

प्रदोष 17:30 - 20:10.    शुभ


💮चोघडिया, दिन


चर 06:35-07:57 शुभ

लाभ 07:57 - 09:19 शुभ

अमृत 09:19 10:41 शुभ

काल 10:41 12:03 अशुभ

शुभ 12:03 13:25 शुभ

रोग 13:25 - 14:46 अशुभ

उद्वेग 14:46 - 16:08 अशुभ

चर 16:08 17:30 शुभ


🚩चोघडिया, रात


रोग 17:30 - 19:08 अशुभ

काल 19:08 20:47 अशुभ

लाभ 20:47 - 22:25 शुभ

उद्वेग 22:25 - 24:03* अशुभ

शुभ 24:03* - 25:41* शुभ

अमृत 25:41* - 27:20* शुभ

चर 27:20* - 28:58* शुभ

रोग 28:58* - 30:36* अशुभ


💮होरा, दिन


शुक्र 06:35- 07:30

बुध 07:30- 08:24

चन्द्र 08:24 -09:19

शनि 09:19 -10:14

बृहस्पति 10:14- 11:08

मंगल 11:08 -12:03

सूर्य 12:03 -12:57

शुक्र 12:57- 13:52

बुध 13:52 -14:46

चन्द्र 14:46 -15:41

शनि 15:41- 16:36

बृहस्पति 16:36- 17:30


🚩होरा, रात


मंगल 17:30- 18:36

सूर्य 18:36- 19:41

शुक्र 19:41 -20:47

बुध 20:47- 21:52

चन्द्र 21:52- 22:58

शनि 22:58 -24:03

बृहस्पति 24:03-25:09

मंगल 25:09- 26:14

सूर्य 26:14-27:20

शुक्र 27:20-28:25

बुध 28:25-29:31

चन्द्र 29:31-30:36


*🚩उदयलग्न प्रवेशकाल  🚩* 


तुला   >  05:06  से  07:22    तक

वृश्चिक > 07:22 से  09:38     तक

धनु     > 09:38  से  11:46     तक

मकर   > 11:46 से  13:18     तक

कुम्भ   > 13:18  से  14:52     तक

मीन    > 14:52  से  16:28     तक

मेष     > 16:28  से  17:58     तक     

वृषभ   > 17:58 से  19:52     तक

मिथुन  > 19:52 से 22:20      तक

कर्क    > 22:20  से 00:32    तक

सिंह    > 00:32 से  02:38      तक

कन्या  > 02:38  से   05:08    तक

=======================


*🚩विभिन्न शहरों का रेखांतर (समय)संस्कार*


       (लगभग-वास्तविक समय के समीप) 

दिल्ली +10मिनट--------- जोधपुर -6 मिनट

जयपुर +5 मिनट------ अहमदाबाद-8 मिनट

कोटा   +5 मिनट------------ मुंबई-7 मिनट

लखनऊ +25 मिनट--------बीकानेर-5 मिनट

कोलकाता +54-----जैसलमेर -15 मिनट


*नोट*-- दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है। 

प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है। 

चर में चक्र चलाइये , उद्वेगे थलगार ।

शुभ में स्त्री श्रृंगार करे,लाभ में करो व्यापार ॥

रोग में रोगी स्नान करे ,काल करो भण्डार ।

अमृत में काम सभी करो , सहाय करो कर्तार ॥

अर्थात- चर में वाहन,मशीन आदि कार्य करें ।

उद्वेग में भूमि सम्बंधित एवं स्थायी कार्य करें ।

शुभ में स्त्री श्रृंगार ,सगाई व चूड़ा पहनना आदि कार्य करें ।

लाभ में व्यापार करें ।

रोग में जब रोगी रोग मुक्त हो जाय तो स्नान करें ।

काल में धन संग्रह करने पर धन वृद्धि होती है ।

अमृत में सभी शुभ कार्य करें ।


*💮दिशा शूल ज्ञान------------- पश्चिम*

परिहार-: आवश्यकतानुसार यदि यात्रा करनी हो तो घी अथवा काजू खाके यात्रा कर सकते है l

इस मंत्र का उच्चारण करें-:

*शीघ्र गौतम गच्छत्वं ग्रामेषु नगरेषु च l*

*भोजनं वसनं यानं मार्गं मे परिकल्पय: ll*


*🚩  अग्नि वास ज्ञान  -:*

*यात्रा विवाह व्रत गोचरेषु,*

*चोलोपनिताद्यखिलव्रतेषु ।*

*दुर्गाविधानेषु सुत प्रसूतौ,*

*नैवाग्नि चक्रं परिचिन्तनियं ।।* *महारुद्र व्रतेSमायां ग्रसतेन्द्वर्कास्त राहुणाम्*

*नित्यनैमित्यके कार्ये अग्निचक्रं न दर्शायेत् ।।*


  17 + 6 +  1 = 24 ÷ 4 = 0 शेष

 पृथ्वी लोक पर अग्नि वास हवन के लिए शुभ कारक है l


*🚩💮 ग्रह मुख आहुति ज्ञान 💮🚩*


सूर्य नक्षत्र से अगले 3 नक्षत्र गणना के आधार पर क्रमानुसार सूर्य , बुध , शुक्र , शनि , चन्द्र , मंगल , गुरु , राहु केतु  आहुति जानें । शुभ ग्रह की आहुति हवनादि कृत्य शुभपद होता है


चन्द्र ग्रह मुखहुति


*💮    शिव वास एवं फल -:*


  17 + 17 + 5 = 39 ÷ 7 = 4 शेष


सभायां = सन्ताप कारक


*🚩भद्रा वास एवं फल -:*


*स्वर्गे भद्रा धनं धान्यं ,पाताले च धनागम:।*

*मृत्युलोके यदा भद्रा सर्वकार्य विनाशिनी।।*


रात्रि 21:18 से  प्रारंभ


स्वर्ग लोक  =  शुभ कारक 


*💮🚩    विशेष जानकारी   🚩💮*


 *रोहिणी व्रत*


*💮🚩💮   शुभ विचार   💮🚩💮*


विद्यार्थी सेवकः पान्थः क्षुधार्तो भयकातरः ।

भाण्डारी प्रतिहारी च सप्त सुप्तान् प्रबोधयेत् ।।

।।चाo नीo।।


   इन सातो को जगा दे यदि ये सो जाए...

१. विद्यार्थी 

२. सेवक 

३. पथिक 

४. भूखा आदमी 

५. डरा हुआ आदमी 

६. खजाने का रक्षक 

७. खजांची


*🚩💮🚩  सुभाषितानि  🚩💮🚩*


गीता -: सांख्ययोग - अo-2


यदा संहरते चायं कूर्मोऽङ्गनीव सर्वशः।

 इन्द्रियाणीन्द्रियार्थेभ्यस्तस्य प्रज्ञा प्रतिष्ठिता॥


और कछुवा सब ओर से अपने अंगों को जैसे समेट लेता है, वैसे ही जब यह पुरुष इन्द्रियों के विषयों से इन्द्रियों को सब प्रकार से हटा लेता है, तब उसकी बुद्धि स्थिर है (ऐसा समझना चाहिए)

 ॥58॥


*💮🚩   दैनिक राशिफल   🚩💮*


देशे ग्रामे गृहे युद्धे सेवायां व्यवहारके।

नामराशेः प्रधानत्वं जन्मराशिं न चिन्तयेत्।।

विवाहे सर्वमाङ्गल्ये यात्रायां ग्रहगोचरे।

जन्मराशेः प्रधानत्वं नामराशिं न चिन्तयेत ।।


🐏मेष

व्यवसाय लाभप्रद रहेगा, नई योजनाएं बनेंगी। रुका हुआ धन मिल सकता है। निवेश शुभ रहेगा। यात्रा सफल रहेगी। रोमांस में सफलता मिलेगी, प्रसन्नता रहेगी। स्वयं के ही प्रयासों से जनप्रियता एवं मान-सम्मान मिलेगा। रुका काम समय पर पूरा होने से आत्मविश्वास बढ़ेगा।


🐂वृष

जोखिम न लें। नए संबंधों के प्रति सतर्क रहें। भूल करने से विरोधी बढ़ेंगे। कार्यक्षेत्र का विकास एवं विस्तार होगा। उपहार मिल सकता है। संतान की चिंता दूर होगी। अप्रत्याशित खर्च होंगे। तनाव रहेगा। दूसरों के झगड़ों में न पड़ें। वस्तुएं संभालकर रखें।


👫मिथुन

अप्रत्याशित लाभ होगा। यात्रा होगी। व्यावसायिक अथवा निजी काम से सुखद यात्रा हो सकती है। पठन-पाठन में रुचि बढ़ेगी। दूसरों से न उलझें। आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी। बेरोजगारी दूर करने के प्रयास सफल रहेंगे। वरिष्ठ जन सहायता करेंगे।


🦀कर्क

दूसरों पर विश्वास हानि देगा। कार्य में बाधा होगी। पत्नी से आश्वासन मिलेगा। स्वयं के निर्णय लाभप्रद रहेंगे। मानसिक संतोष, प्रसन्नता रहेगी। नए विचार, योजना पर चर्चा होगी। दूसरों की नकल न करें। चोट व रोग से बचें। जल्दबाजी से हानि होगी।


🐅सिंह

घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी। वैवाहिक प्रस्ताव मिल सकता है। व्यवसाय ठीक चलेगा। लाभ होगा। व्यापार-व्यवसाय अच्छा चलेगा। कार्यों में विलंब से चिंता होगी। मानसिक उद्विग्नता रहेगी। पारिवारिक जीवन संतोषप्रद रहेगा।


🙎‍♀️कन्या

पार्टी व पिकनिक का आनंद मिलेगा। बौद्धिक कार्य सफल रहेंगे। प्रसन्नता रहेगी। धनार्जन होगा। रोजगार में उन्नति एवं लाभ की संभावना है। लाभदायक समाचार मिलेंगे। प्रेम-संबंधों में सफलता मिलेगी। सामाजिक एवं राजकीय ख्याति में अभिवृद्धि होगी। व्यापार अच्छा चलेगा।


⚖️तुला

वरिष्ठ जन सहायता करेंगे। रुके कार्यों में गति आएगी। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। रोजगार बढ़ेगा। सतर्कता से कार्य करें। संतान के व्यवहार से सामाजिक प्रतिष्ठा में कमी आ सकती है। व्यापार में नए अनुबंध आज नहीं करें। आर्थिक तंगी रहेगी।


🦂वृश्चिक

पुराने मित्र व संबंधी मिलेंगे। अच्‍छी खबर मिलेगी। प्रसन्नता रहेगी। जोखिम न लें। लाभ होगा। कार्यपद्धति में विश्वसनीयता बनाएं रखें। आर्थिक अनुकूलता रहेगी। रुका धन मिलने से धन संग्रह होगा। राज्यपक्ष से लाभ के योग हैं। नई योजनाओं की शुरुआत होगी।


🏹धनु

घर-बाहर पूछ-परख रहेगी। कार्य पूर्ण होंगे। आय बढ़ेगी। मनोरंजक यात्रा होगी। प्रसन्नता रहेगी। सहयोगी मदद नहीं करेंगे। व्ययों में कटौती करने का प्रयास करें। परिवार में प्रसन्नता का वातावरण रहेगा। व्यापार के कार्य से बाहर जाना पड़ सकता है।


🐊मकर

निवेश शुभ रहेगा। बाहरी सहायता से काम होंगे। ईश्वर में रुचि बढ़ेगी। कामकाज की अनुकूलता रहेगी। व्यावसायिक श्रेष्ठता का लाभ मिलेगा। रोमांस में सफलता मिलेगी, आपसी संबंधों को महत्व दें। पूंजी संचय की बात बनेगी। तंत्र-मंत्र में रुचि बढ़ेगी। यात्रा मनोरंजक रहेगी।


🍯कुंभ

उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे। प्रसन्नता बनी रहेगी। संपत्ति के बड़े सौदे बड़ा लाभ दे सकते हैं। व्यापार में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। कार्य के विस्तार की योजनाएं बनेंगी। स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही न करें। पठन-पाठन में रुचि बढ़ेगी।


🐟मीन

मेहनत अधिक होगी। आवास संबंधी समस्या हल होगी। आलस्य न करें। सोचे काम समय पर नहीं हो पाएंगे। व्यावसायिक चिंता रहेगी। संतान के व्यवहार से कष्ट होगा। शोक समाचार मिल सकता है। काम में मन नहीं लगेगा। विवाद से बचें।


*🚩आपका दिन मंगलमय हो🚩*


🇮🇳🇮🇳 🇮🇳🇮🇳 🇮🇳🇮🇳 🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳 🇮🇳🇮🇳🇮🇳 🇮🇳🇮🇳 🇮🇳🇮🇳🇮🇳 🇮🇳🇮🇳🇮🇳 🇮🇳🇮🇳

 🚩






You Tube: 

1. Youtube:  ग्रह वाणी   
https://youtube.com/shorts/xqc6820XshI?si=3BPhBlfPj8-AJ3Bo

2. Youtube:  B I News
https://youtu.be/VwwU7GSmc8o?si=Y4y_DG_etYEolPQ0


PLEASE:- Like & Share 

                     
🚩🚩भारत माता की जय🚩🚩

Author Name

NEWSBIN24

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.