बस 2 बूंद नारियल का तेल नाभि में डालें, आयुर्वेदाचार्य कहते हैं मिलेंगे चमत्कारिक फायदे
आइए विश्वप्रसिद्ध आयुर्वेदाचार्य से जानते हैं रोज रात को सोने से पहले नाभि में 2 बूंद नारियल का तेल डालकर मसाज करने से क्या होता है.
इसे लेकर BI News संग हुई बातचीत के दौरान विश्वप्रसिद्ध आयुर्वेदाचार्य ने बताया कि नाभि में नारियल का तेल डालकर मसाज करना आपके लिए असरदार उपाय हो सकता है. नारियल तेल को अपनी शांतिदायक, मुलायम और उपचारात्मक खूबियों के लिए जाना जाता है. इसमें रोगाणुरोधी, एंटीफंगल और एंटीऑक्सीडेंट गुण मौजूद होते हैं. जब इसे नाभि में डाला जाता है, तो यह त्वचा और रक्त के माध्यम से सीधे शरीर के भीतर प्रवेश करता है.
नाभि में नारियल तेल डालने के फायदेनंबर 1- फटी त्वचा और होठों से राहत
आयुर्वेदाचार्य बताते हैं, रात में नाभि में 2-3 बूंद नारियल तेल डालने से फटे होंठ, फटी एड़ियां और रूखी त्वचा जैसी समस्याओं से निपटने में मदद मिलती है. यह शरीर के अंदरूनी नमी को भी बरकरार रखता है.
नंबर 2- पाचन क्रिया सुधारेआयुर्वेदिक एक्सपर्ट के मुताबिक, नाभि के आसपास की नसें पाचन क्रिया से जुड़ी होती हैं. नारियल तेल इन नर्सों को सक्रिय करता है और गैस, अपच, और पेट फूलने जैसी समस्याओं में आराम दिलाता है.
नंबर 3- हार्मोनल बैलेंस में मददगारआयुर्वेदिक एक्सपर्ट बताते हैं, नाभि में नारियल तेल लगाने से शरीर में ऊर्जा का प्रवाह संतुलित होता है, जिससे हार्मोनल असंतुलन में सुधार होता है. खासकर जो महिलाएं पीरियड्स से जुड़ी समस्याओं से परेशान रहती हैं, उनके लिए नाभि में तेल लगाकर सोना बेहद फायदेमंद हो सकता है.
नंबर 4- तनाव और बेचैनी होती है कमडॉ. प्रताप चौहान बताते हैं, नारियल तेल मानसिक तनाव को कम करने में मददगार होता है. नाभि में ये तेल डालने से तंत्रिका तंत्र पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है, जिससे अच्छी नींद आती है और मूड भी बेहतर होता है.
नंबर 5- संक्रमण और सूजन से बचावइन सब से अलग एक्सपर्ट बताते हैं, नाभि एक ऐसा क्षेत्र है जहां गंदगी आसानी से जमा हो सकती है. अगर सफाई का ध्यान न रखा जाए, तो वहां जलन या संक्रमण हो सकता है. नारियल तेल रोगाणुरोधी और एंटीफंगल गुणों के कारण इन समस्याओं से बचाव करता है.
डॉक्टर चौहान के मुताबिक, नाभि में नारियल तेल डालना कोई नया ट्रेंड नहीं है. ये प्राचीन आयुर्वेदिक परंपरा है. इसे अपनी रात की दिनचर्या में शामिल करने से आपको कुछ ही दिनों में कमाल का फर्क महसूस होने लगेगा.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. B.I.News(www.newsbin24.com) इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
डॉ समरदीप पांडेय ने विधायक महेश त्रिवेदी से शिष्टाचार भेंट करते हुए सावन के प्रथम सोमवार को भगवान शिव की प्रतिमा भेंट की
आज मिथिलेश क्लीनिक के संचालक जनरल फिजिशियन एवं जूही मंडल के नवनिर्वाचित मंडल मंत्री डॉक्टर समरदीप पांडेय ने किदवई नगर विधायक महेश त्रिवेदी के निज निवास पर उनका स्वास्थ्य परीक्षण कर शिष्टाचार भेंट कर उनका आशीर्वाद वह मार्गदर्शन प्राप्त किया एवं सावन के प्रथम सोमवार के दिन सबके आराध्य भगवान शिव की प्रतिमा भेंट कर शुभकामनाएं दी। जिसमें डॉक्टर समरदीप पांडेय कहा कि मुझे गर्व है कि मैं भारतीय जनता पार्टी का कार्य करता हूं। जिसमें उपस्थित रहे। डॉक्टर समरदीप पांडेय सहयोगी विनय कुमार मालवीय
SDRF के जवान बनकर आए देवदूत, जब गंगा में नहाते समय अचानक बहने लगा कांवड़िया देखिए वायरल वीडियो
वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे एक युवक की लापरवाही के कारण उसकी जान खतरे में पड़ गई और फिर...सावन का पवित्र महीना है और हरिद्वार में लाखों कांवड़ियों की भीड़ उमड़ रही है. हर कोई गंगा में डुबकी लगाकर पुण्य कमाना चाहता है, लेकिन कभी-कभी आस्था की लहरों में खतरे की भी एक परछाईं होती है. ऐसा ही एक पल हाल ही में कैमरे में कैद हुआ, जो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
सावन में हरिद्वार की भीड़ और गंगा का बहाव (haridwar ganga accident)
वीडियो में साफ दिखता है कि एक युवक गंगा के तेज बहाव में नहाते वक्त बहने लगता है. वो खुद को बचाने की कोशिश करता है, हाथ-पांव मारता है, लेकिन धारा इतनी तेज होती है कि वो खुद को संभाल नहीं पाता, तभी गंगा घाट पर तैनात SDRF का एक जवान तुरंत हरकत में आता है और बिना एक पल गंवाए नदी में छलांग लगा देता है. जैसे ही जवान तैरकर युवक की ओर बढ़ता है, एक और जवान उसकी मदद के लिए पानी में कूद पड़ता है. इसी बीच SDRF की एक गश्ती नाव भी मौके पर पहुंचती है. मिलकर जवान युवक को संभालते हैं, उसे पानी से निकालकर नाव पर सुरक्षित बैठाते हैं. उस पल सिर्फ एक जान नहीं बचाई गई, बल्कि हर श्रद्धालु के मन में सुरक्षा और भरोसे की भावना भी गहराई.
यहां देखें वीडियो
जिंदगी को बचाने के लिए मसीहा बन गए SDRF जवान (Haridwar kawad yatra 2025)
इस वीडियो को देखने के बाद लोग SDRF की बहादुरी और तत्परता की तारीफों के पुल बांध रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ये जवान सिर्फ रक्षक नहीं, मसीहा हैं. वहीं एक और ने कहा, ऐसे ही लोग असली हीरो होते हैं, जो बिना सवाल कूद पड़ते हैं दूसरों की जान बचाने. जानकारी के अनुसार, SDRF की टीम ने दो दिनों में तीन लोगों को डूबने से बचाया है. इससे पहले भी दो युवक तेज बहाव में बह गए थे, जिन्हें समय रहते बाहर निकाल लिया गया. यह घटना सिर्फ एक वीडियो नहीं, बल्कि इंसानियत, बहादुरी और तत्परता की मिसाल है. जब आस्था और जोखिम साथ चलते हैं, तो ऐसे नायक ही समाज को संभालते हैं.
🌞सुप्रभातम🌞
⚜️««« *आज का पंचांग* »»»⚜️
दिनांक:- 12/07/2025, शनिवार
You Tube: