2025

                                    आज का पञ्चांग,दिन,मंगलवार दिनांक 15/07/2025




               *|| 🕉️ ||*
         *🌞सुप्रभातम🌞*
         *आज का पञ्चांग*

*दिनांक:- 15/07/2025, मंगलवार*

*पंचमी, कृष्ण पक्ष,*
*श्रावण*
 (समाप्ति काल) 

तिथि-------------- पंचमी 22:38:27     तक
पक्ष--------------------------- कृष्ण
नक्षत्र------------- शतभिषा 06:25:17
योग---------------- सौभाग्य 14:11:10
करण--------------- कौलव 11:20:53
करण--------------- तैतुल 22:38:27
वार------------------------ मंगलवार
माह------------------------- श्रावण
चन्द्र राशि------------कुम्भ 23:56:57
चन्द्र राशि--------------------    मीन
सूर्य राशि--------------------    मिथुन
रितु---------------------------- वर्षा
आयन------------------- दक्षिणायण
संवत्सर-------------------- विश्वावसु
संवत्सर (उत्तर) -------------सिद्धार्थी
विक्रम संवत----------------- 2082 
गुजराती संवत----------------- 2081 
शक संवत--------------------- 1947
कलि संवत-------------------- 5126
सूर्योदकाल----------------- 19:15:22
दिन काल------------------ 13:40:30
रात्री काल----------------- 10:19:59
चंद्रास्त-------------------- 09:43:15
चंद्रोदय------------------- 22:23:55
लग्न----   मिथुन 28°34' , 88°34'
सूर्य नक्षत्र------------------- पुनर्वसु
चन्द्र नक्षत्र----------------- शतभिषा
नक्षत्र पाया--------------------- ताम्र

*🚩💮🚩  पद, चरण  🚩💮🚩*

सू---- शतभिषा 06:25:17

से---- पूर्वाभाद्रपदा 12:16:53

सो---- पूर्वाभाद्रपदा 18:07:27

दा---- पूर्वाभाद्रपदा 23:56:57

*💮🚩💮    ग्रह गोचर    💮🚩💮*

        ग्रह =राशी   , अंश  ,नक्षत्र,  पद
============================
सूर्य=  मिथुन 28°49,       पुनर्वसु 3        हा
चन्द्र= कुम्भ 19 °30 ,      शतभिषा  4   सू
बुध = कर्क 20°52 '     आश्लेषा      2     डू
शु क्र= वृषभ 17°05,   रोहिणी    , 3     वी
मंगल= सिंह 21°30 '  पू o फ़ा o  3      टी 
गुरु=मिथुन  13°30      आर्द्रा ,     2       घ
शनि=मीन 07°48 '    उ o भा o  , 2      थ
राहू=(व) कुम्भ 27°01 पू o भा o,     3   दा 
केतु= (व) सिंह 27°01  उ oफा o   1      टे
============================

*🚩💮🚩 शुभा$शुभ मुहूर्त 🚩💮🚩*

राहू काल 15:50-17:33 अशुभ
यम घंटा  08:59 10:43 अशुभ
गुली काल 12:25 14:08 अशुभ 
अभिजित 11:58 12:52   शुभ
दूर मुहूर्त 08:19 - 09:14 अशुभ
दूर मुहूर्त 23:23 - 24:18* अशुभ
वर्ज्यम 12:40-14:14  अशुभ
प्रदोष 19:15-21:21.      शुभ

🚩पंचक 2 अहोरात्र  अशुभ

💮चोघडिया, दिन

रोग 05:35 से 07:17 अशुभ
उद्वेग 07:17 09:00 अशुभ
चर 09:00 से 10:43.    शुभ
लाभ 10:43 - 12:25. शुभ
अमृत 12:25-14:08.   शुभ
काल 14:08 -15:50 अशुभ
शुभ 15:50-17:33.    शुभ
रोग 17:33 19:15.    अशुभ

🚩चोघडिया, रात

काल 19:15-20:33 अशुभ
लाभ 20:33 - 21:50 शुभ
उद्वेग 21:50- 23:08 अशुभ
शुभ 23:08 -24:25   शुभ
अमृत 24:25* - 25:43 शुभ
चर 25:43* - 27:00* शुभ
रोग 27:00*28:18* अशुभ
काल  28:18*29:35 अशुभ

💮होरा, दिन

मंगल 05:35- 06:43
सूर्य 06:43- 07:52
शुक्र 07:52 -09:00
बुध 09:00- 10:08
चन्द्र 10:08 -11:17
शनि 11:17- 12:25
बृहस्पति 12:25 -13:34
मंगल 13:34- 14:42
सूर्य 14:42 - 15:50
शुक्र 15:50 - 16:59
बुध 16:59 - 18:07
चन्द्र 18:07 -19:15

🚩होरा, रात

शनि 19:15- 20:07
बृहस्पति 20:07- 20:59
मंगल 20:59- 21:50
सूर्य 21:50- 22:42
शुक्र 22:42- 23:34
बुध 23:34 -24:25
चन्द्र 24:25-25:17
शनि 25:17- 26:09
बृहस्पति 26:09-27:00
मंगल 27:00- 27:52
सूर्य 27:52* - 28:44
शुक्र 28:44-29:35

*🚩उदयलग्न प्रवेशकाल  🚩* 

मिथुन  > 03:26 से 05:36     तक
कर्क    > 05:36  से 07:56     तक
सिंह    > 07:56  से  10:16    तक
कन्या  > 10:16  से   12:30   तक
तुला   >  12:30  से  14:50    तक
वृश्चिक > 14:50 से  17:10    तक
धनु     > 17:10  से  19:24    तक
मकर   > 19:24 से  21:02     तक
कुम्भ   > 21:02  से  22:22    तक
मीन    > 22:22  से  23:42     तक
मेष     > 23:42  से  01:38     तक     
वृषभ   > 01:38 से  03:28     तक
=======================

*🚩विभिन्न शहरों का रेखांतर (समय)संस्कार*

       (लगभग-वास्तविक समय के समीप) 
दिल्ली +10मिनट--------- जोधपुर -6 मिनट
जयपुर +5 मिनट------ अहमदाबाद-8 मिनट
कोटा   +5 मिनट------------ मुंबई-7 मिनट
लखनऊ +25 मिनट--------बीकानेर-5 मिनट
कोलकाता +54-----जैसलमेर -15 मिनट

*नोट*-- दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है। 
प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है। 
चर में चक्र चलाइये , उद्वेगे थलगार ।
शुभ में स्त्री श्रृंगार करे,लाभ में करो व्यापार ॥
रोग में रोगी स्नान करे ,काल करो भण्डार ।
अमृत में काम सभी करो , सहाय करो कर्तार ॥
अर्थात- चर में वाहन,मशीन आदि कार्य करें ।
उद्वेग में भूमि सम्बंधित एवं स्थायी कार्य करें ।
शुभ में स्त्री श्रृंगार ,सगाई व चूड़ा पहनना आदि कार्य करें ।
लाभ में व्यापार करें ।
रोग में जब रोगी रोग मुक्त हो जाय तो स्नान करें ।
काल में धन संग्रह करने पर धन वृद्धि होती है ।
अमृत में सभी शुभ कार्य करें ।

*💮दिशा शूल ज्ञान------------- उत्तर*
परिहार-: आवश्यकतानुसार यदि यात्रा करनी हो तो घी अथवा गुड़ खाके यात्रा कर सकते है l
इस मंत्र का उच्चारण करें-:
*शीघ्र गौतम गच्छत्वं ग्रामेषु नगरेषु च l*
*भोजनं वसनं यानं मार्गं मे परिकल्पय: ll*

*🚩  अग्नि वास ज्ञान  -:*
*यात्रा विवाह व्रत गोचरेषु,*
*चोलोपनिताद्यखिलव्रतेषु ।*
*दुर्गाविधानेषु सुत प्रसूतौ,*
*नैवाग्नि चक्रं परिचिन्तनियं ।।* *महारुद्र व्रतेSमायां ग्रसतेन्द्वर्कास्त राहुणाम्*
*नित्यनैमित्यके कार्ये अग्निचक्रं न दर्शायेत् ।।*

 15 + 5 + 3 + 1 = 24  ÷ 4 = 0 शेष
 पाताल लोक पर अग्नि वास हवन के लिए शुभ कारक है l

*🚩💮 ग्रह मुख आहुति ज्ञान 💮🚩*

सूर्य नक्षत्र से अगले 3 नक्षत्र गणना के आधार पर क्रमानुसार सूर्य , बुध , शुक्र , शनि , चन्द्र , मंगल , गुरु , राहु केतु  आहुति जानें । शुभ ग्रह की आहुति हवनादि कृत्य शुभपद होता है

गुरु ग्रह मुखहुति

*💮    शिव वास एवं फल -:*

  20 + 20 + 5 = 45 ÷ 7 =  3 शेष

वृषभारूढ़ = शुभ कारक

*🚩भद्रा वास एवं फल -:*

*स्वर्गे भद्रा धनं धान्यं ,पाताले च धनागम:।*
*मृत्युलोके यदा भद्रा सर्वकार्य विनाशिनी।।* 

*💮🚩    विशेष जानकारी   🚩💮*

  *नाग पंचमी*

*💮🚩💮   शुभ विचार   💮🚩💮*

कोकिलानां स्वरो रूपं नारीरूपं पतिव्रतम् ।
विद्यारूपं कुरूपाणांक्षमा रूपं रपस्विनाम् ।।
।।चाo नीo।।

कोयल की सुन्दरता उसके गायन मे है. एक स्त्री की सुन्दरता उसके अपने पिरवार के प्रति समर्पण मे है. एक बदसूरत आदमी की सुन्दरता उसके ज्ञान मे है तथा एक तपस्वी की सुन्दरता उसकी क्षमाशीलता मे है.

*🚩💮🚩  सुभाषितानि  🚩💮🚩*

गीता -: मोक्षसंन्यासयोग:- अo-18

सर्वधर्मान्परित्यज्य मामेकं शरणं व्रज।
 अहं त्वा सर्वपापेभ्यो मोक्षयिष्यामि मा शुचः॥

संपूर्ण धर्मों को अर्थात संपूर्ण कर्तव्य कर्मों को मुझमें त्यागकर तू केवल एक मुझ सर्वशक्तिमान, सर्वाधार परमेश्वर की ही शरण (इसी अध्याय के श्लोक 62 की टिप्पणी में शरण का भाव देखना चाहिए।) में आ जा। मैं तुझे संपूर्ण पापों से मुक्त कर दूँगा, तू शोक मत कर
 ॥66॥

*💮🚩   दैनिक राशिफल   🚩💮*

देशे ग्रामे गृहे युद्धे सेवायां व्यवहारके।
नामराशेः प्रधानत्वं जन्मराशिं न चिन्तयेत्।।
विवाहे सर्वमाङ्गल्ये यात्रायां ग्रहगोचरे।
जन्मराशेः प्रधानत्वं नामराशिं न चिन्तयेत ।।

🐏मेष
यात्रा मनोरंजक रहेगी। कोई बड़ा काम होने से प्रसन्नता रहेगी। कारोबार में वृद्धि होगी। विरोधी सक्रिय रहेंगे। धन प्राप्ति सुगम होगी। समय अनुकूल है। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। परिवार के साथ समय प्रसन्नतापूर्वक व्यतीत होगा। जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे। जल्दबाजी न करें।

🐂वृष
भूले-बिसरे साथियों से मुलाकात होगी। उत्साहवर्धक सूचना मिलेगी। किसी बड़े काम को करने की योजना बनेगी। आत्मसम्मान बना रहेगा। व्यापार लाभदायक रहेगा। घर-परिवार में कोई मांगलिक कार्य का आयोजन हो सकता है। घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी। मित्रों के साथ अच्‍छा समय बीतेगा।

👫मिथुन
मित्रों का सहयोग करने का मौका प्राप्त होगा। मेहनत का फल मिलेगा। सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। घर-बाहर पूछ-परख रहेगी। लेन-देन में सावधानी रखें। अपरिचितों पर अंधविश्वास न करें। कारोबार ठीक चलेगा। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। भाग्य अनुकूल है। समय का लाभ लें।

🦀कर्क
विवाद को बढ़ावा न दें। कानूनी अड़चन से सामना हो सकता है। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। बुरी खबर मिल सकती है, धैर्य रखें। दौड़धूप से स्वास्थ्य पर असर पड़ सकता है। आय बनी रहेगी। व्यापार-व्यवसाय लाभदायक रहेगा। नौकरी में कार्यभार रहेगा। जोखिम न लें।

🐅सिंह
रचनात्मक कार्य सफल रहेंगे। किसी आनंदोत्सव में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा। मनपसंद भोजन का आनंद मिलेगा। पार्टी व पिकनिक का आयोजन हो सकता है। नौकरी में कार्य की प्रशंसा होगी। जीवनसाथी से सहयोग प्राप्त होगा। घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी। जल्दबाजी न करें।

🙍‍♀️कन्या
स्थायी संपत्ति के कार्य मनोनुकूल लाभ देंगे। किसी बड़ी समस्या का हल सहज ही प्राप्त होगा। किसी वरिष्ठ व्यक्ति का सहयोग मिलेगा। भाग्य अनुकूल है। व्यापार-व्यवसाय में वृद्धि होगी। धन प्राप्ति सुगम होगी। शत्रुओं का पराभव होगा। किसी व्यक्ति की बातों में न आएं। प्रसन्नता रहेगी।

⚖️तुला
किसी व्यक्ति विशेष का सहयोग प्राप्त होगा। व्यापार लाभदायक रहेगा। पारिवारिक सदस्यों का सहयोग मिलेगा। प्रसन्नता में वृद्धि होगी। नौकरी में मातहतों से अनबन हो सकती है। शारीरिक कष्ट संभव है। जल्दबाजी से हानि होगी। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। धन प्राप्ति सुगम होगी।

🦂वृश्चिक
चोट व दुर्घटना से बड़ी हानि हो सकती है। दुष्टजन हानि पहुंचा सकते हैं। किसी अपरिचित व्यक्ति पर अतिविश्वास न करें। किसी भी प्रकार के विवाद में न पड़ें। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। व्यापार ठीक चलेगा। आय में निश्चितता रहेगी। मित्रों के साथ समय अच्‍छा व्यतीत होगा।

🏹धनु
तीर्थदर्शन की योजना फलीभूत होगी। सत्संग का लाभ मिलेगा। आत्मशांति रहेगी। यात्रा संभव है। व्यापार ठीक चलेगा। संपत्ति के कार्य मनोनुकूल लाभ देंगे। नौकरी में चैन रहेगा। दूसरों की जवाबदारी न लें। थकान रह सकती है।

🐊मकर
कार्यस्थल पर परिवर्तन की योजना बनेगी। सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। व्यापार-व्यवसाय मनोनुकूल लाभ देगा। नौकरी में सहकर्मी साथ देंगे। ऐश्वर्य व आरामदायक साधनों पर व्यय होगा। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। जल्दबाजी से बचें। घर-बाहर प्रसन्नता बनी रहेगी।

🍯कुंभ
डूबी हुई रकम प्राप्त हो सकती है। यात्रा मनोरंजक रहेगी। नौकरी में मातहतों का सहयोग प्राप्त होगा। शेयर मार्केट में जल्दबाजी न करें। व्यापार लाभदायक रहेगा। पारिवारिक सहयोग मिलेगा। घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी। लेन-देन में सावधानी रखें। चोट व रोग से कष्ट संभव है। प्रमाद न करें।

🐟मीन
स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा। विवाद को बढ़ावा न दें। फालतू खर्च होगा। किसी के व्यवहार से क्लेश होगा। जल्दबाजी में कोई निर्णय न लें। व्यापार-व्यवसाय लाभप्रद रहेगा। आय में निश्चितता रहेगी। नौकरी में कार्यभार बढ़ेगा। सहकर्मी साथ नहीं देंगे। चिंता तथा तनाव बने रहेंगे।

*🚩आपका दिन मंगलमय हो🚩*








You Tube: 
1. Youtube:  ग्रह वाणी   
https://youtu.be/RwbixOslOhI

2. Youtube:  B I News
https://youtu.be/VwwU7GSmc8o?si=Y4y_DG_etYEolPQ0


PLEASE:-
भारत माता की जय


बस 2 बूंद नारियल का तेल नाभि में डालें, आयुर्वेदाचार्य कहते हैं मिलेंगे चमत्कारिक फायदे

बस 2 बूंद नारियल का तेल नाभि में डालें आयुर्वेदाचार्य कहते हैं मिलेंगे चमत्कारिक फायदे  फायदे
आइए विश्वप्रसिद्ध आयुर्वेदाचार्य से जानते हैं रोज रात को सोने से पहले नाभि में 2 बूंद नारियल का तेल डालकर मसाज करने से क्या होता है.

आयुर्वेद में नाभि में तेल डालने की प्रथा सदियों पुरानी है. आयुर्वेदिक एक्सपर्ट बतातें हैं कि नाभि हमारे शरीर का वो अंग है, जिससे शरीर की 72,000 नाड़ियां जुड़ी होती हैं. ऐसे में नाभि में तेल डालने से आपको एक साथ कई फायदे मिल सकते हैं. अब, इसके लिए अलग-अलग तेल का इस्तेमाल किया जाता है. यहां हम आपको रोज रात को सोने से पहले नाभि में 2 बूंद नारियल का तेल डालकर मसाज करने के फायदे बता रहे हैं. 

क्या कहते हैं एक्सपर्ट?

इसे लेकर BI News संग हुई बातचीत के दौरान विश्वप्रसिद्ध आयुर्वेदाचार्य ने बताया कि नाभि में नारियल का तेल डालकर मसाज करना आपके लिए असरदार उपाय हो सकता है. नारियल तेल को अपनी शांतिदायक, मुलायम और उपचारात्मक खूबियों के लिए जाना जाता है. इसमें रोगाणुरोधी, एंटीफंगल और एंटीऑक्सीडेंट गुण मौजूद होते हैं. जब इसे नाभि में डाला जाता है, तो यह त्वचा और रक्त के माध्यम से सीधे शरीर के भीतर प्रवेश करता है. 

नाभि में नारियल तेल डालने के फायदे

नंबर 1- फटी त्वचा और होठों से राहत

आयुर्वेदाचार्य बताते हैं, रात में नाभि में 2-3 बूंद नारियल तेल डालने से फटे होंठ, फटी एड़ियां और रूखी त्वचा जैसी समस्याओं से निपटने में मदद मिलती है. यह शरीर के अंदरूनी नमी को भी बरकरार रखता है.

नंबर 2- पाचन क्रिया सुधारे

आयुर्वेदिक एक्सपर्ट के मुताबिक, नाभि के आसपास की नसें पाचन क्रिया से जुड़ी होती हैं. नारियल तेल इन नर्सों को सक्रिय करता है और गैस, अपच, और पेट फूलने जैसी समस्याओं में आराम दिलाता है.

नंबर 3- हार्मोनल बैलेंस में मददगार

आयुर्वेदिक एक्सपर्ट बताते हैं, नाभि में नारियल तेल लगाने से शरीर में ऊर्जा का प्रवाह संतुलित होता है, जिससे हार्मोनल असंतुलन में सुधार होता है. खासकर जो महिलाएं पीरियड्स से जुड़ी समस्याओं से परेशान रहती हैं, उनके लिए नाभि में तेल लगाकर सोना बेहद फायदेमंद हो सकता है. 

नंबर 4- तनाव और बेचैनी होती है कम 

डॉ. प्रताप चौहान बताते हैं, नारियल तेल मानसिक तनाव को कम करने में मददगार होता है. नाभि में ये तेल डालने से तंत्रिका तंत्र पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है, जिससे अच्छी नींद आती है और मूड भी बेहतर होता है.

नंबर 5- संक्रमण और सूजन से बचाव

इन सब से अलग एक्सपर्ट बताते हैं, नाभि एक ऐसा क्षेत्र है जहां गंदगी आसानी से जमा हो सकती है. अगर सफाई का ध्यान न रखा जाए, तो वहां जलन या संक्रमण हो सकता है. नारियल तेल रोगाणुरोधी और एंटीफंगल गुणों के कारण इन समस्याओं से बचाव करता है.

डॉक्टर चौहान के मुताबिक, नाभि में नारियल तेल डालना कोई नया ट्रेंड नहीं है. ये प्राचीन आयुर्वेदिक परंपरा है.  इसे अपनी रात की दिनचर्या में शामिल करने से आपको कुछ ही दिनों में कमाल का फर्क महसूस होने लगेगा.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. B.I.News(www.newsbin24.com) इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

 

डॉ समरदीप पांडेय ने विधायक महेश त्रिवेदी से शिष्टाचार भेंट करते हुए सावन के प्रथम सोमवार को भगवान शिव की प्रतिमा भेंट की

डॉ समरदीप पांडेय ने विधायक महेश त्रिवेदी से शिष्टाचार भेंट करते हुए सावन के प्रथम सोमवार को भगवान शिव की प्रतिमा भेंट की

आज मिथिलेश क्लीनिक के संचालक जनरल फिजिशियन एवं जूही मंडल के नवनिर्वाचित मंडल मंत्री डॉक्टर समरदीप पांडेय ने किदवई नगर विधायक महेश त्रिवेदी के निज निवास पर उनका स्वास्थ्य परीक्षण कर शिष्टाचार भेंट कर उनका आशीर्वाद वह मार्गदर्शन प्राप्त किया एवं सावन के प्रथम सोमवार के  दिन सबके आराध्य भगवान शिव की प्रतिमा भेंट कर शुभकामनाएं दी। जिसमें डॉक्टर समरदीप पांडेय कहा कि मुझे गर्व है कि मैं भारतीय जनता पार्टी का कार्य करता हूं। जिसमें उपस्थित रहे। डॉक्टर समरदीप पांडेय सहयोगी विनय कुमार मालवी

                                     आज का पञ्चांग,दिन,सोमवार,दिनांक 14/07/2025,




               *|| 🕉️ ||*
         *🌞सुप्रभातम🌞*
         *आज का पञ्चांग*

*दिनांक:- 14/07/2025, सोमवार*

           
*चतुर्थी, कृष्ण पक्ष,*
*श्रावण*
(समाप्ति काल)

तिथि------------ चतुर्थी 23:59:03.   तक 
पक्ष-------------------------- कृष्ण
नक्षत्र------------ धनिष्ठा 06:47:56
योग---‐----- आयुष्मान 16:12:38
करण---------------बव 12:32:49
करण----------- बालव 23:59:03
वार------------------------ सोमवार
माह------------------------- श्रावण
चन्द्र राशि------------------    कुम्भ
सूर्य राशि------------------    मिथुन
ऋतु--------------------------- वर्षा
आयन------------------ दक्षिणायण
संवत्सर------------------- विश्वावसु
संवत्सर (उत्तर)-------------- सिद्धार्थी
विक्रम संवत---------------- 2082 
गुजराती संवत-------------- 2081 
शक संवत------------------ 1947 
कलि संवत------------------ 5126 
सूर्योदय---------------- 05:34:22
सूर्यास्त----------------- 19:15:40
दिन काल-------------- 13:41:17
रात्री काल-------------- 10:19:11
चंद्रास्त----------------- 08:42:15
चंद्रोदय----------------- 21:52:00
लग्न---- मिथुन 27°37' , 87°37'
सूर्य नक्षत्र------------------- पुनर्वसु
चन्द्र नक्षत्र------------------ धनिष्ठा
नक्षत्र पाया-------------------- ताम्र

*🚩💮🚩  पद, चरण 🚩💮🚩*

गे---- धनिष्ठा 06:47:56

गो---- शतभिषा:43:58

सा---- शतभिषा18:38:50

सी---- शतभिषा 24:32:36

*💮🚩💮    ग्रह गोचर    💮🚩💮*

        ग्रह =राशी   , अंश  ,नक्षत्र,  पद
============================
सूर्य=  मिथुन 27°49,       पुनर्वसु 3        हा
चन्द्र= कुम्भ 05 °30 ,       धनिष्ठा  4   गे
बुध = कर्क 20°52 '     आश्लेषा      2     डू
शु क्र= वृषभ 16°05,   रोहिणी    , 2     वा
मंगल= सिंह 21°30 '  पू o फ़ा o  3      टी 
गुरु=मिथुन  13°30      आर्द्रा ,     2       घ
शनि=मीन 07°48 '    उ o भा o  , 2      थ
राहू=(व) कुम्भ 27°05 पू o भा o,     3   दा 
केतु= (व) सिंह 27°05  उ oफा o   1      टे
============================

*🚩💮🚩 शुभा$शुभ मुहूर्त 🚩💮🚩*

राहू काल 07:17 - 08:59 अशुभ
यम घंटा 10:42 - 12:25 अशुभ
गुली काल 14:08 - 15:50 अशुभ 
अभिजित 11:58 - 12:52 शुभ
दूर मुहूर्त 12:52 - 13:47 अशुभ
दूर मुहूर्त 15:37 - 16:31 अशुभ
वर्ज्यम 13:55 - 15:30 अशुभ
प्रदोष 19:16 - 21:21        शुभ

🚩पंचक      अहोरात्र   अशुभ

💮चोघडिया, दिन
अमृत 05:34 - 07:17 शुभ
काल 07:17 - 08:59 अशुभ
शुभ 08:59 - 10:42 शुभ
रोग 10:42 - 12:25 अशुभ
उद्वेग 12:25 - 14:08 अशुभ
चर 14:08 - 15:50 शुभ
लाभ 15:50 - 17:33 शुभ
अमृत 17:33 - 19:16 शुभ

🚩चोघडिया, रात
चर 19:16 - 20:33 शुभ
रोग 20:33 - 21:50 अशुभ
काल 21:50 - 23:08 अशुभ
लाभ 23:08 - 24:25* शुभ
उद्वेग 24:25* - 25:43* अशुभ
शुभ 25:43* - 27:00* शुभ
अमृत 27:00* - 28:17* शुभ
चर 28:17* - 29:35* शुभ

💮होरा, दिन
चन्द्र 05:34 - 06:43
शनि 06:43 - 07:51
बृहस्पति 07:51 - 08:59
मंगल 08:59 - 10:08
सूर्य 10:08 - 11:17
शुक्र 11:17 - 12:25
बुध 12:25 - 13:33
चन्द्र 13:33 - 14:42
शनि 14:42 - 15:50
बृहस्पति 15:50 - 16:59
मंगल 16:59 - 18:07
सूर्य 18:07 - 19:16

🚩होरा, रात
शुक्र 19:16 - 20:07
बुध 20:07 - 20:59
चन्द्र 20:59 - 21:50
शनि 21:50 - 22:42
बृहस्पति 22:42 - 23:34
मंगल 23:34 - 24:25
सूर्य 24:25* - 25:17
शुक्र 25:17* - 26:08
बुध 26:08* - 27:00
चन्द्र 27:00* - 27:52
शनि 27:52* - 28:43
बृहस्पति 28:43* - 29:35

*🚩उदयलग्न प्रवेशकाल  🚩* 

मिथुन  > 03:30 से 05:40     तक
कर्क    > 05:40  से 08:00     तक
सिंह    > 08:00  से  10:20    तक
कन्या  > 10:20  से   12:34   तक
तुला   >  12:34  से  14:54    तक
वृश्चिक > 14:54 से  17:14    तक
धनु     > 17:14  से  19:28    तक
मकर   > 19:28 से  21:06     तक
कुम्भ   > 21:06  से  22:26    तक
मीन    > 22:26  से  23:46     तक
मेष     > 23:46  से  01:42     तक     
वृषभ   > 01:42 से  03:32     तक
=======================

*🚩विभिन्न शहरों का रेखांतर (समय)संस्कार*

       (लगभग-वास्तविक समय के समीप) 
दिल्ली +10मिनट--------- जोधपुर -6 मिनट
जयपुर +5 मिनट------ अहमदाबाद-8 मिनट
कोटा   +5 मिनट------------ मुंबई-7 मिनट
लखनऊ +25 मिनट--------बीकानेर-5 मिनट
कोलकाता +54-----जैसलमेर -15 मिनट

*नोट*-- दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है। 
प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है। 
चर में चक्र चलाइये , उद्वेगे थलगार ।
शुभ में स्त्री श्रृंगार करे,लाभ में करो व्यापार ॥
रोग में रोगी स्नान करे ,काल करो भण्डार ।
अमृत में काम सभी करो , सहाय करो कर्तार ॥
अर्थात- चर में वाहन,मशीन आदि कार्य करें ।
उद्वेग में भूमि सम्बंधित एवं स्थायी कार्य करें ।
शुभ में स्त्री श्रृंगार ,सगाई व चूड़ा पहनना आदि कार्य करें ।
लाभ में व्यापार करें ।
रोग में जब रोगी रोग मुक्त हो जाय तो स्नान करें ।
काल में धन संग्रह करने पर धन वृद्धि होती है ।
अमृत में सभी शुभ कार्य करें ।

*💮दिशा शूल ज्ञान-------------पूर्व*
परिहार-: आवश्यकतानुसार यदि यात्रा करनी हो तो घी अथवा काजू खाके यात्रा कर सकते है l
इस मंत्र का उच्चारण करें-:
*शीघ्र गौतम गच्छत्वं ग्रामेषु नगरेषु च l*
*भोजनं वसनं यानं मार्गं मे परिकल्पय: ll*

*🚩  अग्नि वास ज्ञान  -:*
*यात्रा विवाह व्रत गोचरेषु,*
*चोलोपनिताद्यखिलव्रतेषु ।*
*दुर्गाविधानेषु सुत प्रसूतौ,*
*नैवाग्नि चक्रं परिचिन्तनियं ।।* *महारुद्र व्रतेSमायां ग्रसतेन्द्वर्कास्त राहुणाम्*
*नित्यनैमित्यके कार्ये अग्निचक्रं न दर्शायेत् ।।*

  15 + 4 + 2 +  1 =  22 ÷ 4 = 2 शेष
 आकाश लोक पर अग्नि वास हवन के लिए अशुभ कारक है l

*🚩💮 ग्रह मुख आहुति ज्ञान 💮🚩*

सूर्य नक्षत्र से अगले 3 नक्षत्र गणना के आधार पर क्रमानुसार सूर्य , बुध , शुक्र , शनि , चन्द्र , मंगल , गुरु , राहु केतु  आहुति जानें । शुभ ग्रह की आहुति हवनादि कृत्य शुभपद होता है

मंगल ग्रह मुखहुति

*💮    शिव वास एवं फल -:*

  19 + 19 + 5 = 43 ÷ 7 =  1 शेष

कैलाश वास = शुभ कारक

*🚩भद्रा वास एवं फल -:*

*स्वर्गे भद्रा धनं धान्यं ,पाताले च धनागम:।*
*मृत्युलोके यदा भद्रा सर्वकार्य विनाशिनी।।*

*💮🚩    विशेष जानकारी   🚩💮*

 *श्रावण प्रथम सोमवार*

*चतुर्थी व्रत चंद्रोदय 21:54*

*💮🚩💮   शुभ विचार   💮🚩💮*

रूपयौवनसम्पन्ना विशालकुलसम्भवाः ।
विद्याहीना न शोभन्ते निर्गन्धा इवकिशुकाः ।।
।।चाo नीo।।

रूप और यौवन से सम्पन्न तथा कुलीन परिवार में जन्मा लेने पर भी विद्या हीन पुरुष पलाश के फूल के समान है जो सुन्दर तो है लेकिन खुशबु रहित है.

*🚩💮🚩  सुभाषितानि  🚩💮🚩*

गीता -: मोक्षसंन्यासयोग:- अo-18

मन्मना भव मद्भक्तो मद्याजी मां नमस्कुरु।
 मामेवैष्यसि सत्यं ते प्रतिजाने प्रियोऽसि मे॥

हे अर्जुन! तू मुझमें मनवाला हो, मेरा भक्त बन, मेरा पूजन करने वाला हो और मुझको प्रणाम कर। ऐसा करने से तू मुझे ही प्राप्त होगा, यह मैं तुझसे सत्य प्रतिज्ञा करता हूँ क्योंकि तू मेरा अत्यंत प्रिय है
 ॥65॥

*💮🚩   दैनिक राशिफल   🚩💮*

देशे ग्रामे गृहे युद्धे सेवायां व्यवहारके।
नामराशेः प्रधानत्वं जन्मराशिं न चिन्तयेत्।।
विवाहे सर्वमाङ्गल्ये यात्रायां ग्रहगोचरे।
जन्मराशेः प्रधानत्वं नामराशिं न चिन्तयेत ।।

🐏मेष
शुभ समाचार प्राप्त होंगे। घर में मेहमानों का आगमन होगा। आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। विवेक से कार्य करें। विरोधी सक्रिय रहेंगे। मित्रों का सहयोग प्राप्त होगा। व्यापार-व्यवसाय लाभदायक रहेगा। नौकरी में चैन रहेगा। आय में वृद्धि होगी। मित्रों के साथ समय मनोरंजक व्यतीत होगा। प्रमाद न करें।

🐂वृष
प्रयास सफल रहेंगे। सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। पराक्रम बढ़ेगा। आय में वृद्धि होगी। पराक्रम बढ़ेगा। किसी बड़े काम को करने में रुझान रहेगा। कारोबार में वृद्धि होगी। नौकरी में प्रशंसा प्राप्त होगी। शेयर मार्केट व म्युचुअल फंड से लाभ होगा। चोट व रोग से बचें। सुख के साधन जुटेंगे। घर में तनाव रह सकता है।

👫मिथुन
पुराना रोग उभर सकता है। किसी बड़ी समस्या से सामना हो सकता है। लेन-देन में विशेष सावधानी रखें। वाणी में हल्के शब्दों के प्रयोग से बचें। दु:खद समाचार मिल सकता है। किसी व्यक्ति से बेवजह विवाद हो सकता है। व्यर्थ भागदौड़ होगी। कार्य में विलंब होगा। चिंता तथा तनाव रहेंगे। आय में निश्चितता रहेगी।

🦀कर्क
किसी गलती का खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। जल्दबाजी व लापरवाही न करें। अज्ञात भय सताएगा। पुराना रोग उभर सकता है। भागदौड़ रहेगी। विद्यार्थी वर्ग सफलता हासिल करेगा। किसी आनंदोत्सव में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा। स्वादिष्ट भोजन का आनंद मिलेगा। प्रसन्नता रहेगी।

🐅सिंह
लेन-देन में जल्दबाजी न करें। किसी अपरिचित पर अतिविश्वास न करें। आय में वृद्धि होगी। भूमि व भवन संबंधी योजना बनेगी। कोई बड़ा लाभ हो सकता है। रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे। भाग्य बेहद अनुकूल है, लाभ लें। चोट व रोग से बचें। प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी। घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी।

🙍‍♀️कन्या
शत्रु परास्त होंगे। कोर्ट व कचहरी के कार्य मनोनुकूल रहेंगे। जीवनसाथी से सहयोग प्राप्त होगा। सुख के साधन जुटेंगे। कारोबार में वृद्धि होगी। निवेशादि शुभ रहेंगे। नौकरी में सहकर्मी साथ देंगे। स्त्री पक्ष से लाभ होगा। अज्ञात भय रहेगा। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। पार्टनरों का सहयोग मिलेगा। घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी।

⚖️तुला
वाहन व मशीनरी आदि के प्रयोग में सावधानी रखें, विशेषकर स्त्रियां रसोई में ध्यान रखें। वाणी में हल्के शब्दों के प्रयोग से बचें। किसी व्यक्ति से बेवजह विवाद हो सकता है। लेन-देन में जल्दबाजी न करें। धनलाभ के अवसर प्राप्त होंगे। आय में निश्चितता होगी। ऐश्वर्य पर व्यय होगा।

🦂वृश्चिक
कुसंगति से हानि होगी। पूजा-पाठ में मन लगेगा। कोर्ट व कचहरी के कार्य अनुकूल रहेंगे। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। परिवार के साथ समय अच्‍छा व्यतीत होगा। आर्थिक उन्नति के प्रयास सफल रहेंगे। कारोबार अच्छा चलेगा। नौकरी में उच्चाधिकारी प्रसन्नता रहेंगे। भाइयों का सहयोग मिलेगा। प्रसन्नता बनी रहेगी।

🏹धनु
नई योजना बनेगी। कार्यप्रणाली में सुधार होगा। कारोबार में वृद्धि होगी। जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे। नए व्यापारिक अनुबंध होंगे। धनार्जन होगा। लंबे समय से रुके कार्यों में गति आएगी। सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। शत्रु परास्त होंगे। स्वास्थ्‍य का ध्यान रखें।

🐊मकर
पुराने शत्रु परेशान कर सकते हैं। थकान व कमजोरी रह सकती है। जीवनसाथी के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। डूबी हुई रकम प्राप्त हो सकती है। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। भाग्य का साथ रहेगा। व्यापार में वृद्धि के योग हैं। निवेश शुभ रहेगा। आय होगी। प्रमाद न करें।

🍯कुंभ
अप्रत्याशित खर्च सामने आएंगे। कर्ज लेना पड़ सकता है। वाणी पर नियंत्रण रखें। दूसरों से अपेक्षा पूर्ण नहीं होने से खिन्नता रहेगी। कार्य में विलंब होगा। स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा। पारिवारिक चिंता बनी रहेगी। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। व्यवसाय ठीक चलेगा। आय बनी रहेगी। व्यस्तता रहेगी।

🐟मीन
रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। निवेश के सुखद परिणाम आएंगे। अप्रत्याशित लाभ हो सकता है। किसी बड़ी बाधा के दूर होने से प्रसन्नता रहेगी। भाग्य का साथ मिलेगा। पुराना रोग उभर सकता है। विवाद से क्लेश संभव है। लेन-देन में जल्दबाजी न करें।

*🚩आपका दिन मंगलमय हो🚩*









You Tube: 
1. Youtube:  ग्रह वाणी   
https://youtu.be/RwbixOslOhI

2. Youtube:  B I News
https://youtu.be/VwwU7GSmc8o?si=Y4y_DG_etYEolPQ0


PLEASE:-
भारत माता की जय


 SDRF के जवान बनकर आए देवदूत, जब गंगा में नहाते समय अचानक बहने लगा कांवड़िया देखिए वायरल वीडियो

SDRF के जवान बनकर आए देवदूत, जब गंगा में नहाते समय अचानक बहने लगा कांवड़िया देखिए वायरल वीडियो
वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे एक युवक की लापरवाही के कारण उसकी जान खतरे में पड़ गई और फिर...

सावन का पवित्र महीना है और हरिद्वार में लाखों कांवड़ियों की भीड़ उमड़ रही है. हर कोई गंगा में डुबकी लगाकर पुण्य कमाना चाहता है, लेकिन कभी-कभी आस्था की लहरों में खतरे की भी एक परछाईं होती है. ऐसा ही एक पल हाल ही में कैमरे में कैद हुआ, जो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

सावन में हरिद्वार की भीड़ और गंगा का बहाव (haridwar ganga accident)

वीडियो में साफ दिखता है कि एक युवक गंगा के तेज बहाव में नहाते वक्त बहने लगता है. वो खुद को बचाने की कोशिश करता है, हाथ-पांव मारता है, लेकिन धारा इतनी तेज होती है कि वो खुद को संभाल नहीं पाता, तभी गंगा घाट पर तैनात SDRF का एक जवान तुरंत हरकत में आता है और बिना एक पल गंवाए नदी में छलांग लगा देता है. जैसे ही जवान तैरकर युवक की ओर बढ़ता है, एक और जवान उसकी मदद के लिए पानी में कूद पड़ता है. इसी बीच SDRF की एक गश्ती नाव भी मौके पर पहुंचती है. मिलकर जवान युवक को संभालते हैं, उसे पानी से निकालकर नाव पर सुरक्षित बैठाते हैं. उस पल सिर्फ एक जान नहीं बचाई गई, बल्कि हर श्रद्धालु के मन में सुरक्षा और भरोसे की भावना भी गहराई.

यहां देखें वीडियो

जिंदगी को बचाने के लिए मसीहा बन गए SDRF जवान (Haridwar kawad yatra 2025)

इस वीडियो को देखने के बाद लोग SDRF की बहादुरी और तत्परता की तारीफों के पुल बांध रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ये जवान सिर्फ रक्षक नहीं, मसीहा हैं. वहीं एक और ने कहा, ऐसे ही लोग असली हीरो होते हैं, जो बिना सवाल कूद पड़ते हैं दूसरों की जान बचाने. जानकारी के अनुसार, SDRF की टीम ने दो दिनों में तीन लोगों को डूबने से बचाया है. इससे पहले भी दो युवक तेज बहाव में बह गए थे, जिन्हें समय रहते बाहर निकाल लिया गया. यह घटना सिर्फ एक वीडियो नहीं, बल्कि इंसानियत, बहादुरी और तत्परता की मिसाल है. जब आस्था और जोखिम साथ चलते हैं, तो ऐसे नायक ही समाज को संभालते हैं.

                                                


आज का पांचांग दिन शनिवार दिनांक 12/07/2025



                  🌞सुप्रभातम🌞 

      ⚜️««« *आज का पंचांग* »»»⚜️

       दिनांक:- 12/07/2025, शनिवार


       .                   *|| 🕉️ ||*

            *🌞 सुप्रभातम 🌞* 

              *आज का पञ्चांग*


*दिनाँक:- 12/07/2025,शनिवार*

*द्वितीया, कृष्ण पक्ष,*

*श्रावण*

(समाप्ति काल)


तिथि----------- द्वितीया 25:45:44.    तक 

पक्ष-------------------------- कृष्ण

नक्षत्र------- उत्तराषाढा 06:35:17

योग----------- विश्कुम्भ 19:30:14

करण तैतुल------------- 13:59:41

करण गर--------------- 25:45:44

वार------------------------ शनिवार

माह----‐----------‐--------- श्रावण

चन्द्र राशि------------------    मकर

सूर्य राशि------------------    मिथुन

रितु----------------------------वर्षा

आयन------------------ दक्षिणायण

संवत्सर------------------- विश्वावसु

संवत्सर (उत्तर)-------------- सिद्धार्थी

विक्रम संवत---------------- 2082 

गुजराती संवत-------------- 2081 

शक संवत------------------ 1947 

कलि संवत------------------ 5126

सूर्योदय---------------- 05:33:24

सूर्यास्त----------------- 19:16:11

दिन काल-------------- 13:42:46

रात्री काल---------------10:17:41

चंद्रास्त----------------- 06:37:53

चंद्रोदय----------------- 20:41:46

लग्न---- मिथुन 25°43' , 85°43'

सूर्य नक्षत्र------------------- पुनर्वसु

चन्द्र नक्षत्र--------------- उत्तराषाढा

नक्षत्र पाया-------------------- ताम्र


*🚩💮🚩  पद, चरण  🚩💮🚩*


जी---- उत्तराषाढा 06:35:17


खी---- श्रवण 12:41:32


खू---- श्रवण 18:46:23


खे---- श्रवण 24:49:51


*💮🚩💮    ग्रह गोचर    💮🚩💮*


        ग्रह =राशी   , अंश  ,नक्षत्र,  पद

============================

सूर्य=  मिथुन 25°49,       पुनर्वसु 2        को 

चन्द्र= मकर 09 °30 ,       उo षाo  4   जी 

बुध = कर्क 19°52 '     आश्लेषा      1     डी

शु क्र= वृषभ 13°05,   रोहिणी    , 2     वा

मंगल= सिंह 20°30 '  पू o फ़ा o  3      टी 

गुरु=मिथुन  13°30      आर्द्रा ,     2       घ

शनि=मीन 07°48 '    उ o भा o  , 2      थ

राहू=(व) कुम्भ 27°10 पू o भा o,     3   दा 

केतु= (व) सिंह 27°10  उ oफा o   1      टे

============================


*🚩💮🚩 शुभा$शुभ मुहूर्त 🚩💮🚩*


राहू काल 08:59 - 10:42 अशुभ

यम घंटा 14:08 - 15:50 अशुभ

गुली काल 05:33 - 07:16 अशुभ 

अभिजित 11:57 - 12:52 शुभ

दूर मुहूर्त 07:23 - 08:18 अशुभ

वर्ज्यम 10:40 - 12:17 अशुभ

प्रदोष 19:16 - 21:21.    शुभ


💮चोघडिया, दिन

काल 05:33 - 07:16 अशुभ

शुभ 07:16 - 08:59 शुभ

रोग 08:59 - 10:42 अशुभ

उद्वेग 10:42 - 12:25 अशुभ

चर 12:25 - 14:08 शुभ

लाभ 14:08 - 15:50 शुभ

अमृत 15:50 - 17:33 शुभ

काल 17:33 - 19:16 अशुभ


🚩चोघडिया, रात

लाभ 19:16 - 20:33 शुभ

उद्वेग 20:33 - 21:51 अशुभ

शुभ 21:51 - 23:08 शुभ

अमृत 23:08 - 24:25* शुभ

चर 24:25* - 25:42* शुभ

रोग 25:42* - 26:59* अशुभ

काल 26:59* - 28:17* अशुभ

लाभ 28:17* - 29:34* शुभ


💮होरा, दिन

शनि 05:33 - 06:42

बृहस्पति 06:42 - 07:51

मंगल 07:51 - 08:59

सूर्य 08:59 - 10:08

शुक्र 10:08 - 11:16

बुध 11:16 - 12:25

चन्द्र 12:25 - 13:33

शनि 13:33 - 14:42

बृहस्पति 14:42 - 15:50

मंगल 15:50 - 16:59

सूर्य 16:59 - 18:08

शुक्र 18:08 - 19:16


🚩होरा, रात

बुध 19:16 - 20:08

चन्द्र 20:08 - 20:59

शनि 20:59 - 21:51

बृहस्पति 21:51 - 22:42

मंगल 22:42 - 23:34

सूर्य 23:34 - 24:25

शुक्र 24:25* - 25:17

बुध 25:17* - 26:08

चन्द्र 26:08* - 26:59

शनि 26:59* - 27:51

बृहस्पति 27:51* - 28:42

मंगल 28:42* - 29:34


*🚩उदयलग्न प्रवेशकाल  🚩* 


मिथुन  > 03:38 से 05:48     तक

कर्क    > 05:48  से 08:08     तक

सिंह    > 08:08  से  10:28    तक

कन्या  > 10:28  से   12:42   तक

तुला   >  12:42  से  15:02    तक

वृश्चिक > 15:02 से  17:22    तक

धनु     > 17:22  से  19:36    तक

मकर   > 19:36 से  21:14     तक

कुम्भ   > 21:14  से  22:34    तक

मीन    > 22:34  से  23:54     तक

मेष     > 23:54  से  01:50     तक     

वृषभ   > 01:50 से  03:40     तक

=======================


*🚩विभिन्न शहरों का रेखांतर (समय)संस्कार*


       (लगभग-वास्तविक समय के समीप) 

दिल्ली +10मिनट--------- जोधपुर -6 मिनट

जयपुर +5 मिनट------ अहमदाबाद-8 मिनट

कोटा   +5 मिनट------------ मुंबई-7 मिनट

लखनऊ +25 मिनट--------बीकानेर-5 मिनट

कोलकाता +54-----जैसलमेर -15 मिनट


*नोट*-- दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है। 

प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है। 

चर में चक्र चलाइये , उद्वेगे थलगार ।

शुभ में स्त्री श्रृंगार करे,लाभ में करो व्यापार ॥

रोग में रोगी स्नान करे ,काल करो भण्डार ।

अमृत में काम सभी करो , सहाय करो कर्तार ॥

अर्थात- चर में वाहन,मशीन आदि कार्य करें ।

उद्वेग में भूमि सम्बंधित एवं स्थायी कार्य करें ।

शुभ में स्त्री श्रृंगार ,सगाई व चूड़ा पहनना आदि कार्य करें ।

लाभ में व्यापार करें ।

रोग में जब रोगी रोग मुक्त हो जाय तो स्नान करें ।

काल में धन संग्रह करने पर धन वृद्धि होती है ।

अमृत में सभी शुभ कार्य करें ।


*💮दिशा शूल ज्ञान-------------पूर्व*

परिहार-: आवश्यकतानुसार यदि यात्रा करनी हो तो लौंग अथवा कालीमिर्च खाके यात्रा कर सकते है l

इस मंत्र का उच्चारण करें-:

*शीघ्र गौतम गच्छत्वं ग्रामेषु नगरेषु च l*

*भोजनं वसनं यानं मार्गं मे परिकल्पय: ll*


*🚩  अग्नि वास ज्ञान  -:*

*यात्रा विवाह व्रत गोचरेषु,*

*चोलोपनिताद्यखिलव्रतेषु ।*

*दुर्गाविधानेषु सुत प्रसूतौ,*

*नैवाग्नि चक्रं परिचिन्तनियं ।।* *महारुद्र व्रतेSमायां ग्रसतेन्द्वर्कास्त राहुणाम्*

*नित्यनैमित्यके कार्ये अग्निचक्रं न दर्शायेत् ।।*


  15 + 2 + 7 + 1 = 25  ÷ 4 =1 शेष

 पाताल लोक पर अग्नि वास हवन के लिए अशुभ कारक है l


*🚩💮 ग्रह मुख आहुति ज्ञान 💮🚩*


सूर्य नक्षत्र से अगले 3 नक्षत्र गणना के आधार पर क्रमानुसार सूर्य , बुध , शुक्र , शनि , चन्द्र , मंगल , गुरु , राहु केतु  आहुति जानें । शुभ ग्रह की आहुति हवनादि कृत्य शुभपद होता है


चंद्र ग्रह मुखहुति


*💮    शिव वास एवं फल -:*


  17 + 17 + 5 = 39 ÷ 7 =  4 शेष


सभायां = सन्ताप कारक


*🚩भद्रा वास एवं फल -:*


*स्वर्गे भद्रा धनं धान्यं ,पाताले च धनागम:।*

*मृत्युलोके यदा भद्रा सर्वकार्य विनाशिनी।।*


*💮🚩    विशेष जानकारी   🚩💮*


  *सर्वार्थ सिद्धि योग  06:35 से* 


*💮🚩💮   शुभ विचार   💮🚩💮*


प्रलये भिन्नमर्यादा भवन्ति किल सागराः ।

सागरा भेदमिच्छान्ति प्रलयेऽपि न साधवः ।।

।।चाo नीo।।


जब प्रलय का समय आता है तो समुद्र भी अपनी मयारदा छोड़कर किनारों को छोड़ अथवा तोड़ जाते है, लेकिन सज्जन पुरुष प्रलय के सामान भयंकर आपत्ति अवं विपत्ति में भी आपनी मर्यादा नहीं बदलते.


*🚩💮🚩  सुभाषितानि  🚩💮🚩*


गीता -: मोक्षसंन्यासयोग:- अo-18


इति ते ज्ञानमाख्यातं गुह्याद्‍गुह्यतरं मया।

 विमृश्यैतदशेषेण यथेच्छसि तथा कुरु॥


इस प्रकार यह गोपनीय से भी अति गोपनीय ज्ञान मैंने तुमसे कह दिया। अब तू इस रहस्ययुक्त ज्ञान को पूर्णतया भलीभाँति विचार कर, जैसे चाहता है वैसे ही कर ।

।।62।।


*💮🚩   दैनिक राशिफल   🚩💮*


देशे ग्रामे गृहे युद्धे सेवायां व्यवहारके।

नामराशेः प्रधानत्वं जन्मराशिं न चिन्तयेत्।।

विवाहे सर्वमाङ्गल्ये यात्रायां ग्रहगोचरे।

जन्मराशेः प्रधानत्वं नामराशिं न चिन्तयेत ।।


🐏मेष

पुराने संगी-साथी व रिश्तेदारों से मुलाकात होगी। नए मित्र बनेंगे। अच्‍छी खबर मिलेगी। प्रसन्नता रहेगी। कार्यों में गति आएगी। विवेक का प्रयोग करें। लाभ में वृद्धि होगी। मित्रों के सहयोग से किसी बड़ी समस्या का हल मिलेगा। व्यापार ठीक चलेगा। घर-बाहर सुख-शांति रहेगी।


🐂वृष

मेहनत सफल रहेगी। बिगड़े काम बनेंगे। कार्यसिद्धि से प्रसन्नता रहेगी। आय में वृद्धि होगी। सामाजिक कार्य करने के अवसर मिलेंगे। घर-बाहर पूछ-परख रहेगी। जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे। पार्टनरों का सहयोग मिलेगा। समय की अनुकूलता का लाभ लें। धनार्जन होगा।


👫मिथुन

लेन-देन में सावधानी रखें। किसी भी अपरिचित व्यक्ति पर अंधविश्वास न करें। शोक संदेश मिल सकता है। विवाद को बढ़ावा न दें। किसी के उकसाने में न आएं। व्यस्तता रहेगी। थकान व कमजोरी रहेगी। काम में मन नहीं लगेगा। आय में निश्चितता रहेगी। व्यवसाय ठीक चलेगा।


🦀कर्क

मेहनत का फल पूरा नहीं मिलेगा। स्वास्थ्य खराब हो सकता है। बौद्धिक कार्य सफल रहेंगे। किसी प्रबुद्ध व्यक्ति का मार्गदर्शन मिल सकता है। यात्रा मनोरंजक रहेगी। पारिवारिक मांगलिक कार्य हो सकता है। नौकरी में अधिकार बढ़ सकते हैं। उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे।


🐅सिंह

संपत्ति के बड़े सौदे बड़ा लाभ दे सकते हैं। प्रॉपर्टी ब्रोकर्स के लिए सुनहरा मौका साबित हो सकता है। भाग्योन्नति के प्रयास सफल रहेंगे। रोजगार में वृद्धि के योग हैं। स्वास्थ्‍य कमजोर रहेगा। आय में वृद्धि होगी। व्यस्तता रहेगी। मित्रों की सहायता कर पाएंगे।


🙍‍♀️कन्या

शत्रुओं का पराभव होगा। राजकीय सहयोग प्राप्त होगा। वैवाहिक प्रस्ताव प्राप्त हो सकता है। कारोबार से लाभ होगा। नौकरी में प्रभाव बढ़ेगा। कोई बड़ा कार्य करने की योजना बन सकती है। कार्यसिद्धि होगी। सुख के साधनों पर व्यय होगा। प्रसन्नता रहेगी। प्रमाद न करें।


⚖️तुला

वाहन, मशीनरी व अग्नि आदि के प्रयोग से हानि की आशंका है, सावधानी रखें। दूसरों के झगड़ों में हस्तक्षेप न करें। आवश्यक वस्तु समय पर नहीं मिलने से क्षोभ होगा। फालतू की बातों पर ध्यान न दें। व्यापार ठीक चलेगा। जोखिम व जमानत के कार्य बिलकुल न करें।


🦂वृश्चिक

तीर्थदर्शन हो सकता है। सत्संग का लाभ मिलेगा। राजकीय सहयोग से कार्य पूर्ण व लाभदायक रहेंगे। कारोबार मनोनुकूल रहेगा। शेयर मार्केट में जोखिम न लें। नौकरी में चैन रहेगा। घर-बाहर प्रसन्नता बनी रहेगी। दुष्टजन हानि पहुंचा सकते हैं। ध्यान रखें।


🏹धनु

आर्थिक उन्नति के प्रयास सफल रहेंगे। कोई बड़ा कार्य कर पाएंगे। व्यवसाय मनोनुकूल लाभ देगा। कार्य पूर्ण होंगे। प्रसन्नता रहेगी। प्रतिष्ठा बढ़ेगी। भाग्य का साथ मिलेगा। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। जोखिम न लें। भाइयों का सहयोग मिलेगा। आय में वृद्धि होगी।


🐊मकर

बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे। लंबी यात्रा हो सकती है। लाभ होगा। नए अनुबंध हो सकते हैं। रोजगार में वृद्धि होगी। रुके कार्य पूर्ण होंगे। प्रसन्नता रहेगी। नौकरी में उच्चाधिकारी की प्रसन्नता प्राप्त होगी। प्रशंसा मिलेगी। घर-बाहर पूछ-परख रहेगी। प्रमाद न करें।


🍯कुंभ

व्ययवृद्धि से तनाव रहेगा। किसी व्यक्ति के उकसावे में न आएं। विवाद से बचें। पारिवारिक चिंता बनी रहेगी। काम में मन नहीं लगेगा। व्यापार ठीक चलेगा। आय होगी। विवेक का प्रयोग करें। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। मित्रों का सहयोग प्राप्त होगा।


🐟मीन

रोजगार में वृद्धि होगी। व्यावसायिक यात्रा लाभदायक रहेगी। बेरोजगारी दूर करने के प्रयास सफल रहेंगे। नवीन वस्त्राभूषण की प्राप्ति होगी। कोई बड़ा कार्य हो जाने से प्रसन्नता रहेगी। निवेश लाभदायक रहेगा। भाग्योन्नति के प्रयास सफल रहेंगे। विवाद से बचें। आवश्यक वस्तु गुम हो सकती है।


*🚩आपका दिन मंगलमय हो🚩*











You Tube: 

1. Youtube:  ग्रह वाणी   
https://youtube.com/shorts/xqc6820XshI?si=3BPhBlfPj8-AJ3Bo

2. Youtube:  B I News
https://youtu.be/VwwU7GSmc8o?si=Y4y_DG_etYEolPQ0


PLEASE:- Like & Share 

                     
🚩🚩भारत माता की जय🚩🚩

Author Name

NEWSBIN24

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.