Articles by "Life Style"

Showing posts with label Life Style. Show all posts

फीलिंग्स ना समझने वाले पति के साथ बढ़ती हैं दूरियां, मैरिज एंड रिलेशनशिप एक्सपर्ट ने बताई इमोशन्ली Absent हस्बैंड की 5 आदतें
फीलिंग्स ना समझने वाले पति के साथ बढ़ती हैं दूरियां, मैरिज एंड रिलेशनशिप एक्सपर्ट ने बताई इमोशन्ली Absent हस्बैंड की 5 आदतें 

पति के आपकी भावनाओं को ना समझने के पीछे हो सकता है उनका इमोशनली एब्सेंट होना. यहां जानिए पति कि किन आदतों से पता चलता है कि वे सचमुच इमोशनली एब्सेंट हैं. 

शादी से पहले और शादी के बाद पार्टनर में कई तरह के बदलाव देखने को मिलते हैं. अक्सर ही यह देखा जाता है कि पति शादी के बाद उतना समय नहीं देते जितना वे शादी के पहले देते थे या फिर रिलेशनशिप के दौरान देते हैं. वहीं, अक्सर ही पत्नी अपनी भावनाएं पति (Husband) से कहने की कोशिश करती है तो पति इन बातों, इन फीलिंग्स को नजरअंदाज करने लगते हैं या फिर कह देते हैं कि तुम ओवर रिएक्ट कर रही हो. पत्नी अक्सर ही यह समझ नहीं पाती कि पत्नी के इस व्यवहार की क्या वजह होती है. पत्नी खुद को ही सवालों के घेरने में डालना शुरू कर देती है जबकि पति का यह बिहेवियर उसके इमोशनली एब्सेंट होने या इमोशनली अनअवेलेबल होने के चलते हो सकता है. ऐसे में मैरिज और रिलेशनशिप कोच (Relationship Coach) आलोक से जानिए पति अगर इमोशनली एब्सेंट होता है तो उसमें कौनसे साइन्स नजर आते हैं या उसकी कौनसी आदतें बताती हैं कि वे इमोशवली अवेलेबल नहीं हैं. साथ ही जानिए कि पति इमोशनली एब्सेंट (Emotionally Absent) हो तो पत्नी को क्या करना चाहिए. 



कौन से संकेत बताते हैं कि पति इमोशनली एब्सेंट हैं । 

Which Signs That Your Husband Is Emotionally Absent 

हमेशा फोन में रहना 

पति का हमेशा अपने फोन में लगे रहना और आपसे बात करने के लिए प्रजेंट ना रहना इमोशनली एब्सेंट होने का साइन हो सकता है. पत्नी पति से बात करने की जद्दोजहद में रहती है लेकिन पति उसे इग्नोर करके अपने फोन में रील्स स्क्रॉल करने में ज्यादा व्यस्त रहता है. 

फीलिंग्स को इग्नोर करना 

अगर आपका पति आपकी फीलिंग्स (Feeling) को इग्नोर करता है और आपको उनके साथ होकर भी अकेला महसूस होता है तो इसका मतलब है कि आपके पति इमोशनली एब्सेंट हैं. पत्नी अगर अपनी फीलिंग्स एक्सप्रेस करने की कोशिश करती है तो पति उन फीलिंग्स को नकार देते हैं. 

आपके बारे में नहीं पूछते 

इमोशनली एब्सेंट पति आपसे आपके बारे में पूछने से ज्यादा सिर्फ अपनी बात करते हैं. उनका सेंटर ऑफ अंटेंशन वो खुद होते हैं. उनकी लाइफ में क्या उतार-चढ़ाव हैं या क्या अच्छा-बुरा हो रहा है उन्हें सिर्फ उसी से फर्क पड़ता है. वह आपसे आपके बारे में पूछना जरूरी नहीं समझते हैं. 

गहरी बातों के बजाए सिर्फ सतही बातें 

पति पत्नी का रिश्ता ऐसा होता है जिसमें वे एकदूसरे से अपने मन की हर बात को कह सकते हैं. लेकिन, अगर आपका पति अपने मन की बातें आपसे नहीं करते या आपकी बातें नहीं सुनते और उनसे आपकी किसी तरह की गहराई की नहीं बल्कि सिर्फ ऊपरी या कहें सतही बातें होती हैं तो यह भी इमोशनली अनअवेलेबल या इमोशनली एब्सेंट होने का चिन्ह है. 

    साथ होकर ज्यादा अकेला लगता है 

    आप खुद के साथ अकेले होने के बजाय अपने इमोशनली एब्सेंट पति के साथ होकर खुद को ज्यादा अकेला महसूस करती हैं. जबकि होना यह चाहिए कि आप पति के साथ खुद को पूरा महसूस करें. 

    कैसे करें इमोशनली एब्सेंट हस्बैंड से डील 
    1. इस बात को एक्सेप्ट करें कि आपके पति इमोशनली एब्सेंट हैं और उनके बिहेवियर के लिए खुद को ब्लेम करना या दोष देना बंद करें. 
    2. अपनी भावनाओं को साफ शब्दों में कहें और उन्हें ब्लेम करने के बजाय कहें कि आप अकेला महसूस कर रही हैं या आपको तकलीफ हो रही है. इससे पति को ऐसा नहीं लगेगा कि आप उनसे शिकायत कर रही है. 
    3. इमोशनल बाउंडरीज (Emotional Boundaries) सेट करें. पति को बताएं कि क्या आप इस रिश्ते में एक्सेप्ट करेंगी और क्या नहीं. इससे आपकी जरूरतों और परेशानियों को पति बेहतर तरह से समझ पाएंगे. 
    4. सेल्फ केयर पर ध्यान देना भी जरूरी है. कई बार पत्नी पति के व्यवहार से इतनी परेशान हो जाती है कि खुद का ध्यान रखना, खुश रहना या उन चीजों को करना बंद कर देती है जिससे उसे अच्छा महसूस होता है. इससे सिर्फ पति-पत्नी की दूरियां ही गहरी होती हैं.
    5. पार्टनर को फिक्स करने की कोशिश ना करें बल्कि उन्हें समझने की कोशिश करें और अपनी बात समझाने की कोशिश करें. साथ ही आपको जिन बातों से तकलीफ होती है वो बताएं और इमोशनल बैरियर्स को मजबूत करें. 

शादीशुदा रिश्ते में दरार ले आती हैं कपल्स की ये 3 आदतें, रिलेशनशिप कोच ने बताया क्यों कम होने लगता है प्यार 

अक्सर ही पार्टनर्स ऐसी बातें कह देते हैं या ऐसा कोई काम कर देते हैं जिनसे रिश्ते में दरार पड़ सकती है. ऐसे में पति-पत्नी को इन गलितयों को करने से खासतौर से बचना चाहिए.   

शादीशुदा रिश्ते को खराब करती हैं ये 3 गलतियां । 

3 Mistakes That Ruin Happy Married Life

दूसरों के सामने पार्टनर का मजाक बनाना 

अपने पार्टनर यानी पति या पत्नी का दूसरे लोगों के सामने मजाक बनाना एक बड़ी गलती होती है. इससे पार्टनर का आपसी विश्वास डगमगाता है और मन पर चोट लगती है सो अलग. अगर आपको अपने पार्टनर की कोई चीज बुरी लगती है या उसकी किसी हरकत पर हंसी आती है तो आप अकेले में भी उसे समझा सकते हैं. दूसरे लोगों के साथ मिलकर मजाक बनाने पर कई बार पार्टनर इतना बुरा महसूस करते हैं कि फिर हमेशा के लिए यह बात बुरी याद के तौर पर उनके जहन में बस जाती है. 

ओवर रिएक्टिंग कहकर एकदूसरे की फीलिंग को नजरअंदाज करना 

अगर आपका पार्टनर आपसे अपनी फीलिंग्स की बात कर रहा है, अगर पार्टनर बता रहा है कि वह किसी बात को लेकर बुरा फील कर रहा है या उसे आपकी किसी बात से परेशानी है, तो पार्टनर की इन फीलिंग्स को ओवर रिएक्टिंग का नाम ना दें. यह ना कहें कि आप ओवर रिएक्ट कर रहे हैं. इसके बजाय बात को समझने की कोशिश करें और बैठकर सुनें कि पार्टनर को क्या बुरा लग रहा है या क्या ही जिससे उन्हें तकलीफ हो रही है.

बातचीत से ज्यादा स्क्रीन पर ध्यान देना 

आजकल पति-पत्नी एकसाथ होकर भी एकसाथ नहीं होते हैं. व्यक्ति इतना ध्यान अपने पार्टनर पर नहीं देता जितना वो अपनी स्क्रीन पर देता है. आपको अगर सोशल मीडिया (Social Media) स्क्रॉल करना ही है तो तब करें जब आप साथ ना हों या फिर जब आप बैठकर बात कर चुके हों और कुछ देर ही फोन को हाथ में लेकर बैठे हों. हर समय फोन पर लगे रहना और अपने पति या पत्नी के साथ बात ना करना या उन्हें समय ना देना सही नहीं है. 




अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से  राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा अपने विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. ये एक्सपर्ट के अपने विचार हैं, B.I.News (www.newsbin24.com) इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

 

रिलेशनशिप एक्सपर्ट ने बताई बुरे पार्टनर की पहचान, कहा Bad Partners करते हैं ये 5 काम

रिलेशनशिप एक्सपर्ट ने बताई बुरे पार्टनर की पहचान, कहा Bad Partners करते हैं ये 5 काम 

पार्टनर अगर आपके लिए सही ना हो रिश्ते टूटते देर नहीं लगती है. ऐसे में यहां जानिए गलत पार्टनर को लेकर रिलेशनशिप कोच का क्या कहना है. 

रिश्ते तभी निभाए जाते हैं जब पार्टनर सही होता है. कहते हैं अगर पार्टनर अच्छा हो तो व्यक्ति बड़ी-बड़ी से बड़ी किसी भी मुश्किल से पार पा लेता है. अच्छा पार्टनर नाव की तरह होता है जो मझधार में तूफानी लहरों से भी लड़ता है और जीवन की इस नैया को पार भी लेकर जाता है. लेकिन, पार्टनर सही ना हो तो हर खुशी अधूरी लगने लगती है. ऐसे में किसी से शादी होने जा रही है या आप पति-पत्नी हैं तो अपने पार्टनर में कुछ जरूरी चीजें देखना जरूरी है. रिलेशनशिप कोच ऐसी 5 चीजों का जिक्र कर रही हैं जो बुरे पार्टनर (Bad Partner) की पहचान होती हैं. अगर आपके पार्टनर में भी ये 5 चीजें आपको नजर आ रही हैं तो हो सकता है कि वह आपके लिए सही नहीं हैं. वहीं, अगर आप में खुद ये बातें हैं तो आपको इन्हें सुधारने पर ध्यान देना चाहिए. 

बुरे पार्टनर में दिखते हैं ये 5 संकेत । 5 Signs Of A Bad Partner 

सबके सामने अपने पार्टनर का अपमान करना

रिलेशनशिप कोच (Relationship Coach) का कहना है कि जो व्यक्ति सभी लोगों के सामने अपने पार्टनर का अपमान करता है वह एक बुरा पार्टनर होता है. अगर आपको अपने पार्टनर को कुछ समझाना ही है या किसी बात पर निंदा करनी है तो वो चार दीवारी के अंदर पर्सनली की जा सकती है. सभी लोगों के सामने बुरा-भला कहने पर ज्यादा अपमानित महसूस होता है. कई बार यह हरकत रिश्तों को तोड़ने वाली भी साबित होती है. 

पार्टनर को किसी चीज या सामान (Object) जैसा ट्रीट करना 

व्यक्ति का यह समझना जरूरी है कि उसका पार्टनर कोई चीज (Object) निर्जीव वस्तु नहीं है जिससे जब चाहे जैसा चाहे व्यवहार किया जाए. पार्टनर्स को एकदूसरे को रिस्पेक्ट के साथ ट्रीट करना चाहिए. अगर कहीं जाना हो या कुछ खरीदकर लाना हो तो एक दूसरे को ऑर्डर नहीं देने चाहिए बल्कि आपसी सहमति होना बेहद जरूरी है. 

रिलेशनशिप के फैसलों में परिवार को लाना 

पारिवारिक फैसले पूरे परिवार के साथ किए जाएं तो बेहतर हैं. लेकिन, पारिवार के बीच अपनी निजी बातों को लाना या रिलेशनशिप के फैसले (Personal Decisions) भी परिवार के सामने करना सही नहीं है. कई बार पार्टनर अपनी बात झिझक के चलते रख ही नहीं पाते. इसके अलावा, आपका पार्टनर परिवार के सामने अपने रिश्ते को लेकर कुछ नहीं कहना चाहता है तो यह उसका निर्णय है और इसका सम्मान होना चाहिए. पति-पत्नी को बाहर कहां जाना है, क्या खरीदना है, कहीं ट्रिप पर जाना है या नहीं ये फैसले परिवार के सामने नहीं बल्कि आपस में होने चाहिए. 

पार्टनर की आर्थिक जरूरतों पर ध्यान ना देना 

यहां बात दोनों के कमाने की नहीं आती बल्कि दोनों पार्टनर्स के सामने आ रही आर्थिक दिक्कतों की आती है. इसे ऐसे भी देखा जा सकता है कि पति अगर आर्थिक दिक्कतों (Financial Problems) से गुजर रहा हो लेकिन फिर भी पत्नी जरूरत से ज्यादा खर्चा करती रहे, या फिर पत्नी को सचमुच खुद के लिए कुछ खरीदने की जरूरत है लेकिन पति उसपर बिल्कुल भी ना ध्यान दे, तो यह गलत है. इसीलिए पार्टनर के बीच आर्थिक चीजों को लेकर आपसी समझ होनी जरूरी है और दोनों का एकदूसरे की आर्थिक जरूरतें समझना भी जरूरी होता है. 

कोई अन्य आपका अपमान करे, और आपका पार्टनर शांत रहता है तो

अगर आपके पार्टनर के सामने कोई आपका अपमान करेगा तो जायजतौर पर आपको अच्छा नहीं लगेगा. लेकिन, अगर आपका पार्टनर इस स्थिति में आपका साथ ही ना दे और कोई दूसरा अपमान करे तो यह सरासर गलत है. इससे अपने पार्टनर की तरफ निराशा भरी नजरें उठाया जाना जायज है. पार्टनर का इस स्थिति में कुछ ना कहना एक बुरे पार्टनर की पहचान है.

Author Name

NEWSBIN24

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.