September 2024

अगर आप शाकाहारी हैं तो यह आपके लिए गुड न्यूज़ है

इन 10 शाकाहारी चीजों से मिलता है प्रोटीन,अंडे या मीट पर ही नहीं रहना पड़ेगा निर्भर 


अंडे या मीट ही नहीं बल्कि शाकाहारी चीजों से भी मिल सकती है प्रोटीन की अच्छीखासी मात्रा. डॉक्टर से जानिए किन चीजों से शरीर को कितना प्रोटीन मिलता है. 


शरीर को स्वस्थ बने रहने के लिए प्रोटीन की आवश्यक्ता होती है. प्रोटीन के सेवन से मसल्स को मजबूती मिलती है, हड्डियां मजबूत होती हैं, टिशू रिपेयर होता है. मेटाबॉलिज्म बूस्ट होता है और शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है सो अलग. साथ ही, वजन घटाने (Weight Loss) के लिए प्रोटीन की आवश्यक्ता होती है. प्रोटीन को खानपान में शामिल करने के लिए ज्यादातर अंडे या मीट खाने की ही सलाह दी जाती है. लेकिन, ऐसी कई शाकाहारी चीजें भी हैं जिन्हें खाने पर शरीर को भरपूर मात्रा में प्रोटीन (Protein) मिल सकता है. इसी बारे में बता रहे हैं डॉक्टर रवि के गुप्ता. 

न्यूट्रिशनिस्ट ने बताया एक दिन में कितने खजूर खाने चाहिएए जानिए क्ंजमे से मिलने वाले फायदों के बारे में 

👉 प्रोटीन से भरपूर शाकाहारी चीजें |  

    Protein Rich Vegetarian Foods

डॉ. रवि के गुप्ता यूएस बोर्ड सर्टिफाइड एमडी हैं. वे हेमोटोलॉजिस्ट-एनकोलॉजिस्ट हैं और अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सेहत से जुड़ी सलाह साझा करते रहते हैं. अपने एक वीडियो में डॉ. रवि ऐसे 10 शाकाहारी फूड्स के बारे में बता रहे हैं जिन्हें खाने पर शरीर को भरपूर प्रोटीन मिलता है. इन फूड्स को बड़ी ही आसानी से अपनी रोजमर्रा की डाइट का हिस्सा बनाया जा सकता है. यहां देखिए कम से लेकर ज्यादा प्रोटीन से भरपूर फूड्स की लिस्ट. 

  1. मटर - हरी मटर को आसानी से डाइट का हिस्सा बनाया जा सकता है. 100 ग्राम तक मटर से शरीर को 5 ग्राम तक प्रोटीन मिलता है. 
  2. टोफू - टोफू सोया से बनता है. 100 ग्राम तक टोफू खाया जाए तो इससे शरीर को 8 ग्राम तक प्रोटीन मिलता है. 
  3. ग्रीक योगर्ट - योगर्ट दही से अलग होता है. 100 ग्राम ग्रीक योगर्ट से शरीर को 10 ग्राम तक प्रोटीन मिलता है. 
  4. किनोआ - 100 ग्राम तक किनोआ खाने पर 14 ग्राम तक प्रोटीन मिलता है. 
  5. पनीर - 100 ग्राम पनीर (Paneer) से 18 ग्राम तक प्रोटीन मिलता है. प्रोटीन के अलावा पनीर कैल्शियम का भी अच्छा स्त्रोत होता है. 
  6. छोले - सफेद छोले प्रोटीन के अच्छे स्त्रोत होते हैं. 100 ग्राम छोले खाने पर 19 ग्राम प्रोटीन मिलता है. 
  7. सत्तू - 100 ग्राम सत्तू से 20 ग्राम प्रोटीन मिलता है. सत्तू को पानी में घोलकर भी बनाया जाता है और इसे परांठे बनाने में भी इस्तेमाल करते हैं. 
  8. अखरोट - अखरोट को सुपरफूड कहा जाता है. 100 ग्राम अखरोट खाने पर 15 से 20 ग्राम तक प्रोटीन मिलता है. 
  9. चिया सीड्स या कद्दू के बीज - 100 ग्राम ;चिया सीड्स और कद्दू के बीजों को खाने पर शरीर को 17 से 20 ग्राम तक प्रोटीन मिलता है. 
  10. सोया चंक्स - इन सभी चीजों में से सबसे ज्यादा प्रोटीन सोया चंक्स (Soya Chunks) को खाने पर मिलता है. 100 ग्राम सोया में 36 ग्राम तक प्रोटीन होता है. 

👉 अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.  हम इस जानकारी के लिए किसी भी तरह का दावा नहीं करते हैं  


 

आपका बच्चा रहेगा सबसे आगे, बस स्कूल से आने के बाद ये 4 काम जरुर करवाएॅ

आपका बच्चा रहेगा सबसे आगे बस स्कूल से आने के बाद ये 4 काम जरुर करवाएॅ 


Parenting Tips: ऐसी कुछ आदतें हैं और छोटे-मोटे काम हैं जो स्कूल से आकर किए जाएं तो बच्चों में अच्छे गुण आने लगते हैं. माता-पिता बच्चों का यह रूटीन सेट कर सकते हैं.




अक्सर ही बच्चे स्कूल से आते हैं और अपना बैग साइड में पटककर टीवी के सामने बैठ जाते हैं या फिर बाहर खेलने निकल जाते हैं. लेकिन, इससे बच्चों का सही शेड्यूल नहीं बन पाता है और आखिर में शाम के समय बच्चे अपना स्कूल का काम लेकर बैठ जाते हैं और उसके बाद फिर से टीवी देखना और खाकर सो जाना. इससे बच्चों के रूटीन में जरूरी काम शामिल नहीं हो पाते और बच्चों की आदतें (Habits) बिगड़ती हैं सो अलग. अगर आप भी बच्चों की आदतें सुधारना चाहते हैं या फिर यह चाहते हैं कि बच्चा अच्छे गुण सीखे तो स्कूल से लौटकर आने के बाद उससे कुछ काम करवाए जा सकते हैं. बचपन की अच्छी आदतें बहुत आगे तक बच्चों के लिए फायदेमंद साबित होती हैं. 

स्कूल से आने के बाद बच्चों से क्या करवाना चाहिए - What should children be asked to do after returning from school?

नहाने के लिए कहें 

बच्चे स्कूल में बहुत से बच्चों से मिलते हैं, खेलते-कूदते हैं और अलग-अलग सतह से लगकर गुजरते हैं. ऐसे में बच्चों को बीमारियों से दूर रखने के लिए उन्हें नहलाया जा सकता है. बच्चा नहा लेगा तो उसे भी फ्रेश महसूस होगा. 

कुछ देर सुलाएं 

बच्चे स्कूल से आकर थक जाते हैं. ऐसे में बच्चों को कुछ देर नैप लेने के लिए कहें. नहाने और सोने के बाद जब बच्चा उठेगा तो उसे खेलकूद में भी मजा आएगा और पढ़ाई भी बेहतर तरह से कर पाएगा. 

बच्चे से करें बात 

यह कोई काम नहीं है लेकिन बच्चे स्कूल से आ जाएं तो दिन में एक समय ऐसा जरूर निकालें जब आप उससे बैठकर बातें करें और उसकी बातें सुनें. तनाव (Stress) सिर्फ बड़ों को ही नहीं होता बल्कि बच्चे भी तनाव से घिर सकते हैं. ऐसे में बच्चों से उनकी दिनचर्या पूछना जरूरी है. 

खेल सकते हैं माइंड गेम्स 

बच्चे बाहर जाकर तो खेलते ही हैं, स्कूल से आने के बाद उन्हें रोजाना कोई ना कोई माइंड गेम भी खिलवाएं. बच्चे सुडोकू, चेस, पजल्स या फिर ऊनो वगैरह खेल सकते हैं. साथ ही, बाहर जाकर भी बच्चों को कुछ समय खेलना चाहिए. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. हम इस जानकारी के लिए किसी भी तरह का दावा नहीं करते हैं 

दिलचश्प है मामला, भारत आई थी घूमने, इस खास वजह से पति और बच्चों संग यहीं रहने लगी ये अमेरिकी महिला,   जानकर आपको भी होगा गर्व

दिलचश्प है मामला, भारत आई थी घूमने, इस खास वजह से पति और बच्चों संग यहीं रहने लगी ये अमेरिकी महिला,   जानकर आपको भी होगा गर्व








कोश कोश पर पानी बदले चार कोश पर बानी ऐसी ही कुछ खूबी है हमारे हिन्दुस्तान की जो यहॉ आता है वो यहॉ से जाता नहीं है बस ही जाता है


अमेरिका से आईं इस विदेशी महिला को भारत की यह बात इतनी अच्छी लगी कि इसने अमेरिका में लैविश लाइफस्टाइल छोड़ भारत को अपना घर बना लिया और यहां 7 साल से अपने तीन बच्चों संग रह रही है.

140 करोड़ की आबादी वाला विकासशील देश भारत दुनिया का इकलौता ऐसा देश है, जहां हर धर्म का इंसान शांतिपूर्वक रहता है. हर साल यहां लाखों-करोड़ों विदेशी पर्यटक (Tourist) आते हैं और भारत का दर्शन करते हैं. ऐसे ही अमेरिका (America) से एक महिला भारत घूमने आईं, लेकिन कभी वापस नहीं गई. इस विदेशी महिला का भारत में ऐसा मन लगा कि अब इसने भारत को ही अपना सबकुछ मान लिया है. यह महिला अकेली नहीं बल्कि अपने पति और तीन बच्चों के साथ भारत की हो गई है. इस विदेशी महिला ने अमेरिका छोड़ भारत में सदा-सदा बसने की, जो वजह बताई है, उसे जानने के बाद किसी को भी अपने देश भारत पर गर्व होगा.


अमेरिका छोड़ भारत में क्यों बसी ये महिला?
अमेरिका से आई क्रिस्टन फिशर नामक इस महिला का सोशल मीडिया (Social Media) पर वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है. क्रिस्टन ने खुद यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस विदेशी महिला ने अपने इस वीडियो में अमेरिका छोड़ भारत में बसने की वजह भी बताई है. इस महिला ने बताया है कि अमेरिका में लोग अपनी दुनिया में जी रहे हैं, वहां लोगों में कोई सोशल कनेक्टिविटी नहीं है, कम्युनिटी का अभाव है. इस महिला ने भारत में बसने की वजह में बताया कि यहां कल्चर और लाइफ काफी शानदार है, जो पैसों से ज्यादा कीमती है. महिला ने बताया है कि भारत में उसने कम समय में ऐसी लाइफ जी ली है, जो उसने अमेरिका में अभी तक नहीं जी थी. भारत जैसा देश कहीं नहीं है.


अमेरिका, भारत की तरह परफेक्ट नहीं
अपने इस वीडियो को शेयर कर महिला ने इसके कैप्शन में लिखा है, 'हमेशा से एक ही सवाल सामने आता रहा है, कि मैंने अमेरिका को छोड़कर भारत को क्यों अपनाया? यह सवाल काफी मायने रखता है, पहला भारत में रहने के लिए कम जगह है और यहां रहने के कारण में स्थिति थोड़ी खराब हो गई है. 2. अमेरिका रहने के लिए बेहतर जगह है और इसे छोड़ना मेरे लिए पागलपन होगा'. महिला ने आगे कहा कि अगर आप सोचते हैं कि अमेरिका में भारत से अच्छी लाइफ है तो आप सिर्फ अपने बारे में सोच रहे हैं, ऐसा नहीं है कि मुझे अमेरिका से प्यार नहीं है, मैं वहां पली-बढ़ी हूं, मेरा वहां पूरा खानदान है, वहां भी सब अच्छा है लेकिन परफेक्ट नहीं. बता दें, क्रिस्टन साल 2017 से नई दिल्ली में रह रही हैं.


यूजर्स के कमेंट्स
भारत प्रेम में डूबी इस विदेशी महिला के पोस्ट पर यूजर्स कमेंट्स कर रहे हैं. एक ने लिखा है, आपने सही कहा, मैं तिब्बत से हूं, लेकिन भारत में पला-बढ़ा हूं, अब मैं डच सिटीजन हूं, लेकिन भारत में मैं बहुत खुश था, यहां आपको कभी अकेला फील नहीं होता, अगले साल मैं भी हमेशा के लिए भारत आ रहा हूं.'  




















    आज का पञ्चांग,दिन,सोमवार ,दिनांक 30/09/2024,


 
                ।। 🕉 ।।
    🚩🌞 सुप्रभातम् 🌞🚩
📜««« आज का पञ्चांग »»»📜
 दिन, रविवार,दिनांक  30/09/2024,


कलियुगाब्द........................5126
विक्रम संवत्.......................2081
शक संवत्..........................1946
रवि.............................दक्षिणायन
मास................................अश्विन
पक्ष...................................कृष्ण
तिथी.............................त्रयोदशी
संध्या 07.08 पर्यंत पश्चात चतुर्दशी
सूर्योदय..........प्रातः 06.18.00 पर
सूर्यास्त..........संध्या 06.15.55 पर
सूर्य राशि...........................कन्या
चन्द्र राशि...........................सिंह
गुरु राशि...........................वृषभ
नक्षत्र.......................पूर्वाफाल्गुनी
दुसरे दिन प्रातः 09.10 पर्यंत पश्चात उत्तराफाल्गुनी
योग...................................शुभ
रात्रि 01.09 पर्यंत पश्चात शुक्ल
करण..............................वणिज
संध्या 07.08 पर्यंत पश्चात
ऋतु...........................(इष) शरद
दिन..............................सोमवार

🇬🇧 *आंग्ल मतानुसार :-*
30 सितम्बर सन 2024 ईस्वी ।

⚜️  *अभिजीत मुहूर्त :-*
दोप 11.52 से 12.40 तक ।

👁‍🗨 *राहुकाल :-*
प्रात: 07.50 से 09.18 तक ।

🌞 *उदय लग्न मुहूर्त :-*
*कन्या*
05:23:32 07:34:11
*तुला*
07:34:11 09:48:49
*वृश्चिक*
09:48:49 12:04:59
*धनु*
12:04:59 14:10:36
*मकर*
14:10:36 15:57:42
*कुम्भ*
15:57:42 17:31:15
*मीन*
17:31:15 19:02:27
*मेष*
19:02:27 20:43:12
*वृषभ*
20:43:12 22:41:51
*मिथुन*
22:41:51 24:55:33
*कर्क*
24:55:33 27:11:43
*सिंह*
27:11:43 29:23:32

🚦 *दिशाशूल :-*
पूर्व दिशा- यदि आवश्यक हो तो दर्पण देखकर यात्रा प्रारंभ करें । 

☸ शुभ अंक....................3
🔯 शुभ रंग..................सफ़ेद

✡ *चौघडिया :-*
प्रात: 06.20 से 07.49 तक अमृत
प्रात: 09.18 से 10.46 तक शुभ
दोप. 01.44 से 03.12 तक चंचल
अप. 03.12 से 04.41 तक लाभ
सायं 04.41 से 06.10 तक अमृत
सायं 06.10 से 07.41 तक चंचल

📿  *आज का मंत्र :-*
॥ ॐ विष्णुरुपाय नमः ॥

📢 *संस्कृत सुभाषितानि :-*
*श्रीमद्भगवतगीता (नवमोऽध्यायः -  राजविद्याराजगुह्ययोग:) -*
त्रैविद्या मां सोमपाः पूतपापा यज्ञैरिष्ट्वा स्वर्गतिं प्रार्थयन्ते ।
ते पुण्यमासाद्य सुरेन्द्रलोक- मश्नन्ति दिव्यान्दिवि देवभोगान् ॥९- २०॥ 
अर्थात :
तीनों वेदों में विधान किए हुए सकाम कर्मों को करने वाले, सोम रस को पीने वाले, पापरहित पुरुष (यहाँ स्वर्ग प्राप्ति के प्रतिबंधक देव ऋणरूप पाप से पवित्र होना समझना चाहिए) मुझको यज्ञों के द्वारा पूजकर स्वर्ग की प्राप्ति चाहते हैं, वे पुरुष अपने पुण्यों के फलरूप स्वर्गलोक को प्राप्त होकर स्वर्ग में दिव्य देवताओं के भोगों को भोगते हैं॥20॥ 

🍃 *आरोग्यं :-*
प्याज जरूर खाइए :-

1. कब्ज दूर करे-
प्याज में मौजूद रेशे पेट के लिए बेहद फायदेमंद हैं। प्याज खाने से कब्ज दूर हो जाती है। यदि आपको कब्ज की शिकायत है तो कच्चा प्याज रोज खाना शुरू कर दीजिए।

2. गले की खराश मिटाए- 
यदि आप सर्दी, कफ या खराश से पीड़ित हैं तो ताजे प्याज का रस पीजिए। इसमें गुड़ या शहद मिलाकर पीना अधिक फायदेमंद होता है।

3. डायबिटीज करे कंट्रोल- 
रोजाना प्याज खाने से इंसुलिन पैदा होता है। यदि आप डायबिटिक हैं तो इसे खाने के साथ रोज सलाद के रूप में खाएं।

⚜ *आज का राशिफल :-*

🐏 *राशि फलादेश मेष :-*
(चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ)
आज दूरस्थ क्षेत्र की यात्रा की योजना बन सकती है। मनपसंद भोजन का आनंद प्राप्त होगा। वरिष्ठजनों का मार्गदर्शन प्राप्त होगा। जीवनसाथी के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी। स्वास्थ्य कमजोर रहेगा। बेचैनी रहेगी। धनार्जन सुगम होगा। विद्यार्थी वर्ग सफलता अर्जित करेगा। पठन-पाठन में मन लगेगा।

🐂 *राशि फलादेश वृष :-*
(ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
आज जोखिम व जमानत के कार्य टालें। प्रतिद्वंद्विता बढ़ेगी। पारिवारिक चिंता में वृद्धि होगी। आवश्यक वस्तु समय पर नहीं मिलेगी। तनाव रहेगा। वाणी पर नियंत्रण रखें। किसी के व्यवहार से क्लेश हो सकता है। पुराना रोग उभर सकता है। दु:खद समाचार मिल सकता है, धैर्य रखें।

👫 *राशि फलादेश मिथुन :-*
(का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह)
सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। आय के स्रोतों में वृद्धि हो सकती है। व्यवसाय ठीक चलेगा। चोट व रोग से बाधा संभव है। फालतू खर्च होगा। मातहतों का सहयोग प्राप्त होगा। प्रसन्नता रहेगी। जल्दबाजी न करें। शत्रु नतमस्तक होंगे। विवाद को बढ़ावा न दें। प्रयास सफल रहेंगे।

🦀 *राशि फलादेश कर्क :-*
(ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज शुभ समाचार मिलेंगे। आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे। भाइयों का सहयोग प्राप्त होगा। परिवार के साथ मनोरंजन का कार्यक्रम बन सकता है। व्यवसाय ठीक चलेगा। प्रमाद न करें। लेन-देन में सावधानी रखें। शारीरिक कष्ट संभव है। परिवार में तनाव रह सकता है।

🦁 *राशि फलादेश सिंह :-*
(मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। कोई बड़ी समस्या से छुटकारा मिल सकता है। आय में वृद्धि होगी। प्रसन्नता में वृद्धि होगी। पारिवारिक चिंता बनी रहेगी। रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे। अप्रत्याशित लाभ हो सकता है। सट्टे व लॉटरी से दूर रहें।

💁‍♀️ *राशि फलादेश कन्या :-*
(ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज अचानक अप्रत्याशित खर्च सामने आएंगे। कर्ज लेना पड़ सकता है। स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा। किसी विवाद में उलझ सकते हैं। चिंता तथा तनाव रहेंगे। जोखिम न उठाएं। घर-बाहर असहयोग मिलेगा। अपेक्षाकृत कार्यों में विलंब होगा। आय में कमी हो सकती है।

⚖ *राशि फलादेश तुला :-*
(रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आय के नए स्रोत प्राप्त हो सकते हैं। व्यापार-व्यवसाय में लाभ होगा। प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। बेचैनी रहेगी। थकान महसूस होगी। वरिष्ठजन सहयोग करेंगे। बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी।

🦂 *राशि फलादेश वृश्चिक :-*
(तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
कार्यप्रणाली में सुधार होगा। सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। पार्टनरों का सहयोग मिलेगा। कारोबारी अनुबंधों में वृद्धि हो सकती है। समय का लाभ लें। नई आर्थिक नीति बनेगी। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। नेत्र पीड़ा हो सकती है। कानूनी बाधा आ सकती है। विवाद न करें।

🏹 *राशि फलादेश धनु :-*
(ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे)
कोर्ट व कचहरी के काम अनुकूल होंगे। पूजा-पाठ में मन लगेगा। तीर्थयात्रा की योजना बनेगी। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। व्यवसाय ठीक चलेगा। सुख के साधनों पर व्यय हो सकता है। पारिवारिक सहयोग मिलेगा। प्रमाद न करें। बेचैनी रहेगी। चोट व रोग से बचें। काम का विरोध होगा। तनाव रहेगा।

🐊 *राशि फलादेश मकर :-*
(भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी)
अपेक्षित कार्यों में अप्रत्याशित बाधा आ सकती है। तनाव रहेगा। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। दूसरों के झगड़ों में न पड़ें। राज्य के प्रतिनिधि सहयोग करेंगे। स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा। विवाद से क्लेश संभव है। वाहन व मशीनरी के प्रयोग में लापरवाही न करें।

🏺 *राशि फलादेश कुंभ :-*
(गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज कोर्ट व कचहरी के काम मनोनुकूल रहेंगे। जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा। प्रसन्नता रहेगी। मातहतों से संबंध सुधरेंगे। व्यवसाय ठीक चलेगा। जल्दबाजी न करें। कुबुद्धि हावी रहेगी। स्वास्थ्य कमजोर रहेगा। कष्ट, भय, चिता व बेचैनी का वातावरण बन सकता है।

🐠  *राशि फलादेश मीन :-*
(दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज भूमि-भवन का लाभ प्राप्त होगा। व्यावसायिक दुकान या फैक्टरी आदि के खरीदने की योजना बनेगी। रोजगार में वृद्धि होगी। धन प्राप्ति सुगम होगी। ऐश्वर्य के साधनों पर बड़ा खर्च हो सकता है। उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे। अपरिचितों पर अतिविश्वास न करें। प्रमाद न करें।

☯ आज का दिन सभी के लिए मंगलमय हो ।

।। 🐚  *शुभम भवतु* 🐚 ।।
 
🇮🇳🇮🇳 *भारत माता की जय* 🚩🚩






🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳

You Tube: 
1. Youtube:  ग्रह वाणी   
https://youtu.be/RwbixOslOhI

2. Youtube:  B I News
https://youtu.be/VwwU7GSmc8o?si=Y4y_DG_etYEolPQ0


PLEASE:-
भारत माता की जय


              

आज का पंचांग,दिन,शनिवार,दिनांक  28/09/2024

               *|| 🕉️ ||*

          *🌞सुप्रभातम🌞

           * आज का पंचांग*

दिन-शनिवार, दिनांक  28/09/2024



*एकादशी, कृष्ण पक्ष,*
*आश्विन*
(समाप्ति काल)

तिथि--------एकादशी 14:49:17      तक 
पक्ष------------------------कृष्ण
नक्षत्र--------आश्लेषा 27:36:53
योग-------------- सिद्ध 23:49:33
करण----------- बालव 14:49:17
करण----------- कौलव 27:45:06
वार---------------------- शनिवार
माह---------------------- आश्विन
चन्द्र राशि-----------------कर्क 27:36:53
चन्द्र राशि----------------सिंह
सूर्य राशि---------------...कन्या
रितु--------------------------शरद
आयन----------------- दक्षिणायण
संवत्सर--------------------क्रोधी
संवत्सर (उत्तर)-----------कालयुक्त
विक्रम संवत--------------2081 
गुजराती संवत------------2080 
शक संवत----------------1946 
कलि संवत----------------5125
सूर्योदय--------------06:11:41
सूर्यास्त---------------18:07:17
दिन काल------------11:55:35
रात्री काल------------12:04:52
चंद्रास्त--------------15:58:18
चंद्रोदय----------------26:59:46
लग्न----कन्या 11°11' , 161°11'
सूर्य नक्षत्र------------------हस्त
चन्द्र नक्षत्र--------------आश्लेषा
नक्षत्र पाया------------------ रजत 

*🚩💮🚩  पद, चरण  🚩💮🚩*

डी---आश्लेषा 07:51:20

डू---- आश्लेषा 14:24:52

डे---- आश्लेषा 21:00:05

डो---आश्लेषा 27:36:53

*💮🚩💮  ग्रह गोचर  💮🚩💮*

        ग्रह =राशी   , अंश  ,नक्षत्र,  पद
==========================
सूर्य=  कन्या 11°05,          हस्त   1       पू 
चन्द्र= कर्क 19°30 ,      अश्लेषा     1     डी 
बुध =कन्या 08°53'         उ o फाo 4      पी 
शु क्र= तुला  11°05,          स्वाति'   2     रे
मंगल=मिथुन 19°30 '  आर्द्रा '      4       छ 
गुरु=वृषभ  26°30  मृगशिरा  ,         2      वो 
शनि=कुम्भ 20°50 '    पू o भा o  ,1        से  
राहू=(व) मीन 12°25 उo भा o,     3       झ 
केतु= (व)कन्या 12°25         हस्त 1        पू 

*🚩💮🚩 शुभा$शुभ मुहूर्त 💮🚩💮*

राहू काल 09:11 - 10:40 अशुभ
यम घंटा 13:39 - 15:08 अशुभ
गुली काल 06:12 - 07: 41अशुभ 
अभिजित 11:46 - 12:33 शुभ
दूर मुहूर्त 07:47 - 08:35 अशुभ
वर्ज्यम 15:17 - 17:03 अशुभ
प्रदोष 18:07 - 20:34        शुभ

🚩गंड मूल अहोरात्र      अशुभ

💮चोघडिया, दिन
काल 06:12 - 07:41 अशुभ
शुभ 07:41 - 09:11 शुभ
रोग 09:11 - 10:40 अशुभ
उद्वेग 10:40 - 12:09 अशुभ
चर 12:09 - 13:39 शुभ
लाभ 13:39 - 15:08 शुभ
अमृत 15:08 - 16:38 शुभ
काल 16:38 - 18:07 अशुभ

🚩चोघडिया, रात
लाभ 18:07 - 19:38 शुभ
उद्वेग 19:38 - 21:09 अशुभ
शुभ 21:09 - 22:39 शुभ
अमृत 22:39 - 24:10* शुभ
चर 24:10* - 25:40* शुभ
रोग 25:40* - 27:11* अशुभ
काल 27:11* - 28:42* अशुभ
लाभ 28:42* - 30:12* शुभ

💮होरा, दिन
शनि 06:12 - 07:11
बृहस्पति 07:11 - 08:11
मंगल 08:11 - 09:11
सूर्य 09:11 - 10:10
शुक्र 10:10 - 11:10
बुध 11:10 - 12:09
चन्द्र 12:09 - 13:09
शनि 13:09 - 14:09
बृहस्पति 14:09 - 15:08
मंगल 15:08 - 16:08
सूर्य 16:08 - 17:08
शुक्र 17:08 - 18:07

🚩होरा, रात
बुध 18:07 - 19:08
चन्द्र 19:08 - 20:08
शनि 20:08 - 21:09
बृहस्पति 21:09 - 22:09
मंगल 22:09 - 23:09
सूर्य 23:09 - 24:10
शुक्र 24:10* - 25:10
बुध 25:10* - 26:11
चन्द्र 26:11* - 27:11
शनि 27:11* - 28:11
बृहस्पति 28:11* - 29:12
मंगल 29:12* - 30:12

*🚩 उदयलग्न प्रवेशकाल  🚩* 
  
कन्या  >  04:28  से  06:42    तक
तुला   >  06:42  से  08: 50   तक     
वृश्चिक > 08:50   से  11:16   तक
धनु     >  11:16  से  13:30    तक
मकर   >  13:30  से  16:20   तक
कुम्भ   >  16:20  से  16:46   तक
मीन    >   16:46  से  18:18   तक
मेष     >   18:18  से  19:42   तक
वृषभ   >  19:42  से  21:50   तक
मिथुन  >  21:50  से 00:02    तक
कर्क    >  00:02  से 02:32    तक
सिंह    >  02:32  से  04:38   तक

*🚩विभिन्न शहरों का रेखांतर (समय)संस्कार*

       (लगभग-वास्तविक समय के समीप) 
दिल्ली +10मिनट--------- जोधपुर -6 मिनट
जयपुर +5 मिनट------ अहमदाबाद-8 मिनट
कोटा   +5 मिनट------------ मुंबई-7 मिनट
लखनऊ +25 मिनट--------बीकानेर-5 मिनट
कोलकाता +54-----जैसलमेर -15 मिनट

*नोट*-- दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है। 
प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है। 
चर में चक्र चलाइये , उद्वेगे थलगार ।
शुभ में स्त्री श्रृंगार करे,लाभ में करो व्यापार ॥
रोग में रोगी स्नान करे ,काल करो भण्डार ।
अमृत में काम सभी करो , सहाय करो कर्तार ॥
अर्थात- चर में वाहन,मशीन आदि कार्य करें ।
उद्वेग में भूमि सम्बंधित एवं स्थायी कार्य करें ।
शुभ में स्त्री श्रृंगार ,सगाई व चूड़ा पहनना आदि कार्य करें ।
लाभ में व्यापार करें ।
रोग में जब रोगी रोग मुक्त हो जाय तो स्नान करें ।
काल में धन संग्रह करने पर धन वृद्धि होती है ।
अमृत में सभी शुभ कार्य करें ।

*💮दिशा शूल ज्ञान-------------पूर्व*
परिहार-: आवश्यकतानुसार यदि यात्रा करनी हो तो  लौंग अथवा कालीमिर्च खाके यात्रा कर सकते है l
इस मंत्र का उच्चारण करें-:
*शीघ्र गौतम गच्छत्वं ग्रामेषु नगरेषु च l*
*भोजनं वसनं यानं मार्गं मे परिकल्पय: ll*

*🚩  अग्नि वास ज्ञान  -:*
*यात्रा विवाह व्रत गोचरेषु,*
*चोलोपनिताद्यखिलव्रतेषु ।*
*दुर्गाविधानेषु सुत प्रसूतौ,*
*नैवाग्नि चक्रं परिचिन्तनियं ।।* *महारुद्र व्रतेSमायां ग्रसतेन्द्वर्कास्त राहुणाम्*
*नित्यनैमित्यके कार्ये अग्निचक्रं न दर्शायेत् ।।*

 15 + 11 + 7 + 1 = 34 ÷ 4 = 2 शेष
 आकाश लोक पर अग्नि वास हवन के लिए अशुभ कारक है l

*🚩💮 ग्रह मुख आहुति ज्ञान 💮🚩*

सूर्य नक्षत्र से अगले 3 नक्षत्र गणना के आधार पर क्रमानुसार सूर्य , बुध , शुक्र , शनि , चन्द्र , मंगल , गुरु , राहु केतु  आहुति जानें । शुभ ग्रह की आहुति हवनादि कृत्य शुभपद होता है

केतु ग्रह मुखहुति

*💮    शिव वास एवं फल -:*

  26 + 26 + 5 = 57 ÷ 7 =  1 शेष

कैलाश वास = शुभ कारक

*🚩भद्रा वास एवं फल -:*

*स्वर्गे भद्रा धनं धान्यं ,पाताले च धनागम:।*
*मृत्युलोके यदा भद्रा सर्वकार्य विनाशिनी।।*

*💮🚩    विशेष जानकारी   🚩💮*

*इन्दिरा एकादशी व्रत (सर्वेषां)*

*एकादशी श्राद्ध* 

*💮🚩💮   शुभ विचार   💮🚩💮*

अन्यथा वेदपाण्डित्यं शास्त्रमाचारमन्यथा ।
अन्यथा वदता शांतंलोकाःक्लिश्यन्ति चाऽन्यथा ।।
।। चा o नी o।।
 वासना के समान दुष्कर कोई रोग नहीं. मोह के समान कोई शत्रु नहीं. क्रोध के समान अग्नि नहीं. स्वरुप ज्ञान के समान कोई बोध नहीं.

*🚩💮🚩  सुभाषितानि  🚩💮🚩*

गीता -:     विभूतियोग अo-10

कथं विद्यामहं योगिंस्त्वां सदा परिचिन्तयन्‌ ।,
केषु केषु च भावेषु चिन्त्योऽसि भगवन्मया ॥,

 हे योगेश्वर! मैं किस प्रकार निरंतर चिंतन करता हुआ आपको जानूँ और हे भगवन्‌! आप किन-किन भावों में मेरे द्वारा चिंतन करने योग्य हैं?॥,17॥,

*💮🚩   दैनिक राशिफल   🚩💮*

देशे ग्रामे गृहे युद्धे सेवायां व्यवहारके।
नामराशेः प्रधानत्वं जन्मराशिं न चिन्तयेत्।।
विवाहे सर्वमाङ्गल्ये यात्रायां ग्रहगोचरे।
जन्मराशेः प्रधानत्वं नामराशिं न चिन्तयेत ।।

🐏मेष
नवीन वस्त्राभूषण की प्राप्ति संभव है। यात्रा लाभदायक रहेगी। बेरोजगारी दूर करने के प्रयास सफल रहेंगे। कारोबारी बड़े सौदे बड़ा लाभ दे सकते हैं। निवेश में सोच-समझकर हाथ डालें। आशंका-कुशंका रहेगी। पुराना रोग उभर सकता है। लापरवाही न करें। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी।

🐂वृष
फालतू खर्च पर नियंत्रण रखें। बजट बिगड़ेगा। कर्ज लेना पड़ सकता है। शारीरिक कष्ट से बाधा उत्पन्न होगी। लेन-देन में सावधानी रखें। अपरिचित व्यक्तियों पर अंधविश्वास न करें। वाणी में हल्के शब्दों के प्रयोग से बचें। व्यापार-व्यवसाय लाभदायक रहेगा। आय होगी। संतुष्टि नहीं होगी।

👫मिथुन
उत्साहवर्धक सूचना प्राप्त होगी। भूले-बिसरे साथियों से मुलाकात होगी। विरोधी सक्रिय रहेंगे। जल्दबाजी में कोई निर्णय न लें। बड़ा काम करने का मन बनेगा। झंझटों से दूर रहें। कानूनी अड़चन का सामना करना पड़ सकता है। फालतू खर्च होगा। व्यापार मनोनुकूल लाभ देगा। जोखिम बिलकुल न लें।

🦀कर्क
यात्रा लाभदायक रहेगी। डूबी हुई रकम प्राप्त हो सकती है, प्रयास करें। उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे। शेयर मार्केट से बड़ा लाभ हो सकता है। संचित कोष में वृद्धि होगी। नौकरी में प्रभाव बढ़ेगा। कारोबारी सौदे बड़े हो सकते हैं। व्यस्तता के चलते स्वास्थ्य प्रभावित होगा, सावधानी रखें।

🐅सिंह
दूर से बुरी खबर मिल सकती है। दौड़धूप अधिक होगी। बेवजह तनाव रहेगा। किसी व्यक्ति से कहासुनी हो सकती है। फालतू बातों पर ध्यान न दें। मेहनत अधिक व लाभ कम होगा। किसी व्यक्ति के उकसाने में न आएं। शत्रुओं की पराजय होगी। व्यापार-व्यवसाय लाभदायक रहेगा। आय में निश्चितता रहेगी।

🙍‍♀️कन्या
कानूनी अड़चन दूर होकर लाभ की स्थिति निर्मित होगी। प्रेम-प्रसंग में जोखिम न लें। व्यापार में लाभ होगा। नौकरी में प्रभाव बढ़ेगा। निवेश में सोच-समझकर हाथ डालें। शत्रु पस्त होंगे। विवाद में न पड़ें। अपेक्षाकृत कार्य समय पर होंगे। प्रसन्नता रहेगी। भाग्य का साथ मिलेगा। व्यस्तता रहेगी। प्रमाद न करें।

⚖️तुला
घर-परिवार के किसी सदस्य के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी। वाणी पर नियंत्रण रखें। चोट व दुर्घटना से बड़ी हानि हो सकती है। लेन-देन में जल्दबाजी न करें। फालतू खर्च होगा। विवाद को बढ़ावा न दें। अपेक्षाकृत कार्यों में विलंब होगा। चिंता तथा तनाव रहेंगे। आय में निश्चितता रहेगी। शत्रुभय रहेगा।

🦂वृश्चिक
बेरोजगारी दूर करने के प्रयास सफल रहेंगे। परीक्षा व साक्षात्कार आदि में सफलता प्राप्त होगी। स्थायी संपत्ति से बड़ा लाभ हो सकता है। समय पर कर्ज चुका पाएंगे। नौकरी में अधिकारी प्रसन्न तथा संतुष्ट रहेंगे। निवेश शुभ फल देगा। घर-परिवार के किसी सदस्य के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी, ध्यान रखें।

🏹धनु
पुराना रोग उभर सकता है। योजना फलीभूत होगी। कार्यस्थल पर परिवर्तन संभव है। विरोधी सक्रिय रहेंगे। सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी। मित्रों की सहायता कर पाएंगे। आय में वृद्धि होगी। शेयर मार्केट से लाभ होगा। नौकरी में प्रभाव वृद्धि होगी। व्यापार-व्यवसाय लाभदायक रहेगा। घर-परिवार में सुख-शांति रहेगी। जल्दबाजी न करें।

🐊मकर
पार्टी व पिकनिक का आनंद मिलेगा। रचनात्मक कार्य सफल रहेंगे। मनपसंद भोजन का आनंद प्राप्त होगा। व्यापार-व्यवसाय लाभप्रद रहेगा। समय की अनुकूलता का लाभ मिलेगा। व्यस्तता के चलते स्वास्थ्य कमजोर रह सकता है। दूसरों के झगड़ों में न पड़ें। अपने काम पर ध्यान दें। लाभ होगा।

🍯कुंभ
व्यवसाय में ध्यान देना पड़ेगा। व्यर्थ समय न गंवाएं। पूजा-पाठ में मन लगेगा। कानूनी अड़चन दूर होगी। जल्दबाजी से हानि संभव है। थकान रहेगी। कुसंगति से बचें। निवेश शुभ रहेगा। पारिवारिक सहयोग प्राप्त होगा। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। दूसरों के काम में हस्तक्षेप न करें। घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी।

🐟मीन
कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा। चिंता बनी रहेगी। जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा। मेहनत का फल मिलेगा। कार्यसिद्धि होगी। निवेश लाभदायक रहेगा। व्यापार-व्यवसाय में मनोनुकूल लाभ होगा। सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी। निवेश शुभ रहेगा। व्यस्तता रहेगी।

*🚩आपका दिन मंगलमय हो🚩*

🇮🇳🇮🇳 *भारत माता की जय*  🚩🚩


🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳

You Tube: 
1. Youtube:  ग्रह वाणी   
https://youtu.be/RwbixOslOhI

2. Youtube:  B I News
https://youtu.be/VwwU7GSmc8o?si=Y4y_DG_etYEolPQ0


PLEASE:-
भारत माता की जय



पैन डी, पैरासिटामोल, विटामिन डी समेत 50 से अधिक मशहूर दवाएं हुई टेस्ट में फेल, देखें पूरी सूची

जब  रक्षक बनें  भक्षक तब ऐसा ही देखने को मिलता है ऐसा तब हुआ जब   ब्क्ैब्व् ने हाल ही में दवाइयों का क्वालिटी टेस्ट किया जिसमें 53 दवाओं को इस लिस्ट में फेल कर दिया गया है  लिस्ट में शामिल दवाओं में बीपीए डायबिटीजए एसिड रिफलक्स और विटामिन की कुछ दवाइयां भी शामिल हैंण्

मिलावटी घी के बाद अब मिलावटी दवाइयों को लेकर जो रिपोर्ट सामने आई है वह डराने वाली हैण् एक नई जांच रिपोर्ट में पता चला है कि हमारे देश में 53 दवाइयों को इस लिस्ट में फेल कर दिया गया है

53 Medicines Failed: केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (CDSCO) ने हाल ही में दवाइयों का क्वालिटी टेस्ट किया जिसमें 53 दवाओं को इस लिस्ट में फेल कर दिया गया है. इस लिस्ट में शामिल दवाओं में बीपी, डायबिटीज, एसिड रिफलक्स और विटामिन की कुछ दवाइयां भी शामिल हैं. इसके अलावा CDSCO ने जिन दवाओं को फेल किया हैं उसमें बुखार उतारने वाली पैरासिटामोल/paracetamol, पेन किलर डिक्लोफेनेक/Diclofenac, एंटीफंगल मेडिसिन फ्लुकोनाजोल/Fluconazole जैसी देश की कई बड़ी फार्मास्युटिक्लस कंपनी की दवाएं भी शामिल हैं. बता दें कि ये सभी दवाएं मेडिकल टेस्ट में फेल हो गई हैं और इनका सेहत के लिए नुकसानदायक भी बताया गया है.

बाजार में मिलने वाली नकली दवाओं की पहचान कैसे करेंघ् ये ट्रिक बताएगी दवा असली है या नकली

हालांकि इस लिस्ट में 53 दवाओं को फेल किया गया है लेकिन लिस्ट में अभी केवल 48 दवाओं का ही नाम सामने आया हैण् क्योंकि इसमें से 5 दवाइयां जो फेल हुई हैं उनकी कंपनी का कहना है कि ये दवाएं उनकी नहीं हैण् बल्कि उनके नाम से नकली दवा को मार्केट में बेचा जा रहा हैण् जो दवाएं फेल की गई हैं उनमें सनफार्मा द्वारा निर्मित पैन्टोसिड टैबलेटध् च्ंदजवबपक ज्ंइसमज भी है ण् बता दें कि इस लिस्ट में कुछ ऐसी दवाएं भी शामिल हैं जिनका इस्तेमाल काफी किया जाता है और बीते कुछ सालों में इसकी खपत में भी बढ़ोत्तरी हुई हैण्

प्रोडक्ट / दवा का नाम (Product/Drug Name)
एमोक्सीसिलिन और पोटेशियम क्लैवुलैनेट टैबलेट आईपी (कैलवम 25)
एमोक्सीसिलिन और पोटेशियम क्लैवुलैनेट टैबलेट (मेक्सक्लेव 625)
कैल्शियम और विटामिन डी3 टैबलेट आईपी शेल्कल 500 (शेल्कल)
मेटफॉर्मिन हाइड्रोक्लोराइड सस्टेन्ड-रिलीज़ टैबलेट आईपी (ग्लाइसीमेट-एसआर-%00)
मेटफॉर्मिन हाइड्रोक्लोराइड सस्टेन्ड-रिलीज़ टैबलेट आईपी (ग्लाइसीमेट-एसआर-500)
विटामिन बी कॉम्प्लेक्स विटामिन सी सॉफ़्टजेल के साथ
रिफ़मिन 550 (रिफ़ैक्सिमिन टैबलेट 550 मिलीग्राम)
पैंटोप्रेज़ोल गैस्ट्रो-रेज़िस्टेंट और डोमपेरिडोन प्रोलॉन्ग्ड-रिलीज़ कैप्सूल आईपी (पैन-डी)
पैरासिटामोल टैबलेट आईपी 500 मिलीग्राम
मोंटेयर एलसी किड (मोंट्रलुकास्ट सोडियम और लेवोसेटिरिज़ेन हाइड्रोक्लोराइड डिस्पर्सिबल टैबलेट)
कंपाउंड सोडियम लैक्टेट इंजेक्शन I.P(रिंगर लैक्टेट सॉल्यूशन फॉर इंजेक्शन) (RL 500ml)
फेक्सोफेनाडाइन हाइड्रोक्लोराइड टैबलेट IP 120 mg
फेक्सोफेनाडाइन हाइड्रोक्लोराइड टैबलेट IP 120 mg
लैक्सनॉर्म सॉल्यूशन (लैक्टुलोज सॉल्यूशन USP)
हेपरिन सोडियम इंजेक्शन 5000 यूनिट (होस्ट्रानिल इंजेक्शन)
बुफ्लैम फोर्ट सस्पेंशन (इबुप्रोफेन और पैरासिटामोल ओरल सस्पेंशन)
सेपोडेम XP 50 ड्राई सस्पेंशन (सेफ्पोडॉक्साइम प्रोक्सेटिल और पोटेशियम क्लैवुलैनेट ओरल सस्पेंशन)
निमेसुलाइड, पैरासिटामोल और क्लोरज़ोक्साज़ोन टैबलेट (NICIP MR)
रोल्ड गॉज़ (नॉन-स्टरलाइज़्ड)
सिप्रोफ्लोक्सासिन टैबलेट I.P. 500 मि.ग्रा. (ओसीफ-500)
निमेसुलाइड, फेनिलफ्रीन हाइड्रोक्लोराइड और लेवोसेटिरिज़िन डायहाइड्रोक्लोराइड टैबलेट (नुनिम-कोल्ड)
एड्रेनालाईन इंजेक्शन आई.पी. स्टेराइल 1 मिली
कंपाउंड सोडियम लैक्टेट इंजेक्शन आई.पी. (रिंगर लैक्टेट सॉल्यूशन फॉर इंजेक्शन) आरएल 500 मिली
विंगेल एक्सएल प्रो जेल (डिक्लोफेनाक डायथाइलामाइन, अलसी का तेल, मिथाइल सैलिसिलेट और मेन्थॉल जेल)
एट्रोपिन सल्फेट इंजेक्शन आईपी 2 मिली
सेफ़ोपेराज़ोन और इंजेक्शन के लिए सुलबैक्टम (टुडेसेफ 1.5 ग्राम)
हेपरिन सोडियम इंजेक्शन आईपी 25000 आईयू / 5 मिली
सेफ़ेपाइम और इंजेक्शन के लिए टैज़ोबैक्टम (क्रूपाइम-टीजेड किड इंजेक्शन)
एट्रोपिन सल्फेट इंजेक्शन आई.पी. (एट्रोपिन सल्फेट)
एट्रोपिन सल्फेट इंजेक्शन आई.पी. (एट्रोपिन सल्फेट)
एट्रोपिन सल्फेट इंजेक्शन आई.पी. (एट्रोपिन सल्फेट)
एट्रोपिन सल्फेट इंजेक्शन आई.पी. (एट्रोपिन सल्फेट)
साल्बुटामोल, ब्रोमहेक्सिन एचसीआई, गुआइफेनेसिन और मेन्थॉल सिरप (एकोजिल एक्सपेक्टोरेंट)
डिक्लोफेनाक सोडियम आईपी
एस्सिटालोप्राम और क्लोनाज़ेपम टैबलेट आईपी (क्लोज़ैप्स-ईएस टैबलेट)
फेनिटोइन सोडियम इंजेक्शन यूएसपी
पैरासिटामोल, फेनिलफ्रीन हाइड्रोक्लोराइड और सेटिरिज़िन हाइड्रोक्लोराइड सस्पेंशन (सेथेल कोल्ड डीएस सस्पेंशन)
विटामिन डी3 250 आईयू टैबलेट आईपी के साथ कैल्शियम 500 मिलीग्राम
एमोक्सीसिलिन और पोटेशियम क्लैवुलैनेट टैबलेट आईपी 625 मिलीग्राम (रेनेमेगा-सीवी 625)
ओल्मेसार्टन मेडोक्सोमिल टैबलेट आईपी 40 मिलीग्राम
इन्फ्यूजन सेट-एनवी
टेल्मिसर्टन टैबलेट आईपी 40 मिलीग्राम
टेल्मिसर्टन टैबलेट आईपी 40 मिग्रा
टेल्मिसर्टन टैबलेट आईपी 40 मिग्रा
मेट्रोनिडाजोल टैबलेट आईपी 400 मिग्रा
अल्प्राजोलम टैबलेट आईपी 0.25 मिग्रा (एराज़ोल-0.25 टैबलेट)
ग्लिमेपिराइड टैबलेट आईपी (2 मिग्रा)
कैल्शियम और विटामिन डी3 टैबलेट आई.पी.

बता दें कि शेल्कम और पल्मोसिल इंजेक्शन जिनका इस्तेमाल हाई बीपी के लिए किया जाता है वो भी इस टेस्ट में फेल हुई हैं. इसके अलावा कैल्शियम/ Calcium और विटामिन डी/ Vitamin D की भी कुछ दवाएं इस टेस्ट में पास नहीं हो पाई. 

ये दवाएं न करें इस्तेमाल

केंद्र सरकार ने आदेश जारी करते हुए बताया कि ग्लूकोएमाइलेज, पेक्टिनेज/ Pectinase, एमाइलेज/ amylase , प्रोटीएज/ protease,अल्फा गैलेक्टोसिडेज/ alpha-galactosidase, सेल्युलेस/ cellulase, लाइपेज/ Lipase, ब्रोमेलैन/ Bromelain जैसी दवाओं का इस्तेमाल करने से खतरा हो सकता है. बता दें कि जो दवाएं फेल की गई हैं उनमें हेयर ट्रीटमेंट के लिए एंटीपैरासिटिक दवाएं भी शामिल हैं.

 टेस्ट में फेल हुई दवा कंपनियों ने किस राजनीतिक पार्टी को दिया कितना चंदा? पढ़ें ब्लैक एंड व्हाइट रिपोर्ट

मिलावटी घी के बाद अब मिलावटी दवाइयों को लेकर जो रिपोर्ट सामने आई है वह डराने वाली है. एक नई जांच रिपोर्ट में पता चला है कि हमारे देश में 53 दवाइयों मे

Author Name

NEWSBIN24

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.