गर्मियों में मौसमी खान-पान, बनाएगा आपको फिट
गर्मियों में मौसमी खान-पान, बनाएगा आपको फिट
गर्मियों में मौसमी खान-पान, बनाएगा आपको फिट
बच्चों की सीखने की क्षमता बचपन में सबसे अधिक होती है। कोई नई भाषा सीखने में भी गर्मी की छुट्टियां का इस्तेमाल किया जा सकता है। बच्चे के इंट्रेस्ट के हिसाब से उसे फ्रेंच, जर्मन या दूसरी कोई भाषा क्लास ज्वाइन करा सकती हैं। इसके अलावा आप अपने बच्चों को चेस या फिर क्रिकेट खेलना भी सिखा सकती हैं।आप बच्चों को हिंदी या इंग्लिश में बात करना, फ्रेंड ग्रुप में सभी के सामने बोलना, ग्रामर ठीक करना जैसे बहुत सी चीजें सिखा सकती हैं। इसके साथ ही अगर आपके बच्चे का मैथ्स या कोई अन्य सब्जेक्ट बेस कमजोर है तो बच्चों को आप ऑनलाइन क्लासेस या ऐसी एक्टिविटीज करवा सकती हैं जिससे उनके बेसिक क्लियर हो सकें।
3)स्टोरी रीडिंग कोर्स
आप अपने बच्चों को स्टोरी रीडिंग या राइटिंग कोर्स करवा सकती हैं। इसके माध्यम से वह उनकी रीडिंग की हैबिट भी बढ़ती है और उनकी वोकैबुलरी भी अच्छी होती है। आप बच्चों को गर्मी की छुट्टियों में स्विमिंग भी सिखा सकती हैं। इसके अलावा अगर आप चाहें तो गार्डिंग भी बच्चों को सिखा सकते हैं । गार्डनिंग एक ऐसा काम है, जिससे सुकून मिलता है और मन प्रसन्न होता है। यह बच्चों को प्रकृति से जोड़ने का सबसे अच्छा तरीका है इसके साथ ही बच्चे गार्डनिंग से पर्यावरण और स्वच्छता के बारे में भी सीखते है।
उपरोक्त सभी तरीकों से बच्चों की गर्मी की छुट्टियां शानदार बन सकती हैं। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें और कमेंट करके अपनी राय बताएं। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
।। *🕉* ।।
🚩🌞 *सुप्रभातम्* 🌞🚩
📜««« *आज का पंचांग* »»»📜
कलियुगाब्द.......................5126
विक्रम संवत्......................2081
शक संवत्.........................1946
मास..................................ज्येष्ठ
पक्ष...................................कृष्ण
तिथी................................अष्टमी
प्रातः 09.37 पर्यंत पश्चात नवमी
रवि...............................उत्तरायण
सूर्योदय............प्रातः 05.41.57 पर
सूर्यास्त.............संध्या 07.07.01 पर
सूर्य राशि.............................वृषभ
चन्द्र राशि............................कुम्भ
गुरु राशि.............................वृषभ
नक्षत्र..............................शतभिषा
प्रातः 06.05 पर्यंत पश्चात उत्तराभाद्रपदा
योग................................विष्कुम्भ
संध्या 06.02 पर्यंत पश्चात प्रीती
करण................................कौलव
प्रातः 09.37 पर्यंत पश्चात तैतिल
ऋतु...........................(शुक्र) ग्रीष्म
दिन.................................शुक्रवार
🇬🇧 *आंग्ल मतानुसार :-*
31 मई सन 2024 ईस्वी ।
☸ शुभ अंक.......................4
🔯 शुभ रंग...............आसमानी
⚜️ *अभिजीत मुहूर्त :-*
दोप 11.57 से 12.51 बजे तक ।
👁🗨 *राहुकाल (अशुभ) :-*
प्रात: 10.44 से 12.24 तक ।
🚦 *दिशाशूल :-*
पश्चिमदिशा - यदि आवश्यक हो तो जौ का सेवन कर यात्रा प्रारंभ करें।
🌞 *उदय लग्न तालिका -*
*वृषभ*
04:44:06 06:42:50
*मिथुन*
06:42:50 08:56:32
*कर्क*
08:56:32 11:12:42
*सिंह*
11:12:42 13:24:30
*कन्या*
13:24:30 15:35:10
*तुला*
15:35:10 17:49:48
*वृश्चिक*
17:49:48 20:05:58
*धनु*
20:05:58 22:11:34
*मकर*
22:11:34 23:58:41
*कुम्भ*
23:58:41 25:32:14
*मीन*
25:32:14 27:03:24
*मेष*
27:03:24 28:44:06
✡ *चौघडिया :-*
प्रात: 07.24 से 09.04 तक लाभ
प्रात: 09.04 से 10.43 तक अमृत
दोप. 12.23 से 02.03 तक शुभ
सायं 05.22 से 07.02 तक चंचल
रात्रि 09.43 से 11.03 तक लाभ ।
💮 *आज का मंत्रः*
॥ ॐ परमात्मने नमः॥
📢 *सुभाषितानि :-*
*श्रीमद्भगवतगीता (पञ्चमोऽध्यायः - कर्मसंन्यासयोगः) -*
आत्मौपम्येन सर्वत्र समं पश्यति योऽर्जुन ।
सुखं वा यदि वा दुःखं स योगी परमो मतः ॥६- ३२॥
अर्थात :
हे अर्जुन! जो योगी अपनी आत्मा जैसे सभी भूतों को समान देखता है और सुख या दुःख को भी सभी भूतों में समान देखता है, वह योगी परम श्रेष्ठ माना गया है॥32॥
🍃 *आरोग्यं :-*
*किडनी को कैसे रखें स्वस्थ -*
1. उच्च रक्तचाप और डायबिटीज सहित रक्त वाहिकाओं को नुकसान पहुंचाने वाले रोग किडनी को भी नुकसान पहुंचा सकते हैं। इसलिए उच्च रक्तचाप और डायबिटीज को नियंत्रित करें।
2. ज्यादा पैसे कमाने और चीजों के पीछे भागने की वजह से आप अपने शरीर को बहुत ही कम समय दे रहे हैं। इसके लिए आप शारीरिक सक्रियता बढ़ाएं आमतौर पर धीरे-धीरे किडनी क्षतिग्रस्त होती जाती है, ऐसे में नियमित शारीरिक सक्रियता से किडनी की बीमारी रोकने में मदद मिलती है।
3. किडनी को यदि हेल्दी रखना है तो आप अपने खान-पान में सुधार करें। नमक का सेवन कम करें तथ प्रोसेस्ड फूड से दूरी बनाएं, क्योंकि इसमें सोडियम होता है जो उच्च रक्तचाप पैदा कर सकता है। इसके अलावा फलों और सब्जियों का ज्यादा से ज्यादा सेवन करें तथा रोजाना 3 लिटर पानी पीजिए।
4. दवाईयों पर निर्भरता कम करें, क्योंकि दवाईयां आपकी किडनी को खराब कर सकती है।
⚜ *आज का राशिफल :-*
🐏 *राशि फलादेश मेष :-*
*(चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ)*
आय में निश्चितता रहेगी। नौकरी में कार्यभार बढ़ेगा। सहकर्मी साथ नहीं देंगे। चिंता तथा तनाव बने रहेंगे। स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा। विवाद को बढ़ावा न दें। फालतू खर्च होगा। किसी के व्यवहार से क्लेश होगा। जल्दबाजी में कोई निर्णय न लें। व्यापार-व्यवसाय लाभप्रद रहेगा।
🐂 *राशि फलादेश वृष :-*
*(ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)*
नौकरी में मातहतों का सहयोग प्राप्त होगा। शेयर मार्केट में जल्दबाजी न करें। व्यापार लाभदायक रहेगा। पारिवारिक सहयोग मिलेगा। घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी। लेन-देन में सावधानी रखें। चोट व रोग से कष्ट संभव है। प्रमाद न करें। डूबी हुई रकम प्राप्त हो सकती है। यात्रा मनोरंजक रहेगी।
👫 *राशि फलादेश मिथुन :-*
*(का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह)*
व्यापार-व्यवसाय मनोनुकूल लाभ देगा। नौकरी में सहकर्मी साथ देंगे। ऐश्वर्य व आरामदायक साधनों पर व्यय होगा। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। जल्दबाजी से बचें। घर-बाहर प्रसन्नता बनी रहेगी। कार्यस्थल पर परिवर्तन की योजना बनेगी। सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी।
🦀 *राशि फलादेश कर्क :-*
*(ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)*
आत्मशांति रहेगी। यात्रा संभव है। व्यापार ठीक चलेगा। नौकरी में चैन रहेगा। दूसरों की जवाबदारी न लें। थकान रह सकती है। तीर्थदर्शन की योजना फलीभूत होगी। सत्संग का लाभ मिलेगा। जोखिम व जमानत के कार्य टालें।
🦁 *राशि फलादेश सिंह :-*
*(मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)*
व्यापार ठीक चलेगा। आय में निश्चितता रहेगी। मित्रों के साथ समय अच्छा व्यतीत होगा। चोट व दुर्घटना से बड़ी हानि हो सकती है। दुष्टजन हानि पहुंचा सकते हैं। किसी अपरिचित व्यक्ति पर अतिविश्वास न करें। किसी भी प्रकार के विवाद में न पड़ें।
👩🏼🦰 *राशि फलादेश कन्या :-*
*(ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)*
पारिवारिक सदस्यों का सहयोग मिलेगा। प्रसन्नता में वृद्धि होगी। नौकरी में मातहतों से अनबन हो सकती है। किसी व्यक्ति विशेष का सहयोग प्राप्त होगा। व्यापार लाभदायक रहेगा। शारीरिक कष्ट संभव है। जल्दबाजी से हानि होगी। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। धन प्राप्ति सुगम होगी।
⚖ *राशि फलादेश तुला :-*
*(रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)*
किसी वरिष्ठ व्यक्ति का सहयोग मिलेगा। भाग्य अनुकूल है। व्यापार-व्यवसाय में वृद्धि होगी। धन प्राप्ति सुगम होगी। शत्रुओं का पराभव होगा। किसी व्यक्ति की बातों में न आएं। प्रसन्नता रहेगी। स्थायी संपत्ति के कार्य मनोनुकूल लाभ देंगे। किसी बड़ी समस्या का हल सहज ही प्राप्त होगा।
🦂 *राशि फलादेश वृश्चिक :-*
*(तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)*
मनपसंद भोजन का आनंद मिलेगा। पार्टी व पिकनिक का आयोजन हो सकता है। नौकरी में कार्य की प्रशंसा होगी। जीवनसाथी से सहयोग प्राप्त होगा। घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी। जल्दबाजी न करें। रचनात्मक कार्य सफल रहेंगे। किसी आनंदोत्सव में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा।
🏹 *राशि फलादेश धनु :-*
*(ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे)*
दौड़धूप से स्वास्थ्य पर असर पड़ सकता है। आय बनी रहेगी। व्यापार-व्यवसाय लाभदायक रहेगा। नौकरी में कार्यभार रहेगा। जोखिम न लें। विवाद को बढ़ावा न दें। कानूनी अड़चन से सामना हो सकता है। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। बुरी खबर मिल सकती है, धैर्य रखें।
🐊 *राशि फलादेश मकर :-*
*(भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी)*
सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। घर-बाहर पूछ-परख रहेगी। लेन-देन में सावधानी रखें। अपरिचितों पर अंधविश्वास न करें। कारोबार ठीक चलेगा। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। भाग्य अनुकूल है। समय का लाभ लें। मित्रों का सहयोग करने का मौका प्राप्त होगा। मेहनत का फल मिलेगा।
🏺 *राशि फलादेश कुंभ :-*
*(गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)*
किसी बड़े काम को करने की योजना बनेगी। आत्मसम्मान बना रहेगा। व्यापार लाभदायक रहेगा। घर-परिवार में कोई मांगलिक कार्य का आयोजन हो सकता है। भूले-बिसरे साथियों से मुलाकात होगी। उत्साहवर्धक सूचना मिलेगी। घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी। मित्रों के साथ अच्छा समय बीतेगा।
🐋 *राशि फलादेश मीन :-*
*(दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)*
कारोबार में वृद्धि होगी। विरोधी सक्रिय रहेंगे। धन प्राप्ति सुगम होगी। समय अनुकूल है। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। परिवार के साथ समय प्रसन्नतापूर्वक व्यतीत होगा। जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे। जल्दबाजी न करें। यात्रा मनोरंजक रहेगी। कोई बड़ा काम होने से प्रसन्नता रहेगी।
☯️ *आज का दिन सभी के लिए मंगलमय हो ।*
🐚।। *शुभम भवतु* ।।🐚
www.newsbin24.com
🇮🇳🇮🇳 *भारत माता की जय* 🚩 🚩
.
🌞 *सुप्रभातम्* 🌞
««« *आज का पंचांग* »»»
कलियुगाब्द.......................5126
विक्रम संवत्......................2081
शक संवत्.........................1946
मास....................................ज्येष्ठ
पक्ष....................................कृष्ण
तिथी.................................सप्तमी
प्रातः 11.43 पर्यंत पश्चात अष्टमी
रवि..............................उत्तरायण
सूर्योदय.......प्रातः 05.42.00 पर
सूर्यास्त........संध्या 07.07.06 पर
सूर्य राशि............................वृषभ
चन्द्र राशि............................कुम्भ
गुरु राशि.............................वृषभ
नक्षत्र................................धनिष्ठा
प्रातः 07.22 पर्यंत पश्चात शतभिषा
योग....................................वैधृति
रात्रि 08.43 पर्यंत पश्चात विष्कुम्भ
करण......................................बव
प्रातः 11.43 पर्यंत पश्चात बालव
ऋतु...........................(शुक्र) ग्रीष्म
दिन....................................गुरुवार
💮 *आंग्ल मतानुसार :--*
30 मई सन 2024 ईस्वी ।
*अभिजीत मुहूर्त :-*
प्रातः 11.57 से 12.50 तक ।
👁🗨 *राहुकाल :-*
दोपहर 02.04 से 03.43 तक ।
*उदय लग्न मुहूर्त :-*
*वृषभ*
04:47:57 06:46:47
*मिथुन*
06:46:47 09:00:28
*कर्क*
09:00:28 11:16:38
*सिंह*
11:16:38 13:28:27
*कन्या*
13:28:27 15:39:06
*तुला*
15:39:06 17:53:44
*वृश्चिक*
17:53:44 20:09:54
*धनु*
20:09:54 22:15:31
*मकर*
22:15:31 24:02:38
*कुम्भ*
24:02:38 25:36:10
*मीन*
25:36:10 27:07:21
*मेष*
27:07:21 28:47:57
🚦 *दिशाशूल :-*
दक्षिणदिशा - यदि आवश्यक हो तो दही या जीरा का सेवन कर यात्रा प्रारंभ करें ।
☸ शुभ अंक.......................3
🔯 शुभ रंग.......................पीला
✡ *चौघडिया :-*
प्रात: 10.43 से 12.23 तक चंचल
दोप. 12.23 से 02.03 तक लाभ
दोप. 02.03 से 03.42 तक अमृत
सायं 05.22 से 07.02 तक शुभ
सायं 07.02 से 08.22 तक अमृत
रात्रि 08.22 से 09.42 तक चंचल
💮 *आज का मंत्र :-*
|। ॐ हिरण्यगर्भाय नम: ।|
📢 *सुभाषितानि :-*
*श्रीमद्भगवतगीता (षष्ठोऽध्यायः - आत्मसंयमयोग:) -*
सर्वभूतस्थितं यो मां भजत्येकत्वमास्थितः।
सर्वथा वर्तमानोऽपि स योगी मयि वर्तते॥६-३१॥
अर्थात :
जो पुरुष एकत्व में स्थित होकर सभी भूतों में (आत्मरूप) से स्थित मुझ (वासुदेव) को भजता है, वह योगी सब प्रकार से कर्म करता हुआ भी मुझमें ही विद्यमान है॥31॥
🍃 *आरोग्यं :-*
*दांतों को मोतियों की तरह ऐसे चमकाएं -*
*हल्दी और सरसों का तेल -*
हल्दी इम्यूनिटी को बढ़ाता है, साथ ही यह बॉडी में हीलिंग पावर को भी बढ़ाता है। घरेलू उपायों से दांत चमकाने के लिए हल्दीह पाउडर को, बहुत अच्छा माना जाता है। इसके लिए आप हल्दी, सरसों का तेल और नमक मिलाकर मंजन करें। दांत मजबूत होंगें और पीलापन भी जाएगा।
⚜ *आज का राशिफल :-*
*राशि फलादेश मेष :-*
(चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ)
कोई भी महत्वपूर्ण निर्णय सोच-समझकर करें। व्यवसाय ठीक चलेगा। धार्मिक अनुष्ठान पूजा-पाठ इत्यादि का कार्यक्रम आयोजित हो सकता है। कोर्ट-कचहरी के कार्य मनोनुकूल रहेंगे। मानसिक शांति रहेगी। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। समय अनुकूल है।
🐂 *राशि फलादेश वृष :-*
(ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे। व्यावसायिक यात्रा लाभदायक रहेगी। भाग्य का साथ मिलेगा। नौकरी में चैन रहेगा। निवेश शुभ रहेगा। घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी। पार्टनरों का सहयोग मिलेगा। प्रमाद न करें। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। शारीरिक कष्ट संभव है।
*राशि फलादेश मिथुन :-*
(का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह)
कार्यप्रणाली में सुधार होगा। सामाजिक काम करने की इच्छा रहेगी। मान-सम्मान मिलेगा। सुख के साधन प्राप्त होंगे। नई योजना बनेगी। तत्काल लाभ नहीं मिलेगा। व्यापार-व्यवसाय लाभदायक रहेगा। नौकरी में मातहतों का सहयोग मिलेगा। घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी।
🦀 *राशि फलादेश कर्क :-*
(ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। कारोबार में वृद्धि के योग हैं। शारीरिक कष्ट संभव है। किसी व्यक्ति से कहासुनी हो सकती है। स्वाभिमान को ठेस लग सकती है। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। आय बनी रहेगी। पुराना रोग उभर सकता है। अप्रत्याशित खर्च सामने आएंगे। कर्ज लेना पड़ सकता है।
🦁 *राशि फलादेश सिंह :-*
(मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
किसी दूसरे व्यक्ति की बातों में न आएं। कोई भी महत्वपूर्ण निर्णय सोच-समझकर करें। व्यापार अच्छा चलेगा। नौकरी में मातहतों से कहासुनी हो सकती है। लेन-देन में सावधानी रखें। कुसगंति से बचें। वाहन व मशीनरी के प्रयोग में सावधानी रखें। पुराना रोग उभर सकता है।
👧 *राशि फलादेश कन्या :-*
(ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
धन प्राप्ति सुगम होगी। घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी। भाइयों का सहयोग मिलेगा। परिवार में मांगलिक कार्य हो सकता है। शरीर में कमर व घुटने आदि के दर्द से परेशानी हो सकती है। लेन-देन में सावधानी रखें। चिंता तथा तनाव रहेंगे। शत्रुभय रहेगा। कोर्ट व कचहरी के कार्य अनुकूल रहेंगे।
⚖ *राशि फलादेश तुला :-*
(रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
धनलाभ के अवसर हाथ आएंगे। भूमि व भवन संबंधी बाधा दूर होगी। बड़ा लाभ हो सकता है। रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे। परीक्षा व साक्षात्कार आदि में सफलता मिलेगी। भाग्य का साथ रहेगा। शेयर मार्केट से लाभ होगा। शत्रु पस्त होंगे। सुख के साधनों की प्राप्ति पर व्यय होगा।
🦂 *राशि फलादेश वृश्चिक :-*
(तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
किसी वरिष्ठ प्रबुद्ध व्यक्ति का मार्गदर्शन व सहयोग प्राप्त होगा। व्यापार से लाभ होगा। नौकरी में प्रभाव बढ़ेगा। प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी। कष्ट व भय सताएंगे। भाग्य का साथ मिलेगा। किसी मांगलिक कार्य में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा। विद्यार्थी वर्ग सफलता प्राप्त करेगा।
🏹 *राशि फलादेश धनु :-*
(ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे)
कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। दु:खद समाचार प्राप्त हो सकता है। भागदौड़ अधिक रहेगी। थकान व कमजोरी महसूस होगी। आय में निश्चितता रहेगी। व्यापार ठीक चलेगा। निवेश सोच-समझकर करें। राजभय रहेगा। वाणी पर नियंत्रण रखें। शारीरिक कष्ट संभव है। यात्रा में जल्दबाजी न करें।
🐊 *राशि फलादेश मकर :-*
(भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी)
प्रयास सफल रहेंगे। सामाजिक कार्यों में रुचि रहेगी। मान-सम्मान मिलेगा। नौकरी में प्रशंसा होगी। कार्यसिद्धि होगी। प्रसन्नता रहेगी। चोट व रोग से बचें। लेन-देन में जल्दबाजी न करें। किसी व्यक्ति के बहकावे में न आएं। व्यापार ठीक चलेगा। निवेश शुभ रहेगा। पारिवारिक सहयोग मिलेगा।
🏺 *राशि फलादेश कुंभ :-*
(गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
दूर से शुभ समाचारों की प्राप्ति होगी। घर में मेहमानों का आगमन होगा। कोई मांगलिक कार्य हो सकता है। आत्मविश्वास बढ़ेगा। जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे। व्यापार-व्यवसाय ठीक चलेगा। निवेश शुभ रहेगा। प्रसन्नता बनी रहेगी। चिंता तथा तनाव बने रहेंगे। यश बढ़ेगा।
🐟 *राशि फलादेश मीन :-*
(दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे। निवेश शुभ रहेगा। व्यापार मनोनुकूल लाभ देगा। किसी बड़ी समस्या से मुक्ति मिल सकती है। किसी न्यायपूर्ण बात का भी विरोध हो सकता है। विवाद न करें। कुबुद्धि हावी रहेगी। चोट व रोग से बचें।
☸️ *आज का दिन सभी के लिए मंगलमय हो ।*
।। *शुभम भवतु* ।।
www.newsbin24.com
*भारत माता की जय* 🚩🚩
डिज़ाइन अधिनियम 2000 और डिज़ाइन नियम 2001 के प्रावधानों के तहत, यशवंत आदित्य को 'स्मार्ट फाइनेंशियल गाइडेंस डिवाइस (एआई-पावर्ड पर्सनल एंड बिजनेस फाइनेंशियल एडवाइजर)' डिज़ाइन नंबर : 408438-001, 14-02 क्लास के लिए डिज़ाइन पेटेंट प्रदान किया गया है। यह अभिनव उपकरण एक स्मार्ट वित्तीय मार्गदर्शन उपकरण के रूप में कार्य करता है, जो व्यक्तियों और व्यवसायों के लिए व्यक्तिगत वित्तीय सलाह और अंतर्दृष्टि प्रदान करता है। ऐसी दुनिया में जहां वित्तीय निर्णय भारी हो सकते हैं, इस उपकरण को प्रक्रिया को सरल बनाने और उपयोगकर्ताओं को सूचित विकल्प चुनने के लिए सशक्त बनाने के लिए डिज़ाइन किया गया है। बजट और निवेश रणनीतियों से लेकर व्यय ट्रैकिंग और जोखिम मूल्यांकन तक, यह वित्त की जटिलताओं से निपटने के लिए आपका विश्वसनीय साथी है। वित्तीय प्रौद्योगिकी के विकास में योगदान देने के लिए वित्त के क्षेत्र में यह यशवंत की एक बड़ी उपलब्धि है ।
यशवंत ने अपने करियर की शुरुआत श्री अरुण कुमार शर्मा नौबसता कानपुर के सान्निध्य में की । वर्तमान में वह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय से उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। इसके साथ ही वह UK स्थित AI फर्म "नॉक्सेडएआई" के सह-संस्थापक भी हैं। इस उपलब्धि पर उन्हें प्रसिद्ध उद्योगपति और व्यापार विशेषज्ञों ने बधाई दी है। यशवन्त ने मीडिया को बताया कि वह वित्तीय परिदृश्य में निरंतर नवप्रवर्तन और इनोवेशन के लिए उत्सुक हैं। उक्त पैटंट में यशवंत के अन्य सहभागी डॉ. प्रभा श्रीराज, डॉ. सी धिलीपन, डॉ. प्रीति नवीन यादव और श्री नरेंद्र सिंह हैं। यह पेटेंट उन्हें 10 वर्षों के लिए अनुदत्त किया गया है।
AI -संचालित व्यक्तिगत और व्यावसायिक वित्तीय सलाहकार एक अभिनव उपकरण है जिसे व्यक्तियों और व्यवसायों के अपने वित्त प्रबंधन के तरीके में क्रांतिकारी बदलाव लाने के लिए डिज़ाइन किया गया है। कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) की क्षमताओं का लाभ उठाते हुए, यह सलाहकार प्रत्येक उपयोगकर्ता की विशिष्ट आवश्यकताओं और लक्ष्यों के अनुरूप व्यक्तिगत और कार्रवाई योग्य वित्तीय मार्गदर्शन प्रदान करता है। यह टूल व्यक्तिगत अनुशंसाएं देने, वित्तीय रणनीतियों को अनुकूलित करने और उपयोगकर्ताओं को उनके वित्त के बारे में सूचित निर्णय लेने के लिए सशक्त बनाने के लिए उन्नत मशीन लर्निंग एल्गोरिदम, प्राकृतिक भाषा प्रसंस्करण (एनएलपी) क्षमताओं और डेटा एनालिटिक्स को जोड़ता है।
इसके मूल में, एआई-संचालित वित्तीय सलाहकार एक आभासी सहायक के रूप में कार्य करता है, जो प्राकृतिक भाषा इंटरैक्शन के माध्यम से उपयोगकर्ता की प्राथमिकताओं, लक्ष्यों और वित्तीय परिस्थितियों को समझने में सक्षम है। उपयोगकर्ता वेब प्लेटफ़ॉर्म, मोबाइल एप्लिकेशन और वॉयस-सक्षम डिवाइस सहित विभिन्न चैनलों के माध्यम से सलाहकार के साथ बातचीत कर सकते हैं, जिससे यह उपयोगकर्ताओं की एक विस्तृत श्रृंखला के लिए सुलभ और सुविधाजनक हो जाता है।
व्यक्तियों के लिए, AI-संचालित वित्तीय सलाहकार व्यापक व्यक्तिगत वित्त प्रबंधन सुविधाएँ प्रदान करता है। उपयोगकर्ता अपनी आय, व्यय, बचत लक्ष्य और निवेश प्राथमिकताओं को सिस्टम में इनपुट कर सकते हैं, जो तब व्यक्तिगत वित्तीय योजनाओं और सिफारिशों को उत्पन्न करने के लिए इस जानकारी का विश्लेषण करता है। चाहे वह बजट बनाना हो, ऋण प्रबंधन हो, सेवानिवृत्ति योजना हो, या निवेश रणनीतियाँ हों, सलाहकार उपयोगकर्ता की वित्तीय प्रोफ़ाइल और उद्देश्यों के आधार पर अनुरूप सलाह प्रदान करता है।
कुल मिलाकर, एआई-संचालित व्यक्तिगत और व्यावसायिक वित्तीय सलाहकार उन व्यक्तियों और व्यवसायों के लिए एक अत्याधुनिक समाधान का प्रतिनिधित्व करता है जो अपने वित्तीय प्रबंधन को अनुकूलित करना चाहते हैं, अपने वित्तीय लक्ष्यों को प्राप्त करना चाहते हैं और जटिल वित्तीय निर्णयों को आत्मविश्वास और आसानी से नेविगेट करना चाहते हैं। एआई तकनीक की शक्ति का उपयोग करके, यह टूल उपयोगकर्ताओं को अपने वित्त पर नियंत्रण रखने, सूचित निर्णय लेने और एक सुरक्षित वित्तीय भविष्य बनाने का अधिकार देता है।
कानपुर में 28 मई को ज्येष्ठ माह का प्रथम मंगल के चलते हनुमान मंदिरों में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा. पनकी स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर, दक्षिणेश्वर हनुमान मंदिर जीटी रोड, ड्योढ़ी घाट स्थित हनुमान मंदिर में विशेष तैयारियां की गईं थी
ज्येष्ठ माह का प्रथम मंगल की अपनी अलग महत्ता है. ज्येष्ठ महीने के बड़े मंगल में कानपुर के हर बड़े से लेकर छोटे मंदिरों में रौनक देखने को मिलती है और श्रद्धालु हनुमान जी के दर्शन कर धन्य होते हैं. इस दौरान जगह-जगह भंडारे भी देखने को मिलते हैं, जिससे शहर की रौनक बढ़ जाती है.
कानपुर में हर ज्येष्ठ माह के प्रथम मंगल को बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाता है. इस दौरान बड़ी संख्या में हनुमान भक्त मंदिर आते हैं और भगवान की पूजा अर्चना करते हैं.
किदवई नगर स्थित के ब्लाक शिवधाम मन्दिर में क्षेत्रवासियों ने ज्येष्ठ माह के प्रथम मंगल के दिन किया सुन्दर काण्ड एवं हनुमान चालीसा का पाठ
इस मौके पर क्षेत्रीय गणमान्य लोगों के साथ पंडित सुप्रीत जी, पडित जागेश्वर द्विवेदी, राजेश सिंह शशिकांत शुक्ला, जय कुमार अवस्थी कुसुम अग्रवाल,अमित अवस्थी, संदीप द्विवेदी,अश्वनी पाण्डेय,अलोक श्रीवास्तव, रामसेवक अवस्थी, नरेंद्र भदौरिया, राजू शुक्ला, अरिंदम द्विवेदी (लड्डू ) आदि मौजूद रहे, वहीं महिलाओं की टोली ने भी हनुमान जी के भजन गा कर पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया।
पाठ की समाप्ति के बाद हनुमाज जी की आरती कर प्रसाद वितरण भी हुआ। इसके साथ ही क्षेत्रवासियों ने यह प्रण किया की सनातन को बचाने, भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाने के लिए एवं घर की सुख-शान्ति बनी रहने के लिए इस ज्येष्ठ माह में बाकी तीनो मंगल को मंदिरों मे हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे।
क्यों मनाए जाते हैं बड़े मंगल?
कहते हैं सबसे पहले तो इसकी शुरुआत लखनऊ के अलीगंज के पुराने हनुमान मंदिर परिसर में मेले के रूप में हुई थी. एक किवदंति यह कहती है कि नवाब सआदत अली ने अपनी मां के कहने पर मंदिर का निर्माण कराया था. इसमें मंदिर के शिखर पर चांद की आकृति हिंदू मुस्लिम एकता की कहानी को बयां करती है. जिसके बाद से यहां ये उत्सव मनाया जाने लगा.
इसके अलावा दूसरी किवदंति के अनुसार कहा जाता है कि यहां पर कुछ व्यापारी केसर का व्यापार करने आए थे. लेकिन, उनका केसर बिक नहीं रहा था जिसके बाद नवाब वाजिद अली शाह ने उनका पूरा केसर खरीद लिया था. ये महीना ज्येष्ठ का था. व्यापारियों ने अपना सामान बिकने की खुशी में यहां भंडारा किया था, जो परंपरा अभी भी चली आ रही है.
आपको बता दें कि प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ज्येष्ठ माह का प्रथम मंगल का अपना अलग महत्व है. लोग इस दिन हनुमान जी के दर्शन-पूजन करते हैं और अपनी-अपनी स्वेच्छा से भंडारा भी करते हैं. इस बार पहला बड़ा मंगल 28 मई को पड़ रहा है तो वहीं उसके बाद 4 जून, 11 जून और 18 जून को बड़े मंगल पड़ रहे हैं. पहले तो बड़े मंगल में पूड़ी-सब्जी और बूंदी के वितरण से ही भंडारे की शुरुआत होती थी पर अब धीरे-धीरे लोगों ने इसके साथ ही कढ़ी-चावल, छोला-भटूरे, राजमा-चावल, शरबत और पिज्जा जैसी चीज भी भंडारे में बांटना शुरू कर दिया है.