January 2025

                                           ग्लैमर से आध्यात्म तक का सफर,हर्षा रिछारिया, महाकुंभ की 'सबसे सुंदर साध्वी'

 ग्लैमर से आध्यात्म तक का सफर,हर्षा रिछारिया, महाकुंभ की 'सबसे सुंदर साध्वी' 

गले में रुद्राक्ष और फूलों की माला, माथे पर तिलक और साध्वी के कपड़ों में संगम नगरी में घूम रहीं इस महिला का नाम हर्षा रिछारिया (Harsha Richhariya)हैं. वह कभी एंकरिंग किया करती थीं. फिर सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर बनीं. अब महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने पहुंची हैं.






नई दिल्ली/प्रयागराज:

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ 2025 (Maha Kumbh 2025)का शुभारंभ 13 जनवरी से हुआ. शुरुआत के 2 दिन में करीब 4 करोड़ लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई. महाकुंभ में पुण्य कमाने के लिए देश-दुनिया से लोग पहुंच रहे हैं. महाकुंभ में एक महिला पहुंची हैं, जिनकी इन दिनों मीडिया में काफी चर्चा हो रही है. इन्हें प्रयागराज महाकुंभ की सबसे सुंदर साध्वी बताया जा रहा है. सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं. 

गले में रुद्राक्ष और फूलों की माला, माथे पर तिलक और साध्वी के कपड़ों में संगम नगरी में घूम रहीं इस महिला का नाम हर्षा रिछारिया (Harsha Richhariya) हैं. वह कभी एंकरिंग किया करती थीं. फिर सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर बनीं. अब महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने पहुंची हैं. NDTV के साथ खास इंटरव्यू में हर्षा ने अपनी शुरुआती जिंदगी, सोशल मीडिया लाइफ और आध्यात्म को लेकर अपने अनुभव शेयर किए हैं. 

उत्तराखंड से आती हैं हर्षा रिछारिया
31 साल की हर्षा रिछारिया उत्तराखंड से हैं. उनका मूल घर मध्य प्रदेश के भोपाल में हैं. वह आचार्य महामंडलेश्वर की शिष्या हैं. महाकुंभ में वह निरंजनी अखाड़े से जुड़ी हुई हैं. इस अखाड़े से नागा साधु आते हैं. अपने इंस्टाग्राम पेज पर हर्षा ने खुद को एंकर, मेकअप आर्टिस्ट, सोशल एक्टिविस्ट, सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर और ट्रैवल ब्लॉगर बताया है.

साध्वी कहलाना पसंद नहीं
हर्षा तीन दिन पहले ही प्रयागराज पहुंची हैं. महाकुंभ से उनकी तस्वीरें वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर #sundarsadhvi, #viralsadhvi, #mahakumbhviralsadhvi ट्रेंड हो रहा है. यू-ट्यूब रील्स में उनके वीडियो खूब दिख रहे हैं. हालांकि, हर्षा खुद को साध्वी कहलाना पसंद नहीं करती हैं.

महामंडलेश्वर से लिया गुरुमंत्र

हर्षा रिछारिया कहती हैं, "आप मुझे हर्षा ही कहिए. महाकुंभ में आते ही मुझे साध्वी का टैग दे दिया गया है. ये टैग फिलहाल सही नहीं है. क्योंकि मैं कोई साध्वी नहीं हूं. मैंने साध्वी के लिए कोई दीक्षा भी नहीं ली है. मेरा कोई संस्कार नहीं हुआ है. मैं एक साधारण शिष्या हूं. मैंने बस गुरु मंत्र लिया है, जिसके साथ मैं साधना करती हूं."

इंसान को सही पहचान मिलना बहुत जरूरी
हर्षा ने कहा, "मुझे लगता है कि कुछ इंफ्लूएंसर्स और कुछ ब्लॉगर्स मेरे वीडियो को थोड़ा मसालेदार बनाकर दिखा रहे हैं. खुद को वायरल करने के लिए वो मुझे ऐसे टैग दे रहे हैं. सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर होने के नाते जाहिर तौर पर इन हैश टैग से मुझे कुछ फायदा हुआ है. लेकिन, मुझे लगता है कि इंसान को एक सही पहचान मिलना बहुत जरूरी है."

हर्षा ने कहा, "जरा सा भी गलत नाम या गलत शब्द जुड़ने से इंसान की पूरी इमेज बदल जाती है. इन टैग से सोशल मीडिया पर मेरे फॉलोअर्स बढ़े हैं, लेकिन मैं बहुत नेगेटिव चीजों का भी सामना कर रही हूं. लोग पूछते हैं कि ये साध्वी कैसे बन सकती है? ये साध्वी बनने लायक नहीं है."

पुराने रील्स और कपड़ों पर ट्रोल करने वालों को दिया जवाब
हर्षा के पुराने रील्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. उनके पहनावे को लेकर भी कुछ लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. हर्षा ने इनका भी जवाब दिया है. उन्होंने कहा, "मैं इसे पॉजिटिव तरीके से लेती हूं. इससे लोगों को पता चलेगा कि जिंदगी में कैसे बदलाव आता है. लोग जानेंगे कि मैं कहां से कहां पहुंची हूं."

भक्ति और ग्लैमर में कोई विरोधाभास नहीं
हर्षा ने ग्लैमर वर्ल्ड छोड़कर आध्यात्म का रास्ता चुना है. लेकिन, वह भक्ति और ग्लैमर में कोई विरोधाभास नहीं मानतीं. उन्होंने सोशल मीडिया पर मौजूद अपनी पुरानी तस्वीरों के बारे में भी कहा कि अगर वह चाहती तो उन्हें डिलीट कर सकती थीं, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. हर्षा का कहना है कि यह उनकी लाइफ थी. आज वह एक दूसरी लाइफ की जर्नी पर हैं. 

हर्षा रिछारिया कहती हैं, "ये मेरी यात्रा है. मैं युवाओं को बताना चाहती हूं कि किसी भी मार्ग से आप भगवान की ओर बढ़ सकते हैं. मैंने जो कुछ भी करने की जरूरत थी, उसे पीछे छोड़ दिया और इस मार्ग को अपनाया."

सुकून की तलाश में मिला आध्यात्म का रास्ता
ग्लैमर वर्ल्ड से हर्षा का झुकाव आध्यात्म की ओर कैसे हुआ? इस बारे में हर्षा कहती हैं, "मैंने सुकून की तलाश में यह जीवन चुना. मैंने वह सब छोड़ दिया, जो कभी मुझे आकर्षित करता था. मैं सब कुछ छोड़कर ही संन्यास की राह में आई हूं. मैंने आंतरिक शांति के लिए साध्वी का जीवन चुना है."

हर्षा कहती हैं, "आप जब जिंदगी में बहुत कुछ कर लेते हो... आपने एक्टिंग भी कर ली, एंकरिंग भी कर ली, देश-विदेश भी घूम लिया... सब कुछ कर लिया. उसके बाद क्या? पैसा है, शोहरत है फिर भी आपको शांति नहीं है. जब भक्ति आपको अपनी तरफ खींचने लगती है, तब आप लोगों से कटकर भगवान की शरण में आकर रहने लगते हैं. बस यहीं से सुकून मिलने लगता है." 

कैसे बनीं शिष्या?
सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर से हर्षा, आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज की शिष्या कैसे बनीं? इसके जवाब में वह कहती हैं, "मैं परम पूज्य गुरुदेव से डेढ़ साल पहले मिली थीं. उन्होंने बताया कि भक्ति के साथ-साथ अपने काम को भी संभाला जा सकता है. शिष्या बनने के बाद मैंने खुद से फैसला लिया कि मैं अपने प्रोफेशनल लाइफ को छोड़कर पूरी तरह से भक्ति में लीन रहूंगी." वह कहती हैं, "मैं इस फैसले से पूरी तरह खुश हूं. उनका मार्गदर्शन मुझे संतुष्टि देता है."

इंस्टाग्राम पर 1.3M से ज्यादा फॉलोअर्स
हर्षा रिछारिया के इंस्टाग्राम पर उनके 1.3M से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. उन्होंने 2,149 से ज्यादा पोस्ट किए हैं. हर्षा इस प्लेटफॉर्म पर 145 लोगों को फॉलो करती हैं. इंस्टाग्राम प्रोफाइल में हर्षा ने बताया है कि आध्यात्म अपनाने से पहले वह विदेशों में डेस्टिनेशन वेडिंग भी होस्ट कर चुकी हैं. उन्होंने लंबे समय तक मुंबई और दिल्ली में रहकर काम भी किया है.


बॉलीवुड, एक्टर सैफ अली खान के घर पर हमला एनकांउटर स्पेशलिस्ट दया कर रहे  सैफ अली खान पर हुए हमले की जांच

एक्टर सैफ अली खान पर चोर ने घर में घुसकर अटैक किया है. 

सैफ के मुंबई स्थित घर में घुसे लुटेरे ने उन पर चाकू से 6 बार हमला किया. 

फिलहाल सैफ लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं, जहां उनकी सर्जरी की गई है 

सैफ अली खान के घर पहुंची फोरेंसिक टीम, मेड से पुलिस स्टेशन में चल रही पूछताछ

एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पर घर में घुसकर हुए हमले से हर कोई हैरान है. सबके मन में यही सवाल है कि इतनी हाई सिक्योरिटी में मौजूद शख्स के घर में घुसकर कैसे कोई हमला कर सकता है. इस मामले में अब पुलिस की जांच जारी है. इस मामले की जो टीम जांच कर रही है, उसकी अगुवाई दया नायक (Daya Nayak) कर रहे हैं. जिन्हें एनकाउंटर स्पेशलिस्ट भी माना जाता है. मुंबई पुलिस (Mumbai Police) अधिकारी दया नायक मुंबई के बांद्रा में एक्टर सैफ अली खान के घर से बाहर निकलते हुए नजर आएं.

कौन हैं एनकांउटर स्पेशलिस्ट दया नायक

अपराधियों को मुठभेड़ में मार गिराने के लिए सुर्खियां बटोरने वाले दया नायक को मुंबई पुलिस ने पिछले साल ही प्रमोशन दिया है. साल 1995 बैच के पुलिसकर्मी नायक को मुठभेड़ों में कई अपराधियों को मार गिराने के लिए जाना जाता है. वह तीन साल तक महाराष्ट्र आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) में भी अपनी सेवा दे चुके हैं. उन्हें 1996 में जुहू पुलिस स्टेशन में तैनात किया गया था. तब से, नायक ने शहर के कुछ सबसे कुख्यात अंडरवर्ल्ड नेटवर्क को खत्म करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. दया नायक मुंबई पुलिस चर्चित अधिकारी प्रदीप शर्मा के साथ काम कर चुके हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, दया नायक ने मुठभेड़ों में 80 से अधिक अपराधियों का एनकाउंटर कर चुके हैं. दया फिलहाल में मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच में अपनी सेवा दे रहे हैं. 

सैफ पर कैसे हुआ हमला

मुंबई के बांद्रा स्थित उनके घर पर गुरुवार को करीब 2 बजे अज्ञात हमलावर उनके घर में लूट के इरादे से घुसा और उन पर चाकू से हमला कर दिया. इस हमले में उन्हें 6 जगह चोट लगी है और फिलहाल वह मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं. जानकारी के मुताबिक चोरी के इरादे से घुसे हमलावर ने एक्टर पर धारदार हथियार से हमला किया, जिसके बाद घायल हालत में उनको मुंबई के लीलावती अस्पताल ले जाया गया और उनकी सर्जरी की गई. बांद्रा पुलिस मामले की जांच कर रही है और उनकी बिल्डिंग का सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. हैरानी की बात यह है कि चोर सैफ पर हमला कर वहां से भाग गया और वह किसी के हाथ तक नहीं आया 

सैफ अली खान की क्या हालत

मुंबई के लीलावती अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. अस्पताल के बयान के मुताबिक, फिलहाल वह खतरे से बाहर हैं. सूत्रों के हवाले से सामने आई जानकारी के मुताबिक सैफ पर हमला करने वाला शख्स किसी स्टाफ मेंबर की मदद से ही घर में दाखिल हुआ था. पुलिस ने घर के सीसीटीवी भी खंगाले हैं, लेकिन कोई भी अंदर आते नहीं दिखाई दिया. एक्टर के घर में फर्श पॉलिशिंग का काम चल रहा है. पॉलिसिंग के काम में लगे मजदूरों से भी इस मामले में पुलिस पूछताछ कर रही है. 

अस्पताल ने जारी की स्टेटमेंट

हमले के बाद सैफ अली खान को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था. यहां पर उनका इलाज किया जा रहा है और उनकी एक सर्जरी भी हो गई है. इसी बीच अस्पताल ने स्टेटमेंट जारी की है. स्टेटमेंट में अस्पताल ने कहा है कि उन्हें 6 जगह चोट लगी. जिनमें से दो गहरी हैं. साथ ही उनकी रीढ़ की हड्डी के पास भी एक जख्म है. सैफ को सुबह 3 बजे अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 

सैफ से मिलने अस्पताल पहुंचे बेटे इब्राहिम और बेटी सारा

सैफ अली खान की सर्जरी की जा चुकी है और अब उनके बेटे इब्राहिम और बेटी सारा अली खान भी अस्पताल पहुंच चुकी हैं. साथ ही करीना कपूर भी अस्पताल में ही मौजूद हैं. 

स्टाफ के 3 लोग हिरासत में

जानकारी के मुताबिक, सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद उनके स्टाफ के तीन लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. साथ ही पुलिस हमलावर की तलाश कर रही है और इसके लिए पुलिस ने सात टीमों का गठन किया है. 

सैफ की गर्दन पर भी चाकू का घाव

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सैफ की गर्दन पर भी चोट लगी है, उनकी अलग-अलग सर्जरी की जा रही हैं. एनेस्थीसिया देने वाले डॉक्टर्स भी ओटी में मौजूद हैं.

पुलिस ने सैफ का बयान किया दर्ज 

पुलिस ने इस मामले में अस्पताल में भर्ती सैफ अली खान का बयान दर्ज कर लिया है. जानकारी के मुताबिक पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से हमलावर की तलाश कर रही है. 

 

मानवता, स्टेशन पर दूध लेने के लिए उतरी मां, तभी छूट गई ट्रेन, महिला को रोता देख गार्ड ने जो किया, लोगों का दिल खुश हो गया

मानवता, स्टेशन पर दूध लेने के लिए उतरी मां, तभी छूट गई ट्रेन, महिला को रोता देख गार्ड ने जो किया, लोगों का दिल खुश हो गया

वीडियो को अबतक 5 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. लोग वीडियो पर अपने रिएक्शन दे रहे हैं और गार्ड के लिए तारीफों भर कमेंट कर रहे हैं.













मानवता अभी जिन्दा है, इंटरनेट पर अक्सर ऐसे वीडियो देखने को मिलते हैं जो लोगों का दिल जीत लेते हैं या फिर हमें अच्छे काम करने के लिए प्रेरित करते हैं. ऐसा ही एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो किसी छोटे स्टेशन का लगता है. दरअसल, हुआ ये कि एक महिला ट्रेन से दूध लेने के लिए उतरी और कुछ ही देर में ट्रेन चल पड़ी. महिला ट्रेन पर नहीं चढ़ पाई और ट्रेन को चलते देख काफी घबरा गई. जब गार्ड ने महिला को रोते देखा तो उसने महिला की पूरी बात सुनी और तुरंत ट्रेन को रोक भी दिया. 

वीडियो में आप देखेंगे कि ट्रेन के रुकते ही महिला जल्दी-जल्दी ट्रेन में चढ़ने के लिए जाने लगती है. इस वीडियो ने सोशल मीडिया यूजर्स का दिल जीत लिया. लोग इस वीडियो को देखकर काफी खुश हो रहे हैं और गार्ड की तारीफ कर रहे हैं. क्योंकि गार्ड ने ट्रेन रोककर महिला की मदद की और उसकी परेशानी को समझा. 

इस वीडियो को एक्स पर @Sheetal2242 नाम के यूजर ने शेयर किया है. कैप्शन में लिखा है- एक मां दूध लेने गई, तभी ट्रेन चल पड़ी. गार्ड ने देखा और तभी ट्रेन रुकवाई.... वीडियो को अबतक 5 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.  लोग वीडियो पर अपने रिएक्शन दे रहे हैं और गार्ड के लिए तारीफों भर कमेंट कर रहे हैं.

                           

आज का पंचांग,दिन,गुरुवार,दिनांक 16/01/2025

 

              *|| 🕉️ ||*

           *🌞सुप्रभातम🌞* 

            *आज का पञ्चांग*

*दिनांक:- 16/01/2025, गुरुवार*

        

*तृतीया, कृष्ण पक्ष,*

*मघा*

(समाप्ति काल)


तिथि----------- तृतीया 28:05:32     तक 

पक्ष------------------------ कृष्ण

नक्षत्र------- आश्लेषा 11:15:32

योग--------- आयुष्मान 25:04:46

करण----------- वणिज 15:38:52

करण------- विष्टि भद्र 28:05:32

वार---------------------- गुरूवार

माह-------------------------- माघ

चन्द्र राशि--------  कर्क 11:15:32

चन्द्र राशि-----------------    सिंह

सूर्य राशि-----------------    मकर

रितु------------------------ शिशिर

आयन------------------ उत्तरायण

संवत्सर-------------------- क्रोधी

संवत्सर (उत्तर)------------ कालयुक्त

विक्रम संवत---------------- 2081 

गुजराती संवत-------------- 2081 

शक संवत----------------- 1946 

कलि संवत----------------- 5125

सूर्योदय-------------- 07:12:13

सूर्यास्त--------------- 17:46:02

दिन काल------------ 10:33:48

रात्री काल--------------13:26:02

चंद्रास्त-------------- 08:57:20

चंद्रोदय---------------- 20:11:28

लग्न----मकर 1°58' , 271°58'

सूर्य नक्षत्र------------ उत्तराषाढा

चन्द्र नक्षत्र-------------- आश्लेषा

नक्षत्र पाया------------------ रजत 


*🚩💮🚩  पद, चरण  🚩💮🚩*


डो---- आश्लेषा 11:15:32


मा---- मघा 17:33:52


मी---- मघा 23:54:42


मू---- मघा 30:18:02


*💮🚩💮  ग्रह गोचर  💮🚩💮*


        ग्रह =राशी   , अंश  ,नक्षत्र,  पद

==========================

सूर्य=  मकर 01°40,    उ o षा o     2      भो 

चन्द्र=कर्क   27°30 ,  आश्लेषा      4        डो

बुध =धनु 16°52 '         पू o षाo 2        धा 

शु क्र= कुम्भ 19°05, शतभिषा   '       4   सू

मंगल=कर्क 02°30 ' पुनर्वसु '        4        ही 

गुरु=वृषभ  17°30  रोहिणी,         3        वी 

शनि=कुम्भ 21°28 '  पू o भा o  , 1         से 

राहू=(व) मीन 06°35 उo भा o,     1        दू 

केतु= (व)कन्या 06°35   उ oफा o 3       पा 


*🚩💮🚩 शुभा$शुभ मुहूर्त 💮🚩💮*


राहू काल 13:48 - 15:08 अशुभ

यम घंटा 07:12 - 08:31 अशुभ

गुली काल 09:51 - 11: 10अशुभ 

अभिजित 12:08 - 12:50 शुभ

दूर मुहूर्त 10:44 - 11:26 अशुभ

दूर मुहूर्त 14:57 - 15:39 अशुभ

वर्ज्यम 23:55 - 25:37* अशुभ

प्रदोष 17:46 - 20:30    शुभ


🚩गंड मूल अहोरात्र         अशुभ


💮चोघडिया, दिन

शुभ 07:12 - 08:31 शुभ

रोग 08:31 - 09:51 अशुभ

उद्वेग 09:51 - 11:10 अशुभ

चर 11:10 - 12:29 शुभ

लाभ 12:29 - 13:48 शुभ

अमृत 13:48 - 15:08 शुभ

काल 15:08 - 16:27 अशुभ

शुभ 16:27 - 17:46 शुभ


🚩चोघडिया, रात

अमृत 17:46 - 19:27 शुभ

चर 19:27 - 21:08 शुभ

रोग 21:08 - 22:48 अशुभ

काल 22:48 - 24:29* अशुभ

लाभ 24:29* - 26:10* शुभ

उद्वेग 26:10* - 27:51* अशुभ

शुभ 27:51* - 29:31* शुभ

अमृत 29:31* - 31:12* शुभ


💮होरा, दिन

बृहस्पति 07:12 - 08:05

मंगल 08:05 - 08:58

सूर्य 08:58 - 09:51

शुक्र 09:51 - 10:44

बुध 10:44 - 11:36

चन्द्र 11:36 - 12:29

शनि 12:29 - 13:22

बृहस्पति 13:22 - 14:15

मंगल 14:15 - 15:08

सूर्य 15:08 - 16:00

शुक्र 16:00 - 16:53

बुध 16:53 - 17:46


🚩होरा, रात

चन्द्र 17:46 - 18:53

शनि 18:53 - 20:00

बृहस्पति 20:00 - 21:08

मंगल 21:08 - 22:15

सूर्य 22:15 - 23:22

शुक्र 23:22 - 24:29

बुध 24:29* - 25:36

चन्द्र 25:36* - 26:43

शनि 26:43* - 27:51

बृहस्पति 27:51* - 28:58

मंगल 28:58* - 30:05

सूर्य 30:05* - 31:12


*🚩 उदयलग्न प्रवेशकाल  🚩* 

       

मकर   > 06:02  से  07:52    तक

कुम्भ   > 07:52  से  09:24    तक

मीन    > 09:24  से  10:54     तक

मेष     > 10:54  से  12:34     तक

वृषभ   > 12:34 से  14:32     तक

मिथुन  > 14:32  से 16:44     तक

कर्क    > 16:44  से 19:06     तक

सिंह    > 19:06  से  21:20    तक

कन्या  > 21:20  से   23:42   तक

तुला   >  23:42  से  01:42    तक

वृश्चिक > 01:42 से  04:56    तक

धनु     > 04:56  से  06:02    तक


*🚩विभिन्न शहरों का रेखांतर (समय)संस्कार*


       (लगभग-वास्तविक समय के समीप) 

दिल्ली +10मिनट--------- जोधपुर -6 मिनट

जयपुर +5 मिनट------ अहमदाबाद-8 मिनट

कोटा   +5 मिनट------------ मुंबई-7 मिनट

लखनऊ +25 मिनट--------बीकानेर-5 मिनट

कोलकाता +54-----जैसलमेर -15 मिनट


*नोट*-- दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है। 

प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है। 

चर में चक्र चलाइये , उद्वेगे थलगार ।

शुभ में स्त्री श्रृंगार करे,लाभ में करो व्यापार ॥

रोग में रोगी स्नान करे ,काल करो भण्डार ।

अमृत में काम सभी करो , सहाय करो कर्तार ॥

अर्थात- चर में वाहन,मशीन आदि कार्य करें ।

उद्वेग में भूमि सम्बंधित एवं स्थायी कार्य करें ।

शुभ में स्त्री श्रृंगार ,सगाई व चूड़ा पहनना आदि कार्य करें ।

लाभ में व्यापार करें ।

रोग में जब रोगी रोग मुक्त हो जाय तो स्नान करें ।

काल में धन संग्रह करने पर धन वृद्धि होती है ।

अमृत में सभी शुभ कार्य करें ।


*💮दिशा शूल ज्ञान-------------दक्षिण*

परिहार-: आवश्यकतानुसार यदि यात्रा करनी हो तो  घी अथवा केशर खाके यात्रा कर सकते है l

इस मंत्र का उच्चारण करें-:

*शीघ्र गौतम गच्छत्वं ग्रामेषु नगरेषु च l*

*भोजनं वसनं यानं मार्गं मे परिकल्पय: ll*


*🚩  अग्नि वास ज्ञान  -:*

*यात्रा विवाह व्रत गोचरेषु,*

*चोलोपनिताद्यखिलव्रतेषु ।*

*दुर्गाविधानेषु सुत प्रसूतौ,*

*नैवाग्नि चक्रं परिचिन्तनियं ।।* *महारुद्र व्रतेSमायां ग्रसतेन्द्वर्कास्त राहुणाम्*

*नित्यनैमित्यके कार्ये अग्निचक्रं न दर्शायेत् ।।*


 15 + 3 + 5 + 1 = 24 ÷ 4 = 0 शेष

 मृत्यु लोक पर अग्नि वास हवन के लिए शुभ कारक है l


*🚩💮 ग्रह मुख आहुति ज्ञान 💮🚩*


सूर्य नक्षत्र से अगले 3 नक्षत्र गणना के आधार पर क्रमानुसार सूर्य , बुध , शुक्र , शनि , चन्द्र , मंगल , गुरु , राहु केतु  आहुति जानें । शुभ ग्रह की आहुति हवनादि कृत्य शुभपद होता है


मंगल ग्रह मुखहुति


*💮    शिव वास एवं फल -:*


  18 + 18 + 5 = 41 ÷ 7 =  6 शेष


क्रीड़ायां = शोक , दुःख कारक


*🚩भद्रा वास एवं फल -:*


*स्वर्गे भद्रा धनं धान्यं ,पाताले च धनागम:।*

*मृत्युलोके यदा भद्रा सर्वकार्य विनाशिनी।।*


15:44 से रात्रि 28:06 तक


मृत्यु लोक = सर्वकार्य विनाशिनी 


*💮🚩    विशेष जानकारी   🚩💮*


 *सौभाग्य सुन्दरी व्रत*


*💮🚩💮   शुभ विचार   💮🚩💮*


एकेनापि सुवृक्षेण दह्यमानेन गन्धिना ।

वासितं तद्वनं सर्वं कुपुत्रेण कुलं यथा ।।

।। चा o नी o।।


 जिस तरह सारा वन केवल एक ही पुष्प अवं सुगंध भरे  वृक्ष से महक जाता है उसी तरह एक ही गुणवान पुत्र  पुरे कुल का नाम बढाता है.


*🚩💮🚩  सुभाषितानि  🚩💮🚩*


गीता -:  क्षेत्र-क्षेत्रज्ञविभागयोग अo-13


सर्वेन्द्रियगुणाभासं सर्वेन्द्रियविवर्जितम्‌ ।,

असक्तं सर्वभृच्चैव निर्गुणं गुणभोक्तृ च ॥,


  वह सम्पूर्ण इन्द्रियों के विषयों को जानने वाला है, परन्तु वास्तव में सब इन्द्रियों से रहित है तथा आसक्ति रहित होने पर भी सबका धारण-पोषण करने वाला और निर्गुण होने पर भी गुणों को भोगने वाला है॥,14॥,


*💮🚩   दैनिक राशिफल   🚩💮*


देशे ग्रामे गृहे युद्धे सेवायां व्यवहारके।

नामराशेः प्रधानत्वं जन्मराशिं न चिन्तयेत्।।

विवाहे सर्वमाङ्गल्ये यात्रायां ग्रहगोचरे।

जन्मराशेः प्रधानत्वं नामराशिं न चिन्तयेत ।।


🐏मेष

कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। जीवनसाथी से सामंजस्य बैठाएं। भूमि व भवन की खरीद-फरो्ख्‍त की योजना बनेगी। उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे। निवेश शुभ रहेगा। लंबी यात्रा का मन बनेगा। प्रसन्नता में वृद्धि होगी। पारिवारिक सहयोग मिलेगा। मित्रों के साथ अच्छा समय बीतेगा। भय रहेगा। चोट व रोग से बचें।


🐂वृष

प्रभावशाली व्यक्तियों का सहयोग व मार्गदर्शन प्राप्त होगा। आय में वृद्धि होगी। रुके कार्यों में गति आएगी। किसी मांगलिक कार्य में भाग लेने का मौका मिलेगा। घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी। शारीरिक कष्ट संभव है। शत्रु पस्त होंगे। वैवाहिक प्रस्ताव मिल सकता है।


👫मिथुन

वाहन व मशीनरी के प्रयोग में लापरवाही न करें। क्रोध व उत्तेजना से बाधा उत्पन्न होगी। नियंत्रण रखें। अपेक्षित कार्यों में विलंब होगा। चिंता तथा तनाव रहेंगे। दूसरों के काम में दखल न दें। व्यवसाय ठीक चलेगा। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। काम में मन नहीं लगेगा। विवाद से बचें।


🦀कर्क

पार्टी व पिकनिक का कार्यक्रम बन सकता है। मनपसंद भोजन का आनंद प्राप्त होगा। रचनात्मक कार्य सफल रहेंगे। पठन-पाठन व लेखन आदि में मन लगेगा। घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी। मस्तिष्क पीड़ा हो सकती है। यात्रा मनोरंजक रहेगी। राजभय है। जल्दबाजी न करें। वाणी में संयम रखें।


🐅सिंह

देव-दर्शन का कार्यक्रम बनेगा। अध्यात्म में रुचि रहेगी। वरिष्ठजनों का सहयोग प्राप्त होगा। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। व्यवसाय से मनोनुकूल लाभ होगा। प्रभावशालीव व्यक्तियों से परिचय बढ़ेगा। नौकरी में सहकर्मी साथ देंगे। निवेश शुभ रहेगा। परिवार के साथ समय अच्छा गुजरेगा।


🙍‍♀️कन्या

किसी अपरिचित की बातों में न आएं। अप्रत्याशित खर्च सामने आएंगे। व्यवस्था में अधिक प्रयास करना पड़ेंगे। चिंता तथा तनाव रहेंगे। किसी झगड़े में न पड़ें। व्यवसाय ठीक चलेगा। आय बनी रहेगी। वाणी में हल्के शब्दों के प्रयोग से बचें। कुसंगति से हानि होगी। लेन-देन में जल्दबाजी न करें।


⚖️तुला

भागदौड़ रहेगी। किसी व्यक्ति के व्यवहार से दिल को ठेस पहुंच सकती है। बनते काम बिगड़ सकते हैं, धैर्य रखें। प्रयास अधिक करना पड़ेंगे। आय में निश्चितता रहेगी। बुद्धि का प्रयोग करें। किसी के उकसावे में न आएं। वाणी में हल्के शब्दों के प्रयोग से बचें। दु:खद समाचार मिल सकता है।


🦂वृश्चिक

घर में अतिथियों का आगमन होगा। व्यय होगा। शुभ समाचार प्राप्त होंगे। प्रसन्नता रहेगी। जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे। आत्मविश्वास बना रहेगा। नौकरी व व्यवसाय मनोनुकूल लाभ देंगे। कोई अनहोनी होने की आशंका रहेगी। स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा।


🏹धनु

सामाजिक कार्य करने का अवसर प्राप्त होगा। मान-सम्मान मिलेगा। निवेश शुभ रहेगा। यात्रा की योजना बनेगी। नौकरी में कार्य की प्रशंसा होगी। आय में वृद्धि होगी। मातहतों का सहयोग मिलेगा। घर-बाहर प्रसन्नता बनी रहेगी। किसी बड़ी समस्या से सामना हो सकता है। प्रयास सफल रहेंगे।


🐊मकर

प्रतिद्वंद्विता में वृद्धि होगी। पारिवारिक चिंता बनी रहेगी। बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे। व्यावसायिक लाभ बढ़ेगा। यात्रा मनोरंजक रहेगी। नए कार्य प्रारंभ करने की योजना बनेगी। मित्रों के साथ अच्छा समय बीतेगा। विरोध करने का अवसर दूसरों को न दें। प्रसन्नता बनी रहेगी।


🍯कुंभ

यात्रा मनोरंजक रहेगी। सभी ओर से सफलता प्राप्त होगी। भाग्योन्नति के प्रयास सफल रहेंगे। नवीन वस्त्राभूषण पर व्यय होगा। व्यस्तता के चलते थकान महसूस होगी। विवेक से कार्य करें। लाभार्जन सहज होगा। घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी। दूसरों के कार्य में हस्तक्षेप न करें।


🐟मीन

यात्रा मनोरंजक रहेगी। नई योजना बनेगी। व्यवसाय में वृद्धि के लिए सभी ओर से सहयोग प्राप्त होगा। नौकरी में मातहतों का सहयोग प्राप्त होगा। धन प्र‍ाप्ति सुगम होगी। प्रसन्नता में वृद्धि होगी। स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा। चोट व दुर्घटना से बचें। वाणी में हल्के शब्दों के प्रयोग से बचें।


*🚩आपका दिन मंगलमय हो🚩*




You Tube: 
1. Youtube:  ग्रह वाणी   
https://youtu.be/5YoPweRnUNU

2. Youtube:  B I News
https://youtu.be/VwwU7GSmc8o?si=Y4y_DG_etYEolPQ0


PLEASE:-
भारत माता की जय


श्रद्धालुओं का उत्साह बरकरार, महाकुंभ में तीसरे दिन 5.15 करोड़ लोग कर चुके हैं स्नान, गिनती अभी चालू है

राज्य सरकार के मुताबिक अब तक 5.15 करोड़ लोग महाकुंभ में स्नान कर चुके हैं. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रशासन की तरफ से सभी तैयारियां की गई हैं. श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो, इसके लिए सभी जानकारी गूगल पर मुहैया कराई गई है. आम लोगों की सुविधा के लिए कई स्पेशल बसें भी चलाई गई हैं.








प्रयागराज:

महाकुंभ के तीसरे दिन श्रद्धालुओं का उत्साह देखने को मिल रहा है. हाड़ कंपा देने वाली ठंड के बावजूद श्रद्धालु मां गंगा में डुबकी लगा रहे हैं. श्रद्धालु यहां आकर खुद को सौभाग्यशाली बता रहे हैं. कई श्रद्धालुओं ने आईएएनएस से बातचीत कर अपने अनुभव साझा किए. श्रद्धालु प्रकाश उपाध्याय ने कहा कि यहां आकर मुझे बहुत अच्छा लग रहा है. मैं बिहार से आया हूं. मुझे यहां पर आकर आनंद की अनुभूति हो रही है. निश्चित तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरफ से पूरी तैयारी की गई है, ताकि किसी भी श्रद्धालु को कोई दिक्कत न हो. यहां आकर श्रद्धालु भी काफी खुश नजर आ रहे हैं.

श्रद्धालु रविकांत ने बताया कि इस बार मुझे महाकुंभ में आकर बहुत अच्छा लग रहा है. घाट पर भी अच्छी तैयारी की गई है. किसी भी श्रद्धालु को दिक्कत नहीं हो रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से अच्छी तैयारी की गई है. कई जगह कुंभ के लिए स्पेशल गाड़ी चलाई गई है, जिससे श्रद्धालुओं को काफी सुविधा हो रही है.

5.15 करोड़ लोगों ने किया स्नान

राज्य सरकार के मुताबिक अब तक 5.15 करोड़ लोग महाकुंभ में स्नान कर चुके हैं. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रशासन की तरफ से सभी तैयारियां की गई हैं. श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो, इसके लिए सभी जानकारी गूगल पर मुहैया कराई गई है. आम लोगों की सुविधा के लिए कई स्पेशल बसें भी चलाई गई हैं.

पौष पूर्णिमा पर आरंभ हुआ महाकुंभ 144 वर्ष बाद आने वाला महापर्व है. महाकुंभ के लिए संगम के तट पर 41 घाट तैयार किए गए हैं, जिनमें 10 घाट पक्के हैं और बाकी 31 अस्थायी हैं. सरकार को उम्मीद है कि इस बार महाकुंभ में करीब 45 करोड़ श्रद्धालु पहुंचेंगे. भक्त भारत से ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के कोने-कोने से पधार रहे हैं.

अब कब हैं अमृत स्नान

अमृत स्नान की अन्य तिथियां 29 जनवरी (मौनी अमावस्या), 3 फरवरी (बसंत पंचमी) हैं. इसके अलावा मुख्य स्नान 12 फरवरी (माघ पूर्णिमा) और 26 जनवरी (महाशिवरात्रि) को है.


                         

आज का पंचांग दिन बुधवार दिनांक 15/01/2025

                    ।। 🕉️ ।। 
        🚩🌞 सुप्रभातम् 🌞🚩
   📜««« आज का पंचांग »»»📜
 📜«««दिनाँक:- 15/01/2025»»»📜
📜««««««दिन बुधवार »»»📜


कलियुगाब्द........................5126
विक्रम संवत्.......................2081
शक संवत्...........................1946
रवि.............................दक्षिणायन
मास......................................माघ
पक्ष....................................कृष्ण
तिथी...............................द्वितीया
रात्रि 03.26 पर्यंत पश्चात तृतीया
सूर्योदय ...प्रातः 07.09.26 पर
सूर्यास्त ...संध्या 06.03.05 पर
सूर्य राशि...........................मकर
चन्द्र राशि...........................कर्क
गुरु राशि...........................वृषभ
नक्षत्र.................................पुष्य
प्रातः 10.27 पर्यंत पश्चात अश्लेशा
योग...................................प्रीति
रात्रि 01.48 पर्यंत पश्चात  आयुष्मान
करण...............................तैतिल
दोप 03.22 पर्यंत पश्चात गरज
ऋतु.....................(तप:) शिशिर
दिन...............................बुधवार

💮 *आंग्ल मतानुसार* :-
15 जनवरी सन 2025 ईस्वी ।

👁‍🗨 *राहुकाल* :-
दोपहर 12.36 से 01.56 तक ।

🌞 *उदय लग्न मुहूर्त :-*
*मकर*
07:14:46 08:55:33
*कुम्भ*
08:55:33 10:24:58
*मीन*
10:24:58 11:50:12
*मेष*
11:50:12 13:25:42
*वृषभ*
13:25:42 15:21:35
*मिथुन*
15:21:35 17:36:35
*कर्क*
17:36:35 19:57:17
*सिंह*
19:57:17 22:14:57
*कन्या*
22:14:57 24:31:38
*तुला*
24:31:38 26:51:30
*वृश्चिक*
26:51:30 29:10:26
*धनु*
29:10:26 31:14:46

🚦 *दिशाशूल* :-
उत्तरदिशा - यदि आवश्यक हो तो तिल का सेवन कर यात्रा प्रारंभ करें ।

☸ शुभ अंक........................6
🔯 शुभ रंग..........................हरा

💮 *चौघडिया :-*
प्रात: 08.33 से 09.53 तक अमृत
प्रात: 11.14 से 12.35 तक शुभ
दोप 03.16 से 04.37 तक चंचल
सायं 04.37 से 05.58 तक लाभ
रात्रि 07.37 से 09.16 तक शुभ ।

💮 *आज का मंत्र* :-
।। ॐ गं गणपतये नम: ।।

 *संस्कृत सुभाषितानि :-*
*श्रीमद्भगवतगीता (दशमोऽध्यायः - विभूतियोग:) -*
रूपं महत्ते बहुवक्त्रनेत्रं महाबाहो बहुबाहूरुपादम् ।
बहूदरं बहुदंष्ट्राकरालं दृष्ट्वा लोकाः प्रव्यथितास्तथाहम् ॥११- २३॥
अर्थात :
हे महाबाहो! आपके बहुत मुख और नेत्रों वाले, बहुत हाथ, जंघा और पैरों वाले, बहुत उदरों वाले और बहुत-सी दाढ़ों के कारण अत्यन्त विकराल महान रूप को देखकर सब लोग व्याकुल हो रहे हैं तथा मैं भी व्याकुल हो रहा हूँ॥23॥ 

🍃 *आरोग्यं :*-
*एक्जिमा के घरेलू उपचार :-*

*3. टी ट्री ऑइल -*
विभिन्न प्रकार के बैक्टीरिया, कवक, वायरस और परजीवी के खिलाफ एक मजबूत एंटीमाइक्रोबायल होने के अलावा, टी ट्री ऑइल एक्जिमा के इलाज में भी फायदेमंद है। यह त्वचा को शांत करता है और इसके एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण एक्जिमा से लड़ने में सहायता करता है। इसके लिए आधा कप जैतून के तेल में 15 से 20 बूंदे टी ट्री ऑइल को मिलाएं और कॉटन बॉल की सहायता से प्रभावित जगह पर लगाएं।

⚜ *आज का राशिफल :-*

🐏 *राशि फलादेश मेष :-*
*(चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ)*
दूर यात्रा की योजना बन सकती है। मनपसंद भोजन का आनंद प्राप्त होगा। वरिष्ठजनों का मार्गदर्शन प्राप्त होगा। जीवनसाथी के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी। स्वास्थ्य कमजोर रहेगा। धनार्जन सुगम होगा। विद्यार्थी वर्ग सफलता अर्जित करेगा। पठन-पाठन में मन लगेगा। बेचैनी रहेगी।

🐂 *राशि फलादेश वृष :-*
*(ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)*
व्यापारिक प्रतिद्वंद्विता बढ़ेगी। पारिवारिक चिंता में वृद्धि होगी। आवश्यक वस्तु समय पर नहीं मिलेगी। तनाव रहेगा। वाणी पर नियंत्रण रखें। किसी के व्यवहार से क्लेश हो सकता है। पुराना रोग उभर सकता है। दु:खद समाचार मिल सकता है, धैर्य रखें। जोखिम व जमानत के कार्य टालें।

👫 *राशि फलादेश मिथुन :-*
*(का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह)*
प्रयास सफल रहेंगे। सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। आय के स्रोतों में वृद्धि हो सकती है। व्यवसाय ठीक चलेगा। चोट व रोग से बाधा संभव है। फालतू खर्च होगा। मातहतों का सहयोग प्राप्त होगा। प्रसन्नता रहेगी। जल्दबाजी न करें। शत्रु नतमस्तक होंगे। विवाद को बढ़ावा न दें।

🦀*राशि फलादेश कर्क :-*
*(ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)*
आज रोमांस में समय व्यतीत होगा। भाइयों का सहयोग प्राप्त होगा। परिवार के साथ मनोरंजन का कार्यक्रम बन सकता है। व्यवसाय ठीक चलेगा। प्रमाद न करें। लेन-देन में सावधानी रखें। शारीरिक कष्ट संभव है। परिवार में तनाव रह सकता है। शुभ समाचार मिलेंगे। आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे।

🦁 *राशि फलादेश सिंह :-*
*(मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)*
व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। कोई बड़ी समस्या से छुटकारा मिल सकता है। आय में वृद्धि होगी। प्रसन्नता में वृद्धि होगी। पारिवारिक चिंता बनी रहेगी। रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे। अप्रत्याशित लाभ हो सकता है। सट्टे व लॉटरी से दूर रहें। नौकरीपेशा को खुशखबरी प्राप्त होगी। माता-पिता के सेहत का ध्यान रखें।

🏻 *राशि फलादेश कन्या :-*
*(ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)*
आपको आय के नए स्रोत प्राप्त हो सकते हैं। व्यापार-व्यवसाय में लाभ होगा। प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। बेचैनी रहेगी। थकान महसूस होगी। वरिष्ठजन सहयोग करेंगे। बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी।

⚖ *राशि फलादेश तुला :-*
*(रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)*
प्रेमी साथी से मुलाकात होगी। अपेक्षाकृत कार्यों में विलंब होगा। आय में कमी हो सकती है। अप्रत्याशित खर्च सामने आएंगे। कर्ज लेना पड़ सकता है। स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा। किसी विवाद में उलझ सकते हैं। चिंता तथा तनाव रहेंगे। जोखिम न उठाएं। घर-बाहर असहयोग मिलेगा।

🦂 *राशि फलादेश वृश्चिक :-*
*(ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे)*
व्यापार में पार्टनर का आर्थिक सहयोग मिलेगा। कारोबारी अनुबंधों में वृद्धि हो सकती है। समय का लाभ लें। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। संतान को नेत्र पीड़ा हो सकती है। कानूनी बाधा आ सकती है। नई आर्थिक नीति बनेगी। कार्यप्रणाली में सुधार होगा। सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। विवाद न करें।

🏹 *राशि फलादेश धनु :-*
*(ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे)*
परिवारसंग पूजा-पाठ में मन लगेगा। तीर्थयात्रा की योजना बनेगी। धनलाभ के अवसर हाथ आएंगे। व्यापार-व्यवसाय ठीक चलेगा। सुख के साधनों पर व्यय हो सकता है। पारिवारिक सहयोग मिलेगा। प्रमाद न करें। बेचैनी रहेगी। चोट व रोग से बचें। काम का विरोध होगा। तनाव रहेगा। कोर्ट व कचहरी के काम अनुकूल होंगे।

🐊 *राशि फलादेश मकर :-*
*(भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी)*
कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। दूसरों के झगड़ों में न पड़ें। राज्य के प्रतिनिधि सहयोग करेंगे। स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा। विवाद से क्लेश संभव है। वाहन व मशीनरी के प्रयोग में लापरवाही न करें। अपेक्षित कार्यों में अप्रत्याशित बाधा आ सकती है। तनाव रहेगा।

🏺 *राशि फलादेश कुंभ :-*
*(गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)*
आज आपको प्रेम संबंधों में सफलता मिलेगी। व्यापार में जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा। प्रसन्नता रहेगी। मातहतों से संबंध सुधरेंगे। व्यवसाय ठीक चलेगा। जल्दबाजी न करें। कुबुद्धि हावी रहेगी। स्वास्थ्य कमजोर रहेगा। कष्ट, भय, चिता व बेचैनी का वातावरण बन सकता है। कोर्ट व कचहरी के काम मनोनुकूल रहेंगे।

🐟 *राशि फलादेश मीन :-*
*(दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)*
आज पुरानी प्रॉपर्टी बेचकर भूमि, भवन, दुकान या फैक्टरी आदि के खरीदने की योजना बनेगी। नौकरी वर्ग को रोजगार में वृद्धि होगी। उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे। धन प्राप्ति सुगम होगी। ऐश्वर्य के साधनों पर बड़ा खर्च हो सकता है। अपरिचितों पर अतिविश्वास न करें। प्रमाद न करें।

☯ *आज का दिन सभी के लिए मंगलमय हो ।*

।। 🐚 *शुभम भवतु* 🐚 ।।

🇮🇳🇮🇳 *भारत माता की जय* 🚩🚩   



You Tube: 
1. Youtube:  ग्रह वाणी   
https://youtu.be/5YoPweRnUNU

2. Youtube:  B I News
https://youtu.be/VwwU7GSmc8o?si=Y4y_DG_etYEolPQ0


PLEASE:-
🇮🇳🇮🇳 भारत माता की जय 🇮🇳🇮🇳

                           

आज का पञ्चांग,दिन मंगलवार, दिनांक 14/01/2025


                  🌞सुप्रभातम🌞 

      ⚜️««« *आज का पंचांग* »»»⚜️

       दिनांक:- 14/01/2025, मंगलवार


     .                *|| 🕉️ ||*

          *🌞सुप्रभातम🌞*

           *आज का पञ्चांग*


*दिनांक:- 14/01/2025, मंगलवार*

*प्रतिपदा, कृष्ण पक्ष,*

*माघ*

(समाप्ति काल)


तिथि-------- प्रतिपदा 27:20:41    तक 

पक्ष------------------------ कृष्ण

नक्षत्र--------- पुनर्वसु 10:16:01

योग--------- विश्कुम्भ 26:57:11

करण----------- बालव 15:34:01

करण---------- कौलव 27:20:41

वार--------------------- मंगलवार

माह------------------------ माघ

चन्द्र राशि-------------------  कर्क

सूर्य राशि--------   धनु 08:54:08

सूर्य राशि------------------  मकर

रितु------------------------ शिशिर

आयन------------------ उत्तरायण

संवत्सर (उत्तर) --------------कालयुक्त

विक्रम संवत---------------- 2081 

गुजराती संवत-------------- 2081 

शक संवत------------------1946 

कलि संवत----------------- 5125

सूर्योदय------------- 07:12:25

सूर्यास्त---------------17:44:26

दिन काल------------ 10:32:01

रात्री काल-------------13:27:53

चंद्रोदय-------------- 18:09:40

चंद्रास्त---------------- 31:31:37

लग्न-----   धनु 29°56' , 269°56'

सूर्य नक्षत्र------------ उत्तराषाढा

चन्द्र नक्षत्र---------------- पुनर्वसु

नक्षत्र पाया------------------ रजत 


*🚩💮🚩  पद, चरण  🚩💮🚩*


ही---- पुनर्वसु 10:16:01


हु---- पुष्य 16:15:31


हे---- पुष्य 22:17:09


हो---- पुष्य 28:20:59


*💮🚩💮  ग्रह गोचर  💮🚩💮*


        ग्रह =राशी   , अंश  ,नक्षत्र,  पद

==========================

सूर्य=  धनु 29°40,    उ o षा o     1        भे

चन्द्र=कर्क   01°30 ,      पुनर्वसु   4        ही 

बुध =धनु 14°52 '         पू o षाo 1        भू 

शु क्र= कुम्भ 17°05, शतभिषा   '       4   सू

मंगल=कर्क 02°30 '  पुनर्वसु '        4         ही 

गुरु=वृषभ  17°30  रोहिणी,         3        वी 

शनि=कुम्भ 21°28 '  पू o भा o  , 1         से 

राहू=(व) मीन 06°40 उo भा o,     2        थ 

केतु= (व)कन्या 06°40   उ oफा o 4       पी 


*🚩💮🚩 शुभा$शुभ मुहूर्त 💮🚩💮*


राहू काल 15:06 - 16:25 अशुभ

यम घंटा 09:50 - 11:09 अशुभ

गुली काल 12:28 - 13: 47अशुभ 

अभिजित 12:07 - 12:50 शुभ

दूर मुहूर्त 09:19 - 10:01 अशुभ

दूर मुहूर्त 23:08 - 23:50 अशुभ

वर्ज्यम 18:16 - 19:52 अशुभ

प्रदोष 17:44 - 20:29       शुभ


💮चोघडिया, दिन

रोग 07:12 - 08:31 अशुभ

उद्वेग 08:31 - 09:50 अशुभ

चर 09:50 - 11:09 शुभ

लाभ 11:09 - 12:28 शुभ

अमृत 12:28 - 13:47 शुभ

काल 13:47 - 15:06 अशुभ

शुभ 15:06 - 16:25 शुभ

रोग 16:25 - 17:44 अशुभ


🚩चोघडिया, रात

काल 17:44 - 19:25 अशुभ

लाभ 19:25 - 21:06 शुभ

उद्वेग 21:06 - 22:47 अशुभ

शुभ 22:47 - 24:28* शुभ

अमृत 24:28* - 26:09* शुभ

चर 26:09* - 27:50* शुभ

रोग 27:50* - 29:31* अशुभ

काल 29:31* - 31:12* अशुभ


💮होरा, दिन

मंगल 07:12 - 08:05

सूर्य 08:05 - 08:58

शुक्र 08:58 - 09:50

बुध 09:50 - 10:43

चन्द्र 10:43 - 11:36

शनि 11:36 - 12:28

बृहस्पति 12:28 - 13:21

मंगल 13:21 - 14:14

सूर्य 14:14 - 15:06

शुक्र 15:06 - 15:59

बुध 15:59 - 16:52

चन्द्र 16:52 - 17:44


🚩होरा, रात

शनि 17:44 - 18:52

बृहस्पति 18:52 - 19:59

मंगल 19:59 - 21:06

सूर्य 21:06 - 22:14

शुक्र 22:14 - 23:21

बुध 23:21 - 24:28

चन्द्र 24:28* - 25:36

शनि 25:36* - 26:43

बृहस्पति 26:43* - 27:50

मंगल 27:50* - 28:58

सूर्य 28:58* - 30:05

शुक्र 30:05* - 31:12


*🚩 उदयलग्न प्रवेशकाल  🚩* 

       

धनु     > 04:12  से  06:10    तक

मकर   > 06:10  से  08:00    तक

कुम्भ   > 08:00  से  09:32    तक

मीन    > 09:32  से  11:02     तक

मेष     > 11:02  से  12:42     तक

वृषभ   > 12:42 से  14:40     तक

मिथुन  > 14:40  से 16:52     तक

कर्क    > 16:52  से 19:14     तक

सिंह    > 19:14  से  21:28    तक

कन्या  > 21:28  से   23:50   तक

तुला   >  23:50  से  01:50    तक

वृश्चिक > 01:50 से  04:04    तक


*🚩विभिन्न शहरों का रेखांतर (समय)संस्कार*


       (लगभग-वास्तविक समय के समीप) 

दिल्ली +10मिनट--------- जोधपुर -6 मिनट

जयपुर +5 मिनट------ अहमदाबाद-8 मिनट

कोटा   +5 मिनट------------ मुंबई-7 मिनट

लखनऊ +25 मिनट--------बीकानेर-5 मिनट

कोलकाता +54-----जैसलमेर -15 मिनट


*नोट*-- दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है। 

प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है। 

चर में चक्र चलाइये , उद्वेगे थलगार ।

शुभ में स्त्री श्रृंगार करे,लाभ में करो व्यापार ॥

रोग में रोगी स्नान करे ,काल करो भण्डार ।

अमृत में काम सभी करो , सहाय करो कर्तार ॥

अर्थात- चर में वाहन,मशीन आदि कार्य करें ।

उद्वेग में भूमि सम्बंधित एवं स्थायी कार्य करें ।

शुभ में स्त्री श्रृंगार ,सगाई व चूड़ा पहनना आदि कार्य करें ।

लाभ में व्यापार करें ।

रोग में जब रोगी रोग मुक्त हो जाय तो स्नान करें ।

काल में धन संग्रह करने पर धन वृद्धि होती है ।

अमृत में सभी शुभ कार्य करें ।


*💮दिशा शूल ज्ञान-------------उत्तर*

परिहार-: आवश्यकतानुसार यदि यात्रा करनी हो तो  घी अथवा गुड़ खाके यात्रा कर सकते है l

इस मंत्र का उच्चारण करें-:

*शीघ्र गौतम गच्छत्वं ग्रामेषु नगरेषु च l*

*भोजनं वसनं यानं मार्गं मे परिकल्पय: ll*


*🚩  अग्नि वास ज्ञान  -:*

*यात्रा विवाह व्रत गोचरेषु,*

*चोलोपनिताद्यखिलव्रतेषु ।*

*दुर्गाविधानेषु सुत प्रसूतौ,*

*नैवाग्नि चक्रं परिचिन्तनियं ।।* *महारुद्र व्रतेSमायां ग्रसतेन्द्वर्कास्त राहुणाम्*

*नित्यनैमित्यके कार्ये अग्निचक्रं न दर्शायेत् ।।*


  15 + 1 + 3 + 1 = 0 ÷ 4 = 0 शेष

 मृत्यु लोक पर अग्नि वास हवन के लिए शुभ कारक है l


*🚩💮 ग्रह मुख आहुति ज्ञान 💮🚩*


सूर्य नक्षत्र से अगले 3 नक्षत्र गणना के आधार पर क्रमानुसार सूर्य , बुध , शुक्र , शनि , चन्द्र , मंगल , गुरु , राहु केतु  आहुति जानें । शुभ ग्रह की आहुति हवनादि कृत्य शुभपद होता है


सूर्य ग्रह मुखहुति


*💮    शिव वास एवं फल -:*


   16 + 16 + 5 = 37 ÷ 7 =  2 शेष


गौरी सन्निधौ = शुभ कारक


*🚩भद्रा वास एवं फल -:*


*स्वर्गे भद्रा धनं धान्यं ,पाताले च धनागम:।*

*मृत्युलोके यदा भद्रा सर्वकार्य विनाशिनी।।*


*💮🚩    विशेष जानकारी   🚩💮*


 *सूर्य मकरे 08:54 पर*


*मकर संक्रांति पर्व मध्यान (कुम्भ स्नान दान)*


*पोंगल पर्व*


*💮🚩💮   शुभ विचार   💮🚩💮*


अतिरूपेण वै सीता अतिगर्वेणः रावणः ।

अतिदानाब्दलिर्बध्दो ह्यति सर्वत्र वर्जयेत् ।।

।। चा o नी o।।


 आत्याधिक सुन्दरता के कारन सीताहरण हुआ, अत्यंत घमंड के कारन रावन का अंत हुआ,  अत्यधिक दान देने के कारन रजा बाली को बंधन में बंधना पड़ा, अतः सर्वत्र अति को त्यागना चाहिए.


*🚩💮🚩  सुभाषितानि  🚩💮🚩*


गीता -:  क्षेत्र-क्षेत्रज्ञविभागयोग अo-13


ज्ञेयं यत्तत्वप्रवक्ष्यामि यज्ज्ञात्वामृतमश्नुते ।,

अनादिमत्परं ब्रह्म न सत्तन्नासदुच्यते ॥,


जो जानने योग्य है तथा जिसको जानकर मनुष्य परमानन्द को प्राप्त होता है, उसको भलीभाँति कहूँगा।, वह अनादिवाला परमब्रह्म न सत्‌ ही कहा जाता है, न असत्‌ ही॥,12॥,


*💮🚩   दैनिक राशिफल   🚩💮*


देशे ग्रामे गृहे युद्धे सेवायां व्यवहारके।

नामराशेः प्रधानत्वं जन्मराशिं न चिन्तयेत्।।

विवाहे सर्वमाङ्गल्ये यात्रायां ग्रहगोचरे।

जन्मराशेः प्रधानत्वं नामराशिं न चिन्तयेत ।।


🐏मेष

व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। बेचैनी रहेगी। प्रयास सफल रहेंगे। धनलाभ के अवसर हाथ आएंगे। सामाजिक कार्य करने में रुचि रहेगी। मान-सम्मान मिलेगा। निवेश शुभ रहेगा। जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे। पार्टनरों का सहयोग मिलेगा। कार्यसिद्धि होगी। घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी।


🐂वृष

यात्रा मनोरंजक रहेगी। स्वादिष्ट भोजन का आनंद प्राप्त होगा। विद्यार्थी वर्ग सफलता प्राप्त करेगा। कारोबार में वृद्धि के योग हैं। व्यस्तता के चलते स्वास्‍थ्य प्रभावित होगा। धन प्राप्ति सुगम होगी। मित्रों का सहयोग समय पर प्राप्त होगा। रुके कार्यों में गति आएगी। प्रसन्नता रहेगी। जोखिम न उठाएं।


👫मिथुन

जल्दबाजी से चोट लग सकती है। दूर से शोक समाचार मिल सकता है। वाणी पर नियंत्रण रखें। किसी अपने ही व्यक्ति से कहासुनी हो सकती है। थकान व कमजोरी रह सकती है। स्वास्थ्य पर खर्च होगा। चिंता तथा तनाव रहेंगे। नौकरी में कार्यभार रहेगा। भागदौड़ रहेगी। आय होगी। व्यवसाय ठीक चलेगा।


🦀कर्क

कानूनी अड़चन दूर होकर लाभ की स्थिति बनेगी। थकान व कमजोरी रह सकती है। जीवनसाथी से सहयोग प्राप्त होगा। व्यापार-व्यवसाय लाभप्रद रहेगा। निवेश में जल्दबाजी न करें। नौकरी में शांति रहेगी। धन प्राप्ति सुगम होगी। मित्रों का सहयोग रहेगा। कार्य समय पर पूर्ण होंगे।


🐅सिंह

पुराना रोग उभर सकता है। दूर से दु:खद समाचार मिल सकता है। व्यर्थ भागदौड़ रहेगी। किसी व्यक्ति के व्यवहार से अप्रसन्नता रहेगी। अपेक्षित कार्य विलंब से होंगे। प्रयास अधिक करना पड़ेंगे। किसी व्यक्ति विशेष की नाराजी झेलना पड़ेगी। व्यवसाय ठीक चलेगा।


🙍‍♀️कन्या

जल्दबाजी न करें। कोई समस्या खड़ी हो सकती है। शरीर शिथिल हो सकता है। लेन-देन में जल्दबाजी न करें। भूमि व भवन इत्यादि की खरीद-फरोख्त की योजना बनेगी। नौकरी में प्रभाव बढ़ेगा। आय में वृद्धि होगी। रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेगे। प्रमाद न करें।


⚖️तुला

धनहानि संभव है, सावधानी रखें। किसी व्यक्ति के व्यवहार से स्वाभिमान को ठेस पहुंच सकती है। जीवनसाथी के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी। विवाद से बचें। शत्रु शांत रहेंगे। बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे। यात्रा लाभदायक रहेगी। व्यापार मनोनुकूल चलेगा। नौकरी में चैन रहेगा।


🦂वृश्चिक

अप्रत्याशित खर्च सामने आएंगे। वाणी में हल्के शब्दों के प्रयोग से बचें। बात बढ़ सकती है। परिवार के किसी सदस्य के स्वास्‍थ्य की चिंता रहेगी। तनाव रहेगा। पुराना रोग उभर सकता है। लेन-देन में सावधानी रखें। किसी भी व्यक्ति की बातों में न आएं। महत्वपूर्ण निर्णय सोच-समझकर करें, लाभ होगा।


🏹धनु

शत्रु सक्रिय रहेंगे। शारीरिक कष्‍ट संभव है। दूसरों के कार्य में हस्तक्षेप न करें। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। अप्रत्याशित लाभ हो सकता है। व्यापार-व्यवसाय लाभप्रद रहेगा। निवेश मनोनुकूल लाभ देगा। परीक्षा व साक्षात्कार आदि में सफलता प्राप्त होगी। भाग्य का साथ मिलेगा। प्रसन्नता रहेगी।


🐊मकर

धन प्राप्ति सुगम तरीके से होगी। नई योजना बनेगी। तत्काल लाभ नहीं होगा। कार्यप्रणाली में सुधार होगा। सामाजिक कार्य करने में रुझान रहेगा। मान-सम्मान मिलेगा। शेयर मार्केट व म्युचुअल फंड इत्यादि से मनोनुकूल लाभ होगा। कष्ट, तनाव व चिंता का वातावरण बन सकता है। शत्रु पस्त होंगे।


🍯कुंभ

पूजा-पाठ में मन लगेगा। किसी साधु-संत का आशीवार्द मिल सकता है। कोर्ट व कचहरी के कार्य मनोनुकूल रहेंगे। व्यापार-व्यवसाय लाभप्रद रहेंगे। नौकरी में प्रभाव वृद्धि होगी। मातहतों का सहयोग प्राप्त होगा। लंबित कार्य पूर्ण होंगे। प्रमाद न करें।


🐟मीन

घर में अतिथियों का आगमन होगा। व्यय होगा। दूर से शुभ समाचार प्राप्त होंगे। व्यापार-व्यवसाय ठीक चलेगा। नौकरी में संतोष रहेगा। निवेश शुभ रहेगा। आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। विरोध होगा। विवाद से क्लेश होगा, इससे बचें। पुराना रोग उभर सकता है। परिवार की चिंता रहेगी। जल्दबाजी न करें।


*🚩आपका दिन मंगलमय हो🚩*



You Tube: 

1. Youtube:  ग्रह वाणी   
https://youtube.com/shorts/xqc6820XshI?si=3BPhBlfPj8-AJ3Bo

2. Youtube:  B I News
https://youtu.be/VwwU7GSmc8o?si=Y4y_DG_etYEolPQ0


PLEASE:- Like & Share 

                     
🚩🚩भारत माता की जय🚩🚩

Author Name

NEWSBIN24

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.