कब है रक्षाबंधन जानिए भाई की कलाई पर राखी बांधने का शुभ मुहूर्त

कब है रक्षाबंधन जानिए भाई की कलाई पर राखी बांधने का शुभ मुहूर्त
कब है रक्षाबंधन जानिए भाई की कलाई पर राखी बांधने का शुभ मुहूर्त

भाई-बहन के प्यार का पर्व है रक्षा बंधन. इस साल रक्षाबंधन के दिन भद्रा का साया लगेगा या नहीं और किस मुहूर्त में बांधी जाएगी राखी, जानिए यहां. 

 हिंदू धर्म में रक्षाबंधन का अत्यधिक महत्व होता है. बहन और भाई के प्रेम को समर्पित है यह पर्व. मान्यतानुसार इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर रक्षा का सूत्र यानी राखी (Rakhi) बांधती हैं और उसकी लंबी उम्र और खुशहाली की कामना करती हैं. वहीं, भाई अपनी बहन को रक्षा का वचन देता है. भाई-बहन यूं तो हमेशा झगड़ते रहते हैं लेकिन एकदूसरे के बिना रह भी नहीं सकते हैं. इस दिन की अत्यधिक धार्मिक मान्यता है और पौराणिक कथाओं के अनुसार स्वंय देवी-देवता भी रक्षाबंधन मनाते हैं. ऐसे में जानिए भाई-बहन के स्नेह के प्रतीक रक्षाबंधन को इस साल किस दिन मनाया जाएगा, रक्षाबंधन के दिन भद्रा का साया होगा या नहीं और किस शुभ मुहूर्त (Shubh Muhurt) में बहनें भाईयों की कलाई पर राखी बांध सकती हैं. 

कब है रक्षाबंधन | Raksha Bandhan 2025  Date | Kab Hai Raksha Bandhan 

पंचांग के अनुसार, श्रावण मास की पूर्णिमा तिथि पर रक्षाबंधन मनाया जाता है. इस साल पूर्णिमा तिथि 8 अगस्त की दोपहर 2 बजकर 12 मिनट पर शुरू होगी और अगले दिन 1 बजकर 21 मिनट पर समाप्त हो जाएगी. रक्षाबंधन उदया तिथि को ध्यान में रखकर मनाया जाता है और इसीलिए इस साल रक्षाबंधन की सही तारीख 9 अगस्त, शनिवार है. इसी दिन बहनें भाईयों की कलाई पर रक्षासूत्र बांध सकेंगी. 

रक्षाबंधन पर भद्रा लगेगी या नहीं 

माना जाता है कि जिस समय भद्रा लगती है उस समय भाई की कलाई पर राखी बांधना शुभ नहीं होता है. ऐसे में भद्रा का साया रक्षाबंधन पर है या नहीं यह हर साल ही बड़ा सवाल रहता है. हालांकि, इस साल रक्षाबंधन पर भद्रा का साया नहीं होगा. भद्रा काल (Bhadra Kaal) 8 अगस्त की दोपहर 2 बजकर 12 मिनट से 9 अगस्त की सुबह 1 बजकर 52 मिनट तक रहने वाला है. रक्षाबंधन 9 अगस्त के दिन मनाया जा रहा है इसीलिए रक्षाबंधन पर भद्रा का साया नहीं होगा और बिना चिंता किए भाई को बहनें राखी बांध सकती हैं. 

राखी बांधने का शुभ मुहूर्त 

रक्षा बंधन के दिन बहुत सी बहनें व्रत भी रखती हैं. जबतक वे कुछ खा नहीं लेतीं तबतक भाई की कलाई पर राखी नहीं बांधती हैं. राखी शुभ मुहूर्त देखकर बांधी जाती है. इस साल 9 अगस्त की सुबह 5:35 से दोपहर 1:24 तक रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त है. इस मुहूर्त में राखी बांधना अत्यधिक शुभ होगा. इसके अलावा अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12:00 बजे से 12:53 मिनट के बीच बन रहा है. इस समयावधि में राखी बांधना और अधिक शुभ रहेगा. 

राखी कब हटाते हैं 

मान्यतानुसार रक्षाबंधन पर बांधी गई राखी को 24 घंटों के बाद उतारा जा सकता है. जन्माष्टमी के दिन भी कलाई से राखी हटाई जा सकती है. बहुत से भाई राखी को तबतक बांधकर रखते हैं जबतक कि वह कलाई से खुद उतर नहीं जाती है. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें. B.I.News (www.newsbin24.com) इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

रक्षाबंधन,राखी,बांधने

Post a Comment

[blogger][facebook][disqus][spotim]

Author Name

NEWSBIN24

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.