December 2024

 

डॉक्टर समरदीप पांडेय ने जूही मंडल के नव-निर्वाचित मंडल अध्यक्ष को दी बधाई।     

भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित मंडल अध्यक्ष दीपू पासवान के निज निवास पर जूही मंडल किसान मोर्चा के मंडल महामंत्री डॉक्टर समरदीप पांडेय अपने मंडल साथी कार्यकर्ताओं के साथ नवनिर्वाचित मंडल अध्यक्ष को मिष्ठान खिलाकर माल्यार्पण कर बधाई एवं शुभकामनाएं दि। जिसमें उपस्थित रहे। किसान मोर्चा जिला कार्यकारिणी सदस्य अवध बिहारी अवस्थी मंडल अध्यक्ष जसपाल भगत उपाध्यक्ष धीरज त्रिपाठी कोषाध्यक्ष पंडित प्रमोद शास्त्री वार्ड अध्यक्ष विनय मालवी बूथ अध्यक्ष अनिल माथुर अनुसूचित मोर्चा मंडल अध्यक्ष पंकज शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।




                         

आज का पञ्चांग,दिन मंगलवार, दिनांक 31/12/2024


                  🌞सुप्रभातम🌞 

      ⚜️««« *आज का पंचांग* »»»⚜️

       दिनांक:- 31/12/2024, मंगलवार


कलियुगाब्द........................5126

विक्रम संवत्.......................2081

शक संवत्...........................1946

रवि..............................दक्षिणायन

मास.......................................पौष

पक्ष.....................................शुक्ल

तिथी...............................प्रतिपदा

रात्रि 03.20 पर्यंत पश्चात द्वितीया

सूर्योदय.......प्रातः 07.07.00 पर

सूर्यास्त........संध्या 05.53.18 पर

सूर्य राशि...............................धनु

चन्द्र राशि..............................धनु

गुरु राशि.............................वृषभ

नक्षत्र............................पूर्वाषाढ़ा

रात्रि 11.53 पर्यंत पश्चात उत्तराषाढ़ा

योग......................................ध्रुव

संध्या 06.52 पर्यंत पश्चात व्याघात

करण.............................किस्तुघं

दोप 03.39 पर्यंत पश्चात बव

ऋतु......................(सहस्य) हेमंत

दिन...............................मंगलवार


🇬🇧 *आंग्ल मतानुसार :-*

31 दिसंबर सन 2024 ईस्वी ।


⚜️  *अभिजीत मुहूर्त :-*

दोप 11.48 से 12.30 तक ।


👁‍🗨 *राहुकाल :-*

दोप 02.44 से 04.02 तक ।


🌞 *उदय लग्न मुहूर्त :-*

*धनु*

06:02:17 08:08:00

*मकर*

08:08:00 09:54:58

*कुम्भ*

09:54:58 11:28:32

*मीन*

11:28:32 12:59:45

*मेष*

12:59:45 14:40:29

*वृषभ*

14:40:29 16:39:09

*मिथुन*

16:39:09 18:52:51

*कर्क*

18:52:51 21:09:01

*सिंह*

21:09:01 23:20:50

*कन्या*

23:20:50 25:31:29

*तुला*

25:31:29 27:46:07

*वृश्चिक*

27:46:07 30:02:17


🚦 *दिशाशूल* :-

उत्तरदिशा - यदि आवश्यक हो तो गुड़ का सेवन कर यात्रा प्रारंभ करें ।


☸ शुभ अंक....................4

🔯 शुभ रंग....................लाल


✡ *चौघडिया* :-

प्रात: 09.33 से 10.51 तक चंचल

प्रात: 10.51 से 12.08 तक लाभ

दोप. 12.08 से 01.26 तक अमृत

दोप. 02.43 से 04.01 तक शुभ

रात्रि 07.01 से 08.43 तक लाभ । 


📿 *आज का मंत्र* :-

॥ ॐ आंजनेय नमः॥


📢 *संस्कृत सुभाषितानि :-*

*श्रीमद्भगवतगीता (एकादशोऽध्यायः - विश्वरूपदर्शनयोग:) -*

न तु मां शक्यसे द्रष्टुमनेनैव स्वचक्षुषा ।

दिव्यं ददामि ते चक्षुः पश्य मे योगमैश्वरम् ॥११- ८॥

अर्थात :

परन्तु मुझको तू इन अपने प्राकृत नेत्रों द्वारा देखने में निःसंदेह समर्थ नहीं है, इसी से मैं तुझे दिव्य अर्थात अलौकिक चक्षु देता हूँ, इससे तू मेरी ईश्वरीय योग शक्ति को देख॥8॥ 


🍃 *आरोग्यं :*-

*नीम की पत्तियां :-*


1. नीम की पत्तियों को चबाकर खाने से शरीर में मौजूद रक्त शुद्ध हो जाता है।


2.नीम की दातुन करने से दांत मजबूत होने के साथ-साथ दांतों में चमक आ जाती है और मसूढ़े में भी सूजन नहीं होती।


3.नीम की वल्कल का लेप किसी भी घाव पर लगाने से घाव जल्दी ठीक हो जाता है।


4.नीम की पत्तियों को पानी में उबाल उस पानी से नहाने से त्वचा संबंधी रोगों से निजात मिलती है।


5.नीम से तैयार तेल की मालिश करना भी लाभकारी होता है।


⚜ *आज का राशिफल :-*


🐏 *राशि फलादेश मेष :-*

(चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ)

आज रोजगार में अच्छी वृद्धि होगी। व्यावसायिक यात्रा लाभदायक रहेगी। बेरोजगारी दूर करने के प्रयास सफल रहेंगे। नवीन वस्त्राभूषण की प्राप्ति होगी। कोई बड़ा कार्य हो जाने से प्रसन्नता रहेगी। निवेश लाभदायक रहेगा। भाग्योन्नति के प्रयास सफल रहेंगे। विवाद से बचें। आवश्यक वस्तु गुम हो सकती है।


🐂 *राशि फलादेश वृष :-*

(ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)

आज रोजगार में अच्छी वृद्धि होगी। व्यावसायिक यात्रा लाभदायक रहेगी। बेरोजगारी दूर करने के प्रयास सफल रहेंगे। नवीन वस्त्राभूषण की प्राप्ति होगी। कोई बड़ा कार्य हो जाने से प्रसन्नता रहेगी। निवेश लाभदायक रहेगा। भाग्योन्नति के प्रयास सफल रहेंगे। विवाद से बचें। आवश्यक वस्तु गुम हो सकती है।


👫 *राशि फलादेश मिथुन :-*

(का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह)

धन के बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे। लंबी यात्रा हो सकती है। लाभ होगा। नए अनुबंध हो सकते हैं। रोजगार में वृद्धि होगी। रुके कार्य पूर्ण होंगे। प्रसन्नता रहेगी। नौकरी में उच्चाधिकारी की प्रसन्नता प्राप्त होगी। प्रशंसा मिलेगी। घर-बाहर पूछ-परख रहेगी। प्रमाद न करें।


🦀 *राशि फलादेश कर्क :-*

(ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

आर्थिक उन्नति के प्रयास सफल रहेंगे। कोई बड़ा कार्य कर पाएंगे। व्यवसाय मनोनुकूल लाभ देगा। कार्य पूर्ण होंगे। प्रसन्नता रहेगी। प्रतिष्ठा बढ़ेगी। भाग्य का साथ मिलेगा। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। जोखिम न लें। भाइयों का सहयोग मिलेगा। आय में वृद्धि होगी।


🦁 *राशि फलादेश सिंह :-*

(मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

तीर्थदर्शन हो सकता है। सत्संग का लाभ मिलेगा। राजकीय सहयोग से कार्य पूर्ण व लाभदायक रहेंगे। कारोबार मनोनुकूल रहेगा। शेयर मार्केट में जोखिम न लें। नौकरी में चैन रहेगा। घर-बाहर प्रसन्नता बनी रहेगी। दुष्टजन हानि पहुंचा सकते हैं। ध्यान रखें।


💁‍♀️  *राशि फलादेश कन्या :-*

(ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

वाहन, मशीनरी व अग्नि आदि के प्रयोग से हानि की आशंका है, सावधानी रखें। दूसरों के झगड़ों में हस्तक्षेप न करें। आवश्यक वस्तु समय पर नहीं मिलने से क्षोभ होगा। फालतू की बातों पर ध्यान न दें। व्यापार ठीक चलेगा। जोखिम व जमानत के कार्य बिलकुल न करें।


⚖ *राशि फलादेश तुला :-*

(रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

शत्रुओं का पराभव होगा। राजकीय सहयोग प्राप्त होगा। वैवाहिक प्रस्ताव प्राप्त हो सकता है। कारोबार से लाभ होगा। नौकरी में प्रभाव बढ़ेगा। कोई बड़ा कार्य करने की योजना बन सकती है। कार्यसिद्धि होगी। सुख के साधनों पर व्यय होगा। प्रसन्नता रहेगी। प्रमाद न करें।


🦂 *राशि फलादेश वृश्चिक :-*

(तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

संपत्ति के बड़े सौदे बड़ा लाभ दे सकते हैं। प्रॉपर्टी ब्रोकर्स के लिए सुनहरा मौका साबित हो सकता है। भाग्योन्नति के प्रयास सफल रहेंगे। रोजगार में वृद्धि के योग हैं। स्वास्थ्‍य कमजोर रहेगा। आय में वृद्धि होगी। व्यस्तता रहेगी। धन के संबंध में मित्रों की सहायता कर पाएंगे।


🏹 *राशि फलादेश धनु :-*

(ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे)

मेहनत का फल पूरा नहीं मिलेगा। स्वास्थ्य खराब हो सकता है। बौद्धिक कार्य सफल रहेंगे। किसी प्रबुद्ध व्यक्ति का मार्गदर्शन मिल सकता है। यात्रा मनोरंजक रहेगी। पारिवारिक मांगलिक कार्य हो सकता है। नौकरी में अधिकार बढ़ सकते हैं। उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे।


🏹 *राशि फलादेश मकर :-*

(भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी)

व्यापार में लेन-देन में सावधानी रखें। किसी भी अपरिचित व्यक्ति पर अंधविश्वास न करें। दूर से शोक संदेश मिल सकता है। बाहरी विवाद को बढ़ावा न दें। किसी के उकसाने में न आएं। व्यस्तता रहेगी। थकान व कमजोरी रहेगी। काम में मन नहीं लगेगा। आय में निश्चितता रहेगी। व्यवसाय ठीक चलेगा।


*राशि फलादेश कुंभ :-*

(गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

मेहनत सफल रहेगी। बिगड़े काम बनेंगे। कार्यसिद्धि से प्रसन्नता रहेगी। आय में वृद्धि होगी। सामाजिक कार्य करने के अवसर मिलेंगे। घर-बाहर पूछ-परख रहेगी। जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे। पार्टनरों का सहयोग मिलेगा। समय की अनुकूलता का लाभ लें। धनार्जन होगा।


🐠  *राशि फलादेश मीन :-*

आज पुराने साथी व रिश्तेदारों से मुलाकात होगी। बाहरी क्षेत्र में नए मित्र बनेंगे। व्यापार में अच्‍छी खबर मिलेगी। घर में प्रसन्नता रहेगी। कार्यों में गति आएगी। विवेक का प्रयोग करें। लाभ में वृद्धि होगी। मित्रों के सहयोग से किसी बड़ी समस्या का हल मिलेगा। व्यापार ठीक चलेगा। घर-बाहर सुख-शांति रहेगी।


☯ *आज मंगलवार है अपने नजदीक के मंदिर में संध्या 7 बजे सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ में अवश्य सम्मिलित होवें |*


।। 🐚  *शुभम भवतु* 🐚 ।।

 

🇮🇳🇮🇳 *भारत माता की जय* 🚩🚩





You Tube: 

1. Youtube:  ग्रह वाणी   
https://youtube.com/shorts/xqc6820XshI?si=3BPhBlfPj8-AJ3Bo

2. Youtube:  B I News
https://youtu.be/VwwU7GSmc8o?si=Y4y_DG_etYEolPQ0


PLEASE:- Like & Share 

                     
🚩🚩भारत माता की जय🚩🚩

नए साल पर रामलला मंदिर में बेहद खास होगा जश्न, दिल्ली-कोलकाता से मंगाए गए पुष्प


2025 का नया साल खास होगा क्योंकि पहली बार राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद यह नया साल मनाया जाएगा. लाखों श्रद्धालु इस मौके पर अयोध्या पहुंचकर नए वर्ष की शुरुआत रामलला के दर्शन से करेंगे.

अयोध्या: भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा को पूरा एक साल होने वाला है. इस उपलक्ष्य में 11 जनवरी को द्वादशी प्रतिष्ठा पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा. इस अवसर पर धर्मनगरी अयोध्या में तैयारियां जोरों पर हैं. साथ ही, नए साल के आगमन को लेकर यहां का उत्साह चरम पर है.

2025 का नया साल खास होगा क्योंकि पहली बार राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद यह नया साल मनाया जाएगा. लाखों श्रद्धालु इस मौके पर अयोध्या पहुंचकर नए वर्ष की शुरुआत रामलला के दर्शन से करेंगे. राम मंदिर के अलावा हनुमानगढ़ी, कनक भवन, दशरथ महल, जानकी महल, और अन्य मंदिरों को फूलों से सजाने की विशेष तैयारी की जा रही है.


मंदिरों को सजाने की तैयारियां तेज
इस बार फूलों की मांग में जबरदस्त वृद्धि देखी जा रही है. स्थानीय और विदेशी फूलों का इस्तेमाल कर अयोध्या को भव्य बनाने की योजना है. अयोध्या में नए साल को लेकर घरों और मंदिरों को सजाने की तैयारियां तेज हो गई हैं. श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए व्यवस्थाओं को बेहतर बनाया जा रहा है. फूल विक्रेताओं के व्यापार में भी तेजी आई है.

फूलों की खपत में काफी वृद्धि
फूल विक्रेता मोहित कुमार ने बताया कि राम मंदिर निर्माण के बाद फूलों की खपत में काफी वृद्धि हुई है. इस बार पहली बार नया साल मनाने के लिए कलकत्ता, दिल्ली, बैंगलोर और विदेशों से विशेष प्रकार के फूल मंगवाए गए हैं.


 

सावधान! नए साल पर आ रहे हैं अयोध्या तो पढ़ लें ये खबर, वरना लौटना पड़ेगा खाली हाथ

अगर आप भी अपने परिवार के साथ अयोध्या आकर नववर्ष मनाने की सोच रहे हैं, तो समय से पहले प्लान बनाना बेहद जरूरी है. अभी से बुकिंग करें, क्योंकि रामनगरी में श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है


अयोध्या: अगर आप भगवान राम की नगरी अयोध्या में नए साल 2025 का स्वागत करने की योजना बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है. रामलला के प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ और द्वादशी पर्व को लेकर अयोध्या में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है. इसी के चलते सभी होटल और धर्मशालाएं पूरी तरह से बुक हो चुकी हैं. इसके साथ ही प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ को लेकर भी श्रद्धालु अयोध्या पहुंचने वाले हैं इसको लेकर भी सभी होटल धर्मशालाएं फुल हो चुके हैं

होटल शाने अवध के चेयरमैन शरद कपूर वह होटल तिरुपति के प्रबंधक लोकेश पंत ने बताया कि नव वर्ष व भगवान राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के प्रथम वर्षगांठ को लेकर अयोध्या में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है. इसके साथ ही शिवरात्रि और होली तक होटल सोल्ड आउट रहेंगे. इतना ही नहीं श्री राम होटल के मैनेजर ने बताया कि नए वर्ष को लेकर होटल फूल हो चुके हैं.


नए साल पर दर्शन
जाहिर सी बात है नए वर्ष पर लोग जहां पहले गोवा शिमला जाते थे वह अब धर्म नगरी की तरफ रख कर रहे हैं प्रभु राम के विराजमान होने को एक वर्ष पूरा हो गया है तो ऐसी स्थिति में हर कोई नए साल की शुरुआत प्रभु राम के साथ करना चाहता है.
अयोध्या आने से पहले प्लान करें
अगर आप भी अपने परिवार के साथ अयोध्या आकर नववर्ष मनाने की सोच रहे हैं, तो समय से पहले प्लान बनाना बेहद जरूरी है. अभी से बुकिंग करें, क्योंकि रामनगरी में श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इस बार अयोध्या न केवल धार्मिक श्रद्धा का केंद्र है, बल्कि नववर्ष का जश्न मनाने के लिए भी देश और दुनिया के लोगों की पहली पसंद बन गई है.

स्कूटी चलाते चलाते अचानक से बेहोश हो गया शख्स, हेलमेट खोला तो अंदर का नजारा देख निकल गईं लोगों की चीखें
स्कूटी चलाते चलाते अचानक से बेहोश हो गया शख्स, हेलमेट खोला तो अंदर का नजारा देख निकल गईं लोगों की चीखें

हेल्मेट, जूते, पहनते समय जरुर ध्यान रखें

देखेंगे कि स्कूटी चलाते वक्त एक शख्स अचानक से बेहोश हो जाता है, इस दौरान जैसे ही लोग शख्स को स्कूटी से नीचे उतारकर हेलमेट खोलते हैं, तो अंदर का नजारा देखकर हक्के-बक्के रह जाते हैं.

हाल ही में एक ऐसा दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आ रहा है, जिसे देखकर आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे. वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देखेंगे कि स्कूटी चलाते वक्त एक शख्स अचानक से बेहोश हो जाता है. इस बीच उसे कुछ लोग स्कूटी से नीचे उतारकर नजदीकी अस्पताल ले जाने लगते हैं, लेकिन जब स्कूटी सवार शख्स का हेलमेट खोलते हैं, तो अंदर का नजारा देखकर हक्के-बक्के रह जाते हैं.

हेल्मेट में छिपा बैठा था बेबी कोबरा (Venomous Baby Cobra Hides Inside Helmet)

वीडियो में देखा जा सकता है कि, स्कूटी सवार शख्स के हेलमेट के अंदर एक बेबी कोबरा छिपा हुआ बैठा है. कोबरा (सांप) को देखकर लोग दंग रह जाते हैं और बिना समय खराब किए प्रोफनल स्नैक हैंडलर्स को मौके पर बुलाते हैं, जो बड़ी ही सावधानी से हेलमेट से सांप को बाहर निकाल देता है. अब यह वीडियो इंटरनेट पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हैरानी होना लाजिमी है. इस वीडियो को X पर @ManojSh28986262 नाम के हैंडल से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 1 लाख 28 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं.

यहां देखें वीडियो

लोगों को दी जा रही है ये सलाह (Venomous Baby Cobra Was Hidden In Helmet)

वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, 'यह दक्षिण भारत का वीडियो है एक कोबरा का बच्चा हेलमेट में छिपा हुआ था और व्यक्ति के सर में काट लिया. जब भी आप हेलमेट पहने तो एक बार हेलमेट को ठोक कर झाड़ कर ही पहने.' जैसा कि हम सभी जानते ही हैं कि, कोबरा सांप से भी अधिक विषैला बेबी कोबरा होता है, जो अक्सर हेलमेट, जूते या फिर किसी भी सामान के अंदर छिप जाते हैं. यही वजह है कि, अक्सर किसी भी सामान को अच्छे से झाड़कर ही पहनने की सलाह दी जाती है.

                         

आज का पांचांग दिन सोमवार, दिनांक  30/12/2024


                  🌞सुप्रभातम🌞 

      ⚜️««« *आज का पंचांग* »»»⚜️

       दिनांक:- 30/12/2024 , सोमवार  



कलियुगाब्द........................5126

विक्रम संवत्.......................2081

शक संवत्...........................1946

रवि..............................दक्षिणायन

मास......................................पौष

पक्ष.....................................कृष्ण

तिथी............................अमावस्या

रात्रि 03.54 पर्यंत पश्चात प्रतिपदा

सूर्योदय.......प्रातः 07.06.36 पर

सूर्यास्त........संध्या 05.52.00 पर

सूर्य राशि...............................धनु

चन्द्र राशि...............................धनु

गुरु राशि.............................वृषभ

नक्षत्र....................................मूल

रात्रि 11.47 पर्यंत पश्चात पूर्वाषाढ़ा

योग.....................................वृद्धि

रात्रि 08.24 पर्यंत पश्चात ध्रुव

करण.............................चतुष्पद

दोप 03.59 पर्यंत पश्चात नाग

ऋतु......................(सहस्य) हेमंत

दिन.................................सोमवार


🇬🇧 *आंग्ल मतानुसार :-*

30 दिसम्बर सन 2024 ईस्वी ।


⚜️  *अभिजीत मुहूर्त :-*

दोप 11.48 से 12.29 तक ।


👁‍🗨 *राहुकाल :-*

प्रातः 08.16 से 09.33 तक ।


🌞 *उदय लग्न मुहूर्त :-*

*धनु*

06:06:14 08:12:28

*मकर*

08:12:28 09:58:55

*कुम्भ*

09:58:55 11:32:29

*मीन*

11:32:29 13:03:41

*मेष*

13:03:41 14:44:26

*वृषभ*

14:44:26 16:43:05

*मिथुन*

16:43:05 18:56:48

*कर्क*

18:56:48 21:12:58

*सिंह*

21:12:58 23:24:46

*कन्या*

23:24:46 25:35:26

*तुला*

25:35:26 27:50:04

*वृश्चिक*

27:50:04 30:06:14


🚦 *दिशाशूल :-*

पूर्व दिशा- यदि आवश्यक हो तो दर्पण देखकर यात्रा प्रारंभ करें । 


☸ शुभ अंक....................3

🔯 शुभ रंग..................सफ़ेद


✡ *चौघडिया :-*

प्रात: 06.57 से 08.15 तक अमृत

प्रात: 09.33 से 10.50 तक शुभ

दोप. 01.25 से 02.43 तक चंचल

अप. 02.43 से 04.00 तक लाभ

सायं 04.00 से 05.18 तक अमृत

सायं 05.18 से 07.00 तक चंचल


📿  *आज का मंत्र :-*

॥ ॐ सर्वकराय नमः ॥


📢 *संस्कृत सुभाषितानि :-*

*श्रीमद्भगवतगीता (एकादशोऽध्यायः - विश्वरूपदर्शनयोग:) -*

इहैकस्थं जगत्कृत्स्नं पश्याद्य सचराचरम् ।

मम देहे गुडाकेश यच्चान्यद् द्रष्टुमिच्छसि ॥११- ७॥

अर्थात :

 हे अर्जुन! अब इस मेरे शरीर में एक जगह स्थित चराचर सहित सम्पूर्ण जगत को देख तथा और भी जो कुछ देखना चाहता हो सो देख॥7॥ (गुडाकेश- निद्रा को जीतने वाला होने से अर्जुन का नाम 'गुडाकेश' हुआ था) 


🍃 *आरोग्यं :-*

*करेले के 1 कप जूस में है कई बीमारियो से लड़ने की क्षमता*


*हैजा के उपचार में लाभदायक*

हैजा एक बहुत ही खतरनाक बीमारी है जो किसी भी आयु के व्यक्ति को हो सकती है| करेले का जूस इसमें मदद कर सकता है | इसके लिए दो चम्मच करेले के जूस को बराबर मात्रा में सफ़ेद प्याज के रस के साथ प्रतिदिन स्वस्थ हो जाने तक लिया जाना चाहिए|


*यह आँखों की नजर बढ़ाता है*

लगातार करेले के जूस का सेवन कर आप विभिन्न दृष्टि दोषों को दूर कर सकते हैं| करेले में बीटा- कैरोटीन और विटामिन ए की अधिकता होती है जिससे दृष्टि ठीक होती है| इसके अलावा इसमें उपस्थित विटामिन सी और एंटी-ऑक्सीडेंट्स, ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस से होने वाली नजरों की कमजोरी से बचाता है|


*त्वचा के रोगों में फायदेमंद*

करेले के रस के सेवन से रक्त साफ होता हैं और त्वचा के रोग ठीक हो जाते है | करेले से पाचन क्रिया ठीक होती हैं इस कारण भी चेहरे पर मुंहासे जैसे रोग नहीं होते | करेला पेट साफ़ करने में भी सहायक होता हैं जिससे चर्म रोग नहीं होते| करेले की पत्तियों में भी विशेष गुण होते हैं आप चाहे तो इसका लैप भी बना के लगा सकते है।


⚜ *आज का राशिफल :-*


🐏 *राशि फलादेश मेष :-*

(चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ)

व्यापारिक यात्रा लाभदायक रहेगी। भेंट व उपहार की प्राप्ति होगी। शेयर मार्केट, म्युचुअल फंड से मनोनुकूल लाभ होगा। बेरोजगारी के प्रयास सफल रहेंगे। कोई बड़ी समस्या का हल सहज ही होगा। समय अनुकूल है। स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा। वाणी पर नियंत्रण रखें। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें।


🐂 *राशि फलादेश वृष :-*

(ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)

आज घरेलू विवाद को बढ़ावा न दें। फालतू खर्च होगा। अपेक्षाकृत कार्यों में विलंब होगा। लेन-देन में जल्दबाजी न करें। किसी व्यक्ति के बहकावे में न आएं। परिवार के किसी व्यक्ति के स्वास्थ्य पर खर्च होगा। व्यवसाय ठीक चलेगा। आय में नि‍श्चितता रहेगी। चिंता तथा तनाव रहेंगे। जल्दबाजी न करें।


👫 *राशि फलादेश मिथुन :-*

(का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह)

यात्रा लाभदायक रहेगी। रुका हुआ धन प्राप्त हो सकता है। आय में वृद्धि होगी। लाभ में वृद्धि होगी। कारोबार में वृद्धि होगी। शेयर मार्केट से लाभ होगा। व्यापार ठीक चलेगा। नौकरी में प्रभाव बढ़ेगा। समय की अनुकूलता का लाभ लें। विरोधी सक्रिय रहेंगे। स्वास्थ्‍य का ध्यान रखें। पारिवारिक चिंता रहेगी। जो‍खिम न लें।


🦀 *राशि फलादेश कर्क :-*

(ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

किसी बड़े काम को करने की तीव्र इच्छा जागृत होगी। आर्थिक उन्नति की योजना बनेगी। व्यापार लाभदायक रहेगा। कार्यस्थल पर परिवर्तन हो सकता है। नए उपक्रम प्रारंभ हो सकते हैं। कार्यसिद्धि होगी। प्रसन्नता में वृद्धि होगी। मान-सम्मान मिलेगा। जल्दबाजी से काम बिगड़ सकते हैं। थकान व कमजोरी रहेगी।


🦁 *राशि फलादेश सिंह :-*

(मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

धार्मिक अनुष्ठान में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा। तीर्थयात्रा की योजना बनेगी। कानूनी अड़चन दूर होकर लाभ की स्थिति बनेगी। व्यापार-व्यवसाय मनोनुकूल लाभ देगा। निवेश में सोच-समझकर हाथ डालें। नौकरी में प्रभाव बढ़ेगा। पार्टनरों का सहयोग मिलेगा। दुष्टजनों से सावधान रहें। प्रमाद न करें।


💁‍♀️ *राशि फलादेश कन्या :-*

(ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

धन लेन-देन में जल्दबाजी न करें। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। पारिवारिक विवाद को बढ़ावा न दें। चोट व दुर्घटना के प्रति सावधानी आवश्यक है। बनते कामों में विघ्न आ सकते हैं। चिंता तथा तनाव रहेंगे। बेकार बातों की तरफ ध्यान न दें। व्यवसाय ठीक चलेगा। आय होगी। फालतू खर्च होगा।


⚖ *राशि फलादेश तुला :-*

(रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

कानूनी अड़चन दूर होकर लाभ की स्थिति बनेगी। शत्रु पस्त होंगे। प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी। व्यापार लाभदायक रहेगा। जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे। भाइयों का सहयोग प्राप्त होगा। मानसिक बेचैनी रहेगी। सभी तरफ से सफलता प्राप्त होगी। नौकरी में प्रभाव बढ़ेगा। ऐश्वर्य के साधनों पर अधिक व्यय होगा।


🦂 *राशि फलादेश वृश्चिक :-*

(तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

किसी व्यक्ति के बहकावे में न आएं। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। स्थायी संपत्ति के कार्य बड़ा लाभ दे सकते हैं। उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे। बेरोजगारी दूर करने के प्रयास सफल रहेंगे। समय की अनुकूलता का लाभ लें। स्वास्थ्य का पाया कमजोर रह सकता है। जोखिम न उठाएं। प्रसन्नता रहेगी।


🏹 *राशि फलादेश धनु :-*

(ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे)

कानूनी अड़चन सामने आएगी। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। बेचैनी रहेगी। व्यर्थ दौड़धूप रहेगी। रचनात्मक कार्य सफल रहेंगे। पार्टी व पिकनिक का आनंद प्राप्त होगा। मित्रों के साथ समय मनोरंजक व्यतीत होगा। प्रसन्नता में वृद्धि होगी। नौकरी में प्रभाव बढ़ेगा। रोजगार मिलेगा। भाग्योन्नति के प्रयास सफल रहेंगे।


🐊 *राशि फलादेश मकर :-*

(भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी)

व्यवसाय ठीक चलेगा। लाभ होगा। कोई बड़ी बाधा उठ खड़ी हो सकती है। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें, गुम हो सकती है। विवाद के बढ़ावा न दें। बुरी खबर मिल सकती है, धैर्य रखें। किसी व्यक्ति विशेष से कहासुनी हो सकती है। मेहनत अधिक होगी। लाभ के अवसर टलेंगे। मानसिक बेचैनी रहेगी।


🏺 *राशि फलादेश कुंभ :-*

(गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

लाभ के अवसर हाथ आएंगे। मेहनत का फल मिलेगा। मान-सम्मान मिलेगा। मित्रों का सहयोग कर पाएंगे। जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे। व्यापार लाभदायक रहेगा। निवेश शुभ रहेगा। ऐश्वर्य के साधनों पर खर्च होगा। घर-बाहर सुख-शांति रहेगी। भाग्य का साथ रहेगा। प्रमाद न करें।


🐠  *राशि फलादेश मीन :-*

(दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

भूले-बिसरे साथियों से मुलाकात होगी। उत्साहवर्धक सूचना मिलेगी। आत्मसम्मान बना रहेगा। बुद्धि का प्रयोग करेंग। कार्य में सफलता मिलेगी। पार्टनरों का सहयोग प्राप्त होगा। नौकरी में प्रभाव बढ़ेगा। लाभ में वृद्धि होगी। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। समय सुखपूर्वक व्यतीत होगा।


☯ आज का दिन सभी के लिए मंगलमय हो ।


।। 🐚  *शुभम भवतु* 🐚 ।।

 

🇮🇳🇮🇳 *भारत माता की जय* 🚩🚩





You Tube: 

1. Youtube:  ग्रह वाणी   
https://youtube.com/shorts/xqc6820XshI?si=3BPhBlfPj8-AJ3Bo

2. Youtube:  B I News
https://youtu.be/VwwU7GSmc8o?si=Y4y_DG_etYEolPQ0


PLEASE:- Like & Share 

                     
🚩🚩भारत माता की जय🚩🚩

2024 कुछ-खट्टा, कुछ-मीठा

2024 कुछ-खट्टा, कुछ-मीठा 

AI और इनोवेशन के नाम रहा 2024, इंसानी दिमाग में चिप लगाने से लेकर AI हॉस्पिटल तक

अम्बानी राजघराने में अनंत अम्बानी की सबसे चर्चा का विषय रही 

 एक-दूजे के हुए अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट,


लाइवमिंट, द इकोनॉमिक टाइम्स और आउटलुक बिजनेस के अनुमान के अनुसार, शादी के उत्सव पर लगभग 5,000 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं।

12 जुलाई, वो यादगार दिन था जब अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट जन्मों जन्मांतर के बंधन में बंधे. जियो वर्ल्ड सेंटर में अनंत-राधिका की शाही शादी हुई. इसमें देश-विदेश के वीवीआईपी मेहमानों ने शिरकत की. अनंत-राधिका की आलीशान शादी को सालों तक याद रखा जाएगा. वेडिंग में अंबानी फैमिली का हर मेंबर रॉयल लगा. अनंत-राधिका की शादी के ये फंक्शन 14 जुलाई तक चला था।

 


2024 में 5 लाख का खाना खा गया सिंगल शख्स
एक शख्स का बना 5 लाख बिल (Bengaluru foodie spends ₹5 lakh)

जोमैटो के अनुसार, साल 2024 में कंपनी ने 9 करोड़ बिरयानी के ऑर्डर बुक किए हैं, जो हर साल तीन प्लेट बिरयानी की दर से बढ़ रही है. इस पर कंपनी का कहना है कि देश में बिरयानी लवर सबसे ज्यादा हैं. मौजूदा साल में जोमैटो के लिए सबसे शॉकिंग उनका यह कस्टमर रहा है, जिसने सालभर में 5 लाख रुपये का फूड ऑर्डर किया है. अगर इस फूड लवर के सिंगल बिल का पूरा अमाउंट देखा जाए तो यह 5,13,733 रुपये है. यह बिल 1 जनवरी से 6 दिसंबर तक का है. वहीं, अपने इस कस्टमर के लिए जमकर तालियां बजाई हैं. जोमेटो ने बताया है कि इस साल एक करोड़ लोग उनके रेस्टोरेंट पहुंचे, जिसमें लोग ज्यादा अपने पिता को लेकर लंच और डिनर करने पहुंचे थे.



2024 में तकनीक को नई मंजिल मिली। इस साल कई ऐसे इनोवेशन हुए जो कल्पनाओं से भी परे थे। बिना स्टीयरिंग वाली टैक्सी हो या फिर बात चीन में बने एआई हॉस्पिटल की। इतिहास का सबसे बड़ा शटडाउन भी इसी साल देखने को मिला। 2024 में हुए सबसे बड़े इनोवेशन की बात की जाएगी तो उसमें न्यूरालिंक का भी जिक्र होगा।

इस साल एक व्यक्ति के दिमाग में चिप लगाई गई, जो किसी चमत्कार से कम नहीं है। यह साल खत्म होने की कगार पर है और नया साल दरवाजे पर खड़ा है। इस मौके पर हम 2024 में हुए कुछ ऐसे इनोवेशन और टेक्नोलॉजी के बारे में बताने वाले हैं, जिन्होंने हमारी लाइफ को काफी हद तक बदलकर रख दिया।

दिमाग में चिप

इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब इंसानी दिमाग में चिप लगाई गई। इस साल की शुरुआत में Elon Musk के टेक स्टार्टअप Neuralink ने यह कारनामा किया था। कंपनी ने चिप को लेकर दावा किया कि इसके जरिये कम्युनिकेशन और बॉडी को कंट्रोल किया जा सकता है।


रोबोट करेंगे इलाज

एजेंट हॉस्पिटल- जिसमें मरीजों का इलाज रोबोट करते हैं। दुनिया का पहला एआई हॉस्पिटल बनाने वाला देश चीन है। इसमें 14 एआई डॉक्टर और 4 एआई नर्स हैं। 2024 में बना एआई हॉस्पिटल नए इनोवेशन के नजरिये से काफी दिलचस्प है। एआई डॉक्टर मशीन लर्निंग के आधार पर काम करते हैं। 



एपल विजन प्रो

एपल का विजन प्रो हेडसेट एआर और वीआर टेक्नोलॉजी के साथ तैयार किया गया है। यह कंपनी का मिक्स्ड रियलिटी हेडसेट है। यूजर को इस हेडसेट में दो मोड की सुविधा मिलती है। वीआर मोड में यूजर की आंखों के समाने वर्चुअल लेकिन हकीकत लगने वाली दुनिया होती है। एपल का यह इनोवेशन कई मायनों में खास है। इसे 2024 में 'इनोवेशन ऑफ द ईयर' का अवॉर्ड भी मिला है।

सबसे पतला फोल्डेबल फोन

दुनिया के सबसे पतले फोल्डेबल स्मार्टफोन की बात आएगी तो जेहन में हॉनर मैजिक वी3 का नाम आएगा। एआई फीचर्स से लैस यह डिवाइस केवल 9.2 मिलीमीटर मोटा है। इसमें फेस टू फेस ट्रांसलेशन, एआई इरेजर और नोट्स, एआई-सक्षम फोटोग्राफी फीचर्स के साथ-साथ अन्य सुविधाएं भी दी गई हैं।

एआई टीचर

AI ने शिक्षा के क्षेत्र में भी नई क्रांति लाने का काम किया। भारत की पहली एआई टीचर के रूप में आइरिस जानी जाती हैं। इस साल मार्च में इन्हें तिरुवनंतपुरम के केटीसीटी स्कूल द्वारा विकसित किया गया।



सबसे बड़ा Microsoft शटडाउन भी इसी साल

जाहिर तौर पर 2024 AI और इनोवेशन के नाम रहा। लेकिन एक वक्त ऐसा भी आया जब दुनिया थम गई। एयरपोर्ट से लेकर बैंकिंग सेक्टर तक इसकी चपेट में आए। हम बात कर रहे हैं जुलाई में हुए माइक्रोसॉफ्ट शटडाउन की। इसकी वजह 95 प्रतिशत विंडोज सिस्टम ने अचानक काम करना बंद कर दिया। इस तकनीकी खराबी की वजह से दुनियाभर के विंडोज यूजर्स को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

डिजिटल अरेस्ट के मामले
मामले की गम्भीरता इसी से समझिए कि PM को भी इस मामले में टिप्पणी करनी पड़ी
इस साल सब अच्छा-अच्छा नहीं हुआ। कुछ चीजें खराब भी रहीं, जिन्होंने सबक दिए। जैसे 2024 में डिजिटल अरेस्ट के बढ़ते मामलों ने हर किसी को परेशान किया। स्कैमर्स द्वारा भोले-भाले लोगों को झांसे में फंसाकर ठगी को अंजाम दिया गया। इस साल 2023 की तुलना में डिजिटल अरेस्ट के मामलों में खूब तेजी आई, जो परेशानी वाली बात है।

एजुकेशन क्षेत्र में उथल-पुथल भरा रहा साल, पेपर लीक, छात्रों के विरोध प्रदर्शन सहित आयोग पर उठे सवाल

एजुकेशन क्षेत्र के लिए वर्ष 2024 बहुत ही उथल पुथल भरा रहा है। इस वर्ष यूपी में जहां समीक्षा अधिकारी ;RO/ARO परीक्षा और यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती में गड़बड़ियों के चलते परीक्षा रद्द की गई वहीं नीट यूजी परीक्षा में पेपर लीक महत्वपूर्ण विवादों में से एक रहा। इस वर्ष छात्रों ने कई प्रदर्शन भी किये। कुछ महत्वपूर्ण घटनाएं आप इस पेज से पढ़ सकते हैं।
वर्ष 2024 की शुरुआत राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा (NEET) स्नातक (यूजी) परीक्षा से जुड़े सबसे महत्वपूर्ण विवादों में से एक के साथ हुई। इस प्रवेश परीक्षा में पेपर लीक और एग्जाम में बहुत से अनियमितता देखने को मिली। जिसके चलते इस परीक्षा को आयोजित करने वाले संस्थान पर भी उंगलियां उठीं। सुप्रीम कोर्ट ने भी इस परीक्षा में बड़े स्तर पर धांधली को स्वीकार किया था।
देशभर में प्रवेश परीक्षाएं और साथ ही बहुत से भर्ती परीक्षाओं का आयोजित करने वाले आयोग नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) पर भी बहुत से सवाल उठे। जब विश्वविद्यालय अनुदान आयोग राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (यूजीसी नेट) को आयोजित होने के ठीक एक दिन बाद रद्द कर दी गई थी। इसके अलावा भी एनटीए द्वारा आयोजित कई परीक्षाओं में गड़बड़ियों के सवाल उठाये गए।
इन सबके अलावा तमिलनाडु और महाराष्ट्र को भी अपने शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) और पुलिस भर्ती परीक्षाओं में बड़ी खामियों का सामना करना पड़ा। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) को भी मई 2023 में पेपर लीक का हवाला देते हुए अपनी राजस्व अधिकारी ग्रेड 2 और कार्यकारी अधिकारी कक्षा 4 परीक्षा रद्द करने के लिए मजबूर होना पड़ा। अब परीक्षा मार्च 2025 के लिए पुन: परीक्षा निर्धारित की गई है।

 उड़ते पक्षी का पेट फाड़कर बाहर निकल गई ईल मछली, फोटोग्राफर ने कैद किया हैरान कर देने वाला नज़ारा

उड़ते पक्षी का पेट फाड़कर बाहर निकल गई ईल मछली, फोटोग्राफर ने कैद किया हैरान कर देने वाला नज़ारा

सोशल मीडिया पर एक ऐसी तस्वीर वायरल हो रही है, जिसने लोगों के बीच हंगामा मचा दिया है.

इस दुनिया में सभी जीव एक-दूसरे का भोजन है. चील और बाज की नजर समंदर में तैरती मछलियों पर रहती है, तो शेर जंगल पर राज कर खुद से कमजोर जानवरों को खाकर अपनी भूख मिटाता है. डिस्कवरी और जियोग्राफी चैनल पर आज भी जीव-जतुंओं के जीवन-यापन के बारे में गहराई से बताया और दिखाया जाता है. वहीं, एक्सपर्ट जंगल में जाकर जीव-जंतुओं के बीच शोध करते हैं. इस बीच वो एक ऐसी शानदार और आंखों पर ना यकीन करने वाली तस्वीरें और वीडियो अपने कैमरे में कैद करते हैं, जो अविश्वसनीय लगती हैं. अब सोशल मीडिया पर एक ऐसी ही तस्वीर वायरल हो रही है, जिस पर यकीन करना किसी के लिए भी मुश्किल हो सकता है.


मछली और हेरॉन का फोटो वायरल (Eel and Heron Photo)
एक्स पर वायरल इस तस्वीर पर 26 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. लोग इस अद्भुत तस्वीर को देख शॉकिंग रिएक्शन दे रहे हैं और कुछ सवाल भी उठा रहे हैं. एक हेरॉन पक्षी ने एक ईल (मछली) को अपना शिकार बनाया और वो उसे हजारों फीट ऊपर आसमान में ले जाकर खाता, इससे पहले यह मछली उड़ते हुए हेरॉन के पेट से बाहर निकल  गई. इस शॉकिंग नजारे को एक फोटोग्राफर ने अपने कैमरे में कैद कर इसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जो देखते ही देखते वायरल हो रही है. अब हेरॉन और ईल की इस तस्वीर पर लोगों के मिक्स रिएक्शन आ रहे हैं.

लोग उठा रहे तस्वीर पर सवाल   (Eel and Heron Viral Photo)

इस तस्वीर में देखेंगे ईल पक्षी हेरॉन के पेट से बाहर निकलती हुई दिख रही है और हेरॉन अपने पैर पीछे कर हवा में उड़ता दिख रहा है. इस चौंकाने वाली तस्वीर पर एक यूजर ने लिखा है, 'मछली ने हेरॉन का पेट कैसे काटा? दूसरा यूजर लिखता है, 'क्या पक्षी मरा या नहीं?... हमें पूरी बात बताइए'. तीसरे यूजर ने लिखा है, 'मेरे पास इस तस्वीर को बयां करने के लिए कोई शब्द नहीं है, यह तस्वीर, इसके एक्सप्रेशन.. इसे तो एक पेटिंग में बनाना चाहिए'. चौथा यूजर लिखता है, ईल ने हेरॉन का पेट नहीं फाड़ा, यह जरूर कोई कैमरा ट्रिक और एडिटिंग हो सकती है'. अब लोग इस तस्वीर पर अपने-अपने तर्क दे रहे हैं.

 

नए साल का स्‍वागत करेगी हाड़ कंपा देने वाली ठिठुरन। ठंड, कोहरे और शीतलहर को लेकर IMD का अलर्ट

नए साल का स्‍वागत करेगी हाड़ कंपा देने वाली ठिठुरन। ठंड, कोहरे और शीतलहर को लेकर IMD का अलर्ट

खराब मौसम और दृश्यता कम होने के कारण, दिल्ली से आने-जाने वाली कई ट्रेनें देरी से चल रही है. जबकि कुछ के समय में बदलाव किया गया है. दूसरी ओर कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बर्फबारी आफत बनीं हुई है. कश्मीर में भारी बर्फबारी से यातायात, रेल सेवाएं, उड़ानें और बिजली बाधित हुई हैं.

















नई दिल्ली:

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने रविवार से उत्तर भारत में शीतलहर चलने की भविष्यवाणी की है. यानी नए साल का आगमन कड़ाके की ठंड से होने वाला है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर में भी बीते दिनों से जमकर बारिश हो रही है. जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई. उत्तराखंड के उत्तरकाशी के गंगोत्री और यमुनोत्री में ठंड बढ़ गई है. मौसम विभाग ने उत्तरकाशी जिले में भारी बर्फबारी और बारिश का अलर्ट जारी किया है. विभाग के अनुसार, जनपद के 2,200 मीटर की ऊंचाई वाले क्षेत्रों में मौसम में तीव्र परिवर्तन की संभावना है. इन क्षेत्रों में भारी बर्फबारी और बारिश हो सकती है, जिससे सर्दी और बढ़ सकती है.

3 से 5 डिग्री सेल्सियस गिरेगा तापमान

उत्तर भारत के कुछ स्थानों में रविवार (29 दिसंबर) से शीतलहर शुरू होने की आशंका है. पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़, राजस्थान के अलग-अलग स्थानों में 29-30 दिसंबर के दौरान देर रात और सुबह के दौरान घने से बहुत घना कोहरा रहने की आशंका जताई जा रही है.

पिछले दो दिनों से लगातार पहाड़ों पर बर्फबारी हो रही है, इससे मैदानी इलाकों में ठंड का प्रकोप काफी बढ़ गया है. बर्फबारी होने से तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई है. आईएमडी के अनुसार आनेवाले दिनों में तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक गिरवाट देखने को मिल सकती है. एक जनवरी से काफी ठंड पड़ने वाली है. 

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने दिल्ली के लिए 'ऑरेंज' अलर्ट जारी किया है, जिसका मतलब है कि यहां गंभीर मौसम की स्थिति बनी रह सकती है.

बर्फबारी से ठप जनजीवन

खराब मौसम और दृश्यता कम होने के कारण, दिल्ली से आने-जाने वाली कई ट्रेनें देरी से चल रही है. जबकि कुछ के समय में बदलाव किया गया है. प्रयागराज एक्सप्रेस 22 मिनट लेट, जबकि  दिल्ली बनारस वंदे भारत ट्रेन 15 मिनट लेट चल रही है. मौसम खराब होने के कारण लेह और श्रीनगर आने /जाने वाले कई विमान भी प्रभावित हुए हैं. 

  • उत्तर भारत में बारिश और ठंड का प्रकोप
  • कश्मीर में भारी बर्फबारी से हवाई, रेल, सड़क यातायात बाधित
  • हिमाचल में भारी बर्फबारी से 5 नेशनल हाइवे सहित 320 सड़के बंद हैं,
  • हिमाचल में 340 के करीब बिजली के ट्रांसफार्मर ठप, 150 से ज्यादा बस रूट बंद किए गए है.
  • उत्तराखंड में भी ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो रही है.










भारी बर्फबारी के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सैकड़ों यात्री फंस गए हैं. कई लोगों ने कड़ाके की ठंड में अपने वाहनों के अंदर ही रात बिताई और मुख्य मार्ग को जल्द से जल्द खोलने की मांग की.

दिल्ली में आज मौसम कैसा रहेगा?

मौसम विभाग ने दिल्ली-NCR में रविवार को घने कोहरे का अनुमान व्यक्त किया है तथा अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 17 और 9 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. बता दें कि शनिवार को न्यूनतम तापमान 12.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से छह डिग्री अधिक था.




Author Name

NEWSBIN24

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.