SDRF के जवान बनकर आए देवदूत, जब गंगा में नहाते समय अचानक बहने लगा कांवड़िया देखिए वायरल वीडियो

 SDRF के जवान बनकर आए देवदूत, जब गंगा में नहाते समय अचानक बहने लगा कांवड़िया देखिए वायरल वीडियो

SDRF के जवान बनकर आए देवदूत, जब गंगा में नहाते समय अचानक बहने लगा कांवड़िया देखिए वायरल वीडियो
वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे एक युवक की लापरवाही के कारण उसकी जान खतरे में पड़ गई और फिर...

सावन का पवित्र महीना है और हरिद्वार में लाखों कांवड़ियों की भीड़ उमड़ रही है. हर कोई गंगा में डुबकी लगाकर पुण्य कमाना चाहता है, लेकिन कभी-कभी आस्था की लहरों में खतरे की भी एक परछाईं होती है. ऐसा ही एक पल हाल ही में कैमरे में कैद हुआ, जो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

सावन में हरिद्वार की भीड़ और गंगा का बहाव (haridwar ganga accident)

वीडियो में साफ दिखता है कि एक युवक गंगा के तेज बहाव में नहाते वक्त बहने लगता है. वो खुद को बचाने की कोशिश करता है, हाथ-पांव मारता है, लेकिन धारा इतनी तेज होती है कि वो खुद को संभाल नहीं पाता, तभी गंगा घाट पर तैनात SDRF का एक जवान तुरंत हरकत में आता है और बिना एक पल गंवाए नदी में छलांग लगा देता है. जैसे ही जवान तैरकर युवक की ओर बढ़ता है, एक और जवान उसकी मदद के लिए पानी में कूद पड़ता है. इसी बीच SDRF की एक गश्ती नाव भी मौके पर पहुंचती है. मिलकर जवान युवक को संभालते हैं, उसे पानी से निकालकर नाव पर सुरक्षित बैठाते हैं. उस पल सिर्फ एक जान नहीं बचाई गई, बल्कि हर श्रद्धालु के मन में सुरक्षा और भरोसे की भावना भी गहराई.

यहां देखें वीडियो

जिंदगी को बचाने के लिए मसीहा बन गए SDRF जवान (Haridwar kawad yatra 2025)

इस वीडियो को देखने के बाद लोग SDRF की बहादुरी और तत्परता की तारीफों के पुल बांध रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ये जवान सिर्फ रक्षक नहीं, मसीहा हैं. वहीं एक और ने कहा, ऐसे ही लोग असली हीरो होते हैं, जो बिना सवाल कूद पड़ते हैं दूसरों की जान बचाने. जानकारी के अनुसार, SDRF की टीम ने दो दिनों में तीन लोगों को डूबने से बचाया है. इससे पहले भी दो युवक तेज बहाव में बह गए थे, जिन्हें समय रहते बाहर निकाल लिया गया. यह घटना सिर्फ एक वीडियो नहीं, बल्कि इंसानियत, बहादुरी और तत्परता की मिसाल है. जब आस्था और जोखिम साथ चलते हैं, तो ऐसे नायक ही समाज को संभालते हैं.

SDRF,जवान,कांवड़िया

Tags

Post a Comment

[blogger][facebook][disqus][spotim]

Author Name

NEWSBIN24

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.