February 2025

                               

आज का पञ्चांग,दिन मंगलवार, दिनांक 11/02/2025


                  🌞सुप्रभातम🌞 

      ⚜️««« *आज का पंचांग* »»»⚜️

       दिनांक:- 11/02/2025, मंगलवार


     

*चतुर्दशी, शुक्ल पक्ष,*
*माघ*
(समाप्ति काल)

तिथि---------- चतुर्दशी 18:54:57    तक 
पक्ष------------------------ शुक्ल
नक्षत्र------------ पुष्य 18:33:03
योग--------- आयुष्मान 09:04:41
करण----------- वणिज 18:54:57
वार--------------------- मंगलवार
माह------------------------ माघ
चन्द्र राशि------------------    कर्क
सूर्य राशि-----------------    मकर
रितु------------------------ शिशिर
आयन------------------ उत्तरायण
संवत्सर (उत्तर)------------- कालयुक्त
विक्रम संवत---------------- 2081
गुजराती संवत-------------- 2081 
शक संवत------------------ 1946 
कलि संवत----------------- 5125
सूर्योदय-------------- 07:00:40
सूर्यास्त------------- 18:06:30
दिन काल----------- 11:05:49
रात्री काल------------ 12:53:25
चंद्रोदय-------------- 16:59:05
चंद्रास्त---------------- 30:54:47
लग्न----  मकर 28°22' , 298°22'
सूर्य नक्षत्र------------------ धनिष्ठा
चन्द्र नक्षत्र------------------- पुष्य
नक्षत्र पाया------------------ रजत 

*🚩💮🚩  पद, चरण  🚩💮🚩*

हो---- पुष्य 12:22:13

ड---- पुष्य 18:33:03

डी---- आश्लेषा 24:45:38

*💮🚩💮  ग्रह गोचर  💮🚩💮*

        ग्रह =राशी   , अंश  ,नक्षत्र,  पद
==========================
सूर्य=  मकर 28°40,       धनिष्ठा     2       गी
चन्द्र= कर्क  10°30 ,       पुनर्वसु  3      हो 
बुध =धनु 29°52 '           धनिष्ठा   2       गी
शु क्र= मीन 10°05, उ o फाo'       3       झ 
मंगल=मिथुन 23°30 ' पुनर्वसु '      2       को 
गुरु=वृषभ  17°30  रोहिणी,         3        वी 
शनि=कुम्भ 24°28 '  पू o भा o  , 2        सो 
राहू=(व) मीन 05°10 उo भा o,     1        दू 
केतु= (व)कन्या 05°10   उ oफा o 3       पा 

*🚩💮🚩 शुभा$शुभ मुहूर्त 💮🚩💮*

राहू काल 15:20 - 16:43 अशुभ
यम घंटा 09:47 - 11:10 अशुभ
गुली काल 12:34 - 13: 57अशुभ 
अभिजित 12:11 - 12:56 शुभ
दूर मुहूर्त 09:14 - 09:58 अशुभ
दूर मुहूर्त 23:16 - 24:01* अशुभ
प्रदोष 18:07 - 20:44         शुभ

गंड मूल 18:33 - अहोरात्र अशुभ

💮चोघडिया, दिन
रोग 07:01 - 08:24 अशुभ
उद्वेग 08:24 - 09:47 अशुभ
चर 09:47 - 11:10 शुभ
लाभ 11:10 - 12:34 शुभ
अमृत 12:34 - 13:57 शुभ
काल 13:57 - 15:20 अशुभ
शुभ 15:20 - 16:43 शुभ
रोग 16:43 - 18:07 अशुभ

🚩चोघडिया, रात
काल 18:07 - 19:43 अशुभ
लाभ 19:43 - 21:20 शुभ
उद्वेग 21:20 - 22:57 अशुभ
शुभ 22:57 - 24:33* शुभ
अमृत 24:33* - 26:10* शुभ
चर 26:10* - 27:47* शुभ
रोग 27:47* - 29:23* अशुभ
काल 29:23* - 30:59* अशुभ

💮होरा, दिन
मंगल 07:01 - 07:56
सूर्य 07:56 - 08:52
शुक्र 08:52 - 09:47
बुध 09:47 - 10:43
चन्द्र 10:43 - 11:38
शनि 11:38 - 12:34
बृहस्पति 12:34 - 13:29
मंगल 13:29 - 14:25
सूर्य 14:25 - 15:20
शुक्र 15:20 - 16:16
बुध 16:16 - 17:11
चन्द्र 17:11 - 18:07

💮होरा, रात
शनि 18:07 - 19:11
बृहस्पति 19:11 - 20:15
मंगल 20:15 - 21:20
सूर्य 21:20 - 22:24
शुक्र 22:24 - 23:29
बुध 23:29 - 24:33
चन्द्र 24:33* - 25:38
शनि 25:38* - 26:42
बृहस्पति 26:42* - 27:47
मंगल 27:47* - 28:51
सूर्य 28:51* - 29:55
शुक्र 29:55* - 30:59

*🚩 उदयलग्न प्रवेशकाल  🚩* 
       
मकर   > 04:26  से  06:12    तक
कुम्भ   > 06:12  से  07:44    तक
मीन    > 07:44  से  09:12     तक
मेष     > 09:12  से  10:50     तक
वृषभ   > 10:50 से  12:48     तक
मिथुन  > 12:48  से 15:02     तक
कर्क    > 15:02  से 17:20     तक
सिंह    > 17:20  से  19:32    तक
कन्या  > 19:32  से   21:42   तक
तुला   >  21:42  से  00:00    तक
वृश्चिक > 00:00 से  02:14    तक
धनु     > 02:14  से  04:18    तक

*🚩विभिन्न शहरों का रेखांतर (समय)संस्कार*

       (लगभग-वास्तविक समय के समीप) 
दिल्ली +10मिनट--------- जोधपुर -6 मिनट
जयपुर +5 मिनट------ अहमदाबाद-8 मिनट
कोटा   +5 मिनट------------ मुंबई-7 मिनट
लखनऊ +25 मिनट--------बीकानेर-5 मिनट
कोलकाता +54-----जैसलमेर -15 मिनट

*नोट*-- दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है। 
प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है। 
चर में चक्र चलाइये , उद्वेगे थलगार ।
शुभ में स्त्री श्रृंगार करे,लाभ में करो व्यापार ॥
रोग में रोगी स्नान करे ,काल करो भण्डार ।
अमृत में काम सभी करो , सहाय करो कर्तार ॥
अर्थात- चर में वाहन,मशीन आदि कार्य करें ।
उद्वेग में भूमि सम्बंधित एवं स्थायी कार्य करें ।
शुभ में स्त्री श्रृंगार ,सगाई व चूड़ा पहनना आदि कार्य करें ।
लाभ में व्यापार करें ।
रोग में जब रोगी रोग मुक्त हो जाय तो स्नान करें ।
काल में धन संग्रह करने पर धन वृद्धि होती है ।
अमृत में सभी शुभ कार्य करें ।

*💮दिशा शूल ज्ञान-------------उत्तर*
परिहार-: आवश्यकतानुसार यदि यात्रा करनी हो तो  घी अथवा गुड़ खाके यात्रा कर सकते है l
इस मंत्र का उच्चारण करें-:
*शीघ्र गौतम गच्छत्वं ग्रामेषु नगरेषु च l*
*भोजनं वसनं यानं मार्गं मे परिकल्पय: ll*

*🚩  अग्नि वास ज्ञान  -:*
*यात्रा विवाह व्रत गोचरेषु,*
*चोलोपनिताद्यखिलव्रतेषु ।*
*दुर्गाविधानेषु सुत प्रसूतौ,*
*नैवाग्नि चक्रं परिचिन्तनियं ।।* *महारुद्र व्रतेSमायां ग्रसतेन्द्वर्कास्त राहुणाम्*
*नित्यनैमित्यके कार्ये अग्निचक्रं न दर्शायेत् ।।*

  14 + 3 + 1 = 18 ÷ 4 = 2 शेष
 आकाश लोक पर अग्नि वास हवन के लिए अशुभ कारक है l

*🚩💮 ग्रह मुख आहुति ज्ञान 💮🚩*

सूर्य नक्षत्र से अगले 3 नक्षत्र गणना के आधार पर क्रमानुसार सूर्य , बुध , शुक्र , शनि , चन्द्र , मंगल , गुरु , राहु केतु  आहुति जानें । शुभ ग्रह की आहुति हवनादि कृत्य शुभपद होता है

चन्द्र ग्रह मुखहुति

*💮    शिव वास एवं फल -:*

  14 + 14 + 5 = 33 ÷ 7 =  5 शेष

ज्ञानवेलायां = कष्ट कारक

*🚩भद्रा वास एवं फल -:*

*स्वर्गे भद्रा धनं धान्यं ,पाताले च धनागम:।*
*मृत्युलोके यदा भद्रा सर्वकार्य विनाशिनी।।*

रात्रि 18:55 से प्रारम्भ 

मृत्यु लोक = सर्वकार्य विनाशिनी 

*💮🚩    विशेष जानकारी   🚩💮*

 *सर्वार्थ सिद्धि योग 18:33 तक*

*💮🚩💮   शुभ विचार   💮🚩💮*

यथा चतुर्भिः कनकं पराक्ष्यते
निघर्षणं छेदनतापताडनैः ।
तथा चतुर्भिः पुरुषः परीक्ष्य़ते
त्यागेन शीलेन गुणेन कर्मणा ।।
।। चा o नी o।।

सोने की परख उसे घिस कर, काट कर, गरम कर के और पीट कर की जाती है. उसी तरह व्यक्ति का परीक्षण वह कितना त्याग करता है, उसका आचरण कैसा है, उसमे गुण कौनसे है और उसका व्यवहार कैसा है इससे होता है.

*🚩💮🚩  सुभाषितानि  🚩💮🚩*

गीता -: गुणत्रयविभागयोग :- अo-14

तत्र सत्त्वं निर्मलत्वात्प्रकाशकमनामयम्‌ ।,
सुखसङ्‍गेन बध्नाति ज्ञानसङ्‍गेन चानघ ॥,

हे निष्पाप! उन तीनों गुणों में सत्त्वगुण तो निर्मल होने के कारण प्रकाश करने वाला और विकार रहित है, वह सुख के सम्बन्ध से और ज्ञान के सम्बन्ध से अर्थात उसके अभिमान से बाँधता है॥,6॥,

*💮🚩   दैनिक राशिफल   🚩💮*

देशे ग्रामे गृहे युद्धे सेवायां व्यवहारके।
नामराशेः प्रधानत्वं जन्मराशिं न चिन्तयेत्।।
विवाहे सर्वमाङ्गल्ये यात्रायां ग्रहगोचरे।
जन्मराशेः प्रधानत्वं नामराशिं न चिन्तयेत ।।

🐏मेष
नई योजना बनेगी। कार्यप्रणाली में सुधार होगा। रुके कार्यों में गति आएगी। घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी। माता के स्वास्थ्य की ओर ध्यान देना आवश्यक। पुराने रुके कामों, लेनदेन में सफलता की संभावना है। विद्यार्थियों को शिक्षा में उपलब्धि हासिल होने के योग हैं।

🐂वृष
लेनदारी वसूल होगी। यात्रा मनोरंजक रहेगी। लाभ के अवसर मिलेंगे। व्यवसाय ठीक चलेगा। प्रसन्नता रहेगी। राज्य एवं व्यवसाय के क्षेत्र में विशेष लाभ का योग है। आर्थिक उन्नति होगी। सामाजिक उत्तरदायित्व की पूर्ति करेंगे। ईश्वर के प्रति श्रद्धा बढ़ेगी।

👫मिथुन
जोखिम व जमानत के कार्य बिलकुल न करें। संतान की गतिविधियों पर नजर रखना होगी। कामकाज का बोझ बढ़ने से व्यापार पर विपरीत असर हो सकता है। वाद-विवाद से दूर रहें। कुसंगति से बचें। फालतू खर्च होंगे। लेन-देन में सावधानी रखें।

🦀कर्क
सुख के साधन जुटेंगे। भूमि व भवन की योजना बनेगी। उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे। व्यवसाय ठीक चलेगा। संतान की प्रगति होगी। व्यापार-व्यवसाय में प्रगतिकारक वातावरण का सृजन होगा। पारिवारिक स्थिति आनंददायक रहेगी। मन प्रफुल्लित रहेगा।

🐅सिंह
तीर्थयात्रा हो सकती है। सत्संग का लाभ मिलेगा। धन प्राप्ति सुगम होगी। वरिष्‍ठजनों का सहयोग मिलेगा। नवीन योजनाओं को क्रियान्वित करने के लिए दिन अच्छा होने की संभावना है। परिवार में मेल-मिलाप बढ़ेगा। अधिकारी वर्ग में महत्व बढ़ेगा।

🙍‍♀️कन्या
बौद्धिक कार्य सफल रहेंगे। प्रसन्नता रहेगी। स्वास्थ्य की ओर ध्यान दें। अधूरे काम समय से पूरे होने के योग हैं। नए कार्यों से लाभ के मार्ग प्रशस्त होंगे। धन का संग्रह होगा। विवाद व जल्दबाजी से बचें। पार्टी व पिकनिक का आनंद मिलेगा।

⚖️तुला
प्रयास सफल रहेंगे। रुके कार्यों में गति आएगी। मान-सम्मान मिलेगा। धनार्जन होगा। प्रसन्नता रहेगी। पारिवारिक सुख एवं पत्नी के सहयोग से मन प्रसन्न रहेगा। आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी। किसी से बहस न करें। काम-धंधे में सफलता के शुभ संकेत हैं।

🦂वृश्चिक
यात्रा में सावधानी रखें। विवाद को बढ़ावा न दें। दु:खद समाचार मिल सकता है। दौड़धूप अधिक होगी। वाणी पर संयम रखें। विरोधियों से सावधान रहें। परिवार की परेशानी का हल संभव है। भागीदारी के कामों में सफलता मिलेगी।

🏹धनु
अतिथियों का आवागमन होगा। शुभ समाचार प्राप्त होंगे। वाणी पर नियंत्रण रखें। आत्मसम्मान बना रहेगा। सामाजिक कार्यों में सक्रिय भागीदारी निभा सकेंगे। पारिवारिक सुख-शांति बरकरार रहेगी। जोखिम के कार्यों से दूर रहें। यात्रा होगी।

🐊मकर
जोखिम व जमानत के कार्य टालें। खर्च का बोझ बढ़ेगा। किसी पर अत्यधिक भरोसा न करें। व्यापार, नौकरी में अड़चनें आने से मनोबल में कमी आ सकती है। संतान पक्ष की चिंता रहेगी। चोट व दुर्घटना से बचें। लेन-देन में सावधानी रखें।

🍯कुंभ
अप्रत्याशित लाभ हो सकता है। जोखिम उठाएं। यात्रा मनोरंजक रहेगी। प्रसन्नता रहेगी। धनार्जन होगा। सोच-समझकर कार्य करना लाभप्रद रहेगा। पुरुषार्थ सफल होगा। वाहन चलाते समय सावधानी रखना चाहिए। व्यापार में नवीन प्रस्ताव मिलेंगे।

🐟मीन
बाहर सहायता से काम होंगे। प्रसन्नता रहेगी। संतान के संबंध में संतोष रहेगा। व्यावसायिक अथवा आजीविका संबंधी समस्या का समाधान हो सकेगा। थकान रहेगी। शत्रु भय रहेगा। प्रेम-प्रसंग में सफलता मिलेगी। पुरुषार्थ का पूर्ण फल मिलेगा।

*🚩आपका दिन मंगलमय हो🚩*

You Tube: 

1. Youtube:  ग्रह वाणी   
https://youtube.com/shorts/xqc6820XshI?si=3BPhBlfPj8-AJ3Bo

2. Youtube:  B I News
https://youtu.be/VwwU7GSmc8o?si=Y4y_DG_etYEolPQ0


PLEASE:- Like & Share 

                     
🚩🚩भारत माता की जय🚩🚩

                               

आज का पंचांग,दिन,सोमवार,दिनांक 10/02/2025


               *|| 🕉️ ||*

             🌞सुप्रभातम🌞

           * आज का पंचांग*

दिन-सोमवार, दिनांक  10/02/2025


*त्रयोदशी, शुक्ल पक्ष,*

*माघ*

(समाप्ति काल)


तिथि----------त्रयोदशी 18:56:49     तक 

पक्ष------------------------ शुक्ल

नक्षत्र--------- पुनर्वसु 17:59:53

योग-------------- प्रीति 10:25:31

करण-----------कौलव 07:07:44

करण----------- तैतुल 18:56:49

करण------------- गर 30:52:25

वार---------------------- सोमवार

माह------------------------ माघ

चन्द्र राशि-----    मिथुन 11:55:40

चन्द्र राशि-----------------    कर्क

सूर्य राशि-------------------  मकर

रितु------------------------ शिशिर

आयन------------------ उत्तरायण

संवत्सर-------------------- क्रोधी

संवत्सर (उत्तर) --------------कालयुक्त

विक्रम संवत---------------- 2081 

गुजराती संवत-------------- 2081 

शक संवत----------------- 1946 

कलि संवत----------------- 5125

सूर्योदय-------------- 07:03:39

सूर्यास्त-------------- 18:18:56

दिन काल------------ 11:15:17

रात्री काल------------- 12:44:07

चंद्रोदय-------------- 16:15:30

चंद्रास्त---------------- 30:14:24

लग्न----मकर 27°21' , 297°21'

सूर्य नक्षत्र------------------ धनिष्ठा

चन्द्र नक्षत्र---------------- पुनर्वसु

नक्षत्र पाया------------------ रजत 


*🚩💮🚩  पद, चरण  🚩💮🚩*


हा---- पुनर्वसु 11:55:40


ही---- पुनर्वसु 17:59:53


हु---- पुष्य 24:05:41


हे---- पुष्य 30:13:07


*💮🚩💮  ग्रह गोचर  💮🚩💮*


        ग्रह =राशी   , अंश  ,नक्षत्र,  पद

==========================

सूर्य=  मकर 27°40,       धनिष्ठा     2       गी

चन्द्र= मिथुन 27°30 ,      पुनर्वसु  3      हा 

बुध =धनु 27°52 '           धनिष्ठा   2       गी

शु क्र= मीन 09°05, उ o फाo'       2       थ 

मंगल=मिथुन 24°30 ' पुनर्वसु '      2       को 

गुरु=वृषभ  17°30  रोहिणी,         3        वी 

शनि=कुम्भ 24°28 '  पू o भा o  , 2        सो 

राहू=(व) मीन 05°15 उo भा o,     1        दू 

केतु= (व)कन्या 05°15   उ oफा o 3       पा 


*🚩💮🚩 शुभा$शुभ मुहूर्त 💮🚩💮*


राहू काल 08:28 - 09:52 अशुभ

यम घंटा 11:17 - 12:41 अशुभ

गुली काल 14:06 - 15: 30अशुभ 

अभिजित 12:19 - 13:04 शुभ

दूर मुहूर्त 13:04 - 13:49 अशुभ

दूर मुहूर्त 15:19 - 16:04 अशुभ

वर्ज्यम 26:08* - 27:46* अशुभ

प्रदोष 18:19 - 20:53       शुभ


💮चोघडिया, दिन

अमृत 07:04 - 08:28 शुभ

काल 08:28 - 09:52 अशुभ

शुभ 09:52 - 11:17 शुभ

रोग 11:17 - 12:41 अशुभ

उद्वेग 12:41 - 14:06 अशुभ

चर 14:06 - 15:30 शुभ

लाभ 15:30 - 16:55 शुभ

अमृत 16:55 - 18:19 शुभ


🚩चोघडिया, रात

चर 18:19 - 19:54 शुभ

रोग 19:54 - 21:30 अशुभ

काल 21:30 - 23:05 अशुभ

लाभ 23:05 - 24:41* शुभ

उद्वेग 24:41* - 26:17* अशुभ

शुभ 26:17* - 27:52* शुभ

अमृत 27:52* - 29:28* शुभ

चर 29:28* - 31:03* शुभ


💮होरा, दिन

चन्द्र 07:04 - 07:59

शनि 07:59 - 08:56

बृहस्पति 08:56 - 09:52

मंगल 09:52 - 10:49

सूर्य 10:49 - 11:45

शुक्र 11:45 - 12:41

बुध 12:41 - 13:38

चन्द्र 13:38 - 14:34

शनि 14:34 - 15:30

बृहस्पति 15:30 - 16:26

मंगल 16:26 - 17:23

सूर्य 17:23 - 18:19


🚩होरा, रात

शुक्र 18:19 - 19:23

बुध 19:23 - 20:26

चन्द्र 20:26 - 21:30

शनि 21:30 - 22:34

बृहस्पति 22:34 - 23:37

मंगल 23:37 - 24:41

सूर्य 24:41* - 25:45

शुक्र 25:45* - 26:48

बुध 26:48* - 27:52

चन्द्र 27:52* - 28:56

शनि 28:56* - 29:59

बृहस्पति 29:59- 31:03


*🚩 उदयलग्न प्रवेशकाल  🚩* 

       

मकर   > 04:30  से  06:16    तक

कुम्भ   > 06:16  से  07:48    तक

मीन    > 07:48  से  09:16     तक

मेष     > 09:15  से  10:54     तक

वृषभ   > 10:54 से  12:52     तक

मिथुन  > 12:52  से 15:06     तक

कर्क    > 15:06  से 17:24     तक

सिंह    > 17:24  से  19:36    तक

कन्या  > 19:36  से   21:46   तक

तुला   >  21:46  से  00:04    तक

वृश्चिक > 00:04 से  02:18    तक

धनु     > 02:18  से  04:22    तक


*🚩विभिन्न शहरों का रेखांतर (समय)संस्कार*


       (लगभग-वास्तविक समय के समीप) 

दिल्ली +10मिनट--------- जोधपुर -6 मिनट

जयपुर +5 मिनट------ अहमदाबाद-8 मिनट

कोटा   +5 मिनट------------ मुंबई-7 मिनट

लखनऊ +25 मिनट--------बीकानेर-5 मिनट

कोलकाता +54-----जैसलमेर -15 मिनट


*नोट*-- दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है। 

प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है। 

चर में चक्र चलाइये , उद्वेगे थलगार ।

शुभ में स्त्री श्रृंगार करे,लाभ में करो व्यापार ॥

रोग में रोगी स्नान करे ,काल करो भण्डार ।

अमृत में काम सभी करो , सहाय करो कर्तार ॥

अर्थात- चर में वाहन,मशीन आदि कार्य करें ।

उद्वेग में भूमि सम्बंधित एवं स्थायी कार्य करें ।

शुभ में स्त्री श्रृंगार ,सगाई व चूड़ा पहनना आदि कार्य करें ।

लाभ में व्यापार करें ।

रोग में जब रोगी रोग मुक्त हो जाय तो स्नान करें ।

काल में धन संग्रह करने पर धन वृद्धि होती है ।

अमृत में सभी शुभ कार्य करें ।


*💮दिशा शूल ज्ञान-------------सोम*

परिहार-: आवश्यकतानुसार यदि यात्रा करनी हो तो  घी अथवा काजू खाके यात्रा कर सकते है l

इस मंत्र का उच्चारण करें-:

*शीघ्र गौतम गच्छत्वं ग्रामेषु नगरेषु च l*

*भोजनं वसनं यानं मार्गं मे परिकल्पय: ll*


*🚩  अग्नि वास ज्ञान  -:*

*यात्रा विवाह व्रत गोचरेषु,*

*चोलोपनिताद्यखिलव्रतेषु ।*

*दुर्गाविधानेषु सुत प्रसूतौ,*

*नैवाग्नि चक्रं परिचिन्तनियं ।।* *महारुद्र व्रतेSमायां ग्रसतेन्द्वर्कास्त राहुणाम्*

*नित्यनैमित्यके कार्ये अग्निचक्रं न दर्शायेत् ।।*


 13 + 2 + 1 = 16 ÷ 4 = 0 शेष

 मृत्यु लोक पर अग्नि वास हवन के लिए शुभ कारक है l


*🚩💮 ग्रह मुख आहुति ज्ञान 💮🚩*


सूर्य नक्षत्र से अगले 3 नक्षत्र गणना के आधार पर क्रमानुसार सूर्य , बुध , शुक्र , शनि , चन्द्र , मंगल , गुरु , राहु केतु  आहुति जानें । शुभ ग्रह की आहुति हवनादि कृत्य शुभपद होता है


शनि ग्रह मुखहुति


*💮    शिव वास एवं फल -:*


  13 + 13 + 5 = 31 ÷ 7 =  3 शेष


वृषभा रूढ़ = शुभ कारक


*🚩भद्रा वास एवं फल -:*


*स्वर्गे भद्रा धनं धान्यं ,पाताले च धनागम:।*

*मृत्युलोके यदा भद्रा सर्वकार्य विनाशिनी।।*


*💮🚩    विशेष जानकारी   🚩💮*


 *सोम प्रदोष व्रत (शिव पूजन)*


*सर्वार्थ सिद्धि योग 18:00 से*


*💮🚩💮   शुभ विचार   💮🚩💮*


गुरुरग्निर्द्वि जातीनां वर्णानां ब्राह्मणो गुरुः ।

पतिरेव गुरुः स्त्रीणां सर्वस्याभ्यागतो गुरुः ।।

।। चा o नी o।।


ब्राह्मणों को अग्नि की पूजा करनी चाहिए . दुसरे लोगों को ब्राह्मण की पूजा करनी चाहिए . पत्नी को  पति की पूजा करनी चाहिए तथा  दोपहर के भोजन के लिए जो अतिथि आये उसकी सभी को पूजा करनी चाहिए .


*🚩💮🚩  सुभाषितानि  🚩💮🚩*


गीता -: गुणत्रयविभागयोग :- अo-14


सत्त्वं रजस्तम इति गुणाः प्रकृतिसम्भवाः ।,

निबध्नन्ति महाबाहो देहे देहिनमव्ययम्‌ ॥,


हे अर्जुन! सत्त्वगुण, रजोगुण और तमोगुण -ये प्रकृति से उत्पन्न तीनों गुण अविनाशी जीवात्मा को शरीर में बाँधते हैं॥,5॥,






*💮🚩   दैनिक राशिफल   🚩💮*


देशे ग्रामे गृहे युद्धे सेवायां व्यवहारके।

नामराशेः प्रधानत्वं जन्मराशिं न चिन्तयेत्।।

विवाहे सर्वमाङ्गल्ये यात्रायां ग्रहगोचरे।

जन्मराशेः प्रधानत्वं नामराशिं न चिन्तयेत ।।


🐏मेष

योजना फलीभूत होगी। मनमाफिक स्थानांतरण या पदोन्नति हो सकती है। कार्यस्थल पर सुधार होगा। सामाजिक कार्य करने की इच्छा रहेगी। मान-सम्मान मिलेगा। घर-परिवार की चिंता रहेगी। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। दूर से अच्‍छी खबर मिल सकती है।


🐂वृष

डूबी हुई रकम प्राप्त होने के योग हैं। यात्रा लाभदायक रहेगी। आय में वृद्धि होगी। व्यापार-व्यवसाय मनोनुकूल रहेगा। निवेश शुभ रहेगा। नौकरी में चैन रहेगा। कोई बुरी खबर मिल सकती है। लेन-देन में जल्दबाजी न करें। दुष्टजनों से सावधानी आवश्यक है।


👫मिथुन

ऐश्वर्य के साधनों पर बड़ा खर्च हो सकता है। भूमि व भवन आदि के कार्य मनोनुकूल रहेंगे। परीक्षा व साक्षात्कार आदि में सफलता प्राप्त होगी। उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे। नौकरी में चैन रहेगा। शत्रु पस्त होंगे। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। सभी कार्य पूर्ण होंगे।


🦀कर्क

फालतू खर्च होगा। स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा। धन की तंगी होगी। बेकार बातों पर ध्यान न दें। विचारों की स्पष्टता न होने से उलझनें रहेंगी। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। नौकरी में स्थानांतरण या परिवर्तन संभव है। चिंता तथा तनाव रहेंगे। व्यापार-व्यवसाय ठीक-ठीक चलेगा।


🐅सिंह

प्रियजनों के साथ बेवजह रिश्तों में खटास आ सकती है। लोगों की अपेक्षाएं बढ़ेंगी। हताशा का अनुभव होगा। मन की बात किसी को न बतलाएं। संवेदनशीलता बढ़ेगी। लेन-देन में जल्दबाजी न करें। अपरिचित व्यक्तियों पर अंधविश्वास न करें।


🙍‍♀️कन्या

पार्टी व पिकनिक का कार्यक्रम बन सकता है। शैक्षणिक व शोध कार्य मनोनुकूल रहेंगे। किसी प्रबु‍द्ध व्यक्ति का मार्गदर्शन प्राप्त होगा। उत्साह व प्रसन्नता में वृद्धि होगी। नौकरी में कोई नया कार्य कर पाएंगे। अधिकारी प्रसन्न रहेंगे। व्यापार ठीक चलेगा।


⚖️तुला

नौकरी में प्रभाव बढ़ेगा। मेहनत का फल प्राप्त होगा। अपेक्षित कार्य समय पर पूरे होंगे। मित्रों का सहयोग कर पाएंगे। घर-बाहर पूछ-परख रहेगी। सुख के साधन जुटेंगे। कारोबारी लाभ बढ़ेगा। शेयर मार्केट व म्युचुअल फंड मनोनुकूल लाभ देंगे।


🦂वृश्चिक

दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा। व्यापार-व्यवसाय लाभदायक रहेगा। शेयर मार्केट से आशातीत लाभ होगा। नौकरी में सहकर्मियों का साथ मिलेगा। राजकीय बाधा दूर होगी। तनाव व चिंता में कमी होगी। स्वास्थ्य कमजोर रह सकता है। समय अनुकूल है। प्रसन्नता में वृद्धि होगी।


🏹धनु

चोट व दुर्घटना से शारीरिक हानि की संभावना है। दुष्टजनों से दूरी बनाए रखें। बिना वजह कहासुनी हो सकती है। चिंता तथा तनाव रहेंगे। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। यात्रा यथासंभव टालें। व्यापार-व्यवसाय लाभदायक रहेगा। धैर्य रखें।


🐊मकर

राजकीय सहयोग प्राप्त होगा। कोई रुका काम बन सकता है। तीर्थयात्रा की योजना बनेगी। तंत्र-मंत्र में रुचि जागृत होगी। सत्संग का लाभ प्राप्त होगा। कारोबार लाभदायक रहेगा। नौकरी में प्रभाव बढ़ेगा। प्रतिद्वंद्वी शांत रहेंगे। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें।


🍯कुंभ

आत्मसम्मान बना रहेगा। अच्छी खबर प्राप्त होगी। कोई बड़ा काम करने का मन बनेगा। मान-सम्मान मिलेगा। व्यापार-व्यवसाय ठीक चलेगा। धन प्राप्ति सुगम होगी। घर-बाहर प्रसन्नता बनी रहेगी। भूले-बिसरे साथी तथा रिश्तेदारों से मुलाकात होगी।


🐟मीन

भेंट व उपहार की प्राप्ति होगी। यात्रा लाभदायक रहेगी। रोजगार में वृद्धि होगी। कोई बड़ा काम होने से प्रसन्नता रहेगी। समय की अनुकूलता का लाभ लें। कारोबारी लाभ बढ़ेगा। नौकरी में उच्चाधिकारी की प्रसन्नता प्राप्त होगी। भाइयों का सहयोग प्राप्त होगा। निवेश शुभ रहेगा। जल्दबाजी न करें।


*🚩आपका दिन मंगलमय हो🚩*



🇮🇳🇮🇳

You Tube: 
1. Youtube:  ग्रह वाणी   
https://youtu.be/RwbixOslOhI

2. Youtube:  B I News
https://youtu.be/VwwU7GSmc8o?si=Y4y_DG_etYEolPQ0



PLEASE:-
भारत माता की जय



                  आज का पञ्चांग,दिन,रविवार,दिनांक 09/02/2025,




               *|| 🕉️ ||*
         *🌞सुप्रभातम🌞*
         *आज का पञ्चांग*

*दिनांक:- 09/02/2025, रविवार*


  .                    ।। 🕉 ।।
       🚩🌞 *सुप्रभातम्* 🌞🚩
📜««« *आज का पञ्चांग* »»»📜
कलियुगाब्द.........................5126
विक्रम संवत्........................2081
शक संवत्...........................1946
मास......................................माघ
पक्ष....................................शुक्ल
तिथी.................................द्वादशी
संध्या 07.28 पर्यंत पश्चात त्रयोदशी
रवि................................उत्तरायण
सूर्योदय ..................प्रातः 07.02.45 पर
सूर्यास्त................संध्या 06.20.08 पर
सूर्य राशि............................मकर
चन्द्र राशि..........................मिथुन
गुरु राशि.............................वृषभ
नक्षत्र..................................आर्द्रा
संध्या 05.53 पर्यंत पश्चात पुनर्वसु
योग...............................विष्कुम्भ
दोप 12.08 पर्यंत पश्चात प्रीती
करण....................................बव
प्रातः 07.48 पर्यंत पश्चात बालव
ऋतु......................(सहस्य) हेमंत
दिन.................................रविवार

🇬🇧 *आंग्ल मतानुसार :-*
09 फरवरी सन 2025 ईस्वी ।

☸ शुभ अंक.........................4
🔯 शुभ रंग.........................नीला

👁‍🗨 *अभिजीत मुहूर्त :-*
दोप 11.58 से 12.42 तक ।

👁‍🗨*राहुकाल :-*
संध्या 04.27 से 05.50 तक ।

🌞 *उदय लग्न मुहूर्त :-*
*मकर*
05:40:08 06:38:02
*कुम्भ*
06:38:02 08:50:48
*मीन*
08:50:48 10:15:35
*मेष*
10:15:35 11:51:05
*वृषभ*
11:51:05 13:46:58
*मिथुन*
13:46:58 16:01:58
*कर्क*
16:01:58 18:22:40
*सिंह*
18:22:40 20:40:20
*कन्या*
20:40:20 22:57:00
*तुला*
22:57:00 25:16:53
*वृश्चिक*
25:16:53 27:35:49
*धनु*
27:35:49 29:40:08

🚦 *दिशाशूल :-*
पश्चिमदिशा - यदि आवश्यक हो तो दलिया, घी या पान का सेवनकर यात्रा प्रारंभ करें । 

✡ *चौघडिया :-*
प्रात: 08.12 से 09.34 तक चंचल
प्रात: 09.34 से 10.57 तक लाभ
प्रात: 10.57 से 12.19 तक अमृत
दोप. 01.42 से 03.04 तक शुभ
सायं 05.49 से 07.27 तक शुभ
संध्या 07.27 से 09.04 तक अमृत
रात्रि 09.04 से 10.41 तक चंचल । 

💮 *आज का मंत्रः*
॥ ॐ हिरण्यगर्भाय नम: ॥

 *संस्कृत सुभाषितानि :-*
*श्रीमद्भगवतगीता (एकादशोऽध्यायः - विश्वरूपदर्शनयोग:) -*
अमी च त्वां धृतराष्ट्रस्य पुत्राः सर्वे सहैवावनिपालसंघैः ।
भीष्मो द्रोणः सूतपुत्रस्तथासौ सहास्मदीयैरपि योधमुख्यैः ॥११- २६॥
वक्त्राणि ते त्वरमाणा विशन्ति दंष्ट्राकरालानि भयानकानि ।
केचिद्विलग्ना दशनान्तरेषु संदृश्यन्ते चूर्णितैरुत्तमाङ्गैः ॥११- २७॥ 
अर्थात :
वे सभी धृतराष्ट्र के पुत्र राजाओं के समुदाय सहित आप में प्रवेश कर रहे हैं और भीष्म पितामह, द्रोणाचार्य तथा वह कर्ण और हमारे पक्ष के भी प्रधान योद्धाओं के सहित सबके सब आपके दाढ़ों के कारण विकराल भयानक मुखों में बड़े वेग से दौड़ते हुए प्रवेश कर रहे हैं और कई एक चूर्ण हुए सिरों सहित आपके दाँतों के बीच में लगे हुए दिख रहे हैं॥26-27॥

🍃 *आरोग्यं सलाह :-*
*दांतों से कैविटी कैसे हटाये :-*

*2. दांतों से कैविटी को दूर करे नमक -*
एंटीसेप्टिक और एंटी-बैक्टीरियल गुणों के कारण नमक का उपयोग कैविटी का इलाज करने के लिए किया जा सकता है। यह सूजन और दर्द को कम कर सकता है। इसके अलावा नमक किसी भी संक्रमण को बाहर निकाल सकता है और मुंह में बैक्टीरिया की वृद्धि को रोक सकता है।

इसके लिए एक गिलास गर्म पानी में 1 चम्मच (टी स्पून) नमक मिलाएं। फिर एक मिनट के लिए मुंह में डालकर इसे हिलाइए और ध्यान केंद्रित करें और फिर पानी फेक दीजिए। इस उपचार को दिन में तीन बार पालन करें, जब तक कि आपके लक्षण कम नहीं हो जाते।

⚜ *आज का राशिफल :-*

🐏 *राशि फलादेश मेष :-*
*(चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ)*
परिवार में मांगलिक कार्यक्रमों की चर्चा संभव है। सुख के साधन जुटेंगे। व्यापार अच्छा चलेगा। कानूनी बाधा दूर होगी। धर्म-कर्म में रुचि रहेगी। लाभ में वृद्धि होगी। कुसंगति से बचें। संतान की रोजी-रोटी की चिंता समाप्त होने के योग हैं।

🐂 *राशि फलादेश वृष :-*
*(ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)*
सामाजिक, धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी। विद्यार्थियों को पढ़ाई की चिंता रहेगी। शत्रु सक्रिय रहेंगे। वाहन व मशीनरी के प्रयोग में सावधानी रखें। क्रोध पर नियंत्रण रखें। विवाद न करें। उतावली में कोई काम न करें। पुरानी संपत्ति के रख-रखाव पर धन खर्च हो सकता है।

👫 *राशि फलादेश मिथुन :-*
*(का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह)*
जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा। व्यवसाय ठीक करेगा। व्यापार में नए प्रस्ताव लाभकारी रहेंगे। सही समय पर लिए गए फैसले लाभ दिला सकते हैं। आवास संबंधी समस्या हल होने के योग हैं। विवाद से क्लेश होगा। कानूनी अड़चन दूर होगी।

🦀 *राशि फलादेश कर्क :-*
*(ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)*
संपत्ति के कार्य लाभप्रद रहेंगे। भावनात्मक संबंधों में जल्दबाजी में निर्णय न लें। अधिकारी आपकी कार्यशैली से नाराज हो सकते हैं। परिश्रम के अनुरूप सफलता नहीं मिलेगी। संतान की इच्छा पूरी होगी। शत्रु सक्रिय रहेंगे। घर-बाहर तनाव रहेगा। वाणी पर नियंत्रण रखें।

🦁 *राशि फलादेश सिंह :-*
*(मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)*
विद्यार्थी सफल रहेंगे। धनार्जन होगा। पूँजी निवेश संबंधी कार्यों में सावधानी रखें। आत्मविश्वास बना रहेगा। कारोबार में उतार-चढ़ाव बना रहेगा। पारिवारिक समस्याओं को प्राथमिकता से हल करें। यात्रा मनोरंजक रहेगी। स्वादिष्ट भोजन का आनंद मिलेगा।

👩‍🦰 *राशि फलादेश कन्या :-*
*(ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)*
धैर्य रखें। काम का बोझ कम करने के लिए जिम्मेदारियों को बाँटना आवश्यक है। आर्थिक कामों में परेशानी आने की संभावना है। दूसरों के काम में व्यर्थ मीन-मेख न निकालें। दुष्टजन हानि पहुंचा सकते हैं। भागदौड़ रहेगी। दु:खद समाचार मिल सकता है।

⚖ *राशि फलादेश तुला :-*
*(रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)*
प्रसन्नता बढ़ेगी। कारोबार में वांछित तेजी आने की संभावना रहेगी। विवेक से निर्णय करने पर लाभ एवं सफलता प्राप्त हो सकेगी। नए कार्य का आरंभ लाभदायी रहेगा। प्रयास सफल रहेंगे। कार्य की प्रशंसा होगी। धन प्राप्ति सुगम होगी। व्यस्तता रहेगी।

🦂 *राशि फलादेश वृश्चिक :-*
*(तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)*
शुभ समाचार मिलेंगे। मान बढ़ेगा। धनार्जन होगा। रोजगार के बेहतर अवसर मिलने से आय बढ़ेगी। दांपत्य जीवन सुखद रहेगा। प्रसन्नतावर्धक समाचार मिलेंगे। व्यापार में इच्छित लाभ होगा। लेन-देन में सावधानी रखें। मेहमानों का आगमन होगा।

🏹 *राशि फलादेश धनु :-*
*(ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे)*
व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। मेहनत व लगन से कार्यक्षेत्र में बेहतर सफलता हासिल कर सकेंगे। अपने व्यसनों पर काबू रखना चाहिए। विवाह संबंधी प्रस्ताव आएँगे। कोई बड़ा कार्य होने से प्रसन्नता रहेगी। रोजगार में वृद्धि होगी। स्वास्थ्य का ध्यान रखें।

🐊 *राशि फलादेश मकर :-*
*(भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी)*
व्यावसायिक योजना के विस्तार में मित्रों से मदद मिलेगी। पुरानी झंझटों से राहत रह पाएगी। क्रोध एवं उत्तेजना पर संयम रखना होगा। व्यस्तता रहेगी। कोई मुसीबत आ सकती है। लेन-देन में सावधानी रखें। फालतू खर्च होगा। जोखिम न उठाएं।

🏺 *राशि फलादेश कुंभ :-*
*(गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)*
मित्रों से मदद मिलेगी। बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे। यात्रा लाभदायक रहेगी। धनार्जन होगा। घर की चिंता रहेगी। विरोधी भी आपसे प्रभावित होंगे। कला के क्षेत्र में इच्छित सफलता मिलने के योग हैं। सरकारी राज्यपक्ष के कामों में पर्याप्त सावधानी रखें।

🐟 *राशि फलादेश मीन :-*
*(दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)*
नए अनुबंध हो सकते हैं। प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। साझेदारी में शुरू किया गया कार्य लाभ के अवसरों को बढ़ा सकता है। स्थायी संपत्ति खरीदने का मन बनेगा। दांपत्य जीवन में विश्वास बढ़ेगा। कामकाज की गति बनी रहेगी। शत्रु परास्त होंगे। क्रोध पर नियंत्रण रखें।

☯ *आज का दिन सभी के लिए मंगलमय हो ।*

।। 🐚 *शुभम भवतु* 🐚 ।।

🇮🇳🇮🇳 *भारत माता की जय*  🚩🚩 


You Tube: 
1. Youtube:  ग्रह वाणी   
https://youtu.be/RwbixOslOhI

2. Youtube:  B I News
https://youtu.be/VwwU7GSmc8o?si=Y4y_DG_etYEolPQ0


PLEASE:-
भारत माता की जय


मिल्‍कीपुर में भी छाए योगी, 16 वें राउंड के बाद   BJP 43 हजार वोटों से आगे

उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर आरक्षित विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजे आज आ जाएंगेण् वोटों की गिनती जारी है और पहला रुझान बीजेपी के पक्ष में आया हैण् यहां मुख्‍य मुकाबला बीजेपी और समाजवादी पार्टी के बीच हैण् राज्य की सत्तारूढ़ बीजेपी और मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी के लिए ये चुनाव नाक की लड़ाई बन चुकी है.

अयोध्या जिले की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के रुझान/नतीजे आने शुरू हो गए हैं, तीसरे राउंड की काउंटिंग में बीजेपी 10 हजार से ज्‍यादा वोटों से आगे चल रही है.. मतगणना मिल्‍कीपुर के राजकीय इंटर कॉलेज में हो रही है. कई राउंड में काउंटिंग होगी और परिणाम दोपहर तक आने की उम्‍मीद है. मिल्कीपुर सीट से वैसे तो 10 उम्मीदवार मैदान में हैं, लेकिन मुख्य मुकाबला बीजेपी के उम्मीदवार चंद्रभानु पासवान और समाजवादी पार्टी के प्रत्‍याशी अजीत प्रसाद के बीच है. अजीत प्रसाद इस सीट से पूर्व विधायक रहे अवधेश प्रसाद के बेटे हैं. मिल्कीपुर आरक्षित विधानसभा सीट राज्य की सत्तारूढ़ बीजेपी और मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी के लिए नाक की लड़ाई बन चुकी है. मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ और सपा मुखिया अखिलेश यादव ने इस सीट के लिए इतना जोरदार चुनाव प्रचार किया कि दिल्ली से छपने वाले कथित राष्ट्रीय अख़बारों में भी वो सुर्ख़ियां बनता रहा. अब देखना है कि मिल्कीपुर में कमल खिलेगा या फिर साइकिल दौड़ेगी. रुझान/नतीजे कुछ देर में आने लगेंगे और यहां हम आपको सबसे सटीक और तेज अपडेट्स यहां दे रहे हैं.

मिल्‍कीपुर स्‍कोर...

राउंड अपडेट(आगे/पीछे)
राउंड-1 बीजेपी के चंद्रभानु पासवान आगे (3995 वोट से)
राउंड-2 बीजेपी के चंद्रभानु पासवान आगे (6217 वोट से)
राउंड-3 बीजेपी के चंद्रभानु पासवान आगे (10,170 वोट से)
राउंड-4 बीजेपी के चंद्रभानु पासवान आगे (11,635 वोट से)
राउंड-5 बीजेपी के चंद्रभानु पासवान आगे (14265 वोट से)
राउंड-6बीजेपी के चंद्रभानु पासवान आगे (17192 वोट से)
राउंड-7 बीजेपी के चंद्रभानु पासवान आगे (18680 वोट से)
राउंड-8 बीजेपी के चंद्रभानु पासवान आगे (22078 वोट से)
राउंड-9 बीजेपी के चंद्रभानु पासवान आगे (25, 378 वोट से)
राउंड-10 बीजेपी के चंद्रभानु पासवान आगे (28,605वोट से)
राउंड-11 बीजेपी के चंद्रभानु पासवान आगे 31,093 वोट से
राउंड-12 बीजेपी के चंद्र भानु पासवान 34507 वोटों से आगे 
राउंड-13 बीजेपी के चंद्र भानु पासवान 36864 वोटों से आगे 
राउंड-14बीजेपी के चंद्र भानु पासवान 37789 वोटों से आगे 
राउंड-15बीजेपी के चंद्र भानु पासवान  39215 वोटों से आगे
राउंड-16बीजेपी के चंद्र भानु पासवान 40,550 वोटों से आगे
राउंड-17
राउंड-18बीजेपी के चंद्र भानु पासवान 42886 वोट से आगे

18वें दौर की मतगणना के बाद भाजपा के उम्मीदवार चंद्रभानु पासवान 40,000 से अधिक मतों से आगे

शनिवार को 18वें दौर की मतगणना के बाद ताजा रुझानों के अनुसार मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार चंद्रभानु पासवान 40,000 से अधिक मतों से आगे चल रहे हैं. चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार, पासवान को 92,260 वोट मिले हैं, जबकि समाजवादी पार्टी (सपा) के उम्मीदवार अजीत प्रसाद को 49,374 वोट मिले हैं. आजाद समाज पार्टी के संतोष कुमार 1,976 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर हैं.

बीजेपी दफ्तर पहुंचे चंद्रभानु पासवान

16 राउंड की वोटिंग में बीजेपी ने बढ़त बनाई हुई है. इस बीच बीजेपी उम्मीदवार चंद्रभानु पासवान बीजेपी दफ्तार पहुंच गए हैं.

भाजपा ने वोटरों को वोट देने से रोका: मिल्कीपुर नतीजों पर बोले सपा प्रदेश अध्यक्ष,

अयोध्या की मिल्‍कीपुर विधानसभा सीट समाजवादी पार्टी के हाथ से निकल रही है. हालांकि अखिलेश यादव ने मिल्कीपुर सीट जीतने के लिए भाजपा पर धांधली का आरोप लगाया. उन्होंने चुनाव आयोग पर भी तीखा प्रहार किया. समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी संविधान के साथ छलावा कर रही है. यह सरकार लोकतंत्र की हत्या कर रही है. मिल्कीपुर में वोटरों को वोट देने के लिए घर से निकलने नहीं दिया गया. भाजपा सरकार और चुनाव आयोग पूरी तरह से संवेदनहीन हो चुका है. वोट देने का जो अधिकार बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर ने दिया था, भारतीय जनता पार्टी से पूरी तरह से छीन रही है.

देश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी संविधान के साथ छलावा कर रही है. यह सरकार लोकतंत्र की हत्या कर रही है. मिल्कीपुर में वोटरों को वोट देने के लिए घर से निकलने नहीं दिया गया. भाजपा सरकार और चुनाव आयोग पूरी तरह से संवेदनहीन हो चुका है. वोट देने का जो अधिकार बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर ने दिया था, भारतीय जनता पार्टी से पूरी तरह से छीन रही है.

21 वें राउड के बाद बीजेपी 43 हजार वोटों से आगे.......

मिल्कीपुर उपचुनाव: भाजपा के चंद्रभानु लगभग 21 वें राउड की वोटिंग के बाद 43 हजार मतों से आगे हैं

Author Name

NEWSBIN24

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.