April 2024

कानपुर के फजलगंज थाना अंतर्गत गांजा तस्करों की बरामदगी


 ब्रेकिंग,

👉कानपुर के फजलगंज थाना अंतर्गत।

,,,,,,,,,प्रकरण,,,,,

दो बड़े स्तर पर गांजा तस्करों की बरामदगी 

👉कानपुर के फजलगंज थाना क्षेत्र में सीपी अखिल कुमार के दिशा निर्देशन में डीसीपी सेंट्रल आर एस गौतम के आदेशों का पालन करते हुए थाना प्रभारी सुनील सिंह और उनके सहयोगी पुलिस के द्वारा  लोक सभा चुनाव को मध्य नजर रखते हुए ऑपरेशन सुदर्शन से  अंतर्रराजीय गांजा तस्करों को काफी मात्रा के साथ पकड़ा गया।

👉चार खंबा कुआं के पास लोक सभा चुनाव को देखते हुए संघन चेकिंग अभियान के चलते पुलिस को गुप्त सूत्रों के आधार से मिली जानकारी अनुसार की दो गांजा तस्कर बैग लिए हुए दादा नगर ढाल पर खड़े है जानकारी होते ही तत्काल प्रभाव से वन्हा मौजूद उप निरीक्षक सुनीत शर्मा, उप निरीक्षक लोकेंद्र सिंह और हेड कांस्टेबल ब्रजपाल सिंह ने सूझ बूझ से उन गांजा तस्करों को धर दबोचा ।

👉गांजा तस्करों से पूछताछ में पता चला कि यह लोग अंतर्राजीय तस्कर है जो की जलपायु से 1000 रुपए में खरीद कर दूसरे राज्यों में फुटकर में 12 से 13 हजार रुपए में  बेचते थे।

👉गांजा तस्करों ने बताया की इस गांजा को हम कन्नौज में खपाने के लिए जा रहे थे।

(1)गांजा तस्करों के नाम देवेंद्र सिंह जो की बिधूना का रहने वाला बताया गया।

(2)। चंदन यादव जो की रहमतपुर थाना ठठिया कन्नौज का बताया गया।

* शातिर गांजा तस्कर देवेंद्र और चंदन के ऊपर पूर्व में भी कई थानों से अनेकों गंभीर धाराओं में जेल भेजे जा चुके है

👉गांजा तस्करों के पास से लगभग तीस किलोग्राम गांजा बरामद किया गया।

गिरफ्तार करने में मुख्य रूप से 👉थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह. 👉सर्विलांस टीम के तेज तर्रार उप निरीक्षक सुनीत शर्मा, 👉उप निरीक्षक लोकेंद्र सिंह

👉 उप निरीक्षक गौरव कुमार

 👉हेड कांस्टेबल ब्रजपाल सिंह

👉 हेड कांस्टेबल लवकुश मिश्रा

👉 कांस्टेबल शिव कुमार की अहम भूमिका रही।

👉डीसीपी सेंट्रल आर एस गौतम ने अंतर्राजीय गांजा  तस्करों को गिरफ्तार करने वाली टीम को 25000 रुपए इनाम देने को बताया।

 👉  पुलिस के द्वारा ऐसी बड़ी कार्यवाही से शहर में हर क्षेत्र के अपराधियो और *अवैध मादक पदार्थों को आयात निर्यात करने वाले अपराधियो के मन में पुलिस का डर व्याप्त होता नजर आएगा।

आज का पंचांग, दिनांक 30/04/24 दिन मंगलवार


।। 🕉️ ।। 

 🚩🌞 सुप्रभातम् 🌞🚩

📜««« आज का पंचांग »»»📜

कलियुगाब्द........................5126

विक्रम संवत्.......................2081

शक संवत्...........................1946

रवि...............................उत्तरायण

मास.................................बैशाख

पक्ष....................................कृष्ण

तिथी....................................षष्ठी

प्रातः 07.04 पर्यंत पश्चात सप्तमी

सूर्योदय......प्रातः 05.55.49 पर

सूर्यास्त .....संध्या 06.53.26 पर

सूर्य राशि..............................मेष

चन्द्र राशि..............................धनु

गुरु राशि...............................मेष

नक्षत्र..........................उत्तराषाढ़ा

रात्रि 04.01 पर्यंत पश्चात श्रवण

योग...................................साध्य

रात्रि 10.14 पर्यंत पश्चात शुभ

करण................................वणिज

प्रातः 07.04 पर्यंत पश्चात विष्टि

ऋतु.......................(माधव) वसंत

दिन...............................मंगलवार


🇬🇧 आंग्ल मतानुसार :-

30 अप्रैल सन 2024 ईस्वी ।


⚜️ अभिजीत मुहूर्त :-

दोप 11.58 से 12.49 तक ।


👁‍🗨 राहुकाल :-

दोप 03.36 से 05.13 तक ।


☸ शुभ अंक....................3

🔯 शुभ रंग...................लाल


🌞 उदय लग्न मुहूर्त :-

मेष

05:05:37 06:46:26

वृषभ

06:46:26 08:45:02

मिथुन

08:45:02 10:58:45

कर्क

10:58:45 13:14:55

सिंह

13:14:55 15:26:43

कन्या

15:26:43 17:37:23

तुला

17:37:23 19:52:01

वृश्चिक

19:52:01 22:08:11

धनु

22:08:11 24:13:47

मकर

24:13:47 26:00:54

कुम्भ

26:00:54 27:34:26

मीन

27:34:26 29:05:37


🚦 दिशाशूल :-

उत्तरदिशा - यदि आवश्यक हो तो गुड़ का सेवन कर यात्रा प्रारंभ करें ।


✡ चौघडिया :-

प्रात: 09.10 से 10.46 तक चंचल

प्रात: 10.46 से 12.23 तक लाभ

दोप. 12.23 से 01.59 तक अमृत

दोप. 03.35 से 05.12 तक शुभ

रात्रि 08.12 से 09.35 तक लाभ । 


📿 आज का मंत्र :-

।। ॐ पंचमुखाय नमः ।।


📯 संस्कृत सुभाषितानि :-

श्रीमद्भगवतगीता (षष्ठोऽध्यायः - आत्मसंयमयोग:) -

यदा हि नेन्द्रियार्थेषु न कर्मस्वनुषज्जते।

सर्वसंकल्पसंन्यासी योगारूढस्तदोच्यते॥६-४॥

अर्थात :

जिस काल में वह न तो इन्द्रियों के भोगों में और न कर्मों में ही आसक्त होता है, उस काल में सभी संकल्पों के त्यागी पुरुष को योग में स्थित कहा जाता है॥4॥ 


🍃 आरोग्यं :-

सौंफ की उपयोगिता:-


1. सौंफ का रस दही के साथ मिलाकर हर रोज 2-3 बार सेवन करने अधिक भूख पर रोक लगती है।

2. सौंफ पीसकर प्रतिदिन सुबह पानी के साथ सेवन से पेट सम्बंधित सभी रोगो के लिए लाभकारी हैं।

3. बदहजमी होने पर सौंफ को उबालकर छान कर गुनगुना ठंडा करके पीने से गैस एवं बदहजमी दूर होती है।

4. सौंफ को पीसकर सिर पर लेप कने से सिर दर्द, गर्मी व चक्कर आना शांत होता है।

5. सौंफ के पत्तों का रस पानी में मिलाकर रोगी को पिलाने से पसीना आने लगता है।


आज का राशिफल :-


🐏 राशि फलादेश मेष :-

(चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ)

दूर से शुभ समाचार प्राप्त होंगे। घर में मेहमानों का आगमन होगा। आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे। व्यापार में लाभ होगा। निवेश शुभ रहेगा। संतान पक्ष से आरोग्य व अध्ययन संबंधी चिंता रहेगी। दुष्टजनों से दूरी बनाए रखें। हानि संभव है। भाइयों का साथ मिलेगा।


🐂 राशि फलादेश वृष :-

(ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)

किसी आनंदोत्सव में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा। विद्यार्थी वर्ग सफलता हासिल करेगा। मनपसंद भोजन का आनंद मिलेगा। व्यापार में वृद्धि के योग हैं। परिवार व मित्रों के साथ समय प्रसन्नतापूर्वक व्यतीत होगा। शारीरिक कष्ट संभव है, सावधान रहें। निवेश शुभ रहेगा। तीर्थयात्रा की योजना बन सकती है।


👫 राशि फलादेश मिथुन :-

(का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह)

व्ययवृद्धि से तनाव रहेगा। बजट बिगड़ेगा। दूर से शोक समाचार मिल सकता है, धैर्य रखें। किसी महत्वपूर्ण निर्णय लेने में जल्दबाजी न करें। भागदौड़ रहेगी। बोलचाल में हल्के शब्दों के प्रयोग से बचें। पुराना रोग उभर सकता है। व्यापार में अधिक ध्यान देना पड़ेगा। जोखिम न उठाएं।


🦀 राशि फलादेश कर्क :-

(ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

कष्ट, भय, चिंता व तनाव का वातावरण बन सकता है। जीवनसाथी पर अधिक मेहरबान होंगे। कोर्ट व कचहरी के कार्यों में अनुकूलता रहेगी। लाभ में वृद्धि होगी। पारिवारिक प्रसन्नता तथा संतुष्टि रहेगी। निवेश शुभ रहेगा। व्यय होगा। मित्रों से मेलजोल बढ़ेगा। नए संपर्क बन सकते हैं। धनार्जन होगा।


🦁 राशि फलादेश सिंह :-(मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

तरक्की के अवसर प्राप्त होंगे। भूमि व भवन संबंधी बाधा दूर होगी। आय में वृद्धि होगी। मित्रों के साथ बाहर जाने की योजना बनेगी। रोजगार प्राप्ति के योग हैं। परिवार व स्नेहीजनों के साथ विवाद हो सकता है। शत्रुता में वृद्धि होगी। अज्ञात भय रहेगा। थकान महसूस होगी। व्यवसाय ठीक चलेगा।


💁‍♀️  राशि फलादेश कन्या :-(ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

यात्रा सफल रहेगी। शारीरिक कष्ट हो सकता है। बेचैनी रहेगी। नई योजना बनेगी। लोगों की सहायता करने का अवसर प्राप्त होगा। सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। काफी समय से अटके काम पूरे होने के योग हैं। भरपूर प्रयास करें। आय में मनोनुकूल वृद्धि होगी। पार्टनरों का सहयोग मिलेगा। निवेश शुभ रहेगा।


राशि फलादेश तुला :-(रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

अप्रत्याशित खर्च सामने आएंगे। कर्ज लेने की स्थिति बन सकती है। पुराना रोग बाधा का कारण बन सकता है। अपेक्षित कार्यों में विलंब हो सकता है। चिंता तथा तनाव रहेंगे। प्रेम-प्रसंग में जल्दबाजी न करें। प्रतिद्वंद्विता में वृद्धि होगी। व्ययसाय लाभप्रद रहेगा। कार्य पर ध्यान दें।


🦂 राशि फलादेश वृश्चिक :-(तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

कोई राजकीय बाधा हो सकती है। जल्दबाजी में कोई भी गलत कार्य न करें। विवाद से बचें। काफी समय से अटका हुआ पैसा मिलने का योग है, प्रयास करें। या‍त्रा लाभदायक रहेगी। आय के नए स्रोत प्राप्त हो सकते हैं। नौकरी में कार्य की प्रशंसा होगी। वस्तुएं संभालकर रखें।


🏹 राशि फलादेश धनु :-(ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे)

किसी की बातों में न आएं। रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे। नवीन वस्त्राभूषण पर व्यय होगा। अचानक लाभ के योग हैं। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। व्यापार में वृद्धि से संतुष्टि रहेगी। नौकरी में जवाबदारी बढ़ सकती है। पारिवारिक सहयोग मिलेगा। उत्साह से काम कर पाएंगे।


🏹 राशि फलादेश मकर :-(भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी)

परिवार की आवश्यकताओं के लिए भागदौड़ तथा व्यय की अधिकता रहेगी। वाहन व मशीनरी के प्रयोग में विशेष सावधानी की आवश्यकता है। दूसरों के झगड़ों में न पड़ें। कार्य की गति धीमी रहेगी। चिंता तथा तनाव रहेंगे। निवेश करने का समय नहीं है। नौकरी में मातहतों से अनबन हो सकती है, धैर्य रखें।


राशि फलादेश कुंभ :-(गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

जोखिम व जमानत के कार्य टालें। शारीरिक कष्ट संभव है। व्यवसाय धीमा चलेगा। नौकरी में उच्चाधिकारी की नाराजी झेलनी पड़ सकती है। परिवार में मनमुटाव हो सकता है। सुख के साधनों पर व्यय सोच-समझकर करें। निवेश करने से बचें। व्यापार ठीक चलेगा। आय बनी रहेगी। मित्रों का सहयोग मिलेगा।


🐠  राशि फलादेश मीन :-

किसी अपरिचित की बातों में न आएं। धनहानि हो सकती है। थोड़े प्रयास से ही काम सफल रहेंगे। मित्रों की सहायता करने का अवसर प्राप्त होगा। सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। लाभ के अवसर प्राप्त होंगे। किसी प्रबुद्ध व्यक्ति का मार्गदर्शन प्राप्त होगा। नौकरी में उच्चाधिकारी प्रसन्न रहेंगे।


☯ आज मंगलवार है अपने नजदीक के मंदिर में संध्या 7 बजे सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ में अवश्य सम्मिलित होवें |

।। 🐚  शुभम भवतु 🐚 ।।

आज के विचार

 भोर की भावना.......

"शरीर" कभी भी पूरा "पवित्र" नहीं हो सकता  फिर भी सभी इसकी "पवित्रता" की कोशिश करते रहते है !

"जीवात्मा पवित्र" हो सकता है मगर अफसोस कोई "कोशिश" नहीं करता..!

जीवात्मा जब तक इस शरीर में रहता है तब तक शरीर अपवित्र हो ही नहीं सकता है जिस क्षण जीवात्मा शरीर का साथ छोड़ देता है,ठीक उसी क्षण यह शरीर अपवित्र हो जाता है।उसके बाद इस शरीर को लोग छूने से डरने लगते हैं और कोई इस शरीर को देखना नहीं चाहते हैं और यदि कोई इस शरीर को स्पर्श कर देते हैं तो पांच बार साबुन से हाथ को धोते हैं।इस शरीर में मन जब तक रहता है तब तक सब साथ में बैठते हैं,हाथ मिलाते हैं शरीर से शरीर स्पर्श करते हैं उस समय इस शरीर से कोई नहीं डरते हैं हंसते हुए सबके साथ रहते हैं और सबसे प्यार मुहब्त बना रहता है।कोई पराया नहीं दिखाई देता है सब अपना दिखाई देता है। लेकिन जिस क्षण मन निकल…

आत्मा त्वं गिरिजा मतिः सहचरा प्राणाः शरीर गृहं ।

पूजा ते विषयोपभोगरचना निद्रा समाधिस्थितिः ।।

सञ्चारः पदयो प्रदक्षिणविधिः स्तोत्राणि सर्वा गिरो ।

यद्यतकर्म करोमि तत्तदखिलं शम्भो तवाराधनम् ।।

 

अर्थ 👉 हे शभुं ! तुम मेरी आत्मा हो । बुद्धि पार्वती हैँ । प्राण आपके गण हैँ । शरीर आपका मन्दिर है । सभी विषय भोगोँ की रचना आपकी पूजा है । निद्रा समाधि है । मेरा हलन चलन आपकी परिक्रमा है । मेरे सभी शब्द आपके स्तोत्र हैँ । इस भाँति मेरी सभी क्रियाएँ आपकी आराधनारुप बनेँ ।।


 💐मानव मन💐

 🚩🌺मानव मस्तिष्क की तुलना कई चीजों से की गई है। इसे जलाशय, गहरा गड्ढा कहा गया है और गीता में एक स्थान पर इसकी तुलना वायु से की गई है। हालाँकि सभी उपमाएँ अपूर्ण और कभी-कभी भ्रामक होती हैं, मन की तुलना बढ़ती लहरों के समुद्र से की जा सकती है। जिस प्रकार विभिन्न नदियों का जल समुद्र में गिरता है और उसकी झागदार लहरों के जल में मिल जाता है, उसी प्रकार विभिन्न इंद्रियों के प्रभाव और अनुभव मन के विशाल समुद्र में अपने आप प्रवाहित हो जाते हैं। जिस प्रकार चंद्रमा के आकर्षण से समुद्र का जल ऊपर या नीचे उठता है, उसी प्रकार विषयों के आकर्षण से मन की इच्छाएं और वासनाएं बढ़ती या घटती हैं और जैसे समुद्र का जल वाष्पित हो जाता है और बादल बनकर वर्षा के रूप में पृथ्वी पर गिरता है। और फिर से नदियों की ओर जाते हैं, हमारी इच्छाएं और जुनून हमारे मन को उनके इंद्रिय विषयों की ओर छोड़ देते हैं, और फिर अधिक ताकत के साथ मन के समुद्र में लौट आते हैं।

🚩🌺जिस तरह समुद्र बहुत गहरा होता है और उसमें गिरने वाली कई चीजें उसकी गहराई में खो जाती हैं, उसी तरह हमारे इंद्रिय अनुभव का एक बहुत बड़ा हिस्सा हमारे दिमाग की गहराई में चला जाता है और कुछ समय के लिए भुला दिया जाता है, हालांकि यह अभी भी बना हुआ है अचेतन मन में.

*🚩🌺और जिस प्रकार समुद्र का सतही जल कभी शांत नहीं रहता, बल्कि जमीन की ओर बढ़ती हुई लहरों में एक-दूसरे से टकराता है, उसी प्रकार हमारे चेतन मन की इच्छाएं और जुनून एक-दूसरे से टकराते हैं और मन में तूफानी हलचल पैदा कर उसे अपनी ओर खींच लेते हैं। इंद्रिय-संसार का किनारा. और जिस प्रकार हमें उफनते समुद्र में स्थिर रूप से यात्रा करने के लिए एक बड़ी और उचित रूप से चलने वाली नाव की आवश्यकता होती है, उसी प्रकार हमें मन की बढ़ती इच्छाओं पर काबू पाने के लिए अपने तर्क और इच्छा शक्ति के मजबूत वजन की आवश्यकता होती 


🚩🌺मन की शक्ति, मनुष्य को श्रेष्ठता के शिखर पर पहुंचा सकती है

🚩🌺मनुष्य का मन वायु और प्रकाश की गति से भी अधिक गतिमान रहता है। उसमें भांति-भांति के विचार आते हैं। इनमें अच्छे विचार भी होते हैं और बुरे भी। वस्तुत: मनुष्य का जीवन मन के इन विचारों से ही संचालित रहता है। मानव का मन बहुत अशांत और चंचल प्रकृति का होता है। इस अशांति के मूल में मुख्य रूप से मनुष्य की मोह-माया ही होती है। हमारे ग्रंथों में उल्लिखित है कि मन ही मनुष्य को सांसारिक बंधनों में बांधता है और मन ही उन बंधनों से मुक्ति दिलाता है। मन के विचार ही हमें एक क्षण में श्रेष्ठता के शिखर पर पहुंचा देते हैं तो पल भर में हमें पतन की गहराइयों में भी धकेल देते हैं। ऐसे में अशांत एवं चंचल मन को स्थिर और नियंत्रण में रखना बहुत आवश्यक है।

🚩🌺जो लोग मन को नियंत्रित नहीं कर पाते उनके लिए वह शत्रु के समान कार्य करता है। ऐसे में यह कहना उचित होगा कि मन की साधना से बड़ी कोई साधना नहीं। अंतर्मन से बड़ा कोई मार्गदर्शक नहीं। मनुष्य के मन में यदि दुर्बलता व्याप्त है तो वह कभी सफल नहीं हो सकता। दुर्बल मन वाला जन आसान काम करने में भी घबराता है। वहीं दृढ़ मन:स्थिति वाला व्यक्ति कठिन कार्यो को भी सहजता से करने की सामथ्र्य रखता है। इसलिए मन की शक्ति को बढ़ाने के लिए सदैव प्रयास करना चाहिए।

🚩🌺तन के साथ भी मन का अन्योन्याश्रय संबंध है। मानवीय देह स्थूल है मन सूक्ष्म। किसी बुरे से बुरे प्रसंग की ओर यदि मन रुचि लेने लगे तो वह कार्य परम प्रिय लगने लगता है और कितनी ही हानि उठाकर भी मनुष्य उसमें संलग्न रहता है। माना गया है कि मानसिक शक्ति शारीरिक शक्ति से श्रेष्ठ होती है। मन की शक्ति एक जिन्न की भांति होती है, जिसमें शक्ति तो अपार होती है, परंतु यदि उसे सकारात्मक मार्गदर्शन या दिशा न दिखाई गई तो वही व्यक्ति के पतन का कारण भी बन जाती है। वास्तव में जो मन की शक्ति के स्वामी होते हैं, उनके समक्ष ही संसार नतमस्तक होता है।


राम रक्षा स्तोत्र मंत्र

राम रामेति रामेति, रमे रामे मनोरमे । सहस्त्रनाम ततुल्यं रामनाम वरानने ।।

सदैव प्रसन्न रहिये!!

जो प्राप्त है-पर्याप्त है!

 

भारत माता की जय

https://youtu.be/50WkhEJJqaQ

www.newsbin24.com

आज का पञ्चांग, 29/04/2024, सोमवार


        || 🕉️ ||

          🌞सुप्रभातम🌞 

           आज का पञ्चांग


दिनाँक:- 29/04/2024, सोमवार

पंचमी, कृष्ण पक्ष,

वैशाख

(समाप्ति काल )


तिथि----------- पंचमी 07:56:42     तक    

पक्ष------------------------- कृष्ण

नक्षत्र-------- पूर्वाषाढा 28:41:26

योग-------------- सिद्ध 24:24:31

करण------------तैतुल 07:56:42

करण-------------- गर 19:34:02

वार----------------------- सोमवार

माह----------------------- वैशाख

चन्द्र राशि--------------------- धनु

सूर्य राशि---------------------  मेष

रितु------------------------- ग्रीष्म

आयन------------------ उत्तरायण

संवत्सर-------------------- क्रोधी

संवत्सर (उत्तर)------------- कालयुक्त

विक्रम संवत---------------- 2081 

गुजराती संवत-------------- 2080 

शक संवत-------------------1946

कलि संवत----------------- 5125

सूर्योदय--------------- 05:42:40

सूर्यास्त---------------- 18:50:41

दिन काल------------- 13:08:00

रात्री काल------------- 10:51:10

चंद्रास्त---------------- 09:29:25

चंद्रोदय---------------- 24:11:42

लग्न----  मेष 14°59' , 14°59'

सूर्य नक्षत्र------------------ भरणी

चन्द्र नक्षत्र-------------- पूर्वाषाढा

नक्षत्र पाया-------------------- ताम्र 


🚩💮🚩  पद, चरण  🚩💮🚩


भू---- पूर्वाषाढा 10:48:49


धा---- पूर्वाषाढा 16:48:03


फा---- पूर्वाषाढा 22:45:35


ढा---- पूर्वाषाढा 28:41:26


💮🚩💮  ग्रह गोचर  💮🚩💮


        ग्रह =राशी   , अंश  ,नक्षत्र,  पद

==========================

सूर्य=  मेष 14:10,    भरणी           1      ली 

चन्द्र=धन 13:30 ,       पू o षाo      1      भू 

बुध =मीन   22:53'         रेवती      2      दो 

शु क्र= मेष  05°05,    अश्विनी      '   2   चे 

मंगल=मीन 04°30 '  उ oभाo'        1     दू 

गुरु=मेष  29°30   कृतिका  ,         1     अ 

शनि=कुम्भ 22°00 '    पू o भा o  ,1      से    

राहू=(व) मीन  20°30      रेवती ,     2   दो 

केतु=(व) कन्या 20°30   हस्त  ,     4     ठ


🚩💮🚩 शुभा$शुभ मुहूर्त 💮🚩💮


राहू काल 07:21 - 08:59 अशुभ

यम घंटा 10:38 - 12:17 अशुभ

गुली काल 13:55 - 15: 34अशुभ 

अभिजित 11:50 - 12:43 शुभ

दूर मुहूर्त 12:43 - 13:35 अशुभ

दूर मुहूर्त 15:21 - 16:13 अशुभ

वर्ज्यम 14:25 - 16:00 अशुभ

प्रदोष 18:51 - 21:02      शुभ


💮चोघडिया, दिन

अमृत 05:43 - 07:21 शुभ

काल 07:21 - 08:59 अशुभ

शुभ 08:59 - 10:38 शुभ

रोग 10:38 - 12:17 अशुभ

उद्वेग 12:17 - 13:55 अशुभ

चर 13:55 - 15:34 शुभ

लाभ 15:34 - 17:12 शुभ

अमृत 17:12 - 18:51 शुभ


🚩चोघडिया, रात

चर 18:51 - 20:12 शुभ

रोग 20:12 - 21:33 अशुभ

काल 21:33 - 22:55 अशुभ

लाभ 22:55 - 24:16* शुभ

उद्वेग 24:16* - 25:38* अशुभ

शुभ 25:38* - 26:59* शुभ

अमृत 26:59* - 28:20* शुभ

चर 28:20* - 29:42* शुभ


💮होरा, दिन

चन्द्र 05:43 - 06:48

शनि 06:48 - 07:54

बृहस्पति 07:54 - 08:59

मंगल 08:59 - 10:05

सूर्य 10:05 - 11:11

शुक्र 11:11 - 12:17

बुध 12:17 - 13:22

चन्द्र 13:22 - 14:28

शनि 14:28 - 15:34

बृहस्पति 15:34 - 16:39

मंगल 16:39 - 17:45

सूर्य 17:45 - 18:51


🚩होरा, रात

शुक्र 18:51 - 19:45

बुध 19:45 - 20:39

चन्द्र 20:39 - 21:33

शनि 21:33 - 22:28

बृहस्पति 22:28 - 23:22

मंगल 23:22 - 24:16

सूर्य 24:16* - 25:11

शुक्र 25:11* - 26:05

बुध 26:05* - 26:59

चन्द्र 26:59* - 27:53

शनि 27:53* - 28:48

बृहस्पति 28:48* - 29:42


🚩 उदयलग्न प्रवेशकाल  🚩 

  

मेष     > 04:08  से  05:46     तक

वृषभ   > 05:46  से  07:46    तक

मिथुन  > 07:46  से   10:04   तक

कर्क    > 10:04  से  12: 34   तक

सिंह    >  12:34  से  15:38    तक

कन्या  >  15:38  से  16:54    तक

तुला   >  16:53   से  18:44    तक

वृश्चिक > 18:44   से  21:08    तक

धनु     > 21:08    से  23:08    तक

मकर   > 23:08   से  01:14    तक

कुम्भ   > 01:14    से  02:36   तक

मीन    > 02:36    से  04:04    तक


🚩विभिन्न शहरों का रेखांतर (समय)संस्कार


       (लगभग-वास्तविक समय के समीप) 

दिल्ली +10मिनट--------- जोधपुर -6 मिनट

जयपुर +5 मिनट------ अहमदाबाद-8 मिनट

कोटा   +5 मिनट------------ मुंबई-7 मिनट

लखनऊ +25 मिनट--------बीकानेर-5 मिनट

कोलकाता +54-----जैसलमेर -15 मिनट


नोट-- दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है। 

प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है। 

चर में चक्र चलाइये , उद्वेगे थलगार ।

शुभ में स्त्री श्रृंगार करे,लाभ में करो व्यापार ॥

रोग में रोगी स्नान करे ,काल करो भण्डार ।

अमृत में काम सभी करो , सहाय करो कर्तार ॥

अर्थात- चर में वाहन,मशीन आदि कार्य करें ।

उद्वेग में भूमि सम्बंधित एवं स्थायी कार्य करें ।

शुभ में स्त्री श्रृंगार ,सगाई व चूड़ा पहनना आदि कार्य करें ।

लाभ में व्यापार करें ।

रोग में जब रोगी रोग मुक्त हो जाय तो स्नान करें ।

काल में धन संग्रह करने पर धन वृद्धि होती है ।

अमृत में सभी शुभ कार्य करें ।


💮दिशा शूल ज्ञान-------------पूर्व

परिहार-: आवश्यकतानुसार यदि यात्रा करनी हो तो  घी अथवा काजू खाके यात्रा कर सकते है l

इस मंत्र का उच्चारण करें-:

शीघ्र गौतम गच्छत्वं ग्रामेषु नगरेषु च l

भोजनं वसनं यानं मार्गं मे परिकल्पय: ll


🚩  अग्नि वास ज्ञान  -:

यात्रा विवाह व्रत गोचरेषु,

चोलोपनिताद्यखिलव्रतेषु ।

दुर्गाविधानेषु सुत प्रसूतौ,

नैवाग्नि चक्रं परिचिन्तनियं ।। महारुद्र व्रतेSमायां ग्रसतेन्द्वर्कास्त राहुणाम्

नित्यनैमित्यके कार्ये अग्निचक्रं न दर्शायेत् ।।


 15 + 5 + 2 + 1 = 23 ÷ 4 = 3 शेष

 मृत्यु लोक पर अग्नि वास हवन के लिए शुभ कारक है l


🚩💮 ग्रह मुख आहुति ज्ञान 💮🚩


सूर्य नक्षत्र से अगले 3 नक्षत्र गणना के आधार पर क्रमानुसार सूर्य , बुध , शुक्र , शनि , चन्द्र , मंगल , गुरु , राहु केतु  आहुति जानें । शुभ ग्रह की आहुति हवनादि कृत्य शुभपद होता है


 गुरु ग्रह मुखहुति


💮    शिव वास एवं फल -:


  20 + 20 + 5 = 45 ÷ 7 =  3शेष


वृषभा रूढ़ = शुभ कारक


🚩भद्रा वास एवं फल -:


स्वर्गे भद्रा धनं धान्यं ,पाताले च धनागम:।

मृत्युलोके यदा भद्रा सर्वकार्य विनाशिनी।।


💮🚩    विशेष जानकारी   🚩💮


 तारा अस्त


💮🚩💮   शुभ विचार   💮🚩💮


पुनर्वित्तम्पुनर्मित्रं पुनर्भार्या पुनर्मही ।

एतत्सर्वं पुनर्लभ्यं न शरीरं पुनः पुनः ।।

।। चा o नी o।।


   आप दौलत, मित्र, पत्नी और राज्य गवाकर वापस पा सकते है लेकिन यदि आप अपनी काया गवा देते है तो वापस नहीं मिलेगी.


🚩💮🚩  सुभाषितानि  🚩💮🚩


गीता -:    कर्मसन्यास योग अo-05


योऽन्तःसुखोऽन्तरारामस्तथान्तर्ज्योतिरेव यः ।,

स योगी ब्रह्मनिर्वाणं ब्रह्मभूतोऽधिगच्छति ॥,


जो पुरुष अन्तरात्मा में ही सुखवाला है, आत्मा में ही रमण करने वाला है तथा जो आत्मा में ही ज्ञान वाला है, वह सच्चिदानन्दघन परब्रह्म परमात्मा के साथ एकीभाव को प्राप्त सांख्य योगी शांत ब्रह्म को प्राप्त होता है॥,24॥,


💮🚩   दैनिक राशिफल   🚩💮


देशे ग्रामे गृहे युद्धे सेवायां व्यवहारके।

नामराशेः प्रधानत्वं जन्मराशिं न चिन्तयेत्।।

विवाहे सर्वमाङ्गल्ये यात्रायां ग्रहगोचरे।

जन्मराशेः प्रधानत्वं नामराशिं न चिन्तयेत ।।


🐏मेष

पार्टी व पिकनिक का कार्यक्रम बन सकता है। स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद प्राप्त होगा। विद्यार्थी वर्ग सफलता हासिल करेगा। कारोबार में वृद्धि होगी। आय के नए स्रोत प्राप्त हो सकते हैं। नौकरी में कार्य की प्रशंसा होगी। नए विचार दिमाग में आएंगे। भाग्य का साथ मिलेगा। धनार्जन होगा।


🐂वृष

दु:खद समाचार प्राप्त हो सकता है। वाणी में हल्के शब्दों के प्रयोग से बचें। क्रोध व उत्तेजना पर नियंत्रण रखें। पुराना रोग उभर सकता है। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। काम में मन नहीं लगेगा। दूसरे आपसे अधिक की अपेक्षा करेंगे व्यापार-व्यवसाय लाभदायक रहेगा।


👫मिथुन

प्रयास सफल रहेंगे। पराक्रम वृद्धि होगी। सामाजिक कार्य करने का अवसर प्राप्त होगा। मान-सम्मान मिलेगा। कारोबार में वृद्धि होगी। निवेश शुभ रहेगा। नौकरी में कार्य की प्रशंसा होगी। आय में वृद्धि होगी। जल्दबाजी न करें। प्रतिद्वंद्विता में वृद्धि होगी। लाभ होगा।


🦀कर्क

दूर से शुभ समाचार प्राप्त होंगे। आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे। घर में अतिथियों का आगमन होगा। प्रसन्नता तथा उत्साह बने रहेंगे। व्यापार-व्यवसाय मनोनुकूल लाभ देगा। आलस्य हावी रहेगा। प्रमाद न करें। विवेक का प्रयोग करें।


🐅सिंह

अप्रत्याशित लाभ हो सकता है। रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे। नौकरी में अधिकार वृद्धि हो सकती है। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। निवेश मनोनकूल रहेगा। घर-बाहर प्रसन्नता का वातावरण बनेगा। किसी कार्य के प्रति चिंता रहेगी। शारीरिक कष्ट संभव है।


🙍‍♀️कन्या

अप्रत्याशित खर्च सामने आएंगे। विवाद से स्वाभिमान को ठेस पहुंच सकती है। पुराना रोग उभर सकता है। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। किसी भी अपरिचित व्यक्ति की बातों में न आएं। व्यवसाय ठीक चलेगा। आय में निश्चितता रहेगा।


⚖️तुला

बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। व्यापार-व्यवसाय लाभदायक रहेगा। नौकरी में अनुकूलता रहेगी। भाग्य का साथ मिलेगा। कोई बड़ा काम करने की इच्‍छा जागृत होगी। चिंता तथा तनाव बने रहेंगे। प्रमाद न करें।


🦂वृश्चिक

नई योजना बनेगी। कार्यप्रणाली में सुधार होगा। मान-सम्मान मिलेगा। आय के नए स्रोत प्राप्त हो सकते हैं। व्यापार-व्यवसाय में मनोनुकूल लाभ होगा। शेयर मार्केट व म्युचुअल फंड इत्यादि से लाभ होगा। प्रेम-प्रसंग में जल्दबाजी न करें। थकान रहेगी। किसी कार्य की चिंता रहेगी।


🏹धनु

धर्म-कर्म में रुचि रहेगी। कोर्ट व कचहरी के काम मनोनुकूल लाभ देंगे। किसी बड़े काम की रुकावट दूर होगी। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। व्यापार-व्यवसाय लाभदायक रहेगा। पारिवारिक सहयोग प्राप्त होगा। घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी। दूसरों के कार्य में हस्तक्षेप न करें।


🐊मकर

यात्रा में जल्दबाजी न करें। शारीरिक कष्ट संभव है। पुराना रोग उभर सकता है। वाहन व मशीनरी के प्रयोग में सावधानी रखें। हंसी-मजाक में हल्कापन न हो, ध्यान रखें। कीमती वस्तुएं इधर-उधर हो सकती हैं, संभालकर रखें। व्यापार-व्यवसाय ठीक चलेगा। आय में निश्चितता रहेगी।


🍯कुंभ

धनहानि की आशंका है। लेन-देन में जल्दबाजी न करें। थकान व कमजोरी रह सकती है। व्यापार व व्यवसाय ठीक चलेगा। नौकरी में चैन रहेगा। यात्रा मनोरंजक रहेगी। प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी। राजकीय बाधा दूर होकर स्थिति अनुकूल बनेगी। घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी।


🐟मीन

स्थायी संपत्ति के कार्य बड़ा लाभ दे सकते हैं। रोजगार में वृद्धि होगी। आय के नए साधन प्राप्त हो सकते हैं। भाग्योन्नति के प्रयास सफल रहेंगे। जीवन सुखमय व्यतीत होगा। घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी। स्वास्थ्य में राहत मिलेगी। चिंता दूर होगी। नौकरी में रुतबा बढ़ेगा।


🚩आपका दिन मंगलमय हो


    || 🕉️ ||

           🌞सुप्रभातम🌞 

           आज का पञ्चांग


दिनाँक:- 28/04/2024, रविवार

चतुर्थी, कृष्ण पक्ष,

वैशाख

(समाप्ति काल)


तिथि----------- चतुर्थी 08:21:09      तक 

पक्ष------------------------- कृष्ण

नक्षत्र------------- मूल 28:47:53

योग-------------- शिव 26:04:28

करण----------- बालव 08:21:09

करण----------- कौलव 20:12:26

वार------------------------ रविवार

माह------------------------ वैशाख

चन्द्र राशि-------------------    धनु

सूर्य राशि---------------------   मेष

रितु-------------------------- ग्रीष्म

आयन------------------ उत्तरायण

संवत्सर---------------------- क्रोधी

संवत्सर (उत्तर) ---------------कालयुक्त

विक्रम संवत---------------- 2081

गुजराती संवत-------------- 2080 

शक संवत------------------ 1946

कलि संवत----------------- 5125

सूर्योदय--------------- 05:43:31

सूर्यास्त---------------- 18:50:06

दिन काल------------- 13:06:35

रात्री काल------------- 10:52:33

चंद्रास्त---------------- 08:31:07

चंद्रोदय---------------- 23:16:41

लग्न----   मेष 14°1' , 14°1'

सूर्य नक्षत्र------------------ भरणी

चन्द्र नक्षत्र--------------------- मूल

नक्षत्र पाया-------------------- ताम्र 


🚩💮🚩  पद, चरण  🚩💮🚩


ये---- मूल 10:34:50


यो---- मूल 16:40:54


भा---- मूल 22:45:15


भी---- मूल 28:47:53


💮🚩💮  ग्रह गोचर  💮🚩💮


        ग्रह =राशी   , अंश  ,नक्षत्र,  पद

==========================

सूर्य=  मेष 14:10,    भरणी           1      ली 

चन्द्र=धन 01:30 ,            मूल       1      ये 

बुध =मीन   22:53'         रेवती      2      दो 

शु क्र= मेष  04°05,    अश्विनी      '   2   चे 

मंगल=मीन 04°30 '  उ oभाo'        1     दू 

गुरु=मेष  29°30   कृतिका  ,         1     अ 

शनि=कुम्भ 22°00 '    पू o भा o  ,1      से    

राहू=(व) मीन  20°30      रेवती ,     2   दो 

केतु=(व) कन्या 20°30   हस्त  ,     4     ठ


🚩💮🚩 शुभा$शुभ मुहूर्त 💮🚩💮


राहू काल 17:12 - 18:50 अशुभ

यम घंटा 12:17 - 13:55 अशुभ

गुली काल 15:33 - 17: 12अशुभ 

अभिजित 11:51 - 12:43 शुभ

दूर मुहूर्त 17:05 - 17:58 अशुभ

वर्ज्यम 27:11* - 28:48* अशुभ

प्रदोष 18:50 - 21:02        शुभ


🚩गंड मूल 05:44 - 28:48* अशुभ


💮चोघडिया, दिन

उद्वेग 05:44 - 07:22 अशुभ

चर 07:22 - 09:00 शुभ

लाभ 09:00 - 10:38 शुभ

अमृत 10:38 - 12:17 शुभ

काल 12:17 - 13:55 अशुभ

शुभ 13:55 - 15:33 शुभ

रोग 15:33 - 17:12 अशुभ

उद्वेग 17:12 - 18:50 अशुभ


🚩चोघडिया, रात

शुभ 18:50 - 20:12 शुभ

अमृत 20:12 - 21:33 शुभ

चर 21:33 - 22:55 शुभ

रोग 22:55 - 24:16* अशुभ

काल 24:16* - 25:38* अशुभ

लाभ 25:38* - 26:59* शुभ

उद्वेग 26:59* - 28:21* अशुभ

शुभ 28:21* - 29:43* शुभ


💮होरा, दिन

सूर्य 05:44 - 06:49

शुक्र 06:49 - 07:55

बुध 07:55 - 09:00

चन्द्र 09:00 - 10:06

शनि 10:06 - 11:11

बृहस्पति 11:11 - 12:17

मंगल 12:17 - 13:22

सूर्य 13:22 - 14:28

शुक्र 14:28 - 15:33

बुध 15:33 - 16:39

चन्द्र 16:39 - 17:45

शनि 17:45 - 18:50


🚩होरा, रात

बृहस्पति 18:50 - 19:44

मंगल 19:44 - 20:39

सूर्य 20:39 - 21:33

शुक्र 21:33 - 22:28

बुध 22:28 - 23:22

चन्द्र 23:22 - 24:16

शनि 24:16* - 25:11

बृहस्पति 25:11* - 26:05

मंगल 26:05* - 26:59

सूर्य 26:59* - 27:54

शुक्र 27:54* - 28:48

बुध 28:48* - 29:43


🚩 उदयलग्न प्रवेशकाल  🚩 

  

मेष     > 04:12  से  05:50     तक

वृषभ   > 05:50  से  07:50    तक

मिथुन  > 07:50  से   10:08   तक

कर्क    > 10:08  से  12: 38   तक

सिंह    >  12:38  से  15:42    तक

कन्या  >  15:42  से  16:58    तक

तुला   >  16:58   से  18:48    तक

वृश्चिक > 18:48   से  21:12    तक

धनु     > 21:12    से  23:12    तक

मकर   > 23:12   से  01:18    तक

कुम्भ   > 01:18    से  02:40   तक

मीन    > 02:40    से  04:08    तक


🚩विभिन्न शहरों का रेखांतर (समय)संस्कार


       (लगभग-वास्तविक समय के समीप) 

दिल्ली +10मिनट--------- जोधपुर -6 मिनट

जयपुर +5 मिनट------ अहमदाबाद-8 मिनट

कोटा   +5 मिनट------------ मुंबई-7 मिनट

लखनऊ +25 मिनट--------बीकानेर-5 मिनट

कोलकाता +54-----जैसलमेर -15 मिनट


नोट-- दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है। 

प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है। 

चर में चक्र चलाइये , उद्वेगे थलगार ।

शुभ में स्त्री श्रृंगार करे,लाभ में करो व्यापार ॥

रोग में रोगी स्नान करे ,काल करो भण्डार ।

अमृत में काम सभी करो , सहाय करो कर्तार ॥

अर्थात- चर में वाहन,मशीन आदि कार्य करें ।

उद्वेग में भूमि सम्बंधित एवं स्थायी कार्य करें ।

शुभ में स्त्री श्रृंगार ,सगाई व चूड़ा पहनना आदि कार्य करें ।

लाभ में व्यापार करें ।

रोग में जब रोगी रोग मुक्त हो जाय तो स्नान करें ।

काल में धन संग्रह करने पर धन वृद्धि होती है ।

अमृत में सभी शुभ कार्य करें ।


💮दिशा शूल ज्ञान-------------पश्चिम

परिहार-: आवश्यकतानुसार यदि यात्रा करनी हो तो  घी अथवा चिरौजी खाके यात्रा कर सकते है l

इस मंत्र का उच्चारण करें-:

शीघ्र गौतम गच्छत्वं ग्रामेषु नगरेषु च l

भोजनं वसनं यानं मार्गं मे परिकल्पय: ll


🚩  अग्नि वास ज्ञान  -:

यात्रा विवाह व्रत गोचरेषु,

चोलोपनिताद्यखिलव्रतेषु ।

दुर्गाविधानेषु सुत प्रसूतौ,

नैवाग्नि चक्रं परिचिन्तनियं ।। महारुद्र व्रतेSमायां ग्रसतेन्द्वर्कास्त राहुणाम्

नित्यनैमित्यके कार्ये अग्निचक्रं न दर्शायेत् ।।


  15 + 4 + 1 + 1 = 21 ÷ 4 = 1 शेष

 पाताल लोक पर अग्नि वास हवन के लिए अशुभ कारक है l


🚩💮 ग्रह मुख आहुति ज्ञान 💮🚩


सूर्य नक्षत्र से अगले 3 नक्षत्र गणना के आधार पर क्रमानुसार सूर्य , बुध , शुक्र , शनि , चन्द्र , मंगल , गुरु , राहु केतु  आहुति जानें । शुभ ग्रह की आहुति हवनादि कृत्य शुभपद होता है


 मंगल ग्रह मुखहुति


💮    शिव वास एवं फल -:


  19 + 19 + 5 = 43 ÷ 7 =  1 शेष


कैलाश वास = शुभ कारक


🚩भद्रा वास एवं फल -:


स्वर्गे भद्रा धनं धान्यं ,पाताले च धनागम:।

मृत्युलोके यदा भद्रा सर्वकार्य विनाशिनी।।


💮🚩    विशेष जानकारी   🚩💮


 सर्वार्थ सिद्धि योग 28:38 तक


शुक्रास्त पूर्व 7:10


अनुसूया व्रत


💮🚩💮   शुभ विचार   💮🚩💮


पृथिव्यां त्रीणि रत्नानि अन्नमापः सुभाषितम् ।

मूढैः पाषाणखण्डॆषु रत्नसंख्या विधीयते ।।

।। चा o नी o।।


    इस धरती पर अन्न, जल और मीठे वचन ये असली रत्न है. मूर्खो को लगता है पत्थर के टुकड़े रत्न है.


🚩💮🚩  सुभाषितानि  🚩💮🚩


गीता -:    कर्मसन्यास योग अo-05


शक्नोतीहैव यः सोढुं प्राक्शरीरविमोक्षणात्‌ ।,

कामक्रोधोद्भवं वेगं स युक्तः स सुखी नरः ॥,


जो साधक इस मनुष्य शरीर में, शरीर का नाश होने से पहले-पहले ही काम-क्रोध से उत्पन्न होने वाले वेग को सहन करने में समर्थ हो जाता है, वही पुरुष योगी है और वही सुखी है॥,23॥,


💮🚩   दैनिक राशिफल   🚩💮


देशे ग्रामे गृहे युद्धे सेवायां व्यवहारके।

नामराशेः प्रधानत्वं जन्मराशिं न चिन्तयेत्।।

विवाहे सर्वमाङ्गल्ये यात्रायां ग्रहगोचरे।

जन्मराशेः प्रधानत्वं नामराशिं न चिन्तयेत ।।


🐏मेष

पार्टी व पिकनिक का कार्यक्रम बन सकता है। स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद प्राप्त होगा। विद्यार्थी वर्ग सफलता हासिल करेगा। कारोबार में वृद्धि होगी। आय के नए स्रोत प्राप्त हो सकते हैं। नौकरी में कार्य की प्रशंसा होगी। नए विचार दिमाग में आएंगे। भाग्य का साथ मिलेगा। धनार्जन होगा।


🐂वृष

दु:खद समाचार प्राप्त हो सकता है। वाणी में हल्के शब्दों के प्रयोग से बचें। क्रोध व उत्तेजना पर नियंत्रण रखें। पुराना रोग उभर सकता है। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। काम में मन नहीं लगेगा। दूसरे आपसे अधिक की अपेक्षा करेंगे व्यापार-व्यवसाय लाभदायक रहेगा।


👫मिथुन

प्रयास सफल रहेंगे। पराक्रम वृद्धि होगी। सामाजिक कार्य करने का अवसर प्राप्त होगा। मान-सम्मान मिलेगा। कारोबार में वृद्धि होगी। निवेश शुभ रहेगा। नौकरी में कार्य की प्रशंसा होगी। आय में वृद्धि होगी। जल्दबाजी न करें। प्रतिद्वंद्विता में वृद्धि होगी। लाभ होगा।


🦀कर्क

दूर से शुभ समाचार प्राप्त होंगे। आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे। घर में अतिथियों का आगमन होगा। प्रसन्नता तथा उत्साह बने रहेंगे। व्यापार-व्यवसाय मनोनुकूल लाभ देगा। आलस्य हावी रहेगा। प्रमाद न करें। विवेक का प्रयोग करें।


🐅सिंह

अप्रत्याशित लाभ हो सकता है। रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे। नौकरी में अधिकार वृद्धि हो सकती है। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। निवेश मनोनकूल रहेगा। घर-बाहर प्रसन्नता का वातावरण बनेगा। किसी कार्य के प्रति चिंता रहेगी। शारीरिक कष्ट संभव है।


🙍‍♀️कन्या

अप्रत्याशित खर्च सामने आएंगे। विवाद से स्वाभिमान को ठेस पहुंच सकती है। पुराना रोग उभर सकता है। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। किसी भी अपरिचित व्यक्ति की बातों में न आएं। व्यवसाय ठीक चलेगा। आय में निश्चितता रहेगा।


⚖️तुला

बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। व्यापार-व्यवसाय लाभदायक रहेगा। नौकरी में अनुकूलता रहेगी। भाग्य का साथ मिलेगा। कोई बड़ा काम करने की इच्‍छा जागृत होगी। चिंता तथा तनाव बने रहेंगे। प्रमाद न करें।


🦂वृश्चिक

नई योजना बनेगी। कार्यप्रणाली में सुधार होगा। मान-सम्मान मिलेगा। आय के नए स्रोत प्राप्त हो सकते हैं। व्यापार-व्यवसाय में मनोनुकूल लाभ होगा। शेयर मार्केट व म्युचुअल फंड इत्यादि से लाभ होगा। प्रेम-प्रसंग में जल्दबाजी न करें। थकान रहेगी। किसी कार्य की चिंता रहेगी।


🏹धनु

धर्म-कर्म में रुचि रहेगी। कोर्ट व कचहरी के काम मनोनुकूल लाभ देंगे। किसी बड़े काम की रुकावट दूर होगी। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। व्यापार-व्यवसाय लाभदायक रहेगा। पारिवारिक सहयोग प्राप्त होगा। घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी। दूसरों के कार्य में हस्तक्षेप न करें।


🐊मकर

यात्रा में जल्दबाजी न करें। शारीरिक कष्ट संभव है। पुराना रोग उभर सकता है। वाहन व मशीनरी के प्रयोग में सावधानी रखें। हंसी-मजाक में हल्कापन न हो, ध्यान रखें। कीमती वस्तुएं इधर-उधर हो सकती हैं, संभालकर रखें। व्यापार-व्यवसाय ठीक चलेगा। आय में निश्चितता रहेगी।


🍯कुंभ

धनहानि की आशंका है। लेन-देन में जल्दबाजी न करें। थकान व कमजोरी रह सकती है। व्यापार व व्यवसाय ठीक चलेगा। नौकरी में चैन रहेगा। यात्रा मनोरंजक रहेगी। प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी। राजकीय बाधा दूर होकर स्थिति अनुकूल बनेगी। घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी।


🐟मीन

स्थायी संपत्ति के कार्य बड़ा लाभ दे सकते हैं। रोजगार में वृद्धि होगी। आय के नए साधन प्राप्त हो सकते हैं। भाग्योन्नति के प्रयास सफल रहेंगे। जीवन सुखमय व्यतीत होगा। घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी। स्वास्थ्य में राहत मिलेगी। चिंता दूर होगी। नौकरी में रुतबा बढ़ेगा।


🚩आपका दिन मंगलमय हो


 .              || 🕉️ ||

         🌞सुप्रभातम🌞 

         आज का पञ्चांग


दिनाँक:- 27/04/2024, शनिवार

तृतीया, कृष्ण पक्ष,

वैशाख

(समाप्ति काल)


तिथि------------तृतीया 08:17:27    तक 

पक्ष-------------------------- कृष्ण

नक्षत्र----------- ज्येष्ठा 28:27:04

योग------------ परिघ 27:22:21

करण------- विष्टि भद्र 08:17:27

करण-------------- बव 20:22:50

वार----------------------- शनिवार

माह----------------------- वैशाख

चन्द्र राशि------- वृश्चिक 28:27:04

चन्द्र राशि------------------    धनु

सूर्य राशि-------------------    मेष

रितु------------------------- ग्रीष्म

आयन------------------ उत्तरायण

संवत्सर-------------------- क्रोधी

संवत्सर (उत्तर) ---------------कालयुक्त

विक्रम संवत---------------- 2081 

गुजराती संवत-------------- 2080 

शक संवत------------------ 1946 

कलि संवत----------------- 5125

सूर्योदय--------------- 05:44:22

सूर्यास्त---------------- 18:49:32

दिन काल------------- 13:05:10

रात्री काल------------- 10:53:58

चंद्रास्त---------------- 07:39:42

चंद्रोदय---------------- 22:17:27

लग्न----  मेष 13°3' , 13°3'

सूर्य नक्षत्र----------------- अश्विनी

चन्द्र नक्षत्र------------------ ज्येष्ठा

नक्षत्र पाया------------------- ताम्र 


🚩💮🚩  पद, चरण  🚩💮🚩


नो---- ज्येष्ठा 09:53:22


या---- ज्येष्ठा 16:06:19


यी---- ज्येष्ठा 22:17:33


यू---- ज्येष्ठा 28:27:04


💮🚩💮  ग्रह गोचर  💮🚩💮


        ग्रह =राशी   , अंश  ,नक्षत्र,  पद

==========================

सूर्य=  मेष 13:10, अश्विनी             4      ला 

चन्द्र=वृश्चिक 17:30 ,    ज्येष्ठा       1      नो 

बुध =मीन   21:53'         रेवती      2      दो 

शु क्र= मीन  02°05,    अश्विनी      '   1   चू 

मंगल=मीन 03°30 '  पूoभाo'        4     दी 

गुरु=मेष  28°30   कृतिका  ,         1     अ 

शनि=कुम्भ 21°00 '    पू o भा o  ,1      से    

राहू=(व) मीन  20°30      रेवती ,     2   दो 

केतु=(व) कन्या 20°30   हस्त  ,     4     ठ


🚩💮🚩 शुभा$शुभ मुहूर्त 💮🚩💮


राहू काल 09:01 - 10:39 अशुभ

यम घंटा 13:55 - 15:33 अशुभ

गुली काल 05:44 - 07: 23अशुभ 

अभिजित 11:51 - 12:43 शुभ

दूर मुहूर्त 07:29 - 08:21 अशुभ

वर्ज्यम 09:28 - 11:08 अशुभ

प्रदोष 18:50 - 21:02      शुभ


🚩गंड मूल अहोरात्र अशुभ


💮चोघडिया, दिन

काल 05:44 - 07:23 अशुभ

शुभ 07:23 - 09:01 शुभ

रोग 09:01 - 10:39 अशुभ

उद्वेग 10:39 - 12:17 अशुभ

चर 12:17 - 13:55 शुभ

लाभ 13:55 - 15:33 शुभ

अमृत 15:33 - 17:11 शुभ

काल 17:11 - 18:50 अशुभ


🚩चोघडिया, रात

लाभ 18:50 - 20:11 शुभ

उद्वेग 20:11 - 21:33 अशुभ

शुभ 21:33 - 22:55 शुभ

अमृत 22:55 - 24:17* शुभ

चर 24:17* - 25:38* शुभ

रोग 25:38* - 27:00* अशुभ

काल 27:00* - 28:22* अशुभ

लाभ 28:22* - 29:44* शुभ


🚩होरा, दिन

शुक्र 05:45 - 06:51

बुध 06:51 - 07:56

चन्द्र 07:56 - 09:01

शनि 09:01 - 10:06

बृहस्पति 10:06 - 11:12

मंगल 11:12 - 12:17

सूर्य 12:17 - 13:22

शुक्र 13:22 - 14:28

बुध 14:28 - 15:33

चन्द्र 15:33 - 16:38

शनि 16:38 - 17:44

बृहस्पति 17:44 - 18:49


🚩होरा, रात

मंगल 18:49 - 19:44

सूर्य 19:44 - 20:38

शुक्र 20:38 - 21:33

बुध 21:33 - 22:27

चन्द्र 22:27 - 23:22

शनि 23:22 - 24:17

बृहस्पति 24:17* - 25:11

मंगल 25:11* - 26:06

सूर्य 26:06* - 27:01

शुक्र 27:01* - 27:55

बुध 27:55* - 28:50

चन्द्र 28:50* - 29:44


🚩 उदयलग्न प्रवेशकाल  🚩 

  

मेष     > 04:16  से  05:54     तक

वृषभ   > 05:54  से  07:54    तक

मिथुन  > 07:54  से   10:12   तक

कर्क    > 10:12  से  12: 42   तक

सिंह    >  12:42  से  15:46    तक

कन्या  >  15:46  से  17:02    तक

तुला   >  17:02   से  18:52    तक

वृश्चिक > 18:52   से  21:16    तक

धनु     > 21:16    से  23:16    तक

मकर   > 23:16   से  01:22    तक

कुम्भ   > 01:22    से  02:44   तक

मीन    > 02:44    से  04:12    तक


🚩विभिन्न शहरों का रेखांतर (समय)संस्कार


       (लगभग-वास्तविक समय के समीप) 

दिल्ली +10मिनट--------- जोधपुर -6 मिनट

जयपुर +5 मिनट------ अहमदाबाद-8 मिनट

कोटा   +5 मिनट------------ मुंबई-7 मिनट

लखनऊ +25 मिनट--------बीकानेर-5 मिनट

कोलकाता +54-----जैसलमेर -15 मिनट


नोट-- दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है। 

प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है। 

चर में चक्र चलाइये , उद्वेगे थलगार ।

शुभ में स्त्री श्रृंगार करे,लाभ में करो व्यापार ॥

रोग में रोगी स्नान करे ,काल करो भण्डार ।

अमृत में काम सभी करो , सहाय करो कर्तार ॥

अर्थात- चर में वाहन,मशीन आदि कार्य करें ।

उद्वेग में भूमि सम्बंधित एवं स्थायी कार्य करें ।

शुभ में स्त्री श्रृंगार ,सगाई व चूड़ा पहनना आदि कार्य करें ।

लाभ में व्यापार करें ।

रोग में जब रोगी रोग मुक्त हो जाय तो स्नान करें ।

काल में धन संग्रह करने पर धन वृद्धि होती है ।

अमृत में सभी शुभ कार्य करें ।


💮दिशा शूल ज्ञान-------------पूर्व

परिहार-: आवश्यकतानुसार यदि यात्रा करनी हो तो  लौंग अथवा कालीमिर्च खाके यात्रा कर सकते है l

इस मंत्र का उच्चारण करें-:

शीघ्र गौतम गच्छत्वं ग्रामेषु नगरेषु च l

भोजनं वसनं यानं मार्गं मे परिकल्पय: ll


🚩  अग्नि वास ज्ञान  -:

यात्रा विवाह व्रत गोचरेषु,

चोलोपनिताद्यखिलव्रतेषु ।

दुर्गाविधानेषु सुत प्रसूतौ,

नैवाग्नि चक्रं परिचिन्तनियं ।। महारुद्र व्रतेSमायां ग्रसतेन्द्वर्कास्त राहुणाम्

नित्यनैमित्यके कार्ये अग्निचक्रं न दर्शायेत् ।।


 15 + 3 + 7 + 1 = 26 ÷ 4 = 2 शेष

 आकाश लोक पर अग्नि वास हवन के लिए अशुभ कारक है l


🚩💮 ग्रह मुख आहुति ज्ञान 💮🚩


सूर्य नक्षत्र से अगले 3 नक्षत्र गणना के आधार पर क्रमानुसार सूर्य , बुध , शुक्र , शनि , चन्द्र , मंगल , गुरु , राहु केतु  आहुति जानें । शुभ ग्रह की आहुति हवनादि कृत्य शुभपद होता है


 मंगल ग्रह मुखहुति


💮    शिव वास एवं फल -:


   18 + 18 + 5 = 41 ÷ 7 =  6 शेष


क्रीड़ायां = शोक , दुःख कारक


🚩भद्रा वास एवं फल -:


स्वर्गे भद्रा धनं धान्यं ,पाताले च धनागम:।

मृत्युलोके यदा भद्रा सर्वकार्य विनाशिनी।।

 

प्रातः 08:18 तक समाप्त 


स्वर्ग लोक = शुभ कारक


💮🚩    विशेष जानकारी   🚩💮


 चतुर्थी व्रत चंद्रोदय रात्रि 22:19


💮🚩💮   शुभ विचार   💮🚩💮


युगान्ते प्रचलेन्मेरुः कल्पान्ते सप्त सागराः ।

साधवः प्रतिपन्नार्थान्न चलन्ति कदाचन ।।

।। चा o नी o।।


    जब युग का अंत हो जायेगा तो मेरु पर्वत डिग जाएगा. जब कल्प का अंत होगा तो सातों समुद्र का पानी विचलित हो जायगा. लेकिन साधू कभी भी अपने अध्यात्मिक मार्ग से नहीं डिगेगा.


🚩💮🚩  सुभाषितानि  🚩💮🚩


गीता -:    कर्मसन्यास योग अo-05


ये हि संस्पर्शजा भोगा दुःखयोनय एव ते ।,

आद्यन्तवन्तः कौन्तेय न तेषु रमते बुधः ॥,


 जो ये इन्द्रिय तथा विषयों के संयोग से उत्पन्न होने वाले सब भोग हैं, यद्यपि विषयी पुरुषों को सुखरूप भासते हैं, तो भी दुःख के ही हेतु हैं और आदि-अन्तवाले अर्थात अनित्य हैं।, इसलिए हे अर्जुन! बुद्धिमान विवेकी पुरुष उनमें नहीं रमता॥,22॥,


💮🚩   दैनिक राशिफल   🚩💮


देशे ग्रामे गृहे युद्धे सेवायां व्यवहारके।

नामराशेः प्रधानत्वं जन्मराशिं न चिन्तयेत्।।

विवाहे सर्वमाङ्गल्ये यात्रायां ग्रहगोचरे।

जन्मराशेः प्रधानत्वं नामराशिं न चिन्तयेत ।।


🐏मेष

मानसिक शांति के लिए किए गए प्रयास सफल रहेंगे। कोर्ट-कचहरी के कार्य मनोनुकूल रहेंगे। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। नौकरी में सहकर्मी साथ देंगे। प्रसन्नता रहेगी। किसी धार्मिक यात्रा की योजना बनेगी। पूजा-पाठ में मन लगेगा।


🐂वृष

वाहन व मशीनरी इत्यादि के प्रयोग में लापरवाही न करें। वाणी में हल्के शब्दों के प्रयोग से बचें। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। दूसरों के कार्य में हस्तक्षेप न करें। अपेक्षित कार्यों में विलंब होगा। चिंता तथा तनाव रहेंगे। व्यापार ठीक चलेगा।


👫मिथुन

कार्यक्षेत्र के लिए नई योजना बनेगी। कार्यप्रणाली में सुधार होगा। बिगड़े काम बन सकते हैं। समाजसेवा करने का मन बनेगा। घर-बाहर पूछ-परख रहेगी। धन प्राप्ति सुगम होगी। व्यस्तता रहेगी। आराम का समय नहीं मिलेगा। थकान रहेगी।


🦀कर्क

व्यावसायिक यात्रा मनोनुकूल रहेगी। किसी प्रभावशाली व्यक्ति का सहयोग व मार्गदर्शन प्राप्त होगा। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। व्यापार-व्यवसाय अच्‍छा चलेगा। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी। बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे।


🐅सिंह

समाजसेवा करने की प्रेरणा प्राप्त होगी। मान-सम्मान मिलेगा। खोई हुई वस्तु मिलने के योग हैं। व्यापार-व्यवसाय अच्‍छा चलेगा। नौकरी में उच्चाधिकारी की प्रसन्नता प्राप्त होगी। शत्रु सक्रिय रहेंगे। जोखिम व जमानत के कार्य बिलकुल न करें।


🙍‍♀️कन्या

शुभ समाचार प्राप्त होंगे। आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। कारोबार अच्‍छा चलेगा। नौकरी में सहकर्मी साथ देंगे। चिंता तथा तनाव रहेंगे। प्रतिद्वंद्विता में वृद्धि होगी। किसी आनंदोत्सव में भाग ले सकते हैं। भूले-बिसरे साथियों से मुलाकात होगी।


⚖️तुला

किसी तरह से बड़ा लाभ होने की संभावना है। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। बेरोजगारी दूर करने के प्रयास सफल रहेंगे। किसी तरह के विवाद में विजय प्राप्त होगी। स्वास्थ्य अच्‍छा रहेगा। कारोबार में वृद्धि होगी। नौकरी में नया कार्य मिल सकता है।


🦂वृश्चिक

कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। थकान व कमजोरी रह सकती है। अप्रत्याशित खर्च सामने आएंगे। कर्ज लेना पड़ सकता है। दूसरों से अधिक अपेक्षा न करें। बेवजह चिड़चिड़ापन रहेगा। वाणी पर नियंत्रण रखें। कार्य में मन नहीं लगेगा।


🏹धनु

भावना में बहकर महत्वपूर्ण निर्णय न लें। नौकरी में कार्यभार रहेगा। लाभ होगा। स्वास्थ्य के संबंध में लापरवाही न करें। स्वास्थ्‍य पर व्यय होगा। दु:खद समाचार मिल सकता है। क्रोध व उत्तेजना पर नियंत्रण रखें। कुसंगति से हानि होगी।


🐊मकर

मनपसंद व्यंजनों का आनंद प्राप्त होगा। विद्यार्थी वर्ग अपने कार्य उत्साह व लगन से कर पाएगा। किसी आनंदोत्सव में भाग लेने का अवसर प्राप्त हो सकता है। धन प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे। व्यापार-व्यवसाय अच्‍छा चलेगा। प्रमाद न करें।


🍯कुंभ

घर, दुकान, फैक्टरी व शोरूम इत्यादि के खरीद-फरोख्त की योजना बनेगी। कारोबार में बड़ा लाभ हो सकता है। रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे। आय के नए स्रोत प्राप्त हो सकते हैं। रुके काम बनेंगे। घर-बाहर उत्साह व प्रसन्नता से काम कर पाएंगे।


🐟मीन

प्रसन्नता का वातावरण निर्मित होगा। स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा। वाणी पर नियंत्रण रखें। जीवनसाथी से सहयोग प्राप्त होगा। कानूनी अड़चन दूर होकर स्थिति अनुकूल बनेगी। व्यापार-व्यवसाय अच्‍छा चलेगा। निवेश शुभ रहेगा। नौकरी में मातहत साथ देंगे।


🚩आपका दिन मंगलमय हो🚩

देश की संपत्ति पर डाका नहीं डालने देंगे: राजनाथ सिंह


 देश की संपत्ति पर डाका नहीं डालने देंगे: राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि हिंदू- मुसलमान की राजनीति करने वाली कांग्रेस की नजर देश की 55 प्रतिशत संपत्ति पर है। कहा कि विदेश जनसभा को संबोधित में कांग्रेस की करते राजनाथ सिंह नीतियों का प्रचार-प्रसार करने वाले एक नेता अमेरिकी विरासत कानून की सिफारिश कर रहे हैं। बाप की संपत्ति बेटे की जगह सरकार को देने की वकालत कर रहे हैं। भाजपा सरकार जब तक है देश की संपत्ति पर डाका नहीं डालने देंगे। राजनाथ ने गुरुवार को कानपुर देहात में इटावा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी रामशंकर कठेरिया के समर्थन में हुई जनसभा में सपा व कांग्रेस पर तीखे वार किए। इससे पहले उन्होंने लखीमपुर खीरी में पार्टी प्रत्याशी व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्र टेनी की नामांकन सभा को संबोधित किया।

15 वर्ष में पांच गुणा बढ़ी अखिलेश की चल-अचल संपत्ति


 15 वर्ष में पांच गुणा बढ़ी अखिलेश की चल-अचल संपत्ति, 74 लाख का कर्ज भी

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस बार नामांकन में चल संपत्ति नौ करोड़ 12 लाख 91 हजार 728 रुपये और अचल संपत्ति 17 करोड़ 22 लाख 858 रुपये होने की जानकारी दी। वर्ष 2009 में कन्नौज संसदीय सीट से ही नामांकन के दौरान उन्होंने चल संपत्ति तीन करोड़ 83 लाख 24 हजार 500 रुपये और अचल संपत्ति एक करोड़ 69 लाख 58 हजार 657 रुपये बताई थी। इस तरह उनकी चल और अचल संपत्ति 15 वर्ष में करीब पांच गुणा बढ़ी है। कुल आय 84,51,721 रुपये और उनकी पत्नी डिंपल यादव की 67,50,148 रुपये है। अखिलेश पर 74 लाख 44 हजार 644 रुपये का कर्ज है। सपा मुखिया पर तीन आपराधिक मामले भी दर्ज सपा मुखिया के खिलाफ तीन आपराधिक मामले दर्ज हैं। नामांकन पत्र में दी जो जानकारी के मुताबिक वर्ष 2022 में सैफई, गौतमबुद्ध नगर के दादरी और वर्ष 2020 में लखनऊ के गौतम पल्ली थाने में मुकदमे दर्ज हैं, सभी विचाराधीन हैं।


बाबा कालभैरव से गृह मंत्री ने देश की सुख-समृद्धि का मांगा आशीर्वाद


बाबा कालभैरव से गृह मंत्री ने देश की सुख-समृद्धि का मांगा आशीर्वाद

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने काशी दौरे के दूसरे दिन भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव सुनील बंसल के साथ गुरुवार को काशी के कोतवाल बाबा कालभैरव का दर्शन- पूजन किया। देशवासियों की सुख- समृद्धि का आशीर्वाद मांगा। लोगों ने हर-हर महादेव का उद्घोष किया। उन्होंने भारी उद्योग मंत्री व चंदौली से भाजपा प्रत्याशी डा. महेंद्र नाथ पांडेय और जौनपुर संसदीय सीट से प्रत्याशी कृपाशंकर सिंह से मुलाकात की।

कुत्तों की 23 नस्लों पर प्रतिबंध मामले में वांवे हाई कोर्ट ने केंद्र से मांगा जवाब

 

कुत्तों की 23 नस्लों पर प्रतिबंध मामले में वांवे हाई कोर्ट ने केंद्र से मांगा जवाब

बांबे हाई कोर्ट ने गुरुवार को खूंखार कुत्तों की 23 नस्लों पर प्रतिबंध लगाने के आदेश को चुनौती देने वाली जनहित याचिका पर केंद्र और महाराष्ट्र सरकार से जवाब मांगा। अदालत ने 24 जून तक का समय दिया है। गत 12 मार्च को परिपत्र जारी कर राज्यों से मानव जीवन के लिए खतरनाक कुत्तों की नस्लों की बिक्री, प्रजनन और उन्हें रखने की अनुमति अथवा लाइसेंस नहीं देने का आदेश दिया था। इसके खिलाफ कई अन्य हाई कोर्ट में भी पीआइएल दाखिल की जा चुकी हैं एक एनजीओ की याचिका पर सुनवाई करते हुए चीफ जस्टिस डीके उपाध्याय और जस्टिस आरिफ डाक्टर की खंडपीठ ने केंद्र और राज्य सरकार को नोटिस जारी कर दिया।


हिम्मत है तो कन्नौज की बजाय बनारस से लड़ें चुनाव.


हिम्मत है तो कन्नौज की बजाय बनारस से लड़ें चुनाव..., सपा के इस नेता पर डॉ. पल्लवी ने साधा निशाना

डॉ. पल्लवी पटेल सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का नाम लिए बगैर उन पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अगर हिम्मत है तो बनारस आकर चुनाव लड़ें, हम समर्थन देंगे। कन्नौज का रुख क्यों कर रहे हैं। हिम्मत होती तो खुद सामने उतरते। भाजपा के पुराने कार्यकर्ता को न उतारते। डॉ. पल्लवी पटेल ने कहा कि हमारी क्या गलती थी। राज्यसभा की तीन सीटें थीं। हमने कहा कि पिछड़ा, दलित और मुसलमान प्रत्याशी क्यों नहीं हो सकते। उन्हें पिछड़े, दलित और मुसलमान का सौ प्रतिशत वोट चाहिए, लेकिन उनका सम्मान नहीं चाहिए।  वह वही हैं जिसके खिलाफ खनन घोटाले की जांच है और आय से अधिक संपत्ति का मामला चल रहा है। 2014 से अब तक के चुनाव में उनके साथ पिछड़ा, दलित और मुसलमान साथ खड़ा रहा। मगर, वह सब हारते चलते गए।

कोल्ड स्टोरेज संचालक ने किसानों के बेचे आलू , अब लौटाने होंगे ब्याज समेत रुपये

 

कोल्ड स्टोरेज संचालक ने किसानों के बेचे आलू , अब लौटाने होंगे ब्याज समेत रुपये

कोल्ड स्टोरेज संचालक ने दो किसानों द्वारा रखे गए आलू किसी और को बेच दिए। इसके साथ ही आलू देने से मना कर दिया। दोनों किसानों ने 15 लाख 12 हजार 300 रुपये कीमत के 4,097 पैकेट आलू रखा था। मामले में जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग ने पीड़ित के हक में निर्णय सुनाया है। कोल्ड स्टोरेज संचालक को आलू की रकम सात प्रतिशत ब्याज समेत लौटाने के आदेश दिए हैं। इसके साथ ही 10-10 हजार रुपये वाद व्यय के रूप में भी देने के आदेश दिए हैं। इगलास क्षेत्र के गांव तेहरा निवासी कौशल सिंह व कृपाल सिंह ने सासनीगेट क्षेत्र के नारायन नगर निवासी श्याम नारायण अग्रवाल व शलभ अग्रवाल के विरुद्ध वाद दायर किया था, जो तेहरा स्थित बीएल आइस एंड कोल्ड स्टोरेज के निदेशक हैं। इसमें कहा था कि कौशल ने कोल्ड स्टोरेज में 947 पैकेट आलू रखे थे, जिनकी कीमत तीन लाख आठ हजार रुपये थी। इसी तरह कृपाल ने 12 लाख चार हजार तीन सौ रुपये की कीमत के तीन हजार 150 पैकेट आलू रखे थे। सीजन आने पर दोनों किसान ने भंडारण शुल्क जमा करके आलू को ले जाना चाहा, मगर संचालक ने आलू बेचने के लिए मना कर दिया। कहा कि दिल्ली के व्यापारी स्वयं आलू खरीदने के लिए कोल्ड पर आ रहे हैं। बाद में पता चला कि संचालक ने आलू पहले ही किसी अन्य व्यापारी को बेच दिए हैं। 15 फरवरी 2023 को किसानों ने संचालक से मिलकर आलू देने का आग्रह किया, बाद में आलू देने से मना कर दिया।


 

मतदान के लिए बनाया गया शादी जैसा कार्ड,

भेज रहे हैं स्नेह निमंत्रण: मतदान के लिए बनाया गया शादी जैसा कार्ड, जिसमें हैं दर्शनाभिलाषी, बाल मनुहार

मतदान को लेकर एक आमंत्रण पत्र सामने आया है, जो अपने कंटेंट के कारण चर्चा का विषय बना हुआ है। शादी के कार्ड की भांति इसमें दिवस, दिनांक, समय, कार्यक्रम स्थल, निवेदक, स्वागतकर्ता, दर्शनाभिलाषी के साथ बाल मनुहार भी छपी हुई है। जिस प्रकार शादी के लिए कार्ड छपवाया जाता है, उसी प्रकार मतदान के लिए भी एक कार्ड छपवाया गया है। यह कार्ड चर्चा में बना हुआ है। इस कार्ड में निवेदक, स्वागतकर्ता, दर्शनाभिलाषी और बाल मनुहार भी लिखी हुई है। कार्ड को आमंत्रण पत्र का नाम दिया गया है, जो लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बनाया गया है। कार्ड के शुरू में भगवान गणेश की तस्वीर के साथ लिखा हुआ है- भेज रहे हैं स्नेह निमंत्रण, मतदाता तुम्हें बुलाने को 26 अप्रैल भूल न जाना, वोट डालने आने को। मतदाता से सपरिवार की गई है अपील कार्ड पर लिखा हुआ है कि प्रिय मतदाता, भारतीय निर्वाचन आयोग के द्वारा निर्धारित कार्यक्रम अनुसार लोकसभा चुनाव के मंगल उत्सव की पावन बेला पर मतदान करने हेतु आप निम्नांकित दिवस व समय पर सपरिवार सादर आमंत्रित हैं।


अपराधी शाहिद पीच्चा ने कोर्ट मे किया सरेंडर

 ब्रेकिंग

👉 अपराधी शाहिद पीच्चा ने कोर्ट मे किया सरेंडर*

गैंगेस्टर कोर्ट मे शातिर अपराधी ने किया सरेंडर 

शाहिद के ऊपर कानपुर नगर के थानो मे दर्ज है करीब 36 अपराधिक मुक़दमे

👉शाहिद के ऊपर गुंडा एक्ट, गैंगस्टर की पहले हो चुकी है कार्यवाही

👉चरस गांजा अवैध वैपंस (अस्लहो)। का है सौदागर।

      * पुलिस की पकड़ से बचने के लिए गुप्त तरीके से हुआ सरेंडर।


देश के 13 राज्यो में सुबह 11 तक लोकसभा चुनाव का मतदान प्रतिशत


 देश के 13 राज्यो में सुबह 11 तक लोकसभा चुनाव का मतदान प्रतिशत 


असम में 27.43%

बिहार में 21.68 प्रतिशत 

छत्तीसगढ़ में 35.47 प्रतिशत 

जम्मू कश्मीर में 26.61 प्रतिशत 

कर्नाटक में 22.34 प्रतिशत 

केरल में 25.61% 

महाराष्ट्र में 18.83 प्रतिशत 

मणिपुर में 33.22 प्रतिशत 

राजस्थान में 26.84 प्रतिशत 

त्रिपुरा में 36.82 प्रतिशत 

उत्तर प्रदेश में 24.31 प्रतिशत 

वेस्ट बंगाल में 31.25%


दोपहर 1 बजे तक उत्तर प्रदेश में 35.33 प्रतिशत वोटिंग:-

71 खैर 35.91

72 बरौली  35.00

73 अतरौली 33.38

75 कोल  37.08

76 अलीगढ़   36.27

प्रयागराज : अखिल भारतीय अखाड़ा


 प्रयागराज : अखिल भारतीय अखाड़ा


परिषद के अध्यक्ष रहे महंत नरेंद्र गिरि के आत्महत्या मामले की सुनवाई जिला न्यायालय में शुक्रवार को होगी। पिछली नियत तिथि पर गवाह अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रवींद्र पुरी का बयान न्यायालय ने दर्ज किया था। इस दौरान अभियोजन पक्ष की ओर से उन्हें महंत नरेंद्र गिरि की आवाज का आडियो कैसेट सुनकर वीडियो फुटेज दिखाई गई थी, जिनकी शिनाख्त उन्होंने की थी l मामले की सुनवाई अब उपर सत्र न्यायाधीश अंजू कनौजिया की कोर्ट में होगी l

आदित्यनाथ -आपका एक-एक वोट देश का स्वर्णिम भविष्य बनाने में निर्णायक है।

 CM YOGI आदित्यनाथ ने X पर लिखा 


लोक सभा चुनाव-2024 के आज दूसरे चरण के मतदान में सम्मानित मतदाताओं से अपील है कि 'सुरक्षित व विकसित भारत' के लिए मतदान अवश्य करें।


आपका एक-एक वोट देश का स्वर्णिम भविष्य बनाने में निर्णायक है।


पहले मतदान, फिर जलपान!

बुलंदशहर- ईवीएम मशीन खराब

 

बुलंदशहर: डीएम कॉलोनी रोड पर स्थित एक बूथ पर सुबह से ही ईवीएम मशीन खराब होने की ख़बर सामने आई, जो कि काफी प्रयासों के बाद भी सही नहीं हुई। 

सवा घंटे बाद EVM को बदला गया जिसके बाद मतदान शुरू हुआ। 1 घंटे इंतज़ार में खड़े रहे मतदाता।

बागपत 

बागपत में ईवीएम को कराया गया चेंज

बड़ौत विधानसभा क्षेत्र के सिसाना गांव में हुई थी ईवीएम खराब

दोबारा से मतदान हुआ शुरू

बूथ नंबर 275 पर खराब हुई ईवीएम

आज लोगों को बहुत गर्मी लग रही है, कल के लिए दो पेड़ जरूर लगाएं,

आज पर्यावरण एक जरूरी सवाल ही नहीं बल्कि एक ज्वलंत मुद्दा है

आज लोगों को बहुत गर्मी लग रही है, लेकिन कब तक एसी का सहारा लेंगे, आज पूरे भारत में 300 करोड़ पेड़ों की जरूरत है।  यह कुछ ही समय में 45°C से 49°C और 55°C से 60°C तक पहुंच जाता है। 56°C में इंसानों का जीवित रहना मुश्किल होगा।  हमें अभी से पौधे लगाने हैं;  क्योंकि एक पेड़ को काफी बड़ा होने में पांच से सात साल लग जाते हैं। बारिश जल्द ही आने वाली है, दो पेड़ जरूर लगाएं, सब कुछ सरकार पर न छोड़ें। पेड़ आपके पर्यावरण को प्रदूषण से मुक्त रखेंगे साथ ही आपको आर्थिक और समृद्ध बनने में भी मदद करेंगे।

आज पर्यावरण एक जरूरी सवाल ही नहीं बल्कि ज्वलंत मुद्दा बना हुआ है लेकिन आज लोगों में इसे लेकर जागरूकत है। ग्रामीण समाज को छोड़ दें तो भी महानगरीय जीवन में इसके प्रति खास उत्सुकता नहीं पाई जाती। परिणामस्वरूप पर्यावरण सुरक्षा महज एक सरकारी एजेण्डा ही बन कर रह गया है। जबकि यह पूरे समाज से बहुत ही घनिष्ठ सम्बन्ध रखने वाला सवाल है। जब तक इसके प्रति लोगों में एक स्वाभाविक लगाव पैदा नहीं होता, पर्यावरण संरक्षण एक दूर का सपना ही बना रहेगा।



लोग अपने आस पास के आवरण को नष्ट करने का हर संभव प्रयास में लगे हुए है पर्यावरण की सुरक्षा तो सिर्फ दिमाग मे ही है।नगरीकरण तथाऔद्योगीकरण के कारण पर्यावरण का अधिक से अधिक दोहन हो रहा है और इसका सीधा परिणाम यही निकल कर आ रहा है कि पर्यावरण का संतुलन विगड़ता जा रहा है जिससे कहीं सूखा कही अतिवृष्टि जैसी समस्याएं उत्पन्न होती जा रही है। जो जमीन कल तक उपजाऊ थी आज देखा जाए तो उसमें अच्छी फसल नही होती और ऐसा प्रतीत होता है कि आने वाले समय मे यह बंजर हो जाएगी। हमे प कही जाने वाली हमारी पृथ्वी एक दिन बन्जर होकर रह जायेगी और इससे जीवन समाप्त हो जाएगा और यह फिर से वही आकाश पिण्ड का गोला बनकर रह जायेगी।


26/04/2024, शुक्रवार


                 || 🕉️ ||

          🌞सुप्रभातम🌞 

          आज का पञ्चांग


दिनाँक:- 26/04/2024, शुक्रवार

द्वितीया, कृष्ण पक्ष,

वैशाख

(समाप्ति काल)


तिथि---------- द्वितीया 07:45:27      तक 

पक्ष-------------------------- कृष्ण

नक्षत्र--------- अनुराधा 27:38:42

योग-----------वरियान 28:18:05

करण-------------- गर 07:45:27

करण----------- वणिज 20:04:59

वार----------------------- शुक्रवार

माह----------------------- वैशाख

चन्द्र राशि------------------  वृश्चिक

सूर्य राशि----------------------  मेष

रितु-------------------------- ग्रीष्म

आयन--------------------उत्तरायण

संवत्सर--------------------- क्रोधी

संवत्सर (उत्तर)-------------- कालयुक्त

विक्रम संवत---------------- 2081

गुजराती संवत-------------- 2080 

शक संवत------------------ 1946

कलि संवत----------------- 5125

सूर्योदय--------------- 05:45:15

सूर्यास्त---------------- 18:48:59

दिन काल------------- 13:03:43

रात्री काल------------- 10:55:23

चंद्रास्त---------------- 06:55:26

चंद्रोदय---------------- 21:16:25

लग्न----   मेष 12°4' , 12°4'

सूर्य नक्षत्र----------------- अश्विनी

चन्द्र नक्षत्र---------------- अनुराधा 

नक्षत्र पाया------------------- रजत 


🚩💮🚩  पद, चरण  🚩💮🚩


ना---- अनुराधा 08:44:22


नी---- अनुराधा 15:04:11


नू---- अनुराधा 21:22:18


ने----अनुराधा 27:38:42


💮🚩💮  ग्रह गोचर  💮🚩💮


        ग्रह =राशी   , अंश  ,नक्षत्र,  पद

==========================

सूर्य=  मेष 12:10, अश्विनी             4      ला 

चन्द्र=वृश्चिक 05:30 ,     अनुराधा    1      ना 

बुध =मीन   21:53'         रेवती      2      दो 

शु क्र= मीन  00°05,    अश्विनी      '   1   चू 

मंगल=मीन 02°30 '  पूoभाo'        4     दी 

गुरु=मेष  28°30   कृतिका  ,         1     अ 

शनि=कुम्भ 21°00 '    पू o भा o  ,1      से    

राहू=(व) मीन  20°35      रेवती ,     2   दो 

केतु=(व) कन्या 20°35   हस्त  ,     4     ठ


🚩💮🚩 शुभा$शुभ मुहूर्त 💮🚩💮


राहू काल 10:39 - 12:17 अशुभ

यम घंटा 15:33 - 17:11 अशुभ

गुली काल 07:23 - 09: 01अशुभ 

अभिजित 11:51 - 12:43 शुभ

दूर मुहूर्त 08:22 - 09:14 अशुभ

दूर मुहूर्त 12:43 - 13:35 अशुभ

वर्ज्यम 06:37 - 08:19 अशुभ

प्रदोष 18:49 - 21:02       शुभ


🚩गंड मूल 27:39* - अहोरात्र अशुभ


💮चोघडिया, दिन

चर 05:45 - 07:23 शुभ

लाभ 07:23 - 09:01 शुभ

अमृत 09:01 - 10:39 शुभ

काल 10:39 - 12:17 अशुभ

शुभ 12:17 - 13:55 शुभ

रोग 13:55 - 15:33 अशुभ

उद्वेग 15:33 - 17:11 अशुभ

चर 17:11 - 18:49 शुभ


🚩चोघडिया, रात

रोग 18:49 - 20:11 अशुभ

काल 20:11 - 21:33 अशुभ

लाभ 21:33 - 22:55 शुभ

उद्वेग 22:55 - 24:17* अशुभ

शुभ 24:17* - 25:39* शुभ

अमृत 25:39* - 27:01* शुभ

चर 27:01* - 28:22* शुभ

रोग 28:22* - 29:44* अशुभ


💮होरा, दिन

शुक्र 05:45 - 06:51

बुध 06:51 - 07:56

चन्द्र 07:56 - 09:01

शनि 09:01 - 10:06

बृहस्पति 10:06 - 11:12

मंगल 11:12 - 12:17

सूर्य 12:17 - 13:22

शुक्र 13:22 - 14:28

बुध 14:28 - 15:33

चन्द्र 15:33 - 16:38

शनि 16:38 - 17:44

बृहस्पति 17:44 - 18:49


🚩होरा, रात

मंगल 18:49 - 19:44

सूर्य 19:44 - 20:38

शुक्र 20:38 - 21:33

बुध 21:33 - 22:27

चन्द्र 22:27 - 23:22

शनि 23:22 - 24:17

बृहस्पति 24:17* - 25:11

मंगल 25:11* - 26:06

सूर्य 26:06* - 27:01

शुक्र 27:01* - 27:55

बुध 27:55* - 28:50

चन्द्र 28:50* - 29:44


🚩 उदयलग्न प्रवेशकाल  🚩 

  

मेष     > 04:20  से  05:58     तक

वृषभ   > 05:58  से  07:58    तक

मिथुन  > 07:58  से   10:16   तक

कर्क    > 10:16  से  12: 46   तक

सिंह    >  12:46  से  15:50    तक

कन्या  >  15:50  से  17:06    तक

तुला   >  17:06   से  18:56    तक

वृश्चिक > 18:56   से  21:20    तक

धनु     > 21:20    से  23:20    तक

मकर   > 23:20   से  01:26    तक

कुम्भ   > 01:26    से  02:48   तक

मीन    > 02:48    से  04:16    तक


🚩विभिन्न शहरों का रेखांतर (समय)संस्कार


       (लगभग-वास्तविक समय के समीप) 

दिल्ली +10मिनट--------- जोधपुर -6 मिनट

जयपुर +5 मिनट------ अहमदाबाद-8 मिनट

कोटा   +5 मिनट------------ मुंबई-7 मिनट

लखनऊ +25 मिनट--------बीकानेर-5 मिनट

कोलकाता +54-----जैसलमेर -15 मिनट


नोट-- दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है। 

प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है। 

चर में चक्र चलाइये , उद्वेगे थलगार ।

शुभ में स्त्री श्रृंगार करे,लाभ में करो व्यापार ॥

रोग में रोगी स्नान करे ,काल करो भण्डार ।

अमृत में काम सभी करो , सहाय करो कर्तार ॥

अर्थात- चर में वाहन,मशीन आदि कार्य करें ।

उद्वेग में भूमि सम्बंधित एवं स्थायी कार्य करें ।

शुभ में स्त्री श्रृंगार ,सगाई व चूड़ा पहनना आदि कार्य करें ।

लाभ में व्यापार करें ।

रोग में जब रोगी रोग मुक्त हो जाय तो स्नान करें ।

काल में धन संग्रह करने पर धन वृद्धि होती है ।

अमृत में सभी शुभ कार्य करें ।


💮दिशा शूल ज्ञान-------------पश्चिम

परिहार-: आवश्यकतानुसार यदि यात्रा करनी हो तो  घी अथवा काजू खाके यात्रा कर सकते है l

इस मंत्र का उच्चारण करें-:

शीघ्र गौतम गच्छत्वं ग्रामेषु नगरेषु च l

भोजनं वसनं यानं मार्गं मे परिकल्पय: ll


🚩  अग्नि वास ज्ञान  -:

यात्रा विवाह व्रत गोचरेषु,

चोलोपनिताद्यखिलव्रतेषु ।

दुर्गाविधानेषु सुत प्रसूतौ,

नैवाग्नि चक्रं परिचिन्तनियं ।। महारुद्र व्रतेSमायां ग्रसतेन्द्वर्कास्त राहुणाम्

नित्यनैमित्यके कार्ये अग्निचक्रं न दर्शायेत् ।।


 15 + 2 + 6 + 1 = 24 ÷ 4 = 0 शेष

 मृत्यु लोक पर अग्नि वास हवन के लिए शुभ कारक है l


🚩💮 ग्रह मुख आहुति ज्ञान 💮🚩


सूर्य नक्षत्र से अगले 3 नक्षत्र गणना के आधार पर क्रमानुसार सूर्य , बुध , शुक्र , शनि , चन्द्र , मंगल , गुरु , राहु केतु  आहुति जानें । शुभ ग्रह की आहुति हवनादि कृत्य शुभपद होता है


 मंगल ग्रह मुखहुति


💮    शिव वास एवं फल -:


   17 + 17 + 5 = 39 ÷ 7 =  4 शेष


सभायां = संताप कारक


🚩भद्रा वास एवं फल -:


स्वर्गे भद्रा धनं धान्यं ,पाताले च धनागम:।

मृत्युलोके यदा भद्रा सर्वकार्य विनाशिनी।।


💮🚩    विशेष जानकारी   🚩💮


 सर्वार्थ सिद्धि योग 27:39 तक 


वीर कुंवर सिंह बलिदान दिवस


💮🚩💮   शुभ विचार   💮🚩💮


एकाक्षरप्रदातारं यो गुरुं नाऽभिवन्दते ।

श्वानयोनिशतं भुक्त्वा चांडालेष्वभिजायते ।।

।। चा o नी o।।


   जिस व्यक्ति ने आपको अध्यात्मिक महत्ता का एक अक्षर भी पढाया उसकी पूजा करनी चाहिए. जो ऐसे गुरु का सम्मान नहीं करता वह सौ बार कुत्ते का जन्म लेता है. और आखिर चंडाल बनता है. चांडाल वह है जो कुत्ता खाता है.


🚩💮🚩  सुभाषितानि  🚩💮🚩


गीता -:    कर्मसन्यास योग अo-05


बाह्यस्पर्शेष्वसक्तात्मा विन्दत्यात्मनि यत्सुखम्‌ ।,

स ब्रह्मयोगयुक्तात्मा सुखमक्षयमश्नुते ॥,


बाहर के विषयों में आसक्तिरहित अन्तःकरण वाला साधक आत्मा में स्थित जो ध्यानजनित सात्विक आनंद है, उसको प्राप्त होता है, तदनन्तर वह सच्चिदानन्दघन परब्रह्म परमात्मा के ध्यानरूप योग में अभिन्न भाव से स्थित पुरुष अक्षय आनन्द का अनुभव करता है॥,21॥,


💮🚩   दैनिक राशिफल   🚩💮


देशे ग्रामे गृहे युद्धे सेवायां व्यवहारके।

नामराशेः प्रधानत्वं जन्मराशिं न चिन्तयेत्।।

विवाहे सर्वमाङ्गल्ये यात्रायां ग्रहगोचरे।

जन्मराशेः प्रधानत्वं नामराशिं न चिन्तयेत ।।


🐏मेष

मानसिक शांति के लिए किए गए प्रयास सफल रहेंगे। कोर्ट-कचहरी के कार्य मनोनुकूल रहेंगे। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। नौकरी में सहकर्मी साथ देंगे। प्रसन्नता रहेगी। किसी धार्मिक यात्रा की योजना बनेगी। पूजा-पाठ में मन लगेगा।


🐂वृष

वाहन व मशीनरी इत्यादि के प्रयोग में लापरवाही न करें। वाणी में हल्के शब्दों के प्रयोग से बचें। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। दूसरों के कार्य में हस्तक्षेप न करें। अपेक्षित कार्यों में विलंब होगा। चिंता तथा तनाव रहेंगे। व्यापार ठीक चलेगा।


👫मिथुन

कार्यक्षेत्र के लिए नई योजना बनेगी। कार्यप्रणाली में सुधार होगा। बिगड़े काम बन सकते हैं। समाजसेवा करने का मन बनेगा। घर-बाहर पूछ-परख रहेगी। धन प्राप्ति सुगम होगी। व्यस्तता रहेगी। आराम का समय नहीं मिलेगा। थकान रहेगी।


🦀कर्क

व्यावसायिक यात्रा मनोनुकूल रहेगी। किसी प्रभावशाली व्यक्ति का सहयोग व मार्गदर्शन प्राप्त होगा। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। व्यापार-व्यवसाय अच्‍छा चलेगा। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी। बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे।


🐅सिंह

समाजसेवा करने की प्रेरणा प्राप्त होगी। मान-सम्मान मिलेगा। खोई हुई वस्तु मिलने के योग हैं। व्यापार-व्यवसाय अच्‍छा चलेगा। नौकरी में उच्चाधिकारी की प्रसन्नता प्राप्त होगी। शत्रु सक्रिय रहेंगे। जोखिम व जमानत के कार्य बिलकुल न करें।


🙍‍♀️कन्या

शुभ समाचार प्राप्त होंगे। आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। कारोबार अच्‍छा चलेगा। नौकरी में सहकर्मी साथ देंगे। चिंता तथा तनाव रहेंगे। प्रतिद्वंद्विता में वृद्धि होगी। किसी आनंदोत्सव में भाग ले सकते हैं। भूले-बिसरे साथियों से मुलाकात होगी।


⚖️तुला

किसी तरह से बड़ा लाभ होने की संभावना है। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। बेरोजगारी दूर करने के प्रयास सफल रहेंगे। किसी तरह के विवाद में विजय प्राप्त होगी। स्वास्थ्य अच्‍छा रहेगा। कारोबार में वृद्धि होगी। नौकरी में नया कार्य मिल सकता है।


🦂वृश्चिक

कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। थकान व कमजोरी रह सकती है। अप्रत्याशित खर्च सामने आएंगे। कर्ज लेना पड़ सकता है। दूसरों से अधिक अपेक्षा न करें। बेवजह चिड़चिड़ापन रहेगा। वाणी पर नियंत्रण रखें। कार्य में मन नहीं लगेगा।


🏹धनु

भावना में बहकर महत्वपूर्ण निर्णय न लें। नौकरी में कार्यभार रहेगा। लाभ होगा। स्वास्थ्य के संबंध में लापरवाही न करें। स्वास्थ्‍य पर व्यय होगा। दु:खद समाचार मिल सकता है। क्रोध व उत्तेजना पर नियंत्रण रखें। कुसंगति से हानि होगी।


🐊मकर

मनपसंद व्यंजनों का आनंद प्राप्त होगा। विद्यार्थी वर्ग अपने कार्य उत्साह व लगन से कर पाएगा। किसी आनंदोत्सव में भाग लेने का अवसर प्राप्त हो सकता है। धन प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे। व्यापार-व्यवसाय अच्‍छा चलेगा। प्रमाद न करें।


🍯कुंभ

घर, दुकान, फैक्टरी व शोरूम इत्यादि के खरीद-फरोख्त की योजना बनेगी। कारोबार में बड़ा लाभ हो सकता है। रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे। आय के नए स्रोत प्राप्त हो सकते हैं। रुके काम बनेंगे। घर-बाहर उत्साह व प्रसन्नता से काम कर पाएंगे।


🐟मीन

प्रसन्नता का वातावरण निर्मित होगा। स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा। वाणी पर नियंत्रण रखें। जीवनसाथी से सहयोग प्राप्त होगा। कानूनी अड़चन दूर होकर स्थिति अनुकूल बनेगी। व्यापार-व्यवसाय अच्‍छा चलेगा। निवेश शुभ रहेगा। नौकरी में मातहत साथ देंगे।


🚩आपका दिन मंगलमय हो

Author Name

NEWSBIN24

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.