April 2025

1 मई से बदल जाएंगे LPG से लेकर बैंकिंग-रेलवे से जुड़े ये 5 बड़े नियम, आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर
1 मई से बदल जाएंगे LPG से लेकर बैंकिंग-रेलवे से जुड़े ये 5 बड़े नियम, आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर

 1 मई से लागू हो रहे ये नियम आम लोगों की वित्तीय स्थिति और रोजमर्रा की जिंदगी पर खास असर डाल सकते हैं. बेहतर होगा कि आप इन बदलावों से पहले अपने बजट और प्लानिंग पर ध्यान दें.

नई दिल्ली:

Rule Change 2025: मई का महीना शुरू होने वाला है.हर महीने की पहली तारीख आमतौर पर कई बड़े बदलाव लेकर आती है, और इस बार 1 मई 2025 को भी कुछ अहम नियमों में बदलाव देखने को मिलेंगे. ये नए नियम खास तौर पर आपकी जेब और रोजमर्रा की जिंदगी पर सीधा असर डाल सकते हैं. 1 मई को एलपीजी सिलेंडर की कीमतों से लेकर  रेलवे टिकट की बुकिंग से जुड़े नए नियम लागू हो रहे हैं.

ऐसे में आपको बताते हैं कि एक मई को क्या -क्या बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे और इसका आम आदमी पर क्या असर होगा...

गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव संभव

हमेशा की तरह मई की पहली तारीख को भी घरेलू और कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतें में बदलेंगी.अप्रैल में सब्सिडी और गैर सब्सिडी वाले सिलेंडर के दाम 50 रुपए में बढ़े थे.दिल्ली जैसी मेट्रो सिट़ीज में 14.2 किलो के सिलेंडर की कीमत 853 रुपए हो गए. वहीं उज्वला योजना के तहत आने वाले सिलेंडर के दाम 553 रुपए रहे.अगर इस महीने भी सिलेंडर के दाम बढ़ते हैं तो गैस पर खाना पकाना महंगा हो सकता है.  इससे  आपके घरेलू बजट पर सीधा असर पड़ सकता है

1 मई से एटीएम से पैसे निकालना होगा महंगा

अगर आप भी अक्सर ATM से पैसे निकालते हैं, तो यह जान लें कि 1 मई 2025 से ATM से फ्री लिमिट के बाद कैश निकालना महंगा होने वाला है.भारतीय रिजर्व बैंक (RBI)  के अनुसार, अब हर बार फ्री लिमिट खत्म होने के बाद पैसे निकालने पर आपकी जेब पर थोड़ा ज्यादा बोझ पड़ेगा. अब तक फ्री ट्रांजैक्शन लिमिट खत्म होने के बाद ATM से कैश निकालने पर 21 रुपये चार्ज लगता था. लेकिन 1 मई 2025 से हर अतिरिक्त ट्रांजैक्शन पर 23 रुपये देना होगा.

यानी अगर आपने फ्री लिमिट के बाद ATM से पैसे निकाले, तो हर बार 2 रुपये ज्यादा देने होंगे. जो लोग पैसे निकालने के लिए एटीएम का इस्तेमाल करते है तो उन लोगों की जेब पर इसका खासा फर्क पड़ने वाला है.

ट्रेन टिकट बुकिंग के नए नियम होंगे लागू

ट्रेन से यात्रा करने वालों के लिए भी बड़ा बदलाव आ रहा है.रेलवे भी टिकट बुकिंग की प्रक्रिया में एक मई से बड़े बदलाव करने जा रहा है.नए नियमों के अनुसार वेटिंग टिकट वाले यात्री स्लीपर और एसी कोच में सफर नहीं कर सकते.यानी अगर आपके पास ट्रेन की वेटिंग टिकट है तो आप केवल जनरल डिब्बे में ही सफर कर सकते हैं. इसके अलावा रेलवे ने एडवांस टिकट बुकिंग का समय भी 120 दिन से घटाकर 60 दिन करने का फैसला लिया है. रिपोर्ट्स के अनुसार , रेलवे किराए और रिफंड चार्ज बढ़ाने पर विचार कर रहा है.अगर ऐसा होता है तो ट्रेन में सफर करना महंगा हो सकता है.

FD इंटरेस्ट रेट में हो सकती है कटौती

हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक नें लगातार दो बार रेपो रेट घटाया है. RBI द्वारा लगातार रेपो रेट में कटौती के बाद कई बैंको ने अपनी एफडी और सेविंग अकाउंट की ब्याज दरें घटानी शुरू कर दी हैं. कई सरकारी और निजी बैंक पहले ही नई दरें लागू कर चुके हैं. ऐसा माना जा रहा है कई बैंक अपने इंटरेस्ट रेट को घटा सकते हैं. इसका सीधा असर आपकी बचत और निवेश पर पड़ेगा.

मई में 12 दिन बंद रहेंगे बैंक

मई 2025 में देशभर में बैंकों की कुल 12 दिन छुट्टियां रहेंगी..इनमें बुद्ध पूर्णिमा और महाराणा प्रताप जयंती जैसे पर्व शामिल हैं, जो अलग-अलग राज्यों में मनाए जाएंगे. बता दें कि कि देश भर में बैंक हॉलिडे एक जैसे नहीं होते. हर राज्य में वहां के रीजनल और लोकल त्योहारों के हिसाब से छुट्टियां तय होती हैं. इसके अलावा महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को और हर रविवार को बैंक पूरे देश में बंद रहते हैं.अगर आपको किसी दिन बैंक से जुड़ा कोई काम है, तो बैंक जाने से पहले छुट्टियों की लिस्ट जरूर चेक कर लें.

राष्ट्र ने मनाई अमर शहीद ठाकुर जोधा सिंह अटैया जी की 168वी पुण्यतिथि

राष्ट्र ने मनाई अमर शहीद ठाकुर जोधा सिंह अटैया जी की 168वी पुण्यतिथि

जोधा सिंह अटैया फाउंडेशन के तत्वाधान में अमर शहीद ठाकुर जोधा सिंह अटैया जी की 168 वी पुण्यतिथि का कार्यक्रम दो चरणों में किया गया। 

प्रथम चरण पर कार्यक्रम उनकी जन्मस्थली रसूलपुर पधारा फतेहपुर में किया गया । कार्यक्रम का आयोजन ठाकुर जोधा सिंह कंपोजिट प्राथमिक विद्यालय रसूलपुर में रखा गया । जहां पर विद्यालय समिति, अध्यापक- अध्यापको एवं छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में हुआ । कार्यक्रम का शुभारंभ जोधा सिंह अटैया के वंशज चंद्रपाल सिंह उर्फ दद्दू बाबा जी के द्वारा किया गया दद्दू बाबा जी ने सर्वप्रथम ठाकुर जोधा सिंह अटैया जी के चित्र पर माल्यार्पण किया एवं पुष्प अर्पित किया  इसके उपरांत विद्यालय प्रबंध समिति एवं अध्यापक अध्यापिकाओं ने पुष्प अर्पित किया। 

जोधा सिंह अटैया फाउंडेशन के सचिव दिलीप पाण्डेय जी ने छात्र-छात्राओं के सम्मुख ठाकुर जोधा  सिंह अटैया जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहाकि ठाकुर जोधा सिंह अटैया जी ने अपना संपूर्ण जीवन राष्ट्र के लिए समर्पित कर दिया और अपने साथ-साथ उनके 51 साथियों ने भी अपना जीवन राष्ट्र को समर्पित किया। उनके जीवन से हमें प्रेरणा मिलती है कि जीवन में  राष्ट्र से बढ़कर कुछ भी नहीं है । शत शत नमन कार्यक्रम प्रातः 8:00 से 11:00 तक हुआ । 

द्वितीय चरण 

द्वितीय चरण का कार्यक्रम दोपहर 12 बजे से शहीद स्थल 52 इमली खजुआ फतेहपुर में रखा गया जहां पर अनेकों विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने रंगोली सजाई । रंगोली में उन्होंने आजादी से जुड़ी हुई घटनाओं को प्रदर्शित किया। छात्र-छात्राओं द्वारा देश भक्ति गीतों की भी प्रस्तुति की गई । 

कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम 52 इमली वृक्ष, जिस पर आज ही के दिन ठाकुर जोधा सिंह अटैया जी एवं 51 साथियों को फांसी पर लटकाया गया था पर जोधा सिंह अटैया जी के वंशज व संस्था अध्यक्ष  चंद्रपाल सिंह उर्फ दद्दू बाबा, संस्था के सचिव दिलीप पाण्डेय जी एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय सिंह जी द्वारा पुष्प अर्पित करके किया गया। 52 शहीदों को शत शत नमन किया गया । तत्पश्चात परिसर में लगी हुई अमर शहीद जोधा सिंह अटैया जी की की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया । माल्यार्पण करते ही छात्र-छात्राओं द्वारा ठाकुर जोधा सिंह अटैया अमर रहे के नारे लगने लगे। ऐसा लगने लगा जैसे आजादी आज ही हमको मिली हो । सैकड़ों छात्र-छात्राओं, अध्यापक - अध्यापको एवं क्षेत्र के वरिष्ठजनों की जयकार से शहीद स्थल शहीदोंत्सव में परिवर्तित हो गया। कार्यक्रम के अंतिम पड़ाव में समाज में उत्कृष्ट योगदान के लिए लोगों को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। सभी का एक ही कहना था कि सरकार इस स्थल को मिनी जलियांवाला बाग के रूप में स्थापित करें।

कार्यक्रम की कुछ झलकियॉ




                    





                                        

आज का पांचांग दिन बुधवार दिनांक 30/04/2025


                  🌞सुप्रभातम🌞 

      ⚜️««« *आज का पंचांग* »»»⚜️

       दिनांक:- 30/04/2025, बुधवर



कलियुगाब्द........................5127

विक्रम संवत्.......................2082

शक संवत्...........................1947

रवि................................उत्तरायण

मास..................................बैशाख

पक्ष....................................शुक्ल

तिथी.................................तृतीया

दोप 02.17 पर्यंत पश्चात चतुर्थी

सूर्योदय.......प्रातः 05.55.47 पर

सूर्यास्त........संध्या 06.53.10 पर

सूर्य राशि...............................मेष

चन्द्र राशि...........................वृषभ

गुरु राशि.............................वृषभ

नक्षत्र...............................रोहिणी

दोप 04.21 पर्यंत पश्चात मृगशीर्ष

योग...................................शोभन

दोप 12.03 पर्यंत पश्चात अतिगंड

करण..................................गरज

दोप 02.17 पर्यंत पश्चात वणिज

ऋतु......................(माधव) बसंत

दिन..................................बुधवार


💮 *आंग्ल मतानुसार* :-

30 अप्रैल सन 2025 ईस्वी ।


👁‍🗨 *राहुकाल* :-

दोपहर 12.03 से 01.41 तक ।


🌞 *उदय लग्न मुहूर्त :-*

*मेष*

05:06:37 06:47:26

*वृषभ*

06:47:26 08:46:03

*मिथुन*

08:46:03 10:59:46

*कर्क*

10:59:46 13:15:56

*सिंह*

13:15:56 15:27:44

*कन्या*

15:27:44 17:38:24

*तुला*

17:38:24 19:53:02

*वृश्चिक*

19:53:02 22:09:12

*धनु*

22:09:12 24:14:48

*मकर*

24:14:48 26:01:54

*कुम्भ*

26:01:54 27:35:26

*मीन*

27:35:26 29:06:37


🚦 *दिशाशूल* :-

उत्तरदिशा - यदि आवश्यक हो तो तिल का सेवन कर यात्रा प्रारंभ करें ।


☸ शुभ अंक........................3

🔯 शुभ रंग..........................हरा


💮 *चौघडिया :-*

प्रात: 07.09 से 08.47 तक अमृत

प्रात: 10.25 से 12.02 तक शुभ

दोप 03.18 से 04.55 तक चंचल

सायं 04.55 से 06.33 तक लाभ

रात्रि 07.55 से 09.18 तक शुभ ।


💮 *आज का मंत्र* :-

।। ॐ प्रमथनाथाय नम: ।।


 *संस्कृत सुभाषितानि :-*

*श्रीमद्भगवतगीता (दशमोऽध्यायः - विभूतियोग:) -*

न वेदयज्ञाध्ययनैर्न दानै- र्न च क्रियाभिर्न तपोभिरुग्रैः ।

एवंरूपः शक्य अहं नृलोके द्रष्टुं त्वदन्येन कुरुप्रवीर ॥११- ४८॥

अर्थात :

हे अर्जुन! मनुष्य लोक में इस प्रकार विश्व रूप वाला मैं न वेद और यज्ञों के अध्ययन से, न दान से, न क्रियाओं से और न उग्र तपों से ही तेरे अतिरिक्त दूसरे द्वारा देखा जा सकता हूँ।48॥ 


🍃 *आरोग्यं :*-

-विषाक्त भोजन (फूड प्वाइजनिंग) के लिए घरेलू उपचार -*


*3. नींबू -*

नींबू में एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटीवायरल, और जीवाणुरोधी गुण आपको बहुत राहत दे सकते हैं। नींबू में एसिड बैक्टीरिया को मारने में मदद करता है जो खाद्य विषाक्तता या फूड प्वाइजनिंग का कारण बनता है। केवल एक चम्मच नींबू के रस में एक चुटकी चीनी जोड़ें और दिन में दो से तीन बार पीएं। आप अपने सिस्टम को साफ करने के लिए नींबू के रस के साथ गर्म पानी का सेवन कीजिए।


⚜ *आज का राशिफल :-*


🐏 *राशि फलादेश मेष :-*

*(चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ)*

धर्म-कर्म में रुचि रहेगी। कोर्ट व कचहरी के काम मनोनुकूल रहेंगे। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। कुबुद्धि हावी रहेगी। चिंता तथा तनाव रहेंगे। मित्रों से संबंध सुधरेंगे। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। विरोधी सक्रिय रहेंगे। स्वास्थ्य का पाया कमजोर रह सकता है।


🐂 *राशि फलादेश वृष :-*

*(ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)*

वाहन व मशीनरी के प्रयोग में सावधानी रखें। पुराना रोग परेशानी का कारण रह सकता है। दूसरों के कार्य में दखल न दें। बड़ों की सलाह मानें। लाभ होगा। अपेक्षित कार्यों में विलंब होगा। मानसिक बेचैनी रहेगी। व्यवसाय ठीक चलेगा। आय में निश्चितता रहेगी। धैर्य रखें।


👫 *राशि फलादेश मिथुन :-*

*(का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह)*

प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी। परिवार के किसी सदस्य के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी। बेवजह कहासुनी हो सकती है। कानूनी अड़चन दूर होगी। व्यापार में वृद्धि होगी। नौकरी में सहकर्मियों का साथ मिलेगा। निवेश शुभ रहेगा। प्रसन्नता रहेगी। लेन-देन में जल्दबाजी न करें।


🦀*राशि फलादेश कर्क :-*

*(ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)*

किसी अपने के व्यवहार से स्वाभिमान को ठेस पहुंच सकती है। शारीरिक कष्ट संभव है। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। शत्रु पस्त होंगे। वाणी पर नियंत्रण रखें। स्थायी संपत्ति के कार्य बड़ा लाभ दे सकते हैं। आर्थिक उन्नति के प्रयास सफल होंगे। निवेश शुभ रहेगा। व्यापार में वृद्धि होगी।


🦁 *राशि फलादेश सिंह :-*

*(मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)*

घर के सदस्यों के स्वास्थ्य व अध्ययन संबंधी चिंता रहेगी। विद्यार्थी वर्ग सफलता हासिल करेगा। किसी आनंदोत्सव में भाग लेने का मौका मिलेगा। यात्रा मनोरंजक रहेगी। दुष्टजनों से दूरी बनाए रखें। निवेश शुभ रहेगा। व्यापार में वृद्धि होगी। नौकरी में उच्चाधिकारी सहयोग करेंगे।


🏻 *राशि फलादेश कन्या :-*

*(ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)*

शत्रु हानि पहुंचा सकते हैं। दु:खद समाचार मिल सकता है। व्यर्थ भागदौड़ रहेगी। लाभ के अवसर हाथ से निकलेंगे। बेवजह कहासुनी हो सकती है। पुराना रोग उभर सकता है। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। व्यापार ठीक चलेगा। आय में निश्चितता रहेगी। प्रयास अधिक करना पड़ेंगे। धैर्य रखें।


⚖ *राशि फलादेश तुला :-*

*(रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)*

शत्रु पस्त होंगे। सुख के साधन जुटेंगे। सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। पराक्रम बढ़ेगा। लंब समय से रुके कार्य सहज रूप से पूर्ण होंगे। कार्य की प्रशंसा होगी। शेयर मार्केट में सफलता मिलेगी। व्यापार-व्यवसाय में वृद्धि होगी। नौकरी में अधिकारी प्रसन्न रहेंगे। घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी। शुभ समय।


🦂 *राशि फलादेश वृश्चिक :-*

*(ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे)*

घर में अतिथियों का आगमन होगा। व्यय होगा। दूर से शुभ समाचार प्राप्त होंगे। जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे। आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। व्यापार-व्यवसाय ठीक चलेगा। आय बनी रहेगी। अज्ञात भय रहेगा। प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी। घर-बाहर प्रसन्नता का माहौल रहेगा।


🏹 *राशि फलादेश धनु :-*

*(ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे)*

आंखों का ख्याल रखें। अज्ञात भय सताएगा। वाणी पर नियंत्रण रखें। कानूनी अड़चन आ सकती है। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। अप्रत्याशित लाभ हो सकता है। लॉटरी व सट्टे से दूर रहें। बेरोजगारी दूर करने के प्रयास सफल रहेंगे। नौकरी में प्रमोशन प्राप्त हो सकता है। पार्टनरों का सहयोग मिलेगा। प्रसन्नता रहेगी।


🐊 *राशि फलादेश मकर :-*

*(भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी)*

स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा। किसी अप‍रिचित पर अतिविश्वास न करें। विवाद से क्लेश होगा। दूसरों के उकसाने में न आएं। अप्रत्याशित खर्च सामने आएंगे। चिंता तथा तनाव रहेंगे। व्यवसाय की गति धीमी रहेगी। आय में निश्चितता रहेगी। कोई बड़ी समस्या आ सकती है। धैर्य रखें।


🏺 *राशि फलादेश कुंभ :-*

*(गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)*

शारीरिक कष्ट संभव है तथा तनाव रहेंगे। सुख के साधन प्राप्त होंगे। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। लंबे समय से रुके कार्यों में गति आएगी। व्यवसाय ठीक चलेगा। मित्रों का सहयोग मिलेगा। प्रसन्नता रहेगी।


🐟 *राशि फलादेश मीन :-*

*(दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)*

चोट व रोग से परेशानी संभव है। आराम तथा मनोरंजन के साधन उपलब्ध होंगे। यश बढ़ेगा। व्यापार वृद्धि होगी। नई योजना बनेगी जिसका तत्काल लाभ नहीं मिलेगा। कार्यप्रणाली में सुधार होगा। विरोधी सक्रिय रहेंगे। नौकरी में उच्चाधिकारी प्रसन्न रहेंगे। प्रमाद न करें।


☯ *आज का दिन सभी के लिए मंगलमय हो ।*


।। 🐚 *शुभम भवतु* 🐚 ।।


🇮🇳🇮🇳 *भारत माता की जय* 🚩🚩 





🇮🇳🇮🇳 🇮🇳🇮🇳 🇮🇳🇮🇳 🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳 🇮🇳🇮🇳






You Tube: 

1. Youtube:  ग्रह वाणी   
https://youtube.com/shorts/xqc6820XshI?si=3BPhBlfPj8-AJ3Bo

2. Youtube:  B I News
https://youtu.be/VwwU7GSmc8o?si=Y4y_DG_etYEolPQ0


PLEASE:- Like & Share 

                     
🚩🚩भारत माता की जय🚩🚩

शुगर के मरीज चावल खाएं तो कैसे ? डॉक्टर ने बताया इस तरह Rice खाने से नहीं बढ़ेगा शुगर लेवल
शुगर के मरीज चावल खाएं तो कैसे ? डॉक्टर ने बताया इस तरह Rice खाने से नहीं बढ़ेगा शुगर लेवल

आइए एक्सपर्ट से जानते हैं कि चावल को खाने से पहले किन बातों का ध्यान रखा जाए, जिससे ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल रह सके.

डायबिटीज एक ऐसी बीमारी है जिसमें ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल रखना बहुत जरूरी होता है. आपके कुछ भी खाने-पीने का सीधा असर शुगर लेवल पर पड़ता है, इसलिए डायबिटीज के मरीजों को खाने-पीने में काफी सावधानी बरतनी पड़ती है. खासकर जब बात चावल की आती है, तो अक्सर लोगों के मन में सवाल होता है कि क्या डायबिटिक के मरीज चावल खा सकते हैं? अगर हां, तो क्या इसके लिए कोई खास तरीका है? आइए एक्सपर्ट से जानते हैं इन सवालों का जवाब.

क्या कहते हैं एक्सपर्ट?

मामले को लेकर होम्योपैथ में अपनी एक अलग पहचान बना चुके डाक्टर देवस्य शुक्ला ने बताया कि 'डायबिटीज में सीधे चावल खाने से बचना चाहिए. इससे अलग डायबिटीज पेशेंट्स हमेशा चावल में घी डालकर खाएं. इससे ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल रखने में मदद मिलती है.'

चावल में घी डालने से क्या होता है?

इस सवाल का जवाब देते हुए डॉ. बताते हैं, घी एक नहीं, बल्कि तीन तरीके से ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल रखने में मदद करता है. 

नंबर 1- चावल का ग्लाइसेमिक इंडेक्स (GI) ज्यादा होने के कारण, इसे खाने से ब्लड शुगर लेवल तेजी से बढ़ सकता है. हालांकि, अगर चावल में थोड़ी मात्रा में घी मिला दिया जाए, तो इससे ग्लाइसेमिक इंडेक्स कम हो सकता है, जिससे शुगर लेवल कंट्रोल में रहता है. 

नंबर 2- चावल में घी मिलाने से पाचन क्रिया बेहतर हो सकती है,  जिससे ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में मदद मिल सकती है. 

नंबर 3-  घी में हेल्दी ओमेगा-3 फैट होता है, जो आपको लंबे समय तक पेट भरे होने का एहसास दिलाता है. आसान भाषा में कहें, तो ये फैटी एसिड शरीर को संकेत देते हैं कि अब और भोजन की जरूरत नहीं है. यानी आपको बार-बार कुछ खाने की इच्छा नहीं होती है, जिससे भी आपका ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल रहता है.

डाक्टर के मुताबिक, इस तरह एक आसान तरीके को अपनाकर डायबिटीज के मरीज शुगर को कंट्रोल रखते हुए चावल खा सकते हैं.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. B.I.News (www.newsbn24.com) इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

 पाकिस्‍तान पर होगा बड़ा वार! PM मोदी लेंगे CCS की अहम् बैठक 

पाकिस्‍तान पर होगा बड़ा वार! PM मोदी लेंगे CCS की अहम् बैठक
पहलगाम आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है. पाकिस्तान की तरफ से लगातार विवादस्पद बयान दिए जा रहे हैं.

नई दिल्ली:

पहलगाम हमले के बाद पूरे देश में आक्रोश है. बुधवार सुबह 11 बजे सुरक्षा मामलों की समिति CCS की बैठक होगी. 
पीएम की अध्यक्षता में यह बैठक होगी. पहलगाम हमले के बाद दूसरी बार सीसीएस की बैठक होगी. सुरक्षा तैयारियों को लेकर इस बैठक में चर्चा होगी. सीसीएस की बैठक के बाद पीएम की अध्यक्षता में CCPA ( Cabinet Committee on Political Affairs) की भी अहम बैठक होगी. 

CCPA में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, जीतनराम मांझी, सर्वानंद सोनेवाल, राजमोहन नायडु समेत अन्य वरिष्ठ मंत्री सदस्य हैं.  

बताते चलें कि भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान पर कई कूटनीतिक स्ट्राइक किए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट ऑन सिक्योरिटी (CCS) ने पांच बड़े फैसले लिए थे और पाकिस्तान की हेकड़ी निकाल दी थी. भारत के इन 5 फैसलों से पाकिस्तान के सुधरने की तो गुंजाइश नहीं है, लेकिन उसका बहुत कुछ बिगड़ना जरूर तय है. यही कारण है कि आनन-फानन में पाकिस्तान ने गुरुवार को अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बैठक बुलाई थी. 

  • भारत ने पाकिस्तान से सिंधु समझौता स्थगित कर दिया. 
  • एक मई से अटारी बॉर्डर बंद करने का ऐलान किया गया है.
  • 48 घंटे में पाकिस्तान नागरिकों को भारत छोड़ने का आदेश किया गया है.
  • सेना को हाई अलर्ट पर रहने को कहा गया है.
  • पाक राजनायिकों को भारत छोड़ने का आदेश दिया गया है. 


                            आज का पञ्चांग,दिन,मंगलवार दिनांक 29/04/2025




               *|| 🕉️ ||*
         *🌞सुप्रभातम🌞*
         *आज का पञ्चांग*

*दिनांक:- 29/04/2025, मंगलवार*

कलियुगाब्द........................5127
विक्रम संवत्.......................2082
शक संवत्...........................1947
रवि................................उत्तरायण
मास..................................बैशाख
पक्ष.....................................शुक्ल
तिथी................................द्वितीया
संध्या 05.35 पर्यंत पश्चात तृतीया
सूर्योदय.......प्रातः 05.55.57 पर
सूर्यास्त........संध्या 06.53.05 पर
सूर्य राशि..............................मेष
चन्द्र राशि...........................वृषभ
गुरु राशि............................वृषभ
नक्षत्र..............................कृत्तिका
संध्या 06.49 पर्यंत पश्चात रोहिणी
योग................................सौभाग्य
दोप 03.55  पर्यंत पश्चात शोभन
करण................................बालव
प्रातः 07.20 पर्यंत पश्चात कौलव
ऋतु......................(माधव) बसंत
दिन...............................मंगलवार

🇬🇧 *आंग्ल मतानुसार :-*
29 अप्रैल सन 2025 ईस्वी ।

⚜️  *अभिजीत मुहूर्त :-*
दोप 11.37 से 12.29 तक ।

👁‍🗨 *राहुकाल :-*
दोप 03.18 से 04.56 तक ।

🌞 *उदय लग्न मुहूर्त :-*
*मेष*
05:10:29 06:51:22
*वृषभ*
06:51:22 08:50:00
*मिथुन*
08:50:00 11:03:42
*कर्क*
11:03:42 13:19:52
*सिंह*
13:19:52 15:31:41
*कन्या*
15:31:41 17:42:20
*तुला*
17:42:20 19:56:58
*वृश्चिक*
19:56:58 22:13:08
*धनु*
22:13:08 24:18:44
*मकर*
24:18:44 26:05:51
*कुम्भ*
26:05:51 27:39:23
*मीन*
27:39:23 29:10:29

🚦 *दिशाशूल* :-
उत्तरदिशा - यदि आवश्यक हो तो गुड़ का सेवन कर यात्रा प्रारंभ करें ।

☸ शुभ अंक....................1
🔯 शुभ रंग....................लाल

✡ *चौघडिया* :-
प्रात: 08.47 से 10.25 तक चंचल
प्रात: 10.25 से 12.02 तक लाभ
दोप. 12.02 से 01.40 तक अमृत
दोप. 03.18 से 04.55 तक शुभ
रात्रि 07.55 से 09.17 तक लाभ । 

📿 *आज का मंत्र* :-
॥ ॐ महावीराय नमः॥

📢 *संस्कृत सुभाषितानि :-*
*श्रीमद्भगवतगीता (एकादशोऽध्यायः - विश्वरूपदर्शनयोग:) -*
श्रीभगवानुवाच -
मया प्रसन्नेन तवार्जुनेदं रूपं परं दर्शितमात्मयोगात् ।
तेजोमयं विश्वमनन्तमाद्यं यन्मे त्वदन्येन न दृष्टपूर्वम् ॥११- ४७॥
अर्थात :
श्री भगवान बोले- हे अर्जुन! अनुग्रहपूर्वक मैंने अपनी योगशक्ति के प्रभाव से यह मेरे परम तेजोमय, सबका आदि और सीमारहित विराट् रूप तुझको दिखाया है, जिसे तेरे अतिरिक्त दूसरे किसी ने पहले नहीं देखा था॥47॥ 

🍃 *आरोग्यं :*-
-विषाक्त भोजन (फूड प्वाइजनिंग) के लिए घरेलू उपचार -*

*2. सेब का सिरका -*
विषाक्त भोजन की समस्या से ग्रसित है तो आप सेब के सिरके का इस्तेमाल कर सकते हैं। सेब के सिरके में चयापचय के तरीके के कारण क्षारीय प्रभाव होता है। इस प्रकार, यह विभिन्न खाद्य विषाक्तता के लक्षणों को कम कर सकता है। यह गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल अस्तर को शांत कर सकता है और बैक्टीरिया को मार सकता है, जिससे आपको तत्काल राहत मिलती है। इसके लिए आप गर्म पानी के कप में सेब की सिरके की की दो चम्मच मिलाएं और खाना खाने से पहले इसे पीएं। वैकल्पिक रूप से, आप दो से तीन चम्मच सेब का सिरका पी सकते हैं। 

⚜ *आज का राशिफल :-*

🐏 *राशि फलादेश मेष :-*
(चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ)
स्वास्थ्य कमजोर रहेगा। वाणी में हल्के शब्दों के प्रयोग से बचें। वाहन, मशीनरी व अग्नि आदि के प्रयोग में विशेषकर स्त्रियां सावधानी रखें। कार्यों की गति धीमी रहेगी। बु‍द्धि का प्रयोग करें। प्रयास अधिक करना पड़ेंगे। निराशा हावी रहेगी। आय में निश्चितता रहेगी। व्यापार ठीक चलेगा। लाभ होगा।

🐂 *राशि फलादेश वृष :-*
(ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
आशंका-कुशंका के चलते कार्य की गति धीमी रह सकती है। घर-परिवार के किसी सदस्य के स्वास्थ्‍य की चिंता रहेगी। वैवाहिक प्रस्ताव प्राप्त हो सकता है। कारोबार में वृद्धि के योग हैं। सभी ओर से सफलता प्राप्त होगी। दुष्टजन हानि पहुंचा सकते हैं। लाभ होगा।

👫 *राशि फलादेश मिथुन :-*
(का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह)
जीवनसाथी से कहासुनी हो सकती है। संपत्ति के बड़े सौदे बड़ा लाभ दे सकते हैं। बेरोजगारी दूर होगी। करियर बनाने के अवसर प्राप्त होंगे। नौकरी में प्रशंसा प्राप्त होगी। पारिवारिक सहयोग से कार्य में आसानी होगी। दूसरों के कार्य में दखल न दें। प्रमाद से बचें।

🦀 *राशि फलादेश कर्क :-*
(ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
बौद्धिक कार्य सफल रहेंगे। लाभ के असवर हाथ आएंगे। यात्रा में सावधानी रखें। किसी पारिवारिक आनंदोत्सव में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा। स्वादिष्ट भोजन का आनंद प्राप्त होगा। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। शत्रु पस्त होंगे। विवाद न करें। बेचैनी रहेगी।

🦁 *राशि फलादेश सिंह :-*
(मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
कोई बुरी खबर प्राप्त हो सकती है। पारिवारिक चिंताएं रहेंगी। मेहनत अधिक तथा लाभ कम होगा। दूसरों से अपेक्षा न करें। व्यवसाय ठीक चलेगा। मातहतों का सहयोग नहीं मिलेगा। कुसंगति से बचें, हानि होगी। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। आय में निश्चितता रहेगी। प्रमाद न करें।

💁‍♀️  *राशि फलादेश कन्या :-*
(ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
मित्रों की सहायता कर पाएंगे। मेहनत का फल मिलेगा। मान-सम्मान मिलेगा। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। नौकरी में उच्चाधिकारी की प्रसन्नता रहेगी। नया उपक्रम प्रारंभ करने की योजना बनेगी। व्यापार मनोनुकूल लाभ देगा। समय अनुकूल है। प्रसन्नता रहेगी।

⚖ *राशि फलादेश तुला :-*
(रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
दूर से अच्‍छी खबर प्राप्त हो सकती है। आत्मविश्वास बढ़ेगा। कोई बड़ा काम करने की योजना बनेगी। पराक्रम व प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। घर में अतिथियों पर व्यय होगा। किसी मांगलिक कार्य का आयोजन हो सकता है। व्यवसाय ठीक चलेगा। शत्रु शांत रहेंगे। प्रसन्नता रहेगी।

🦂 *राशि फलादेश वृश्चिक :-*
(तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
प्रेम-प्रसंग में जल्दबाजी न करें। शारीरिक कष्ट से कार्य में रुकावट होगी। अप्रत्याशित लाभ हो सकता है। यात्रा मनोरंजक रहेगी। नौकरी में अनुकूलता रहेगी। लाभ में वृद्धि होगी। निवेश में जल्दबाजी न करें। पार्टनरों का सहयोग मिलेगा। जरूरी वस्तु गुम हो सकती है।

🏹 *राशि फलादेश धनु :-*
(ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे)
अप्रत्याशित खर्च सामने आएंगे। यात्रा में जल्दबाजी न करें। चिंता तथा तनाव बने रहेंगे। स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा। स्वास्थ्‍य पर बड़ा खर्च हो सकता है। विवाद को बढ़ावा न दें। आय में कमी रहेगी। व्यवसाय की गति धीमी रहेगी। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। बेचैनी रहेगी।

🏹 *राशि फलादेश मकर :-*
(भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी)
विवेक का प्रयोग लाभ में वृद्धि करेगा। कोई बड़ी बाधा से सामना हो सकता है। राजभय रहेगा। जल्दबाजी व विवाद करने से बचें। रुका हुआ धन मिल सकता है। व्यावसायिक यात्रा मनोनुकूल रहेगी। किसी अपने के व्यवहार से दु:ख होगा। नौकरी में उच्चाधिकारी का ध्यान खुद की तरफ खींच पाएंगे।

*राशि फलादेश कुंभ :-*
(गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
समाजसेवा में रुझान रहेगा। प्रतिष्ठा बढ़ेगी। नई आर्थिक नीति बनेगी। कार्यप्रणाली में सुधार होगा। पुरानी व्याधि से परेशानी हो सकती है। नौकरी में प्रभाव बढ़ेगा। व्यापार वृद्धि होगी। ऐश्वर्य पर व्यय होगा। भाइयों का सहयोग मिलेगा। समय अनुकूल है। लाभ लें। प्रमाद न करें।

🐠  *राशि फलादेश मीन :-*
राजकीय अवरोध दूर होंगे। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। धर्म-कर्म में मन लगेगा। व्यापार मनोनुकूल चलेगा। नौकरी में सहकर्मी साथ देंगे। निवेश शुभ रहेगा। प्रभावशाली व्यक्तियों से परिचय होगा। घर-बाहर पूछ-परख रहेगी। प्रसन्नता रहेगी। जल्दबाजी न करें।

☯ *आज मंगलवार है अपने नजदीक के मंदिर में संध्या 7 बजे सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ में अवश्य सम्मिलित होवें |*

।। 🐚  *शुभम भवतु* 🐚 ।।
 
🇮🇳🇮🇳 *भारत माता की जय* 🚩🚩, 








You Tube: 
1. Youtube:  ग्रह वाणी   
https://youtu.be/RwbixOslOhI

2. Youtube:  B I News
https://youtu.be/VwwU7GSmc8o?si=Y4y_DG_etYEolPQ0


PLEASE:-
भारत माता की जय


पाकिस्‍तान के लिए बन रहा फाइनल प्‍लान! 40 मिनट तक चली पीएम मोदी और रक्षा मंत्री की बैठक, NSA डोभाल भी थे मौजूद
पाकिस्‍तान के लिए बन रहा फाइनल प्‍लान! 40 मिनट तक चली पीएम मोदी और रक्षा मंत्री की बैठक, NSA डोभाल भी थे मौजूद

इससे पहले रविवार को राजनाथ सिंह ने चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान से मुलाकात की थी और पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में सैन्य तैयारियों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की थी.

नई दिल्ली:

पहलगाम अटैक के बाद कश्मीर सीमा पर पाकिस्तान की तरफ से लगातार उकसावे वाली फायरिंग के बीच दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बीच एक अहम बैठक हुई है. करीब 40 मिनट तक चली इस बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल भी मौजूद थे. बड़ी बात यह है कि पीएम मोदी से मिलने से पहले रक्षा मंत्री पिछले दो दिनों में सीडीएस और तीनों सेनाओं के प्रमुखों से मुलाकात कर चुके हैं. माना जा रहा है कि रक्षा मंत्री ने प्रधानमंत्री को जम्मू कश्मीर के सुरक्षा हालात से अवगत कराया है.

यह मुलाकात ऐसे समय में हुई, जब भारत 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले में शामिल लोगों को सजा देने के विकल्पों पर विचार कर रहा है. इन हमलों में 26 लोग मारे गए थे. भारत ने इस भयावह हमले की ‘सीमापार कड़ियों' का हवाला देते हुए कहा है कि हमलों में शामिल लोगों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी.

बता दें कि इससे पहले रविवार को राजनाथ सिंह ने चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान से मुलाकात की थी और पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में सैन्य तैयारियों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की थी. 

40 मिनट चली थी बैठक

22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में अलग-अलग राज्यों से घूमने गए 26 पर्यटक मारे गए थे. इसी के संबंध में सुरक्षा को लेकर दिल्ली के रक्षा मंत्री के आवास पर हुई बैठक लगभग 40 मिनट तक चली थी. 

जम्मू-कश्मीर में क्या है स्थिति 

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबल छिपे हुए आतंकियों को पकड़ने के लिए चप्पे-चप्पे की छानबीन कर रहे हैं और इसी क्रम में अबतक 10 आतंकियों के घरों को जमींदोज भी किया जा चुका है. वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान लगातार एलओसी पर युद्धविराम का उल्लंघन कर रहा है. हालांकि, भारतीय सेना की ओर से उसे इस तरह की गोलीबारी का कड़ा जवाब भी दिया जा रहा है. 



 


एक दिन में कितनी सिगरेट पी सकते हैं? आइए जानते हैं कुछ सलाहकारों की राय

आज के समय में स्मोकिंग बेहद आम हो गई है, कई लोगों की इसकी लत होती है तो कुछ लोग स्टाइल मारने के चक्कर में स्मोकिंग करने लगते हैं. आइए जानते हैं कि एक दिन में कितने सिगरेट पी सकते हैं. सलाहकारों का मानना है कि, इंसान सोेंचता है कि वो सिगरेट पी रहा है जब कि हकीकत ये है कि सिगरेट इंसान को पी रही होती है

Ek Din me Kitni Cigrate Pi Sakte Hai: आज के समय में स्मोकिंग बेहद आम हो गई है, कई लोगों की इसकी लत होती है तो कुछ लोग स्टाइल मारने के चक्कर में स्मोकिंग करने लगते हैं. आज के समय में ये आम बात हो गई है लेकिन इसके रिजल्ट गंभीर हो सकता है. क्यों कि सिगरेट पीने वालों को इसकी लत लग जाती है. कई लोग चाहकर भी अपनी इस लत को नहीं छोड़ पाते हैं. हालांकि ये जानते हुए भी की, वो उनकी सेहत को कैसे नुकसान पहुंचा रहा है. सिरगरेट का सेवन सांस और लंग्स से जुड़ी परेशानियों की वजह भी बनता है. वहीं कई लोग ऐसे होते हैं जो काफी ज्यादा स्मोकिंग करते हैं तो वहीं कुछ लोग दिन में 1 या 2 सिगरेट का सेवन करते हैं. वहीं कई लोग चैन स्मोकर या हैवी स्मोकिंग करते हैं. ऐसे में कई लोगों के मन में भी ये सवाल आता है कि एक दिन में कितनी सिगरेट का सेवन करना सेफ माना जाता है. 








एक दिन में कितनी सिगरेट पी सकते हैं?

एक परीक्षण के अनुसार हैवी स्मोकर्स में कैंसर के चांसेज ज्यादा पाए जाते हैं. विचारकों  ने कहा कि ये कोई बार्गेनिंग वाली चीज नहीं है कि आप दिन में एक या फिर दो पिएं या ज्यादा और कम कर लें. उन्होंने बताया कि स्मोकिंग करने वालों को कैंसर होने का रिस्क ज्यादा होता है. सिगरेट पीना ठीक नहीं है. चाहे वो एक सिगरेट पी जा रही हो या फिर दो पी जा रही हों या फिर उससे ज्यादा. इसके अनुसार ही सलाहकारों ने कहा हैवी स्मोकर्स में कैंसर होने का रिस्क उन लोगों से ज्यादा होता है जो कम स्मोकिंग करते हैं. कुल मिलाकर स्मोकिंग कम की जाए या ज्यादा की जाए ये सेहत को नुकसान ही पहुंचाती है. सलाहकारों ये तक कहा है कि, इंसान सोेंचता है कि वो सिगरेट पी रहा है जब कि हकीकत ये है कि सिगरेट इंसान को पी रही होती है

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. B.I.News (www.newsbin24.com) इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

 

डॉ समरदीप पांडेय ने अपने  क्लीनिक पर क्षेत्रीय जनता और भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री मोदी के "मन‌ की बात" सुनी .

डॉ समरदीप पांडेय ने अपने  क्लीनिक पर क्षेत्रीय जनता और भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री मोदी के "मन‌ की बात" सुनी . 

आज मन की बात सुनना देश वासियों के और भी जरुरी हो गया था क्यों कि पिछले दो चार दिनों से आतंकी गतिविधियों के बीच भारत का आतंक को लेकर क्या स्टैण्ड है भारत के यशस्वी प्रधान मंत्री जी इसको किस नज़रिए से लेते हैं जनता जनार्दन के बीच बहुत उथल-पुथल है कि आगे क्या होगा ? हमारे प्रधानमंत्री जी अब क्या करने वाले है? 

आज इन्हीं सब प्रश्नों के उत्तर की तलाश में मिथिलेश क्लीनिक के संचालक जनरल फिजिशियन एवं भाजपा किसान मोर्चा के मंडल महामंत्री डॉक्टर समरदीप पांडेय ने बूथ नंबर 24 में जनता को जाग्रत एवं जनता के बीच फैले धार्मिक भ्रम को दूर करने हेतु अपने क्षेत्रीय जनता और भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री जी के ओजस्वी विचारों को बहु प्रचिलित कार्यक्रम "मन‌ की बात" में सुनी। पीएम मोदी ने एक बार फिर से पहलगाम हमले को लेकर दुख जताया और साथ ही पहलगाम के दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की बात की। उन्होंने कहा की पहलगाम की घटना ने देशवासियों को असहनीय पीड़ा पहुंचाई है। और इसे लेकर देशवासियों के मन में गहरा धक्का लगा है, लोग पीड़ित परिजनों के दर्द को महसूस कर सकते हैं। हर भारतीय का खून आतंक ‌ की तस्वीरों और वायरल वीडियो को देखकर खौल रहा है ऐसे समय में जब कश्मीर में शांति लौट रही थी। और लोकतंत्र के साथ लोगों की आर्थिक स्थिति मजबूत हो रही थी, लेकिन देश के दुश्मनों को और जम्मू कश्मीर के दुश्मनों को यह रास नहीं आया आतंकी चाहते हैं ‌कि कश्मीर में खून-खराबा होता रहे,अशांति बनी रहे,कश्मीर फिर से तबाह और बरबाद हो जाए, इस मुश्किल वक्त में 140 करोड़ देशवासियों के मनोबल को उच्च बनाए रखने हेतु एवं लोकतांत्रिक देश को दुश्मनों को मुॅह तोड़ जवाब देने हेतु माननीय प्रधान मंत्री जी ने एक बार फिर देशवासियों को आश्वस्त किया है। प्रधानमंत्री जी के इन्हीं ओजस्वी विचारों को सुनने हेतु डॉक्टर समरदीप पांडेय के मिथिलेश क्लीनिक में क्षेत्रीय गणमान्य लोगों के साथ भाजपा के वरिष्ठ नेता दिलीप सिंह, भाजपा किसान मोर्चा जिला कार्यकारिणी सदस्य अवध बिहारी अवस्थी, कोषाध्यक्ष पंडित प्रमोद शास्त्री, किसान मोर्चा के वार्ड अध्यक्ष विनय मालवीय, विकास गुप्ता, सतीश अवस्थी आदि लोग उपस्थित रहे

                           आज का पञ्चांग,दिन,रविवार,दिनांक 27/04/2025,




               *|| 🕉️ ||*
         *🌞सुप्रभातम🌞*
         *आज का पञ्चांग*

*दिनांक:- 27/04/2025, रविवार*


*अमावस्या, कृष्ण पक्ष,*
*वैशाख*
(समाप्ति काल)

तिथि-------- अमावस्या 25:00:09     तक 
पक्ष------------------------ कृष्ण
नक्षत्र--------- अश्विनी 24:37:47      
योग-------------- प्रीति 24:18:06
करण--------- चतुष्पद 14:55:28
करण------------ नाग 25:00:09
वार---------------------- रविवार
माह----------------------- वैशाख
चन्द्र राशि------------------    मेष
सूर्य राशि------------------    मेष
रितु------------------------ ग्रीष्म
आयन------------------ उत्तरायण
संवत्सर----------------- विश्वावसु
संवत्सर (उत्तर) ---------------सिद्धार्थी
विक्रम संवत--------------- 2082 
गुजराती संवत-------------- 2081 
शक संवत------------------ 1947
कलि संवत----------------- 5126
सूर्योदय-------------- 05:44:35 
सूर्यास्त--------------- 18:49:24
दिन काल------------ 13:04:49 
रात्री काल--------------10:54:19
चंद्रोदय-------------- 06:03:47 
चंद्रास्त---------------- 18:31:05
लग्न----   मेष 12°47' , 12°47'
सूर्य नक्षत्र--------------- अश्विनी 
चन्द्र नक्षत्र---------------- अश्विनी
नक्षत्र पाया------------------ स्वर्ण 

*🚩💮🚩  पद, चरण  🚩💮🚩*

चु---- अश्विनी 08:53:37

चे---- अश्विनी 14:08:41

चो---- अश्विनी 19:23:21

ला---- अश्विनी 24:37:47

*💮🚩💮    ग्रह गोचर    💮🚩💮*

        ग्रह =राशी   , अंश  ,नक्षत्र,  पद
============================
सूर्य=  मेष 12°40,         अश्विनी   4         ला
चन्द्र= मेष 01°30 ,        अश्विनी   1       चू 
बुध =मीन 16°52 '       उ o भा o 4         ञ
शु क्र= मीन 03°05, उ o फाo'     1        दू
मंगल=कर्क 09°30 '      पुष्य '      2         हे 
गुरु=वृषभ  26°30   मृगशिरा,      1         वे 
शनि=मीन 03°88 '   पू o भा o  , 4         दी 
राहू=(व) मीन 01°10 पू o भा o,     4     दी 
केतु= (व)कन्या 01°10  उ oफा o 2       टो
============================

*🚩💮🚩 शुभा$शुभ मुहूर्त 🚩💮🚩*

राहू काल 17:11 - 18:49 अशुभ
यम घंटा 12:17 - 13:55 अशुभ
गुली काल 15:33 - 17: 11अशुभ 
अभिजित 11:51 - 12:43 शुभ
दूर मुहूर्त 17:05 - 17:57 अशुभ
वर्ज्यम 21:08 - 22:32 अशुभ
प्रदोष 18:49 - 21:02        शुभ

🚩गंड मूल 05:45 - 24:38* अशुभ

💮चोघडिया, दिन
उद्वेग 05:45 - 07:23 अशुभ
चर 07:23 - 09:01 शुभ
लाभ 09:01 - 10:39 शुभ
अमृत 10:39 - 12:17 शुभ
काल 12:17 - 13:55 अशुभ
शुभ 13:55 - 15:33 शुभ
रोग 15:33 - 17:11 अशुभ
उद्वेग 17:11 - 18:49 अशुभ

🚩चोघडिया, रात
शुभ 18:49 - 20:11 शुभ
अमृत 20:11 - 21:33 शुभ
चर 21:33 - 22:55 शुभ
रोग 22:55 - 24:17* अशुभ
काल 24:17* - 25:38* अशुभ
लाभ 25:38* - 27:00* शुभ
उद्वेग 27:00* - 28:22* अशुभ
शुभ 28:22* - 29:44* शुभ

💮होरा, दिन
सूर्य 05:45 - 06:50
शुक्र 06:50 - 07:55
बुध 07:55 - 09:01
चन्द्र 09:01 - 10:06
शनि 10:06 - 11:12
बृहस्पति 11:12 - 12:17
मंगल 12:17 - 13:22
सूर्य 13:22 - 14:28
शुक्र 14:28 - 15:33
बुध 15:33 - 16:39
चन्द्र 16:39 - 17:44
शनि 17:44 - 18:49

🚩होरा, रात
बृहस्पति 18:49 - 19:44
मंगल 19:44 - 20:38
सूर्य 20:38 - 21:33
शुक्र 21:33 - 22:28
बुध 22:28 - 23:22
चन्द्र 23:22 - 24:17
शनि 24:17* - 25:11
बृहस्पति 25:11* - 26:06
मंगल 26:06* - 27:00
सूर्य 27:00* - 27:55
शुक्र 27:55* - 28:49
बुध 28:49* - 29:44

*🚩उदयलग्न प्रवेशकाल  🚩* 
       
मेष     > 05:04  से  06:38     तक
वृषभ   > 06:38 से  08:38     तक
मिथुन  > 08:38  से 11:02     तक
कर्क    > 11:02  से 13:16     तक
सिंह    > 13:16  से  15:32    तक
कन्या  > 15:32  से   17:48   तक
तुला   >  17:48  से  20:00    तक
वृश्चिक > 20:00 से  22:28    तक
धनु     > 22:28  से  00:40    तक
मकर   > 00:40 से  02:18     तक
कुम्भ   > 02:18  से  03:38    तक
मीन    > 03:38  से  05:00     तक
=======================

*🚩विभिन्न शहरों का रेखांतर (समय)संस्कार*

       (लगभग-वास्तविक समय के समीप) 
दिल्ली +10मिनट--------- जोधपुर -6 मिनट
जयपुर +5 मिनट------ अहमदाबाद-8 मिनट
कोटा   +5 मिनट------------ मुंबई-7 मिनट
लखनऊ +25 मिनट--------बीकानेर-5 मिनट
कोलकाता +54-----जैसलमेर -15 मिनट

*नोट*-- दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है। 
प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है। 
चर में चक्र चलाइये , उद्वेगे थलगार ।
शुभ में स्त्री श्रृंगार करे,लाभ में करो व्यापार ॥
रोग में रोगी स्नान करे ,काल करो भण्डार ।
अमृत में काम सभी करो , सहाय करो कर्तार ॥
अर्थात- चर में वाहन,मशीन आदि कार्य करें ।
उद्वेग में भूमि सम्बंधित एवं स्थायी कार्य करें ।
शुभ में स्त्री श्रृंगार ,सगाई व चूड़ा पहनना आदि कार्य करें ।
लाभ में व्यापार करें ।
रोग में जब रोगी रोग मुक्त हो जाय तो स्नान करें ।
काल में धन संग्रह करने पर धन वृद्धि होती है ।
अमृत में सभी शुभ कार्य करें ।

*💮दिशा शूल ज्ञान-------------पश्चिम*
परिहार-: आवश्यकतानुसार यदि यात्रा करनी हो तो घी अथवा चिरौंजी खाके यात्रा कर सकते है l
इस मंत्र का उच्चारण करें-:
*शीघ्र गौतम गच्छत्वं ग्रामेषु नगरेषु च l*
*भोजनं वसनं यानं मार्गं मे परिकल्पय: ll*

*🚩  अग्नि वास ज्ञान  -:*
*यात्रा विवाह व्रत गोचरेषु,*
*चोलोपनिताद्यखिलव्रतेषु ।*
*दुर्गाविधानेषु सुत प्रसूतौ,*
*नैवाग्नि चक्रं परिचिन्तनियं ।।* *महारुद्र व्रतेSमायां ग्रसतेन्द्वर्कास्त राहुणाम्*
*नित्यनैमित्यके कार्ये अग्निचक्रं न दर्शायेत् ।।*

15 + 15 + 1 +  1 = 32  ÷ 4 = 0 शेष
 मृत्यु लोक पर अग्नि वास हवन के लिए शुभ कारक है l

*🚩💮 ग्रह मुख आहुति ज्ञान 💮🚩*

सूर्य नक्षत्र से अगले 3 नक्षत्र गणना के आधार पर क्रमानुसार सूर्य , बुध , शुक्र , शनि , चन्द्र , मंगल , गुरु , राहु केतु  आहुति जानें । शुभ ग्रह की आहुति हवनादि कृत्य शुभपद होता है

केतु ग्रह मुखहुति

*💮    शिव वास एवं फल -:*

   30 + 30 + 5 = 65 ÷ 7 =  0
2 शेष

गौरी सन्निधौ = शुभ कारक

*🚩भद्रा वास एवं फल -:*

*स्वर्गे भद्रा धनं धान्यं ,पाताले च धनागम:।*
*मृत्युलोके यदा भद्रा सर्वकार्य विनाशिनी।।* 

*💮🚩    विशेष जानकारी   🚩💮*

 *देवपितृकार्य अमावस्या* 

*श्री शुकदेव मुनि जयंती*

*सर्वार्थ सिद्धि योग 2438 तक* 

*💮🚩💮   शुभ विचार   💮🚩💮*

क्रोधो वैवस्वतो राहा तृष्णा वैतरणी नदी ।
विद्या कामदुधा धेनुः सन्तोषो नन्दनंवनम् ।।
।। चा o नी o।।

   क्रोध साक्षात् यम है. तृष्णा नरक की और ले जाने वाली वैतरणी है. ज्ञान कामधेनु है. संतोष ही तो नंदनवन है.

*🚩💮🚩  सुभाषितानि  🚩💮🚩*

गीता -:श्रद्धात्रयविभागयोग :- अo-17

अफलाकाङ्क्षिभिर्यज्ञो विधिदृष्टो य इज्यते।,
यष्टव्यमेवेति मनः समाधाय स सात्त्विकः॥,

जो शास्त्र विधि से नियत, यज्ञ करना ही कर्तव्य है- इस प्रकार मन को समाधान करके, फल न चाहने वाले पुरुषों द्वारा किया जाता है, वह सात्त्विक है॥,11॥,

*💮🚩   दैनिक राशिफल   🚩💮*

देशे ग्रामे गृहे युद्धे सेवायां व्यवहारके।
नामराशेः प्रधानत्वं जन्मराशिं न चिन्तयेत्।।
विवाहे सर्वमाङ्गल्ये यात्रायां ग्रहगोचरे।
जन्मराशेः प्रधानत्वं नामराशिं न चिन्तयेत ।।

🐏मेष
धन प्राप्ति सुगम होगी। ऐश्वर्य के साधनों पर बड़ा खर्च हो सकता है। भूमि, भवन, दुकान व फैक्टरी आदि के खरीदने की योजना बनेगी। रोजगार में वृद्धि होगी। उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे। अपरिचितों पर अतिविश्वास न करें। प्रमाद न करें।

🐂वृष
स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा। विवाद से क्लेश संभव है। वाहन व मशीनरी के प्रयोग में लापरवाही न करें। अपेक्षित कार्यों में अप्रत्याशित बाधा आ सकती है। तनाव रहेगा। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। दूसरों के झगड़ों में न पड़ें। राज्य के प्रतिनिधि सहयोग करेंगे।

👫मिथुन
बेचैनी रहेगी। चोट व रोग से बचें। काम का विरोध होगा। तनाव रहेगा। कोर्ट व कचहरी के काम अनुकूल होंगे। पूजा-पाठ में मन लगेगा। तीर्थयात्रा की योजना बनेगी। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। व्यवसाय ठीक चलेगा। सुख के साधनों पर व्यय हो सकता है। पारिवारिक सहयोग मिलेगा। प्रमाद न करें।

🦀कर्क
कष्ट, भय, चिता व बेचैनी का वातावरण बन सकता है। कोर्ट व कचहरी के काम मनोनुकूल रहेंगे। जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा। प्रसन्नता रहेगी। मातहतों से संबंध सुधरेंगे। व्यवसाय ठीक चलेगा। जल्दबाजी न करें। कुबुद्धि हावी रहेगी। स्वास्थ्य कमजोर रहेगा।

🐅सिंह
लेन-देन में सावधानी रखें। शारीरिक कष्ट संभव है। परिवार में तनाव रह सकता है। शुभ समाचार मिलेंगे। आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे। भाइयों का सहयोग प्राप्त होगा। परिवार के साथ मनोरंजन का कार्यक्रम बन सकता है। व्यवसाय ठीक चलेगा। प्रमाद न करें।

🙍‍♀️कन्या
रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे। अप्रत्याशित लाभ हो सकता है। सट्टे व लॉटरी से दूर रहें। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। कोई बड़ी समस्या से छुटकारा मिल सकता है। आय में वृद्धि होगी। प्रसन्नता में वृद्धि होगी। पारिवारिक चिंता बनी रहेगी।

⚖️तुला
अप्रत्याशित खर्च सामने आएंगे। कर्ज लेना पड़ सकता है। स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा। किसी विवाद में उलझ सकते हैं। चिंता तथा तनाव रहेंगे। जोखिम न उठाएं। घर-बाहर असहयोग मिलेगा। अपेक्षाकृत कार्यों में विलंब होगा। आय में कमी हो सकती है।

🦂वृश्चिक
बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। आय के नए स्रोत प्राप्त हो सकते हैं। व्यापार-व्यवसाय में लाभ होगा। प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। बेचैनी रहेगी। थकान महसूस होगी। वरिष्ठजन सहयोग करेंगे।

🏹धनु
शत्रु नतमस्तक होंगे। विवाद को बढ़ावा न दें। प्रयास सफल रहेंगे। सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। आय के स्रोतों में वृद्धि हो सकती है। व्यवसाय ठीक चलेगा। चोट व रोग से बाधा संभव है। फालतू खर्च होगा। मातहतों का सहयोग प्राप्त होगा। प्रसन्नता रहेगी। जल्दबाजी न करें।

🐊मकर
वाणी पर नियंत्रण रखें। किसी के व्यवहार से क्लेश हो सकता है। पुराना रोग उभर सकता है। दु:खद समाचार मिल सकता है, धैर्य रखें। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। प्रतिद्वंद्विता बढ़ेगी। पारिवारिक चिंता में वृद्धि होगी। आवश्यक वस्तु समय पर नहीं मिलेगी। तनाव रहेगा।

🍯कुंभ
नई आर्थिक नीति बनेगी। कार्यप्रणाली में सुधार होगा। सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। पार्टनरों का सहयोग मिलेगा। कारोबारी अनुबंधों में वृद्धि हो सकती है। समय का लाभ लें। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। नेत्र पीड़ा हो सकती है। कानूनी बाधा आ सकती है। विवाद न करें।

🐟मीन
धनार्जन सुगम होगा। विद्यार्थी वर्ग सफलता अर्जित करेगा। पठन-पाठन में मन लगेगा। दूर यात्रा की योजना बन सकती है। मनपसंद भोजन का आनंद प्राप्त होगा। वरिष्ठजनों का मार्गदर्शन प्राप्त होगा। जीवनसाथी के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी। स्वास्थ्य कमजोर रहेगा। बेचैनी रहेगी।

*🚩आपका दिन मंगलमय हो🚩*











You Tube: 
1. Youtube:  ग्रह वाणी   
https://youtu.be/RwbixOslOhI

2. Youtube:  B I News
https://youtu.be/VwwU7GSmc8o?si=Y4y_DG_etYEolPQ0


PLEASE:-
भारत माता की जय


Author Name

NEWSBIN24

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.