राष्ट्र ने मनाई अमर शहीद ठाकुर जोधा सिंह अटैया जी की 168वी पुण्यतिथि

राष्ट्र ने मनाई अमर शहीद ठाकुर जोधा सिंह अटैया जी की 168वी पुण्यतिथि

राष्ट्र ने मनाई अमर शहीद ठाकुर जोधा सिंह अटैया जी की 168वी पुण्यतिथि

जोधा सिंह अटैया फाउंडेशन के तत्वाधान में अमर शहीद ठाकुर जोधा सिंह अटैया जी की 168 वी पुण्यतिथि का कार्यक्रम दो चरणों में किया गया। 

प्रथम चरण पर कार्यक्रम उनकी जन्मस्थली रसूलपुर पधारा फतेहपुर में किया गया । कार्यक्रम का आयोजन ठाकुर जोधा सिंह कंपोजिट प्राथमिक विद्यालय रसूलपुर में रखा गया । जहां पर विद्यालय समिति, अध्यापक- अध्यापको एवं छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में हुआ । कार्यक्रम का शुभारंभ जोधा सिंह अटैया के वंशज चंद्रपाल सिंह उर्फ दद्दू बाबा जी के द्वारा किया गया दद्दू बाबा जी ने सर्वप्रथम ठाकुर जोधा सिंह अटैया जी के चित्र पर माल्यार्पण किया एवं पुष्प अर्पित किया  इसके उपरांत विद्यालय प्रबंध समिति एवं अध्यापक अध्यापिकाओं ने पुष्प अर्पित किया। 

जोधा सिंह अटैया फाउंडेशन के सचिव दिलीप पाण्डेय जी ने छात्र-छात्राओं के सम्मुख ठाकुर जोधा  सिंह अटैया जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहाकि ठाकुर जोधा सिंह अटैया जी ने अपना संपूर्ण जीवन राष्ट्र के लिए समर्पित कर दिया और अपने साथ-साथ उनके 51 साथियों ने भी अपना जीवन राष्ट्र को समर्पित किया। उनके जीवन से हमें प्रेरणा मिलती है कि जीवन में  राष्ट्र से बढ़कर कुछ भी नहीं है । शत शत नमन कार्यक्रम प्रातः 8:00 से 11:00 तक हुआ । 

द्वितीय चरण 

द्वितीय चरण का कार्यक्रम दोपहर 12 बजे से शहीद स्थल 52 इमली खजुआ फतेहपुर में रखा गया जहां पर अनेकों विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने रंगोली सजाई । रंगोली में उन्होंने आजादी से जुड़ी हुई घटनाओं को प्रदर्शित किया। छात्र-छात्राओं द्वारा देश भक्ति गीतों की भी प्रस्तुति की गई । 

कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम 52 इमली वृक्ष, जिस पर आज ही के दिन ठाकुर जोधा सिंह अटैया जी एवं 51 साथियों को फांसी पर लटकाया गया था पर जोधा सिंह अटैया जी के वंशज व संस्था अध्यक्ष  चंद्रपाल सिंह उर्फ दद्दू बाबा, संस्था के सचिव दिलीप पाण्डेय जी एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय सिंह जी द्वारा पुष्प अर्पित करके किया गया। 52 शहीदों को शत शत नमन किया गया । तत्पश्चात परिसर में लगी हुई अमर शहीद जोधा सिंह अटैया जी की की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया । माल्यार्पण करते ही छात्र-छात्राओं द्वारा ठाकुर जोधा सिंह अटैया अमर रहे के नारे लगने लगे। ऐसा लगने लगा जैसे आजादी आज ही हमको मिली हो । सैकड़ों छात्र-छात्राओं, अध्यापक - अध्यापको एवं क्षेत्र के वरिष्ठजनों की जयकार से शहीद स्थल शहीदोंत्सव में परिवर्तित हो गया। कार्यक्रम के अंतिम पड़ाव में समाज में उत्कृष्ट योगदान के लिए लोगों को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। सभी का एक ही कहना था कि सरकार इस स्थल को मिनी जलियांवाला बाग के रूप में स्थापित करें।

कार्यक्रम की कुछ झलकियॉ




                    





शहीद,ठाकुर,जोधा,सिंह, अटैया

Tags

Post a Comment

[blogger][facebook][disqus][spotim]

Author Name

NEWSBIN24

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.