डॉ समरदीप पांडेय ने अपने क्लीनिक पर क्षेत्रीय जनता और भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री मोदी के "मन की बात" सुनी .
आज मन की बात सुनना देश वासियों के और भी जरुरी हो गया था क्यों कि पिछले दो चार दिनों से आतंकी गतिविधियों के बीच भारत का आतंक को लेकर क्या स्टैण्ड है भारत के यशस्वी प्रधान मंत्री जी इसको किस नज़रिए से लेते हैं जनता जनार्दन के बीच बहुत उथल-पुथल है कि आगे क्या होगा ? हमारे प्रधानमंत्री जी अब क्या करने वाले है?
आज इन्हीं सब प्रश्नों के उत्तर की तलाश में मिथिलेश क्लीनिक के संचालक जनरल फिजिशियन एवं भाजपा किसान मोर्चा के मंडल महामंत्री डॉक्टर समरदीप पांडेय ने बूथ नंबर 24 में जनता को जाग्रत एवं जनता के बीच फैले धार्मिक भ्रम को दूर करने हेतु अपने क्षेत्रीय जनता और भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री जी के ओजस्वी विचारों को बहु प्रचिलित कार्यक्रम "मन की बात" में सुनी। पीएम मोदी ने एक बार फिर से पहलगाम हमले को लेकर दुख जताया और साथ ही पहलगाम के दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की बात की। उन्होंने कहा की पहलगाम की घटना ने देशवासियों को असहनीय पीड़ा पहुंचाई है। और इसे लेकर देशवासियों के मन में गहरा धक्का लगा है, लोग पीड़ित परिजनों के दर्द को महसूस कर सकते हैं। हर भारतीय का खून आतंक की तस्वीरों और वायरल वीडियो को देखकर खौल रहा है ऐसे समय में जब कश्मीर में शांति लौट रही थी। और लोकतंत्र के साथ लोगों की आर्थिक स्थिति मजबूत हो रही थी, लेकिन देश के दुश्मनों को और जम्मू कश्मीर के दुश्मनों को यह रास नहीं आया आतंकी चाहते हैं कि कश्मीर में खून-खराबा होता रहे,अशांति बनी रहे,कश्मीर फिर से तबाह और बरबाद हो जाए, इस मुश्किल वक्त में 140 करोड़ देशवासियों के मनोबल को उच्च बनाए रखने हेतु एवं लोकतांत्रिक देश को दुश्मनों को मुॅह तोड़ जवाब देने हेतु माननीय प्रधान मंत्री जी ने एक बार फिर देशवासियों को आश्वस्त किया है। प्रधानमंत्री जी के इन्हीं ओजस्वी विचारों को सुनने हेतु डॉक्टर समरदीप पांडेय के मिथिलेश क्लीनिक में क्षेत्रीय गणमान्य लोगों के साथ भाजपा के वरिष्ठ नेता दिलीप सिंह, भाजपा किसान मोर्चा जिला कार्यकारिणी सदस्य अवध बिहारी अवस्थी, कोषाध्यक्ष पंडित प्रमोद शास्त्री, किसान मोर्चा के वार्ड अध्यक्ष विनय मालवीय, विकास गुप्ता, सतीश अवस्थी आदि लोग उपस्थित रहे
Post a Comment