UP के करहल में लड़की का मर्डर: परिजन बोले - बीजेपी को वोट देने की बात कही तो बोरे में मिली लाश

UP के करहल में लड़की का मर्डर: परिजन बोले - बीजेपी को वोट देने की बात कही तो बोरे में मिली लाश

हम डरते नहीं, कमल में वोट देंगे... लड़की ने कहा, कर दी हत्या, बिलखते मां-पिता से सुनिए करहल हत्याकांड का सच

  • करहल विधानसभा सीट पर उपचुनाव के बीच दलित लड़की की हुई हत्या
  • माता-पिता ने लगाया आरोप, सपा नेता ने वोटिंग को लेकर की वारदात
  • भाजपा ने कहा, आरोपी के खिलाफ हो कार्रवाई, नग्न अवस्था में मिली बॉडी

करहल  मृतक लड़की के परिजनों ने इस बात का खुलासा किया है कि आरोपी प्रशांत उस पर सपा को वोट देने के लिए दबाव बना रहा था. मंगलवार को आरोपी उसे घर से ले गया. पहले साथ रेप की घटना को अंजाम दिया गया और फिर उसकी हत्या कर दी गई. पढ़िए प्रमोद कुमार पांडे की रिपोर्ट.

मैनपुरी:

उत्तर प्रदेश के करहल में चल रहे विधानसभा उपचुनाव (UP By Election 2024) के बीच दिल दहलादेने वाला मामला सामने आया है. समाजवादी पार्टी को वोट न देने की बात कहना एक दलित युवती को महंगा पड़ गया. इसकी कीमत उसे अपनी जान देकर चुकानी पड़ी. आरोप है कि मैनपुरी में एक सपा समर्थक ने लड़की को सिर्फ इसलिए मौत के घाट उतार दिया क्यों कि उसने बीजेपी को वोट देने की बात कही थी. 


दो दिन पहले दी गई थी धमकी

करहल से आ रही मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, युवती की बॉडी नग्न अवस्था में मिली है। पीड़ित परिजनों ने आरोप लगाया है कि युवती को एक दिन पहले ही धमकी भी मिली थी। परिजनों ने आरोप लगाया है कि 2 लोग जबरन उसे बाइक पर बैठाकर ले गए थे। युवती का शव आज थाना करहल इलाके में कंजरा नदी पुल के पास मिला है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। युवती के पिता का आरोप है कि 3 दिन पहले वह अपनी बेटी के साथ कोटा जा रहे थे।

बीजेपी को वोट देने की बात कहने पर हत्या 

जानकारी के मुताबिक, आरोपी प्रशांत यादव और उसका एक अन्य साथी करहल थाना क्षेत्र के मोहल्ला जाटवान की रहने वाली दुर्गा पर सपा को वोट देने के लिए दबाव बना रहा था. वही जब लड़की ने सकी बात से इनकार करते हुए सपा को वोट देने से मना कर दिया तो प्रशांत यादव अपने साथी के साथ मिलकर लड़की को उसके घर से ले गया और नशीला पदार्थ खिलाकर  बेरहमी से उसकी हत्या कर दी. 

बीजेपी नेता भूपेंद्र सिंह चौधरी ने इस मुद्दे को उठाते हुए कहा है कि करहल में बीजेपी सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित एक दलित बेटी की सपाई प्रशांत यादव और उसके साथियों ने निर्मम हत्या कर दी. दलित बेटी के साथ मौत का भयंकर खेल इसलिए खेला गया क्योंकि उसने बीजेपी को वोट देने की बात कही थी.

मानवता को पुनः शर्मसार करते सपाई गुंडे!

बोरी में बंद कर पानी में फेंकी लाश

हत्या के बाद लड़की के शव को एक बोरी में बंद किया और उसे पानी में फेंक दिया. मृतक लड़की के परिजनों ने इस बात का खुलासा किया है कि आरोपी प्रशांत उस पर सपा को वोट देने के लिए दबाव बना रहा था. मंगलवार को आरोपी उसे घर से ले गया. पहले साथ रेप की घटना को अंजाम दिया गया और फिर उसकी हत्या कर दी गई. पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर आरोपी प्रशांत यादव और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं मृतक लड़की के शव को  पोस्टमार्टम के लिए मैनपुरी भेज दिया है. मां का रो-रोकर बुरा हाल है.

मृतक लड़की की मां.

मैनपुरी के एसपी विनोद कुमार ने कहा, "करहल की एक 23 साल की लड़की का शव आज सुबह मिला. उसके पिता ने दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. उनमें से एक का नाम प्रशांत यादव और दूसरे का नाम मोहन कठेरिया है. दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उनके माता-पिता का बयान है कि उनकी बेटी को बीजेपी को वोट देने से रोकने के लिए उसकी हत्या कर दी गई. आगे की जांच चल रही है." 

करहल,लड़की,मर्डर,परिजन,बीजेपी,वोट,बोरे,लाश

Tags

Post a Comment

[blogger][facebook][disqus][spotim]

Author Name

NEWSBIN24

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.