Latest Post

ट्रेन टिकट के साथ फ्री मिलने वली इन 6 सुविधाओं को ज्यादातर नहीं जानते, लोग
ट्रेन टिकट के साथ फ्री मिलने वली इन 6 सुविधाओं को ज्यादातर नहीं जानते, लोग  

क्या आपको पता है यात्री सफर के लिए जो टिकट खरीदते हैं उसके साथ हम कई चीजों का लाभ फ्री में मिलते हैं. लेकिन उन सुविधाओं के बारे में ज्यादा जानकारी न होने के कारण यात्री इसका लाभ नहीं ले पाते हैं.

नई दिल्ली:

भारत की लाइफ लाइन कही जाने वाली इंडियन रेलवे हर भारतीय के जीवन में एक अलग जगह रखती है. रेलवे (INDIAN RAIWAYS)के माध्यम से रोजाना करोड़ों यात्री एक जगह से दूसरी जगह यात्रा करते हैं. लंबी दूरी के लिए आरामदायक सफर, लंबे सफर के बावजूद भी किफायती दाम शायद यही कारण है कि भारत की एक बड़ी आबादी सफर के लिए ट्रेन को ही चुनती है.

लेकिन क्या आपको पता है यात्री सफर के लिए जो टिकट खरीदते हैं उसके साथ हम कई चीजों का लाभ फ्री में  मिलते हैं.लेकिन उन सुविधाओं के बारे में ज्यादा जानकारी न होने के कारण यात्री इसका लाभ नहीं ले पाते हैं. सफर के दौरान कौन कौन सी मिलती हैं सुविधाएं जानिए हमारे साथ..

वाईफाई सर्विस 

अगर आप रेलवे स्टेशन पर समय से पहले पहुंच गए हैं.लेकिन बाद में आपको पता चलता है कि किसी कारणवश ट्रेन अपने समय से कुछ घंटों लेट है तो ऐसे में आप मुफ्त में रेलवे के वाईफाई का इस्तेमाल कर सकते हैं.

फ्री इलाज

ट्रेन में सफर के दौरान यदि आपकी तबीयत खराब हो जाती है तो आप रेलवे के हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर सकते हैं. जिसके बाद आपको ट्रेन में मुफ्त में मुफ्त इलाज और दवाइयां मिल जाएंगी.

एसी कोच में चादर-कंबल और तकिए की सुविधा

अगर आप एसी,सेकंड एसी और थर्ड एसी में सफर कर रहे होते हैं तो सफर के दौरान आपको घर से ओढ़ने बिछाने के लिए बिस्तर नहीं ले पड़ेंगे क्योंकि ट्रेन में आपको ओढ़ने और सिर के नीचे लगाने के लिए तकिया भी मिल जाता है. आपको पूरा बेडरोल (Bedroll in train) दिया जाता है जिसे सफर के बाद वापस करना  होता है. हालांकि, गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन में इसके लिए आपको 25 रुपये चार्ज किया जाता है.

खाने की भी मिलती है सुविधा

अगर आप ट्रेन में सफर कर रहे होते हैं और आप घर से खाना नहीं ले जा पाए तो आपकी सीट पर खाना पहुंच जाता हैं. हालांकि ये सुविधा राजधानी,वंदे भारत जैसी कुछ चुनिंदा ट्रेन में ही होती है.आपको बता दें यह सुविधा फ्री नहीं होती. इसका फेयर आपकी टिकट में जोड़ लिया गया होता है.

वेटिंग रूम भी कर सकते हैं आराम

अगर आपकी ट्रेन किसी वजह से लेट हो जाती है तो आप रेलवे स्टेशन के अधिकारियों को अपना टिकट दिखा कर स्टेशन पर बने एसी और नॉन एसी वेटिंग हॉल में आराम से रुक सकते हैं . इसके लिए आपको कुछ चार्ज देना पड़ सकता है.

ट्रेन में सफर कर रहे हर यात्री को अपनी मंजिल तक सुरक्षित पहुंचाया रेलवे की जिम्मेदारी होती है. ट्रेन में सफर के दौरान कुछ हादसा  ऐसे में भारतीय रेलवे अपने हर यात्री को 10 लाख तक का इंश्योरेंस देती है. इसके लिए सिर्फ 45 पैसे चार्ज किया जाता है जो बुकिंग के समय आपके टिकट के किराये में जुड़ा होता है.  रेलवे चलने-फिरने में असमर्थ लोगों,दिव्यांग और बुजुर्गों की सुविधा के लिए व्हीलचेयर,स्ट्रेचर जैसी सुविधाएं प्रदान करती है.

नहीं मिली सुविधा ऐसे दर्ज करें शिकायत

अगर आपको ट्रेन में सफर के दौरान किसी भी तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है तो आप ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीके से अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. आप बुकिंग ऑफिस और रिजर्वेशन ऑफिस से कंप्लेंट बुक में अपनी समस्या लिखकर शिकायत दर्ज करा सकते हैं. इसके अलावा आप pgportal.gov.in या फिर रेलवे की हेल्पलाइन  9717630982 ,  011-23386203 और 139 पर संपर्क कर अपना शिकायत दर्ज करा सकते हैं .

                                          

आज का पंचांग,दिन,शनिवार,दिनांक 26/04/2025


                   *|| 🕉️ ||*

                 🌞सुप्रभातम🌞

               * आज का पंचांग*

     दिन-शनिवार, दिनांक  26/04/2025

 

कलियुगाब्द.........................5127

विक्रम संवत्........................2082

शक संवत्...........................1947

मास...................................बैशाख

पक्ष......................................कृष्ण

तिथी...............................त्रयोदशी

प्रातः 08.26 पर्यंत पश्चात चतुर्दशी

रवि................................उत्तरायण

सूर्योदय .............प्रातः 05.58.45 पर

सूर्यास्त...........संध्या 06.52.03 पर

सूर्य राशि...............................मेष

चन्द्र राशि..............................मीन

गुरु राशी..............................वृषभ

नक्षत्र.......................उत्तराभाद्रपद

प्रातः 05.34 पर्यंत पश्चात अश्विनी

योग....................................वैधृति

प्रातः 08.32 पर्यंत पश्चात प्रीती

करण.................................वणिज

प्रातः 08.26 पर्यंत पश्चात विष्टि

ऋतु.......................(माधव) वसंत

दिन.................................शनिवार


🇬🇧 *आंग्ल मतानुसार :-*

26 अप्रैल सन 2025 ईस्वी ।


☸ शुभ अंक.........................8

🔯 शुभ रंग.........................नीला


⚜️  *अभिजीत मुहूर्त :-*

दोप 11.28 से 12.30 तक ।


👁‍🗨 *राहुकाल :-*

प्रात: 08.50 से 10.27 तक ।


🌞 *उदय लग्न मुहूर्त -*

*मेष*

05:21:53 07:03:09

*वृषभ*

07:03:09 09:01:49

*मिथुन*

09:01:49 11:15:32

*कर्क*

11:15:32 13:31:42

*सिंह*

13:31:42 15:43:30

*कन्या*

15:43:30 17:54:10

*तुला*

17:54:10 20:08:48

*वृश्चिक*

20:08:48 22:24:58

*धनु*

22:24:58 24:30:34

*मकर*

24:30:34 26:17:40

*कुम्भ*

26:17:40 27:51:12

*मीन*

27:51:12 29:21:53


🚦 *दिशाशूल :-*

पूर्व दिशा - यदि आवश्यक हो तो अदरक या उड़द का सेवन कर यात्रा प्रारंभ करें । 


✡ *चौघडिया :-*

प्रात: 07.12 से 08.49 तक शुभ

दोप. 12.03 से 01.40 तक चर

दोप. 01.40 से 03.17 तक लाभ

दोप. 03.17 से 04.54 तक अमृत

संध्या 06.31 से 07.54 तक लाभ

रात्रि 09.17 से 10.40 तक शुभ ।


💮 *आज का मंत्र :-*

।। ॐ आंजनेय नम: ।।


📢 *संस्कृत सुभाषितानि -*

*श्रीमद्भगवतगीता (एकादशोऽध्यायः - विश्वरूपदर्शनयोग:) -*

अदृष्टपूर्वं हृषितोऽस्मि दृष्ट्वा भयेन च प्रव्यथितं मनो मे ।

तदेव मे दर्शय देव रूपं प्रसीद देवेश जगन्निवास ॥११- ४५॥

अर्थात :

मैं पहले न देखे हुए आपके इस आश्चर्यमय रूप को देखकर हर्षित हो रहा हूँ और मेरा मन भय से अति व्याकुल भी हो रहा है, इसलिए आप उस अपने चतुर्भुज विष्णु रूप को ही मुझे दिखलाइए। हे देवेश! हे जगन्निवास! प्रसन्न होइए॥45॥ 


🍃 *आरोग्यं सलाह :-*

*सफेद बालों के लिए नुस्खे :-*


- कुछ दिनों तक, नहाने से पहले रोजाना सिर में प्याज का पेस्ट लगाएं । बाल सफेद से काले होने लगेंगे।


- नीबू के रस में आंवला पाउडर मिलाकर सिर पर लगाने से सफेद बाल काले हो जाते हैं।


- तिल खाएं। इसका तेल भी बालों को काला करने में कारगर है।


- आधा कप दही में चुटकी भर काली मिर्च और चम्मच भर नींबू रस मिलाकर बालों में लगाए। 15 मिनट बाद बाल धो लें। बाल सफेद से काले होने लगेंगे।


- प्रतिदिन घी से सिर की मालिश करके भी बालों के सफेद होने की समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है।


⚜ *आज का राशिफल :-* 


🐏 *राशि फलादेश मेष :-*

*(चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ)*

नौकरी में कार्यभार रहेगा। लेन-देन में जल्दबाजी न करें। आय में निश्चितता रहेगी। एकाएक स्वास्थ्‍य खराब हो सकता है, लापरवाही न करें। दूर से दु:खद समाचार प्राप्त हो सकता है। व्यर्थ दौड़धूप होगी। विवाद से स्वाभिमान को चोट पहूंच सकती है। काम में मन नहीं लगेगा। जोखिम न लें।


🐂 *राशि फलादेश वृष :-*

*(ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)*

भाग्य का साथ मिलेगा। प्रयास सफल रहेंगे। सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। नौकरी में कार्य की प्रशंसा होगी। व्यापार-व्यवसाय मनोनुकूल लाभ देगा। लाभ देगा। कोई बड़ा काम करने का मन बनेगा। प्रतिद्वंद्विता में वृद्धि होगी। शेयर मार्केट व म्युचुअल फंड इत्यादि में जल्दबाजी न करें। लाभ होगा।


👫 *राशि फलादेश मिथुन :-*

*(का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह)*

फिजूलखर्ची ज्यादा होगी। शत्रु भय रहेगा। शारीरिक कष्ट से बाधा उत्पन्न होगी। दूर से शुभ समाचार प्राप्त होंगे। आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। नए काम करने का मन बनेगा। दूर यात्रा की योजना बनेगी। व्यापार से लाभ होगा। नौकरी में चैन रहेगा। जोखिम न लें।


🦀 *राशि फलादेश कर्क :-*

*(ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)*

अप्रत्याशित लाभ हो सकता है। रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे। भाग्य का साथ मिलेगा। व्यावसायिक यात्रा लाभदायक रहेगी। निवेश शुभ रहेगा। नौकरी में अधिकार बढ़ने के योग हैं। कोई बड़ी समस्या का अंत हो सकता है। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। लेन-देन में सावधानी रखें।


🦁 *राशि फलादेश सिंह :-*

*(मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)*

कोई बड़ा खर्च एकाएक सामने आएगा। कर्ज लेना पड़ सकता है। कुसंगति से बचें। किसी व्यक्ति के काम की जवाबदारी न लें। स्वयं के काम पर ध्यान दें। बनते काम बिगड़ सकते हैं। विवाद को बढ़ावा न दें। चिंता तथा तनाव रहेंगे। व्यापार ठीक चलेगा। कार्यकुशलता कम होगी।


👩‍🦰 *राशि फलादेश कन्या :-*

*(ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)*

घर के छोटे सदस्यों संबंधी चिंता रहेगी। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। कोई बड़ा काम करने का मन बनेगा। भाग्य का साथ मिलेगा। व्यापार मनोनुकूल रहेगा। निवेश शुभ रहेगा। जल्दबाजी न करें।


⚖ *राशि फलादेश तुला :-*

नई योजना बनेगी। कार्यप्रणाली में सुधार होगा। सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। सुख के साधन जुटेंगे। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। व्यवसाय लाभदायक रहेगा। निवेश शुभ रहेगा। नौकरी में अधिकारी प्रसन्न रहेंगे। धनहानि हो सकती है। सावधानी आवश्यक है। थकान महसूस होगी।


🦂 *राशि फलादेश वृश्चिक :-*

*(तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)*

वैवाहिक प्रस्ताव मिल सकता है। शारीरिक कष्ट संभव है। अज्ञात भय सताएगा। चिंता तथा तनाव रहेंगे। तंत्र-मंत्र में रुचि जागृत होगी। किसी जानकार व्यक्ति का मार्गदर्शन प्राप्त हो सकता है। कोर्ट व कचहरी के कार्य मनोनुकूल रहेंगे। लाभ के अवसर हाथ आएंगे।


🏹 *राशि फलादेश धनु :-*

*(ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे)*

स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा। वाहन, मशीनरी व अग्नि आदि के प्रयोग में सावधानी रखें। विवाद से क्लेश हो सकता है। लेन-देन में जल्दबाजी न करें। पार्टनरों से कहासुनी हो सकती है। भागदौड़ होगी। व्यवसाय ठीक चलेगा। आय बनी रहेगी। लाभ के लिए प्रयास करें।


🐊 *राशि फलादेश मकर :-*

*(भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी)*

कानूनी अड़चन दूर होकर स्थिति अनुकूल बनेगी। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी। कोई ऐसा कार्य न करें जिससे कि अपमान हो। व्यापार-व्यवसाय अनुकूल रहेगा। निवेश सोच-समझकर करें। नौकरी में चैन रहेगा। मित्रों का सहयोग मिलेगा।


🏺 *राशि फलादेश कुंभ :-*

*(गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)*

नौकरी में अधिकार मिल सकते हैं। सुख के साधन जुटेंगे। भूमि व भवन संबंधी योजना बनेगी। बड़े सौदे बड़ा लाभ दे सकते हैं। भाग्य का साथ मिलेगा। उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे। स्वास्थ्‍य संबंधी चिंता बनी रहेगी। आशंका व कुशंका रहेगी। कार्य में बाधा संभव है। उत्साह बना रहेगा।


🐟 *राशि फलादेश मीन :-*

*(दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)*

विवेक का प्रयोग करें। समस्याएं कम होंगी। शारीरिक कष्ट संभव है। अज्ञात भय रहेगा। यात्रा मनोरंजक रहेगी। स्वादिष्ट भोजन का आनंद प्राप्त होगा। विद्यार्थी वर्ग सफलता प्राप्त करेगा। किसी प्रबुद्ध व्यक्ति का मार्गदर्शन प्राप्त होगा। लाभ के अवसर हाथ आएंगे।


☯ *आज का दिन सभी के लिए मंगलमय हो ।*


।। 🐚 *शुभम भवतु* 🐚 ।।


🇮🇳🇮🇳 *भारत माता की जय*  🚩🚩




🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳






You Tube: 
1. Youtube:  ग्रह वाणी   
https://youtu.be/RwbixOslOhI

2. Youtube:  B I News
https://youtu.be/VwwU7GSmc8o?si=Y4y_DG_etYEolPQ0


PLEASE:-
भारत माता की जय



 

डॉ समरदीप पांडेय ने विधायक महेश त्रिवेदी के निवास पर लगाया निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर, सराहनीय कार्य के लिए विधायक महेश त्रिवेदी ने अंग वस्त्र पहनाकर कर ‌किया स्वागत

डॉ समरदीप पांडेय ने विधायक महेश त्रिवेदी के निवास पर लगाया निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर, सराहनीय कार्य के लिए विधायक महेश त्रिवेदी ने अंग वस्त्र पहनाकर कर ‌किया स्वागत

आज मिथिलेश क्लिनिक के संचालक जनरल फिजिशियन डॉक्टर समरदीप पांडे ने विधायक महेश त्रिवेदी के निज निवास पर निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया l कार्यक्रम की शुरुआत विधायक महेश त्रिवेदी ने महापुरुषों पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कार्यक्रम की शुरुआत की जिसमें विधायक महेश त्रिवेदी ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया। मुख्य रूप से डॉक्टर समरदीप पांडे का सहयोग विधायक महेश त्रिवेदी ने किया डाक्टर समरदीप पांडेय उनके सहयोगी टीम ने उच्च रक्तचाप मधुमेह अस्थमा वायरल फीवर जैसी बीमारियों से ग्रसित लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण  किया शिविर में विधायक महेश त्रिवेदी ने इस सराहनीय कार्य के लिए डॉक्टरों की टीम का माल्यार्पण कर स्वागत किया। विधायक महेश त्रिवेदी ने भी अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया। शिविर में उपस्थित लोगों को भी स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने के लिए जागरूक किया इस आयोजन में मुख्य रूप से डॉक्टर समरदीप पांडेय का सहयोग नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर संजय वर्मा हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर आकाश सिंह डॉक्टर सोनी उत्तम स्वास्थ्य केयर पैथोलॉजी के डॉक्टर आलोक ने किया  परीक्षण में मरीजों की संख्या 228 रही। डॉक्टर समरदीप पांडेय वह उनके सहयोगी टीम समय-समय पर इसी तरीके की निशुल्क चिकित्सा प्रशिक्षण शिविर आयोजित ‌कर गरीब निर्धन अशिक्षित मजबूर असहाय लोगों की सेवा करते रहते हैं। शिविर में मुख्य रूप से उपस्थित रहे। भाजपा के वरिष्ठ नेता दिलीप सिंह, वरिष्ठ नेता अनिल त्रिपाठी, वरिष्ठ नेता राजेश श्रीवास्तव, निराला नगर मंडल अध्यक्ष विनीत दुबे, किसान मोर्चा जिला कार्यकारिणी सदस्य अवध बिहारी अवस्थी वार्ड अध्यक्ष धर्मेंद्र शुक्ला, विनय मालवी, स्नेहा आईटीआई की प्रिंसिपल स्नेहा सचान, डॉ आकाश सिंह, भारी संख्या में किदवई नगर विधानसभा के क्षेत्रीय जनता उपस्थित रही

मुर्शिदाबाद: में फिर से लौट रही जिंदगी पटरी पर , 10 दिन बाद स्कूल खुले ; जानें लोगों की राय ....
मुर्शिदाबाद: में फिर से लौट रही जिंदगी पटरी पर , 10 दिन बाद स्कूल खुले ; जानें लोगों की राय ....

हाल में, वक्फ कानून के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान कई इलाकों में हुई झड़पों में तीन लोगों की मौत हो गई और सैकड़ों लोग बेघर हो गए.

कोलकाता:

वक्फ कानून को लेकर पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में जो हिंसा हुई, उसकी वजह से स्थानीय लोगों की जिंदगी का ठहर गई थी. हालांकि अब फिर से लोगों की जिंदगी पटरी पर आ रही है. नतीजतन लोग फिर से अपने काम पर वापस लौट रहे हैं. इसके साथ ही हिंसा प्रभावित इलाकों में दुकाने भी खुलने का सिलसिला शुरू हो चुका है. यहां अब बच्चों के स्कूल भी 10 दिन बाद स्कूल खुल गए हैं. 11 अप्रैल को हुई हिंसा के कारण स्कूल बंद कर दिए गए थे.

इस बीच एक शख्स ने कहा कि धुलियान में अब स्थिति बेहतर है. अब कोई समस्या नहीं है. पहले कभी यहां ऐसी घटना नहीं हुई. मुर्शिदाबाद के ही एक अन्य शख्स देव कुमार साहा ने कहा कि आज 10 दिनों के बाद स्कूल खुल गए हैं... हिंसा के कारण छात्रों के लिए स्कूल और ट्यूशन बंद कर दिए गए थे. इससे उनकी पढ़ाई पर बहुत असर पड़ने वाला है.






NCW की टीम ने किया हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा 

राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) की टीम ने पश्चिम बंगाल के मालदा और मुर्शिदाबाद में हिंसा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के बाद रविवार को राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस से मुलाकात की. राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजया रहाटकर के नेतृत्व में आयोग के सदस्यों ने कोलकाता स्थित राजभवन में मुलाकात की. उन्होंने राज्यपाल को हिंसा प्रभावित क्षेत्रों के बारे में जानकारी दी.





राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजया रहाटकर ने मीडिया से बात करते हुए बताया, "हमने राज्यपाल से मुलाकात की और अपने दो दिवसीय प्रवास के दौरान जो भी देखा और सुना है, उसके बारे में राज्यपाल को अवगत कराया है. मैंने यह भी कहा है कि पश्चिम बंगाल सरकार को महिलाओं और उनके परिवारों की रक्षा के लिए बहुत सख्त कदम उठाने की जरूरत है, ताकि उन्हें राहत मिले और डर का माहौल खत्म हो जाए."

पीड़ित महिलाओं की आपबीती

राष्ट्रीय महिला आयोग की टीम ने 18 और 19 अप्रैल को हिंसा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया था. इस दौरान उन्होंने पीड़ित महिलाओं की आपबीती सुनी. मुर्शिदाबाद जिले के धुलियान की महिलाओं ने केंद्र से हिंसा प्रभावित इलाकों में स्थायी रूप से सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) शिविर स्थापित करने का आग्रह किया है, ताकि सांप्रदायिक अशांति के बाद उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.

हम BSF के बिना जीवित नहीं रह सकते...

एक महिला ने प्रतिनिधिमंडल के एक सदस्य के पैर छूते हुए कहा कि हम यहां स्थायी बीएसएफ शिविरों के बिना जीवित नहीं रह सकते. यदि आवश्यकता हुई, तो हम उन्हें स्थापित करने के लिए अपनी जमीन और घर देने के लिए तैयार हैं. मुर्शिदाबाद जिला प्रशासन ने संपत्ति के नुकसान पर एक प्रारंभिक रिपोर्ट तैयार की है. शुरुआती अनुमानों के अनुसार, अशांति के दौरान 250 से अधिक घरों और 100 दुकानों में तोड़फोड़ की गई. जिले के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि यह सिर्फ शुरुआती अनुमान है, विस्तृत आकलन पूरा होने पर वास्तविक आंकड़ा बढ़ सकता है.

25 साल पहले कचरे में मिली (दिव्यांग) दृष्टिबाधित बच्ची ने क्रैक किया MPSC Exam, अब बढ़ाएगी नागपुर कलेक्टर ऑफिस की शान
25 साल पहले कचरे में मिली (दिव्यांग) दृष्टिबाधित बच्ची ने क्रैक किया MPSC Exam, अब बढ़ाएगी नागपुर कलेक्टर ऑफिस की शान

माला पापलकर को शंकरबाबा के साथ ही अमरावती के यूनिक एकेडमी के निदेशक प्रोफेसर अमोल पाटिल के रूप में एक और नेक इंसान मिला. जिसने उसे एमपीएससी परीक्षाओं के लिए कोचिंग देने की जिम्मेदारी अपने कंधे पर उठाई. अब वह डीएम दफ्तर में कामकाज संभालने को तैयार है.

जलगांव:

किस्मत के खेल भी निराले होते हैं. किसके नसीब में क्या है ये कोई नहीं जानता. 25 साल पहले एक नन्हीं सी जान को कचरे में फेंकने वालों ने ये कहां सोचा होगा कि ये बच्ची बड़ी होकर कुछ ऐसा कर जाएगी, जिसकी चर्चा हर तरफ होगी. ये बच्ची लोगों के लिए एक प्रेरणा बनेगी. महाराष्ट्र के जलगांव रेलवे स्टेशन पर 25 साल पहले कूड़ेदान में एक दृष्टिबाधित बच्ची को फेंक दिया गया था. ये बच्ची अब नागपुर कलेक्टर दफ्तर में अपनी पहली पोस्टिंग के लिए तैयार है. 

नागपुर कलेक्टर ऑफिस में माला की पोस्टिंग

बच्ची को उस समय कूड़ेदान से निकालकर बाल सुधार गृह में पहुंचाया गया था. उस बच्ची ने बड़े होकर लोक सेवा परीक्षा पास की, अब उसकी पोस्टिंग नागपुर कलेक्टर ऑफिस में होने जा रही है. लड़की का नाम माला पापलकर है. पिछले साल मई में जब उसने महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (MPSC) की क्लर्क-कम-टाइपिस्ट परीक्षा (ग्रुप सी) पास की तो हर तरफ उसकी खूब चर्चा हुई थी. माला को 3 दिन पहले एक पत्र मिला, जिसमें उसे नागपुर कलेक्टरेट में राजस्व सहायक के रूप में उसकी पोस्टिंग के बारे में बताया गया था.

माला सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद अगले 8-10 दिनों में कलेक्टर दफ्तर में काम संभाल सकती है. बता दें कि कुछ कुछ प्रक्रियात्मक परेशानी की वजह से उसकी पोस्टिंग में कुछ महीने की देरी हुई है.

माला को कैसे मिला पापलकर सरनेम?

माला जब कूड़ेदान में मिली थी तब किसी को नहीं पता था कि उसके माता-पिता कौन हैं. भूख से तड़पती नवजात को पुलिस जलगांव के रिमांड होम लेकर पहुंची थी. वहां पर सबसे पहले उसे फीड कराया गया. उसके बाद उसे वहां से 270 किलोमीटर दूर अमरावती के परतवाड़ा में बधिर और ब्लाइंड लोगों के लिए बने बढ़िया सुविधाओं वाले पुनर्वास गृह में भेज दिया गया था. यहीं पर इस बच्ची का नाम माला पापलकर रखा गया. माला को ये सरनेम अपने मेंटर 81 साल के शंकरबाबा पापलकर से मिला. शंकरबाबा पापलकर पद्म पुरस्कार विजेता हैं. उसके माला के भीतर की प्रतिभा को पहचानकर उसे तराशा और निखारा. उन्होंने माला को  ब्रेल लिपि सिखाई. उसे पढ़ा लिखाकर दृष्टिबाधित और अनाथ बच्चों में सबसे अलग बनाया. 

माला को किसने दी MPSC परीक्षा की कोचिंग?

माला को शंकरबाबा के साथ ही अमरावती के यूनिक एकेडमी के निदेशक प्रोफेसर अमोल पाटिल के रूप में एक और नेक इंसान मिला. जिसने उसे एमपीएससी परीक्षाओं के लिए कोचिंग देने की जिम्मेदारी अपने कंधे पर उठाई. माला ने पोस्ट ग्रैजुएशन की पढ़ाई पूरी की. इससे पहले उसने अगस्त 2022 और दिसंबर 2023 में तहसीलदार पद के लिए परीक्षा दी, लेकिन वह सफल नहीं हो सकी.

25 सालों की साधना सफल

माला ने बाद में एमपीएससी क्लर्क (टाइपराइटिंग) परीक्षा दी और इसे पास कर लिया. उसकी इस सफलता से परतवाड़ा में निराश्रित केंद्र में खुशी की लहर छा गई. ये जगह माला का घर है, जहां पिछले 25 सालों वह रह रही है. माला को उसकी सफलता के लिए अमोल पाटिल समेत उसके अन्य शिक्षकों ने शनिवार को सम्मानित किया.

अमोल पाटिल ने कहा कि माला की सफलता संतुष्ट करने वाली है. उन्होंने इसे अन्य प्रतियोगी परीक्षा के उम्मीदवारों के लिए प्रेरणा बताया. बता दें कि उनके इंस्टीट्यूट के  6-7 छात्रों को रेवेन्यू असिस्टेंट चुना गया है. 

                           आज का पञ्चांग,दिन,सोमवार दिनांक 21/04/2025




               *|| 🕉️ ||*
         *🌞सुप्रभातम🌞*
         *आज का पञ्चांग*

*दिनांक:- 21/04/2025, सोमवार*

         
*अष्टमी, कृष्ण पक्ष,*
*वैशाख*
(समाप्ति काल)

तिथि------------अष्टमी 18:57:57       तक 
पक्ष------------------------ कृष्ण
नक्षत्र----- उत्तराषाढा 12:36:15
योग------------ साध्य 22:59:03
करण----------- बालव 07:04:19
करण-----------कौलव 18:57:57
वार---------------------- सोमवार
माह---------------------- वैशाख
चन्द्र राशि-----------------   मकर
सूर्य राशि------------------    मेष
रितु------------------------ ग्रीष्म
आयन------------------ उत्तरायण
संवत्सर----------------- विश्वावसु
संवत्सर (उत्तर)------------- सिद्धार्थी
विक्रम संवत--------------- 2082 
गुजराती संवत-------------- 2081 
शक संवत------------------ 1947
कलि संवत----------------- 5126
सूर्योदय-------------- 05:50:03
सूर्यास्त---------------- 18:46:03
दिन काल------------ 12:56:00
रात्री काल------------- 11:03:02
चंद्रास्त-------------- 11:57:44
चंद्रोदय---------------- 26:05:07
लग्न----   मेष 6°57' , 6°57'
सूर्य नक्षत्र--------------- अश्विनी
चन्द्र नक्षत्र------------- उत्तराषाढा
नक्षत्र पाया------------------- ताम्र 

*🚩💮🚩  पद, चरण  🚩💮🚩*

जा---- उत्तराषाढा 06:27:51

जी---- उत्तराषाढा 12:36:15

खी---- श्रवण 18:42:00

खू---- श्रवण 24:45:05

*💮🚩💮    ग्रह गोचर    💮🚩💮*

        ग्रह =राशी   , अंश  ,नक्षत्र,  पद
============================
सूर्य=  मेष 06°40,         अश्विनी   3         चो 
चन्द्र= मकर 06°30 ,        उ o षाo 3      जा 
बुध =मीन 09°52 '       उ o भा o 2        थ 
शु क्र= मीन 01°05, पू o फाo'     4        दी 
मंगल=कर्क 06°30 '     पुष्य '      1         हु 
गुरु=वृषभ  25°30   मृगशिरा,      1         वे 
शनि=मीन 02°28 '   पू o भा o  , 4         दी 
राहू=(व) मीन 01°30 पू o भा o,     4     दी 
केतु= (व)कन्या 01°30  उ oफा o 2       टो
============================

*🚩💮🚩 शुभा$शुभ मुहूर्त 🚩💮🚩*

राहू काल 07:27 - 09:04 अशुभ
यम घंटा 10:41 - 12:18 अशुभ
गुली काल 13:55 - 15: 32अशुभ 
अभिजित 11:52 - 12:44 शुभ
दूर मुहूर्त 12:44 - 13:36 अशुभ
दूर मुहूर्त 15:19 - 16:11 अशुभ
वर्ज्यम 16:40 - 18:18 अशुभ
प्रदोष 18:46 - 21:00    शुभ

💮चोघडिया, दिन
अमृत 05:50 - 07:27 शुभ
काल 07:27 - 09:04 अशुभ
शुभ 09:04 - 10:41 शुभ
रोग 10:41 - 12:18 अशुभ
उद्वेग 12:18 - 13:55 अशुभ
चर 13:55 - 15:32 शुभ
लाभ 15:32 - 17:09 शुभ
अमृत 17:09 - 18:46 शुभ

🚩चोघडिया, रात
चर 18:46 - 20:09 शुभ
रोग 20:09 - 21:32 अशुभ
काल 21:32 - 22:55 अशुभ
लाभ 22:55 - 24:18* शुभ
उद्वेग 24:18* - 25:40* अशुभ
शुभ 25:40* - 27:03* शुभ
अमृत 27:03* - 28:26* शुभ
चर 28:26* - 29:49* शुभ

💮होरा, दिन
चन्द्र 05:50 - 06:55
शनि 06:55 - 07:59
बृहस्पति 07:59 - 09:04
मंगल 09:04 - 10:09
सूर्य 10:09 - 11:13
शुक्र 11:13 - 12:18
बुध 12:18 - 13:23
चन्द्र 13:23 - 14:27
शनि 14:27 - 15:32
बृहस्पति 15:32 - 16:37
मंगल 16:37 - 17:41
सूर्य 17:41 - 18:46

🚩होरा, रात
शुक्र 18:46 - 19:41
बुध 19:41 - 20:37
चन्द्र 20:37 - 21:32
शनि 21:32 - 22:27
बृहस्पति 22:27 - 23:22
मंगल 23:22 - 24:18
सूर्य 24:18* - 25:13
शुक्र 25:13* - 26:08
बुध 26:08* - 27:03
चन्द्र 27:03* - 27:59
शनि 27:59* - 28:54
बृहस्पति 28:54* - 29:49

*🚩उदयलग्न प्रवेशकाल  🚩* 
       
मेष     > 05:28  से  07:02     तक
वृषभ   > 07:02 से  09:02     तक
मिथुन  > 09:02  से 11:26     तक
कर्क    > 11:26  से 13:40     तक
सिंह    > 13:40  से  15:56    तक
कन्या  > 15:56  से   18:12   तक
तुला   >  18:12  से  20:24    तक
वृश्चिक > 20:24 से  22:52    तक
धनु     > 22:52  से  01:04    तक
मकर   > 01:04 से  02:38     तक
कुम्भ   > 02:38  से  04:02    तक
मीन    > 04:02  से  05:24     तक
=======================

*🚩विभिन्न शहरों का रेखांतर (समय)संस्कार*

       (लगभग-वास्तविक समय के समीप) 
दिल्ली +10मिनट--------- जोधपुर -6 मिनट
जयपुर +5 मिनट------ अहमदाबाद-8 मिनट
कोटा   +5 मिनट------------ मुंबई-7 मिनट
लखनऊ +25 मिनट--------बीकानेर-5 मिनट
कोलकाता +54-----जैसलमेर -15 मिनट

*नोट*-- दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है। 
प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है। 
चर में चक्र चलाइये , उद्वेगे थलगार ।
शुभ में स्त्री श्रृंगार करे,लाभ में करो व्यापार ॥
रोग में रोगी स्नान करे ,काल करो भण्डार ।
अमृत में काम सभी करो , सहाय करो कर्तार ॥
अर्थात- चर में वाहन,मशीन आदि कार्य करें ।
उद्वेग में भूमि सम्बंधित एवं स्थायी कार्य करें ।
शुभ में स्त्री श्रृंगार ,सगाई व चूड़ा पहनना आदि कार्य करें ।
लाभ में व्यापार करें ।
रोग में जब रोगी रोग मुक्त हो जाय तो स्नान करें ।
काल में धन संग्रह करने पर धन वृद्धि होती है ।
अमृत में सभी शुभ कार्य करें ।

*💮दिशा शूल ज्ञान-------------पूर्व*
परिहार-: आवश्यकतानुसार यदि यात्रा करनी हो तो घी अथवा काजू खाके यात्रा कर सकते है l
इस मंत्र का उच्चारण करें-:
*शीघ्र गौतम गच्छत्वं ग्रामेषु नगरेषु च l*
*भोजनं वसनं यानं मार्गं मे परिकल्पय: ll*

*🚩  अग्नि वास ज्ञान  -:*
*यात्रा विवाह व्रत गोचरेषु,*
*चोलोपनिताद्यखिलव्रतेषु ।*
*दुर्गाविधानेषु सुत प्रसूतौ,*
*नैवाग्नि चक्रं परिचिन्तनियं ।।* *महारुद्र व्रतेSमायां ग्रसतेन्द्वर्कास्त राहुणाम्*
*नित्यनैमित्यके कार्ये अग्निचक्रं न दर्शायेत् ।।*

  15 + 8 + 2 + 1 = 26  ÷ 4 = 2 शेष
 आकाश लोक पर अग्नि वास हवन के लिए अशुभ कारक है l

*🚩💮 ग्रह मुख आहुति ज्ञान 💮🚩*

सूर्य नक्षत्र से अगले 3 नक्षत्र गणना के आधार पर क्रमानुसार सूर्य , बुध , शुक्र , शनि , चन्द्र , मंगल , गुरु , राहु केतु  आहुति जानें । शुभ ग्रह की आहुति हवनादि कृत्य शुभपद होता है

गुरु ग्रह मुखहुति

*💮    शिव वास एवं फल -:*

 23 + 23 + 5 = 51 ÷ 7 =  0
2 शेष

गौरी सन्निधौ= शुभ कारक

*🚩भद्रा वास एवं फल -:*

*स्वर्गे भद्रा धनं धान्यं ,पाताले च धनागम:।*
*मृत्युलोके यदा भद्रा सर्वकार्य विनाशिनी।।*

*💮🚩    विशेष जानकारी   🚩💮*

 *सर्वार्थ सिद्धि योग 12:36 से*


*💮🚩💮   शुभ विचार   💮🚩💮*

अजीर्णे भेषजं वारि जार्णे वारि बलप्रदम् ।
भोजने चाऽमृतं वारि भोजनान्ते विषप्रदम् ।।
।। चा o नी o।।

  जल अपच की दवा है. जल चैतन्य निर्माण करता है, यदि उसे भोजन पच जाने के बाद पीते है. पानी को भोजन के बाद तुरंत पीना विष पिने के समान है.

*🚩💮🚩  सुभाषितानि  🚩💮🚩*

गीता -:श्रद्धात्रयविभागयोग :- अo-17

अशास्त्रविहितं घोरं तप्यन्ते ये तपो जनाः।,
दम्भाहङ्‍कारसंयुक्ताः कामरागबलान्विताः॥,

जो मनुष्य शास्त्र विधि से रहित केवल मनःकल्पित घोर तप को तपते हैं तथा दम्भ और अहंकार से युक्त एवं कामना, आसक्ति और बल के अभिमान से भी युक्त हैं॥,5॥,

*💮🚩   दैनिक राशिफल   🚩💮*

देशे ग्रामे गृहे युद्धे सेवायां व्यवहारके।
नामराशेः प्रधानत्वं जन्मराशिं न चिन्तयेत्।।
विवाहे सर्वमाङ्गल्ये यात्रायां ग्रहगोचरे।
जन्मराशेः प्रधानत्वं नामराशिं न चिन्तयेत ।।

🐏मेष
व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। बेचैनी रहेगी। प्रयास सफल रहेंगे। धनलाभ के अवसर हाथ आएंगे। सामाजिक कार्य करने में रुचि रहेगी। मान-सम्मान मिलेगा। निवेश शुभ रहेगा। जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे। पार्टनरों का सहयोग मिलेगा। कार्यसिद्धि होगी। घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी।

🐂वृष
यात्रा मनोरंजक रहेगी। स्वादिष्ट भोजन का आनंद प्राप्त होगा। विद्यार्थी वर्ग सफलता प्राप्त करेगा। कारोबार में वृद्धि के योग हैं। व्यस्तता के चलते स्वास्‍थ्य प्रभावित होगा। धन प्राप्ति सुगम होगी। मित्रों का सहयोग समय पर प्राप्त होगा। रुके कार्यों में गति आएगी। प्रसन्नता रहेगी। जोखिम न उठाएं।

👫मिथुन
जल्दबाजी से चोट लग सकती है। दूर से शोक समाचार मिल सकता है। वाणी पर नियंत्रण रखें। किसी अपने ही व्यक्ति से कहासुनी हो सकती है। थकान व कमजोरी रह सकती है। स्वास्थ्य पर खर्च होगा। चिंता तथा तनाव रहेंगे। नौकरी में कार्यभार रहेगा। भागदौड़ रहेगी। आय होगी। व्यवसाय ठीक चलेगा।

🦀कर्क
कानूनी अड़चन दूर होकर लाभ की स्थिति बनेगी। थकान व कमजोरी रह सकती है। जीवनसाथी से सहयोग प्राप्त होगा। व्यापार-व्यवसाय लाभप्रद रहेगा। निवेश में जल्दबाजी न करें। नौकरी में शांति रहेगी। धन प्राप्ति सुगम होगी। मित्रों का सहयोग रहेगा। कार्य समय पर पूर्ण होंगे।

🐅सिंह
पुराना रोग उभर सकता है। दूर से दु:खद समाचार मिल सकता है। व्यर्थ भागदौड़ रहेगी। किसी व्यक्ति के व्यवहार से अप्रसन्नता रहेगी। अपेक्षित कार्य विलंब से होंगे। प्रयास अधिक करना पड़ेंगे। किसी व्यक्ति विशेष की नाराजी झेलना पड़ेगी। व्यवसाय ठीक चलेगा।

🙍‍♀️कन्या
जल्दबाजी न करें। कोई समस्या खड़ी हो सकती है। शरीर शिथिल हो सकता है। लेन-देन में जल्दबाजी न करें। भूमि व भवन इत्यादि की खरीद-फरोख्त की योजना बनेगी। नौकरी में प्रभाव बढ़ेगा। आय में वृद्धि होगी। रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेगे। प्रमाद न करें।

⚖️तुला
धनहानि संभव है, सावधानी रखें। किसी व्यक्ति के व्यवहार से स्वाभिमान को ठेस पहुंच सकती है। जीवनसाथी के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी। विवाद से बचें। शत्रु शांत रहेंगे। बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे। यात्रा लाभदायक रहेगी। व्यापार मनोनुकूल चलेगा। नौकरी में चैन रहेगा।

🦂वृश्चिक
अप्रत्याशित खर्च सामने आएंगे। वाणी में हल्के शब्दों के प्रयोग से बचें। बात बढ़ सकती है। परिवार के किसी सदस्य के स्वास्‍थ्य की चिंता रहेगी। तनाव रहेगा। पुराना रोग उभर सकता है। लेन-देन में सावधानी रखें। किसी भी व्यक्ति की बातों में न आएं। महत्वपूर्ण निर्णय सोच-समझकर करें, लाभ होगा।

🏹धनु
शत्रु सक्रिय रहेंगे। शारीरिक कष्‍ट संभव है। दूसरों के कार्य में हस्तक्षेप न करें। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। अप्रत्याशित लाभ हो सकता है। व्यापार-व्यवसाय लाभप्रद रहेगा। निवेश मनोनुकूल लाभ देगा। परीक्षा व साक्षात्कार आदि में सफलता प्राप्त होगी। भाग्य का साथ मिलेगा। प्रसन्नता रहेगी।

🐊मकर
धन प्राप्ति सुगम तरीके से होगी। नई योजना बनेगी। तत्काल लाभ नहीं होगा। कार्यप्रणाली में सुधार होगा। सामाजिक कार्य करने में रुझान रहेगा। मान-सम्मान मिलेगा। शेयर मार्केट व म्युचुअल फंड इत्यादि से मनोनुकूल लाभ होगा। कष्ट, तनाव व चिंता का वातावरण बन सकता है। शत्रु पस्त होंगे।

🍯कुंभ
पूजा-पाठ में मन लगेगा। किसी साधु-संत का आशीवार्द मिल सकता है। कोर्ट व कचहरी के कार्य मनोनुकूल रहेंगे। व्यापार-व्यवसाय लाभप्रद रहेंगे। नौकरी में प्रभाव वृद्धि होगी। मातहतों का सहयोग प्राप्त होगा। लंबित कार्य पूर्ण होंगे। प्रमाद न करें।

🐟मीन
घर में अतिथियों का आगमन होगा। व्यय होगा। दूर से शुभ समाचार प्राप्त होंगे। व्यापार-व्यवसाय ठीक चलेगा। नौकरी में संतोष रहेगा। निवेश शुभ रहेगा। आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। विरोध होगा। विवाद से क्लेश होगा, इससे बचें। पुराना रोग उभर सकता है। परिवार की चिंता रहेगी। जल्दबाजी न करें।

*🚩आपका दिन मंगलमय हो🚩*








You Tube: 
1. Youtube:  ग्रह वाणी   
https://youtu.be/RwbixOslOhI

2. Youtube:  B I News
https://youtu.be/VwwU7GSmc8o?si=Y4y_DG_etYEolPQ0


PLEASE:-
भारत माता की जय


डॉ. समरदीप पांडेय ने कानपुर सांसद रमेश अवस्थी को अपने स्वास्थ्य परिक्षण शिविर में आने के लिए निमंत्रण कार्ड देकर आमंत्रित किया।

 डॉ. समरदीप पांडेय ने कानपुर सांसद रमेश अवस्थी को अपने स्वास्थ्य परिक्षण शिविर में आने के लिए निमंत्रण कार्ड देकर आमंत्रित किया। 

आज भारतीय* जनता पार्टी जूही मंडल किसान मोर्चा के मंडल महामंत्री एवं मिथिलेश क्लीनिक के संचालक जनरल फिजिशियन डॉक्टर समरदीप पांडेय अपने स्वास्थ्य परिक्षण शिविर में आने के लिए निमंत्रण देकर आमंत्रित किया। और बताया कि आने वाली 22 तारीख को दिन मंगलवार प्रातः 10:00 से 2 किदवई नगर विधानसभा लोकप्रिय विधायक श्री महेश त्रिवेदी जी के आवास पर‌ बहुत बड़े शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें नेत्र परीक्षण देख रहे डॉक्टर संजय वर्मा स्वास्थ्य विभाग डॉक्टर समरदीप पांडेय हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर आकाश सिंह, स्किन रोग विशेषज्ञ डॉक्टर जे के निषाद। जिसमें पैथोलॉजी भी रहेगी।



Author Name

NEWSBIN24

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.