नौकरी पायलट की, पैर पर कैमरा लगा मॉल.बाजार में लड़कियों के अश्लील वीडियो बनाता था डर्टी पायलट

नौकरी पायलट की, पर पैर पर लाइटर नुमा कैमरा लगा मॉल-बाजार में डर्टी-ट्रिक से बनाता था लड़कियों के अश्लील वीडियो 

👉दिल्ली पुलिस भी हैरान

👉निशाने पर थीं वो लड़कियॉ, जो शॉर्ट्स या छोटे कपड़े पहनकर बाजार या मॉल में आती थीं

आरोपी का नाम मोहित प्रियदर्शी है. 31 साल का मोहित मूल रूप से यूपी के आगरा का रहने वाला है. वह एक प्राइवेट एयरलाइंस में पायलट के तौर पर नौकरी करता है.

नौकरी पायलट की, लेकिन हरकतें छिछोरे जैसी. दिल्ली पुलिस ने प्राइवेट एयरलाइंस में काम करने वाले एक शख्स को गिरफ्तार किया है. उस पर स्पाई कैमरे से भरे बाजार युवती का अश्लील वीडियो रिकॉर्ड करने का आरोप है. युवती ने पुलिस से मदद मांगी, लेकिन दिक्कत ये थी कि आरोपी का न नाम पता था, न पहचान. इसके बाद पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद उसे धर दबोचा. चौंकाने वाली बात ये है कि युवक अपने पैर में खुफिया कैमरा लगाकर मॉल्स में जाता था और लड़कियों के अश्लील वीडियो रिकॉर्ड करता था. 

दिल्ली के किशनगढ़ की घटना

घटना दिल्ली के साउथ वेस्ट ज़िले की किशनगढ़ इलाके की है. 30 अगस्त की रात करीब 10 बजकर 20 मिनट पर किशनगढ़ गांव की रहने वाली एक युवती शनि बाजार इलाके में गई थी. उसी दौरान उसने देखा कि एक अजनबी शख्स उसकी आपत्तिजनक तरीके से वीडियो बनाने की कोशिश कर रहा है. वह शख्स लाइटर जैसे दिखने वाले एक कैमरे से उसकी वीडियो रिकॉर्ड कर रहा था. युवती ने पुलिस में जाकर शिकायत की. 

CCTV की मदद से पुलिस ने दबोचा

किशनगढ़ थाना पुलिस ने युवती की शिकायत पर छेड़छाड़ का केस दर्ज कर लिया. मामला संवेदनशील था, इसलिए टीम ने आसपास लगे CCTV फुटेज खंगाले. वहां से आरोपी की तस्वीरें निकालीं. इलाके के लोगों को दिखाईं. काफी मशक्कत के बाद आरोपी की पहचान हुई. उसके बाद पुलिस ने उसे दबोच लिया. पूछताछ में उसने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया.

पुलिस को बताया क्यों बनाता था वीडियो

पुलिस के मुताबिक, आरोपी का नाम मोहित प्रियदर्शी है. 31 साल का मोहित मूल रूप से यूपी के आगरा का रहने वाला है. वह एक प्राइवेट एयरलाइंस में पायलट के तौर पर नौकरी करता है. पुलिस ने उसके पास से लाइटर के आकार का स्पाई कैमरा भी बरामद किया है. पुलिस ने बताया कि मोहित प्रियदर्शी अविवाहित है. पुलिस पूछताछ में उसने माना कि वह अपनी निजी संतुष्टि के लिए ऐसे वीडियो बनाता था. 

पैर में कैमरा लगाकर खींचता था फोटो 

पुलिस का दावा है कि दिल्ली के बड़े बाजारों और पॉश मॉल्स में आरोपी पायलट अपने पैर में स्पाई कैमरा लगाकर जाता था और लड़कियों के वीडियो शूट करता था. वह खासकर ऐसी लड़कियों को टारगेट करता था, जो शॉर्ट्स या छोटे कपड़े पहनकर बाजार या मॉल में आती थीं. 

पुलिस के मुताबिक, एक लड़की को आरोपी की गतिविधियों पर शक हुआ. उसके बाद सीसीटीवी की मदद से उसे ट्रैक किया गया. पुलिस ने बताया कि आरोपी अब तक कई लड़कियों के ऐसे वीडियो अपने हिडन कैमरे से शूट कर चुका है.




डर्टी, पायलट

Post a Comment

[blogger][facebook][disqus][spotim]

Author Name

NEWSBIN24

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.