अगले साल फिर मिलने के वादे और शुभ-कामना संदेशों के साथ गणपति बप्पा को किया विदा

अगले साल फिर मिलने के वादे और शुभ-कामना संदेशों के साथ गणपति बप्पा को किया विदा

अगले साल फिर मिलने के वादे और शुभ-कामना संदेशों के साथ गणपति बप्पा को बप्पा को किया विदा

अनंत चतुर्दशी पर गणपति बप्पा को लेकर निकले भक्त्, कानपुर में सामने आईं अनेक गणेश विसर्जन की मनमोहक तस्वीरें









कानपुर में अनंत चतुर्दशी पर गणपति बप्पा मोरया के जयकारों के साथ गणपति मूर्तियों का विसर्जन किया गया। भक्तों ने नम आंखों से गंगा घाटों पर गजानन को विदाई दी। पंडालों में सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। सिंधी कालोनी में विशेष पूजा हुई जिसमें बाबा कालीराम साहिब ने पूजन कराया। लाजपत नगर में बच्चों ने रंगोली बनाई और मथुरा के कलाकारों ने फूलों की होली खेली।

विश्व बैंक बर्रा में उत्साह देखते ही बन रहा था विदाई में लोग इतने मशगूल थे कि किसी को किसी की खबर ही नहीं थी क्षेत्र के प्रतिष्ठित लोगों में अनिल सिंह, गुड्डू मिश्रा, राहुल सिंह, सचिन मिश्रा, अर्चना मिश्रा, आकर्षिता मिश्रा आदि मौजूद रहे, वहीं कार्यक्रम आयोजक एवं बप्पा को निमंत्रित करने वाले सत्य प्रकाश पाण्डेय अपने पूरे परिवार के साथ बप्पा को विदा करने विसर्जन घाट पर मौजूद रहे।   














कानपुर में अनंत चतुर्दशी पर गणपति बप्पा मोरया के जयकारों के साथ गणपति मूर्तियों का विसर्जन किया गया। भक्तों ने नम आंखों से गंगा घाटों पर गजानन को विदाई दी। पंडालों में सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। सिंधी कालोनी में विशेष पूजा हुई जिसमें बाबा कालीराम साहिब ने पूजन कराया। लाजपत नगर में बच्चों ने रंगोली बनाई और मथुरा के कलाकारों ने फूलों की होली खेली।

महिलाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। इस अवसर पर आनंद राजपाल, रवी बदलानी, अमित खत्री, घनश्याम, सुरेश चंदानी मौजूद रहे।



अपनी मनोकामना बप्पा के कान में कहती महिला, और बप्पा भी बड़े ध्यान से सुन रहे हैं


सार्वजनिक श्री गणेश महोत्सव सेवा समिति लाजपत नगर में बच्चों ने आपरेशन सिंदूर की रंगोली बनाई। यती बाजपेई ने चंद्रयान तीन का माडल बनाया।














इन कोट्स के साथ बप्पा को करें विदा

  • जा रहे हैं हमारे प्यारे बप्पा सबकी हैं आंखे नम, यही कामना है कि अगले साल फिर से आप से मिले हम !!
  • सुख, समृद्धि और शांति देकर जा रहे बप्पा बप्पा से ज्यादा कोई नहीं है सच्चा !!
  • गणपति बप्पा अब ले रहे हैं विदाई कैसे सहेंगे हम इनकी जुदाई !!
  • बप्पा अगले साल फिर से आना हमारे जीवन में खुशियां लाना !!
  • नम आंखों से कर रहे हैं विदा बप्पा तुमने सिखाई जीवन की कला !!
  • साथ मिलकर करें बप्पा को विदा अगले साल मिलने की फिर से करें कामना गणपति बप्पा मोरया !!
  • तेरी विदाई का ये पल बड़ा प्यारा है हमारे जीवन का तू ही तो सहारा है फिर आना बप्पा, हमे तेरा ही आसरा है!!
  • बप्पा की विदाई में आंखे हो रही हैं नम तुझ से जुदा होकर कैसे रहेंगे हम मोदक की मिठास साथ ले जाओ अपनी कृपा का आशीर्वाद छोड़ जाओ !!
  • बप्पा के होने से घर में थी रौशनी अपना आशीर्वाद छोड़े जाना हम पर अपना आसरा छोड़े जाना !!
  • बप्पा का किया खूब सेवा-सत्कार यही कामना है कि अगले साल फिर मिले ये मौका गणपकि बप्पा मोरेया !!
  • बप्पा के चरणों में शीश झुकाएंगे बप्पा की विदाई में आंसू बहाएंगे तुम फिर से आना हमारे जीवन में खुशियां लाना !!
  • गलतियों को माफ करना बप्पा अपना आशीर्वाद हमेशा बरसाए रखना!!
  • अगले बरस तू फिर से आना यही करते हैं कामना तेरे आशीर्वाद से जीवन आसान है बप्पा तू तो सबसे महान है !!



Ganpati Visarjan गणपति विसर्जन

Tags

Post a Comment

[blogger][facebook][disqus][spotim]

Author Name

NEWSBIN24

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.