जानिए क्या क्या सस्ता होने जा रहा है, सुई से लेकर कार तक 150 से ज्यादा प्रोडक्ट और भी बहुत कुछ हो सकता है सस्ता......

जानिए क्या क्या सस्ता होने जा रहा है, सुई से लेकर कार तक 150 से ज्यादा प्रोडक्ट और भी बहुत कुछ हो सकता है सस्ता......
जानिए क्या क्या सस्ता होने जा रहा है, सुई से लेकर कार तक 150 से ज्यादा प्रोडक्ट और भी बहुत कुछ हो सकता है सस्ता......

GST काउंसिल की मीटिंग से व्यापारियों की क्या हैं उम्मीदें? इन सेक्टर्स को होगा फायदा

  • GST परिषद 150 से ज्यादा प्रोडक्ट्स पर टैक्स कम करने पर फैसला कर सकती है

जिन चीजों पर 28% GST लगता है उन्हें 18% और जिन पर 18% GST है उन्हें 12% या 5% पर किया जा सकता है.

  • प्रधानमंत्री मोदी ने GST  रिफॉर्म के तहत व्यापारियों को दीवाली से पहले टैक्स में राहत देने की बात कही थी
  • जीएसटी काउंसिल की 56वीं बैठक में दो स्लैब लागू करने और टैक्स दरों में कटौती पर चर्चा होगी
  • 28% टैक्स वाले उत्पादों पर 18 और 18 प्रतिशत टैक्स वाले उत्पादों पर 12 या पांच प्रतिशत टैक्स हो सकता है

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में कहा था कि आने वाले दिनों में हम व्यापारियों को दीवाली का तोहफा देने जा रहे हैं. उन्होंने कहा था कि GST  रिफॉर्म के बाद काफी चीजों पर टैक्स कम हो जाएगा. इसी बीच अब वो घड़ी आ गई है, जब व्यापारियों और किसानों का ये इंतजार खत्म होने वाला है. गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST ) काउंसिल की 56वीं बैठक होने जा रही है, जिसमें GST की दरों में सुधार और बदलावों को लेकर चर्चा होगी. माना जा रहा है कि इसके बाद कई चीजें सस्ती हो सकती हैं. 






GST  रिफॉर्म से किसे होगा फायदा?

कोटक महिंद्रा एएमसी के एमडी नीलेश शाह ने B.I.News से बात करते हुए बताया कि जीएसटी में कई चीजों को देखते हुए बदलाव किए जा सकते हैं. हम जानते हैं कि GST के अलग-अलग रेट्स के मुकाबले एक या दो रेट ज्यादा आसान हैं. इसीलिए इस बैठक में जीएसटी के दो स्लैब लागू किए जा सकते हैं. इससे कई चीजें सस्ती भी हो जाएंगीं और त्योहारों से पहले व्यापारियों के लिए ये एक बड़ी राहत होगी. पिछले कुछ वक्त से जिन सेक्टर्स में रफ्तार धीमी हुई है, उन्हें भी इस GST रिफॉर्म से मदद मिलेगी.

  • GST रिफॉर्म से डोमेस्टिक कंजम्पशन को बढ़ावा मिलेगा और प्राइवेट इनवेस्टमेंट को भी सपोर्ट मिलेगा. 

  • जिन चीजों पर 28% GST लगता है उन्हें 18% और जिन पर 18% GST है उन्हें 12% या 5% पर किया जा सकता है. 
  • जीएसटी दरों की उलझन खत्म होने और रेट में कमी का सीधा फायदा व्यापारियों को होगा और उनका व्यापार भी बढ़ेगा. 
  • रियल एस्टेट का काम करने वालों को भी जीएसटी रेट कम होने का फायदा होगा और इस सेक्टर में तेजी आएगी. 

क्या चीजें हो सकती हैं सस्ती?

  • 1200 सीसी से कम इंजन वाली छोटी कारों के दाम भी घट सकते हैं. इसमें जीएसटी 28 से घटकर 18% हो सकता है. इसके अलावा ऑटो पार्ट्स भी सस्ते हो सकते हैं. 
  • 350 सीसी से नीचे की मोटरसाइकिल और ऑटो के दाम भी कम हो सकते हैं. 
  • होटल में ठहरना भी सस्ता हो सकता है, इसके लिए जीएसटी 12% से 5% करने का प्रस्ताव है.
  • फिल्म देखना भी सस्ता हो सकता है, मूवी टिकट पर 12% टैक्स अब 5% हो सकता है.
  • कैंसर की तमाम दवाओं पर लगने वाले टैक्स को शून्य किया जा सकता है. इसके अलावा बाकी तरह की दवाएं भी सस्ती हो सकती हैं.
  • आइसक्रीम और फ्रोजन डेजर्ड पर भी जीएसटी कट हो सकता है, जिससे ये चीजें सस्ती हो जाएंगीं. 
  • स्टेशनरी की चीजें जैसे- पेंसिल, शार्पनर, किताबें और लैब नोटबुक सस्ती हो सकती हैं. 

कब से लागू होंगे नए रेट?

जीएसटी काउंसिल की बैठक के बाद इसी महीने के आखिर तक जीएसटी के नए रेट लागू हो सकते हैं. सरकार का प्लान है कि त्योहारों से पहले लोगों को राहत दी जाए, जिससे मार्केट को भी बड़ा बूम मिलेगा. जिन तमाम चीजों पर जीएसटी रेट कम होंगे, उनकी सेल तेजी से बढ़ेगी और कई सेक्टर्स को इसका फायदा मिलेगा. यही वजह है कि आम लोगों के अलावा तमाम व्यापारियों और बाकी सेक्टर्स को इस जीएसटी रिफॉर्म का इंतजार है. 

GST NEWS

Post a Comment

[blogger][facebook][disqus][spotim]

Author Name

NEWSBIN24

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.