आखिरी मौका: आधार-पैन से ITR तक, 31 दिसंबर से पहले निपटा लें ये 5 जरूरी काम, नहीं तो मुश्किल होगी
आखिरी मौका: आधार-पैन से ITR तक, 31 दिसंबर से पहले निपटा लें ये 5 जरूरी काम, नहीं तो मुश्किल होगी
आखिरी मौका: आधार-पैन से ITR तक, 31 दिसंबर से पहले निपटा लें ये 5 जरूरी काम, नहीं तो मुश्किल होगी
4. आधार-पैन लिंक करना जरूरी (Mandatory Aadhaar-PAN linking)
जिन लोगों का आधार कार्ड 1 अक्टूबर 2024 या उससे पहले बना है, उनके लिए आधार और पैन को लिंक करना जरूरी है. यह काम 31 दिसंबर 2025 तक पूरा करना होगा. अगर समय रहते लिंक नहीं कराया गया, तो पैन कार्ड इनएक्टिव हो सकता है, जिससे बैंकिंग, निवेश और ITR फाइल करने में परेशानी आ सकती है.
5. बैंक लॉकर एग्रीमेंट अपडेट कराना जरूरी (Bank locker agreement update is mandatory)
RBI के निर्देशों के मुताबिक, बैंक लॉकर रखने वाले सभी ग्राहकों को अपना लॉकर एग्रीमेंट अपडेट कराना जरूरी है. इसके लिए अंतिम तारीख 31 दिसंबर 2025 तय की गई है. तय समय तक एग्रीमेंट अपडेट न करने पर बैंक लॉकर की सुविधा पर रोक लग सकती है.
31 दिसंबर से पहले ITR फाइलिंग से लेकर आधार-पैन लिंक और बैंक लॉकर एग्रीमेंट अपडेट तक, समय रहते ये सभी काम निपटा लेना ही समझदारी है. थोड़ी सी सतर्कता आपको जुर्माना, ब्याज और तनाव से बचा सकती है.
1जनवरी2026: 8वां वेतन आयोग, LPG, PAN, राशन कार्ड… नए साल से लागू होंगे ये बदलाव, आपकी जेब पर होगा सीधा असर
साल 2025 अब जाने वाला है और 2026 आने वाला है. नए साल की शुरुआत नई उम्मीदों और बदलावों के साथ हो सकती है. नया साल न सिर्फ आपके कैलेंडर को बदलेगा, बल्कि आपके जीवन के कई जरुरी पहलुओं पर भी असर डालेगा, जैसे सैलरी, खर्च और बचत. आइए देखते हैं कि नए साल की पहली तारीख से आपके लिए क्या-क्या बदल सकता है -
8वां वेतन आयोग
केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनहोल्डर्स के लिए 31 दिसंबर 2025 अहम तारीख है, क्योंकि इस दिन 7वें वेतन आयोग का कार्यकाल खत्म हो जाएगा. 1 जनवरी 2026 से नया 8वां वेतन आयोग लागू होना है. भले ही इसके मुताबिक सैलरी और पेंशन बाद में आएगी, लेकिन लागू होने की तारीख 1 जनवरी होगी.
क्रेडिट स्कोर अपडेट्स
भारतीय रिजर्व बैंक ने आदेश दिया है कि 1 जनवरी 2025 से बैंकों और NBFCs को हर 14 दिन में एक बार क्रेडिट ब्यूरो को जानकारी भेजनी होगी. इससे आपका क्रेडिट स्कोर समय से अपडेट होगा और नया लोन लेने में आसानी होगी.
गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव
1 जनवरी से रसोई गैस (LPG) और कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव हो सकता है. इसके साथ ही एविएशन फ्यूल की कीमतें भी बदल सकती हैं, जिससे एयर टिकट की कीमतों पर असर पड़ सकता है. साल 2025 अब जाने वाला है और 2026 आने वाला है. नए साल की शुरुआत नई उम्मीदों और बदलावों के साथ हो सकती है. नया साल न सिर्फ आपके कैलेंडर को बदलेगा, बल्कि आपके जीवन के कई जरुरी पहलुओं पर भी असर डालेगा, जैसे सैलरी, खर्च और बचत. आइए देखते हैं कि नए साल की पहली तारीख से आपके लिए क्या-क्या बदल सकता है -
8वां वेतन आयोग
केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनहोल्डर्स के लिए 31 दिसंबर 2025 अहम तारीख है, क्योंकि इस दिन 7वें वेतन आयोग का कार्यकाल खत्म हो जाएगा. 1 जनवरी 2026 से नया 8वां वेतन आयोग लागू होना है. भले ही इसके मुताबिक सैलरी और पेंशन बाद में आएगी, लेकिन लागू होने की तारीख 1 जनवरी होगी.
क्रेडिट स्कोर अपडेट्स
भारतीय रिजर्व बैंक ने आदेश दिया है कि 1 जनवरी 2025 से बैंकों और NBFCs को हर 14 दिन में एक बार क्रेडिट ब्यूरो को जानकारी भेजनी होगी. इससे आपका क्रेडिट स्कोर समय से अपडेट होगा और नया लोन लेने में आसानी होगी.
गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव
1 जनवरी से रसोई गैस (LPG) और कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव हो सकता है. इसके साथ ही एविएशन फ्यूल की कीमतें भी बदल सकती हैं, जिससे एयर टिकट की कीमतों पर असर पड़ सकता है.
🌞सुप्रभातम🌞
⚜️««« *आज का पंचांग* »»»⚜️
दिनांक:- 28/12/2025, रविवार
You Tube:
आज भारत रत्न हमारे देश के पूर्व प्रधानमंत्री परम श्रद्धेय अटल बिहारी बाजपेई जी की शताब्दी जन्म जयंती पर किदवई नगर विधानसभा सह संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन लोकप्रिय विधायक आदरणीय श्री महेश त्रिवेदी जी के द्वारा वेडिंग वेल गेस्ट हाउस में किया गया है।
कार्यक्रम की शुरुआत वंदे मातरम गीतगाकर एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्ग की अटल बिहारी वाजपेई जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शुभारंभ किया गया जिसमें मुख्य रूप से क्षेत्रीय अध्यक्ष आदरणीय श्री प्रकाश पाल जी, जिला अध्यक्ष कानपुर दक्षिण आदरणीय श्री शिवराम सिंह जी, पूर्व मंत्री श्री बाल चन्द मिश्रा जी, वंदे मातरम गायक आनंद दुबे जी, पूर्व जिला अध्यक्ष श्री कौशल किशोर दीक्षित जी, श्री रामदेव शुक्ला जी, श्री के.के. सचान जी, श्रीमति रीता शास्त्री जी, पंकज द्विवेदी जी, जिला उपाध्यक्ष विनोद मिश्रा जी, गणेश शुक्ला जी, जिला मंत्री जसविंदर सिंह जी, अनुराग शुक्ला जी, मंडल अध्यक्ष दीपू पासवान जी, मंडल महामंत्री दिव्यांशु बाजपेई जी, विनीत दुबे जी, बिट्टू परिहार जी, दीपांकर मिश्रा जी, विकास दुबे जी, बउआ बाजपेई जी, मंडल उपाध्यक्ष राजीव अवस्थी जी, राहुल तिवारी जी, सुशील दीक्षित जी, मंडल मंत्री डॉ समरदीप पांडे जी, पप्पन मिश्रा जी, लव सिंह जी, दिलीप सिंह जी, रविन्द्र राजपूत जी, चंद्रकांत शर्मा जी, भूपेंद्र त्रिपाठी जी, अशोक दुबे जी, शिवशंकर सैनी जी, रघुराज शरण गुप्ता बाबा जी ,एवं सभी सम्मानित कार्यकर्ता, पार्षदगण एवं पदाधिकारीगण उपस्थित रहे। डॉक्टर समरदीप पांडेय मंडल मंत्री भाजपा जूही मंडलसाथ जिएंगे साथ मरेंगे, ऐसा ही कुछ हुआ समस्ती पुर के दम्पत्ति के साथ पति की मौत के 6 घंटे बाद पत्नी ने भी दम तोड़ा
समस्तीपुर से आई यह Emotional Love Story India हर किसी को भावुक कर रही है. पति के निधन के 6 घंटे बाद पत्नी ने भी दम तोड़ दिया. यह Bihar Heart-Touching Story सच्चे प्यार और समर्पण की मिसाल है.Emotional love story India: कहते हैं कि सच्चा प्यार जीवनभर साथ निभाता है. समस्तीपुर जिले के रोसड़ा से आई यह मार्मिक घटना इस बात का प्रमाण है. एक बुजुर्ग दंपती ने न सिर्फ साथ जीने का वादा निभाया, बल्कि साथ मरने की कसमें भी पूरी कर दीं. पति के निधन के छह घंटे बाद पत्नी ने भी दुनिया को अलविदा कह दिया. इस घटना ने पूरे इलाके को गमगीन कर दिया है.
रोसड़ा शहर के वार्ड संख्या-20 में रहने वाले 85 वर्षीय विष्णुदेव सहनी की तबीयत शनिवार को अचानक खराब हो गई. परिजन उन्हें इलाज के लिए ले गए, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. दोपहर करीब 3 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली. बेटे धर्म सहनी ने सामाजिक लोगों की मदद से गंडक नदी के किनारे उनका अंतिम संस्कार किया.
जैसे ही पति की अर्थी घर से निकली, 80 वर्षीय लालपरी देवी को ऐसा सदमा लगा कि वह संभल नहीं सकीं. बेटे ने उनका इलाज कराने की कोशिश की, लेकिन शनिवार रात करीब 9 बजे उन्होंने भी दम तोड़ दिया. मात्र छह घंटे के भीतर दोनों का यूं चले जाना पूरे मोहल्ले को रुला गया.
परिजनों और मोहल्ले के लोगों के अनुसार, विष्णुदेव सहनी और लालपरी देवी का जीवन आपसी प्रेम और विश्वास की मिसाल था. दोनों हमेशा साथ रहते थे, हर काम मिलकर करते थे और कभी किसी से विवाद नहीं किया. उनकी जोड़ी पूरे इलाके के लिए आदर्श थी.
रविवार को पत्नी का अंतिम संस्कार किया गया. इस घटना की चर्चा पूरे इलाके में है. लोग नम आंखों से कह रहे हैं कि ऐसा प्यार किस्मत वालों को ही नसीब होता है. आज उनकी कहानी हर किसी को भावुक कर रही है.
करोड़पति बिजनेसमैन बना गया रैपिडो ड्राइवर? ये कहानी कोरोना में बर्बाद हुए व्यापारी की है.
Rapido ड्राइवर की वायरल कहानी ने सोशल मीडिया को झकझोर दिया. कभी 14 करोड़ का बिज़नेस, आज मजबूरी में बाइक चला रहा शख्स, COVID के बाद की सच्चाई बयां करता है.सोशल मीडिया पर एक Rapido बाइक ड्राइवर की कहानी तेज़ी से वायरल हो रही है, जिसने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि ज़िंदगी कब, कैसे और किस मोड़ पर पलट जाए, किसी को नहीं पता. एक आम सी बाइक राइड के दौरान सामने आई यह कहानी आज लाखों लोगों को भावुक कर रही है.
एक सामान्य राइड, जो बन गई ज़िंदगी की कहानी
एक्स यूज़र चिराग ने अपने पोस्ट में बताया कि उन्होंने Rapido से एक सामान्य बाइक राइड ली थी. शुरुआत में बातचीत बिल्कुल आम थी, घर कहां है, कौन से कॉलेज में पढ़ते हो, वैसी ही बातें जो अक्सर छोटी राइड्स में हो जाती हैं. लेकिन कुछ ही मिनटों में बातचीत ने ऐसा मोड़ लिया, जिसने चिराग को भीतर तक झकझोर दिया.
पढ़ाई, फौज और आरामदायक ज़िंदगी
रैपिडो ड्राइवर ने बताया कि उसने अमिटी से होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई की थी. उसके पिता आर्मी में थे और परिवार का अपना सफल बिज़नेस था. उस दौर को याद करते हुए उसने कहा कि ज़िंदगी तब आसान और खुशहाल थी. परिवार आर्थिक रूप से मजबूत था और भविष्य को लेकर कोई चिंता नहीं थी.

जब COVID ने सब कुछ तबाह कर दिया
फिर आया कोरोना काल. ड्राइवर ने बताया कि महामारी ने उनके परिवार की पूरी दुनिया उजाड़ दी. बिज़नेस ठप हो गया और देखते ही देखते 13 से 14 करोड़ रुपये का नुकसान हो गया. जो कुछ सालों में बनाया था, वह सब कुछ खत्म हो गया. उम्मीद के आखिरी सहारे के तौर पर ड्राइवर ने एक दोस्त के साथ स्टार्टअप शुरू किया, लेकिन वह भी नहीं चल पाया. इसमें उसे करीब 4 लाख रुपये का और नुकसान उठाना पड़ा. उसके बाद हालात ऐसे हो गए कि जेब में कुछ भी नहीं बचा.
‘मेरे पास बस ये बाइक थी'
ड्राइवर ने बताया कि उस वक्त उसके पास सिर्फ उसकी बाइक बची थी. उसी बाइक से उसने Rapido चलाना शुरू किया. सबसे भावुक पल तब आया, जब उसने कहा- मैं थक चुका हूं, लेकिन टूटा नहीं हूं. मैं भगवान पर भरोसा करता हूं. एक आखिरी कोशिश करूंगा. हार मानने से पहले एक मौका और दूंगा. यह कहते-कहते वह बाइक चलाते हुए रो पड़ा.
पैसेंजर भी हो गया खामोश
चिराग ने लिखा कि उस पल वह कुछ बोल ही नहीं पाए. पूरी राइड के दौरान वे खामोश बैठे रहे. उन्होंने लिखा- उस दिन मुझे एहसास हुआ कि ज़िंदगी वाकई कई बार बेहद नाइंसाफ होती है. इस पोस्ट के वायरल होते ही कमेंट सेक्शन में बहस छिड़ गई. कई यूज़र्स ने लिखा कि COVID ने न जाने कितने परिवारों को आर्थिक रूप से तबाह कर दिया. कुछ लोगों ने इसे उन संघर्षों की कहानी बताया, जो बाहर से कभी दिखाई नहीं देते.
अदृश्य संघर्ष और टूटती पहचान
यह कहानी सिर्फ एक Rapido ड्राइवर की नहीं है, बल्कि उन लाखों लोगों की है जिनकी पहचान, हैसियत और भविष्य एक झटके में छिन गया. यह याद दिलाती है कि हर चेहरे के पीछे एक कहानी होती है,कुछ सुनाई देती हैं, कुछ बाइक की सवारी के साथ खामोशी में छूट जाती हैं.
नए साल की शुरुआत कई लोग ईश्वर के दर्शनों के साथ करते हैं. ऐसे में देश के सभी बड़े मंदिरों में भारी संख्या में श्रद्धालु आते हैं. काशी, वृंदावन और अब अयोध्या में भी नए साल के अवसर पर लाखों लोग दर्शन के लिए पहुंचते हैं. अगर आप भी नए साल पर इन मंदिरों में दर्शनों के लिए जाने की योजना बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद काम की है. दरअसल, इन मंदिरों में नए साल पर श्रद्धालुओं की भीड़ और कुछ विशेष कार्यक्रामों की वजह से कई नियमों में बदलाव किया गया है.
वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में बैकुंठ द्वार साल में एक ही दिन खुलते हैं. इस बार बैकुंठ द्वार 30 दिसंबर को खुलने वाले हैं. ऐसे में यकीन मानिए कि वृंदावन में पैर रखने तक की जगह नहीं मिलेगी. वृंदावन में श्रद्धालुओं का यह मेला नए साल तक रहने वाला है. भक्तों को कोई परेशानी न हो, बेहतर व्यवस्था और सुरक्षा को देखते हुए पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. यह एडवाइजरी 25 दिसंबर से 2 जनवरी तक जारी रहेगी. इसके के तहत, छटीकरा से वृंदावन की तरफ भारी और कमर्शियल वाहनों की एंट्री पर पूरी तरह बैन रहेगा. यमुना एक्सप्रेस-वे की तरफ से और मथुरा शहर की ओर से आने वाले चार पहिया वाहन केवल सौ-सैय्या अस्पताल तक आ सकेंगे. इससे आगे जाने पर पूरी तरह रोक रहेगी. छटीकरा एनएच-19 की ओर से श्रद्धालुओं के चार पहिया वाहन मात्र मल्टीलेवल पार्किंग तक आ सकेंगे. नए साल को देखते ही ट्रैफिक पुलिस ने वाहनों की एंट्री बैन, डायवर्जन प्लान के साथ पार्किंग की भी विशेष सुविधा की है. इसके तहत कुल 21 स्थानों पर भक्त अपनी गाड़ियां पार्क कर सकेंगे.
राम मंदिर की दूसरी वर्षगांठ, 2 जनवरी तक चलेंगे धार्मिक अनुष्ठान
अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगांठ 31 दिसंबर को मनाई जाएगी. श्री राम जन्मभूमि मंदिर से जुड़े गोपाल जी ने बताया कि राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगांठ के धार्मिक अनुष्ठान 27 दिसंबर को प्रारंभ होंगे और मुख्य समारोह 31 दिसंबर को होगा एवं अन्य धार्मिक कार्यक्रम दो जनवरी, 2026 तक चलेंगे. उन्होंने कहा कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मुख्य अतिथि के तौर पर मुख्य समारोह में शामिल होंगे. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इस अवसर पर उपस्थित होंगे. उल्लेखनीय है कि 22 जनवरी, 2024 को अयोध्या मंदिर में रामलला की नई मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई थी. इस ऐतिहासिक आयोजन का नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया था. उन्होंने बताया कि पूजा पाठ संबंधी अनुष्ठान जगद्गुरु माधवाचार्य की देखरेख में किया जाएगा.
वहीं, सांस्कृतिक आयोजन 29 दिसंबर को किए जाएंगे, जिसमें विभिन्न धार्मिक और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां की जाएंगी. श्रद्धालुओं के आवागमन की सुगमता के लिए सुग्रीव पथ के रास्ते अंगद टीला तक पहुंचने की व्यवस्थाएं की गई हैं. उन्होंने बताया कि 31 दिसंबर को रक्षा मंत्री श्री राम जन्मभूमि मंदिर परिसर में अन्नपूर्णा मंदिर पर ध्वज फहराएंगे और प्रतिष्ठा द्वादशी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे.
🌞सुप्रभातम🌞
⚜️««« *आज का पंचांग* »»»⚜️
दिनांक:- 27/12/2025, शनिवार
You Tube: