मकान मालकिन का मर्डर करने वाले किरायदारों का कबूलनामा

मकान मालकिन का मर्डर करने वाले किरायदारों का कबूलनामा

यूपी के गाजियाबाद में एक मकान मालिक ने अपने किरायदार का बड़ी बेरहमी से कत्‍ल कर दिया. कत्‍ल करने के शव के टुकड़े कर उसे सूटकेस में डाल कर रख दिया.

मकान मालकिन का मर्डर करने वाले किरायदारों का कबूलनामा


गाजियाबाद:

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक सनसनीखेज वारदात में ट्रांसपोर्टर पति और उसकी पत्नी ने अपने मकान मालकिन की हत्या कर दी. मकान मालकिन पिछले चार महीने का बकाया किराया लेने दोनों के पास गई थी. मृतक महिला की नौकरानी की सक्रियता की वजह से इस हत्याकांड का खुलासा हुआ. अगर नौकरानी ने सक्रियता नहीं दिखाई होती तो आरोपी शव लेकर फरार हो गए होते. पुलिस ने आरोपी पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है. यह घटना बुधवार रात की है.

कब और कहां हुई घटना

मृतका दीपशिखा टीचर थीं. वह अपने पति उमेश शर्मा और परिवार के साथ गाजियाबाद के थाना नंदग्राम स्थित राजनगर एक्सटेंशन की पॉश सोसायटी औरा चिमेरा में रहती थीं. इसी सोसायटी के दूसरे टावर में इनका एक और फ्लैट है. उसमें किराएदार ट्रांसपोर्टर अजय गुप्ता अपनी पत्नी आकृति गुप्ता के साथ रहते हैं. दीपशिखा पिछले चार महीने का किराया लेने के लिए दोनों के घर गई थी. जब काफी देर तक वह वापस नहीं लौटी तो उनकी तलाश शुरू हुई. सबसे पहले उनकी नौकरानी मीना ने पूछताछ शुरू की. मीना अजय गुप्ता के फ्लैट पर भी गई, लेकिन वहां उसे बरगलाने की कोशिश की गई.इसके बाद परिवार ने सीसीटीवी देखा. इससे पता चला की दीपशिखा फ्लैट में गई तो हैं लेकिन बाहर नहीं निकलीं हैं. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. देर रात पुलिस मौके पर पहुंची और जब अजय गुप्ता के फ्लैट की तलाशी ली गई तो एक लाल बैग में दीपशिखा का शव मिला.

घरेलू सहायिका ने की पकड़वाने में मदद

दीपशिखा की घरेलू सहायिका ने बताया कि दोनों पति-पत्नी शव को ठिकाने लगाने जा रहे थे. इसके लिए उन्होंने एक ऑटो भी सोसाइटी में बुला लिया था. लेकिन मेड ने दोनों को जाने नहीं दिया. इसके बाद दोनों पति-पत्नी लाल बैग लेकर वापस अपने फ्लैट में चले गए. पुलिस ने जांच-पड़ताल में बैग से शव बरामद कर लिया. पुलिस ने आरोपी पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस के मुताबिक पति-पत्नी ने मिलकर दीपशिखा की हत्या की है. पुलिस के मुताबिक पहले दीपशिखा के सिर पर कुकर मर गया. इसके बाद दुपट्टे से गला घोट कर उनकी हत्या की गई. 

मैंने चुन्‍नी से उसका गला घोंटा और फिर टुकड़े-टुकड़े कर दिये... लाश अंदर ही कमरे में सूटकेस में पड़ी हुई है! 

गाजियाबाद में मकान मालकिन की हत्या के मामले में गुप्ता दंपति को गिरफ्तार किया गया है. उनका एक वीडियो सामने आया है जिसमें दोनों अपना जुर्म कबूल करते दिख रहे हैं. पति का कहना है कि मालकिन ने उसे बहुत प्रताड़ित किया. उनका बाहर निकलना भी मुश्किल हो रहा था. शाम को घर आई तो मैंने चुन्नी से गला घोंटकर मार दिया. इसके बाद पति ये कहता हुआ दिखा कि मैंने ही उसे मारा है, तभी पत्नी ने कहा कि नहीं मेरा भी रोल है, मैं साथ थी. हम दोनों ने मिलकर मारा. लाश अंदर रखी है. बता दें कि दोनों पति पत्नी ने मालकिन के टुकड़े-टुकड़े कर बैग में लाश को भरा और बेड में छिपा दिया. 

काइमेरा सोसाइटी, टावर नंबर F, फ्लैट नंबर 506

राजनगर एक्सटेंशन की ओरा काइमेरा सोसाइटी की टावर नंबर F के फ्लैट नंबर 506 में किराया लेने आई दीपशिखा शर्मा नाम की महिला की अजय और आकृति गुप्ता दंपति ने बुधवार को हत्या कर दिया. दोनों ने गाला दबाकर हत्या की और फिर बाद में बॉडी को एक शॉपिंग ट्रॉली बैग में रखकर इसको ठिकाने लगाने के लिए निकलने वाले थे, लेकिन इससे पहले ही पकड़े गए. आकृति और अजय गुप्ता नाम के पति पत्नी करीब 8 महीने पहले यहां किराए पर रहने आए थे, शर्मा परिवार का एक फ्लैट इसी सोसाइटी की M टावर में है जहां दीपशिखा अपने पति और बच्चो के साथ रहती थी.

6 महीने का किराया था बकाया

अजय गुप्ता किराएदार और उसकी पत्नी ने इनके पति को कॉल किया कि किराया लेने आ जाओ, करीब 6 महीने का लगभग 90 हजार रुपये बकाया था, इस बात को लेकर विवाद भी रहता था. दीपशिखा के पति ने कहा वो फरीदाबाद है पत्नी को किराया लेने भेज रहे है. दीपशिखा अपने घर से कहकर आई थी, किराया लेकर आ रही हूं, पर जब रात तक वह वापस नहीं आई तो फिर सीसीटीवी फुटेज में देखा गया. उसके बाद सोसाइटी के लोग गुप्ता दंपति के घर पहुंचते है और फिर दोनों काबुल करते है की उन्होंने दीपशिखा की हत्या कर दी है.

लाश सूटकेस के अंदर काटकर डाली हुई है

किरायदार ने बताया, 'हमारा आना-जाना उन्‍होंने मुश्किल कर दिया था. हम बहुत मेंटल प्रेशर में थे. आज शाम को बेहद परेशान होकर मैंने उसका कत्‍ल कर दिया. मैं इस बात को मानता हूं कि उसका कत्‍ल मैंने किया है, अब मेरी पत्‍नी को परेशान न किया जाए. मैंने चुन्‍नी से उसका गला घोंटकर उसका कत्‍ल किया है. हम अपना जुर्म कबूल करते हैं कि हमने उसे मारा है, अब हम पुलिस के सामने भी अपना जुर्म कबूल कर लेंगे. हमें उसने बहुत टॉर्चर किया था. मेरे हाथों पर भी सब कट लगे हुए हैं.'  जब पूछा गया कि लाश कहा है? तो उन्‍होंने कहा, 'यहां अंदर कमरे में लाश पड़ी है. सूटकेस के अंदर काटकर डाली हुई है.

पुलिस ने दोनों से सख्ती से पूछताछ हुई, तो दोनों ने बताया किराए के लिए परेशान करती थी, इसलिए मार दिया. अजय बीमार रहता था, इसलिए किराया नहीं दे पा रहे थे और गुस्से में दीपशिखा को मार दिया. फिलहाल पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है, बॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

गाजियाबाद,मकान मालकिन ,मर्डर

Tags
This is the most recent post.
Older Post

Post a Comment

[blogger][facebook][disqus][spotim]

Author Name

NEWSBIN24

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.