क्षेत्रीय लोगों की मांग और डॉ शुक्ला के अथक प्रयासों से स्वरूप नगर आनंद बाजार कानपुर में खुली प्रधानमंत्री जी की बहु प्रचलित सस्ती दवाओं की दुकान जन औषधि केंद्र।
कानपुर। आम जनमानस को सस्ती, गुणवत्तापूर्ण एवं सुलभ दवाइयाँ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से स्वरूप नगर आनंद बाजार में प्रधानमंत्री जी की बहु प्रचलित योजनाओं में से एक
जन औषधि केंद्र का भव्य उद्घाटन समारोह संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्री हरिदत्त नेमी उपस्थित रहे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष के प्रतिनिधि श्री सुरेंद्र अवस्थी जी ने की।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में
डॉ. संजय काला, प्राचार्य, जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज, कानपुर
डॉ. आनंद कुमार, विभागाध्यक्ष (HOD), मुरारीलाल चेस्ट हॉस्पिटल
डॉ. नीरज कुमार, विभागाध्यक्ष (HOD), कार्डियोलॉजी
डॉ. एस. के. सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, एम.एल. चेस्ट हॉस्पिटल
डॉ. एस. एन. प्रसाद, डायरेक्टर, कैंसर हॉस्पिटल
डॉ. एम. पी. मिश्रा, पूर्व डायरेक्टर, जे.के. कैंसर हॉस्पिटल
की गरिमामयी उपस्थिति रही।
अपने संबोधन में मुख्य अतिथि श्री हरिदत्त नेमी ने कहा कि जन औषधि केंद्र सरकार की एक महत्वपूर्ण पहल है, जिससे आम नागरिकों को कम कीमत पर प्रभावी दवाइयाँ मिल सकेंगी और स्वास्थ्य खर्च में उल्लेखनीय कमी आएगी। अध्यक्षीय उद्बोधन में श्री सुरेंद्र अवस्थी जी ने जन औषधि योजना को समाज के अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सुविधाएँ पहुँचाने की दिशा में मील का पत्थर बताया।
इस अवसर पर संरक्षक मंडल में
डॉ. जी. डी. शुक्ला, डॉ. देवस्य शुक्ला, डॉ. प्रियंका शुक्ला, जितेंद्र सोनकर, राजेश कुमार, अंजलि शर्मा, विकास सक्सेना सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।का
र्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। उपस्थित जनसमूह ने जन औषधि केंद्र की इस पहल की सराहना की और इसे समाज के लिए अत्यंत उपयोगी बताया।
कार्यक्रम के अविस्मरणीय पल जो कैमरे में हुए कैद


















Post a Comment