रणबाकुर अमर शहीद ठाकुर जोधा सिंह अटैया जी की 204वीं जयंती श्रद्धा व उत्साह से मनाई गई

 

रणबाकुर अमर शहीद ठाकुर जोधा सिंह अटैया जी की 204वीं जयंती श्रद्धा व उत्साह से मनाई गई

रणबाकुर अमर शहीद ठाकुर जोधा सिंह अटैया जी की 204वीं जयंती श्रद्धा व उत्साह से मनाई गई

फतेहपुर रसूलपुर पधारा।

रणबाकुर अमर शहीद ठाकुर जोधा सिंह अटैया जी की 204वीं जयंती राष्ट्रभर में श्रद्धा एवं सम्मान के साथ मनाई गई। इस अवसर पर जोधा सिंह अटैया फाउंडेशन के तत्वावधान में उनकी जन्मस्थली रसूलपुर पधार में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का आयोजन अमर शहीद जोधा सिंह अटैया कंपोजिट प्राथमिक विद्यालय, रसूलपुर पधार में हुआ, जिसमें लगभग 100 बच्चों ने सहभागिता की। विद्यालय के अध्यापक-अध्यापिकाएं एवं प्रबंधन तंत्र भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। बच्चों द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिसने उपस्थित जनसमूह को भावविभोर कर दिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ जोधा सिंह अटैया के वंशज चंद्रपाल सिंह उर्फ दादू बाबा जी द्वारा शहीद जोधा सिंह अटैया जी को माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर किया गया। इसके पश्चात उपस्थित जनसमूह ने सामूहिक रूप से राष्ट्रगान किया और शहीद को पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। कार्यक्रम में जोधा सिंह अटैया जी के वंशज छत्रपाल सिंह जी सहित अन्य पारिवारिक सदस्य भी उपस्थित रहे।

इस अवसर पर कार्यक्रम में पधारे अतिथियों एवं विशिष्ट अतिथियों को स्मृति-चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का समापन जोधा सिंह अटैया फाउंडेशन के सचिव दिलीप पाण्डेय जी के उद्बोधन के साथ हुआ। उन्होंने कहा कि आज राष्ट्र अमर शहीद जोधा सिंह अटैया जी की 204वीं जयंती मना रहा है। फाउंडेशन का उद्देश्य उनकी जन्मस्थली पर भव्य प्रतिमा की स्थापना कराना तथा 52 इमली शहीद स्थल को ‘द्वितीय जलियांवाला बाग’ के रूप में मान्यता दिलाना है, ताकि शहीद जोधा सिंह अटैया जी के साथ-साथ उनके 51 साथियों की शहादत को भी राष्ट्र सदैव स्मरण रख सके।

कार्यक्रम में जोधा सिंह अटैया फाउंडेशन के अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह उर्फ दादू बाबा, उपाध्यक्ष रितेश सिंह, सचिव दिलीप पाण्डेय, कोषाध्यक्ष रत्नेश जी, संगठन मंत्री शरद ओमर जी के साथ ही जिला प्रेस क्लब के अध्यक्ष सूर्य नारायण पाण्डेय, B.I.फाउंडेशनऔर एवं जिला प्रेस क्लब के प्रदेश सचिव ब्रम्ह किशोर अवस्थी एवं समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहे।




जोधा सिंह अटैया जी की 204वीं जयंती श्रद्धा व उत्साह से मनाई गई

Post a Comment

[blogger][facebook][disqus][spotim]

Author Name

NEWSBIN24

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.