B.I.Foundation ने स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर कला प्रतियोगिता का किया आयोजन
कानपुर। बी आई फाउण्डेशन ने स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर कला प्रतियोगिता का आयोजन किया। कला प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने सुंदर कला के प्रदर्शन के साथ ही देशभक्ति गानों पर नृत्य किया। वहीं प्रतियोगिता में सम्मिलित सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया।
इसके साथ ही बी.आई.फाउण्डेशन की ओर से अध्यापिका रुखसार मैडम ने कला प्रतियोगिता का
आयोजन किया जिसका मुख्य उद्ेश्य बच्चों में देश प्रेम की भावना का विकास हो साथ ही सरकारी योजनाओं में आवेदन करने के लिए बच्चों के माता-पिता को जागरुक किया गया। बी आई फाउण्डेशन की ओर से अध्यापिका रुखसार मैडम ने इस दौरान बच्चों के माता- पिता से बच्चों के भविष्य को लेकर विस्तृत चर्चा की। कार्यक्रम के दौरान बच्चों के उत्साह को देखते हुए अभिभावक अत्यन्त प्रसन्नचित्त दिखे।
प्रतियोगिता में भाग लेने वालों में बच्चो क्रमशः आकृति (1st), रेयांश गौतम (4th), उत्सवी (KG),
आरव(2nd), ओजस ( 3rd), इमरान ( 4th), आयुष (2nd), असद (8th), पार्थ (LKG),आकृष्टि (PG) रहे।
Post a Comment