September 2025

                                             आज का पञ्चांग,दिन,मंगलवार दिनांक 30/09/2025




               *|| 🕉️ ||*
         *🌞सुप्रभातम🌞*
         *आज का पञ्चांग*

*दिनांक:- 30/09/2025, मंगलवार*

         
*अष्टमी, शुक्ल पक्ष,*
*आश्विन*
(समाप्ति काल)

तिथि------------ अष्टमी 18:05:31.     तक 
पक्ष-------------------------- शुक्ल
नक्षत्र-------------- मूल 06:16:42
योग------------- शोभन 25:01:57
करण--------------- बव 18:05:31
वार----------------------- मंगलवार
माह----------------------- आश्विन
चन्द्र राशि--------------------    धनु
सूर्य राशि------------------    कन्या
रितु--------------------------- शरद
आयन------------------ दक्षिणायण
संवत्सर------------------- विश्वावसु
संवत्सर (उत्तर)-------------- सिद्धार्थी
विक्रम संवत---------------- 2082 
गुजराती संवत-------------- 2081 
शक संवत------------------ 1947 
कलि संवत----------------- 5126
सूर्योदय-----------‐-‐-- 06:12:33
सूर्यास्त----------------- 18:05:17
दिन काल-------------- 11:52:43
रात्री काल-------------- 12:07:45
चंद्रोदय----------------- 13:36:47
चंद्रास्त----------------- 23:53:04
लग्न---- कन्या 12°55' , 162°55'
सूर्य नक्षत्र--------------------- हस्त
चन्द्र नक्षत्र--------------------- मूल
नक्षत्र पाया-------------------- ताम्र

*🚩💮🚩  पद, चरण  🚩💮🚩*

भी---- मूल 06:16:42

 भू---- पूर्वाषाढा 12:47:25

धा---- पूर्वाषाढा 19:15:51

फा---- पूर्वाषाढा 25:41:52

*💮🚩💮    ग्रह गोचर    💮🚩💮*

        ग्रह =राशी   , अंश  ,नक्षत्र,  पद
============================
सूर्य=  कन्या 12°49 ,           हस्त  1        पू
चन्द्र= धनु  13°30 ,             मूल   4      भी 
बुध = कन्या  25°52 '       चित्रा   1.      पे 
शु क्र= सिंह 18°05,         पूoफाo, 2      टा
मंगल= तुला 11°30 '        स्वाति   2       रे
गुरु=मिथुन  28°30       पुनर्वसु,     3     हा
शनि=मीन 03°08 '    उ o भा o  , 1      दू
राहू=(व) कुम्भ 22°55 पू o भा o,     1   से 
केतु= (व) सिंह 22°55  पूoफा o   3      टी 
============================

*🚩💮🚩 शुभा$शुभ मुहूर्त 🚩💮🚩*

राहू काल 15:07 - 16:36 अशुभ
यम घंटा 09:11 - 10:40 अशुभ
गुली काल 12:09 - 13:38 अशुभ 
अभिजित 11:45 - 12:33 शुभ
दूर मुहूर्त 08:35 - 09:23 अशुभ
दूर मुहूर्त 22:56 - 23:44 अशुभ
वर्ज्यम 16:41 - 18:24 अशुभ
प्रदोष 18:05 - 20:33       शुभ

🚩गंड मूल 06:13 - 06:17 अशुभ

💮चोघडिया, दिन

रोग 06:13 - 07:42 अशुभ
उद्वेग 07:42 - 09:11 अशुभ
चर 09:11 10:40 शुभ
लाभ 10:40 - 12:09 शुभ
अमृत 12:09 - 13:38 शुभ
काल 13:38 15:07 अशुभ
शुभ 15:07 - 16:36 शुभ
रोग 16:36 - 18:05 अशुभ

🚩चोघडिया, रात

काल 18:05 19:36 अशुभ
लाभ 19:36 - 21:07 शुभ
उद्वेग 21:07 - 22:38 अशुभ
शुभ 22:38 - 24:09* शुभ
अमृत 24:09* - 25:40* शुभ
चर 25:40* - 27:11* शुभ
रोग 27:11* - 28:42* अशुभ
काल 28:42* - 30:13* अशुभ

💮होरा, दिन

मंगल 06:13- 07:12
सूर्य 07:12- 08:11
शुक्र 08:11- 09:11
बुध 09:11 -10:10
चन्द्र10:10 -11:10
शनि 11:10- 12:09
बृहस्पति 12:09- 13:08
मंगल 13:08- 14:08
सूर्य 14:08‐ 15:07
शुक्र 15:07 -16:07
बुध 16:07‐ 17:06
चन्द्र 17:06- 18:05

🚩होरा, रात

शनि 18:05 -19:06
बृहस्पति 19:06- 20:07
मंगल 20:07- 21:07
सूर्य 21:07- 22:08
शुक्र 22:08 -23:09
बुध 23:09 -24:09
चन्द्र 24:09-25:10
शनि 25:10-26:10
बृहस्पति 26:10-27:11
मंगल 27:11-28:12
सूर्य 28:12-29:12
शुक्र 29:12-30:13

*🚩उदयलग्न प्रवेशकाल  🚩* 

कन्या  > 05:18  से   07:34    तक
तुला   >  07:34  से  09:50    तक
वृश्चिक > 09:50 से  12:06     तक
धनु     > 12:06  से  14:14     तक
मकर   > 14:14 से  15:54     तक
कुम्भ   > 15:54  से  17:26     तक
मीन    > 17:26  से  18:56     तक
मेष     > 18:56  से  20:26     तक     
वृषभ   > 20:26 से  22:20     तक
मिथुन  > 22:20 से 00:48      तक
कर्क    > 00:48  से 03:00    तक
सिंह    > 03:00 से  06:16       तक
=======================

*🚩विभिन्न शहरों का रेखांतर (समय)संस्कार*

       (लगभग-वास्तविक समय के समीप) 
दिल्ली +10मिनट--------- जोधपुर -6 मिनट
जयपुर +5 मिनट------ अहमदाबाद-8 मिनट
कोटा   +5 मिनट------------ मुंबई-7 मिनट
लखनऊ +25 मिनट--------बीकानेर-5 मिनट
कोलकाता +54-----जैसलमेर -15 मिनट

*नोट*-- दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है। 
प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है। 
चर में चक्र चलाइये , उद्वेगे थलगार ।
शुभ में स्त्री श्रृंगार करे,लाभ में करो व्यापार ॥
रोग में रोगी स्नान करे ,काल करो भण्डार ।
अमृत में काम सभी करो , सहाय करो कर्तार ॥
अर्थात- चर में वाहन,मशीन आदि कार्य करें ।
उद्वेग में भूमि सम्बंधित एवं स्थायी कार्य करें ।
शुभ में स्त्री श्रृंगार ,सगाई व चूड़ा पहनना आदि कार्य करें ।
लाभ में व्यापार करें ।
रोग में जब रोगी रोग मुक्त हो जाय तो स्नान करें ।
काल में धन संग्रह करने पर धन वृद्धि होती है ।
अमृत में सभी शुभ कार्य करें ।

*💮दिशा शूल ज्ञान------------- उत्तर*
परिहार-: आवश्यकतानुसार यदि यात्रा करनी हो तो घी अथवा गुड़ खाके यात्रा कर सकते है l
इस मंत्र का उच्चारण करें-:
*शीघ्र गौतम गच्छत्वं ग्रामेषु नगरेषु च l*
*भोजनं वसनं यानं मार्गं मे परिकल्पय: ll*

*🚩  अग्नि वास ज्ञान  -:*
*यात्रा विवाह व्रत गोचरेषु,*
*चोलोपनिताद्यखिलव्रतेषु ।*
*दुर्गाविधानेषु सुत प्रसूतौ,*
*नैवाग्नि चक्रं परिचिन्तनियं ।।* *महारुद्र व्रतेSमायां ग्रसतेन्द्वर्कास्त राहुणाम्*
*नित्यनैमित्यके कार्ये अग्निचक्रं न दर्शायेत् ।।*

  8 + 3 + 1 = 12 ÷ 4 = 0 शेष
 पृथ्वी लोक पर अग्नि वास हवन के लिए शुभ कारक है l

*🚩💮 ग्रह मुख आहुति ज्ञान 💮🚩*

सूर्य नक्षत्र से अगले 3 नक्षत्र गणना के आधार पर क्रमानुसार सूर्य , बुध , शुक्र , शनि , चन्द्र , मंगल , गुरु , राहु केतु  आहुति जानें । शुभ ग्रह की आहुति हवनादि कृत्य शुभपद होता है

शुक्र ग्रह मुखहुति

*💮    शिव वास एवं फल -:*

  8 + 8 + 5 = 21 ÷ 7 =  0 शेष

शमशान वास = मृत्यु कारक

*🚩भद्रा वास एवं फल -:*

*स्वर्गे भद्रा धनं धान्यं ,पाताले च धनागम:।*
*मृत्युलोके यदा भद्रा सर्वकार्य विनाशिनी।।*

*💮🚩    विशेष जानकारी   🚩💮*

  *नवरात्रि अष्टम दिवस महागौरी पूजन*

*महाष्टमी पूजन*

*💮🚩💮   शुभ विचार   💮🚩💮*

पादाभ्यां न स्पृशेदग्नि गुरुं ब्राह्मणमेव च ।
नैव गां च कुमारीन न वृध्दं न शिशुं तथा ।।
।।चाo नीo।।

 इन दोनों के मध्य से कभी ना जाए..
१. दो ब्राह्मण.
२. ब्राह्मण और उसके यज्ञ में जलने वाली अग्नि.
३. कुमारी (कन्या)
४. वृद्ध 
५. बालक

*🚩💮🚩  सुभाषितानि  🚩💮🚩*

गीता -: सांख्ययोग - अo-2

य एनं वेत्ति हन्तारं यश्चैनं मन्यते हतम्‌।
 उभौ तौ न विजानीतो नायं हन्ति न हन्यते॥

जो इस आत्मा को मारने वाला समझता है तथा जो इसको मरा मानता है, वे दोनों ही नहीं जानते क्योंकि यह आत्मा वास्तव में न तो किसी को मारता है और न किसी द्वारा मारा जाता है
 ॥19॥

*💮🚩   दैनिक राशिफल   🚩💮*

देशे ग्रामे गृहे युद्धे सेवायां व्यवहारके।
नामराशेः प्रधानत्वं जन्मराशिं न चिन्तयेत्।।
विवाहे सर्वमाङ्गल्ये यात्रायां ग्रहगोचरे।
जन्मराशेः प्रधानत्वं नामराशिं न चिन्तयेत ।।

🐏मेष
प्रयास सफल रहेंगे। पराक्रम वृद्धि होगी। सामाजिक कार्य करने का अवसर प्राप्त होगा। मान-सम्मान मिलेगा। कारोबार में वृद्धि होगी। निवेश शुभ रहेगा। नौकरी में कार्य की प्रशंसा होगी। आय में वृद्धि होगी। जल्दबाजी न करें। प्रतिद्वंद्विता में वृद्धि होगी। लाभ होगा।

🐂वृष
पार्टी व पिकनिक का कार्यक्रम बन सकता है। स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद प्राप्त होगा। विद्यार्थी वर्ग सफलता हासिल करेगा। कारोबार में वृद्धि होगी। आय के नए स्रोत प्राप्त हो सकते हैं। नौकरी में कार्य की प्रशंसा होगी। नए विचार दिमाग में आएंगे। भाग्य का साथ मिलेगा। धनार्जन होगा।

👫मिथुन
दु:खद समाचार प्राप्त हो सकता है। वाणी में हल्के शब्दों के प्रयोग से बचें। क्रोध व उत्तेजना पर नियंत्रण रखें। पुराना रोग उभर सकता है। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। काम में मन नहीं लगेगा। दूसरे आपसे अधिक की अपेक्षा करेंगे व्यापार-व्यवसाय लाभदायक रहेगा।

🦀कर्क
धर्म-कर्म में रुचि रहेगी। कोर्ट व कचहरी के काम मनोनुकूल लाभ देंगे। किसी बड़े काम की रुकावट दूर होगी। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। व्यापार-व्यवसाय लाभदायक रहेगा। पारिवारिक सहयोग प्राप्त होगा। घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी। दूसरों के कार्य में हस्तक्षेप न करें।

🐅सिंह
दूर से शुभ समाचार प्राप्त होंगे। आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे। घर में अतिथियों का आगमन होगा। प्रसन्नता तथा उत्साह बने रहेंगे। व्यापार-व्यवसाय मनोनुकूल लाभ देगा। आलस्य हावी रहेगा। प्रमाद न करें। विवेक का प्रयोग करें।

🙍‍♀️कन्या
बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। व्यापार-व्यवसाय लाभदायक रहेगा। नौकरी में अनुकूलता रहेगी। भाग्य का साथ मिलेगा। कोई बड़ा काम करने की इच्‍छा जागृत होगी। चिंता तथा तनाव बने रहेंगे। प्रमाद न करें।

⚖️तुला
यात्रा में जल्दबाजी न करें। शारीरिक कष्ट संभव है। पुराना रोग उभर सकता है। वाहन व मशीनरी के प्रयोग में सावधानी रखें। हंसी-मजाक में हल्कापन न हो, ध्यान रखें। कीमती वस्तुएं इधर-उधर हो सकती हैं, संभालकर रखें। व्यापार-व्यवसाय ठीक चलेगा। आय में निश्चितता रहेगी।

🦂वृश्चिक
स्थायी संपत्ति के कार्य बड़ा लाभ दे सकते हैं। रोजगार में वृद्धि होगी। आय के नए साधन प्राप्त हो सकते हैं। भाग्योन्नति के प्रयास सफल रहेंगे। जीवन सुखमय व्यतीत होगा। घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी। स्वास्थ्य में राहत मिलेगी। चिंता दूर होगी। नौकरी में रुतबा बढ़ेगा।

🏹धनु
अप्रत्याशित खर्च सामने आएंगे। विवाद से स्वाभिमान को ठेस पहुंच सकती है। पुराना रोग उभर सकता है। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। किसी भी अपरिचित व्यक्ति की बातों में न आएं। व्यवसाय ठीक चलेगा। आय में निश्चितता रहेगा।

🐊मकर
अप्रत्याशित लाभ हो सकता है। रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे। नौकरी में अधिकार वृद्धि हो सकती है। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। निवेश मनोनकूल रहेगा। घर-बाहर प्रसन्नता का वातावरण बनेगा। किसी कार्य के प्रति चिंता रहेगी। शारीरिक कष्ट संभव है।

🍯कुंभ
नई योजना बनेगी। कार्यप्रणाली में सुधार होगा। मान-सम्मान मिलेगा। आय के नए स्रोत प्राप्त हो सकते हैं। व्यापार-व्यवसाय में मनोनुकूल लाभ होगा। शेयर मार्केट व म्युचुअल फंड इत्यादि से लाभ होगा। प्रेम-प्रसंग में जल्दबाजी न करें। थकान रहेगी। किसी कार्य की चिंता रहेगी।

🐟मीन
धनहानि की आशंका है। लेन-देन में जल्दबाजी न करें। थकान व कमजोरी रह सकती है। व्यापार व व्यवसाय ठीक चलेगा। नौकरी में चैन रहेगा। यात्रा मनोरंजक रहेगी। प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी। राजकीय बाधा दूर होकर स्थिति अनुकूल बनेगी। घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी।

*🚩आपका दिन मंगलमय हो🚩*











You Tube: 
1. Youtube:  ग्रह वाणी   
https://youtu.be/RwbixOslOhI

2. Youtube:  B I News
https://youtu.be/VwwU7GSmc8o?si=Y4y_DG_etYEolPQ0


PLEASE:-
भारत माता की जय


ये लगाते ही 2 बार में गायब होंगे आंखों के नीचे बने गड्ढे (डार्क सर्कल)
ये लगाते ही 2 बार में गायब होंगे आंखों के नीचे बने गड्ढे (डार्क सर्कल)

नींद की कमी और लाइफस्टाइल की वजह से होने वाले डार्क सर्कल्स को आप इस घरेलू नुस्खे की मदद से कम कर सकते हैं. हफ्ते में 2 बार इस्तेमाल करने से फर्क दिखने लगेगा.

Dark Circles Home Remedy: क्या आंखों के नीचे के काले घेरे आपकी खूबसूरत मुस्कान को भी फीका कर रहे हैं? देर रात तक मोबाइल चलाना, अधूरी नींद और तनाव आपके चेहरे की ताजगी छीन लेते हैं, जिससे आप थके और उम्रदराज़ लगने लगते हैं, लेकिन अच्छी खबर ये है कि बिना महंगी क्रीम और ट्रीटमेंट के भी आप डार्क सर्कल्स से छुटकारा पा सकते हैं. योग गुरु कैलाश बिश्नोई ने B.I.NEWS  से बातचीत में एक ऐसा प्राचीन घरेलू नुस्खा बताया है, जो सिर्फ दो बार इस्तेमाल करने पर ही असर दिखा सकता है.

ये लगाते ही 2 बार में गायब होंगे आंखों के नीचे बने गड्ढे (डार्क सर्कल)

आंखों के नीचे नीले या ब्राउन घेरे कैसे हटाएं (How To Reduce Dark Circles) 

क्या आपकी आंखों के नीचे के काले घेरे आपकी मुस्कान पर भी सेंध लगा रहे हैं? नींद कम, बढ़ता तनाव और लाइफस्टाइल की गलत आदतों की वजह से हमारा चेहरा थका हुआ और समय से पहले बूढ़ा दिखने लग जाता है, लेकिन अब महंगी क्रीम की ज़रूरत नहीं...सिर्फ रसोईघर की सामग्री और एक प्राचीन देसी नुक़्शे की मदद से आप सिर्फ दो बार इस्तेमाल करने पर अंतर महसूस कर सकते हैं. योग गुरु कैलाश बिश्नोई ने इस घरेलू उपाय को साझा किया है, जो आपकी त्वचा को लौटाएगा ताज़गी और चमक. तैयार हो जाइए अपनी आंखों की खूबसूरती फिर से जगाने के लिए.

डार्क सर्कल्स आम समस्या (Dark circles)

आज की लाइफस्टाइल में डार्क सर्कल्स आम समस्या बन चुके हैं. देर रात तक स्क्रीन देखना, नींद पूरी न करना और बढ़ता स्ट्रेस...ये सब आंखों के नीचे कालेपन की बड़ी वजहें हैं. नतीजा ये कि चेहरा थका हुआ और उम्र से बड़ा दिखने लगता है. अगर आप भी हर सुबह आईने में डार्क सर्कल्स (How to remove dark circles) देखकर परेशान होते हैं, तो अब महंगी क्रीमों पर पैसा खर्च करने की जरूरत नहीं. 

डार्क सर्कल्स के आम कारण (Common Causes of Dark Circles)

  1. नींद की कमी.
  2. बढ़ती उम्र.
  3. जेनेटिक्स (परिवार से जुड़ी समस्या).
  4. एलर्जी और डिहाइड्रेशन.
  5. ज्यादा स्क्रीन टाइम.
  6. धूप में अधिक समय बिताना.

योग गुरु का देसी नुस्खा (Home Remedy by Yoga Guru)

योग गुरु कैलाश बिश्नोई ने अपनी इंस्टा वीडियो में डार्क सर्कल्स के लिए एक असरदार घरेलू उपाय बताया. खास बात ये है कि इसमें सिर्फ किचन इंग्रेडिएंट्स का इस्तेमाल होता है.

नुस्खे की सामग्री (natural dark circle hack)

  • कच्चा दूध.
  • हल्दी.
  • शहद.
  • कॉफी पाउडर.

कैसे करें इस्तेमाल (under-eye treatment)

  • एक कटोरी में कच्चा दूध लें.
  • उसमें हल्दी, शहद और कॉफी पाउडर मिलाकर पेस्ट बना लें.
  • इस पेस्ट को आंखों के नीचे लगाएं.
  • 10 मिनट बाद धो लें.
  • हफ्ते में 2 बार इस्तेमाल करने से फर्क दिखने लगेगा.

क्यों फायदेमंद है ये नुस्खा? (Benefits of Ingredients)

  • कच्चा दूध – स्किन को हाइड्रेट करता है और पोषण देता है.
  • हल्दी – एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण सूजन और कालेपन को कम करते हैं.शहद – त्वचा को मॉइस्चराइज और सॉफ्ट बनाता है.
  • कॉफी पाउडर – ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाकर सूजन और डार्कनेस कम करता है.

नेचुरल और असरदार उपाय (under eye remedy)

इस नुस्खे की सबसे खास बात यह है कि इसमें किसी तरह का केमिकल या साइड इफेक्ट नहीं है, सिर्फ किचन इंग्रेडिएंट्स से तैयार ये पैक आपकी आंखों को ताजगी देगा और चेहरा ग्लोइंग दिखेगा.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. B.I.News (www.newsbin24.com) इस जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैऔर न ही  ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है. इसकी पुष्टि नहीं करता है

                                               आज का पञ्चांग,दिन,सोमवार,दिनांक 29/09/2025,




               *|| 🕉️ ||*
         *🌞सुप्रभातम🌞*
         *आज का पञ्चांग*

*दिनांक:- 29/09/2025, सोमवार*


*जय श्री राम*

*सप्तमी, शुक्ल पक्ष,* 
*आश्विन*
(समाप्ति काल)

तिथि---------- सप्तमी 16:31:08.     तक 
पक्ष-------------------------- शुक्ल
नक्षत्र-‐------------ मूल 30:16:42
योग----------- सौभाग्य 24:59:15
करण----------- वणिज 16:31:07
करण-------- विष्टि भद्र 29:22:44
वार------------------------ सोमवार
माह------------------------ आश्विन
चन्द्र राशि--------------------   धनु
सूर्य राशि------------------    कन्या
रितु-------------------------- शरद
आयन------------------ दक्षिणायण
संवत्सर------------------- विश्वावसु
संवत्सर (उत्तर)----‐-------- सिद्धार्थी
विक्रम संवत---------------- 2082 
गुजराती संवत-------------- 2081 
शक संवत------------------ 1947 
कलि संवत------------------ 5126
सूर्योदय---------------- 06:12:04
सूर्यास्त----------------- 18:06:25
दिन काल-------------- 11:54:21
रात्री काल-------------- 12:06:07
चंद्रोदय----------------- 12:46:08
चंद्रास्त----------------- 22:55:50
लग्न ----  कन्या 11°56' , 161°56'
सूर्य नक्षत्र--------------------- हस्त
चन्द्र नक्षत्र--------------------- मूल
नक्षत्र पाया-------------------- ताम्र

*🚩💮🚩  पद, चरण  🚩💮🚩*

ये---- मूल 10:32:15

यो---- मूल 17:08:58

भा---- मूल 23:43:50

*💮🚩💮    ग्रह गोचर    💮🚩💮*

        ग्रह =राशी   , अंश  ,नक्षत्र,  पद
============================
सूर्य=  कन्या 11°49 ,         हस्त  1       पू
चन्द्र= धनु  01°30 ,           मूल   1     ये 
बुध = कन्या  23°52 '       चित्रा   1    पे 
शु क्र= सिंह 17°05,         पूoफाo, 2      टा
मंगल= तुला 10°30 '        स्वाति   2       रे
गुरु=मिथुन  28°30       पुनर्वसु,     3     हा
शनि=मीन 03°08 '    उ o भा o  , 1      दू
राहू=(व) कुम्भ 23°00 पू o भा o,     1   से 
केतु= (व) सिंह 23°00  पूoफा o   3        टी 
============================

*🚩💮🚩 शुभा$शुभ मुहूर्त 🚩💮🚩*

राहू काल 07:41 09:11 अशुभ
यम घंटा 10:40 - 12:09 अशुभ
गुली काल 13:39 - 15:08 अशुभ 
अभिजित 11:45 - 12:33 शुभ
दूर मुहूर्त 12:33 - 13:21 अशुभ
दूर मुहूर्त 14:56 - 15:44 अशुभ
वर्ज्यम 28:32* - 30:17* अशुभ
प्रदोष 18:06 - 20:34.       शुभ

🚩गंड मूल 06:12 - 30:17* अशुभ

💮चोघडिया, दिन

अमृत 06:12 - 07:41 शुभ
काल 07:41 09:11 अशुभ
शुभ 09:11-10:40 शुभ
रोग 10:40 - 12:09 अशुभ
उद्वेग 12:09 - 13:39 अशुभ
चर 13:39 15:08 शुभ
लाभ 15:08 16:37 शुभ
अमृत 16:37 18:06 शुभ

🚩चोघडिया, रात

चर 18:06 19:37 शुभ
रोग 19:37 - 21:08 अशुभ
काल 21:08 22:39 अशुभ
लाभ 22:39 - 24:09* शुभ
उद्वेग 24:09* - 25:40* अशुभ
शुभ 25:40* - 27:11* शुभ
अमृत 27:11* - 28:42* शुभ
चर 28:42*- 30:13* शुभ

💮होरा, दिन

चन्द्र 06:12 -07:12
शनि 07:12- 08:11
बृहस्पति 08:11 -09:11
मंगल 09:11- 10:10
सूर्य 10:10 -11:10
शुक्र 11:10 -12:09
बुध 12:09- 13:09
चन्द्र 13:09- 14:08
शनि 14:08 -15:08
बृहस्पति 15:08 -16:07
मंगल 16:07 -17:07
सूर्य 17:07 -18:06

🚩होरा, रात

शुक्र 18:06- 19:07
बुध 19:07 -20:07
चन्द्र 20:07 -21:08
शनि 21:08 -22:08
बृहस्पति 22:08 -23:09
मंगल 23:09 -24:09
सूर्य 24:09-25:10
शुक्र 25:10-26:11
बुध 26:11-27:11
चन्द्र 27:11-28:12
शनि 28:12-29:12
बृहस्पति 29:12-30:13

*🚩उदयलग्न प्रवेशकाल  🚩* 

कन्या  > 05:22  से   07:38    तक
तुला   >  07:38  से  09:54    तक
वृश्चिक > 09:54 से  12:10     तक
धनु     > 12:10  से  14:18     तक
मकर   > 14:18 से  15:58     तक
कुम्भ   > 15:58  से  17:30     तक
मीन    > 17:30  से  19:00     तक
मेष     > 19:00  से  20:30     तक     
वृषभ   > 20:30 से  22:24     तक
मिथुन  > 22:24 से 00:52      तक
कर्क    > 00:52  से 03:04    तक
सिंह    > 03:04 से  06:20       तक
=======================

*🚩विभिन्न शहरों का रेखांतर (समय)संस्कार*

       (लगभग-वास्तविक समय के समीप) 
दिल्ली +10मिनट--------- जोधपुर -6 मिनट
जयपुर +5 मिनट------ अहमदाबाद-8 मिनट
कोटा   +5 मिनट------------ मुंबई-7 मिनट
लखनऊ +25 मिनट--------बीकानेर-5 मिनट
कोलकाता +54-----जैसलमेर -15 मिनट

*नोट*-- दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है। 
प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है। 
चर में चक्र चलाइये , उद्वेगे थलगार ।
शुभ में स्त्री श्रृंगार करे,लाभ में करो व्यापार ॥
रोग में रोगी स्नान करे ,काल करो भण्डार ।
अमृत में काम सभी करो , सहाय करो कर्तार ॥
अर्थात- चर में वाहन,मशीन आदि कार्य करें ।
उद्वेग में भूमि सम्बंधित एवं स्थायी कार्य करें ।
शुभ में स्त्री श्रृंगार ,सगाई व चूड़ा पहनना आदि कार्य करें ।
लाभ में व्यापार करें ।
रोग में जब रोगी रोग मुक्त हो जाय तो स्नान करें ।
काल में धन संग्रह करने पर धन वृद्धि होती है ।
अमृत में सभी शुभ कार्य करें ।

*💮दिशा शूल ज्ञान-------------पूर्व*
परिहार-: आवश्यकतानुसार यदि यात्रा करनी हो तो घी अथवा काजू खाके यात्रा कर सकते है l
इस मंत्र का उच्चारण करें-:
*शीघ्र गौतम गच्छत्वं ग्रामेषु नगरेषु च l*
*भोजनं वसनं यानं मार्गं मे परिकल्पय: ll*

*🚩  अग्नि वास ज्ञान  -:*
*यात्रा विवाह व्रत गोचरेषु,*
*चोलोपनिताद्यखिलव्रतेषु ।*
*दुर्गाविधानेषु सुत प्रसूतौ,*
*नैवाग्नि चक्रं परिचिन्तनियं ।।* *महारुद्र व्रतेSमायां ग्रसतेन्द्वर्कास्त राहुणाम्*
*नित्यनैमित्यके कार्ये अग्निचक्रं न दर्शायेत् ।।*

 7 + 2 +  1 = 10  ÷ 4 = 2 शेष
 आकाश लोक पर अग्नि वास हवन के लिए अशुभ कारक है l

*🚩💮 ग्रह मुख आहुति ज्ञान 💮🚩*

सूर्य नक्षत्र से अगले 3 नक्षत्र गणना के आधार पर क्रमानुसार सूर्य , बुध , शुक्र , शनि , चन्द्र , मंगल , गुरु , राहु केतु  आहुति जानें । शुभ ग्रह की आहुति हवनादि कृत्य शुभपद होता है

शुक्र ग्रह मुखहुति

*💮    शिव वास एवं फल -:*

 7 + 7 + 5 = 19 ÷ 7 =  5 शेष

ज्ञानवेलायां = कष्ट कारक

*🚩भद्रा वास एवं फल -:*

*स्वर्गे भद्रा धनं धान्यं ,पाताले च धनागम:।*
*मृत्युलोके यदा भद्रा सर्वकार्य विनाशिनी।।*

सांय 16:31 से रात्रि 29:18

पाताल लोक  =  धन लाभ कारक 

*💮🚩    विशेष जानकारी   🚩💮*

  *नवरात्रि सप्तम दिवस  कालरात्रि पूजन*

*सरस्वती पूजन*

*💮🚩💮   शुभ विचार   💮🚩💮*

सन्तोषस्त्रिषु कर्तव्यः स्वदारे भोजने धने ।
त्रिषु चैव न कर्त्तव्योऽध्ययने जपदानयोः ।।
।।चाo नीo।।

 व्यक्ति नीचे दी हुए ३ चीजो से संतुष्ट रहे...
१. खुदकी पत्नी 
२. वह भोजन जो विधाता ने प्रदान किया. 
३. उतना धन जितना इमानदारी से मिल

*🚩💮🚩  सुभाषितानि  🚩💮🚩*

गीता -: सांख्ययोग - अo-2

अन्तवन्त इमे देहा नित्यस्योक्ताः शरीरिणः।
 अनाशिनोऽप्रमेयस्य तस्माद्युध्यस्व भारत॥

इस नाशरहित, अप्रमेय, नित्यस्वरूप जीवात्मा के ये सब शरीर नाशवान कहे गए हैं, इसलिए हे भरतवंशी अर्जुन! तू युद्ध कर ll 18 ll

*💮🚩   दैनिक राशिफल   🚩💮*

देशे ग्रामे गृहे युद्धे सेवायां व्यवहारके।
नामराशेः प्रधानत्वं जन्मराशिं न चिन्तयेत्।।
विवाहे सर्वमाङ्गल्ये यात्रायां ग्रहगोचरे।
जन्मराशेः प्रधानत्वं नामराशिं न चिन्तयेत ।।

🐏मेष
यात्रा मनोनुकूल रहेगी। कारोबार से संतुष्टि रहेगी। रुका हुआ धन प्राप्त होगा। प्रयास सफल रहेंगे। बुद्धि का प्रयोग करें। प्रमाद न करें। निवेश से लाभ होगा। नौकरी में प्रभाव क्षेत्र बढ़ेगा। व्यापार-व्यवसाय में उत्साह से काम कर पाएंगे। भाग्य अनुकूल है, जल्दबाजी न करें। प्रसन्नता रहेगी।

🐂वृष
वाणी में शब्दों का प्रयोग सोच-समझकर करें। प्रतिद्वंद्विता में कमी होगी। राजकीय सहयोग प्राप्त होगा। वैवाहिक प्रस्ताव मिल सकता है। व्यापार में वृद्धि होगी। स्त्री वर्ग से समयानुकूल सहायता प्राप्त होगी। नौकरी में उच्चाधिकारी प्रसन्न रहेंगे। निवेश शुभ रहेगा। स्वास्थ्य का ध्यान रखें।

👫मिथुन
धार्मिक अनुष्ठान में भाग लेने का अवसर प्राप्त हो सकता है। सत्संग का लाभ मिलेगा। राजकीय सहयोग प्राप्त होगा। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। नौकरी में सहकर्मी साथ देंगे। कारोबार में वृद्धि होगी। निवेश लाभ देगा। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। जल्दबाजी से हानि संभव है।

🦀कर्क
बिगड़े काम बनेंगे। निवेश मनोनुकूल लाभ देगा। नौकरी में प्रभाव वृद्धि होगी। कोई पुराना रोग बाधा का कारण हो सकता है। सामाजिक कार्य करने का अवसर प्राप्त होगा। घर-बाहर पूछ-परख रहेगी। विरोध होगा। आर्थिक नीति में परिवर्तन होगा। कार्यप्रणाली में सुधार होगा। तत्काल लाभ नहीं होगा।

🐅सिंह
जल्दबाजी व लापरवाही से हानि होगी। राजकीय कोप भुगतना पड़ सकता है। विवाद न करें। शुभ समाचार प्राप्त होंगे। प्रसन्नता रहेगी। बिछड़े मित्र व संबंधी मिलेंगे। विरोधी सक्रिय रहेंगे। जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे। व्यापार मनोनुकूल चलेगा। नौकरी में सहकर्मी सहयोग करेंगे। लाभ होगा।

🙍‍♀️कन्या
स्थायी संपत्ति के बड़े सौदे बड़ा लाभ दे सकते हैं। मनपसंद रोजगार मिलेगा। आर्थिक उन्नति के प्रयास सफल रहेंगे। कर्ज समय पर चुका पाएंगे। बैंक-बैलेंस बढ़ेगा। नौकरी में चैन रहेगा। व्यापार में वृद्धि के योग हैं। शेयर मार्केट से लाभ होगा। घर-परिवार की चिंता बनी रहेगी। तनाव रहेगा।

⚖️तुला
किसी मांगलिक कार्य का आयोजन हो सकता है। स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ उठा पाएंगे। यात्रा लाभदायक रहेगी। बौद्धिक कार्य सफल रहेंगे। किसी प्रबुद्ध व्यक्ति का मार्गदर्शन प्राप्त होगा। स्वास्थ्य का पाया कमजोर रह सकता है। दूसरों के झगड़ों में न पड़ें। लेन-देन में सावधानी रखें। लाभ होगा।

🦂वृश्चिक
आवश्यक वस्तु समय पर नहीं मिलने से खिन्नता रहेगी। बनते कामों में बाधा उत्पन्न होगी। स्वास्थ्य कमजोर रहेगा। काम में मन नहीं लगेगा। वैवाहिक प्रस्ताव मिल सकता है। थोड़े प्रयास से ही कार्यसिद्धि होने से प्रसन्नता रहेगी। निवेश से लाभ होगा। व्यापार-व्यवसाय ठीक चलेंगे।

🏹धनु
कोई अनहोनी होने की आशंका रहेगी। काम में मन नहीं लगेगा। व्यावसायिक यात्रा लाभदायक रहेगी। रोजगार मिलेगा। आय में वृद्धि होगी। कारोबार में वृद्धि होगी। शेयर मार्केट मनोनुकूल लाभ देगा। बुद्धि का प्रयोग करें। घर-बाहर प्रसन्नता का वातावरण बनेगा। भाग्य का साथ मिलेगा।

🐊मकर
कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। वाणी पर नियंत्रण रखें। व्यवसाय की गति धीमी रहेगी। आय बनी रहेगी। नौकरी में कार्यभार रहेगा। थकान महसूस होगी। सहकर्मी सहयोग नहीं करेंगे। चिंता रहेगी। आंखों का विशेष ध्यान रखें। चोट व रोग से बचाएं। पुराना रोग उभर सकता है।

🍯कुंभ
आय में निश्चितता रहेगी। शत्रु शांत रहेंगे। व्यापार-व्यवसाय से लाभ होगा। बुरी खबर मिल सकती है, धैर्य रखें। दौड़धूप की अधिकता का स्वास्थ्य पर प्रभाव पड़ेगा। थकान व कमजोरी रह सकती है। वाणी में कड़े शब्दों के इस्तेमाल से बचें। दूसरों की बातों में नहीं आएं।

🐟मीन
रुका हुआ धन प्राप्त होगा। प्रयास सफल रहेंगे। बुद्धि का प्रयोग करें। यात्रा मनोनुकूल रहेगी। कारोबार से संतुष्टि रहेगी। प्रमाद न करें। निवेश से लाभ होगा। नौकरी में प्रभाव क्षेत्र बढ़ेगा। व्यापार-व्यवसाय में उत्साह से काम कर पाएंगे। भाग्य अनुकूल है, जल्दबाजी न करें। प्रसन्नता रहेगी।

*🚩आपका दिन मंगलमय हो🚩*











You Tube: 
1. Youtube:  ग्रह वाणी   
https://youtu.be/RwbixOslOhI

2. Youtube:  B I News
https://youtu.be/VwwU7GSmc8o?si=Y4y_DG_etYEolPQ0


PLEASE:-
भारत माता की जय


                    

आज का पांचांग दिन रविवार दिनांक 28/09/2025

                                     

                  🌞सुप्रभातम🌞 

      ⚜️««« *आज का पंचांग* »»»⚜️

       दिनांक:- 28/09/2025, रविवार


*जय श्री राम*

*षष्ठी, शुक्ल पक्ष,* 

*आश्विन*

(समाप्ति काल)


तिथि-------------- षष्ठी 14:26:32      तक 

पक्ष-------------------------- शुक्ल

नक्षत्र------------- ज्येष्ठा 27:53:52

योग--------- आयुष्मान 24:30:54

करण-------------तैतुल 14:26:32

करण--------------- गर 27:31:56

वार------------------------- रविवार

माह----------------------- आश्विन

चन्द्र राशि----   वृश्चिक 27:53:52

चन्द्र राशि--------------------    धनु

सूर्य राशि------------------    कन्या

रितु--------------------------- शरद

आयन------------------ दक्षिणायण

संवत्सर------------------- विश्वावसु

संवत्सर (उत्तर)-------------- सिद्धार्थी

विक्रम संवत---------------- 2082 

गुजराती संवत-------------- 2081 

शक संवत------------------ 1947 

कलि संवत------------------ 5126

सूर्योदय---------------- 06:11:36

सूर्यास्त----------------- 18:07:34

दिन काल-------------- 11:55:58

रात्री काल-------------- 12:04:30

चंद्रोदय---------------- 11:52:06

चंद्रास्त----------------- 22:03:21

लग्न----कन्या 10°57' , 160°57'

सूर्य नक्षत्र--------------------- हस्त

चन्द्र नक्षत्र------------------- ज्येष्ठा

नक्षत्र पाया-------------------- ताम्र


*🚩💮🚩  पद, चरण  🚩💮🚩*


नो---- ज्येष्ठा 07:50:28


या---- ज्येष्ठा 14:32:48


यी---- ज्येष्ठा 21:13:59


यू---- ज्येष्ठा 27:53:52


*💮🚩💮    ग्रह गोचर    💮🚩💮*


        ग्रह =राशी   , अंश  ,नक्षत्र,  पद

============================

सूर्य=  कन्या 10°49 ,         हस्त  1       पू

चन्द्र= वृश्चिक  19°30 ,     ज्येष्ठा  1     नो

बुध = कन्या  22°52 '        हस्त   4    ठ

शु क्र= सिंह 16°05,         पूoफाo, 1      मो

मंगल= तुला 09°30 '        स्वाति   1       रू

गुरु=मिथुन  27°30       पुनर्वसु,     3     हा

शनि=मीन 03°08 '    उ o भा o  , 1      दू

राहू=(व) कुम्भ 23°01 पू o भा o,     1   से 

केतु= (व) सिंह 23°02  पूoफा o   3        टी 

============================


*🚩💮🚩 शुभा$शुभ मुहूर्त 🚩💮🚩*


राहू काल 16:38 - 18:08 अशुभ

यम घंटा 12:10 - 13:39 अशुभ

गुली काल 15:09 - 16:38 अशुभ 

अभिजित 11:46 - 12:33 शुभ

दूर मुहूर्त 16:32 - 17:20 अशुभ

वर्ज्यम 07:24 - 09:11 अशुभ

प्रदोष 18:08 - 20:35       शुभ


🚩गंड मूल अहोरात्र अशुभ


💮चोघडिया, दिन


उद्वेग 06:12 - 07:41 अशुभ

चर 07:41 - 09:11 शुभ

लाभ 09:11 10:40 शुभ

अमृत 10:40 12:10 शुभ

काल 12:10 13:39 अशुभ

शुभ 13:39 - 15:09 शुभ

रोग 15:09 - 16:38 अशुभ

उद्वेग 16:38 - 18:08 अशुभ


🚩चोघडिया, रात


शुभ 18:08 - 19:38 शुभ

अमृत 19:38 - 21:09 शुभ

चर 21:09 - 22:39 शुभ

रोग 22:39 - 24:10* अशुभ

काल 24:10*25:40* अशुभ

लाभ 25:40* - 27:11* शुभ

उद्वेग 27:11* - 28:42* अशुभ

शुभ 28:42* - 30:12* शुभ


💮होरा, दिन


सूर्य 06:12 -07:11

शुक्र 07:11- 08:11

बुध 08:11- 09:11

चन्द्र 09:11 -10:10

शनि 10:10 -11:10

बृहस्पति 11:10 -12:10

मंगल 12:10- 13:09

सूर्य 13:09- 14:09

शुक्र 14:09- 15:09

बुध 15:09- 16:08

चन्द्र 16:08- 17:08

शनि 17:08- 18:08


🚩होरा, रात


बृहस्पति 18:08- 19:08

मंगल 19:08 -20:08

सूर्य 20:08- 21:09

शुक्र 21:09- 22:09

बुध 22:09 -23:09

चन्द्र 23:09 -24:10

शनि 24:10-25:10

बृहस्पति 25:10-26:11

मंगल 26:11-27:11

सूर्य 27:11-28:11

शुक्र 28:11-29:12

बुध 29:12-30:12


*🚩उदयलग्न प्रवेशकाल  🚩* 


कन्या  > 05:26  से   07:42    तक

तुला   >  07:42  से  09:58    तक

वृश्चिक > 09:58 से  12:14     तक

धनु     > 12:14  से  14:22     तक

मकर   > 14:23 से  16:02     तक

कुम्भ   > 16:02  से  17:34     तक

मीन    > 17:34  से  19:04     तक

मेष     > 19:04  से  20:34     तक     

वृषभ   > 20:34 से  22:28     तक

मिथुन  > 22:28 से 00:56      तक

कर्क    > 00:56  से 03:08    तक

सिंह    > 03:08 से  06:24      तक

=======================


*🚩विभिन्न शहरों का रेखांतर (समय)संस्कार*


       (लगभग-वास्तविक समय के समीप) 

दिल्ली +10मिनट--------- जोधपुर -6 मिनट

जयपुर +5 मिनट------ अहमदाबाद-8 मिनट

कोटा   +5 मिनट------------ मुंबई-7 मिनट

लखनऊ +25 मिनट--------बीकानेर-5 मिनट

कोलकाता +54-----जैसलमेर -15 मिनट


*नोट*-- दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है। 

प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है। 

चर में चक्र चलाइये , उद्वेगे थलगार ।

शुभ में स्त्री श्रृंगार करे,लाभ में करो व्यापार ॥

रोग में रोगी स्नान करे ,काल करो भण्डार ।

अमृत में काम सभी करो , सहाय करो कर्तार ॥

अर्थात- चर में वाहन,मशीन आदि कार्य करें ।

उद्वेग में भूमि सम्बंधित एवं स्थायी कार्य करें ।

शुभ में स्त्री श्रृंगार ,सगाई व चूड़ा पहनना आदि कार्य करें ।

लाभ में व्यापार करें ।

रोग में जब रोगी रोग मुक्त हो जाय तो स्नान करें ।

काल में धन संग्रह करने पर धन वृद्धि होती है ।

अमृत में सभी शुभ कार्य करें ।


*💮दिशा शूल ज्ञान------------- पश्चिम*

परिहार-: आवश्यकतानुसार यदि यात्रा करनी हो तो घी अथवा काजू खाके यात्रा कर सकते है l

इस मंत्र का उच्चारण करें-:

*शीघ्र गौतम गच्छत्वं ग्रामेषु नगरेषु च l*

*भोजनं वसनं यानं मार्गं मे परिकल्पय: ll*


*🚩  अग्नि वास ज्ञान  -:*

*यात्रा विवाह व्रत गोचरेषु,*

*चोलोपनिताद्यखिलव्रतेषु ।*

*दुर्गाविधानेषु सुत प्रसूतौ,*

*नैवाग्नि चक्रं परिचिन्तनियं ।।* *महारुद्र व्रतेSमायां ग्रसतेन्द्वर्कास्त राहुणाम्*

*नित्यनैमित्यके कार्ये अग्निचक्रं न दर्शायेत् ।।*


  6 + 1 +  1 = 8  ÷ 4 = 0 शेष

 पृथ्वी लोक पर अग्नि वास हवन के लिए शुभ कारक है l


*🚩💮 ग्रह मुख आहुति ज्ञान 💮🚩*


सूर्य नक्षत्र से अगले 3 नक्षत्र गणना के आधार पर क्रमानुसार सूर्य , बुध , शुक्र , शनि , चन्द्र , मंगल , गुरु , राहु केतु  आहुति जानें । शुभ ग्रह की आहुति हवनादि कृत्य शुभपद होता है


शुक्र ग्रह मुखहुति


*💮    शिव वास एवं फल -:*


  6 + 6 + 5 = 17 ÷ 7 =  3 शेष


वृषभारूढ़ = शुभ कारक


*🚩भद्रा वास एवं फल -:*


*स्वर्गे भद्रा धनं धान्यं ,पाताले च धनागम:।*

*मृत्युलोके यदा भद्रा सर्वकार्य विनाशिनी।।*


*💮🚩    विशेष जानकारी   🚩💮*


 *नवरात्रि सप्तम दिवस माँ कात्यायनी पूजन*


*सर्वार्थ सिद्धि योग 27:54 से*


*💮🚩💮   शुभ विचार   💮🚩💮*


स्न्तोषामृततृप्तानां यत्सुखं शान्तिरेव च ।

न च तध्दनलुब्धानामितश्चेतश्च धावताम् ।।

।।चाo नीo।।


 जो सुख और शांति का अनुभव स्वरुप ज्ञान को प्राप्त करने से होता है, वैसा अनुभव जो लोभी लोग धन के लोभ में यहाँ वहा भटकते रहते है उन्हें नहीं होता.


*🚩💮🚩  सुभाषितानि  🚩💮🚩*


गीता -: सांख्ययोग - अo-2


अन्तवन्त इमे देहा नित्यस्योक्ताः शरीरिणः।

 अनाशिनोऽप्रमेयस्य तस्माद्युध्यस्व भारत॥


इस नाशरहित, अप्रमेय, नित्यस्वरूप जीवात्मा के ये सब शरीर नाशवान कहे गए हैं, इसलिए हे भरतवंशी अर्जुन! तू युद्ध कर

 ॥18॥


*💮🚩   दैनिक राशिफल   🚩💮*


देशे ग्रामे गृहे युद्धे सेवायां व्यवहारके।

नामराशेः प्रधानत्वं जन्मराशिं न चिन्तयेत्।।

विवाहे सर्वमाङ्गल्ये यात्रायां ग्रहगोचरे।

जन्मराशेः प्रधानत्वं नामराशिं न चिन्तयेत ।।


🐏मेष

नवीन वस्त्राभूषण पर व्यय होगा। अचानक लाभ के योग हैं। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। व्यापार में वृद्धि से संतुष्टि रहेगी। नौकरी में जवाबदारी बढ़ सकती है। पारिवारिक सहयोग मिलेगा। उत्साह से काम कर पाएंगे। किसी की बातों में न आएं। रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे।


🐂वृष

निवेश करने का समय नहीं है। नौकरी में मातहतों से अनबन हो सकती है, धैर्य रखें। परिवार की आवश्यकताओं के लिए भागदौड़ तथा व्यय की अधिकता रहेगी। वाहन व मशीनरी के प्रयोग में विशेष सावधानी की आवश्यकता है। दूसरों के झगड़ों में न पड़ें। कार्य की गति धीमी रहेगी। चिंता तथा तनाव रहेंगे।


👫मिथुन

सुख के साधनों पर व्यय सोच-समझकर करें। निवेश करने से बचें। व्यापार ठीक चलेगा। आय बनी रहेगी। मित्रों का सहयोग मिलेगा। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। शारीरिक कष्ट संभव है। व्यवसाय धीमा चलेगा। नौकरी में उच्चाधिकारी की नाराजी झेलनी पड़ सकती है। परिवार में मनमुटाव हो सकता है।


🦀कर्क

या‍त्रा लाभदायक रहेगी। आय के नए स्रोत प्राप्त हो सकते हैं। नौकरी में कार्य की प्रशंसा होगी। वस्तुएं संभालकर रखें। कोई राजकीय बाधा हो सकती है। जल्दबाजी में कोई भी गलत कार्य न करें। विवाद से बचें। काफी समय से अटका हुआ पैसा मिलने का योग है, प्रयास करें।


🐅सिंह

थोड़े प्रयास से ही काम सफल रहेंगे। मित्रों की सहायता करने का अवसर प्राप्त होगा। सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। लाभ के अवसर प्राप्त होंगे। किसी प्रबुद्ध व्यक्ति का मार्गदर्शन प्राप्त होगा। नौकरी में उच्चाधिकारी प्रसन्न रहेंगे। किसी अपरिचित की बातों में न आएं। धनहानि हो सकती है।


🙍‍♀️कन्या

परिवार व मित्रों के साथ समय प्रसन्नतापूर्वक व्यतीत होगा। शारीरिक कष्ट संभव है, सावधान रहें। निवेश शुभ रहेगा। तीर्थयात्रा की योजना बन सकती है। किसी आनंदोत्सव में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा। विद्यार्थी वर्ग सफलता हासिल करेगा। मनपसंद भोजन का आनंद मिलेगा। व्यापार में वृद्धि के योग हैं।


⚖️तुला

भागदौड़ रहेगी। बोलचाल में हल्के शब्दों के प्रयोग से बचें। पुराना रोग उभर सकता है। व्यापार में अधिक ध्यान देना पड़ेगा। जोखिम न उठाएं। व्ययवृद्धि से तनाव रहेगा। बजट बिगड़ेगा। दूर से शोक समाचार मिल सकता है, धैर्य रखें। किसी महत्वपूर्ण निर्णय लेने में जल्दबाजी न करें।


🦂वृश्चिक

आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। दूर से शुभ समाचार प्राप्त होंगे। घर में मेहमानों का आगमन होगा। जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे। व्यापार में लाभ होगा। निवेश शुभ रहेगा। संतान पक्ष से आरोग्य व अध्ययन संबंधी चिंता रहेगी। दुष्टजनों से दूरी बनाए रखें। हानि संभव है। भाइयों का साथ मिलेगा।


🏹धनु

जीवनसाथी पर अधिक मेहरबान होंगे। कोर्ट व कचहरी के कार्यों में अनुकूलता रहेगी। लाभ में वृद्धि होगी। पारिवारिक प्रसन्नता तथा संतुष्टि रहेगी। निवेश शुभ रहेगा। व्यय होगा। मित्रों से मेलजोल बढ़ेगा। नए संपर्क बन सकते हैं। धनार्जन होगा। कष्ट, भय, चिंता व तनाव का वातावरण बन सकता है।


🐊मकर

आय में वृद्धि होगी। मित्रों के साथ बाहर जाने की योजना बनेगी। रोजगार प्राप्ति के योग हैं। परिवार व स्नेहीजनों के साथ विवाद हो सकता है। शत्रुता में वृद्धि होगी। अज्ञात भय रहेगा। थकान महसूस होगी। व्यवसाय ठीक चलेगा। तरक्की के अवसर प्राप्त होंगे। भूमि व भवन संबंधी बाधा दूर होगी।


🍯कुंभ

नई योजना बनेगी। लोगों की सहायता करने का अवसर प्राप्त होगा। सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। काफी समय से अटके काम पूरे होने के योग हैं। भरपूर प्रयास करें। आय में मनोनुकूल वृद्धि होगी। पार्टनरों का सहयोग मिलेगा। निवेश शुभ रहेगा। यात्रा सफल रहेगी। शारीरिक कष्ट हो सकता है। बेचैनी रहेगी।


🐟मीन

प्रेम-प्रसंग में जल्दबाजी न करें। प्रतिद्वंद्विता में वृद्धि होगी। व्ययसाय लाभप्रद रहेगा। कार्य पर ध्यान दें। अप्रत्याशित खर्च सामने आएंगे। कर्ज लेने की स्थिति बन सकती है। पुराना रोग बाधा का कारण बन सकता है। अपेक्षित कार्यों में विलंब हो सकता है। चिंता तथा तनाव रहेंगे।


*🚩आपका दिन मंगलमय हो🚩*












You Tube: 

1. Youtube:  ग्रह वाणी   
https://youtube.com/shorts/xqc6820XshI?si=3BPhBlfPj8-AJ3Bo

2. Youtube:  B I News
https://youtu.be/VwwU7GSmc8o?si=Y4y_DG_etYEolPQ0


PLEASE:- Like & Share 

                     
🚩🚩भारत माता की जय🚩🚩

Author Name

NEWSBIN24

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.