परिणाम आने के बाद उत्तर प्रदेश की सभी 80 सीटों पर स्थिति साफ हो गई है. राज्य में इस बार समाजवादी पार्टी सबसे बड़ा दल बनकर उभरा है. वहीं बीजेपी दूसरा बड़ा दल है, जबकि तीसरे नंबर पर कांग्रेस है.
उत्तर प्रदेश में सभी 80 लोकसभा सीटों के रिजल्ट आने के बाद अब हर दल की स्थिति तय हो गई है. हम आपको जीतने वालों की सूची बता रहे हैं.
समाजवादी पार्टी
कैराना- इकरा चौधरी को 5,28,013 वोट मिले और 69,116 अंतर से जीतीं
मुजफ्फरनगर- हरेंद्र सिंह मलिक को 4,70,721 वोट मिले और 24,672 अंतर से जीते
मुरादाबाद- रुचि वीरा को 6,37,363 वोट मिले और 1,05,762 अंतर से जीतीं
रामपुर- मोहिबुल्लाह को 4,81,503 वोट मिले और 87,434 अंतर से जीते
संभल- जिया उर्रहमान बर्क को 5,71,161 वोट मिले और 1,21,494 अंतर से जीते
फिरोजाबाद- अक्षय यादव को 5,43,037 वोट मिले और 89,312 अंतर से जीते
मैनपुरी- डिंपल यादव को 5,98,526 वोट मिले और 2,21,639 अंतर से जीतीं
बदायूं- आदित्य यादव को 5,01,855 वोट मिले और 34,991 अंतर से जीते
आंवला- नीरज मौर्य को 4,92,515 वोट मिले और 15,969 अंतर से जीते
खीरी- उत्कर्ष वर्मा 'मधुर' को 5,57,365 वोट मिले और 34,329 अंतर से जीते
धौरहरा- आनंद भदौरिया को 4,43,743 वोट मिले और 4,449 अंतर से जीते
मोहनलालगंज- आर.के. चौधरी को 6,67,869 वोट मिले और 70,292 अंतर से जीते
सुल्तानपुर- रामभुआल निषाद को 4,44,330 वोट मिले और 43,174 अंतर से जीते
प्रतापगढ़- शिव पाल सिंह पटेल (डॉ. एस पी सिंह) को 4,41,932 वोट मिले और 66,206 अंतर से जीते
इटावा- जितेन्द्र कुमार दोहरे को 4,90,747 वोट मिले और 58,419 अंतर से जीते
कन्नौज- अखिलेश यादव को 6,42,292 वोट मिले और 1,70,922 अंतर से जीते
जालौन- नारायण दास अहिरवार को 5,30,180 वोट मिले और 53,898 अंतर से जीते
हमीरपुर- अजेन्द्र सिंह लोधी को 4,90,683 वोट मिले और 2,629 अंतर से जीते
बांदा- कृष्णा देवी शिवशंकर पटेल को 4,06,567 वोट मिले और 71,210 अंतर से जीतीं
फतेहपुर- नरेश चंद्र उत्तम पटेल को 5,00,328 वोट मिले और 33,199 अंतर से जीते
कौशांबी- पुष्पेंद्र सरोज को 5,09,787 वोट मिले और 1,03,944 अंतर से जीते
फैजाबाद- अवधेश प्रसाद को 5,54,289 वोट मिले और 54,567 अंतर से जीते
अंबेडकरनगर- लालजी वर्मा को 5,44,959 वोट मिले और 1,37,247 अंतर से जीते
श्रावस्ती- राम शिरोमणि वर्मा को 5,11,055 वोट मिले और 76,673 अंतर से जीते
बस्ती- राम प्रसाद चौधरी को 5,27,005 वोट मिले और 1,00,994 अंतर से जीते
संत कबीर नगर- लक्ष्मीकांत पप्पू निषाद को 4,98,695 वोट मिले और 92,170 अंतर से जीते
लालगंज- दरोगा प्रसाद सरोज को 4,39,959 वोट मिले और 1,15,023 अंतर से जीते
आजमगढ़- धर्मेन्द्र यादव को 5,08,239 वोट मिले और 1,61,035 अंतर से जीते
घोसी- राजीव राय को 5,03,131 वोट मिले और 1,62,943 अंतर से जीते
सलेमपुर- रामाशंकर राजभर को 4,05,472 वोट मिले और 3,573 अंतर से जीते
बलिया- सनातन पांडेय को 4,67,068 वोट मिले और 43,384 अंतर से जीते
जौनपुर- बाबू सिंह कुशवाहा को 5,09,130 वोट मिले और 99,335 अंतर से जीते
मछलीशहर- प्रिया सरोज को 4,51,292 वोट मिले और 35,850 अंतर से जीतीं
गाजीपुर- अफजल अंसारी को 5,39,912 वोट मिले और 1,24,861 अंतर से जीते
चंदौली- बीरेंद्र सिंह को 4,74,476 वोट मिले और 21,565 अंतर से जीते
रॉबर्ट्सगंज- छोटेलाल को 4,65,848 वोट मिले और 1,29,234 अंतर से जीते
एटा- देवेश शाक्य को 4,75,808 वोट मिले और 28,052 अंतर से जीते
जीतने वाले बीजेपी प्रत्याशी
अमरोहा- कंवर सिंह तंवर को 4,76,506 वोट मिले और 28,670 अंतर से जीते
मेरठ- अरुण गोविल को 5,46,469 वोट मिले और 10,585 अंतर से जीते
गाजियाबाद- अतुल गर्ग को 8,54,170 वोट मिले और 3,36,965 अंतर से जीते
गौतम बुद्ध नगर- डॉ. महेश शर्मा को 8,57,829 वोट मिले और 5,59,472 अंतर से जीते
बुलंदशहर- डॉ. भोला सिंह को 5,97,310 वोट मिले और 2,75,134 अंतर से जीते
अलीगढ़- सतीश कुमार गौतम को 5,01,834 वोट मिले और 15,647 अंतर से जीते
हाथरस- अनूप प्रधान बाल्मीकि को 5,54,746 वोट मिले और 2,47,318 अंतर से जीते
मथुरा- हेमा मालिनी धर्मेंद्र देवल को 5,10,064 वोट मिले और 2,93,407 अंतर से जीतीं
आगरा- प्रो. एस. पी. सिंह बघेल को 5,99,397 वोट मिले और 2,71,294 अंतर से जीते
फतेहपुर सीकरी- राजकुमार चाहर को 4,45,657 वोट मिले और 43,405 अंतर से जीते
बरेली- छत्र पाल सिंह गंगवार को 5,67,127 वोट मिले और 34,804 अंतर से जीते
पीलीभीत- जितिन प्रसाद को 6,07,158 वोट मिले और 1,64,935 अंतर से जीते
शाहजहांपुर- अरुण कुमार सागर को 5,92,718 वोट मिले और 55,379 अंतर से जीते
हरदोई- जय प्रकाश को 4,86,798 वोट मिले और 27,856 अंतर से जीते
मिश्रिख- अशोक कुमार रावत को 4,75,016 वोट मिले और 33,406 अंतर से जीते
उन्नाव- स्वामी सच्चिदानंद हरि साक्षी को 6,16,133 वोट मिले और 35,818 अंतर से जीते
लखनऊ- राज नाथ सिंह को 6,12,709 वोट मिले और 35,159 अंतर से जीते
फर्रुखाबाद- मुकेश राजपूत को 4,87,963 वोट मिले और 2,678 अंतर से जीते
कानपुर- रमेश अवस्थी को 4,43,055 वोट मिले और 20,968 अंतर से जीते
अकबरपुर- देवेन्द्र सिंह उर्फ भोले सिंह को 5,17,423 वोट मिले और 44,345 अंतर से जीते
झांसी- अनुराग शर्मा को 6,90,316 वोट मिले और 1,02,614 अंतर से जीते
फूलपुर- प्रवीण पटेल को 4,52,600 वोट मिले और 4,332 अंतर से जीते
बहराइच- आनन्द कुमार को 5,18,802 वोट मिले और 64,227 अंतर से जीते
कैसरगंज- करण भूषण सिंह को 5,71,263 वोट मिले और 1,48,843 अंतर से जीते
गोंडा- कीर्तिवर्धन सिंह को 4,74,258 वोट मिले और 46,224 अंतर से जीते
डुमरियागंज- जगदम्बिका पाल को 4,63,303 वोट मिले और 42,728 अंतर से जीते
महाराजगंज- पंकज चौधरी को 5,91,310 वोट मिले और 35,451 अंतर से जीते
गोरखपुर- रवींद्र शुक्ला उर्फ रवि किशन को 5,85,834 वोट मिले और 1,03,526 अंतर से जीते
कुशीनगर- विजय कुमार दुबे को 5,16,345 वोट मिले और 81,790 अंतर से जीते
देवरिया- शशांक मणि को 5,04,541 वोट मिले और 34,842 अंतर से जीते
बांसगांव- कमलेश पासवान को 4,28,693 वोट मिले और 3,150 अंतर से जीते
वाराणसी- नरेन्द्र मोदी को 6,12,970 वोट मिले और 1,52,513 अंतर से जीते
भदोही- डॉ. विनोद कुमार बिंद को 4,59,982 वोट मिले और 44,072 अंतर से जीते
कांग्रेस
सहारनपुर- इमरान मसूद को 5,47,967 वोट मिले और 64,542 अंतर से जीते
सीतापुर- राकेश राठौर को 5,31,138 वोट मिले और 89,641 अंतर से जीते
रायबरेली- राहुल गांधी को 6,87,649 वोट मिले और 3,90,030 अंतर से जीते
अमेठी- किशोरी लाल को 5,39,228 वोट मिले और 1,67,196 अंतर से जीते
इलाहाबाद- उज्ज्वल रमन सिंह को 4,62,145 वोट मिले और 58,795 अंतर से जीते
बाराबंकी- तनुज पुनिया को 7,19,927 वोट मिले और 2,15,704 अंतर से जीते
यूपी में फिर से तैयार हो गई चुनाव की जमीनए 9 सीटों पर होगा उपचुनाव
RLD
बिजनौर- चंदन चौहान को 4,04,493 वोट मिले और 37,508 अंतर से जीते
बागपत- डॉ राजकुमार सांगवान को 4,88,967 वोट मिले और 1,59,459 अंतर से जीते
आजाद समाज पार्टी (कांशीराम)
नगीना- चंद्रशेखर को 5,12,552 वोट मिले और 1,51,473 अंतर से जीते
अपना दल (एस)
मिर्जापुर- अनुप्रिया पटेल को 4,71,631 वोट मिले और 37,810 अंतर से जीतीं
Post a Comment