August 2025

                                                  


आज का पांचांग दिन शनिवार दिनांक 02/08/2025



                  🌞सुप्रभातम🌞 

      ⚜️««« *आज का पंचांग* »»»⚜️

       दिनांक:- 02/08/2025, शनिवार


 

*अष्टमी, शुक्ल पक्ष,*

*श्रावण*

(समाप्ति  काल)


तिथि------------ अष्टमी 07:22:44.   तक 

पक्ष-------------------------- शुक्ल

नक्षत्र--------- विशाखा 30:33:59

योग-------------- शुक्ल 30:23:02

करण--------------- बव 07:22:44

करण----------- बालव 20:33:47

माह------------------------- श्रावण

चन्द्र राशि------    तुला 23:51:27

चन्द्र राशि----------------    वृश्चिक

सूर्य राशि-------------------    कर्क

रितु--------------------------- वर्षा

आयन------------------ दक्षिणायण

संवत्सर विश्वावसु

संवत्सर (उत्तर)-------------- सिद्धार्थी

विक्रम संवत---------------- 2082 

गुजराती संवत-------------- 2081 

शक संवत-------------------1947 

कलि संवत------------------ 5126

सूर्योदय---------------- 05:44:17

सूर्यास्त----------------- 19:06:19

दिन काल-------------- 13:22:02

रात्री काल-------------- 10:38:29

चंद्रोदय----------------- 13:23:47

चंद्रास्त----------------- 24:03:16

लग्न----   कर्क 15°46' , 105°46'

सूर्य नक्षत्र--------------------- पुष्य

चन्द्र नक्षत्र----------------- विशाखा

नक्षत्र  पाया------------------  रजत 


*🚩💮🚩  पद, चरण  🚩💮🚩*


ती---- विशाखा 10:23:55


 तू---- विशाखा 17:08:01


ते---- विशाखा 23:51:27


*💮🚩💮    ग्रह गोचर    💮🚩💮*


        ग्रह =राशी   , अंश  ,नक्षत्र,  पद

============================

सूर्य=  कर्क 15°49 ,         पुष्य.  4         ड

चन्द्र= तुला 21°30 ,        विशाखा  1      ती

बुध = कर्क 14°52 '       पुष्य      4     ड

शु क्र= मिथुन 07°05,    आर्द्रा    , 1      कु

मंगल= कन्या 02°30 '   उ o फ़ा o  2      टो

गुरु=मिथुन  17°30        आर्द्रा ,     4       छ

शनि=मीन 07°48 '    उ o भा o  , 2       थ

राहू=(व) कुम्भ 26°05 पू o भा o,     2   सो

केतु= (व) सिंह 26°05  पूoफा o   4      टू

============================


*🚩💮🚩 शुभा$शुभ मुहूर्त 🚩💮🚩*


राहू काल 10:45 - 12:25 अशुभ

यम घंटा 15:46 - 17:27 अशुभ

गुली काल 07:24 - 09:05 अशुभ 

अभिजित 11:59 - 12:52 शुभ

दूर मुहूर्त 08:24 - 09:18 अशुभ

दूर मुहूर्त 12:52 - 13:46 अशुभ

वर्ज्यम 06:58 - 08:46.   अशुभ

प्रदोष 19:07 - 21:16        शुभ


💮चोघडिया, दिन


चर 05:44 07:24 शुभ

लाभ 07:24 - 09:05 शुभ

अमृत 09:05 - 10:45 शुभ

काल 10:45 12:25 अशुभ

शुभ 12:25 - 14:06 शुभ

रोग 14:06 - 15:46 अशुभ

उद्वेग 15:46 - 17:27 अशुभ

चर 17:27 -19:07 शुभ


💮चोघडिया, रात


रोग 19:07 - 20:27 अशुभ

काल 20:27 -21:46 अशुभ

लाभ 21:46- 23:06 शुभ

उद्वेग 23:06 - 24:26* अशुभ

शुभ 24:26* -25:45* शुभ

अमृत 25:45* - 27:05* शुभ

चर 27:05* - 28:25* शुभ

रोग 28:25* - 29:44* अशुभ


🚩होरा, दिन


शुक्र 05:44- 06:51

बुध 06:51 -07:58

चन्द्र 07:58 -09:05

शनि 09:05 -10:12

बृहस्पति 10:12 -11:18

मंगल 11:18 -12:25

सूर्य 12:25 -13:32

शुक्र 13:32 -14:39

बुध 14:39 -15:46

चन्द्र 15:46- 16:53

शनि 16:53- 18:00

बृहस्पति 18:00 -19:07


🚩होरा, रात


मंगल 19:07- 20:00

सूर्य 20:00- 20:53

शुक्र 20:53- 21:46

बुध 21:46- 22:39

चन्द्र 22:39- 23:33

शनि 23:33- 24:26

बृहस्पति 24:26-25:19

मंगल 25:19-26:12

सूर्य 26:12-27:05

शुक्र 27:05-27:58

बुध 27:58-28:51

चन्द्र 28:51-29:44


*🚩उदयलग्न प्रवेशकाल  🚩* 


कर्क    > 04:28  से 06:48     तक

सिंह    > 06:48  से  09:10    तक

कन्या  > 09:10  से   11:24   तक

तुला   >  11:24  से  13:44    तक

वृश्चिक > 13:44 से  16:04    तक

धनु     > 16:04  से  18:18    तक

मकर   > 18:18 से  19:56   तक

कुम्भ   > 19:56  से  21:16    तक

मीन    > 21:16  से  22:36     तक

मेष     > 22:36  से  00:32     तक     

वृषभ   > 00:32 से  02:22     तक

मिथुन  > 02:22 से 05:28     तक

=======================


*🚩विभिन्न शहरों का रेखांतर (समय)संस्कार*


       (लगभग-वास्तविक समय के समीप) 

दिल्ली +10मिनट--------- जोधपुर -6 मिनट

जयपुर +5 मिनट------ अहमदाबाद-8 मिनट

कोटा   +5 मिनट------------ मुंबई-7 मिनट

लखनऊ +25 मिनट--------बीकानेर-5 मिनट

कोलकाता +54-----जैसलमेर -15 मिनट


*नोट*-- दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है। 

प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है। 

चर में चक्र चलाइये , उद्वेगे थलगार ।

शुभ में स्त्री श्रृंगार करे,लाभ में करो व्यापार ॥

रोग में रोगी स्नान करे ,काल करो भण्डार ।

अमृत में काम सभी करो , सहाय करो कर्तार ॥

अर्थात- चर में वाहन,मशीन आदि कार्य करें ।

उद्वेग में भूमि सम्बंधित एवं स्थायी कार्य करें ।

शुभ में स्त्री श्रृंगार ,सगाई व चूड़ा पहनना आदि कार्य करें ।

लाभ में व्यापार करें ।

रोग में जब रोगी रोग मुक्त हो जाय तो स्नान करें ।

काल में धन संग्रह करने पर धन वृद्धि होती है ।

अमृत में सभी शुभ कार्य करें ।


*💮दिशा शूल ज्ञान-------------पूर्व*

परिहार-: आवश्यकतानुसार यदि यात्रा करनी हो तो लोंग अथवा कालीमिर्च खाके यात्रा कर सकते है l

इस मंत्र का उच्चारण करें-:

*शीघ्र गौतम गच्छत्वं ग्रामेषु नगरेषु च l*

*भोजनं वसनं यानं मार्गं मे परिकल्पय: ll*


*🚩  अग्नि वास ज्ञान  -:*

*यात्रा विवाह व्रत गोचरेषु,*

*चोलोपनिताद्यखिलव्रतेषु ।*

*दुर्गाविधानेषु सुत प्रसूतौ,*

*नैवाग्नि चक्रं परिचिन्तनियं ।।* *महारुद्र व्रतेSमायां ग्रसतेन्द्वर्कास्त राहुणाम्*

*नित्यनैमित्यके कार्ये अग्निचक्रं न दर्शायेत् ।।*


  8 + 7 +  1 = 16  ÷ 4 = 0 शेष

 पृथ्वी लोक पर अग्नि वास हवन के लिए शुभ कारक है l


*🚩💮 ग्रह मुख आहुति ज्ञान 💮🚩*


सूर्य नक्षत्र से अगले 3 नक्षत्र गणना के आधार पर क्रमानुसार सूर्य , बुध , शुक्र , शनि , चन्द्र , मंगल , गुरु , राहु केतु  आहुति जानें । शुभ ग्रह की आहुति हवनादि कृत्य शुभपद होता है


शुक्र ग्रह मुखहुति


*💮    शिव वास एवं फल -:*


  8 + 8 + 5 = 21 ÷ 7 =  0 शेष


शमशान वास = मृत्यु कारक


*🚩भद्रा वास एवं फल -:*


*स्वर्गे भद्रा धनं धान्यं ,पाताले च धनागम:।*

*मृत्युलोके यदा भद्रा सर्वकार्य विनाशिनी।।*


*💮🚩    विशेष जानकारी   🚩💮*


 *अश्वत्थ मारुति पूजन*


*अष्टमी वृद्धि*


*💮🚩💮   शुभ विचार   💮🚩💮*


एकोऽपि गुणवान् पुत्रो निर्गुणैश्च शतैर्वरः ।

एकश्चन्द्रस्तमो हन्ति न च ताराः सहस्त्रशः ।।

।।चाo नीo।।


सैकड़ों गुणरहित पुत्रों से अच्छा एक गुणी पुत्र है क्योंकि एक चन्द्रमा ही रात्रि के अन्धकार को भगाता है, असंख्य तारे यह काम नहीं करते.


*🚩💮🚩  सुभाषितानि  🚩💮🚩*


गीता -: अर्जुन विषादयोग:- अo-1


भवान्भीष्मश्च कर्णश्च कृपश्च समितिञ्जयः।

 अश्वत्थामा विकर्णश्च सौमदत्तिस्तथैव च॥


आप-द्रोणाचार्य और पितामह भीष्म तथा कर्ण और संग्रामविजयी कृपाचार्य तथा वैसे ही अश्वत्थामा, विकर्ण और सोमदत्त का पुत्र भूरिश्रवा

 ॥8॥


*💮🚩   दैनिक राशिफल   🚩💮*


देशे ग्रामे गृहे युद्धे सेवायां व्यवहारके।

नामराशेः प्रधानत्वं जन्मराशिं न चिन्तयेत्।।

विवाहे सर्वमाङ्गल्ये यात्रायां ग्रहगोचरे।

जन्मराशेः प्रधानत्वं नामराशिं न चिन्तयेत ।।


🐏मेष

व्यवसाय ठीक चलेगा। पुराने मित्र व संबंधियों से मुलाकात होगी। व्यय होगा। प्रसन्नता रहेगी। व्यापार में नए अनुबंध लाभकारी रहेंगे। परिश्रम का अनुकूल फल मिलेगा। परिजनों के स्वास्थ्य और सुविधाओं की ओर ध्यान दें।


🐂वृष

विवाद से क्लेश होगा। फालतू खर्च होगा। पुराना रोग परेशान कर सकता है। जोखिम न लें। जीवनसाथी से वैचारिक मतभेद हो सकते हैं। विद्यार्थियों को परीक्षा में सफलता प्राप्ति के योग हैं। सावधानी व सतर्कता से व्यापारिक अनुबंध करें। दांपत्य जीवन अच्छा रहेगा।


👫मिथुन

बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे। यात्रा, नौकरी व निवेश मनोनुकूल रहेंगे। जोखिम न उठाएं। आज का दिन आपके लिए शुभ रहने की संभावना है। स्थायी संपत्ति में वृद्धि होगी। रोजगार के अवसर मिलेंगे। परिवार में खुशी का माहौल रहेगा।


🦀कर्क

मेहनत का फल मिलेगा। योजना फलीभूत होगी। धन प्राप्ति सुगम होगी। प्रतिष्ठा बढ़ेगी। कर्ज से दूर रहना चाहिए। खर्च में कमी होगी। कानूनी विवादों का निपटारा आपके पक्ष में होने की संभावना है। प्रतिष्ठितजनों से मेल-जोल बढ़ेगा। स्वास्थ्य का ध्यान रखें।


🐅सिंह

यात्रा, नौकरी व निवेश मनोनुकूल रहेंगे। रोजगार‍ मिलेगा। अप्रत्याशित लाभ संभव है। जोखिम न लें। धर्म के कार्यों में रुचि आपके मनोबल को ऊंचा करेगी। मिलनसारिता व धैर्यवान प्रवृत्ति जीवन में आनंद का संचार करेगी। कई दिनों से रुका पैसा मिल सकेगा।


🙍‍♀️कन्या

चोट व रोग से बचें। कानूनी अड़चन दूर होगी। धर्म-कर्म में रुचि रहेगी। प्रसन्नता रहेगी। क्रय-विक्रय के कार्यों में लाभ होगा। योजनाएं बनेंगी। उच्च और बौद्धिक वर्ग में विशेष सम्मान प्राप्त होगा। भाइयों से अनबन हो सकती है। अपनी वस्तुएं संभालकर रखें।


⚖️तुला

कुसंगति से हानि होगी। वाहन मशीनरी के प्रयोग में सावधानी रखें। वाणी प‍र नियंत्रण रखें, जोखिम न लें। परेशानियों का मुकाबला करके भी लक्ष्य को हासिल कर पाएंगे। व्यापारिक लाभ होगा। संतान के प्रति झुकाव बढ़ेगा। शिक्षा व ज्ञान में वृद्धि होगी।


🦂वृश्चिक

राजकीय सहयोग प्राप्त होगा। प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी। व्यवसाय ठीक चलेगा। प्रमाद न करें। जायदाद संबंधी समस्या सुलझने के आसार बनेंगे। अनुकूल समाचार मिलेंगे तथा दिन आनंदपूर्वक व्यतीत होगा। नए संबंध लाभदायी सिद्ध होंगे।


🏹धनु

किसी आनंदोत्सव में भाग लेने का मौका मिलेगा। बौद्धिक कार्य सफल रहेंगे। लाभ होगा। धन संचय की बात बनेगी। परिवार के कार्यों पर ध्यान देना जरूरी है। रुका कार्य होने से प्रसन्नाता होगी। आर्थिक सलाह उपयोगी रहेगी। कर्ज की चिंता कम होगी।


🐊मकर

अति व्यस्तता रहेगी। बुरी खबर मिल सकती है। दौड़धूप अधिक होगी। वाणी पर नियंत्रण रखें। थकान रहेगी। व्यापार-व्यवसाय संतोषप्रद रहेगा। आपसी संबंधों को महत्व दें। अल्प परिश्रम से ही लाभ होने की संभावना है। खर्चों में कमी करने का प्रयास करें।


🍯कुंभ

संपत्ति के कार्य लाभ देंगे। उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे। प्रसन्नता रहेगी। प्रमाद न करें। धैर्य एवं शांति से वाद-विवादों से निपट सकेंगे। दुस्साहस न करें। नए विचार, योजना पर चर्चा होगी। स्वयं की प्रतिष्ठा व सम्मान के अनुरूप कार्य हो सकेंगे।


🐟मीन

प्रसन्नता रहेगी। संतान की शिक्षा की चिंता समाप्त होगी। व्यापार-व्यवसाय लाभप्रद रहेगा। महत्व के कार्य को समय पर करें। व्यावसायिक श्रेष्ठता का लाभ मिलेगा। मेहनत का फल कम मिलेगा। कार्य की प्रशंसा होगी। धन प्राप्ति सुगम होगी।


*🚩आपका दिन मंगलमय हो🚩*










You Tube: 

1. Youtube:  ग्रह वाणी   
https://youtube.com/shorts/xqc6820XshI?si=3BPhBlfPj8-AJ3Bo

2. Youtube:  B I News
https://youtu.be/VwwU7GSmc8o?si=Y4y_DG_etYEolPQ0


PLEASE:- Like & Share 

                     
🚩🚩भारत माता की जय🚩🚩

  • क्या आप बिहार से हैं? बिहार की नई वोटर लिस्ट 3 बजे आएगी, कहां-कैसे चेक करें नाम, न हो तो कैसे जुड़वाएं
  • क्या आप बिहार से हैं? बिहार की नई वोटर लिस्ट 3 बजे आएगी, कहां-कैसे चेक करें नाम, न हो तो कैसे जुड़वाएं
  • दावे और आपत्तियां दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू होगी, जो 1 सितंबर तक चलेगी. इस दौरान, जिन मतदाताओं के नाम गलत ढंग से हटाए गए हैं, वे संबंधित अधिकारियों से समाधान की मांग कर सकते हैं.
  • बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण पूरा हो चुका है
  • मतदाता सूची में सुधार के लिए सभी जिलों में राजनीतिक दलों को डिजिटल कॉपी भी उपलब्ध करा दी गई
  • मतदाता दावे और आपत्तियों की प्रक्रिया 1 अगस्त से शुरू होकर 1 सितंबर तक चलेगी

पटना:
बिहार ड्राफ्ट वोटर लिस्ट की कॉपी चुनाव आयोग द्वारा राजनीतिक दलों को दे दी गई है. इसमें राज्य की सभी 243 विधानसभा के 90817 पोलिंग स्टेशन का डेटा शामिल है. 38 जिलों के माध्यम से सभी राजनीतिक पार्टियों को ये सूची दी गई है. ड्रॉफ्ट वोटर लिस्ट को चुनाव आयोग अपनी वेबसाइट पर 3 बजे जारी करेगा. विधानसभा चुनाव से पहले भारत निर्वाचन आयोग ने बिहार मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान चलाया. वोटर लिस्ट रिवीजन का शुरुआती चरण पूरा हो गया है. वोटर चुनाव आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी जाकर चेक किया जा सकता है.



प्रभाष कुमार (विद्यार्थी जी) अधिवक्ता समस्तीपुर बिहार

छोड़ो अपने सारे काम, 
पहले चलो करें मतदान
वोट के लिए समय निकालें 
अपनी जिम्मेदारी कभी न टालें

मेरा वोट सेना के शौर्य को, सेना के पराक्रम को, 
राज्य और  देश के विकास को, भ्रष्टाचार को जड़ से मिटाने को, 

क्या है दावे और आपत्तियों की प्रक्रिया
राज्य के सभी 38 जिला निर्वाचन अधिकारियों (डीईओ) द्वारा बिहार के सभी 38 जिलों में सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को इसकी फिजिकल और डिजिटल कॉपियां भी दे दी गई. बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) और 243 निर्वाचक निबंधन अधिकारी (ईआरओ) उस विधानसभा क्षेत्र के किसी भी मतदाता या बिहार के किसी भी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल किसी भी छूटे हुए पात्र मतदाता के नाम जोड़ने, किसी भी अपात्र मतदाता के नाम हटाने या मसौदा मतदाता सूची में किसी भी सुधार के लिए दावे और आपत्तियां देने के लिए आमंत्रित करेंगे.

आप वोटर लिस्ट में अपना नाम देखने के लिए आप वेब ब्राउज़र में यह कॉपी पेस्ट करें-

सबसे पहले बेवसाइट पर https://www.eci.gov.in/

इसके बाद पेज पर नीचे दिए गए दो ऑप्शन दिखेंगे 
Latest and Breaking News on NDTV


ग्रीन वाले ऑप्शन में जाकर अपना नाम देख सकते हैं.
Latest and Breaking News on NDTV
पेज पर Enumeration Form (Bihar) दिखेगा
  • इसके नीचे दो ऑप्शन मिलेंगे
  • जिसके पहले ऑप्शन में अपना एपिक नंबर डालकर चेक कर सकते हैं
  • वहीं दूसरे ऑप्शन में Enumeration फॉर्म में स्टेट्स चेक कर सकते हैं
  • अगर लिस्ट में आपका नाम नहीं तो रेड निशान वाल ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • जहां डिटेल्स भर नाम शामिल करने/हटाने पर आपत्ति जता सकते हैं.
1 सितंबर तक दर्ज करा सकते हैं आपत्ति

  • बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को अहम टिप्पणी की थी. चुनाव आयोग द्वारा तैयार की जा रही मतदाता सूची से 65 लाख मतदाताओं के बाहर हो जाने की आशंका पर कोर्ट ने कहा था कि अगर 'सामूहिक रूप से बाहर करने' की कोई स्थिति आती है तो सुप्रीम कोर्ट हस्तक्षेप करेगा. दावे और आपत्तियां दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू होगी, जो 1 सितंबर तक चलेगी. इस दौरान, जिन मतदाताओं के नाम गलत ढंग से हटाए गए हैं, वे संबंधित अधिकारियों से समाधान की मांग कर सकते हैं.

  • चुनाव आयोग आज विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (SSR) के तहत मतदाता सूची प्रकाशित करेगा
  • रोजाना (सोमवार से रविवार) राज्य के सभी मतदान केंद्रों पर विशेष कैंप लगाए जाएंगे.
  • हर बूथ पर कम से कम दो कर्मियों (एक कंप्यूटर ऑपरेटर सहित) मौजूद रहेंगे.
  • बीडीओ को निर्देश है कि विशेष कैंप में कम से कम दो कर्मियों की तैनाती सुनिश्चित करें.
  • विशेष कैंप का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा.
  • जिला स्तर पर प्रेस नोट जारी होगा और राजनीतिक दलों को जानकारी दी जाएगी.
  • इस बार SSR-6 कार्यक्रम के तहत व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा.

बिहार वोटर लिस्ट रिवीजन का विरोध

  • चुनाव आयोग का दावा है कि राज्य में 7.93 करोड़ पंजीकृत मतदाता थे, जब पिछले महीने के अंत में SIR का आदेश दिया गया, जिससे विपक्ष और कुछ अन्य संगठनों में नाराज़गी और विरोध शुरू हो गया. हाल ही में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने चेतावनी दी कि अगर चिंताओं को गंभीरता से नहीं लिया गया तो वे आगामी चुनावों का "बहिष्कार" कर सकते हैं. SIR के पहले चरण में, मतदाताओं को "गणना फॉर्म" दिए गए, जिन्हें बूथ स्तर के अधिकारी (BLO) या राजनीतिक दलों द्वारा नामित बूथ स्तर के एजेंट (BLA) ने वितरित किया. मतदाताओं को इन फॉर्मों पर साइन कर पहचान के प्रमाण के रूप में स्वीकार्य दस्तावेज़ संलग्न कर वापस करना था.
बिहार वोटर लिस्ट रिवीजन पर क्या हुआ

लोगों को ये फॉर्म ऑनलाइन डाउनलोड और जमा करने का विकल्प भी दिया गया था. यह प्रक्रिया 25 जुलाई तक पूरी हो गई थी और चुनाव आयोग के अनुसार, "7.23 करोड़ मतदाताओं" ने अपने फॉर्म जमा किए, 35 लाख लोग "स्थायी रूप से पलायन कर गए या उनका कोई पता नहीं चला." 22 लाख लोगों के मृत होने की सूचना मिली, जबकि 7 लाख लोग एक से अधिक मतदाता सूची में पंजीकृत पाए गए. चुनाव आयोग ने यह भी दावा किया कि 1.2 लाख मतदाताओं ने गणना फॉर्म जमा नहीं किए. यह काम BLOs द्वारा 77,895 मतदान केंद्रों पर किया गया, जिसमें 1.60 लाख BLAs और अन्य स्वयंसेवकों ने सहयोग किया, और 243 EROs (मतदाता पंजीकरण अधिकारी) तथा 2,976 सहायक EROs की निगरानी में पूरा हुआ.

इस बीच, मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने "बिहार के मतदाताओं" को संदेश भी दिया, जिसमें उन्होंने कई तरह की आशंकाओं को दूर करने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि 1 अगस्त से 1 सितंबर के बीच, "बिहार के किसी भी विधानसभा क्षेत्र का कोई भी मतदाता या कोई भी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल" "दावे और आपत्तियां दर्ज कर सकता है. किसी भी पात्र मतदाता का नाम जोड़ने, किसी भी अपात्र मतदाता का नाम हटाने या मसौदा मतदाता सूची में किसी प्रविष्टि को सुधारने के लिए."

                                                   

आज का पांचांग दिन शुक्रवार दिनांक 01/08/2025


                  🌞सुप्रभातम🌞 

      ⚜️««« *आज का पंचांग* »»»⚜️

       दिनांक:- 01/08/2025शुक्रवार


कलियुगाब्द.......................5127

विक्रम संवत्......................2082

शक संवत्.........................1947

मास................................श्रावण

पक्ष..................................शुक्ल

तिथी................................अष्टमी

दुसरे दिन प्रातः 07.23 पर्यंत पश्चात नवमी

रवि..........................दक्षिणायन

सूर्योदय.......प्रातः 05.58.05 पर

सूर्यास्त........संध्या 07.08.56 पर

सूर्य राशि...........................कर्क

चन्द्र राशि..........................तुला

गुरु राशि.........................मिथुन

नक्षत्र..............................स्वाति

रात्रि 03.33 पर्यंत पश्चात विशाखा

योग....................................शुभ

दुसरे दिन प्रातः 05.21 पर्यंत पश्चात  शुक्ल

करण................................विष्टि

संध्या 06.11 पर्यंत पश्चात बव

ऋतु..........................(नभ:) वर्षा

दिन...............................शुक्रवार


🇬🇧 *आंग्ल मतानुसार :-*

01 अगस्त सन 2025 ईस्वी ।


☸ शुभ अंक......................1

🔯 शुभ रंग...............आसमानी


👁‍🗨 *अभिजीत मुहूर्त :-*

दोप 12.06 से 12.58 तक ।


👁‍🗨 *राहुकाल (अशुभ) :-*

प्रात: 10.55 से 12.32 तक । 


🚦 *दिशाशूल :-*

पश्चिमदिशा - यदि आवश्यक हो तो जौ का सेवन कर यात्रा प्रारंभ करें। 


🌞 *उदय लग्न तालिका -*

*कर्क*

04:53:07 07:09:16

*सिंह*

07:09:16 09:21:05

*कन्या*

09:21:05 11:31:45

*तुला*

11:31:45 13:46:23

*वृश्चिक*

13:46:23 16:02:33

*धनु*

16:02:33 18:08:09

*मकर*

18:08:09 19:55:15

*कुम्भ*

19:55:15 21:28:48

*मीन*

21:28:48 23:00:00

*मेष*

23:00:00 24:40:45

*वृषभ*

24:40:45 26:39:24

*मिथुन*

26:39:24 28:53:07


✡ *चौघडिया :-*

प्रात: 07.38 से 09.16 तक लाभ

प्रात: 09.16 से 10.54 तक अमृत

दोप. 12.32 से 02.09 तक शुभ

सायं 05.25 से 07.03 तक चंचल

रात्रि 09.47 से 11.09 तक लाभ । 


📿 *आज का मंत्रः*

॥ ॐ नारायणाय नम: ॥


📢 *सुभाषितानि :-*

*श्रीमद्भगवतगीता (त्रयोदशोऽध्यायः - क्षेत्रक्षेत्रज्ञविभागयोगो:) -*

 मयि चानन्ययोगेन भक्तिरव्यभिचारिणी ।

विविक्तदेशसेवित्व- मरतिर्जनसंसदि ॥१३- १०॥ \

अर्थात :

मुझ परमेश्वर में अनन्य योग द्वारा अव्यभिचारिणी भक्ति (केवल एक सर्वशक्तिमान परमेश्वर को ही अपना स्वामी मानते हुए स्वार्थ और अभिमान का त्याग करके, श्रद्धा और भाव सहित परमप्रेम से भगवान का निरन्तर चिन्तन करना 'अव्यभिचारिणी' भक्ति है) तथा एकान्त और शुद्ध देश में रहने का स्वभाव और विषयासक्त मनुष्यों के समुदाय में प्रेम का न होना॥10॥ 


🍃 *आरोग्यं :-*

*हीमोग्लोबिन बढ़ाने के घरेलू उपाय -*


*1. आयरन से भरपूर आहार का सेवन -*

आयरन फेफड़ों से शरीर के अन्यक अंगों में ऑक्सी जन पहुंचाने का काम करता है। इम्यून सिस्टम को बढ़ाने और स्व‍स्थं रहने के लिए शरीर को आयरन की जरूरत पड़ती हैं। हीमोग्लोबिन बढ़ाने के घरेलू उपाय में आपको आयरन से भरपूर खाद्य पदार्थ का सेवन करना चाहिए। नेशनल एनीमिया एक्शन काउंसिल के मुताबिक आयरन की कमी, कम हीमोग्लोबिन के स्तर का सबसे आम कारण है। आयरन से समृद्ध खाद्य पदार्थों में हरी पत्तेदार सब्जियां जैसे पालक, चुकंदर, टोफू, शतावरी, अंडा, सेब, अनार, खुबानी, तरबूज, कद्दू के बीज, डेट्स, बादाम, किशमिश, आमला और गुड़ शामिल हैं।


⚜ *आज का राशिफल :-* 


🐏 *राशि फलादेश मेष :-*

*(चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ)*

आज कारोबार के बिगड़े काम बनेंगे। निवेश मनोनुकूल लाभ देगा। नौकरी में प्रभाव वृद्धि होगी। कोई पुराना रोग बाधा का कारण हो सकता है। सामाजिक कार्य करने का अवसर प्राप्त होगा। घर-बाहर पूछ-परख रहेगी। विरोध होगा। आर्थिक नीति में परिवर्तन होगा। कार्यप्रणाली में सुधार होगा। तत्काल लाभ नहीं होगा।


🐂 *राशि फलादेश वृष :-*

*(ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)*

आपको आज धार्मिक अनुष्ठान में भाग लेने का अवसर प्राप्त हो सकता है। सत्संग का लाभ मिलेगा। राजकीय सहयोग प्राप्त होगा। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। नौकरी में सहकर्मी साथ देंगे। कारोबार में वृद्धि होगी। निवेश लाभ देगा। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। जल्दबाजी से हानि संभव है।


👫 *राशि फलादेश मिथुन :-*

*(का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह)*

आप आज वाहन, मशीनरी व अग्नि के प्रयोग में सावधानी रखें। विशेषकर गृहिणियां लापरवाही न करें। आवश्यक वस्तुएं गुम हो सकती हैं। दुष्टजन हानि पहुंचा सकते हैं। अप्रत्याशित खर्च सामने आएंगे। किसी व्यक्ति की बातों में न आएं। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। चिंता तथा तनाव बने रहेंगे।


🦀 *राशि फलादेश कर्क :-*

*(ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)*

आज के दिन वाणी में शब्दों का प्रयोग सोच-समझकर करें। प्रतिद्वंद्विता में कमी होगी। राजकीय सहयोग प्राप्त होगा। वैवाहिक प्रस्ताव मिल सकता है। व्यापार में वृद्धि होगी। स्त्री वर्ग से समयानुकूल सहायता प्राप्त होगी। नौकरी में उच्चाधिकारी प्रसन्न रहेंगे। निवेश शुभ रहेगा। स्वास्थ्य का ध्यान रखें।


🦁 *राशि फलादेश सिंह :-*

*(मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)*

पुराने समय से रुके स्थायी संपत्ति के बड़े सौदे बड़ा लाभ दे सकते हैं। मनपसंद रोजगार मिलेगा। आर्थिक उन्नति के प्रयास सफल रहेंगे। कर्ज समय पर चुका पाएंगे। बैंक-बैलेंस बढ़ेगा। नौकरी में चैन रहेगा। व्यापार में वृद्धि के योग हैं। शेयर मार्केट से लाभ होगा। घर-परिवार की चिंता बनी रहेगी। तनाव रहेगा।


👧 *राशि फलादेश कन्या :-*

*(ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)*

घर में किसी मांगलिक कार्य का आयोजन हो सकता है। स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ उठा पाएंगे। यात्रा लाभदायक रहेगी। बौद्धिक कार्य सफल रहेंगे। किसी प्रबुद्ध व्यक्ति का मार्गदर्शन प्राप्त होगा। स्वास्थ्य का पाया कमजोर रह सकता है। दूसरों के झगड़ों में न पड़ें। लेन-देन में सावधानी रखें। लाभ होगा।


⚖ *राशि फलादेश तुला :-*

*(रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)*

आज कारोबार में आय में निश्चितता रहेगी। शत्रु शांत रहेंगे। व्यापार-व्यवसाय से लाभ होगा। बुरी खबर मिल सकती है, धैर्य रखें। दौड़धूप की अधिकता का स्वास्थ्य पर प्रभाव पड़ेगा। थकान व कमजोरी रह सकती है। वाणी में कड़े शब्दों के इस्तेमाल से बचें। दूसरों की बातों में नहीं आएं।


🦂 *राशि फलादेश वृश्चिक :-*

*(तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)*

आज अविवाहितों को वैवाहिक प्रस्ताव मिल सकता है। थोड़े प्रयास से ही कार्यसिद्धि होने से प्रसन्नता रहेगी। निवेश से लाभ होगा। व्यापार-व्यवसाय ठीक चलेंगे। आवश्यक वस्तु समय पर नहीं मिलने से खिन्नता रहेगी। बनते कामों में बाधा उत्पन्न होगी। स्वास्थ्य कमजोर रहेगा। काम में मन नहीं लगेगा।


🏹 *राशि फलादेश धनु :-*

*(ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे)*

कारोबार संबंधी आज लाभकारी शुभ समाचार प्राप्त होंगे। प्रसन्नता रहेगी। बिछड़े मित्र व संबंधी मिलेंगे। विरोधी सक्रिय रहेंगे। जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे। व्यापार मनोनुकूल चलेगा। नौकरी में सहकर्मी सहयोग करेंगे। लाभ होगा। जल्दबाजी व लापरवाही से हानि होगी। राजकीय कोप भुगतना पड़ सकता है। विवाद न करें।


🐊 *राशि फलादेश मकर :-*

*(भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी)*

आपकी व्यावसायिक यात्रा आज लाभदायक रहेगी। रोजगार मिलेगा। आय में वृद्धि होगी। कारोबार में वृद्धि होगी। शेयर मार्केट मनोनुकूल लाभ देगा। बुद्धि का प्रयोग करें। घर-बाहर प्रसन्नता का वातावरण बनेगा। भाग्य का साथ मिलेगा। कोई अनहोनी होने की आशंका रहेगी। काम में मन नहीं लगेगा।


🏺 *राशि फलादेश कुंभ :-*

*(गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)*

बाहरी क्षेत्र से आय बनी रहेगी। नौकरी में कार्यभार रहेगा। थकान महसूस होगी। सहकर्मी सहयोग नहीं करेंगे। चिंता रहेगी। आंखों का विशेष ध्यान रखें। चोट व रोग से बचाएं। पुराना रोग उभर सकता है। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। वाणी पर नियंत्रण रखें। व्यवसाय की गति धीमी रहेगी।


🐟 *राशि फलादेश मीन :-*

*(दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)*

आज बाहर की यात्रा मनोनुकूल रहेगी। कारोबार से संतुष्टि रहेगी। रुका हुआ धन प्राप्त होगा। प्रयास सफल रहेंगे। बुद्धि का प्रयोग करें। प्रमाद न करें। निवेश से लाभ होगा। नौकरी में प्रभाव क्षेत्र बढ़ेगा। व्यापार-व्यवसाय में उत्साह से काम कर पाएंगे। भाग्य अनुकूल है, जल्दबाजी न करें। प्रसन्नता रहेगी।


☯ *आज का दिन सभी के लिए मंगलमय हो ।*


।। 🐚 *शुभम भवतु* 🐚 ।।


🇮🇳🇮🇳 *भारत माता की जय*  🚩🚩





🇮🇳🇮🇳 🇮🇳🇮🇳 🇮🇳🇮🇳 🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳 🇮🇳🇮🇳






You Tube: 

1. Youtube:  ग्रह वाणी   
https://youtube.com/shorts/xqc6820XshI?si=3BPhBlfPj8-AJ3Bo

2. Youtube:  B I News
https://youtu.be/VwwU7GSmc8o?si=Y4y_DG_etYEolPQ0


PLEASE:- Like & Share 

                     
🚩🚩भारत माता की जय🚩🚩

Author Name

NEWSBIN24

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.