त्योहार का तोहफा! सरकारी कर्मियों के लिए बोनस का ऐलान, जानिए किन्हें और कितना मिलेगा
त्योहार का तोहफा! सरकारी कर्मियों के लिए बोनस का ऐलान, जानिए किन्हें और कितना मिलेगा
एक शर्त ये भी है कि उन्हीं केंद्रीय कर्मियों को ये बोनस मिलेगा, जो 31 मार्च 2025 तक सर्विस में थे या फिर जिन्होंने 2024-25 के दौरान कम से कम 6 महीने तक लगातार सेवा दी. हालांकि ऐसे कर्मियों को प्रो-राटा बेसिस पर यानि कि जितने महीने काम किया है, उसी के हिसाब से बोनस दिया जाएगा.
जिन मामलों में एक्चुअल मंथली सैलरी 1200 रुपये से कम है, उन मामलों में एड हॉक बोनस की कैलकुलेशन एक्चुअल मंथली सैलरी के बेसिस पर की जाएगी. हर मामले में बोनस की राशि हमेशा निकटतम राउंड फिगर पर फिक्स की जाएगी.
एक दिन के एड हॉक बोनस की कैलकुलेशन करने के लिए कर्मचारी को एक साल में हासिल हुई एवरेज सेलरी को 30.4 (एक महीने में दिनों की औसत संख्या) से भाग दिया जाएगा. इसके बाद, इसे दिए गए बोनस के दिनों की संख्या से गुणा किया जाएगा. मान लीजिए कि किसी कर्मी को 7000 रुपये मंथली सैलरी मिल रही है तो उसका 30 दिन का बोनस करीब 6908 रुपये होगा.
Post a Comment