पंजाब के DIG के घर में मिला कुबेर का भण्डार, घर में लगा दी नोटों की ढेरी.....

पंजाब के DIG के घर में मिला कुबेर का भण्डारघर में लगा दी नोटों की ढेरी.....

पिता पूर्व DGP-भाई एक्स MLA

भगवंत मान सरकार के रंगला पंजाब  में  जैसे ही पुलिस अधिकारी के ठिकानों से मिले नोटों से भरे बैग खोले गए, सीबीआई भी हैरान रह गई. सूटकेस में 500 रुपये के नोटों की न जाने कितनी गड्डियां भरी हई थीं. हर बैग से नोटों की गड्डियां मिली हैं.

                                  पंजाब के DIG के घर में मिला कुबेर का भण्डार, घर में लगा दी नोटों की ढेरी.....

5 करोड़ कैश, मर्सिडीज और 22 लग्जरी घड़ियां...रिश्वत कांड

पंजाब के IPS अधिकारी हरचरण सिंह भुल्लर के आवास पर छापेमारी के दौरान करीब पांच करोड़ रुपये नकद, 1.50 किलोग्राम आभूषण, अचल संपत्तियों के दस्तावेज, दो लग्जरी वाहनों की चाबियां, 22 लग्जरी घड़ियां, लॉकर की चाबियां, 40 लीटर विदेशी शराब, एक डबल बैरल बंदूक, एक पिस्तौल, एक रिवॉल्वर और एक एयरगन सहित गोला-बारूद बरामद किया गया

  • पंजाब के DIG हरचरण सिंह भुल्लर को 5 लाख रुपए रिश्वत लेते CBI ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया था.
  • भुल्लर के ठिकानों से 5 करोड़ कैश, 1.5 किलो सोना और मर्सिडीज-ऑडी जैसी लग्जरी गाड़ियां मिली हैं.
  • भुल्लर पर एक कबाड़ कारोबारी ने 2023 की FIR खत्म कराने के लिए रिश्वत मांगने का आरोप लगाया था.
पंजाब का पुलिस अधिकारी हरचरण सिंह भुल्लर तो धन कुबेर निकला. 5 लाख रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार रोपड़ के DIG भुल्लर और उसके सहयोगियों के पास से इतने नोट मिले हैं कि देखकर किसी की भी आंखें फटी रह जाएं. इतना रुपया-पैसा और इतना सोना और लग्जरी गाड़ियां, जो किसी ने सोचा भी नहीं होगा. सूटकेस खुलते ही मानो जैसे नोटों की बरसात होने लगी.

पुलिस अधिकारी के ठिकानों से 5 करोड़ कैश, 1.5 किलो सोना समेत मर्सिडीज-ऑडी जैसी लग्जरी गाड़ियों की चाबी मिली हैं. DIG के ठिकानों से इतना कैश मिला है, जिसे आसानी से गिना भी नहीं जा सकता. भुल्लर के पास इतना कैश था, जिसे उसने ट्रॉली बैग और अटैची में भरकर रखा था.

भुल्लर के घर नोटों का अंबार, CBI भी हैरान

जैसे ही भुल्लर के ठिकानों पर नोटों से भरे ये बैग खोले गए, सीबीआई भी हैरान रह गई. सूटकेस में 500 रुपये के नोटों की न जाने कितनी गड्डियां भरी हई थीं. हर बैग से नोटों की गड्डियां मिली हैं. वहीं सोने के जेबरात की भी उसके पास कोई कमी नहीं थी. भारी-भारी हार, कंगन, अंगूठियां और चेन समेत बड़ी संख्या में ज्वैलरी उससे पास से पाए गए हैं. सीबीआई ने उसके ठिकाने से मिले नोटों को एक जगह पर बिछा दिया. 

 पंजाब के रिश्वतखोर DIG के घर कुबेर का खजाना

रोपड़ के DIG हरचरण सिंह भुल्लर को CBI ने गुरुवार को 5 लाख रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया था. जिसके बाद उनके ठिकानों पर सीबीआई की टीम ने छापेमारी कर करोड़ो कैश, सोना-चांदी के जेवरात, कई फ्लैट और जमीन के कागजात, मर्सिडीज-ऑडी जैसी लग्जरी गाड़ियों की चाबियां, 40 लीटर आयातित शराब, आग्नेयास्त्र, एक डबल बैरल बंदूक, एक पिस्तौल, एक रिवॉल्वर और एक एयरगन सहित गोला-बारूद बरामद किया.

कबाड़ कोरोबारी ने खोल दी DIG की पोल

फतेहगढ़ साहिब के मंडी गोबिंदगढ़ के एक कबाड़ कारोबारी की तरफ से दर्ज कराई गई शिकायत के बाद भुल्लर को उसके मोहाली दफ्तर से गिरफ्तार किया गया था. कारोबारी ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारी पर उसके खिलाफ 2023 की FIR को खत्म करने के लिए रिश्वत की मांग करने का आरोप लगाया था. भुल्लर के साथ ही किरशानु नामक एक बिचौलिए को भी गिरफ्तार किया गया है. उसके पास से सीबीआई को 21 लाख रुपये मिले थे.

IPS Harcharan Singh Bhullar पोस्टिंग्स का लेखा-जोखा 2019-2020:

संगरूर के SSP के रूप में जेल हिंसा (अप्रैल 2024) की जांच की निगरानी की, जहां दो कैदियों की मौत हुई थी। जेलों में हथियारों की जांच और सुरक्षा मजबूत करने पर फोकस किया। 

2023: पंजाब आर्म्ड पोलिस (PAP) के DIG बने। 

2023-2024: पटियाला रेंज के DIG के रूप में अपराध-मुक्त जिला बनाने का अभियान चलाया। CM भगवंत मान के निर्देशों पर साइबर फ्रॉड से बचाव के लिए हेल्पलाइन नंबर (1930 और 97791-00200) का प्रचार किया। 

2024: रूपनगर (रोपड़) रेंज के DIG बने। 'युद्ध नशां विरुद्ध' अभियान में 288 FIR दर्ज, 452 ड्रग तस्कर गिरफ्तार। नशे की सप्लाई चेन तोड़ने और सामाजिक संगठनों से सहयोग पर जोर दिया। पुरस्कार और छवि: भुल्लर को ड्रग माफिया, संगठित अपराध, और सामाजिक सुरक्षा पर सख्त कार्रवाई के लिए जाना जाता है। फरवरी 

2024: में रूपनगर में छात्रों और आम लोगों को नशे, सड़क अपराध से जागरूक करने के कार्यक्रम आयोजित किए। उनकी छवि 'कड़े और निष्पक्ष अधिकारी' की थी।

 IPS Harcharan Singh Bhullar Family Tree: भुल्लर के परिवार में कौन-कौन? पूर्व DGP के बेटे भुल्लर पूर्व पंजाब DGP मेहल सिंह भुल्लर के बेटे हैं, जो 1980-90 के दशक में पंजाब में आतंकवाद विरोधी अभियानों के नायक थे। मेहल सिंह को 'पंजाब के शेर' कहा जाता था। भुल्लर के छोटे भाई कुलदीप सिंह भुल्लर कांग्रेस के पूर्व विधायक हैं। यह परिवार पंजाब पुलिस और राजनीति में गहराई से जुड़ा है।

पंजाब,DIG,कुबेर का भण्डार, घर

Tags

Post a Comment

[blogger][facebook][disqus][spotim]

Author Name

NEWSBIN24

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.