समाजसेवी डॉक्टर समरदीप पांडेय ने घर घर जाकर मतदाता फार्म वितरण किया।
आज भारतीय जनता पार्टी जूही मंडल के मंडल मंत्री डॉक्टर समरदीप पांडेय ने वार्ड 48 के बूथ नंबर 27 वह बूथ नंबर 28 गोविंद नगर blo के साथ वोटर संशोधन का कार्य किया। एवं मतदाताओं के घर जाकर फार्म वितरित किए 18 वर्ष की आयु पूर्ण हो चुके युवाओं का नाम जुड़वाने का कार्य किया। एवं फर्जी वह मृत व्यक्तियों को मतदाता सूची से हटाने का कार्य किया गया। जिन लोगों के नाम वर्ष 2003 की मतदाता सूची मे नहीं उनसे प्रमाणपत्र या अन्य दस्तावेजों के आधार पर सत्यापन कराया जिन परिवारों के सदस्य पहले से सूची में दर्ज है। उनका प्राथमिकता के आधार पर सत्यापन किया गया। जिन लोगों का मतदाता सूची में नाम नहीं थे। उनका नाम दर्ज कराया गया। जिसमें मंडल मंत्री डॉ समरदीप पांडेय का सहयोग बूथ अध्यक्ष आयुष दीक्षित ने किया।
साथ ही समाजसेवी और मंडल मंत्री डॉक्टर समरदीप पाण्डेय ने लोगों से यह भी आग्रह भी किया कि जिन लोगों की सूची में नाम नहीं है वह शीघ्र शीघ्र संपर्क करें और अपने नाम को मतदाता सूची में सूचीबद्ध करवाने

Post a Comment