वोटर लिस्ट कैसे देखें, जानिए किस जिले में कितने वोट कटे, UP में 2.89 करोड़ नाम हुए हैं बाहर।
उत्तर प्रदेश में हुई SIR की प्रक्रिया के बाद 6 जनवरी को निर्वाचन आयोग की तरफ से ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी कर दी गई है। ड्राफ्ट लिस्ट में 2.89 करोड़ नाम बाहर किए गए हैं।
ECI Draft Voter List 2026 Uttar Pradesh Live Updates: निर्वाचन आयोग की तरफ से उत्तर प्रदेश की ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी कर दी गई है। इस ड्राफ्ट लिस्ट में आपका नाम है या नहीं, इसे जानने के तीन तरीके चुनाव आयोग की वेबसाइट पर दिए गए हैं। आप एपिक नंबर, मोबाइल नंबर और निजी जानकारी भरके अपना नाम ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में देख सकते हैं। अगर आपका नाम वोटर लिस्ट में नहीं है और आप दर्ज कराना चाहते हैं तो 6 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं। पढ़िए, यूपी की ड्राफ्ट वोटर लिस्ट से जुड़े सभी अपडेट।
सधारण तरीका
अपने मोबाइल से (ECI_Voter ID) टाइप करके 1950 पर भेज दीजिए कुछ पल में Election Commission (ECI) द्वारा आपकी सम्पूर्ण जानकारी अपके मोबाइल पर होगी
जिनका नाम SIR 2026 में नही है लेकिन पहले की वोटर लिस्ट में था
उन्हें बिल्कुल भी परेशान होने की जरूरत नही है, वे अपने BLO से मिलकर "FORM-6' भर दें और उन्हें उम्र/पते के लिए 10th की मार्कशीट/पैन/बैंक पासबुक के पहले पेज की फोटोकॉपी/टेलीफोन बिल की फोटोकॉपी/बिजली बिल की फोटोकॉपी दे दें,
आपका नाम वोटरलिस्ट में आराम से जुड़ जाएगा.
ऑनलाइल सुविधा भी है (बेहतर है कि BLO से मिलकर ऑफलाइन ही यह प्रक्रिया करवाएं).
नाम न होने के लिए कोई राजनीतिक दल बिल्कुल भी जिम्मेदार नही है बल्कि नेटवर्क की गड़बड़ी (डिटेल अपलोड करते समय) या BLO की थोड़ी असावधानी इसके लिए जिम्मेदार है.
ध्यान दें: इसकी अंतिम तिथि 25 जनवरी 2026 है.
Election Commission of India का Mobile Application निम्न लिंक से डाउनलोड करें और SIR 2026 में अपना और अपनों का नाम चेक करें -
https://play.google.com/store/apps/details?id=in.gov.eci.app


Post a Comment