महंगे रिचार्ज का झंझट खत्म 44 रुपये में Jio सिम रहेगा साल भर एक्टिव, आते रहेंगे कॉल और OTP, समझें पूरा गणित

 महंगे रिचार्ज का झंझट खत्म 44 रुपये में Jio सिम रहेगा साल भर एक्टिव, आते रहेंगे कॉल और OTP, समझें पूरा गणित

महंगे रिचार्ज का झंझट खत्म 44 रुपये में Jio सिम रहेगा साल भर एक्टिव, आते रहेंगे कॉल और OTP, समझें पूरा गणित

जब रिचार्ज प्लान लगातार महंगे हो रहे हैं, तो ऐसे में आप सिर्फ 44 रुपये में अपने सिम को साल भर एक्टिव रख सकते हैं। ध्यान रहें कि यह तरीका सिम को सिर्फ एक्टिव रखने के काम आएगा। कहने का मतलब है कि कंपनी आपके नंबर को बंद करके किसी और के नाम पर अलॉट नहीं करेगी और आप इनकमिंग कॉल्स और OTP पा सकेंगे। हालांकि इसके जरिए कॉल्स नहीं की जा सकेंगी। यह उन लोगों के लिए ठीक है जो अपने एक्स्ट्रा नंबर को सिर्फ एक्टिव रखना चाहते हैं।

क्या आप मानेंगे कि सिर्फ 44 रुपये में आप अपने Jio सिम को एक्टिव रख सकते हैं। दरअसल अगर आप अपने Jio नंबर को रिचार्ज नहीं कराते, तो कंपनी 90 दिनों के बाद आपके नंबर को बंद करके उसे किसी और को अलॉट कर सकती है। ऐसे में लोगों को अपने नंबर पर मजबूरन महंगे रिचार्ज कराने पड़ते हैं। हालांकि आप चाहें, तो सिर्फ 44 रुपये में भी अपने जियो सिम को पूरे साल एक्टिव रख सकते हैं और उस पर इनकमिंग कॉल और OTP पाना जारी रख सकते हैं। चलिए इस बारे में डिटेल में समझते हैं।
जैसा कि हमने बताया कि अगर जियो सिम को 90 दिनों तक रिचार्ज न कराया जाए, तो कंपनी नंबर को बंद करके किसी और को अलॉट कर सकती है। ऐसे में जरूरत है कि आप 90 दिनों के भीतर 11 रुपये के डेटा पैक रिचार्ज कराएं। इस डेटा पैक के लिए किसी बेस प्लान की भी जरूरत नहीं है, इसलिए इस प्लान से आप अपने सिम को सालभर एक्टिव बनाए रख सकते हैं।

आपको अपने जियो नंबर में 11 रुपये का रिचार्ज कराना होगा। इस प्लान के तहत आपको 1 घंटे के लिए 10GB हाई स्पीड इंटरनेट मिलेगा और इसी के साथ अगले 90 दिनों के लिए आप नंबर को रिचार्ज कराने की चिंता से मुक्त हो जाएंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि 11 रुपये का रिचार्ज दिखाता है कि आपका नंबर एक्टिव है और उसे रिचार्ज करके इस्तेमाल किया जा रहा है। इस तरह साल भर अपने नंबर को एक्टिव रखने के लिए आपको 4 बार 11 रुपये का रिचार्ज कराना होगा।
11 रुपये का रिचार्ज कराने से क्या होगा?
11 रुपये का रिचार्ज पैक एक डेटा पैक है, जिसमें आपको 1 घंटे के लिए 10GB डेटा मिलता है। इस रिचार्ज पैक को इस्तेमाल करके आपका नंबर अगले 90 दिनों के लिए इस चिंता से मुक्त हो जाता है कि कंपनी उसे बंद करके किसी और को अलॉट कर देगी। साथ ही अगर आप अपने नंबर पर सिर्फ इनकमिंग कॉल और OTP पाना चाहते हैं, तो वह भी लगातार अगले 90 दिनों तक आपको मिलते रहेंगे। ऐसे में अगर आप जियो को एक एक्स्ट्रा नंबर की तरह इस्तेमाल करते हैं, तो सिर्फ 44 रुपये खर्च करके अपना नंबर साल भर एक्टिव रख सकते हैं।

ध्यान रखने वाली बातें

अगर आप 44 रुपये खर्च करके अपने नंबर को एक्टिव रखने में रूचि रखते हैं, तो कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना जरूरी है। सबसे पहले तो आपको हर बार 11 रुपये का रिचार्ज कराने के बाद अगला रिचार्ज 90 दिनों से पहले कराना होगा। ऐसे में आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि आप रिचार्ज को समय से कराएं। इसके अलावा रिचार्ज कराने के बाद कुछ जीबी डेटा का इस्तेमाल भी जरूर करें, ताकि यह रजिस्टर हो सके कि आपका नंबर एक्टिव है और इस्तेमाल हो रहा है।

कंपनी की पॉलिसी का रखें ध्यान

आने वाले समय में हो सकता है कि कंपनी अपनी पॉलिसी को अपडेट करे और इस तरह से सिर्फ 11 रुपये का प्लान रिचार्ज कराना नंबर एक्टिव रखने के लिए काफी न रहे। इसके अलावा कंपनी प्लान को बंद या प्लान में इस तरह के बदलाव कर सकती है, जिसके तहत इस प्लान को इस्तेमाल करने के लिए बेस प्लान के रिचार्ज होने की शर्त को जोड़ दिया जाए। ऐसे में तब इस तरीके से फोन नंबर एक्टिव रख पाना संभव नहीं होगा। हालांकि ऐसा कुछ भी होने से पहले आप 44 रुपये में अपना जियो नंबर एक्टिव रख पाएंगे।

44 Recharge jio

Tags
This is the most recent post.
Older Post

Post a Comment

[blogger][facebook][disqus][spotim]

Author Name

NEWSBIN24

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.