कोल्ड स्टोरेज संचालक ने किसानों के बेचे आलू , अब लौटाने होंगे ब्याज समेत रुपये

कोल्ड स्टोरेज संचालक ने किसानों के बेचे आलू , अब लौटाने होंगे ब्याज समेत रुपये

 

कोल्ड स्टोरेज संचालक ने किसानों के बेचे आलू , अब लौटाने होंगे ब्याज समेत रुपये

कोल्ड स्टोरेज संचालक ने दो किसानों द्वारा रखे गए आलू किसी और को बेच दिए। इसके साथ ही आलू देने से मना कर दिया। दोनों किसानों ने 15 लाख 12 हजार 300 रुपये कीमत के 4,097 पैकेट आलू रखा था। मामले में जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग ने पीड़ित के हक में निर्णय सुनाया है। कोल्ड स्टोरेज संचालक को आलू की रकम सात प्रतिशत ब्याज समेत लौटाने के आदेश दिए हैं। इसके साथ ही 10-10 हजार रुपये वाद व्यय के रूप में भी देने के आदेश दिए हैं। इगलास क्षेत्र के गांव तेहरा निवासी कौशल सिंह व कृपाल सिंह ने सासनीगेट क्षेत्र के नारायन नगर निवासी श्याम नारायण अग्रवाल व शलभ अग्रवाल के विरुद्ध वाद दायर किया था, जो तेहरा स्थित बीएल आइस एंड कोल्ड स्टोरेज के निदेशक हैं। इसमें कहा था कि कौशल ने कोल्ड स्टोरेज में 947 पैकेट आलू रखे थे, जिनकी कीमत तीन लाख आठ हजार रुपये थी। इसी तरह कृपाल ने 12 लाख चार हजार तीन सौ रुपये की कीमत के तीन हजार 150 पैकेट आलू रखे थे। सीजन आने पर दोनों किसान ने भंडारण शुल्क जमा करके आलू को ले जाना चाहा, मगर संचालक ने आलू बेचने के लिए मना कर दिया। कहा कि दिल्ली के व्यापारी स्वयं आलू खरीदने के लिए कोल्ड पर आ रहे हैं। बाद में पता चला कि संचालक ने आलू पहले ही किसी अन्य व्यापारी को बेच दिए हैं। 15 फरवरी 2023 को किसानों ने संचालक से मिलकर आलू देने का आग्रह किया, बाद में आलू देने से मना कर दिया।


कोल्ड स्टोरेज,संचालक,किसानों, आलू ,ब्याज,रुपये

Tags

Post a Comment

[blogger][facebook][disqus][spotim]

Author Name

NEWSBIN24

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.