चुनाव ड्यूटी पर आए सिपाही का मोबाइल छीनकर ले भागे बदमाश
रविवार की शाम करीब चार बजे गगन पब्लिक स्कूल के पास एक सिपाही का मोबाइल छीनकर बदमाश ले भागे। कंट्रोल रूम में दी गई सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। थाना पुलिस के अनुसार बदमाशों की तलाश की जा रही है। लोकसभा चुनाव के लिए आजमगढ़ जनपद से आए पुलिस कर्मी गगन पब्लिक स्कूल में ठहरे हैं। इसी टीम में सिपाही राकेश कुमार भी शामिल हैं। राकेश कुमार के अनुसार शाम करीब चार बजे स्कूल के बाहर सड़क किनारे टहलते हुए वह अपने परिवार के साथ मोबाइल पर बात कर रहे थे। इसी दौरान अपाचे सवार दो बदमाश आए और उनके हाथ से मोबाइल छीनकर भाग निकले। वह शोर मचाते हुए कुछ दूर तक दौड़े लेकिन बदमाश आंखों से ओझल हो चुके थे। साथी सिपाही के मोबाइल के जरिये उन्होंने कंट्रोल रूम में सूचना दी पीआरवी 742 पर तैनात पुलिस कर्मी तत्काल मौके पर पहुंच गए। थाना प्रभारी विपिन कुमार यादव के अनुसार सिपाही राकेश ने तहरीर दी है।
Post a Comment