लखनऊ से आया मायावती का सेफ हाउस

लखनऊ से आया मायावती का सेफ हाउस


लखनऊ से आया मायावती का सेफ हाउस, आगरा से जर्मन हैंगर टेंट

सासनी गेट चौराहा क्षेत्र स्थित महेश्वर इंटर कालेज में 23 अप्रैल को बसपा सुप्रीमो मायावती जनसभा को संबोधित करेंगी। इसके लिए तैयारी में तेजी आ गई है। कालेज के मैदान में हेलीपैड बन रहा है। जनसभा के लिए तैयार होने वाले मंच के पास सेफ हाउस भी बनेगा जो लखनऊ से आ चुका है। एसी व सुरक्षा से लैस सेफ हाउस में कोई भी व्यक्ति नहीं आ सकता है। इसके अलावा मंच के सामने लोगों के बैठने के लिए जर्मन हैंगर टेंट आगरा से आ चुका है। बसपा जिलाध्यक्ष मुकेश चंद्रा बताया कि जनसभा व हेलीपैड अनुमति मिल गई है। मंच, की हेलीपैड, पंडाल आदि बनाने की तैयारी चल रही है। मंच के सामने 300 गुणा 200 फीट का हालनुमा परिसर जर्मन हैंगर टेंट से तैयार होगा। इसमें कपड़ा या परदे नहीं लगते, फाइबर शीट की पट्टी खिंचती है। इस पर धूप, धूल पानी आदि का प्रभाव नहीं रहता है। इस सेटअप को तैयार करने में लगभग 15-16 लाख रुपये लगते हैं। सुरक्षा के दृष्टिगत तीन वाहनों में लखनऊ से टीम भी आ चुकी है। बताया कि मंच पर लगभग 15 प्रमुख लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी। हैलीपैड से लेकर जनसभा तक के आयोजन का लगभग काम पूरा होने की ओर है।

लखनऊ,मायावती,सेफ हाउस

Tags

Post a Comment

[blogger][facebook][disqus][spotim]

Author Name

NEWSBIN24

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.