May 2025

कनपुरिया शब्दों का भौकाल आज भी कायम है PM मोदी जी सार्वजनिक मंच से शायद यही कहना चाह रहे है  "दुश्मन कहीं भी हो, हौंक दिया जाएगा"

कनपुरिया शब्दों का भौकाल आज भी कायम है PM मोदी जी सार्वजनिक मंच से शायद यही कहना चाह रहे है  "दुश्मन कहीं भी हो, हौंक दिया जाएगा"

ई कानपुर है गुरु... यहां के शब्दों में भी रौब होता है और भौकाल भी. शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब कानपुर पहुंचे तो उनका भी कनपुरिया अंदाज देखने को मिला. पीएम मोदी ने कहा, "अगर मैं सीधे-सीधे कानपुरिया में कहूं तो दुश्मन कहीं भी हो, हौंक दिया जाएगा." हौंक दिया जाएगा... पीएम मोदी के मुंह से निकले ये शब्द आज सुर्खियों में है. जिससे कानपुर के और भी कई शब्द जेहन में आने लगे हैं. कानपुर की भाषा बेहद रौबीली है. ज्यादा बकैती न करो, झाड़े रहो कलेक्टर गंज,  गुरु काम 35 होइगा, ज्यादा बड़ी अम्मा न बनौ, कंटाप जैसे कई कानपुर के कई शब्द और मुहावरे ऐसे हैं, जिनका गजब का भौकाल है.

कनपुरिया शब्दों को आप कानपुर वाले दोस्तों-रिश्तेदारों के मुंह से तो सुने ही होंगे. साथ ही साथ कई फिल्मों में भी कनपुरिया शब्दों का खूब इस्तेमाल हुआ है. तनु वेड्स मनु, टशन, बुलेट राजा जैसी फिल्मों के वन लाइनर डायलॉग लोगों की जेहन में आज भी हैं. अब तो कई यूट्यूबर भी कानपुर के शब्दों का अपने वीडियो में खूब यूज करते हैं. 

कानपुर के चर्चित मुहावरे और उनका मतलब

1. ज्यादा बकैती न करो... ज्यादा मत बोलो- आम तौर पर बातचीत में जब कोई किसी बात को बहुत बढ़ा-चढ़ा कर बोलता है तो उसे कानपुर स्टाइल में कहते है- ज्यादा बकैती न करो.

2. हौंक देंगे... इस शब्द का इस्तेमाल मारने, वार करने के लिए किया जाता है. आज पीएम मोदी ने भी कहा दुश्मन कहीं भी हो हौंक दिया जाएगा. मतलब दुश्मन कहीं भी हो, वार किया जाएगा.

3. झाड़े रहो कलेक्टर गंज... यह कानपुर का फेमस डॉयलॉग है. इस शब्द का मतलब है कि हवाबाजी करना. जब कोई बहुत फेंकता है तो उसे तंज करते हुए कहा जाता है झाड़े रहो कलेक्टर गंज.

4. ज्यादा बड़ी अम्मा न बनौ... ज्यादा होशियार नहीं बनो. इस शब्द का इस्तेमाल वैसे लोगों के लिए किया जाता है, जो बात-बात पर ज्ञान देते हैं. 

5. गुरु काम 35 होइगा- काम पूरा होना... गुरु काम 35 होईगा का मतलब काम पूरा होने से है. कानपुर में जब किसी काम के बारे में कहा जाता है तो लोग यह कहते हैं कि गुरु काम 35 होइगा. 

कनपुरिया के कुछ अन्य शब्द, जिनका खूब इस्तेमाल होता है.

1. बकलोली - फालतू की बातचीत... 
2. कंटाप -  थप्पड़ जडऩा
3. भौकाल - जलवा
4. चौकस  - बेहतरीन
5. बकैत - ज्यादा बोलने वाला
6. खलीफा - सर्वश्रेष्ठ
7. चिरांद- उलझन पैदा करना या करने वाला
8. चौकस - बेहतरीन
9. हउंक दीहिस - पिटाई करना

10. हियां आव- यहां आओ  



 


 


 


ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद पहली बार कानपुर पहुंचे PM मोदी…विधानसभा अध्यक्ष ने किया स्वागत, शुभम के परिजनों से की मुलाकात
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद पहली बार कानपुर पहुंचे PM मोदी…विधानसभा अध्यक्ष ने किया स्वागत, शुभम के परिजनों से की मुलाकात

प्रधानमंत्री शुक्रवार को पटना से सीधे कानपुर पहुंच चुके हैं। करीब सवा दो घंटे शहर में रहेंगे। इस दौरान बटन दबाकर प्रदेश की 47,573 करोड़ की 15 बड़ी परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। यहां पढ़ें, पीएम मोदी की जनसभा से जुड़ा हर अपडेट...


लाइव अपडेट

02:47 PM, 30-May-2025
प्रधानमंत्री से चकेरी एयरपोर्ट पर मिला शुभम का परिवार
शुक्रवार को कानपुर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चकेरी एयरपोर्ट पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी के परिजनों से मिले। शहीद शुभम द्विवेदी के पिता संजय द्विवेदी, मां सीमा द्विवेदी और पत्नी ऐशान्या मौजूद रहे।
02:05 PM, 30-May-2025
पीएम को मिलने वाले उपहार में दिखेगी बिठूर के इतिहास की झलक
कानपुर शहर आगमन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उपहार स्वरूप में मिलने वाले पॉट में शहर की विरासत और बिठूर के इतिहास की झलक दिखेगी। इसे आईआईटी के रोजी शिक्षा केंद्र में डिजाइन करने के साथ बिठूर निवासी कुम्हार ने तैयार किया है।
02:04 PM, 30-May-2025
प्रधानमंत्री मोदी से मिलने के लिए शुभम द्विवेदी का परिवार रवाना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चकेरी एयरपोर्ट पर मिलने के लिए पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी के परिजन घर से रवाना हुए हैं। शहीद शुभम द्विवेदी के पिता संजय द्विवेदी, मां सीमा द्विवेदी और पत्नी ऐशान्या  को ज्योतिषाचार्य पंडित मनोज कुमार द्विवेदी, बहन आरती दुबे और भाई सौरभ द्विवेदी ने घर से भावुक क्षण में विदा किया।









01:20 PM, 30-May-2025
प्रधानमंत्री से मिलने वालों की होगी कोरोना की जांच
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने वाले लोगों की कोरोना की जांच की जाएगी। साथ ही थर्मल स्कैनिंग भी की जाएगी। जांच निगेटिव आने के बाद ही लोग प्रधानमंत्री से मिल पाएंगे। इसके लिए चकेरी एयरफोर्स और सीएसए स्थित कार्यक्रम स्थल पर स्वास्थ्यकर्मियों की टीमें लगा दी गई हैं। स्वास्थ्यकर्मी मौके पर ही ब्लड सैंपल लेकर एंटीजन जांच करेंगे। सीएमओ डॉ. हरिदत्त नेमी ने इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं। चकेरी एयरपोर्ट पर उप मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. प्रणव कुमार की अगुवाई में टीम रहेगी। इसमें लैब टेक्नीशियन अनुराग दास और कर्मचारी कृष्ण कुमार चौधरी हैं। सीएसए स्थित कार्यक्रम स्थल पर उप मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. राजेश्वर सिंह, लैब टेक्नीशियन प्रवीण कुमार, मनीष शर्मा और कर्मचारी अनिल कुमार रहेंगे। 








01:19 PM, 30-May-2025
पनकी और नयवेली पावर प्लांट से पूरे उत्तर प्रदेश को मिलेगी बिजली
उत्तर प्रदेश में अब लोगों को बिजली संबंधित दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के घाटमपुर और पनकी पावर प्लांट का उद्घाटन करते ही दोनों प्लांट से प्रदेश को बिजली मिलने लगेगी। यह परियोजना कोयला मंत्रालय, भारत सरकार और ऊर्जा विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार के संयुक्त तत्वावधान में संचालित हो रही है। परियोजना का कार्यान्वयन नयवेली उत्तर प्रदेश पावर लिमिटेड और उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम की ओर से संयुक्त रूप से किया जा रहा है। जल्द ही यहां पर अब दूसरे चरण के ट्रायल शुरू के संबंध में कार्य किया जाएगा। वहीं, पनकी तापीय विस्तार परियोजना उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (उप्र सरकार का उपक्रम) की ओर से क्रियान्वित की जा रही है। पनकी पावर प्लांट से बिजली बेचने के लिए केंद्र और राज्य सरकार से अनुमति प्राप्त हो गई है।
12:42 PM, 30-May-2025
शिलान्यास परियोजनाएं
  • गौरिया पाली मार्ग का दो किलोमीटर तक चौड़ीकरण 113 करोड़
  • नर्वल-डिफेंस मोड़ मार्ग का चौड़ीकरण 187.37 करोड़
  • 220केवी उपकेंद्र यीडा, गौतमबुद्ध नगर का निर्माण 140.73 करोड़12:41 PM, 30-May-2025

12:41 PM, 30-May-2025
  • लोकार्पण की परियोजनाएं

    • पनकी, कानपुर तापीय विस्तार योजना (660 मेगावाट) 8,305.16 करोड़
    • घाटमपुर, कानपुर में नवेली पावर प्लांट (660 मेगावाट) 9,337.68 करोड़
    • चुन्नीगंज से कानपुर सेंट्रल तक मेट्रो संचालन -2,120 करोड़




    • पनकी मंदिर से पावर हाउस तक पुल निर्माण- 28.70 करोड़
    • पनकी धाम से नहरिया तक पुल निर्माण -36.88 करोड़
    • 40 एमएलडी टर्सरी ट्रीटमेंट प्लांट बिनगंवा -296.33 करोड़
    • बिठूर, कानपुर में अग्निशमन केंद्र का आवासीय भवन -11.92 करोड़
    • 132 केवी उपकेंद्र इकोटेक-8 ग्रेटर नोएडा का निर्माण 153.28 करोड़
    • 132केवी उपकेंद्र इकोटेक-10 ग्रेटर नोएडा का निर्माण- 168.84 करोड़
    • एटा की जवाहरपुर तापीय परियोजना- 14,628 करोड़
    • ओबरा सी तापीय परियोजना - 6,502 करोड़
    • खुर्जा तापीय परियोजना - 5,544 करोड़
    12:27 PM, 30-May-2025
    pm मोदी के स्वागत को तैयार स्टेज
    522 बसों से 19 हजार पहुंचेंगे लाभार्थी
    रैली स्थल पर विभिन्न योजनाओं के करीब 19,515 लाभार्थियों को लाया जाएगा। इन्हें लाने के लिए प्रशासन ने 522 बसों को लगाया है। सभा स्थल पर करीब 50 हजार लोगों के लिहाज से व्यवस्था की जा रही है। इसके लिए अलग-अलग 30 ब्लाॅक बनाए गए हैं।
    12:25 PM, 30-May-2025
    एयरपोर्ट पर पीएम का स्वागत करेंगे महाना
    उप्र विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना पीएम मोदी का स्वागत चकेरी एयरपोर्ट पर उनके आगमन के समय करेंगे। इसके बाद यहां से प्रस्थान के समय भी वह साथ में उपस्थित रहेंगे।
    12:20 PM, 30-May-2025
    पटना से 2.15 बजे पहुंचेंगे चकेरी एयरपोर्ट
    प्रधानमंत्री शुक्रवार को पटना से सीधे कानपुर आएंगे। करीब सवा दो घंटे शहर में रहेंगे। वह एक बजे पटना से चलेंगे और 2.10 पर चकेरी एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां से चॉपर से 2.15 बजे रवाना होंगे और 2.35 बजे सीएसए पहुंचेंगे। 2.40 बजे पीएम कार्यक्रम मंच पर पहुंचेगे। 3.45 बजे पीएम मंच से निकलेंगे। 3.50 बजे सीएसए से चकेरी के लिए रवाना होंगे। 4.25 बजे चकेरी एयरपोर्ट से रवाना हो जाएंगे।

क्या आप पेट की समस्या से परेशान हैं, तो न्यूट्रिशनिस्ट के अनुसार इन 3 गलतियों में करें सुधार
क्या आप पेट की समस्या से परेशान हैं, तो न्यूट्रिशनिस्ट के अनुसार इन 3 गलतियों में करें सुधार

न्यूट्रिशनिस्ट के मुताबिक, खाना खाते समय की गईं कुछ आम गलती, पेट से जुड़ी परेशानियों को बढ़ा सकती हैं. आइए जानते हैं 3 ऐसी ही आम गलतियों के बारे में-

क्या आप भी अक्सर पेट से जुड़ी समस्याओं से परेशान रहते हैं? या समय-समय पर गैस, ब्लोटिंग, पेट में दर्द, कब्ज या अपच जैसी समस्याएं आपको घेर लेती हैं? अगर हां, तो इसके पीछे कुछ खराब आदतें जिम्मेदार हो सकती हैं. न्यूट्रिशनिस्ट शालिनी सुधाकर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में पोषण विशेषज्ञ बताती हैं, खासकर खाना खाते समय की गईं 3 आम गलतियां गट हेल्थ पर बेहद खराब असर डालती हैं, जिससे आपको अक्सर पेट की दिक्कतों से जूझना पड़ता है. आइए जानते हैं इनके बारे में-

खाना खाते हुए कभी न करें ये 3 गलती

नंबर 1- खाने से पहले पानी पीना

न्यूट्रिशनिस्ट बताती हैं, खाने से पहले पानी पीने से ब्रेन को पेट भर जाने का सिग्नल मिल जाता है. इससे आप ठीक तरह से खाना नहीं खा पाते हैं, आपकी बॉडी को जरूरी पोषण नहीं मिलता है, साथ ही पाचन रसों का उत्पादन भी प्रभावित होने लगता है. इसके अलावा एक बार में ठीक से न खाने पर आपको बाद में अधिक खाने की इच्छा होने लगती है. ऐसे में खाने से कम से कम 30 मिनट पहले तक पानी पीने से बचें.

नंबर 2- खाते वक्त टीवी या मोबाइल देखना 

न्यूट्रिशनिस्ट के मुताबिक, जब आप टीवी या मोबाइल देखते हुए खाना खाते हैं, तो आपके ब्रेन से गट का कनेक्शन पूरी तरह टूट जाता है. ऐसे में ब्रेन को पेट भर जाने का संकेत नहीं मिलता है. इससे आप कई बार जरूरत से ज्यादा खा लेते हैं. इस आदत से न केवल आपको खराब पाचन से जूझना पड़ता है, बल्कि ये मोटापा बढ़ाने का कारण भी बन सकता है. कई स्टडी के नतीजे बताते हैं कि जो लोग टीवी या मोबाइल देखते हुए खाना खाते हैं, उनमें मोटापा बढ़ने के चांस ज्यादा रहते हैं. 

बर 3- खाने में प्रोबायोटिक्स शामिल नहीं करना

इन सब से अलग न्यूट्रिशनिस्ट प्रोबायोटिक्स की कमी को भी पेट से जुड़ी परेशानियों का कारण बताती हैं. ऐसे में अपनी डाइट में प्रोबायोटिक्स जरूर शामिल करें. प्रोबायोटिक्स आंतों के लिए लाभकारी बैक्टीरिया को बढ़ावा देते हैं. इसके लिए आप दही का सेवन कर सकते हैं.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. B.I.News (www.newsbin24.com )इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

AIIMS में काम कर चुकी डॉक्टर ने बताया पथरी से छुटकारा पाने का आसान तरीका, Kidney Stones होने पर डाइट में कर लें ये 3 बदलाव
AIIMS में काम कर चुकी डॉक्टर ने बताया पथरी से छुटकारा पाने का आसान तरीका, Kidney Stones होने पर डाइट में कर लें ये 3 बदलाव

हेल्थ एक्सपर्ट ने 3 टिप्स बताई हैं, जो किडनी स्टोन से बचने या पहले से मौजूद पथरी से छुटकारा दिलाने में असर दिखा सकती हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में-

किडनी स्टोन या पथरी की समस्या आज के समय में बेहद आम हो गई है. पथरी किसी भी उम्र में हो सकती है. इसके चलते पीड़ित को तेज दर्द से जूझना पड़ता है. वहीं, कई बार दर्द इतना बढ़ जाता है कि दवाएं भी देर से असर दिखाती हैं. ऐसे में अगर आप भी किडनी स्टोन से परेशान हैं, तो ये आर्टिकल आपके लिए मददगार हो सकता है. आइए एक्सपर्ट्स से जानते हैं इस समस्या से कैसे निजात पाई जा सकती है.

क्या कहते हैं एक्सपर्ट?

मामले को लेकर एम्स में काम कर चुकीं डीएम न्यूरोलॉजी डॉ. प्रियंका सेहरावत ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में डॉक्टर बताती हैं, 'पथरी बनने का मुख्य कारण यूरिन में कैल्शियम और ऑक्सलेट की अत्यधिक मात्रा होती है. जब ये दोनों तत्व एक साथ मिलते हैं, तो क्रिस्टल के रूप में जम जाते हैं और धीरे-धीरे स्टोन का आकार ले लेते हैं. हालांकि, एक अच्छी बात यह है कि आप अपनी डाइट में केवल 3 जरूरी बदलाव कर किडनी स्टोन से बच सकते हैं या पहले से मौजूद पथरी से छुटकारा पा सकते हैं.'

पथरी होने पर करें ये 3 काम

नंबर 1- नमक का सेवन कम करें

डॉक्टर सेहरावत बताती हैं, नमक यूरिन में कैल्शियम का स्तर बढ़ाता है. जब कैल्शियम की मात्रा ज्यादा होती है, तो ये ऑक्सलेट के साथ मिलकर स्टोन बना सकता है. वहीं, कई स्टडी के नतीजे बताते हैं कि दिनभर में नमक की मात्रा को 5 ग्राम तक कम करने से स्टोन बनने की संभावना काफी कम हो जाती है. इसलिए नमक का सेवन कम कर करें.

इसके अलावा, डॉक्टर ऐसे फल खाने की सलाह देती हैं, जिनमें साइट्रिक एसिड अच्छी मात्रा में हो. जैसे नींबू, संतरा और किवी आदि. डॉक्टर के मुताबिक, साइट्रिक एसिड यूरिन में पथरी बनने से रोकने वाले तत्वों को बढ़ाता है और पहले से मौजूद छोटे स्टोन को घोलने में भी मदद करता है.

नंबर 2- ऑक्सलेट से दूरी

डॉक्टर पथरी होने पर ऑक्सलेट से भरपूर चीजों से परहेज करने की सलाह देती हैं. पालक, शकरकंद, चुकंदर जैसी चीजें कम खाएं. इनमें ऑक्सलेट की मात्रा पाई जाती है. ऑक्सलेट कैल्शियम के साथ मिलकर स्टोन बना सकता है.

नंबर 3- खूब पानी पिएं

इन सब से अलग डॉक्टर पथरी में पानी का सेवन बढ़ाने की सलाह देती हैं. डॉक्टर के मुताबिक, दिन में कम से कम 2.5 लीटर पानी पीना चाहिए ताकि यूरिन पतला रहे और वेस्ट प्रोडक्ट शरीर से बाहर निकलते रहें. पानी अधिक पीने से पहले से मौजूद छोटे स्टोन भी बिना दर्द के बाहर निकल सकते हैं.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. B.I.News,(www.newsbin24.com) इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

 

गाजियाबाद में परिवार का हर सदस्य कोरोना नेगेटिव तो 4 महीने का बच्‍चा कैसे हो गया पॉजिटिव? जानिए पूरी कहानी

गाजियाबाद में परिवार का हर सदस्य कोरोना नेगेटिव तो 4 महीने का बच्‍चा कैसे हो गया पॉजिटिव? जानिए पूरी कहानी

गाजियाबाद के महरौली में रहने वाले परिवार ने अपने 4 महीने के बच्चे में यह लक्षण पाए. पहले तो किसी को पता ही नहीं चला कि 4 महीने का बच्‍चा कोरोना संक्रमित है, लेकिन अस्‍पताल में जैसे ही इसका टेस्‍ट कराया गया, तो यह सच्‍चाई सामने आई...

  • 4 महीने का बच्चा कोरोना पॉजिटिव पाया गया
  • परिवार के अन्य सदस्य कोरोना नेगेटिव हैं
  • स्वास्थ्य विभाग ने इलाके में सैनिटाइजेशन शुरू किया

गाजियाबाद : देशभर के साथ ही गाजियाबाद में कोरोना वायरस एक बार फिर रफ्तार पकड़ता नजर आ रहा है. बीते कुछ दिनों में पॉजिटिव मामलों की संख्या में इजाफा दर्ज किया गया है. गाजियाबाद में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 14 है. लेकिन ताजा मामले ने सबको चौंका दिया है. गाजियाबाद के महरौली क्षेत्र से सामने आए इस केस में 4 महीने का मासूम बच्चा कोरोना संक्रमित पाया गया है. यह मामला जिले में चिंता का कारण बन गया है. हालांकि राहत की बात यह है कि बच्चे के संपर्क में आए परिवार के अन्य सभी सदस्य सुरक्षित हैं और उनकी कोविड 19 रिपोर्ट निगेटिव आई है. लेकिन जब परिवार के सभी लोग कोरोना नेगेटिव तो ये नवजात बच्‍चा कैसे पॉजिटिव हो गया. आइये जानते हैं..

बच्चे को सर्दी जुकाम और बुखार की थी शिकायत

दरअसल, महरौली में रहने वाले परिवार ने अपने 4 महीने के बच्चे में सर्दी-जुकाम और हल्के बुखार जैसे लक्षण देखे थे. पहले तो परिजनों ने सोचा कि यह मौसम में बदलाव के कारण है, लेकिन जब लक्षण 2 दिन तक बने रहे, तो वे बच्चे को नोएडा के निजी अस्पताल लेकर पहुंचे. डॉक्टरों की सलाह पर बच्चे का कोविड टेस्ट कराया गया और कोविड 19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई. बच्चे के पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम तुरंत सक्रिय हुई और परिवार के अन्य सदस्यों का टेस्ट करवाया गया. गनीमत यह रही कि सभी अन्य सदस्य की रिपोर्ट निगेटिव आई है. इसके बावजूद, पूरे परिवार को ऐहतियात के तौर पर होम क्वारंटाइन में रहने की सलाह दी गई है.

स्वास्थ्य विभाग की तुरंत कार्रवाई

स्वास्थ्य विभाग द्वारा इलाके में सैनिटाइजेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और आसपास के लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है. संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे सरकार की ओर से जारी गाइडलाइंस का कड़ाई से पालन करें.

ACMO आर के गुप्ता का क्या है कहना?

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी आर के गुप्ता का कहना है कि गाजियाबाद में अब तक 14 मरीज कोरोना संक्रमित है. इनमें से 13 मरीज होम आइसोलेशन में हैं और एक मरीज अस्पताल में भर्ती हैं. वहीं महरौली के रहने वाले परिवार के 4 महीने के बच्चे की भी तबीयत खराब होने पर परिवार द्वारा उसे नोएडा के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया. डाक्टरों द्वारा कोविड टेस्ट कराने पर रिपोर्ट पॉजिटिव आई. बच्चे के परिवार के अन्य सदस्यों का भी कॉविड टेस्ट कराया गया है, लेकिन सभी लोग नेगेटिव हैं.

                                          

आज का पांचांग दिन बुधवार दिनांक 28/05/2025


                  🌞सुप्रभातम🌞 

      ⚜️««« *आज का पंचांग* »»»⚜️

       दिनांक:- 28/05/2025, बुधवार



*द्वितीया, शुक्ल पक्ष,*

*ज्येष्ठ*

(समाप्ति काल)


तिथि--------- द्वितीया 25:53:54      तक 

पक्ष------------------------ शुक्ल

नक्षत्र--------- मृगशिरा 24:28:07

योग------------- धृति 19:07:30

करण----------- बालव 15:24:34

करण---------- कौलव 25:53:54

वार----------------------- बुधवार

माह------------------------- ज्येष्ठ

चन्द्र राशि--------वृषभ 13:35:38

चन्द्र राशि-----------------   मिथुन

सूर्य राशि-----------------    वृषभ

रितु------------------------ ग्रीष्म

आयन------------------ उत्तरायण

संवत्सर----------------- विश्वावसु

संवत्सर (उत्तर) ---------------सिद्धार्थी

विक्रम संवत---------------- 2082 

गुजराती संवत-------------- 2081 

शक संवत------------------ 1947

कलि संवत----------------- 5126

सूर्योदय-------------- 05:26:16

सूर्यास्त-------------- 19:07:01

दिन काल------------ 13:40:44

रात्री काल------------ 10:18:59

चंद्रोदय-------------- 06:04:10

चंद्रास्त---------------- 20:53:20

लग्न----  वृषभ 12°43' , 42°43'

सूर्य नक्षत्र--------------- रोहिणी

चन्द्र नक्षत्र--------------- मृगशिरा 

नक्षत्र पाया----------------- लोहा 


*🚩💮🚩  पद, चरण  🚩💮🚩*


वे---- मृगशिरा 08:11:55


वो---- मृगशिरा 13:35:38


का---- मृगशिरा 19:00:58


की---- मृगशिरा 24:28:07


*💮🚩💮    ग्रह गोचर    💮🚩💮*


        ग्रह =राशी   , अंश  ,नक्षत्र,  पद

============================

सूर्य=  वृषभ 12°49,       रोहिणी   1      ओ 

चन्द्र= वृषभ 24°30 ,       मृगशिरा   1      वे 

बुध =वृषभ 10°52 '           रोहिणी   1     ओ 

शु क्र= मीन 26°05,        रेवती     4       ची 

मंगल=कर्क 24°30 '   आश्लेषा'      3     डे 

गुरु=मिथुन  02°30   मृगशिरा,      3      का 

शनि=मीन 06°48 '    उ o भा o  , 1       दू 

राहू=(व) कुम्भ 29°35 पू o भा o,     3    दा 

केतु= (व) सिंह 29°35  उ oफा o 1      टे

============================


*🚩💮🚩 शुभा$शुभ मुहूर्त 🚩💮🚩*


राहू काल 12:17 - 13:59 अशुभ

यम घंटा 07:09 - 08:51 अशुभ

गुली काल 10:34 - 12: 17अशुभ 

अभिजित 11:49 - 12:44 अशुभ

दूर मुहूर्त 11:49 - 12:44 अशुभ

वर्ज्यम 07:50 - 09:17 अशुभ

प्रदोष 19:07 - 21:12     शुभ


💮चोघडिया, दिन

लाभ 05:26 - 07:09 शुभ

अमृत 07:09 - 08:51 शुभ

काल 08:51 - 10:34 अशुभ

शुभ 10:34 - 12:17 शुभ

रोग 12:17 - 13:59 अशुभ

उद्वेग 13:59 - 15:42 अशुभ

चर 15:42 - 17:24 शुभ

लाभ 17:24 - 19:07 शुभ


🚩चोघडिया, रात

उद्वेग 19:07 - 20:24 अशुभ

शुभ 20:24 - 21:42 शुभ

अमृत 21:42 - 22:59 शुभ

चर 22:59 - 24:17* शुभ

रोग 24:17* - 25:34* अशुभ

काल 25:34* - 26:51* अशुभ

लाभ 26:51* - 28:09* शुभ

उद्वेग 28:09* - 29:26* अशुभ


💮होरा, दिन

बुध 05:26 - 06:35

चन्द्र 06:35 - 07:43

शनि 07:43 - 08:51

बृहस्पति 08:51 - 09:59

मंगल 09:59 - 11:08

सूर्य 11:08 - 12:17

शुक्र 12:17 - 13:25

बुध 13:25 - 14:33

चन्द्र 14:33 - 15:42

शनि 15:42 - 16:50

बृहस्पति 16:50 - 17:59

मंगल 17:59 - 19:07


🚩होरा, रात

सूर्य 19:07 - 19:59

शुक्र 19:59 - 20:50

बुध 20:50 - 21:42

चन्द्र 21:42 - 22:33

शनि 22:33 - 23:25

बृहस्पति 23:25 - 24:17

मंगल 24:17* - 25:08

सूर्य 25:08* - 25:59

शुक्र 25:59* - 26:51

बुध 26:51* - 27:43

चन्द्र 27:43* - 28:34

शनि 28:34* - 29:26


*🚩उदयलग्न प्रवेशकाल  🚩* 

       

वृषभ   > 04:50 से  06:08     तक

मिथुन  > 06:08 से 08:58     तक

कर्क    > 08:58  से 11:12     तक

सिंह    > 11:12  से  13:28    तक

कन्या  > 13:28  से   15:44   तक

तुला   >  15:44  से  17:56    तक

वृश्चिक > 17:56 से  20:20    तक

धनु     > 20:20  से  22:30    तक

मकर   > 22:30 से  00:14     तक

कुम्भ   > 00:14  से  01:34    तक

मीन    > 01:34  से  02:54     तक

मेष     > 02:54  से  04:56     तक

=======================


*🚩विभिन्न शहरों का रेखांतर (समय)संस्कार*


       (लगभग-वास्तविक समय के समीप) 

दिल्ली +10मिनट--------- जोधपुर -6 मिनट

जयपुर +5 मिनट------ अहमदाबाद-8 मिनट

कोटा   +5 मिनट------------ मुंबई-7 मिनट

लखनऊ +25 मिनट--------बीकानेर-5 मिनट

कोलकाता +54-----जैसलमेर -15 मिनट


*नोट*-- दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है। 

प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है। 

चर में चक्र चलाइये , उद्वेगे थलगार ।

शुभ में स्त्री श्रृंगार करे,लाभ में करो व्यापार ॥

रोग में रोगी स्नान करे ,काल करो भण्डार ।

अमृत में काम सभी करो , सहाय करो कर्तार ॥

अर्थात- चर में वाहन,मशीन आदि कार्य करें ।

उद्वेग में भूमि सम्बंधित एवं स्थायी कार्य करें ।

शुभ में स्त्री श्रृंगार ,सगाई व चूड़ा पहनना आदि कार्य करें ।

लाभ में व्यापार करें ।

रोग में जब रोगी रोग मुक्त हो जाय तो स्नान करें ।

काल में धन संग्रह करने पर धन वृद्धि होती है ।

अमृत में सभी शुभ कार्य करें ।


*💮दिशा शूल ज्ञान-------------उत्तर*

परिहार-: आवश्यकतानुसार यदि यात्रा करनी हो तो पान अथवा पिस्ता खाके यात्रा कर सकते है l

इस मंत्र का उच्चारण करें-:

*शीघ्र गौतम गच्छत्वं ग्रामेषु नगरेषु च l*

*भोजनं वसनं यानं मार्गं मे परिकल्पय: ll*


*🚩  अग्नि वास ज्ञान  -:*

*यात्रा विवाह व्रत गोचरेषु,*

*चोलोपनिताद्यखिलव्रतेषु ।*

*दुर्गाविधानेषु सुत प्रसूतौ,*

*नैवाग्नि चक्रं परिचिन्तनियं ।।* *महारुद्र व्रतेSमायां ग्रसतेन्द्वर्कास्त राहुणाम्*

*नित्यनैमित्यके कार्ये अग्निचक्रं न दर्शायेत् ।।*


  2 + 4 +  1 = 7  ÷ 4 = 3 शेष

 मृत्यु लोक पर अग्नि वास हवन के लिए शुभ कारक है l


*🚩💮 ग्रह मुख आहुति ज्ञान 💮🚩*


सूर्य नक्षत्र से अगले 3 नक्षत्र गणना के आधार पर क्रमानुसार सूर्य , बुध , शुक्र , शनि , चन्द्र , मंगल , गुरु , राहु केतु  आहुति जानें । शुभ ग्रह की आहुति हवनादि कृत्य शुभपद होता है


सूर्य ग्रह मुखहुति


*💮    शिव वास एवं फल -:*


  2 + 2 + 5 = 9 ÷ 7 =  2 शेष


गौरी सन्निधौ = शुभ कारक


*🚩भद्रा वास एवं फल -:*


*स्वर्गे भद्रा धनं धान्यं ,पाताले च धनागम:।*

*मृत्युलोके यदा भद्रा सर्वकार्य विनाशिनी।।*


*💮🚩    विशेष जानकारी   🚩💮*


 *सर्वार्थ सिद्धि योग 24:28 तक* 


*💮🚩💮   शुभ विचार   💮🚩💮*


कवयः किं न पश्यन्ति कि न कुर्वन्ति योषितः ।

मद्यपाः किं न जल्पन्ति किंन खादन्ति वायसाः ।।

।। चा o नी o।।


  वह क्या है जो कवी कल्पना में नहीं आ सकता. वह कौनसी बात है जिसे करने में औरत सक्षम नहीं है. ऐसी कौनसी बकवास है जो दारू पिया हुआ आदमी नहीं करता. ऐसा क्या है जो कौवा नहीं खाता.


*🚩💮🚩  सुभाषितानि  🚩💮🚩*


गीता -: मोक्षसंन्यासयोग:- अo-18


यस्य नाहङ्‍कृतो भावो बुद्धिर्यस्य न लिप्यते ।,

हत्वापि स इमाँल्लोकान्न हन्ति न निबध्यते ॥,


 जिस पुरुष के अन्तःकरण में 'मैं कर्ता हूँ' ऐसा भाव नहीं है तथा जिसकी बुद्धि सांसारिक पदार्थों में और कर्मों में लिपायमान नहीं होती, वह पुरुष इन सब लोकों को मारकर भी वास्तव में न तो मरता है और न पाप से बँधता है।, (जैसे अग्नि, वायु और जल द्वारा प्रारब्धवश किसी प्राणी की हिंसा होती देखने में आए तो भी वह वास्तव में हिंसा नहीं है, वैसे ही जिस पुरुष का देह में अभिमान नहीं है और स्वार्थरहित केवल संसार के हित के लिए ही जिसकी सम्पूर्ण क्रियाएँ होती हैं, उस पुरुष के शरीर और इन्द्रियों द्वारा यदि किसी प्राणी की हिंसा होती हुई लोकदृष्टि में देखी जाए, तो भी वह वास्तव में हिंसा नहीं है क्योंकि आसक्ति, स्वार्थ और अहंकार के न होने से किसी प्राणी की हिंसा हो ही नहीं सकती तथा बिना कर्तृत्वाभिमान के किया हुआ कर्म वास्तव में अकर्म ही है, इसलिए वह पुरुष 'पाप से नहीं बँधता'।,)॥,17॥,


*💮🚩   दैनिक राशिफल   🚩💮*


देशे ग्रामे गृहे युद्धे सेवायां व्यवहारके।

नामराशेः प्रधानत्वं जन्मराशिं न चिन्तयेत्।।

विवाहे सर्वमाङ्गल्ये यात्रायां ग्रहगोचरे।

जन्मराशेः प्रधानत्वं नामराशिं न चिन्तयेत ।।


🐏मेष

प्रसन्नता रहेगी। व्यवसाय व कारोबार में लाभ की स्थिति रहेगी। भाइयों, जीवनसाथी से मनोनुकूल सहयोग प्राप्त होगा। कानूनी अड़चन दूर होकर लाभ की स्थिति बनेगी। घर-परिवार में कोई मांगलिक कार्य का आयोजन हो सकता है। शत्रुभय रहेगा। विरोध हो सकता है। विवाद न करें।


🐂वृष

नौकरी में अधिकार वृद्धि हो सकती है। पूजा-पाठ में मन लगेगा। ज्ञान में वृद्धि होगी। कोर्ट व कचहरी के कार्यों में अनुकूल वातावरण बनेगा। व्यवसाय ठीक चलेगा। भाइयों तथा मातहतों का सहयोग मिलेगा। व्यस्तता रहेगी। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। प्रमाद न करें। पुराने रुके कार्यों में गति आएगी।


👫मिथुन

कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। जरूरी निर्णयों में सावधानी आवश्यक है। आय में कमी हो सकती है। नौकरी में सहकर्मियों से विवाद हो सकता है। क्रोध न करें। व्यवसाय ठीक चलेगा। पुराने मित्रों से सहयोग प्राप्त होगा। वाहन व मशीनरी के प्रयोग में लापरवाही न करें। स्त्रियां घर में सावधानी रखें।


🦀कर्क

जोखिम व जमानत के कार्य बिलकुल न करें।अप्रत्याशित खर्च सामने आएंगे। कर्ज लेना पड़ सकता है। स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा। अपरिचित व्यक्ति की बातों में न आएं। कुसंगति से बचें। बेवजह विवाद हो सकता है। लोगों की अपेक्षा पर आप खरे नहीं उतर पाएंगे। व्यवसाय ठीक चलेगा।


🐅सिंह

पार्टी व पिकनिक का आनंद प्राप्त हो सकता है। विद्यार्थी वर्ग सफलता हासिल करेगा। अध्ययन में मन लगेगा। मार्गदर्शन प्राप्त होगा। उत्साह में वृद्धि होगी। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। पारिवारिक सुख-शांति बनी रहेगी। नए-नए विचार मन में आएंगे। जल्दबाजी न करें। व्यस्तता रहेगी। धनार्जन होगा।


🙍‍♀️कन्या

बेरोजगारी दूर करने के प्रयास सफल रहेंगे। अप्रत्याशित लाभ हो सकता है। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। नया कार्य प्रारंभ करने की योजना बनेगी। प्रभावशाली व्यक्तियों से सहयोग व मार्गदर्शन प्राप्त होगा। सट्टे व लॉटरी से दूर रहें। घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी। जल्दबाजी न करें।


⚖️तुला

रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे। श‍त्रुता में वृद्धि हो सकती है। क्रोध पर नियंत्रण रखें। भूमि व भवन संबंधी खरीद-फरोख्त की योजना बनेगी। लाभ व उन्नति के अवसर हाथ आएंगे। पार्टनरों से मतभेद दूर होंगे। जीवन सुखमय रहेगा। भाग्य का साथ मिलेगा। नौकरी में उच्चाधिकारी प्रसन्न रहेंगे।


🦂वृश्चिक

धैर्य रखें। क्रोध व उत्तेजना पर नियंत्रण रखें। बनते काम बिगड़ सकते हैं। स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा। नौकरी में उच्चाधिकारी नाराज रहेंगे। काम पर अधिक ध्यान देना पड़ेगा। भागदौड़ रहेगी। आय में निश्चितता रह सकती है। किसी के व्यवहार से अपमान महसूस होगा। दु:खद समाचार मिल सकता है।


🏹धनु

आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे। थकान महसूस होगी। व्यस्तता रहेगी। भाइयों का सहयोग मिलेगा। व्यवसाय ठीक चलेगा। काम में अधिक ध्यान दे पाएंगे। घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी। परिवार में अतिथियों का आगमन होगा। व्यय होगा। शुभ समाचार प्राप्त होंगे।


🐊मकर

घर-बाहर सम्मान मिलेगा। प्रयास सफल रहेंगे। कार्य की प्रशंसा होगी। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। पारिवारिक चिंता बनी रहेगी। शत्रु शांत रहेंगे। भाग्य का साथ मिलेगा। प्रमाद न करें। व्यवसाय ठीक चलेगा। आय के नए स्रोत प्राप्त हो सकते हैं। मित्रों का साथ रहेगा। प्रसन्नता में वृद्धि होगी।


🍯कुंभ

नौकरी में उच्चाधिकारी प्रसन्न रहेंगे। सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। सामाजिक कार्य करने का अवसर मिल सकता है। भाग्य का साथ मिलेगा। जोखिम उठाने का मन बनेगा। परिवार का सहयोग मिलेगा। आर्थिक नीति में सुधार व परिवर्तन हो सकता है। व्यापार व व्यवसाय में वृद्धि होगी।


🐟मीन

नए कार्य प्रारंभ करने की योजना बनेगी। पार्टनरों का सहयोग मिलेगा। भाग्य का साथ मिलेगा। कानूनी अड़चन आ सकती है। व्यस्तता के चलते स्वास्थ्य खराब हो सकता है। नौकरी में उच्चाधिकारी प्रसन्न रहेंगे। रुका हुआ पैसा मिलने के योग हैं। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी।


*🚩आपका दिन मंगलमय हो🚩*, 




🇮🇳🇮🇳 🇮🇳🇮🇳 🇮🇳🇮🇳 🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳 🇮🇳🇮🇳






You Tube: 

1. Youtube:  ग्रह वाणी   
https://youtube.com/shorts/xqc6820XshI?si=3BPhBlfPj8-AJ3Bo

2. Youtube:  B I News
https://youtu.be/VwwU7GSmc8o?si=Y4y_DG_etYEolPQ0


PLEASE:- Like & Share 

                     
🚩🚩भारत माता की जय🚩🚩

Author Name

NEWSBIN24

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.