22 मई को होगा लोकार्पण, अमृत भारत योजना के तहत गोविंदपुरी स्टेशन का हुआ कायाकल्प
कानपुर के गोविंदपुरी रेलवे स्टेशन का अमृत भारत योजना के तहत कायाकल्प किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 मई को इसका वर्चुअल लोकार्पण करेंगे। स्टेशन पर स्वचालित सीढ़ियाँ आधुनिक टर्मिनल भवन और पैदल पुल का निर्माण किया गया है। लोकार्पण कार्यक्रम में सांसद विधायक और कई जनप्रतिनिधि शामिल होंगे। मंडल रेल प्रबंधक शनिवार दोपहर बाद गोविंदपुरी रेलवे स्टेशन पहुंचे।
- गोविंदपुरी स्टेशन का कायाकल्प पूरा
- 22 मई को वर्चुअल लोकार्पण
- अमृत भारत योजना के तहत विकास
मंडल रेल प्रबंधक शनिवार दोपहर बाद गोविंदपुरी रेलवे स्टेशन पहुंचे। सेंट्रल स्टेशन के निदेशक आशुतोष सिंह, स्टेशन अधीक्षक अवधेश कुमार द्विवेदी के साथ उन्होंने कार्यों को देखा। इसमें संतुष्टि जताई।
22 मई को किया जाएगा स्टेशनों का कायाकल्प
रेलवे अफसरों ने बताया कि 22 मई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अमृत भारत स्टेशनों के कायाकल्प को लेकर कराए गए कार्यों का लोकार्पण करना है। वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से वर्चुअली वह शुभारंभ करेंगे। इस दौरान स्थानीय स्तर पर कार्यक्रम होगा। इसमें सांसद, विधायक समेत जनप्रतिनिधि रहेंगे।
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत गोविंदपुरी, पनकी धाम व अनवरगंज स्टेशन में काम चल रहा है। कार्यक्रम में देशभक्ति से संबंधित थीम पर आयोजन होंगे। छात्र-छात्राओं को भी बुलाया जाएगा। पूर्व सैनिकों व उनके स्वजन को सम्मानित किया जाएगा।
पाकिस्तान परस्त आतंकी ठिकानों पर भारतीय सेनाओं के शौर्य के प्रदर्शन को लेकर भी इसमें दिखाया जाएगा। इससे पहले वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त विजय प्रकाश पंडित 15 मई को आ चुके हैं। आरपीएफ जीएमसी की पोस्ट की निरीक्षक सुरुचि शर्मा समेत स्टेशन से जुड़े अफसर व कर्मी उपस्थित रहे।
Post a Comment