कानपुर के अंपायर क्लीनिक में हेयर ट्रांसप्लांट के बाद दो इंजीनियर की मौत एक की मां ने बताया चेहरा सूजने लगा, रात भर दर्द से रोता रहा मेरी गोद में तोड़ा दम
कानपुर में हेयर ट्रांसप्लांट करवाने वाले दो इंजीनियरों की मौत की जांच के लिए तीन सदस्य कमेटी बनाई गई है। नर्सिंग होम के विषय में गोपनीय जांच भी करवाई जा रही है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी यह जानकारी दी है।
कानपुर में हेयर ट्रांसप्लांट करने वाले दो इंजीनियर की मौत का कारण पोस्टमार्टम में स्पष्ट नहीं हो सका है। बिसरा को सुरक्षित रखा गया है। जिसकी जांच रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट होगा। इधर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जांच के लिए तीन सदस्य टीम बनाई है। पूरे घटनाक्रम की जांच भी कराई जा रही है। इंपायर वाराही क्लीनिक में ट्रांसप्लांट करने वाले फर्रुखाबाद और कानपुर के दो इंजीनियर की मौत हो चुकी है। इस मामले में रावतपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।
कानपुर कल्याणपुर के अंपायर क्लीनिक में हेयर ट्रांसप्लांट करने वाले दो इंजीनियरों की मौत हो चुकी है। पनकी पावर हाउस ऑफीसर्स कॉलोनी निवासी विनीत दुबे ने 13 मार्च को हेयर ट्रांसप्लांट कराया था। अचानक तबीयत बिगड़ी और 14 मार्च को विनीत की मौत हो गई। फर्रुखाबाद के भोलेपुर बलदेव भवन निवासी मयंक कटियार ने भी इंपायर क्लीनिक में 18 नवंबर को हेयर ट्रांसप्लांट कराया था। उसकी भी मौत एक दिन बाद 19 नवंबर को हो गई।
डॉक्टर क्लीनिक बंद करके फरार
दोनों ही सर्जरी केशव पुरम स्थित अंपायर क्लीनिक की डॉक्टर अनुष्का तिवारी ने की थी हेयर ट्रांस प्लांट से सहायक अभियंता की मौत की खबर समाचार पत्रों में पढ़ने के बाद फर्रुखाबाद से दिवंगत इंजी नियर का परिवार कानपुर आया और नेता की पत्नी से संपर्क किया पीड़ित परिवार ने बुधवार को पुलिस आयुक्त अखिल कुमार को क्लीनिक का पर्चा जांच रिपोर्ट दिखा डॉक्टर पर कार्यवाही की मांग की उन्होंने सभी दस्तावेजों को सीएमओ को भेज कर जांच के लिए कहा है फिलहाल डॉक्टर क्लीनिक बंद करके फरार है
Post a Comment