आपका आयुष्मान कार्ड बन सकता है या नहीं? इस तरह लगा सकते हैं पता

आपका आयुष्मान कार्ड बन सकता है  या नहीं? इस तरह लगा सकते हैं पता

आयुष्मान कार्ड एक ऐसा कार्ड है जिसके जरिए कार्डधारक अपना मुफ्त इलाज करवा सकता है और इस इलाज का खर्च सरकार उठाती है। इस कार्ड से कई बीमारियों का इलाज मुफ्त में करवाया जा सकता है।

देश में कई तरह की योजनाएं चल रही हैं जिनमें से कुछ राज्य सरकारों की हैं तो कई योजनाएं केंद्र सरकार की हैं। एक बड़ी संख्या में इन योजनाओं से लोग जुड़े हैं और लाभ ले रहे हैं। अगर आप भी ऐसी किसी योजना के लिए पात्र हैं तो आप उस योजना में आवेदन कर लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

इसी क्रम में एक योजना है प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना जिसके अंतर्गत मुफ्त इलाज का लाभ दिया जाता है। दरअसल, इस योजना के तहत जो लोग पात्र होते हैं उनका आयुष्मान कार्ड बनाया जाता है जिससे कार्डधारक अपना मुफ्त इलजा करवा सकता है। पर क्या आपका ये कार्ड बन सकता है या नहीं? तो चलिए जानने की कोशिश करते हैं। 

अगली स्लाइड्स में आप जान सकते हैं कि आप अपनी पात्रता कैसे चेक कर सकते हैं...
जान लें कौन लोग बनवा सकते हैं आयुष्मान कार्ड?
  • जो लोग असंगठित क्षेत्र में काम करते हैं, जो लोग आर्थिक रूप से कमजोर होते हैं, जो लोग गरीब वर्ग से आते हैं, जिन लोगों के पास अपना घर नहीं है आदि। ये सभी लोग इस योजना के लिए पात्र होते हैं और ये लोग आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं।
  • कौन लोग नहीं बनवा सकते आयुष्मान कार्ड?
    • बात अगर उन लोगों की करें जिनका आयुष्मान कार्ड नहीं बन सकता यानी जो लोग इस योजना के लिए पात्र नहीं हैं, तो इसमें सबसे पहले हैं वे लोग जो पीएफ के सदस्य हैं, जो लोग ईएसआईसी का लाभ लेते हैं, जो लोग आर्थिक रूप से सही हैं, जो लोग टैक्स भरते हैं, जिन लोगों की सरकारी नौकरी हैं आदि। इन लोगों का आयुष्मान कार्ड नहीं बन सकता।पात्र हैं तो 
    ऐसे बनवा लें आयुष्मान कार्ड:-
      • अगर आप आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए पात्र हैं तो सबसे पहले अपने नजदीकी सीएससी सेंटर पर जाएं
      • यहां जाकर संबंधित अधिकारी से मिलें जो आपकी पात्रता चेक करते हैं
      • पात्र पाए जाने के बाद आपके दस्तावेजों को वेरिफाई किया जाता है
      • फिर सबकुछ सही पाए जाने के बाद आपका आवेदन कर दिया जाता है और कुछ समय में आपका आयुष्मान कार्ड बन जाता है
      • आप इस कार्ड को डाउनलोड कर सालाना 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज करवा सकते हैं

आयुष्मान

Tags

Post a Comment

[blogger][facebook][disqus][spotim]

Author Name

NEWSBIN24

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.