एक बार फिर क्षेत्रीय जनता के लिए "मसीहा" साबित हुए डॉक्टर समरदीप पाण्डेय

एक बार फिर क्षेत्रीय जनता के लिए "मसीहा" साबित हुए डॉक्टर समरदीप पाण्डेय

एक बार फिर क्षेत्रीय जनता के लिए "मसीहा" साबित हुए डॉक्टर समरदीप पाण्डेय
बिना छत का इंतजाम किए किसी को ना उजाड़ा जाए ऐसा कहना है डॉक्टर समरदीप पाण्डेय जी का

10 ब्लॉक स्थित 99 बिल्डिंग के सामने कच्ची बस्ती को नगर निगम द्वारा उजाड़ने  की चर्चाओं से बस्ती के लोगों में हड़कंप मचा हुआ है। जिसमें वहां की क्षेत्रीय जनता ने समाजसेवी एवं भाजपा जूही मंडल के मंडल मंत्री डॉ समरदीप पांडेय से संपर्क किया। तब डॉक्टर समरदीप पांडेय ने सुबह क्षेत्रीय विधायक सुहृदय महेश त्रिवेदी के जनता दरबार में गोविंद नगर 10 ब्लॉक में रहने वाले‌‌ बस्ती के लोगो ‌लेकर पहुंचे यहां बस्ती के लोगों ने विधायक को यथा स्थिति से अवगत कराया और बताया कि हम लोग यहां 50 वर्ष से गरीब परिवार यहां पर निवास कर रहे हैं। और आए दिन नगर निगम से सूचना आ रही है। की बस्ती को उजाड़ दिया जाएगा। तब विधायक महेश त्रिवेदी जी ने फोन लगाकर नगर निगम जोनल को फटकार लगाई और कहां 50 वर्ष से यह गरीब परिवार यहां निवास कर रहा है   यहां से निकालने का हक किसी को नहीं है जहां सरकार गरीबों को बसाने के लिए कई योजनाएं बना रही है आप उनको कैसे निकाल रहे हैं। विधायक जी ने सभी को आश्वासन दिया कच्ची बस्ती नहीं गिरायी जाएगी जब तक उनका आवास उपलब्ध नहीं कराया जा रहा तब तक उनको यथा स्थिति रहने दिया जाए। तब वहां की क्षेत्रीय जनता ने विधायक महेश त्रिवेदी और डॉक्टर समरदीप पांडे का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर उपस्थित रहे। भाजपा किसान मोर्चा जिला मंत्री धर्मेंद्र राय,ओंकारेश्वर महादेव मंदिर के पुजारी पंडित अमरदीप पांडेय, सोनू शुक्ला, राजू तिवारी, जयवीर, अजय तिवारी, आशीष कठेरिया, दिनेश कथेरिया आदि सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

डॉक्टर समरदीप पाण्डेय

Tags

Post a Comment

[blogger][facebook][disqus][spotim]

Author Name

NEWSBIN24

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.