चूल्हे की चिंगारी से झोपड़ियों में लगी आग,एक युवक की जलकर मौत
ककवन, थानाक्षेत्र के लोधनपुरवा गांव में खाना बनाते समय चूल्हे की चिंगारी से छप्पर में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और तीन घरों को अपने चपेट में ले लिया। जब तक ग्रामीण आग पर काबू पाते तब तक घरों को सामान जलकर राख हो गया था, अंततः ग्रामीणों ने बड़ी मसक्कत के बाद विकराल आग पर काबू पाया
औरोंतहारपुर के मजरा लोधनपुरवा गांव निवासी रावेंद्र कुमार की पत्नी गुड्डी बुधवार सुबह खाना बना रही थी। इस दौरान चूल्हे की चिंगारी से छप्पर में आग लग गई। आग तेज होते देख महिला शोर मचाते हुए बाहर भागी। शोर सुन ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। इस बीच तेज हुई आग पास में रावेंद्र के भाई महावीर व पिता श्रीकृष्ण की झोपड़ी तक पहुंच गई।
ग्रामीणों ने सबमर्सिबल पंप की सहायता से पानी डालकर आग पर काबू किया। लेकिन तब तक तीनों की गृहस्थी जलकर राख हो गई। तहसीलदार लक्ष्मी नारायण बाजपेई ने बताया कि राजस्व निरीक्षक और लेखपाल को मौके पर भेजा गया है।
अग्नि पीड़ित माहूट बिरादरी के लोगों का बहुत जल्द बसेगा आशियाना,उप जिलाधिकारी ने सभी अग्निपीड़ितों को सरकारी आवास और आवासीय पट्टे का आश्वासन दिया उप जिलाधिकारी द्वारा सभी अग्निपीड़ितों की प्राइमरी विद्यालय में रहने और ठहरने की की गई व्यवस्था राशन पानी कपड़ा के साथ आज शाम तक उप जिलाधिकारी के प्रयास से आर्थिक मदद भी पहुंच जाएगी अग्नि पीड़ितों के खाते में प्रशासन के अथक प्रयास से मृतक के परिजनों द्वारा युवक का किया गया सुपुर्द ए खाक हरनु गांव में डेरा पर कल लगी थी आज चूल्हे की चिंगारी से जिसमें 10 घर जलकर हुए थे राख
Post a Comment