क्या हुआ तब जब दो लड़कियॉ रहना चाहें साथ-बिजनौर UP

 

क्या हुआ तब जब दो लड़कियॉ रहना चाहें साथ-बिजनौर UP

क्या हुआ तब जब दो लड़कियॉ रहना चाहें साथ-बिजनौर UP

ब्यूटी पार्लर से शुरु हुयी कहानी न्यायालय की दहलीज़ पर हुई समाप्त

हुआ यूं कि ब्यूटी पार्लर में काम करने वाली दो लड़कियों को हुआ प्यार, साथ रहने की जिद में घर से भागी, अब कोर्ट ने दी इजाजत 

बिजनौर में दो लड़कियां साथ रहने की जिद पर अड़ गईं. परिजनों के लाख समझाने पर भी नहीं मानी. विरोध बढ़ा तो उन्होंने कोर्ट का रुख किया. सुनवाई के बाद अब कोर्..

यूपी बिजनौर में दो लड़कियां साथ रहने की जिद पर आ गई परिजनों के लाभ समझाने पर भी नहीं मानी विरोध बाद तो घर से भाग कर न्यायालय का रुख किया सनी की बात अपने न्यायालय में दोनों लड़कियों को समलैंगिक कानून के आधार पर अपने मनमर्जी से रहने की स्वतंत्रता प्रदान करवाती है कोर्ट के आदेश के बाद लड़कियां आपस में पति-पत्नी के रूप में साथ रहेंगे बता दें कि कोर्ट का आदेश होने के बाद दोनों लड़कियां एक साथ रहने के लिए निकल गए पर उन्होंने बहुत समझाने की कोशिश की लेकिन वह एक न मानी दोनों एक साथ रहने के लिए किसी की भी नहीं चली दरअसल पूरा मामला बिजनौर के शिवहर इलाके का है जहां दो लड़कियां ब्यूटी पार्लर चलाने का कार्य करती है लेकिन नीचे 24 अप्रैल को दोनों घर से बिना बताए जो की जांच पड़ताल के बाद झूठा निकला कहानी कुछ और ही निकली



दो,लड़कियॉ,रहनासाथ-बिजनौर,UP

Tags

Post a Comment

[blogger][facebook][disqus][spotim]

Author Name

NEWSBIN24

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.