July 2025

मालेगांव ब्लास्ट फैसलाः प्रज्ञा की बाइक, पुरोहित के बम पर कोई सबूत नहीं... पढ़ें जज ने क्या-क्या कहा

मालेगांव ब्लास्ट फैसलाः प्रज्ञा की बाइक, पुरोहित के बम पर कोई सबूत नहीं... पढ़ें जज ने क्या-क्या कहा
अदालत ने अभियोजन और बचाव पक्ष की ओर से सुनवाई और अंतिम दलीलें पूरी करने के बाद 19 अप्रैल को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था.

  1. मालेगांव ब्लास्ट मामले में एनआईए की विशेष अदालत ने साध्वी प्रज्ञा ठाकुर समेत सभी आरोपियों को बरी कर दिया है.
  2. इस धमाके में छह लोगों की मौत हुई थी और मामला लगभग 17 वर्षों तक चला. आज 31 जुलाई को कोर्ट ने फैसला सुनाया.
  3. अदालत ने अभियोजन और बचाव पक्ष की दलीलों के बाद अपनी अंतिम राय 19 अप्रैल को सुरक्षित रख ली थी.
नई दिल्‍ली:

मालेगांव बम ब्लास्ट मामले में 17 साल के लंबे इंतजार के बाद गुरुवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की विशेष अदालत ने फैसला सुनाया. सबूत के अभाव में कोर्ट ने सभी सातों आरोपियों को बरी कर दिया. कोर्ट ने कहा कि एटीएस और एनआईए की चार्जशीट में काफी अंतर है. अभियोजन पक्ष यह साबित नहीं कर पाया कि बम मोटरसाइकल में था. प्रसाद पुरोहित के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला कि उन्होंने बम बनाया या उसे सप्लाई किया. यह भी साबित नहीं हुआ कि बम किसने लगाया. घटना के बाद विशेषज्ञों ने सबूत इकट्ठा नहीं किए, जिससे सबूतों में गड़बड़ी हुई. कोर्ट ने यह भी कहा कि धमाके के बाद पंचनामा ठीक से नहीं किया गया. घटनास्थल से फिंगरप्रिंट नहीं लिए गए और बाइक का चेसिस नंबर कभी रिकवर नहीं हुआ. साथ ही, वह बाइक साध्वी प्रज्ञा के नाम से थी, यह भी सिद्ध नहीं हो पाया.

मालेगांव धमाके में छह लोगों की मौत हुई थी. ये मामला करीब 17 साल तक चलता रहा. ट्रायल के दौरान 34 गवाह बयान से पलट गए थे. अदालत ने अभियोजन और बचाव पक्ष की ओर से सुनवाई और अंतिम दलीलें पूरी करने के बाद 19 अप्रैल को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था. अब कोर्ट ने सबूतों के अभाव में इन आरोपियों को बरी कर दिया. पीड़ितों के वकील ने इस फैसले के खिलाफ हाई कोर्ट जाने की बात कही है

आइए जानते हैं, केस की सुनवाई करते हुए जज ने क्‍या-क्‍या कहा...

  • केस की सुनवाई करते हुए कोर्ट ने कहा कि इस धमाके में इस्‍तेमाल की गई बाइक, प्रज्ञा ठाकुर की थी, ऐसे कोई सबूत नहीं मिले हैं. 
  • जस्टिस लोहाटी ने कहा, 'मोटरसाइकिल का चेसिस नंबर मिटा दिया गया था और इंजन नंबर संदेह के घेरे में है. साध्वी के मालिक होने का कोई सबूत नहीं है और न ही यह साबित करने का कोई सबूत है कि गाड़ी उनके कब्जे में थी.
  • जस्टिस लोहाटी ने कहा- बाइक में बम रखने का कोई सबूत नहीं मिला. कर्नल पुरोहित के खिलाफ भी कोई साक्ष्य नहीं मिला है.
  • मामले की सुनवाई कर रहे जस्टिस लाहोटी ने कहा कि इस केस की जांच 3-4 एजेंसियां कर रही थीं, लेकिन आरोपियों के खिलाफ सबूत नहीं मिले.
  • उन्‍होंने कहा कि इस मामले में कश्मीर से आरडीएक्स लाने के भी कोई सबूत नहीं मिले हैं.
  • जज ने कहा, 'प्रॉसिक्युशन यह साबित नही कर पाया कि ब्लास्ट की जगह मिली थी, उसमें आरडीएक्‍स लगाया गया था. हालांकि आरोपी की बाइक वहां थी, यह साबित हुआ.
  • लेफ्टिनेंट कर्नल पुरोहित पर आरोप था कि वे कश्मीर से आईडीएक्स लाए और अपने घर में उन्हें बनाया. जज ने फैसला पढ़ते हुए कहा कि यह कोर्ट में साबित नहीं हो पाया है.
  • जज ने कहा, 'हालांकि आरोप है कि आरडीएक्स लाया गया और उसका इस्तेमाल किया गया, लेकिन पुरोहित के घर में आरडीएक्स रखे होने का कोई सबूत नहीं है और न ही यह दिखाने का कोई सबूत है कि उन्होंने इसे इकट्ठा किया था और उसके घर में बम बनाया गया.

साध्‍वी प्रज्ञा ठाकुर ने कोर्ट में क्‍या कहा?

सुनवाई के दौरान साध्‍वी प्रज्ञा ने कोर्ट में कहा, 'मुझे 13 दिन तक टॉर्चर किया गया , इतना अपमान सहन किया, साध्वी रो रही है कोर्ट में. मैं सन्यासी जीवन जी रही थी, हमें आतंकवादी बना दिया गया. जिन लोगों ने कानून में रहते हुए हमारे साथ गलत किया, उनके खिलाफ भी बोल नहीं सकती.' उन्‍होंने कहा, '17 वर्षों से संघर्ष कर रही हूं.'

साध्‍वी ने कहा, 'भगवा को कलंकित किया गया. आप के फैसले खुश हुई अपने मेरे दुख दर्द को समझा. ये केस मैंने नहीं जीता, ये भगवा की जीत हुई है. हिंदुत्व की विजय हुई, मेरा जीवन सार्थक हो गया. जिन लोगों ने हिंदू आतंकवाद कहा, भगवा आतंकवाद कहा, उनको दंड मिलेगा.'

मालेगांव ब्‍लास्‍ट केस की पूरी टाइमलाइन

29 सितंबर 2008 को महाराष्ट्र के मालेगांव में रमजान के पवित्र महीने में और नवरात्रि से ठीक पहले एक विस्फोट हुआ. इस धमाके में छह लोगों की जान चली गई और 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए. एक दशक तक चले मुकदमे के दौरान अभियोजन पक्ष ने 323 गवाहों से पूछताछ की, जिनमें से 34 अपने बयान से पलट गए. शुरुआत में, इस मामले की जांच महाराष्ट्र आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) ने की थी. हालांकि, 2011 में एनआईए को जांच सौंप दी गई.

  • 29 सितंबर 2008: रात 9:35 बजे मालेगांव में मस्जिद के पास धमाका, 6 की मौत, 101 घायल
  • 30 सितंबर 2008: तड़के 3 बजे FIR दर्ज
  • 21 अक्टूबर 2008: ATS को जांच
  • 20 जनवरी 2009: ATS की चार्जशीट
  • 13 अप्रैल 2011: NIA के हाथ जांच
  • 21 अप्रैल 2011: ATS कीसप्लीमेंट्री चार्जशीट
  • 13 मई 2016: NIA की सप्लीमेंट्री चार्जशीट
  • 2017: सभी आरोपी जमानत पर बाहर
  • 27 दिसंबर 2017: NIA कोर्ट में चार्ज फ्रेमिंग की प्रक्रिया
  • 30 अक्टूबर 2018: 7 आरोपियों के खिलाफ चार्ज फ्रेम
  • 3 दिसंबर 2018: पहला गवाह पेश
  • 4 सितंबर 2023: अंतिम गवाह पेश
  • 12 अगस्त 2024: गवाहों के बयान की प्रक्रिया पूरी
  • 25 जुलाई से 27 सितंबर 2024: प्रॉसिक्यूशन की बहस
  • 30 सितंबर से 3 अप्रैल 2025: डिफेंस की बहस
  • 4 अप्रैल से 19 अप्रैल 2025 तक प्रॉसिक्यूशन की जवाबी बहस
  • 19 अप्रैल 2025: अदालत ने फैसला सुरक्षित रख लिया
  • 31 जुलाई 2025: कोर्ट ने सभी आरोपियों को बरी कर दिया



                                                  

आज का पांचांग दिन गुरुवार दिनांक 31/07/2025


                  🌞सुप्रभातम🌞 

      ⚜️««« *आज का पंचांग* »»»⚜️

       दिनांक:- 31/07/2025, गुरुवार


*सप्तमी, शुक्ल पक्ष,*

*श्रावण*

(समाप्ति काल)


तिथि----------- सप्तमी 28:57:43.    तक 

पक्ष-------------------------- शुक्ल

नक्षत्र--------- विशाखा 29:37:54

योग--------------- ब्रह्म 12:46:07

करण गर--------------- 15:47:24

करण----------- वणिज 28:57:43

वार------------------------ गुरूवार

माह------------------------- श्रावण 

चन्द्र राशि------    तुला 22:53:46

चन्द्र राशि-‐--------------    वृश्चिक

सूर्य राशि-------------------    सिंह

रितु--------------------------- वर्षा

आयन------------------ दक्षिणायण

संवत्सर------------------- विश्वावसु

संवत्सर (उत्तर) --------------सिद्धार्थी

विक्रम संवत---------------- 2082 

गुजराती संवत-------------- 2081

शक संवत------------------ 1947 

कलि संवत------------------5126

सूर्योदय---------------- 05:43:13

सूर्यास्त----------------- 19:07:40

दिन काल-------------- 13:24:26

रात्री काल-------------- 10:36:05

चंद्रोदय-----------------11:34:34

चंद्रास्त------------------22:56:13

लग्न----   सिंह 8°5' , 128°5'

सूर्य नक्षत्र--------------------- मघा

चन्द्र नक्षत्र----------------- विशाखा

नक्षत्र पाया--‐----------------  रजत 


*🚩💮🚩  पद, चरण  🚩💮🚩*


ती---- विशाखा 09:27:48


 तू---- विशाखा 16:10:20


ते---- विशाखा 22:53:46


तो---- विशाखा 29:37:54



*💮🚩💮    ग्रह गोचर    💮🚩💮*


        ग्रह =राशी   , अंश  ,नक्षत्र,  पद

============================

सूर्य=  कर्क 12°49 ,        पुष्य.  3        हो 

चन्द्र= तुला 21°30 ,     विशाखा   1       ती

बुध = कर्क 15°52 '       पुष्य      4     ड

शु क्र= मिथुन 05°05,  मृगशिरा    , 4      की 

मंगल= कन्या 01°30 '   उ o फ़ा o  2      टो

गुरु=मिथुन  17°30        आर्द्रा ,     4       छ

शनि=मीन 07°48 '    उ o भा o  , 2       थ

राहू=(व) कुम्भ 26°20 पू o भा o,     2   सो

केतु= (व) सिंह 26°20  पूoफा o   4      टू

============================


*🚩💮🚩 शुभा$शुभ मुहूर्त 🚩💮🚩*


राहू काल 14:06 - 15:47 अशुभ

यम घंटा 05:43 - 07:24 अशुभ

गुली काल 09:04 - 10:45 अशुभ 

अभिजित 11:59 - 12:52 शुभ

दूर मुहूर्त 10:11 - 11:05 अशुभ

दूर मुहूर्त 15:33 - 16:27 अशुभ

वर्ज्यम 09:01 - 10:48.   अशुभ

प्रदोष 19:08 - 21:16         शुभ


💮चोघडिया, दिन


शुभ 05:43 - 07:24 शुभ

रोग 07:24 - 09:04 अशुभ

उद्वेग 09:04 - 10:45 अशुभ

चर 10:45 12:25 शुभ

लाभ 12:25 - 14:06 शुभ

अमृत 14:06 15:47 शुभ

काल 15:47 17:27 अशुभ

शुभ 17:27 - 19:08 शुभ


🚩चोघडिया, रात


अमृत 19:08 - 20:27 शुभ

चर 20:27 - 21:47 शुभ

रोग 21:47 - 23:06 अशुभ

काल 23:06 24:26* अशुभ

लाभ 24:26* - 25:45* शुभ

उद्वेग 25:45* - 27:05* अशुभ

शुभ 27:05* - 28:24* शुभ

अमृत 28:24* - 29:44* शुभ


🚩होरा, दिन


बृहस्पति 05:43 -06:50

मंगल:06:50- 07:57

सूर्य 07:57- 09:04

शुक्र;09:04 -10:11

बुध 10:11 -11:18

चन्द्र 11:18 -12:25

शनि 12:25 -13:32

बृहस्पति 13:32 -14:40

मंगल 14:40- 15:47

सूर्य 15:47 -16:54

शुक्र 16:54 -18:01

बुध 18:01 -19:08


🚩होरा, रात


चन्द्र 19:08- 20:01

शनि:20:01 -20:54

बृहस्पति 20:54 -21:47

मंगल 21:47 -22:40

सूर्य 22:40- 23:33

शुक्र 23:33- 24:26

बुध 24:26-25:19

चन्द्र 25:19-26:12

शनि 26:12-27:05

बृहस्पति 27:05-27:58

मंगल 27:58-28:51

सूर्य 28:51-29:44


*🚩उदयलग्न प्रवेशकाल  🚩* 


कर्क    > 04:36  से 06:56     तक

सिंह    > 06:56  से  09:18    तक

कन्या  > 09:18  से   11:32   तक

तुला   >  11:32  से  13:52    तक

वृश्चिक > 13:52 से  16:12    तक

धनु     > 16:12  से  18:26    तक

मकर   > 18:26 से  20:04.   तक

कुम्भ   > 20:04  से  21:24    तक

मीन    > 21:24  से  22:44     तक

मेष     > 22:44  से  00:40     तक     

वृषभ   > 00:40 से  02:30     तक

मिथुन  > 02:30 से 05:36     तक

=======================


*🚩विभिन्न शहरों का रेखांतर (समय)संस्कार*


       (लगभग-वास्तविक समय के समीप) 

दिल्ली +10मिनट--------- जोधपुर -6 मिनट

जयपुर +5 मिनट------ अहमदाबाद-8 मिनट

कोटा   +5 मिनट------------ मुंबई-7 मिनट

लखनऊ +25 मिनट--------बीकानेर-5 मिनट

कोलकाता +54-----जैसलमेर -15 मिनट


*नोट*-- दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है। 

प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है। 

चर में चक्र चलाइये , उद्वेगे थलगार ।

शुभ में स्त्री श्रृंगार करे,लाभ में करो व्यापार ॥

रोग में रोगी स्नान करे ,काल करो भण्डार ।

अमृत में काम सभी करो , सहाय करो कर्तार ॥

अर्थात- चर में वाहन,मशीन आदि कार्य करें ।

उद्वेग में भूमि सम्बंधित एवं स्थायी कार्य करें ।

शुभ में स्त्री श्रृंगार ,सगाई व चूड़ा पहनना आदि कार्य करें ।

लाभ में व्यापार करें ।

रोग में जब रोगी रोग मुक्त हो जाय तो स्नान करें ।

काल में धन संग्रह करने पर धन वृद्धि होती है ।

अमृत में सभी शुभ कार्य करें ।


*💮दिशा शूल ज्ञान------------- दक्षिण*

परिहार-: आवश्यकतानुसार यदि यात्रा करनी हो तो घी अथवा बेसन के लड्डू खाके यात्रा कर सकते है l

इस मंत्र का उच्चारण करें-:

*शीघ्र गौतम गच्छत्वं ग्रामेषु नगरेषु च l*

*भोजनं वसनं यानं मार्गं मे परिकल्पय: ll*


*🚩  अग्नि वास ज्ञान  -:*

*यात्रा विवाह व्रत गोचरेषु,*

*चोलोपनिताद्यखिलव्रतेषु ।*

*दुर्गाविधानेषु सुत प्रसूतौ,*

*नैवाग्नि चक्रं परिचिन्तनियं ।।* *महारुद्र व्रतेSमायां ग्रसतेन्द्वर्कास्त राहुणाम्*

*नित्यनैमित्यके कार्ये अग्निचक्रं न दर्शायेत् ।।*


  7 + 5 +  1 = 13  ÷ 4 = 1 शेष

 पाताल लोक पर अग्नि वास हवन के लिए अशुभ कारक है l


*🚩💮 ग्रह मुख आहुति ज्ञान 💮🚩*


सूर्य नक्षत्र से अगले 3 नक्षत्र गणना के आधार पर क्रमानुसार सूर्य , बुध , शुक्र , शनि , चन्द्र , मंगल , गुरु , राहु केतु  आहुति जानें । शुभ ग्रह की आहुति हवनादि कृत्य शुभपद होता है


शुक्र ग्रह मुखहुति


*💮    शिव वास एवं फल -:*


   7 + 7 + 5 = 19 ÷ 7 = 5 शेष


ज्ञानवेलायां = कष्ट कारक


*🚩भद्रा वास एवं फल -:*


*स्वर्गे भद्रा धनं धान्यं ,पाताले च धनागम:।*

*मृत्युलोके यदा भद्रा सर्वकार्य विनाशिनी।।*


 रात्रि 28:58 से  प्रारम्भ 


पाताल लोक  =  धन लाभ कारक 


*💮🚩    विशेष जानकारी   🚩💮*


  *श्री तुलसीदास जयंती*


*💮🚩💮   शुभ विचार   💮🚩💮*


यावत्स्वस्थो ह्ययं देहो यावन्मृत्युश्च दूरतः ।

तावदात्महितं कुर्यात् प्राणान्ते किं करिष्यति।।

।।चाo नीo।।


जब आपका शरीर स्वस्थ है और आपके नियंत्रण में है उसी समय आत्मसाक्षात्कार का उपाय कर लेना चाहिए क्योंकि मृत्यु हो जाने के बाद कोई कुछ नहीं कर सकता है.


*🚩💮🚩  सुभाषितानि  🚩💮🚩*


गीता -: अर्जुन विषादयोग:- अo-1


अत्र शूरा महेष्वासा भीमार्जुनसमा युधि।

 युयुधानो विराटश्च द्रुपदश्च महारथः॥

 धृष्टकेतुश्चेकितानः काशिराजश्च वीर्यवान्‌।

 पुरुजित्कुन्तिभोजश्च शैब्यश्च नरपुङवः॥

 युधामन्युश्च विक्रान्त उत्तमौजाश्च वीर्यवान्‌।

 सौभद्रो द्रौपदेयाश्च सर्व एव महारथाः॥


इस सेना में बड़े-बड़े धनुषों वाले तथा युद्ध में भीम और अर्जुन के समान शूरवीर सात्यकि और विराट तथा महारथी राजा द्रुपद, धृष्टकेतु और चेकितान तथा बलवान काशिराज, पुरुजित, कुन्तिभोज और मनुष्यों में श्रेष्ठ शैब्य, पराक्रमी युधामन्यु तथा बलवान उत्तमौजा, सुभद्रापुत्र अभिमन्यु एवं द्रौपदी के पाँचों पुत्र- ये सभी महारथी हैं

 ॥4-6॥


*💮🚩   दैनिक राशिफल   🚩💮*


देशे ग्रामे गृहे युद्धे सेवायां व्यवहारके।

नामराशेः प्रधानत्वं जन्मराशिं न चिन्तयेत्।।

विवाहे सर्वमाङ्गल्ये यात्रायां ग्रहगोचरे।

जन्मराशेः प्रधानत्वं नामराशिं न चिन्तयेत ।।


🐏मेष

पुराने संगी-साथी व रिश्तेदारों से मुलाकात होगी। नए मित्र बनेंगे। अच्‍छी खबर मिलेगी। प्रसन्नता रहेगी। कार्यों में गति आएगी। विवेक का प्रयोग करें। लाभ में वृद्धि होगी। मित्रों के सहयोग से किसी बड़ी समस्या का हल मिलेगा। व्यापार ठीक चलेगा। घर-बाहर सुख-शांति रहेगी।


🐂वृष

मेहनत सफल रहेगी। बिगड़े काम बनेंगे। कार्यसिद्धि से प्रसन्नता रहेगी। आय में वृद्धि होगी। सामाजिक कार्य करने के अवसर मिलेंगे। घर-बाहर पूछ-परख रहेगी। जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे। पार्टनरों का सहयोग मिलेगा। समय की अनुकूलता का लाभ लें। धनार्जन होगा।


👫मिथुन

लेन-देन में सावधानी रखें। किसी भी अपरिचित व्यक्ति पर अंधविश्वास न करें। शोक संदेश मिल सकता है। विवाद को बढ़ावा न दें। किसी के उकसाने में न आएं। व्यस्तता रहेगी। थकान व कमजोरी रहेगी। काम में मन नहीं लगेगा। आय में निश्चितता रहेगी। व्यवसाय ठीक चलेगा।


🦀कर्क

मेहनत का फल पूरा नहीं मिलेगा। स्वास्थ्य खराब हो सकता है। बौद्धिक कार्य सफल रहेंगे। किसी प्रबुद्ध व्यक्ति का मार्गदर्शन मिल सकता है। यात्रा मनोरंजक रहेगी। पारिवारिक मांगलिक कार्य हो सकता है। नौकरी में अधिकार बढ़ सकते हैं। उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे।


🐅सिंह

संपत्ति के बड़े सौदे बड़ा लाभ दे सकते हैं। प्रॉपर्टी ब्रोकर्स के लिए सुनहरा मौका साबित हो सकता है। भाग्योन्नति के प्रयास सफल रहेंगे। रोजगार में वृद्धि के योग हैं। स्वास्थ्‍य कमजोर रहेगा। आय में वृद्धि होगी। व्यस्तता रहेगी। मित्रों की सहायता कर पाएंगे।


🙍‍♀️कन्या

शत्रुओं का पराभव होगा। राजकीय सहयोग प्राप्त होगा। वैवाहिक प्रस्ताव प्राप्त हो सकता है। कारोबार से लाभ होगा। नौकरी में प्रभाव बढ़ेगा। कोई बड़ा कार्य करने की योजना बन सकती है। कार्यसिद्धि होगी। सुख के साधनों पर व्यय होगा। प्रसन्नता रहेगी। प्रमाद न करें।


⚖️तुला

वाहन, मशीनरी व अग्नि आदि के प्रयोग से हानि की आशंका है, सावधानी रखें। दूसरों के झगड़ों में हस्तक्षेप न करें। आवश्यक वस्तु समय पर नहीं मिलने से क्षोभ होगा। फालतू की बातों पर ध्यान न दें। व्यापार ठीक चलेगा। जोखिम व जमानत के कार्य बिलकुल न करें।


🦂वृश्चिक

तीर्थदर्शन हो सकता है। सत्संग का लाभ मिलेगा। राजकीय सहयोग से कार्य पूर्ण व लाभदायक रहेंगे। कारोबार मनोनुकूल रहेगा। शेयर मार्केट में जोखिम न लें। नौकरी में चैन रहेगा। घर-बाहर प्रसन्नता बनी रहेगी। दुष्टजन हानि पहुंचा सकते हैं। ध्यान रखें।


🏹धनु

आर्थिक उन्नति के प्रयास सफल रहेंगे। कोई बड़ा कार्य कर पाएंगे। व्यवसाय मनोनुकूल लाभ देगा। कार्य पूर्ण होंगे। प्रसन्नता रहेगी। प्रतिष्ठा बढ़ेगी। भाग्य का साथ मिलेगा। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। जोखिम न लें। भाइयों का सहयोग मिलेगा। आय में वृद्धि होगी।


🐊मकर

बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे। लंबी यात्रा हो सकती है। लाभ होगा। नए अनुबंध हो सकते हैं। रोजगार में वृद्धि होगी। रुके कार्य पूर्ण होंगे। प्रसन्नता रहेगी। नौकरी में उच्चाधिकारी की प्रसन्नता प्राप्त होगी। प्रशंसा मिलेगी। घर-बाहर पूछ-परख रहेगी। प्रमाद न करें।


🍯कुंभ

व्ययवृद्धि से तनाव रहेगा। किसी व्यक्ति के उकसावे में न आएं। विवाद से बचें। पारिवारिक चिंता बनी रहेगी। काम में मन नहीं लगेगा। व्यापार ठीक चलेगा। आय होगी। विवेक का प्रयोग करें। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। मित्रों का सहयोग प्राप्त होगा।


🐟मीन

रोजगार में वृद्धि होगी। व्यावसायिक यात्रा लाभदायक रहेगी। बेरोजगारी दूर करने के प्रयास सफल रहेंगे। नवीन वस्त्राभूषण की प्राप्ति होगी। कोई बड़ा कार्य हो जाने से प्रसन्नता रहेगी। निवेश लाभदायक रहेगा। भाग्योन्नति के प्रयास सफल रहेंगे। विवाद से बचें। आवश्यक वस्तु गुम हो सकती है।


*🚩आपका दिन मंगलमय हो🚩*




🇮🇳🇮🇳 🇮🇳🇮🇳 🇮🇳🇮🇳 🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳 🇮🇳🇮🇳






You Tube: 

1. Youtube:  ग्रह वाणी   
https://youtube.com/shorts/xqc6820XshI?si=3BPhBlfPj8-AJ3Bo

2. Youtube:  B I News
https://youtu.be/VwwU7GSmc8o?si=Y4y_DG_etYEolPQ0


PLEASE:- Like & Share 

                     
🚩🚩भारत माता की जय🚩🚩

आपका आयुष्मान कार्ड बन सकता है  या नहीं? इस तरह लगा सकते हैं पता

आयुष्मान कार्ड एक ऐसा कार्ड है जिसके जरिए कार्डधारक अपना मुफ्त इलाज करवा सकता है और इस इलाज का खर्च सरकार उठाती है। इस कार्ड से कई बीमारियों का इलाज मुफ्त में करवाया जा सकता है।

देश में कई तरह की योजनाएं चल रही हैं जिनमें से कुछ राज्य सरकारों की हैं तो कई योजनाएं केंद्र सरकार की हैं। एक बड़ी संख्या में इन योजनाओं से लोग जुड़े हैं और लाभ ले रहे हैं। अगर आप भी ऐसी किसी योजना के लिए पात्र हैं तो आप उस योजना में आवेदन कर लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

इसी क्रम में एक योजना है प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना जिसके अंतर्गत मुफ्त इलाज का लाभ दिया जाता है। दरअसल, इस योजना के तहत जो लोग पात्र होते हैं उनका आयुष्मान कार्ड बनाया जाता है जिससे कार्डधारक अपना मुफ्त इलजा करवा सकता है। पर क्या आपका ये कार्ड बन सकता है या नहीं? तो चलिए जानने की कोशिश करते हैं। 

अगली स्लाइड्स में आप जान सकते हैं कि आप अपनी पात्रता कैसे चेक कर सकते हैं...
जान लें कौन लोग बनवा सकते हैं आयुष्मान कार्ड?
  • जो लोग असंगठित क्षेत्र में काम करते हैं, जो लोग आर्थिक रूप से कमजोर होते हैं, जो लोग गरीब वर्ग से आते हैं, जिन लोगों के पास अपना घर नहीं है आदि। ये सभी लोग इस योजना के लिए पात्र होते हैं और ये लोग आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं।
  • कौन लोग नहीं बनवा सकते आयुष्मान कार्ड?
    • बात अगर उन लोगों की करें जिनका आयुष्मान कार्ड नहीं बन सकता यानी जो लोग इस योजना के लिए पात्र नहीं हैं, तो इसमें सबसे पहले हैं वे लोग जो पीएफ के सदस्य हैं, जो लोग ईएसआईसी का लाभ लेते हैं, जो लोग आर्थिक रूप से सही हैं, जो लोग टैक्स भरते हैं, जिन लोगों की सरकारी नौकरी हैं आदि। इन लोगों का आयुष्मान कार्ड नहीं बन सकता।पात्र हैं तो 
    ऐसे बनवा लें आयुष्मान कार्ड:-
      • अगर आप आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए पात्र हैं तो सबसे पहले अपने नजदीकी सीएससी सेंटर पर जाएं
      • यहां जाकर संबंधित अधिकारी से मिलें जो आपकी पात्रता चेक करते हैं
      • पात्र पाए जाने के बाद आपके दस्तावेजों को वेरिफाई किया जाता है
      • फिर सबकुछ सही पाए जाने के बाद आपका आवेदन कर दिया जाता है और कुछ समय में आपका आयुष्मान कार्ड बन जाता है
      • आप इस कार्ड को डाउनलोड कर सालाना 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज करवा सकते हैं

 पासपोर्ट! घर बैठे बनवा सकते हैं, इस तरह  ऑनलाइन आवेदन करें

पासपोर्ट! घर बैठे बनवा सकते हैं, इस तरह  ऑनलाइन आवेदन करें
अब आप घर बैठे आसानी से स्मार्टफोन या लैपटॉप की मदद से ऑनलाइन पासपोर्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसी कड़ी में आइए जानते हैं पासपोर्ट बनवाने की ऑनलाइन प्रक्रिया क्या है?

विदेश घूमने जाने के लिए आपके पास पासपोर्ट का होना बहुत जरूरी है। पासपोर्ट केवल विदेश यात्रा और पहचान पत्र के दस्तावेज तक ही सीमित नहीं है बल्कि यह नए अवसरोंए अनुभवों और वैश्विक दुनिया के साथ जोड़ने का काम करता है। हर साल लाखों की संख्या में भारतीय लोग विदेश में जाने के उद्देश्य से अपना पासपोर्ट बनवाते हैं। आज के इस डिजिटल दौर में पासपोर्ट के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया भी ऑनलाइन हो गई है। पहले के समय जहां पासपोर्ट बनवाने के लिए आपको लंबी लाइनों में लगना पड़ता थाए कई  तरह की कागजी कार्यवाही करनी पड़ती थी वहीं अब यह प्रक्रिया काफी आसान हो गई है। अब आप घर बैठे आसानी से स्मार्टफोन या लैपटॉप की मदद से ऑनलाइन पासपोर्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसी कड़ी में आइए जानते हैं पासपोर्ट बनवाने की ऑनलाइन प्रक्रिया क्या है

ऐसे करें नए पासपोर्ट के लिए आवेदन

  • पासपोर्ट बनवाने के लिए सबसे पहले आपको इस वेबसाइट https://passportindia.gov.in पर विजिट करना है।
  • इसके बाद न्यू यूजर रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करके मांगी गई जानकारी को फिल करें और अपना अकाउंट बनाएं।
  • रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूरा करने के बाद आपको लॉगिन आईडी और पासवर्ड से पोर्टल पर लॉगिन करना है। 
  • यह करने के बाद Apply for Fresh Passport/Re-issue के विकल्प का चयन करें।
  • नेक्स्ट स्टेप पर एक एप्लीकेशन फॉर्म खुलेगा, जहां पर आपको अपना नाम, पता, जन्मतिथि, शैक्षणिक योग्यता और दूसरी जानकारी को दर्ज करना है।
  • फॉर्म सबमिट करने के बाद आपको स्क्रीन पर  Pay and Schedule Appointment का विकल्प दिखाई देगा। 
  • इस पर क्लिक करके आपको पासपोर्ट सेवा केंद्र या रीजनल पासपोर्ट ऑफिस का अपॉइंटमेंट बुक करके मांगी गई फीस की पेमेंट करनी है।
  • पेमेंट करने के बाद आपको रिसीट डाउनलोड करना है। इसमें Application Reference Number और अपॉइंटमेंट की डिटेल लिखी होगी। 
  • अपॉइंटेमंट वाले दिन आपको सभी जरूरी दस्तावेजों और उनकी फोटोकॉपी को लेकर पासपोर्ट सेवा केंद्र या रिजीनल पासपोर्ट ऑफिस जाना है।
  • वहां बायोमेट्रिक प्रोसेस के बाद डॉक्यूमेंट का वेरिफिकेशन किया जाएगा।
  • इसके बाद पुलिस वेरिफिकेशन होगा। वेरिफिकेशन होने के बाद आपका पासपोर्ट स्पीड पोस्ट के माध्यम से आपके घर भेज दिया जाएगा।

                                                 

आज का पांचांग दिन बुधवार दिनांक 30/07/2025


                  🌞सुप्रभातम🌞 

      ⚜️««« *आज का पंचांग* »»»⚜️

       दिनांक:- 30/07/2025, बुधवार



*षष्ठी, शुक्ल पक्ष,* 

*श्रावण*

(समाप्ति काल)


तिथि-------------- षष्ठी 26:40:56.   तक 

पक्ष-------------------------- शुक्ल

नक्षत्र-------------- हस्त 21:51:59

योग-------------- सिद्ध 27:38:55

करण----------- कौलव 13:39:58

करण------------ तैतुल 26:40:56

वार------------------------- बुधवार

माह--‐--------------------- श्रावण

चन्द्र राशि-----------------    कन्या

सूर्य राशि-------------------    कर्क

रितु---------------------------- वर्षा

आयन------------------ दक्षिणायण

संवत्सर------------------- विश्वावसु

संवत्सर (उत्तर) -------------सिद्धार्थी

विक्रम संवत---------------- 2082 

गुजराती संवत-------------- 2081 

शक संवत------------------ 1947 

कलि संवत------------------ 5126

सूर्योदय---------------- 05:42:41

सूर्यास्त----------------- 19:08:18

दिन काल-------------- 13:25:36

रात्री काल-------------- 10:34:55

चंद्रोदय---------------- 10:41:21

चंद्रास्त----------------- 22:27:10

लग्न----   कर्क 12°54' , 102°54'

सूर्य नक्षत्र------------‐-------- पुष्य

चन्द्र नक्षत्र----------------------हस्त

नक्षत्र पाया-------------------  रजत 


*🚩💮🚩  पद, चरण  🚩💮🚩*


ष---- हस्त 08:35:39


ण---- हस्त 15:12:59


ठ---- हस्त 21:51:59


पे---- चित्रा 28:32:26


*💮🚩💮    ग्रह गोचर    💮🚩💮*


        ग्रह =राशी   , अंश  ,नक्षत्र,  पद

============================

सूर्य=  कर्क 12°49 ,        पुष्य.  3        हो 

चन्द्र= कन्या 15 °30 ,        हस्त   2       ष

बुध = कर्क 16°52 '       पुष्य      4     ड

शु क्र= मिथुन 04°05,  मृगशिरा    , 4      की 

मंगल= कन्या 00°30 '   उ o फ़ा o  1      टे

गुरु=मिथुन  17°30        आर्द्रा ,     4       छ

शनि=मीन 07°48 '    उ o भा o  , 2       थ

राहू=(व) कुम्भ 26°10 पू o भा o,     2   सो

केतु= (व) सिंह 26°10  पूoफा o   4      टू

============================


*🚩💮🚩 शुभा$शुभ मुहूर्त 🚩💮🚩*


राहू काल 12:26 - 14:06 अशुभ

यम घंटा 07:23 - 09:04 अशुभ

गुली काल 10:45 - 12:26 अशुभ 

अभिजित 11:59 - 12:52 अशुभ

दूर मुहूर्त 11:59 - 12:52 अशुभ

वर्ज्यम 06:24 - 08:10 अशुभ

प्रदोष 19:08 - 21:17.      शुभ


💮चोघडिया, दिन


लाभ 05:43 - 07:23 शुभ

अमृत 07:23 - 09:04 शुभ

काल 09:04 10:45 अशुभ

शुभ 10:45 - 12:26 शुभ

रोग 12:26 - 14:06 अशुभ

उद्वेग 14:06 - 15:47 अशुभ

चर 15:47 - 17:28 शुभ

लाभ 17:28- 19:08 शुभ


🚩चोघडिया, रात


उद्वेग 19:08 - 20:28 अशुभ

शुभ 20:28 - 21:47 शुभ

अमृत 21:47 - 23:06 शुभ

चर 23:06 24:26* शुभ

रोग 24:26* - 25:45* अशुभ

काल 25:45*27:05* अशुभ

लाभ 27:05* - 28:24* शुभ

उद्वेग 28:24* - 29:43* अशुभ


💮होरा, दिन


बुध 05:43 -06:50

चन्द्र 06:50- 07:57

शनि 07:57- 09:04

बृहस्पति 09:04- 10:11

मंगल 10:11- 11:18

सूर्य 11:18 -12:26

शुक्र 12:26- 13:33

बुध 13:33 -14:40

चन्द्र 14:40 -15:47

शनि 15:47- 16:54

बृहस्पति 16:54- 18:01

मंगल 18:01 -19:08


🚩होरा, रात


सूर्य 19:08- 20:01

शुक्र 20:01- 20:54

बुध 20:54 -21:47

चन्द्र 21:47 -22:40

शनि 22:40- 23:33

बृहस्पति 23:33- 24:26

मंगल 24:26- 25:19

सूर्य 25:19-26:12

शुक्र 26:12-27:05

बुध 27:05-27:57

चन्द्र 27:57-28:50

शनि 28:50-29:43


*🚩उदयलग्न प्रवेशकाल  🚩* 


कर्क    > 04:40  से 07:00     तक

सिंह    > 07:00  से  09:22    तक

कन्या  > 09:22  से   11:36   तक

तुला   >  11:36  से  13:56    तक

वृश्चिक > 13:56 से  16:16    तक

धनु     > 16:16  से  18:30    तक

मकर   > 18:30 से  20:08     तक

कुम्भ   > 20:08  से  21:28    तक

मीन    > 21:28  से  22:48     तक

मेष     > 22:48  से  00:44     तक     

वृषभ   > 00:44 से  02:34     तक

मिथुन  > 02:34 से 05:40     तक

=======================


*🚩विभिन्न शहरों का रेखांतर (समय)संस्कार*


       (लगभग-वास्तविक समय के समीप) 

दिल्ली +10मिनट--------- जोधपुर -6 मिनट

जयपुर +5 मिनट------ अहमदाबाद-8 मिनट

कोटा   +5 मिनट------------ मुंबई-7 मिनट

लखनऊ +25 मिनट--------बीकानेर-5 मिनट

कोलकाता +54-----जैसलमेर -15 मिनट


*नोट*-- दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है। 

प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है। 

चर में चक्र चलाइये , उद्वेगे थलगार ।

शुभ में स्त्री श्रृंगार करे,लाभ में करो व्यापार ॥

रोग में रोगी स्नान करे ,काल करो भण्डार ।

अमृत में काम सभी करो , सहाय करो कर्तार ॥

अर्थात- चर में वाहन,मशीन आदि कार्य करें ।

उद्वेग में भूमि सम्बंधित एवं स्थायी कार्य करें ।

शुभ में स्त्री श्रृंगार ,सगाई व चूड़ा पहनना आदि कार्य करें ।

लाभ में व्यापार करें ।

रोग में जब रोगी रोग मुक्त हो जाय तो स्नान करें ।

काल में धन संग्रह करने पर धन वृद्धि होती है ।

अमृत में सभी शुभ कार्य करें ।


*💮दिशा शूल ज्ञान------------- उत्तर*

परिहार-: आवश्यकतानुसार यदि यात्रा करनी हो तो पान अथवा पिस्ता खाके यात्रा कर सकते है l

इस मंत्र का उच्चारण करें-:

*शीघ्र गौतम गच्छत्वं ग्रामेषु नगरेषु च l*

*भोजनं वसनं यानं मार्गं मे परिकल्पय: ll*


*🚩  अग्नि वास ज्ञान  -:*

*यात्रा विवाह व्रत गोचरेषु,*

*चोलोपनिताद्यखिलव्रतेषु ।*

*दुर्गाविधानेषु सुत प्रसूतौ,*

*नैवाग्नि चक्रं परिचिन्तनियं ।।* *महारुद्र व्रतेSमायां ग्रसतेन्द्वर्कास्त राहुणाम्*

*नित्यनैमित्यके कार्ये अग्निचक्रं न दर्शायेत् ।।*


  6 + 4 + 1 =  11 ÷ 4 = 3 शेष

 पृथ्वी लोक पर अग्नि वास हवन के लिए शुभ कारक है l


*🚩💮 ग्रह मुख आहुति ज्ञान 💮🚩*


सूर्य नक्षत्र से अगले 3 नक्षत्र गणना के आधार पर क्रमानुसार सूर्य , बुध , शुक्र , शनि , चन्द्र , मंगल , गुरु , राहु केतु  आहुति जानें । शुभ ग्रह की आहुति हवनादि कृत्य शुभपद होता है


बुध ग्रह मुखहुति


*💮    शिव वास एवं फल -:*


   6 + 6 + 5 = 17 ÷ 7 =  3 शेष


वृषभा रूढ़ = शुभ कारक


*🚩भद्रा वास एवं फल -:*


*स्वर्गे भद्रा धनं धान्यं ,पाताले च धनागम:।*

*मृत्युलोके यदा भद्रा सर्वकार्य विनाशिनी।।*


*💮🚩    विशेष जानकारी   🚩💮*


 *सर्वार्थ सिद्धि योग 21:52 तक* 


*श्री कल्कि जयंती*


*💮🚩💮   शुभ विचार   💮🚩💮*


दर्शनाध्यानसंस्पर्शैर्मत्सी कूर्मी च पक्षिणी ।

शिशुपालयते नित्यं तथा सज्जनसड्गतिः ।।

।।चाo नीo।।


जैसे मछली दृष्टी से, कछुआ ध्यान देकर और पंछी स्पर्श करके अपने बच्चो को पालते है, वैसे ही संतजन पुरुषों की संगती मनुष्य का पालन पोषण करती है.


*🚩💮🚩  सुभाषितानि  🚩💮🚩*


गीता -: अर्जुन विषादयोग:- अo-1


पश्यैतां पाण्डुपुत्राणामाचार्य महतीं चमूम्‌।

 व्यूढां द्रुपदपुत्रेण तव शिष्येण धीमता॥


हे आचार्य! आपके बुद्धिमान्‌ शिष्य द्रुपदपुत्र धृष्टद्युम्न द्वारा व्यूहाकार खड़ी की हुई पाण्डुपुत्रों की इस बड़ी भारी सेना को देखिए ll3ll


*💮🚩   दैनिक राशिफल   🚩💮*


देशे ग्रामे गृहे युद्धे सेवायां व्यवहारके।

नामराशेः प्रधानत्वं जन्मराशिं न चिन्तयेत्।।

विवाहे सर्वमाङ्गल्ये यात्रायां ग्रहगोचरे।

जन्मराशेः प्रधानत्वं नामराशिं न चिन्तयेत ।।


🐏मेष

प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी। किसी वरिष्ठ व्यक्ति के सहयोग से कार्य की बाधा दूर होकर लाभ की स्थिति बनेगी। परिवार के लोग अनुकूल व्यवहार करेंगे। व्यवसाय ठीक चलेगा। नए लोगों से संपर्क होगा। आय में वृद्धि तथा आरोग्य रहेगा। चिंता में कमी होगी। जल्दबाजी न करें।


🐂वृष

स्वास्थ्य का ध्यान रखें। चोट व दुर्घटना से बचें। आय में कमी रह सकती है। घर-बाहर असहयोग व अशांति का वातावरण रहेगा। अपनी बात लोगों को समझा नहीं पाएंगे। ऐश्वर्य के साधनों पर बड़ा खर्च होगा। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। हितैषी सहयोग करेंगे। धनार्जन संभव है।


👫मिथुन

किसी जानकार प्रबुद्ध व्यक्ति का सहयोग प्राप्त होने के योग हैं। तंत्र-मंत्र में रुचि रहेगी। किसी राजनयिक का सहयोग मिल सकता है। लाभ के दरवाजे खुलेंगे। चोट व दुर्घटना से बचें। व्यस्तता रहेगी। थकान व कमजोरी महसूस होगी। विवाद से बचें। धन प्राप्ति होगी। प्रमाद न करें।


🦀कर्क

नई योजना लागू करने का श्रेष्ठ समय है। कार्यप्रणाली में सुधार होगा। सामाजिक कार्य सफल रहेंगे। मान-सम्मान मिलेगा। कार्यसिद्धि होगी। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। घर-बाहर प्रसन्नता का माहौल रहेगा। पारिवारिक सहयोग प्राप्त होगा। बड़ा कार्य करने का मन बनेगा। सफलता के साधन जुटेंगे। जोखिम न उठाएं।


🐅सिंह

बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे। यात्रा मनोरंजक रहेगी। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। नौकरी में सुकून रहेगा। जल्दबाजी में कोई आवश्यक वस्तु गुम हो सकती है। कानूनी अड़चन आ सकती है। विवाद न करें। व्यवसाय ठीक चलेगा। घर-बाहर प्रसन्नता बनी रहेगी।


🙍‍♀️कन्या

स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा। बनते कामों में विघ्न आएंगे। चिंता तथा तनाव रहेंगे। जीवनसाथी से सामंजस्य बैठाएं। फालतू खर्च होगा। कुसंगति से बचें। बेवजह लोगों से मनमुटाव हो सकता है। बेकार की बातों पर ध्यान न दें। आय में निश्चितता रहेगी। मित्रों का सहयोग मिलेगा। जल्दबाजी न करें।


⚖️तुला

यात्रा मनोनुकूल मनोरंजक तथा लाभप्रद रहेगी। भेंट व उपहार की प्राप्ति संभव है। व्यापार-व्यवसाय से मनोनुकूल लाभ होगा। घर-बाहर सफलता प्राप्त होगी। परिवार में सुख-शांति बनी रहेगी। काम में लगन तथा उत्साह बने रहेंगे। मित्रों के साथ प्रसन्नतापूर्वक समय बीतेगा।


🦂वृश्चिक

घर-बाहर प्रसन्नतादायक वातावरण रहेगा। नौकरी में चैन महसूस होगा। व्यापार से संतुष्टि रहेगी। संतान की चिंता रहेगी। प्रतिद्वंद्वी तथा शत्रु हानि पहुंचा सकते हैं। मित्रों का सहयोग व मार्गदर्शन प्राप्त होगा। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। यात्रा की योजना बनेगी। प्रसन्नता रहेगी।


🏹धनु

भूले-बिसरे साथी तथा आगंतुकों के स्वागत तथा सम्मान पर व्यय होगा। आत्मसम्मान बना रहेगा। उत्साहवर्धक सूचना प्राप्त होगी। बड़ा काम करने का मन बनेगा। परिवार के सदस्यों की उन्नति के समाचार मिलेंगे। प्रसन्नता रहेगी। पारिवारिक सहयोग बना रहेगा। किसी व्यक्ति की बातों में न आएं, लाभ होगा।


🐊मकर

दु:खद सूचना मिल सकती है, धैर्य रखें। फालतू खर्च होगा। कुसंगति से बचें। बेकार की बातों पर ध्यान न दें। अपने काम पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है। वाणी पर नियंत्रण रखें। चिंता तथा तनाव रहेंगे। स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा। व्यवसाय ठीक चलेगा। आय में निश्चितता रहेगी। लाभ होगा।


🍯कुंभ

पार्टी व पिकनिक का कार्यक्रम बनेगा। स्वादिष्ट व्यंजनों का लाभ मिलेगा। व्यापार-व्यवसाय मनोनुकूल रहेंगे। रचनात्मक कार्य सफल रहेंगे। काम में मन लगेगा। शेयर मार्केट में लाभ रहेगा। नौकरी में सुविधाएं बढ़ सकती हैं। व्यस्तता के चलते स्वास्थ्‍य का ध्यान रखें। धन प्राप्ति सुगमता से होगी।


🐟मीन

स्थायी संपत्ति के कार्य बड़ा लाभ दे सकते हैं। बेरोजगारी दूर करने के प्रयास सफल रहेंगे। आय में वृद्धि तथा उन्नति मनोनुकूल रहेंगे। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। पार्टनरों का सहयोग समय पर प्राप्त होगा। यात्रा की योजना बनेगी। घर-बाहर कुछ तनाव रहेगा। स्वास्थ्य का ध्यान रखें।


*🚩आपका दिन मंगलमय हो🚩*



  

https://youtu.be/TvGOBKKatKM






You Tube: 

1. Youtube:  ग्रह वाणी   
https://youtube.com/shorts/xqc6820XshI?si=3BPhBlfPj8-AJ3Bo

2. Youtube:  B I News
https://youtu.be/VwwU7GSmc8o?si=Y4y_DG_etYEolPQ0


PLEASE:- Like & Share 

                     
🚩🚩भारत माता की जय🚩🚩

Author Name

NEWSBIN24

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.